Thursday, January 15, 2026
Home Blog Page 189

छावनी परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • ब्रजभूमि को स्वच्छ बनाना सभी का कर्तव्य : उपमन्यु
  • छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने किया शुभारंभ

मथुरा। स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत छावनी परिषद मथुरा द्वारा मयूर विहार रेलवे ब्रिज के पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ.कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता का संकल्प लेकर अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए। भारत की शान तभी बढ़ेगी जब देश का हर एक गली मोहल्ला साफ सुथरा रहेगा। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि बृज भूमि को स्वच्छ बनाना हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है।
कार्यक्रम में गोपाल वर्मा, देवेन्द्र कुमार, श्रीमती अखिलेश कुमारी, श्रीमती माधुरी, सत्यप्रकाश, राजपाल, शिवचरन, नेमसिंह, रफीक, नरायन, उदयराज, महेन्द्र, ज्वाला, शम्मीसाजन, सत्येन्द्र आदि मौजूद रहे।

भारत की विविधता ही दुनियां को दिशा दिखाएगीःआंबेकर

संस्कृति विवि स्थापना दिवस समारोह

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सातवें स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक सुनील आंबेकर जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी सोच सबके बारे में सोचने की बनाएं। यही हमारी प्राचीन और कारगर तकनीकि है। आज भारत जिस विविधता के साथ आगे बढ़ रहा है वही विविधता के साथ चलने की तकनीकि सारी दुनियां को राह दिखाएगी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी बहुत भाग्यशाली हैं जो संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं। यह एक ऐसा विवि है जो देश के सांस्कृतिक मूल्यों को प्रमुखता देता है और इसी सोच के साथ आपका भविष्य बना रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज देश में ऐसी अनेक घट रही हैं जिनपर हम सब गर्व कर सकते हैं। चांद के दक्षिणी क्षेत्र में पहुंचने वाला दुनियां का पहला देश भारत बना है। हमारा देश विश्व के सभी महत्वपूर्ण मंचों पर उपस्थित होता है। दुनिया का हर बड़ा देश भारत की ओर देख रहा है। विश्वभर के देश और लोग भारतीय संस्कृति से प्रभावित हो रहे हैं और उसको जानना चाहते हैं। एक समय था जब हमरा देश तकनीकि हासिल करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था और बिना अच्छाई-बुराई देखे तकनीक हासिल कर रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सुनील आंबेकर ने कहा कि आपके विश्वविद्यालय में अनेक देशों और विभिन्न भाषा भाषी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। यही विविधता हमें सबसे अलग देश बनाती है। आपको उनके साथ अपनी संस्कृति की विशेषताएं साझा करनी होंगी ताकि वे भारत को और सबके बारे में सोचने की संस्कृति को जान सकें। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करने की जरूरत है। संघर्ष से पीछे न हटें। भारत आगे बढ़ेगा और आप भी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने शेर पढ़ते हुए अपने वक्तव्य को विराम दिया, कैसे कह दूं कि थक गया हूं मैं, न जाने किस-किस का आसरा हूं मैं।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि संस्कृति विवि एक जवान विवि है। इतने कम समय में विवि ने सभी के सहयोग से विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है, यह हमारे यहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से ही संभव हो सका है। विवि प्रदेश में दूसरा विवि है जिसे आईसीएआर ने मान्यता दी है। पेटेंट दाखिल करने में विवि देश में पहले नंबर पर है। हमारे यहां इंक्यबेशन सेंटर विद्यार्थियों को रोजगार देने वाला बना रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप खूब मेहनत करिए विवि आपके साथ है। आपकी आज की गई मेहनत आपके सपनों को पूरा कराएगी।
इससे पूर्व कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि सुनील आंबेकर का सम्मान किया। विवि के कुलपति डा. एमबी चेट्टी ने मुख्य अतिथि के परिचय के साथ स्वागत भाषण दिया। अंत में विवि के डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की सीनियर मैनेजर अनुजा ने किया।

