Friday, September 5, 2025
Home Blog Page 4

राज्यपाल के करकमलों से सम्मानित हुईं आर.के. ग्रुप की स्वर्णपरियांमेहर, प्राची ने मेडिकल शिक्षा तो सलोनी ने बीसीए में फहराया परचम

0


मथुरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का 91वां दीक्षांत समारोह आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया। करतल ध्वनि के बीच गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी द्वारा आर.के. ग्रुप की तीन मेधावी बेटियों मेहर पाराशर, प्राची डावर तथा सलोनी सिंह को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बुधवार को आगरा के खंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद कैम्पस के छत्रपति शिवाजी मंडपम में हुए दीक्षांत समारोह में अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 77 मेधावी छात्र-छात्राओं को 117 पदक प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली के निदेशक शिक्षाविद प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी ने के.डी. मेडिकल कॉलेज की छात्राओं मेहर पाराशर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में शल्य चिकित्सा विषय में सर्वोच्च अंक के लिए डॉ. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव स्वर्ण पदक तथा प्राची डावर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में औषधि विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर श्री ब्रजनंदन चौबे जी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किए। अतिथियों ने राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की मेधावी छात्रा सलोनी सिंह को भी बीसीए परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक लाने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
मेधावी मेहर पाराशर, प्राची डावर तथा सलोनी सिंह की स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि बेटियों की कड़ी मेहनत तथा अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इन बेटियों की ऐतिहासिक सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह समूचे ग्रुप के लिए गौरव की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक साथ तीन बेटियों की स्वर्णिम सफलता और उपलब्धियां इस बात का प्रतीक हैं कि आर.के. ग्रुप छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, कार्यकारी निदेशक अरुण अग्रवाल, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया, बीसीए विभागाध्यक्ष चन्द्रेश दुबे आदि ने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने मेधावी मेहर पाराशर और प्राची डावर की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह इनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, नियमित अध्ययन और विषयों में गहरी समझ का सूचक है। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि मेधावी छात्राओं की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।
चित्र कैप्शनः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी से प्रशस्ति पत्र लेती हुई मेधावी सलोनी सिंह।

राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित हुईं के.डी. मेडिकल कॉलेज की डॉ. शुभमगाजियाबाद में फेफड़ों और श्वसन तंत्र पर साझा किए अपने विचार

