Friday, January 16, 2026
Home Blog Page 204

विचारों और अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान समयानुकूल

जीएल बजाज में पूर्व छात्र सम्मेलन ओडिसी-23 का आयोजन

मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आॉफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा में पूर्व छात्र सम्मेलन ओडिसी-23 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2012 से 2021 तक के पासआउट छात्र-छात्राओं ने जी.एल. बजाज संस्थान के अपने अनुभव और यहां की विशिष्टताएं बताईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. मंजू खत्री, निदेशक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने उद्घाटन भाषण में पूर्व छात्र सम्मेलन ओडिसी-23 के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य पूर्व छात्रों को फिर से जुड़ने, नेटवर्क बनाने और एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इससे समुदाय की भावना के साथ नए और पुराने छात्र-छात्राओं के बीच सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। इससे विचारों और अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करने में मदद मिलेगी, जोकि समय की जरूरत भी है।
इसके बाद, एक पूर्व छात्र वार्ता सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय जी.एल. बजाज के प्राध्यापकों को देते हुए कहा कि अध्ययन के लिए अच्छा संस्थान मिलना विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी सफलता होती है। पूर्व विद्यार्थियों ने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हें गुरुजनों का प्यार व फटकार मिली, तब जाकर वह अच्छे मुकाम पर पहुंचे। एक पूर्व छात्रा दीक्षा जोकि लंदन (यूके) में रहती है, गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन सम्मेलन में शामिल हुई। इस अवसर पर एक छात्र ने कहा कि यह पुनर्मिलन संस्थान के वर्तमान और उसके पूर्व छात्रों के बीच सेतु का काम करेगा। ओडिसी-23 ने ऐसा मंच प्रदान किया है, जहां वर्तमान छात्र अपने वरिष्ठों के अनुभवों और उपलब्धियों से बहुत कुछ सीख पाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के जूरी सदस्यों द्वारा उपलब्धियों के आधार पर पांच पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गौरव अग्रवाल आईटी बैच 2013, केतन कुमार अरोड़ा आईटी बैच 2013, गौरी आर.आर. सिंह बीआर्क बैच 2018, वीरेंद्र कुमार सीएसई बैच 2020 तथा सूरथ सिंह सीएसई बैच 2021 शामिल हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सीएसई के विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत बघेल ने दिया। कार्यक्रम में समन्वयक प्रो. संजीव सिंह, डॉ. नक्षत्रेश कौशिक, डीएसडब्ल्यू, चेस्टा भारद्वाज, ऋचा मिश्रा, मोहम्मद मोहसिन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र सूरथ सिंह के साथ वर्तमान छात्रा इशिता अग्रवाल और प्राची वशिष्ठ ने किया।

असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर बने कृष्ण कुमार भारद्वाज

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के शिक्षकों को दिया कामयाबी का श्रेय

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के छात्र-छात्राएं लगातार सफलता हासिल करते हुए अपने करिअर को नई ऊंचाई दे रहे हैं। हाल ही में यहां के छात्र कृष्ण कुमार भारद्वाज का चयन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार) में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर पद पर हुआ है। कृष्ण कुमार भारद्वाज ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया है।
असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर हेतु चयनित हुए कृष्ण कुमार भारद्वाज ने बताया राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता बहुत बेहतर है। संस्थान के शिक्षकों ने ही उन्हें सरकारी विभाग के विशेष प्रशासनिक पदों के विषय में अवगत कराया, जिसके कारण उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने इस सफलता के लिए कृष्ण कुमार भारद्वाज को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि संस्थान को छात्र कृष्ण कुमार भारद्वाज पर नाज है। श्री अग्रवाल ने कृष्ण कुमार को प्रशासनिक पद पर चयनित होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह कामयाबी के शिखर पर पहुंच कर अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों को गौरवान्वित करें।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र पाठक ने कहा कि वर्तमान में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के बहुत से छात्र-छात्राएं जिला औषधि निरीक्षक, ड्रग कंट्रोलर, ड्रग कमिश्नर एवं विभिन्न प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं। डॉ. पाठक ने कृष्ण कुमार भारद्वाज के अथक प्रयासों को सराहते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रेटिना पीड़ितों के लिए वरदान बना के.डी. हॉस्पिटल