संस्कृति विवि के 13वें स्थापना दिवस पर नृत्य-संगीत की धूम
दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता
रैंप वाल्क ने सबको किया आकर्षित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह की शाम का आगाज मां सरस्वती के पूजन और विघ्नहर्ता श्रीगणेश की वंदना के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ अनूठे अंदाज में संस्कृति दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से किया। इन दिव्यांग बच्चों की हैरत में डालने वाली प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। इन सभी बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया तो दर्शकों की तालियां गूंज उठीं। दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया तो सबने खड़े होकर उनका साथ दिया।
छात्रा अदिति, खुशी, तेजल, नंदनी, राधा, गुंजन वैदेही, अनुष्का, छात्र विष्णु चौधरी, विष्णु कुमार द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के तुरंत बाद विवि के मुख्य मैदान पर विवि के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों की झड़ी लग गई। रंग बिरंगी रौशनियों के बीच तेज संगीत और आकर्षक नृत्यों, गीतों ने पूरे माहौल में मस्ती का ऐसा रंग बिखेरा कि सब देर रात तक इसकी खुमारी में डूबे रहे। मंच पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों शीतल, अर्पणा यादव, शिवांगी राय, अंशिका शर्मा, प्राची सिंह, सुष्मिता, बरखा, नंदनी आदि ने पश्चिमी संगीत से आच्छादित जबर्दस्त नृत्य किया। युवाओं के इस नृत्य ने यकायक संस्कृति विवि के मुख्य मैदान में बैठे हजारों छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया। ये शुरुआत थी और विद्यार्थी इस प्रस्तुति के साथ ही अपने फार्म में आ गए। मंच पर दक्षिण भारतीय परंपराओं वाले गीत पर छात्रा प्रसुना, लिखिता, छात्र भारत, पवन आदि ने दक्षिण शैली के शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर सबको सम्मोहित किया। छात्रा यशस्वी, निकिता, मेघा, संजना, शिवानी और छात्र प्रिंस यादव, अभिनव जैन ने अपने कठपुतली गीत से सबको बहुत प्रभावित किया। छात्रा पूजा यादव, मोनिका, आकांक्षा, पूजा शर्मा, श्वेता, शिवांगी चौधरी, गुंजन शर्मा, अदिति जैन, श्रष्ठि अग्रवाल, अंशिका शर्मा ने फ्यूजन कत्थक की प्रस्तुति देकर अपनी तैयारी और नृत्य में पारंगकता का जबर्दस्त प्रदर्शन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। र्कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बना संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक शांतनु के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया फैशन शो। भारतीय वस्त्रों की आधुनिकतम डिजायनिंग को फैशन डिजायनिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।

कुलपति अरुण गर्ग ने छात्र-छात्राओं को फार्मा क्षेत्र की खूबियां बताईं

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में फार्मासिस्ट दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में पलक वर्मा-रजत चौधरी को मिला पहला स्थान

