Friday, January 16, 2026
Home Blog Page 203

हृदयाघात का शिकार बनवारी लाल को के.डी. हॉस्पिटल में मिला नया जीवन

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल के प्रयासों की परिजनों ने की सराहना

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का हार्ट सेण्टर हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हाल ही में यहां के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल ने मात्र कुछ मिनटों में ही हृदयाघात का शिकार हुए कोसीकलां, मथुरा निवासी 70 वर्षीय बनवारी लाल की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया है। नया जीवन पाने के बाद मरीज और उसके परिजनों ने के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन तथा डॉ. शिवानंद पटेल की मुक्तकंठ से सराहना की है।
जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को बनवारी लाल को दिल का दौरा पड़ने के बाद गम्भीर अवस्था में के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल ने बिना विलम्ब किए उसकी ईसीजी और कुछ जांचें कराईं जिससे पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से उसका हृदय पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है। ऐसे मुश्किल समय में डॉ. पटेल और उनकी टीम ने दिल के दौरे से निपटने के लिए जीवन रक्षक प्राथमिक एंजियोप्लास्टी का इस्तेमाल किया। अद्वितीय सटीकता के साथ डॉ. शिवानंद पटेल ने हृदय में रक्त के प्रवाह को तेजी से बहाल करने के लिए एक स्टेंट लगाया। इस प्रक्रिया के बाद बनवारी लाल की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
डॉ. पटेल का कहना है कि यदि मरीज की एंजियोप्लास्टी करने में देरी हो जाती तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता। यह अपने आप में रैयर केस था क्योंकि बनवारी लाल को एक साथ दिल का दौरा, पूर्ण हृदय ब्लॉक और कार्डियोजेनिक शॉक ने एक अभूतपूर्व चिकित्सा चुनौती पेश कर दी थी। डॉ. पटेल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल के हार्ट सेण्टर में रिकॉर्ड टाइमिंग में एंजियोप्लास्टी की जा रही है, जो अन्य अस्पतालों के लिए एक मिसाल है। अब बनवारी लाल बिल्कुल स्वस्थ है तथा उसे छुट्टी दे दी गई है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिवानंद पटेल और उनकी टीम की बनवारी लाल का जीवन बचाने के लिए सराहना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में आया हर मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जाए इसके लिए हम लगातार चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार कर रहे हैं। के.डी. हॉस्पिटल में हर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा काबिल टेक्नीशियन और नर्सेज होने से मरीजों का उपचार सुगमता से हो रहा है तथा वे स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं।

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में सम्पन्न हुए छात्रा संसद चुनाव 2023-24, काव्या गोयल बनी प्रधानमंत्री

हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सत्र 2023-24 के छात्रा संसद के चुनाव लोकतांत्रिक विधि से सम्पन्न हुए। यह चुनाव प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न करायी गयी, जिसमें छात्राओं ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग द्वारा संसद प्रमुख प्रधानमंत्री, न्यायाधीश, सेनापति व अनुशासन प्रमुख पद हेतु खड़े उम्मीदवारों को अपना अमूल्य मत देकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न की।

प्रथम चरण के चुनाव में कक्षा छः से बारहवीं तक की छात्राओं ने कक्षा स्तर पर सांसद के रूप में अपना नामांकन भरा। जिसमें से कक्षा छः से बारहवी तक 04-04 प्रतिनिधि छात्राएँ निर्वाचित हुई जिसमें से एक छात्रा को कक्षाचार्या द्वारा मनोनीत किया गया। निर्वाचित सदस्यों ने उपरोक्त पदों के उम्मीदवारों में से योग्य पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रश्न पूछकर व उनसे समस्याओं को हल करने के तरीके व कार्यनीति के बारे में जानकर ही अपना वोट दिया व विजयी बनाया। संसद प्रमुख पद पर कु. खुशबू अग्रवाल को (78 वोट), अनुशासन प्रमुख नेहा को (49 वोट) प्रधानमंत्री काव्या गोयल (79 वोट), सेनापति दिव्या गौतम (79 वोट) न्यायाधीश के पद पर दिव्याजलि (76 वोट)के साथ विजयी रही।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने विद्यालय प्रशासन के सुव्यवस्थित कार्यान्वयन हेतु प्रतिज्ञा ली। छात्रा
संसद विभाग प्रमुख नीलम शर्मा व लोकमणि पाठक ने इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० अंजू सूद ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सत्यनिष्ठा ,ईमानदारी व कुशल नेतृत्व के साथ अपने पद पर रहकर विद्यालय व छात्राओं के हित में कार्य करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