नेत्र रोग विभाग को मिली फंडस कैमरे की सौगात

मथुरा। ब्रजवासियों को चिकित्सा के अभाव में मथुरा से बाहर न जाना पड़े इसके लिए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर प्रबंधन लगातार चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा कर रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस नेत्र रोग विभाग को फंडस कैमरे की सौगात मिली है। अत्याधुनिक नेत्र जांच एवं उपचार से सुसज्जित के.डी. हॉस्पिटल के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक अब तक हजारों नेत्र पीड़ितों की परेशानी दूर कर चुके हैं।
नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में फंडस कैमरा, ओसीटी तथा ग्रीन लेजर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के चलते यहां सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा आंखों के पर्दे (रेटिना) से पीड़ित मरीजों का आसानी से आपरेशन और उपचार किया जाता है। डॉ. जैन बताते हैं कि यहां स्पेशलिस्ट और लेटेस्ट मशीनें होने से अब तक हजारों मरीज आंखों की हर तरह की समस्या से निजात पा चुके हैं।
डॉ. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में ग्रीन लेजर, रेटिना एंजियोग्राफी, ओसीटी, रेटिना में सूजन, टोनोमेट्री, गोनियोस्कोपी, ग्लूकोमा, एक्स्ट्रा ऑक्यूलर सर्जरी, रेटिनोस्कोपी, आंखों की सोनोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां डायबिटिक तथा हाइपरटेंसिव मरीजों के रेटिना सम्बन्धी विकारों की जांच एवं इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। स्लिट लैम्प तथा इनडायरेक्ट ऑप्थैल्मोस्कोप से नेत्र रोगों की पूर्ण जांच एवं चिकित्सा यहां सम्भव है।
डॉ. नेहा सिंह का कहना है कि जो मरीज डायबिटीज और उच्च रक्तचाप की वजह से आंखों के पर्दे की समस्या का सामना कर रहे हैं, उनके लिए के.डी. हॉस्पिटल में सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां रेटिना के इलाज हेतु ग्रीन लेजर एवं अन्य आपरेशन पहले से ही किए जा रहे हैं। के.डी. हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में डॉ. ए.के. जैन, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. सुची पालीवाल, डॉ. तनुज गाभा के साथ ही डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. अनुराग और डॉ. आकाश सैनी सेवाएं दे रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि ब्रज क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के माध्यम से हम हर ब्रजवासी को स्वस्थ देखना चाहते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि नेत्र सम्बन्धी सभी विकारों की जांच और सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरण एवं अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होने से अब ब्रज क्षेत्र के नेत्र पीड़ितों को मथुरा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा उनका रियायती दर पर उपचार किया जाएगा।

पालीटेक्निक छात्रों के लिए भारतीय कंपनियों में खुले रोजगार के द्वार

जीएलए के पाॅलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 450 से अधिक छात्र चयनित

जीएलए के पाॅलीटेक्निक के छात्रों को रोजगार देने के लिए विश्वविद्यालय पहुंची 90 से अधिक कंपनियां

मथुरा : कोर्स हो या फिर डिप्लोमा। ध्येय सिर्फ एक ही है कि हर छात्र रोजगारपरक हो या फिर उद्यमी। अपने हर छात्र को रोजगारपरक बनाने और उद्यमिता की ओर अग्रसर करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में स्टार्टअप से लेकर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग में टीम की लंबी फेहरिस्त है। यही टीम छात्रों के सपनों को साकार करने में अनवरत जुटी है और इसी टीम के सहयोग से जीएलए पाॅलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 450 से अधिक छात्रों को 90 से अधिक कंपनियों में रोजगार हासिल हुआ है।

विदित रहे कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिली है, तो वहीं भारतीय कंपनियों में नौकरियों के बेहतर अवसर मिलने के ग्राफ ने फिर से तेजी पकड़ी है। एक से बढ़कर दिग्गज कंपनियों ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों के अपने रोजगार के द्वार खोले हैं। इसका सीधा प्रमाण जीएलए पाॅलीटेक्निक के छात्रों को अच्छी संख्या में प्लेसमेंट मिलना रहा है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जीएलए पाॅलीटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग के 450 से अधिक छात्रों को 90 से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार मिला है।