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग कुलपति एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो. गर्ग ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां दीं। उन्होंने इस क्षेत्र में नौकरियों के अवसर तथा गरीब छात्र-छात्राओं को इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट संगठन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति के विषय में भी अवगत कराया। इतना ही नहीं उन्होंने मथुरा में इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट संगठन के लोकल चैप्टर की नई टीम बनने पर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।
पदाधिकारियों के सम्मान के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में अपने कौशल और प्रतिभा की शानदार बानगी पेश की गई। संस्थान के निदेशक डॉ. देवेंद्र पाठक ने छात्र-छात्राओं को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से देश-विदेश की ख्यातिनाम कम्पनियों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से जॉब के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सभी छात्र-छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विभागाध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा ने कहा विश्व फार्मासिस्ट दिवस फार्मासिस्टों का त्योहार है लिहाजा इसे पूरे गर्मजोशी एवं उल्लास के साथ समस्त फार्मा प्रोफेशनल को मनाना चाहिए।
अंत में निर्णायकों द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में पलक वर्मा तथा रजत चौधरी, भाषण प्रतियोगिता में शगुन एवं ध्रुव गोला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में एकता उपाध्याय विजेता रहीं। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर आरके चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर ब्रजनंदन दुबे, सुनम शाह, रूत्वी अग्रवाल, आकाश गर्ग, शिवेंद्र कुमार, रितिक वर्मा, सौम्यदीप मुखर्जी, कुलदीप सिंह, ब्रजेश शर्मा, अविनाश मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर पवन पांडेय ने किया तथा छात्र-छात्राओं के समक्ष अमूल्य शब्द परीक्षा प्रमुख प्रो. तालेवर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर विभा, वर्षा स्नेही, प्रतीक्षा राजौरिया ने रखे।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों के गीत-संगीत से रौशन हुई फ्रेशर पार्टी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी-23 का आगाज गीत और संगीत के साथ हुआ। विद्यार्थियों का यह आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा विद्यार्थियों को समर्पित किया गया। विश्वविद्यालय के कैंपस वन के मैदान में जहां एक ओर बालीवुड और लोकप्रिय गायकों के एल्बम पर जोरदार नृत्य प्रस्तुत किए गए तो वहीं एकल और सामूहिक गीतों ने विद्यार्थियों का दिल जीत लिया। दोपहर एक बजे से शुरू हुई ये फ्रेशर पार्टी शाम पांच बजे तक चली और विश्वविद्यालय परिसर में इसकी हलचल मची रही।
इस रंगारंग कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि कुलाधिपति संस्कृति विश्वविद्यालय डा. सचिन गुप्ता, कुलपति डा. एमबी चेट्टी, सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा का पौधे भेंटकर स्वागत किया। इसके साथ ही मंच विद्यार्थियों ने संभाल लिया। संचालन का जिम्मा संभाला छात्र मोहित और रौशनी ने। गणेश वंदना के साथ विवि की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर फ्रेशर पार्टी की शुरुआत की। मंच पर धमाल शुरू हुआ डिस्को ग्रुप द्वारा, विद्यार्थियों ने बालीवुड के लोकप्रिय गीतों पर अपनी नृत्य प्रतिभा से सबको चौंका दिया। ‘नशे सी चढ़ गई, कुड़ी नशे सी चढ़ गई’ गीत पर जब सालसा नृत्य विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया तो देख रहे विद्यार्थी भी जोश में आकर साथ-साथ नाच उठे। मंच पर एक के बाद एक बालीवुड धमाका, पंजाबी नृत्य, वेस्टर्न गर्ल्स की प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों में जोश भर दिया।
छात्राओं के वेस्टर्न गर्ल्स ग्रुप ने हिंदी गीत ‘वादा है मेंरा मैं हूं तेरे लिए‘ पर जोरदार नृत्य किया। समूह नृत्य की इस श्रंखला में स्वास्तिका एंड ग्रुप, सालसा की प्रस्तुतियों पर दर्शक विद्यार्थी तालियों के बजाकर उनका साथ दे रहे थे। छात्रों के एक समूह ने गीत प्रस्तुत किए तो विवि की फैकल्टी प्रद्युम्न शर्मा ने पुराने फिल्मी गीत गाकर सबको भावुक कर दिया। इसके तुरंत बाद संस्कृति स्कूल आफ फैशन द्वारा तैयार की गई थीम पर विद्यार्थियों ने रैंप वाक कर अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। अब तक विद्यार्थी पूरे मूड में आ चुके थे और अभी तक दर्शक बने कुछ विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाने मंच पर पहुंच गए और जमकर धमाकेदार संगीत पर नृत्य करने लगे। देर तक यह फ्रेशर पार्टी चली। अंत में फ्रेशर पार्टी की संयोजिका संस्कृति प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की वरिष्ठ मैनेजर अनुजा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेडीकेषन की जरूरत: नीरज

-इंटर स्कूली छात्रों के लिए जीएलए में आयोजित हुआ मोटिवेशन सेशन

मथुरा : दुनियां में 90 प्रतिशत लोग खुद पर विश्वास नहीं रखते। इसी कारण ऐसे लोगों को आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे के सहारे की जरूरत पड़ती है और वह दूसरों को धन्यवाद देने के लिए विवश होते हैं। अगर यही लोग डेडिकेशन के साथ आगे बढ़ें और अपने आपको धन्यवाद दें तो, विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि 90 प्रतिशत की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी देखने को मिलेगी।