0


मथुरा। रेडिसन ब्लू, कौशाम्बी, गाजियाबाद में पैक्स फाउंडेशन द्वारा पल्मोनोलॉजी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की एसोसिएट प्रो. (डॉ.) शुभम (एमडी पल्मोनोलॉजी और पीडीएफ इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी) को राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें देश के जाने-माने पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस.के. जिन्दल के करकमलों से प्रदान किया गया। राइजिंग स्टार अवॉर्ड हासिल करने वाली डॉ. शुभम मथुरा की पहली इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट हैं।
तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के विशेषज्ञ पल्मोनोलॉजिस्टों की उपस्थिति में डॉ. शुभम ने फेफड़ों और श्वसन तंत्र से संबंधित विषयों पर नवीनतम अनुसंधान, उपचार और प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डाला। डॉ. शुभम ने पल्मोनोलॉजी पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि श्वसन तंत्र इंसान के शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि फेफड़े श्वसन तंत्र का एक मुख्य अंग हैं। श्वसन तंत्र की समस्याओं के कारण ही फेफड़ों तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और इंसान बीमार पड़ जाता है।
डॉ. शुभम ने अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, फेफड़ों का कैंसर, निमोनिया और स्लीप एपनिया पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि फेफड़े इंसान के श्वसन तंत्र का पावरहाउस हैं, जो हर दिन अथक परिश्रम करते हैं। प्रत्येक इंसान औसतन प्रतिदिन लगभग 23 हजार बार सांस लेता है। प्रत्येक सांस के दौरान हमारे फेफड़े अपशिष्ट को फिल्टर करते हैं और ऑक्सीजन को हमारे रक्तप्रवाह में प्रवाहित करते हैं, जो फिर हमारे शरीर की प्रत्येक कोशिका तक जाती है। उन्होंने ब्रोंकोस्कोपी, थोरैकोस्कोपी और इंटरवेंशनल तकनीक को सांस की समस्या से पीड़ित मरीजों के उपचार में काफी मददगार बताया। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पल्मोनोलॉजी यानी फेफड़ों के रोगों से संबंधित चिकित्सा पर अपने-अपने विचार साझा किए। कॉन्फ्रेंस के समापन अवसर पर विशेषज्ञों ने पल्मोनोलॉजी विषय पर डॉ. शुभम द्वारा साझा किए गए विचारों की न केवल प्रशंसा की बल्कि उन्हें राइजिंग स्टार अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने डॉ. शुभम की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए इसे ब्रज मण्डल के लिए गौरवशाली क्षण बताया। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि समय के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव हो रहे हैं। के.डी. मेडिकल कॉलेज शोध के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है।
डॉ. अग्रवाल का कहना है कि हम चाहते हैं कि चिकित्सा का यह संस्थान अनुसंधान के क्षेत्र में समूचे देश में नजीर स्थापित करे। उन्होंने डॉ. शुभम को बधाई देते हुए अन्य चिकित्सकों तथा मेडिकल छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह किताबी ज्ञान हासिल करने के साथ ही विभिन्न बीमारियों पर अनुसंधान अवश्य करें। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि डॉ. शुभम को राइजिंग स्टार अवॉर्ड मिलना उनकी लगन और मेहनत का प्रतिफल है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस उपलब्धि से के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
चित्र कैप्शनः राइजिंग स्टार अवॉर्ड के साथ डॉ. शुभम।

चित्र परिचयः देशप्रेम के उद्घोष और नारों के साथ संस्कृति विवि में आयोजित तिरंगा रैली का नेतृत्व करतीं सीईओ मीनाक्षी शर्मा, डा. रजनीश त्यागी।

0

संस्कृति विश्वविद्यालय में निकाली गई तिरंगा रैली

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में सरकार के राष्ट्रीय अभियान “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत संस्कृति अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नज़र आया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। रैली के आगे राष्ट्रीय धुन बजाता बैंड चल रहा था।
तिरंगा रैली का नेतृत्व विश्वविद्यालय की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति, डॉ. एम.बी. चेट्टी, कैप्स के निदेशक डॉ. राजनीश त्यागी, छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. डी.एस. तोमर, छात्र परिषद अध्यक्ष यश श्रीवास्तव, तथा छात्र परिषद के प्रतिनिधि रसिक शरण दुबे और नितेश चौधरी ने किया। इस मौके पर विवि की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारे देश की पहचान, हमारे संविधान और हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है। इसे ऊँचा रखना हमारा कर्तव्य और हमारा सम्मान है। कुलपति प्रो. एम.बी. चेट्टी ने कहा कि तिरंगा हम सबको जोड़ने वाली डोर है। यह हमें बताता है कि विविधता में ही हमारी असली ताकत है। कैप्स के निदेशक डॉ. राजनीश त्यागी ने कहा कि हमारा तिरंगा हमें एकता, साहस और बलिदान का पाठ पढ़ाता है। हमें इसे गर्व के साथ हमेशा लहराना चाहिए। डीएसडब्लू डॉ. डी.एस. तोमर ने बताया कि संस्कृति विवि में हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसके अतंर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता ने तिरंगा यात्रा के आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं संप्रेषित की।
कार्यक्रम का समन्वय संस्कृति नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य डा. के के पाराशर कर रहे थे। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई विश्वविद्यालय परिसर पहुंची जहां “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “तिरंगा ऊँचा रहे हमारा” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। मुख्य द्वार पर राष्ट्रगान के उपरांत रैली का विसर्जन हुआ।