रोजगार देने वाली कंपनियां त्रिवेणी अलमीरा, स्ट्राटा जिओसिस्टम, एरो इक्यूपमेंट, बीकेटी, ब्लूस्टार, ब्रिजकाॅन इंडिया, यूफलेक्स, किर्लोस्कर ब्रादर, पदमिनी वीएनए, बीजीएसबी कंक्रीट, कैपजेमिनी, विकास ग्रुप, एजुरे पावर, रोबोटेक, एसकेएच मेटल्स, सन वेक्यूम, विप्रो, उत्तम स्ट्रिप्स, टीडीके इंडिया, जेबीएम ग्रुप, चेतन्य इंस्ट्रूमेंट, राॅयल इंफ्रा, एआर ग्लोबल, देशवाल वेस्ट, जॉनशन कंट्रोल आदि एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनी है, जो कि प्रतिवर्श पाॅलीटेक्निक के छात्रों के लिए रोजगार के द्वार खोलती है।

यूफलैक्स पोलैंड में चयनित हुए डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अभिनव पुंडीर ने अपनी सफलता का श्रेय जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन तंत्र व मुख्य रूप से ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट विभाग की सारी टीम को दिया। छात्र ने कहा कि जीएलए कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए जो विषेश कक्षाएं होती हैं, उससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सरल तरीके से कम्पनियों में चयनित हो जाते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में चयनित हुए छात्रों की संख्या से खुश नजर आये पाॅलीटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डा. विकास शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट करने वाली कंपनियों में सभी कोर्सोें के छात्रों द्वारा जॉब हासिल करने में सफल रहने के कारण संस्थान में नए आने वाले छात्रों का भी संस्थान के शैक्षणिक स्टैंडर्ड व गुणवत्ता के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

उन्होंने बताया कि जीएलए पाॅलीटेक्निक संस्थान औद्योगिक क्षेत्र का एकमात्र पोलीटेक्निक संस्थान है, जिसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार की कोई चिंता नहीं रहती है। इसका मुख्य कारण पाॅलीटेक्निक संस्थान में संबंधित कोर्सों के लिए तमाम सुविधाएं, लैब व गुणवत्तापरक आधारित शैक्षणिक माहौल मुहैया कराया जाता है। पिछले कई वर्षों से डिप्लोमा का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट एक रिकाॅर्ड है और उनकी टीम यह रिकाॅर्ड प्रतिवर्ष दोहराने का प्रयास कर रही है।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रियांशा ने फहराया परचम

इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

मथुरा। राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रियांशा उपाध्याय ने कांस्य पदक जीतकर मथुरा सहित समूचे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रियांशा ने सब-जूनियर कुमते केडेट वर्ग के 35 किलोग्राम भारवर्ग में यह सफलता हासिल की है।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर सोनिका वर्मा ने बताया कि नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप-2023 में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्रा प्रियांशा ने सब-जूनियर कुमते में कांस्य पदक जीतकर समूचे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रियांशी की इस सफलता से उसके माता-पिता तथा परिजन भी खुश हैं।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्रा प्रियांशा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं कहे जा सकते, खेलों के माध्यम से बेहतर करिअर भी बनाया जा सकता है। डॉ. अग्रवाल ने प्रियांशी को शाबासी देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रियांशा को बधाई देते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि वह प्रत्येक छात्र और छात्रा की अभिरुचि का ध्यान रखते हुए उसकी प्रतिभा को निखारें। राजीव इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा ही नहीं प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।
स्कूल की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने होनहार प्रियांशा को बधाई देते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं बल्कि हर गतिविधि में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ रहे हैं। प्रियांशा की यह सफलता सिर्फ मथुरा ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में परशुराम की जय-जयकार

भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों विप्र बन्धु

मथुरा : अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में शहर के महोली रोड़ से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर वातावरण भी भगवान परशुराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान समाज के 101 सम्मानित व्यक्ति एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

महोली रोड़ से शुरू हुई भगवान परशुराम की शोभायात्रा बीएसए काॅलेज तक निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह सर्वसमाज के लोगों ने भव्य एवं जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा, पूर्व मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, पंडित तपेश भारद्वाज, राजेश पाठक, पंडित योगेश द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, इंजी. राजकुमार शर्मा, शोभाराम शर्मा ने भगवान गणेश और भगवान परशुराम की आरती उतारकर किया।