संस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 22 को, राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 22 जुलाई को होने जा रहा है। समारोह में उत्तर प्रदेश की राजयपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को उपाधियां देकर सम्मानित करेंगी।
समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, लोक सभा सदस्य हेमा मालिनी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। उल्लेखनीय है कि इस बार संस्कृति विश्वविध्यालय सांसद हेमाजी को मानद उपाधि देकर सम्मानित करने जा रहा है।
विश्वविद्यालय में चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। दीक्षांत समारोह में 21 पीएचडी शोधार्थियों को डॉक्टरेट उपाधि, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह की सफलता के लिए बनाई गईं विभिन्न समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

करियर अपॉर्च्युनिटी इन डेरिवेटिव मार्केट से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

वित्तीय मामलों में व्युत्पादन का बहुत महत्वः भूपेश चौधरी

मथुरा। हमारे देश में डेरिवेटिव बाजार का महत्व तेजी से बढ़ रहा है, इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में मानी जाती है। साल दर साल इसकी लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। शेयर या कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग करने वालों का इस शब्द से पाला जरूर पड़ता है। डेरिवेटिव ट्रेडिंग वास्तव में शेयर या कमोडिटी बाजार में डेरिवेटिव की खरीद या बिक्री जुड़ा मामला है। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कार्यशाला में बीबीए के छात्र-छात्राओं को रिसोर्स पर्सन भूपेश चौधरी (डेरिवेटिव एनालिस्ट-शेयर इण्डिया प्रा.लि.) ने बताईं।
राजीव एकेडमी में करियर अपॉर्च्युनिटी इन डेरिवेटिव मार्केट विषय पर आयोजित कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन श्री चौधरी ने बताया कि डेरिवेटिव ट्रेडिंग एक पूर्व निर्धारित मूल्य के लिए भविष्य में डेरिवेटिव का ट्रेड करने के लिए दो पार्टियों के बीच हुआ एक समझौता है। डेरिवेटिव ट्रेडिंग आमतौर पर शेयर बाजार या कमोडिटी बाजार के कारोबारी घण्टों के हिसाब से होती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय मामलों में व्युत्पादन का बहुत महत्व है जिसके बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी होना आवश्यक है।
श्री चौधरी ने कहा कि व्युत्पादन मार्केट में बहुत महत्व रखता है। विशेष रूप से स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट तो इससे बहुत प्रभावित होते हैं। विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि व्युत्पादन एक वित्तीय प्रपत्र है जो किसी अन्य परिसम्पत्ति, सूचकांक, कीमत या शर्तों से व्युत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि व्युत्पादन व्यापार कैश मार्केट में अपनी पोजीशन को बनाए रखने की सुविधा देता है। जैसे कि आप कैश मार्केट में पोजीशन स्टॉक खरीदते हैं तो आप डेरिवेटिव मार्केट में एक पुट विकल्प खरीद सकते हैं।
श्री चौधरी ने छात्र-छात्राओं को व्युत्पादन के कार्य करने की विधि, उसके प्रकार, शेयर की पहचान करना, शेयर मार्केट, कैश कैसे होता है पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेजिंग करने वाले जोखिम-प्रतिकूल व्यापारी हैं जो किसी मुद्रा की वैल्यू में उतार-चढ़ाव से खुद को बचाने के लिए डेरिवेटिव सौदे करते हैं। वे एक अंतर्निहित सम्पत्ति की कीमत तय करके और जोखिम लेने वाले सट्टेबाज को मूल्य में उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिम को स्थानांतरित करके अपना नुकसान कम करते हैं।
सट्टेबाज जोखिम लेने वाले व्यापारी हैं जो कीमत में उतार-चढ़ाव का फायदा उठाने के लिए हेजर्स से जोखिम उठाते हैं। वे शेयर बाजार के लिए तरलता का एक आवश्यक स्रोत बनाते हैं। मध्यस्थ कम जोखिम उठाने वाले व्यापारी हैं जो दो अन्य बाजारों में दो अलग-अलग कीमतों के लिए एक ही सम्पत्ति बेचकर लाभ कमाने का प्रयास करते हैं। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स पर्सन भूपेश चौधरी का आभार माना।

नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोपी पिता को आजीवन कारावास व 80 हजार का अर्थदंड

मथुरा। विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट माननीय जज रामकिशोर यादव की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में अभियुक्त पिता को आजीवन कारावास व 80 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
इस केस की सरकार की ओर से पैरवी कर रहीं स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि पीड़िता की माँ ने थाना फरह में 18 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि 17 मई 2023 को शाम करीब तीन बजे उसकी नाबालिग 10 वर्षीय बेटी को लेकर मेरा पति महेंद्र सिंह ने मोटर साइकिल पर बैठाकर हिंदुस्तान कॉलेज/गोवर्धन नाले के पास झाड़ी में ले जाकर बेटी के साथ बलात्कर की घटना को अंजाम दिया था। जब बेटी ने घर आकर घटना के बारे में बताया तो 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता की माँ की तहरीर पर थाना फरह पुलिस ने अभियुक्त पिता महेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 376 भारतीय दंड सहिंता व 5एम/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी अपराध संख्या 145/2023 है।
मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट रामकिशोर यादव ने सुनवाई करते हुए अभियुक्त महेन्द्र सिंह को धारा 377 भारतीय दण्ड संहिता के अपराध में 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं बीस हजार रुपये के अर्थ दण्ड, धारा-506 भारतीय दण्ड संहिता के अपराध में 2 वर्ष के कठोर कारावास तथा दस हजार रूपये का अर्थदंड तथा पोक्सो अधिनियम 2012 की धारा-6 में अभियुक्त महेन्द्र सिंह को आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल के लिए) तथा पच्चास हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर अभियुक्त अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतेगा। अभियुक्त द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि इस सजा में समायोजित की जाएगी। सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।

बडी बेटी ने भी लगाया था बलात्कार का आरोप

मथुरा। पूर्व में अभियुक्त महेंद्र सिंह पर बडी बेटी द्वारा भी बलात्कार का आरोप लगाया गया था। जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था। लेकिन बाद में पत्नी और बड़ी बेटी ने बयान बदल दिए थे, जिसके चलते यह बच गया था। अभियुक्त महेंद्र द्वारा कुछ दिनों बाद छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसमें आज विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट रामकिशोर यादव द्वारा आजीवन कारावास व 80 हजार की अर्थदंड की सजा सुनाई है।

जीएलए बीएससी कैमिस्ट्री के छात्रों को आईआईटी और एनआईटी में मिला प्रवेश

-जीएलए बीएससी कैमिस्ट्री के छात्रों को जेएएम परीक्षा में सफलता के माध्यम से मिला आइआइटी और एनआईटी में एमएससी की पढ़ाई करने का अवसर

मथुरा : कॉम्पटीशन के इस दौर में प्रत्येक छात्र की इच्छा होती है कि वह आईआईटी और एनआईटी से अपनी पढ़ाई करे, लेकिन प्रवेश परीक्षा में सफलता न मिलने के कारण वह अपने सपने को साकार नहीं कर पाते। बीते माह जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीएससी रसायन विभाग (कैमिस्ट्री) के 7 छात्रों को जाॅइंट एडमिशन टेस्ट फाॅर मास्टर्स (जेएएम-जैम) परीक्षा में सफलता हाथ लगी। इसी सफलता के माध्यम से सभी छात्रों को आईआईटी और एनआईटी से पीजी कोर्स करने का मौका मिला है।