चित्र परिचय: संस्कृति विश्विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करते कुलपति प्रो एमबी चेट्टी।

0

संस्कृति विश्विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

मथुराम संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम बी चेट्टी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित विवि के शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
इस मौके पर कुलपति प्रो एमबी चेट्टी ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को को बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस का विषय “नया भारत” है। यह समारोह एक समृद्ध, सुरक्षित और साहसिक नए भारत के निरंतर उदय का स्मरण करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए नई शक्ति प्रदान करेगा।
कैप्स के निदेशक डॉ रजनीश त्यागी ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश, भारत, आज़ाद हुआ। हम इस दिन को अपने उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में मनाते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए संघर्ष किया। हमारा राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, इसी आज़ादी का प्रतीक है। केसरिया रंग साहस का, सफ़ेद शांति का और हरा विकास का प्रतीक है।
राष्ट्रीय ध्वजारोहण पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। इस अवसर पर छात्र/ छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
समारोह में रजिस्ट्रार मनीषजी, छात्र कल्याण विभाग के डीन डा डीएस तोमर के अलावा संस्कृति विवि के सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में कुम्हारों की बनाई वस्तुओं को सुंदर रूप देकर प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं।

0

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों ने कुम्हारों के शिल्प को दिया सुंदर रूप
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने मिट्टी से बने सुंदर हस्तशिल्पों को सजाया और प्रदर्शित किया। भारत के कुम्हारों की कला को सम्मान देने के उद्देश्य से उनके बनाए शिल्पों को प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से स्थान दिया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य अपने देश की मिट्टी से सुंदर शिल्प तैयार करने वाले कुम्हारों के श्रम और उनकी भावनाओं को सामने लाना था। कुम्हारों द्वारा तैयार किए गए प्रदर्शों को विद्यार्थियों ने सजाकर सुंदर रूप दिया और इनकी प्रदर्शनी लगाई। इस आयोजन ने उन कुम्हारों की भावनाओं को भी छुआ, जो सादगी से मिट्टी में जान डालते हैं। उन्हें अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक मंच दिया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कृतु विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने संदेश दिया कि यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है, जिसमें मिट्टी की खुशबू और कुम्हारों की कला झलकती है।
विश्वविद्यालय की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा, सीईओ ने इस मौके पर कहा कि इस पहल ने छात्रों में देशभक्ति के साथ-साथ भारत की पारंपरिक कलाओं के प्रति प्रेम भी जागृत किया है। छात्र कल्याण विभाग के डीन डा. डीएस तोमर ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम कुम्हारों की कला को सम्मान देने का माध्यम बने और छात्रों को उससे जोड़ पाए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.एस. तोमर की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम की परिकल्पना सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा के सौजन्य से की गई। स्कूल ऑफ नर्सिंग के वरिष्ठ ट्यूटर एवं इवेंट कोऑर्डिनेटर मुकुल पाठक ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों की निगरानी और मार्गदर्शन की ज़िम्मेदारी निभाई, जिससे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। इस आयोजन में रेडियो संस्कृति 91.2 एफएम की अहम भूमिका रही, जिसमें आरजे जय और आरजे रसिक पूरे समय मौजूद रहे और कार्यक्रम की पल-पल की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया।