भगवान परशुराम की आराधना के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में शामिल सर्वसमाज के लोग बैंड की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। जय परशुराम, जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज रहा था। सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। उनके पीछे घोड़े पर सवार ब्राह्मण समाज के बालक आकर्षक पोशाक में चल रहे थे। झांकियों के मध्य में काली मां की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा के अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जन-जन की आस्था के केंद्र हैं और इस अवसर पर केवल ब्राह्मण समाज ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लोग भी मिलजुलकर भगवान परशुराम जी को याद करते हैं।

वहीं पूर्व विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि सत्य के धारक भगवान परशुराम ‘परशु‘ का प्रतीक और ‘राम‘ का पर्याय है।
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है पराक्रम के कारक और सत्य के धारक। शास्त्रोक्त अनुसार भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार हैं। अतः उनमें आपादमस्तक विष्णु ही प्रतिबिंबित होते हैं। ‘परशु‘ में भगवान शिव समाहित हैं और ‘राम‘ में भगवान विष्णु।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर शर्मा, संचालन महामंत्री पंडित तपेश भारद्वाज एवं पंडित राजेश पाठक ने किया। वहीं सभा के संगठन मंत्री श्याम शर्मा ने बताया शोभा यात्रा बजरंग चैराहा शांति नगर होती हुई बीएसए कॉलेज पर समापन हुई।

इस अवसर पर बीएसए काॅलेज प्राचार्य डा. ललित शर्मा, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नवल किशोर शर्मा, रमाकांत शर्मा, डा. गौरव भारद्वाज, पंडित राज नारायण गौड, पंडित मृदुल कांत शास्त्री, योगेश द्विवेदी, पार्षद कुलदीप पाठक, क्षेत्रीय पार्षद तेजवीर सिंह, सुभाष चंद शर्मा, आशीष शर्मा, सर्वेश चतुर्वेदी, दिनेश कौशिक, छाया गौतम, भावना शर्मा, मोहित शर्मा, विजय शर्मा, संजय हरियाणा आदि मौजूद रहे।

शतरंज में अर्जित की खिताबी जीत, दिव्या रनरअप

के.डी. डेंटल कॉलेज में शातिरों ने दिखाया जलवा

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में पहली बार शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अर्जित को खिताबी जीत मिली वहीं दिव्या गुप्ता रनरअप रहीं। डॉ. अजय नागपाल और छात्र देवेश को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को शाबासी दी।
स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा की देखरेख में हुई एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक चालें देखने को मिलीं। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला अर्जित और दिव्या गुप्ता के बीच खेला गया, जिसमें अर्जित ने बाजी मारी। उधर संस्थान के प्राध्यापक डॉ. अजय नागपाल ने भी अपनी बौद्धिक क्षमता का जलवा दिखाया और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने कहा कि शतरंज विश्वस्तरीय खेल है। इसके माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं।
डॉ. लाहौरी ने कहा कि इस खेल की विशेषता यह है कि इसमें किसी भी उम्र का व्यक्ति सहभागिता कर सकता है। उन्होंने कहा कि शतरंज, जिसे एक समय विशिष्ट खेल माना जाता था, अब भारत में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उत्साही प्रशंसकों और असाधारण खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या के साथ, यह खेल वैश्विक मंच पर धूम मचा रहा है। डॉ. लाहौरी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत ने दुनिया को 81 ग्रैंडमास्टर दिए हैं, जिससे यह रूस और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ग्रैंडमास्टर देने वाला देश बन गया है।
स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा ने कहा कि इस खेल में विश्वनाथन आनंद ने वैश्विक स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया। विश्वनाथन आनंद पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर हैं, उन्होंने 1988 में खिताब जीता था। आनंद पांच बार के विश्व चैम्पियन हैं और उन्हें अब तक के सबसे महान शतरंज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि भारतीय ग्रैंडमास्टरों की सफलता ने भारत में शतरंज के खेल को लोकप्रिय बनाने में मदद की है। अब भारत में लाखों शतरंज खिलाड़ी हैं और यह खेल समाज के सभी स्तर पर खेला जाता है। भारत सरकार ने भी शतरंज को बढ़ावा देने के अच्छे कदम उठाए हैं। अब देश में कई शतरंज अकादमियां और प्रशिक्षण केंद्र हैं। भारत में शतरंज का भविष्य उज्ज्वल है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के एक बड़े पूल तथा खेल में बढ़ती रुचि को देखते हुए भारत से आने वाले वर्षों में दुनिया को और ग्रैंडमास्टर मिलेंगे।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढे़ रोजगार के अवसर जीएलए के 122 छात्र चयनित