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीएससी रसायन विभाग (कैमिस्ट्री) के 7 छात्र ख़ुशी जैन, शिवानी सारस्वत, वैष्णवी वार्ष्णेय, साक्षी बघेल, पलक मिश्रा, ख़ुशी वर्मा, ललित शर्मा को आईआईटी और एनआईटी में एमएससी में प्रवेश मिला है। इन सभी छात्रों ने मार्च माह में जारी हुए जैम परीक्षा में सफलता हासिल की थी। जेएएम यानि जैम परीक्षा आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी, आईआईएसईआर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थानों में मास्टर ऑफ़ साइंस और अन्य स्नातकोत्तर विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी द्वारा प्रतिवर्श आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में देशभर के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी शामिल होते हैं।

आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थान में प्रवेश पाकर छात्रों के चेहरे पर उत्कृष्ट शिक्षा हासिल करने की ललक अलग ही दिखाई दे रही थी। प्रवेश पाने वाले छात्रों का कहना है कि स्नातक की पढ़ाई जीएलए विश्वविद्यालय से हासिल कर सुखद पल का एहसास हो रहा है। विश्वविद्यालय की बेहतर शिक्षा की वजह रही कि जैम परीक्षा में सफलता हाथ लगी। जीएलए में प्रत्येक कम्पटीशन में सफलता पाने के लिए अलग से कक्षाएं संचालित होती हैं। जहां आईआईटी और एनआईटी के विशिष्ट प्रोफेसर छात्रों को शिक्षा देते हैं। छात्रा वैष्णवी वाश्र्णेय ने बताया कि जीएलए का रसायन विभाग रिसर्च के क्षेत्र में एक हब की तरह उभर रहा है। आज भी इस विभाग आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट्स और दर्जनों रिसर्च पेपर कार्य चल रहा है। ऐसे प्रोजेक्ट्स और लिखे जाने वाले रिसर्च पेपर छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक दास ने बताया कि छात्रों की मेहनत और विश्वविद्यालय से मेहनत के लिए मिले अवसरों का यह साक्षात प्रमाण है कि जीएलए छात्रों के लिए हर समय और उनके भविष्य के अनुरूप आगे निरंतर प्रगति पर अग्रसारित है। विश्वविद्यालय छात्रों को शुरुआती दौर से ही कम्पटीशन की तैयारी कराने में जुट जाता है। नए आने वाले छात्रों के लिए तो जीएलए ने और आधुनिक लैब्स विकसित की हैं। जहां छात्रों को रसायन का बेहतर ज्ञान प्राप्त होगा। इसी ज्ञान के बल पर सरकारी और निजी विभागों में आसानी से रोजगारपरक बनने की ओर अग्रसर होंगे।

उन्होंने बताया कि जीएलए एमएससी के छात्रों को शत-प्रतिशत उच्च श्रेणी की कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। इसके अलावा छात्रों ने गेट परीक्षा में सफलता पाकर डाक्टरेट डिग्री के लिए प्रवेश लिया है।

रोलर स्केटिंग में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का कमाल

प्रज्ञान अग्रवाल और आदित्य आशीष जैन ने जीते चार पदक

मथुरा। रमन रेती में हुई प्रथम उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों प्रज्ञान अग्रवाल और आदित्य आशीष जैन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए। इनमें एक स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य पदक शामिल है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की तथा अपना कौशल दिखाया।
प्रथम उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 5 के छात्र प्रज्ञान अग्रवाल ने 500 मीटर रेस में स्वर्ण तथा 200 मीटर रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी तरह कक्षा 6 के छात्र आदित्य आशीष जैन ने 500 मीटर तथा 200 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने परिवार को गौरवान्वित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। जो खिलाड़ी मैदान में हौसले के साथ उतरता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा हो या खेल सफलता बिना संघर्ष और मेहनत के नहीं मिलती।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने दोनों स्केटरों को शानदार प्रदर्शन के साथ ही पदक जीतने की बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं खेलों में भी बढ़-चढ़कर न केवल हिस्सा ले रहे हैं बल्कि सफलता भी हासिल कर रहे हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास को सदैव प्रयासरत रहता है। विद्यालय परिवार प्रज्ञान अग्रवाल तथा आदित्य आशीष जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