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आयोजित मोटिवेशन सेशन कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने 450 से अधिक छात्र-छात्राओं को मोटीवेट करते हुए बताया कि आज के समय में हर ब्रांच में नौकरियों की बहार है। ऐसी कोई ब्रांच नहीं जिसमें रोजगार के अवसर न हों। आज के समय में छात्र एक दूसरे के पीछे भाग रहे हैं। खुद का फैसला न लेने के कारण ही सफलता की उन सीढ़ियों से चढ़ने से रह जाते हैं जहां जाना होता है। उन्होंने एक शेर के माध्यम से अपनी बात को रखते हुए कहा कि सीढ़िया उन्हें मुबारक जिन्हें छत पर जाना है, मेरी मंजिल तो आसमां हैं।

नीरज अग्रवाल ने एक बात को दोहराते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम क्रिकेटर क्यों नहीं और सचिन तेंदुलकर साइंटिस्ट क्यों नहीं। क्योंकि इन दोनों का अपना फैसला अलग था। जिस प्रकार अब्दुल कलाम ने एक बेहतर साइंटिस्ट के रूप में अपना पूर्ण योगदान दिया, जिसके लिए वह आज भी जाने जाते हैं। ठीक उसी प्रकार सचिन तेंदुलकर ने भी क्रिकेट में रिकाॅर्ड बनाकर मास्टर-ब्लास्टर के रूप में नाम कमाया है। इसलिए एक लक्ष्य चुनकर आगे बढ़ते जाओ। क्योंकि किसी भी सफलता के लिए कोई आसान रास्ता नहीं है। असफलताएं आयेंगी, लेकिन हारना नहीं। क्योकि यही असफलताएं सफलता में परिवर्तित होंगी।

उन्होंने कहा कि एक बात का हम सभी को ध्यान रखना चाहिए कि हम सभी मेहनत खूब कर रहे हैं, लेकिन मेहनत के बाद संगती ऐसे लोगों की हो जो आपको सिर्फ और सिर्फ यह कहकर हराने का काम करते हैं कि ये कार्य आपके बस की बात नहीं है। जबकि आज के इस युग में इतनी आधुनिक सुविधाएं मिलने के बावजूद आज के समय में सबकुछ पाना इतना आसान हो गया है कि पहले के लोग जो हैं आज भी अचंभित हैं कि काश यह उनके जमाने में होता। क्योंकि एक दिन को बनाने में पूरी रात गुजर जाती है।

मोटिवेशन सेशन कार्यक्रम में मथुरा के सियमबोसिस स्कूल, बीबीआर इंटरनेषनल, पुलिस माॅडर्न, सरस्वती विद्या मंदिर कोसी, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के करीब 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आयोजित सेशन में प्रतिभाग कर आगे बढ़ने के लिए अपनी शंकाओं को दूर किया।
अंत में जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने टीम प्रयास में नितिन गौड़, सिद्धार्थ पन्नू, मुकुल राजपूत, प्रिया निगम, काजल शर्मा, विनीत शर्मा, कमलेश राजपूत, स्नेहा चतुर्वेदी के सफल प्रयासों को सराहते हुए कहा कि ऐसे सेशन इंटर स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने में आसान राह दिखाने का एक माध्यम है।

कुश्ती में परमेश्वरी देवी धानुका बना चैम्पियन

  • अखिल भारतीय कुश्ती और हैंडबाॅल प्रतियोगिता में दिखाया जलवा
  • प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने दिनांक 23 से 26 सितंबर तक भोपाल में विद्याभारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता, शिवपुरी, मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता एवं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एटा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया।
  • खेल प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय स्तर पर पहुँचकर भैयाओं ने कुश्ती कि प्रतियोगिता में विद्यालय के 14 छात्रों ने सहभागिता की जिसमें 5 स्वर्ण पदक तथा 7 रजत पदक जीतकर अलग अलग वर्गों में आलओवर चैम्पियनशिप प्राप्त की। कुश्ती प्रतियोगिता में मनीष कुमार, मयंक राठौर, नवनीत, सनी चाहर, सुमित कुमार ने स्वर्ण तथा गोविंद, आर्यवीर, जयंत, पुनीत, आकाश, अमन, अभी गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक विजेता दिल्ली में आयोजित SGFI में सहभागिता करेंगे।
  • एथलेटिक्स खेल कोच सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि एटा में आयोजित प्रान्तीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 4 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 3 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य जीतकर U-17 में 100 मी, 400 मी. दौड़ व 400 मी.बाधा दौड़ में अमित कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की। त्रिकूद में अभिषेक ने स्वर्ण, U-17 में दीपक चैधरी ने हैमर थ्रो में स्वर्ण, भैया मयंक गौतम ने चक्का फैंक में रजत पदक तथा गोला फैंक में कांस्य पदक प्राप्त किया।
  • शिवपुरी, मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता में काव्य यादव, दुष्यंत, युवराज ठाकुर, प्रशांत, प्रियांशु, अरूण तिवारी ने भाग लिया जिसमें से U-17 में काव्य यादव एवं U-14 में भैया दुष्यंत का SGFI के लिए चयन हुआ है।
  • इस शानदार प्रदर्शन के लिये विद्यालय के प्रबंधक पदमनाभ गोस्वामी, सहप्रबन्धक शिवेन्द्र गौतम, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पांडेय, उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आचार्य परिवार की ओर से सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया, लखन कुंतल, ललित गौतम, देवेन्द्र गौतम, कपीश्वर कृष्ण, राहुल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, अनिल यादव, अर्पणा गुप्ता, वर्षा शुक्ला, राधिका, योगिता चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