जीएलए मैकेनिकल इंजी. के 122 से अधिक छात्र चयनित

55 से अधिक कंपनियों ने जीएलए मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सत्र 2022-23 के छात्रों को दिया रोजगार

मथुरा : वर्तमान समय आधुनिकता का है। भारत देश में दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नई-नई डिजाइन की बेहतर गाड़ियां और तमाम नई तरीके की मषीनों को जमीं पर उतारकर यांत्रिक-अभियान्त्रिकी के क्षेत्र में धूम मचा दी है। इससे मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रोजगार के द्वार तो खुले ही हैं, बल्कि इन कंपनियों में बेहतर इंजीनियरों की मांग और बढ़ी है। इस बात का अंदाजा जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक मैकेनिकल के 122 छात्रों को दिग्गज कंपनियों में मिले रोजगार से लगाया जा सकता है।

विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सत्र 2022-23 के छात्रों ने 55 से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में जीएलए विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा को प्रदर्शित किया है। 122 से अधिक छात्रों ने कंपनियों के पदाधिकारियों द्वारा रोजगार के लिए आयोजित की गयी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चयन सूची में अपना दर्ज कराया है। इनमें से 17 से अधिक छात्र तो ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियरिंग, अडानी ग्रुप, एफकोन, होंडा, इस्जैक, एफएम इंडिया सप्लाई चेन, वोल्टास, यूनो मिंडा, किओन इंडिया, वीका ग्रुप, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एसीएमई इंडिया, संधार टेक्नोलॉजी, एसएमएस गु्रप, एफकॉंस, यूनिवर्सल मैप प्रोजेक्ट आदि कंपनियों ने बेहतर पैकेज पर जॉब ऑफर किए हैं।

टीसीई में चयनित छात्रा नेहा यादव ने बताया कि कंपनियों द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के दौरान साक्षात्कार में पूछे गए अधिकांश प्रश्न विभाग द्वारा करायी गयी प्लेसमेंट की तैयारी में से रहे। जिस कारण लिखित और मौखिक परीक्षा के दौरान कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। छात्रों ने बताया कि प्रत्येक कॉप्टीषन में सफलता के लिए ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट विभाग की टीम छात्रों के लिए काफी मेहनत करती है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में समय-समय पर कंपनियों के एचआर, हेड एचआर, सीईओ, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि के माध्यम से व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान छात्र अपनी संकाओं को दूर करने का काफी प्रयास करता है।

विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल ने बताया कि बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 122 से अधिक विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 55 से अधिक कंपनियों द्वारा चुन लिया गया। जिसमें 17 से अधिक छात्र ऐसे रहे कि जिन्हें 4 से 7 लाख के पैकेज पर एक से अधिक कंपनियों ने रोजगार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की टीम नए सत्र के अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार दिलाने के प्रयास में जुट गई है। कंपनियों में लगातार विजिट भी किया जा रहा है।

डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा ने बताया कि विभाग छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी से रूबरू कराने के लिए विभाग में स्थापित रिसर्च सेन्टर माइक्रोनैनो डेवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर, सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव रिसर्च सेंटर, सोलर एनर्जी रिसर्च सेंटर आदि लैबां में रिसर्च के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एसोसिएट हैड डा. नवीन गुप्ता एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज विकास शर्मा ने कहा कि आगामी समय में मेक इन इंडिया और अनेक सरकारी नीतियों के कारण रोजगार की संभावनाएं और बढ़ेंगी।

राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सीखे डिजिटल मार्केटिंग के गुर