नवजात शिशु की के.डी. हॉस्पिटल में हुई सफल सर्जरी

शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा के प्रयासों से बची बच्चे की जान

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा ने पश्चिम बंगाल निवासी सोमीदास के नवजात पुत्र को नई जिन्दगी दी है। एक किलो 400 ग्राम वजन के नवजात शिशु का आमाशय फटने से उसका बचना मुश्किल था, ऐसी नाजुक स्थिति में डॉ. शर्मा और उनकी टीम ने सफल सर्जरी के माध्यम से शिशु को बचाने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार रामकृष्ण मिशन अस्पताल में कार्यरत पश्चिम बंगाल निवासी सोमीदास के नवजात पुत्र का जन्म चार जुलाई को हुआ लेकिन तीन दिन बाद उसका पेट फूलने लगा तथा उसने दूध पीना भी बंद कर दिया। ऐसी स्थिति में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे को के.डी. हॉस्पिटल के विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा को दिखाने की सलाह दी। आठ जुलाई की सुबह नवजात शिशु को के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। बच्चे का परीक्षण और जांच करने पर पता चला कि उसकी आंतें फट गई हैं, जिसका आपरेशन ही एकमात्र विकल्प है।
सोमीदास की सहमति के बाद आठ जुलाई को ही डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा नवजात शिशु की मुश्किल सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान उसका आमाशय फटा हुआ था। आखिरकार डॉ. शर्मा ने शल्य क्रिया द्वारा उसके आमाशय को सामान्य करने में सफलता हासिल की। इस शल्य क्रिया में डॉ. शर्मा का सहयोग निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. दिलशेक व डॉ. अनुराग ने किया। सर्जरी के बाद नवजात शिशु की देखभाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या लता ने की। बच्चा अब स्वस्थ है तथा वह दूध भी पीने लगा है। बच्चे के सामान्य स्थिति में आने के बाद उसकी 15 जुलाई को छुट्टी कर दी गई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका तथा उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने नवजात शिशु की सफल सर्जरी करने वाली चिकित्सकों की टीम को बधाई देते हुए बच्चे के स्वस्थ जीवन की ईश्वर से विनती की।

रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

पर्यावरण विकास तथा जागरूकता के कार्यक्रमों की कड़ी में रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल द्वारा दिनांक 15.07.2023 को जिला जज श्री आशीष गर्ग एवं उनकी पत्नि श्रीमती निधि गर्ग एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगणों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से न्यायालय परिसर में अनेकों फलदार एवं छाया देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मथुरा बार एसोशियसन का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर मथुरा बार एसोशियसन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सचिव श्री अरविंद कुमार सिंह तथा बार ऐसोशियसन की पूरी कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला जज श्री आशीष गर्ग द्वारा कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप इस प्रकार के वृक्षारोपण के प्रोग्राम होने अत्यन्त आवश्यक है। उनके द्वारा न्यायालय परिसर को एक हरे भरे ऐसे क्षेत्र के रूप् में विकसित करने की संकल्पना की गयी जहॉ वातावरण पूर्णतः सुरम्य तथा वादकारियों के लिये वृक्षों के नीचे बैठने की व्यवस्था बने। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीरू शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संन्तुलन के लिये आवश्यक है कि हम सब अधिक संख्या में वृक्षों का रोपण करे। मथुरा बार एसोसियशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा रोटरी क्लब सेैन्ट्रल के द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा और कहा कि मथुरा बार सदैव से ही सामाजिक हित में कार्यक्रमों में बढ़चड़ कर हिस्सा लेती रही है। कार्यक्रम के संयोजक तथा रोटरी क्लब मथुरा सैन्ट्रल के सचिव डॉ0 आशुतोष शुक्ला ने माननीय जिला जल श्री आशीष गर्ग तथा मथुरा बार ऐसोसियशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी क्लब विश्व में द्वितीय सबसे बड़ा चैरीटेबिल संस्थान है तथा पर्यावरण विकास अपनी प्राथमिकताओं में से एक है। उनके द्वारा बताया गया कि कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण जिला जज सहाब, बार ऐसोशियसन मथुरा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से संम्भव हो पाया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डीजीई श्री नीरव निमेष अग्रवाल जी द्वारा पर्यावरण जागरूकता के चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्त में रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री नीलेश टेंटीवाला द्वारा सभी आगुन्तकों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 रंजनीकान्त मित्तल वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकान्त चतुर्वेदी, ओपी उपाध्याय, ईश्वर चन्द शर्मा,(पूर्व ऐडीजीसी) सुरेश चन्द शर्मा, श्री राहुल शर्मा आदि अनेकों अधिकवक्ता एवं रोट्ररी क्लब मथुरा सैन्ट्रल के अंकुर कुलश्रेष्ठ नरेश बर्मन, राधा टेंटीवाल, जे के कटारा, बी0बी0 कालरा, सीए रोहित कपूर विभोर अग्रवाल, अनिल भार्गव, दीपक गोयल, सोनल अग्रवाल धीरेन्द्र अग्रवाल आदि समस्त सदस्य तथा मथुरा न्यायालय के समस्त अधिकारीगण भी इस वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रसिक शरन व वदान्या बंसल बने आरआईएस के कप्तान