धानुका की छात्राओं ने प्रांतीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

वृंदावन। विद्या भारती द्वारा आयोजित बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 27 सितंबर से 29 सितम्बर तक लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, बुलन्दशहर में हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 39 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी विजय पताका लहराकर श्रेष्ठता स्थापित की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि संस्कृति प्रश्न मंच बाल वर्ग में प्राची शर्मा, वाहिनी उपाध्याय एवं हर्षिता ने प्रथम तथा अत्यांक्षरी बाल वर्ग में आरती कुमारी, जाग्रति धनगर एवं रिचा गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में तात्कालिक भाषण में विधि राजावत प्रथम, एकल अभिनय में लाड़ली लवंगलता पाठक प्रथम तथा स्वरचित काव्यपाठ में वंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आचार्या पत्रवाचन में कु साक्षी कंवर प्रथम तथा लोकनृत्य में सोनिया, किशोरी, प्राची, प्रियांशी, श्रेया, नन्दिनी, वैष्णवी, चंचल, गीत शर्मा, चित्रांशी, सृष्टि अरोड़ा, दिव्यांजलि मिश्रा, आयुषि शर्मा तथा राधिका दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग में कथाकथन में आस्था सिंह ने द्वितीय, किशोर वर्ग संस्कृति प्रश्नमंच में निकिता कुमारी, वंशिका चौधरी तथा अर्चना द्वितीय एवं तरूण वर्ग संस्कृति प्रश्नमंच में रूचि सिंह, नन्दिनी चौधरी तथा ऐंजिल गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तरूण वर्ग स्वरचित काव्यपाठ में रांची गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी छात्राएँ क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली बौद्धिक प्रतिभागिताओं में प्रतिभागिता करेगी।

इस प्रतियोगिता में तनु रावत, अरूणा शर्मा, सीमा माहेश्वरी, सुमन शर्मा, सोनिया चतुर्वेदी, शिल्पी वर्मा, शालू तिवारी, सुनीता शर्मा, सोनिया श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, कावेरी साहा, महुआ सरकार, कुसुम सैनी, लता गौतम, प्रीति सिकरवार तथा गार्गी सान्याल आदि का सहयोग रहा।

विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपना शुभाशीष दिया।

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने किया ऑडिटोरियम का लोकार्पण

के.डी. मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
मेहुल श्रीवास और अदिति शर्मा बने मिस्टर तथा मिस फ्रेशर