डिजिटल मार्केटिंग बनाए उपभोक्ताओं तक जल्दी पहुंच

मथुरा। आज के समय में किसी उद्योग और व्यापार को व्यापक रूप देने के लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे बेहतर तरीका है। डिजिटल मार्केटिंग का महत्व उसकी विशाल ऑनलाइन दर्शक संख्या है जोकि फेसबुक, ह्वाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि साइट्स पर रहती है। यह बातें शुक्रवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन वैभव शर्मा (दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ डिजिटल मार्केटिंग) ने एम.बी.ए. एवं एम.सी.ए. के छात्र-छात्राओं को बताईं।
श्री शर्मा ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए न सिर्फ आप उत्पादों या सेवाओं की पहुंच बढ़ा सकते हैं बल्कि ग्राहकों की पसंद-नापसंद के साथ संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आईटी एण्ड सॉफ्टवेयर सेक्टर की स्ट्रीमों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल कम्युनिकेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि यह केवल ईमेल, सोशल मीडिया और वेब आधारित विज्ञापनों तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह टैक्स्ट एण्ड मल्टीमीडिया मैसेज का मार्केटिंग चैनल भी सिद्ध हुआ है। श्री शर्मा ने बताया कि डी.आई.डी.एम. उद्योग जगत को डिजिटल मार्केटिंग के विशेषज्ञ प्रदान कर राष्ट्रसेवा में संलग्न है।
श्री शर्मा का कहना है कि डिजिटल मार्केटिंग उत्पादों और सेवाओं को बेचने तथा उनका प्रचार करने का सबसे अधिक लाभदायक माध्यम है। हम सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन आदि के माध्यम से अपने व्यापार को विस्तार दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बनाने के दर्जनों विकल्प उपलब्ध हैं। हम अपने प्रोडक्ट या सेवा का नि:शुल्क ऑनलाइन प्रचार कर सकते हैं तथा उपभोक्ताओं तक जल्दी पहुंच बना सकते हैं। इसके लिए आपको केवल डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स का उपयोग करना होगा जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट और ब्लॉगिंग आदि।
श्री शर्मा ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग आपको अपने प्रतिस्पर्धी से आगे निकलने में भी मदद करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि डिजिटल मार्केटिंग में करिअर शुरू करना आसान है क्योंकि इसमें विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही सस्ती और लागत-प्रभावी है। इसके माध्यम से हम कम लागत में अपने व्यवसाय या ब्रांड को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग मोबाइल ग्राहकों से जुड़ने में मदद करता है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और इंटरनेट की सुविधाओं से जुड़े रहते हैं। कार्यशाला के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स पर्सन वैभव शर्मा का आभार माना।

ब्रज के लाल ने फहराया मुंबई में अपना परचम

वृन्दावन। ब्रज के लाल ने मुंबई से चार्टर्ड एकाण्टेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर मुंबई में भी ब्रज के नाम का परचम फहराया है। उन्होंने यह योग्यता मुंबई स्थित अर्न्स्ट एण्ड यंग (ई याई) कम्पनी में इन्टर्नशिप के माध्यम से प्राप्त की। विदित रहे कि नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी नीरज अग्रवाल भट्टेवालों के पुत्र अभिषेक अग्रवाल प्रारम्भ से ही काफी मेधावी छात्र थे। उन्होंने मथुरा स्थित बिड़ला स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा 98 प्रतिशत अंकों के साथ तो इण्टरमीडिएट परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। अभिषेक ने चार्टर्ड एकाण्टेंट की परीक्षा से पूर्व स्थानीय महाविद्यालय से बी कॉम की परीक्षा भी काफी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उनकी इस सफलता पर आर के ग्रुप के चेयरमैन रामकिशोर अग्रवाल के साथ-साथ ए यू बैंक जयपुर के चेयरमैन संजय अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल, मुम्बई के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल, सी ई औ, एम डी विशाल तुलस्यान सी ए, बी एस ए कॉलेज, मथुरा के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल, प्रसिद्ध चित्रकार पùश्री गोविन्द कन्हाई, अग्रवाल सभा, वृन्दावन के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल, वृन्दावन मीडिया क्लब के अध्यक्ष देव द्विवेदी, टी आर बी होटल के चेयरमैन गिरीश भारती, एन के ग्रुप के निदेशक कपिल देव उपाध्याय, पार्षद मुकेश सारस्वत, नीरज अग्रवाल ‘बॉबी’ हाथी वाले, जितेन्द्र सरार््फ, प्रदीप सर्राफ, दशरथ गुप्ता, दिल्ली से सी ए संजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अश्विनी खण्डेलवाल आदि सहित नगर के अनेकों संस्थाओं ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।