सभी कप्तानों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विविध कार्यक्रमों के बीच छात्र परिषद का गठन किया गया। रसिक शरन व वदान्या बंसल छात्र व छात्रा वर्ग के कप्तान बने। इस अवसर पर स्कूल की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने नए कप्तानों को पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं से विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को हुए छात्र परिषद के चुनावों में कई राउंड पार कर रसिक शरन ने हेडबॉय तथा वदान्या बंसल ने हेडगर्ल का पद अपने नाम किया। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गई। सार्थक व इशिका श्रीवास्तव को क्रमशः जूनियर वर्ग का हेडबॉय व हेडगर्ल चुना गया। सीनियर वर्ग में अंतरिक्ष को स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया।

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विविध कार्यक्रमों के बीच छात्र परिषद का गठन किया गया। रसिक शरन व वदान्या बंसल छात्र व छात्रा वर्ग के कप्तान बने। इस अवसर पर स्कूल की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने नए कप्तानों को पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं से विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को हुए छात्र परिषद के चुनावों में कई राउंड पार कर रसिक शरन ने हेडबॉय तथा वदान्या बंसल ने हेडगर्ल का पद अपने नाम किया। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गई। सार्थक व इशिका श्रीवास्तव को क्रमशः जूनियर वर्ग का हेडबॉय व हेडगर्ल चुना गया। सीनियर वर्ग में अंतरिक्ष को स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों द्वारा हाउस कैप्टनों के नामों की भी घोषणा की गई। गाँधी, नेहरू, शास्त्री तथा सुभाष हाउसों के लिए क्रमशः शुभी अग्रवाल, स्वरित अग्रवाल, अश्मी मिश्रा तथा ऐशानी अग्रवाल को हाउस कैप्टन चुना गया। प्रिया मदान द्वारा नव-नियुक्त कैप्टनों को बैच प्रदान कर एवं पटका पहना कर पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए इस प्रकार के छात्र-छात्रा परिषद की महती आवश्यकता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पद हो वह इंसान को कर्तव्यनिष्ठा का बोध कराता है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे पदों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा उनके भीतर सुचारु रूप से कार्य सम्पन्न कराने की क्षमता विकसित होती है। श्री अग्रवाल ने निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की


कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों द्वारा हाउस कैप्टनों के नामों की भी घोषणा की गई। गाँधी, नेहरू, शास्त्री तथा सुभाष हाउसों के लिए क्रमशः शुभी अग्रवाल, स्वरित अग्रवाल, अश्मी मिश्रा तथा ऐशानी अग्रवाल को हाउस कैप्टन चुना गया। प्रिया मदान द्वारा नव-नियुक्त कैप्टनों को बैच प्रदान कर एवं पटका पहना कर पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए इस प्रकार के छात्र-छात्रा परिषद की महती आवश्यकता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पद हो वह इंसान को कर्तव्यनिष्ठा का बोध कराता है।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे पदों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा उनके भीतर सुचारु रूप से कार्य सम्पन्न कराने की क्षमता विकसित होती है। श्री अग्रवाल ने निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।