मथुरा। ब्रज क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षा संस्थान के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में गुरुवार की शाम डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर 2022 के छात्र-छात्राओं ने 2023 के अपने नवागंतुक साथियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया।
फ्रेशर पार्टी शुरू होने से पहले सांसद जगदम्बिका पाल ने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता की उपस्थिति में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद श्री पाल ने कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण मथुरा जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस वातानुकूलित ऑडिटोरियम में कॉलेज के मेडिकल छात्र-छात्राएं अपनी रचनात्मक तथा बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन कर पाएंगे।
ऑडिटोरियम लोकार्पण के बाद प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. वी.पी. पाण्डेय, डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. गगनदीप कौर आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत के साथ अनुशासित तरीके से शिक्षा ग्रहण करने आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऑडिटोरियम की सौगात देने के लिए चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का आभार माना।
इसके बाद फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ऑडिटोरियम में उपस्थित प्राध्यापकों और अपने सहपाठियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर 2023 के छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं, शेरो-शायरी तथा मनमोहक नृत्य के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि हर कोई तालियां बजाने को मजबूर हो गया। नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन आयोजन के लिए अपने सीनियर्स साथियों की सराहना की। अंत में निर्णायकों द्वारा मेहुल श्रीवास को मिस्टर फ्रेशर, अदिति शर्मा को मिस फ्रेशर, ऋषभ शर्मा को मिस्टर इवनिंग, प्रतीक्षा रघुवंशी को मिस इवनिंग तथा छात्र राजवीर और छात्रा हालिषा को सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए पुरस्कृत किया गया। अंत में कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर और डॉ. अभी मिश्रा ने अतिथियों तथा निर्णायकों डॉ. प्रणीता सिंह, डॉ. रुचि, डॉ. सोनल आदि का आभार माना।

नंदगांव के फुलवारी कुंड में मिला साधु का शव

0

ग्रामीण बोले हत्या पुलिस बोली दुर्घटना

रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना: नंदगांव गिडोह रोड पर कुंड में साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं ग्रामीण उक्त घटना को हत्या बता रहे है तो पुलिस दुर्घटना बता रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम लिए भेज दिया।

नंदगांव के समीपवर्ती गांव गिड़ोह रोड पर स्थित फुलवारी कुंड में साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। शव की पहचान मौनी बाबा 70 वर्षीय के रूप में हुई। मौनी बाबा कई सालों से फुलवारी कुंड पर रह रहे थे। ग्रामीण उक्त घटनाक्रम को हत्या बता रही है। वहीं पुलिस दुर्घटना बता रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार बालियान ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। लेकिन प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है साधु की मौत कुंड में स्नान करने से हुई हो।

गायन प्रस्तुतियों से छात्रों ने दी लता मंगेशकर को भावांजलि

लता जी का जीवन एक शिक्षास्पद उदाहरण – कृति शर्मा

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृन्दावन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मेलोडी ऑफ लता जी कार्यक्रम के माध्यम से भारत रत्न लता मंगेशकर को भावांजलि अर्पित की गई। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देते हुए संगीत जगत में लता जी की भूमिका पर अपने विचार भी रखे। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना से की गई। इसके बाद विधि शुक्ला द्वारा ऐसा देश है मेरा… गीत पर प्रस्तुति दी गई। वहीं मोक्षदा ने ए मेरे वतन के लोगों … गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त अभिनव शर्मा, मयंक पारीक, राम, रमा, कृष्णा आदि छात्र-छात्राओं ने लता जी के लोकलुभावन गीतों पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। निर्णायक की भूमिका सीमा पाहूजा, मनोज सारथी एवं सृष्टि कौशिक ने निभाई। इसके उपरान्त छात्रों द्वारा लता जी के जीवन पर प्रकाश भी डाला गया। जिसमें उन्होंने अपने-अपने विचार व्यक्त कर लता जी को भावांजलि भी अर्पित की।
छात्रा अदिति शर्मा एवं हर्षिता शर्मा ने कहा कि स्वर कोकिला लता जी का जीवन संघर्ष एवं सफलता की मिसाल है। गोपेश तिवारी एवं सागर दिवाकर ने कहा कि भारत रत्न लता जी शिक्षा, विवेक, हुनर एवं व्यक्तित्व की एक अनूठी मिसाल थीं। छात्रों की इन भावनात्मक प्रस्तुतियों के पश्चात् विद्यालय प्रधानाचार्या कृति शर्मा ने उन्हें प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि लता जी का जीवन हम सब के लिए शिक्षास्पद उदाहरण है। ईश्वर द्वारा प्रदान किए गए हुनर को अपनी लगन, मेहनत एवं समर्पण से रोपित करना लता जी का स्वभाव रहा। उन्होंने कहा कि हम अपनी मेहनत एवं निष्ठा के बल पर अपने हुनर को और भी अधिक तराश सकते हैं। इस अवसर पर अंजना शर्मा, रिचा दुबे, शालू अग्रवाल, शोभित दास आदि उपस्थित रहे।