ऐसी आजादी से तो गुलामी अच्छी

0

विजय गुप्ता की कलम से

 मथुरा। एक कहावत है कि "ऐसा सोना किस काम का जिससे कान फटें" ठीक यही स्थिति हमारे देश को मिली आजादी की है, यानी ऐसी आजादी किस काम की जो गुलामी से भी ज्यादा बुरी हो।अगर तुलना की जाए तो अंग्रेजों के जमाने से कहीं ज्यादा अन्याय और अत्याचार अब हो रहे हैं। इससे तो अच्छा यह रहता कि हम गुलाम बने रहते। हो सकता है मेरी बात कुछ लोगों को बुरी लगे किंतु यह अकाट्य सत्य है। हमारे देश की जनता उस समय इतनी दुःखी नहीं थी जितनी अब है।
 अब देख लो कि आजाद भारत में सभी आजाद हैं। नेता घोटाला करने के लिए आजाद, प्रशासन योजना बनाकर गवन करने के लिए आजाद, हर तबके के छोटे बड़े सभी अपराधी अपराध करने के लिए आजाद, सरकारी कार्यालय का बाबू पीड़ित को धमकाकर वसूली करने के लिए आजाद, व्यापारी मिलावटी सामान बेचने और मनमाने पैसे वसूलने के लिए आजाद, पुलिस की तो पूंछो ही मत वह तो इनकी अम्मा है।
 अब मैं अपनी बिरादरी की तरफ रुख करता हूं यानी पत्रकारों को तो ब्लैकमेलिंग करने की पूरी आजादी मिली हुई है। ये तो चाकू और तमंचे की जगह कलम का इस्तेमाल करते हैं। डॉक्टर सेवक के बजाय कसाई बनने के लिए आजाद। न्याय व्यवस्था को छोड़ना तो इस लेख के साथ ना इंसाफी होगी। न्याय व्यवस्था का जीता जागता नमूना महामहिम जस्टिस वर्मा हैं। जो मूंछ न होते हुए भी मूंछों पर ताव देते हुए ठाट वाट से रह रहे हैं और बाल बांका तक नहीं हो पाया। बल्कि शौहरत की ऊंचाइयां इतनी ऊंची उड़ गए कि अंतरिक्ष की ऊंचाई भी शर्माने लगी।
 यह सब लिखने का मेरा मतलब यह नहीं कि हर वर्ग में सभी लोग गलत हैं। ऐसे भी हैं जो अपनी ईमानदारी और नैतिकता की कसौटी पर खरे हैं। देखा जाए तो आज पृथ्वी ऐसे लोगों पर ही टिकी हुई है। मतलब की बात यह है कि आज हमारा देश भ्रष्टाचार की भेंट इस कदर चढ़ चुका है कि हाल फिलहाल में कुछ सुधार होता दिखाई नहीं देता।
 अब मैं घूम फिर कर फिर अपनी पुरानी बात पर आता हूं कि "हाकिमी गर्मी की और दुकानदारी नरमी की" यदि हाकिमी करनी है तो बगैर गर्मी के काम नहीं चलेगा। यानी "लातों के भूत बातों से नहीं मानते। जब तक हमारे देश से कोढ़तंत्र और रिजर्व तंत्र जैसी महामारी का सफाया नहीं होगा तब तक यह सब कुछ चलता ही रहेगा। यह दोनों महामारी कोरोना से भी अधिक खतरनाक व कष्टदाई हैं। जब तक इनकी वैक्सीन नहीं बनेगी तब तक देश का उद्धार संभव नहीं।
 वैक्सीन कौन बनाएगा? और कब तक बनेगी? यह कहना तो संभव नहीं पर इतना जरूर है जब तक हमारे देश में कोई हिटलर पैदा नहीं होगा तब तक तो यह सब चलता ही रहेगा और देश दिन दूनीं और रात चौगुनीं गति से रसातल की ओर जाता रहेगा। भले ही हम तुम्मन खां बनकर अपनी पीठ खूब ठोकलें और चिल्ला चिल्ला कर कहते रहें कि भारत विश्व की बहुत बड़ी ताकत बन गया है। सच बात तो यह है कि यह कोढ़तंत्र और आरक्षण तंत्र देश को गर्त में लिए जा रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो शायद मुगलों और अंग्रेजों के बाद अब चीन की बारी न आ जाए।

परमेश्वरी देवी धानुका के छात्रों ने देखी विधानसभा की सीधी कार्यवाही

0

-विधानसभा का भ्रमण करने लखनऊ गए परमेश्वरी देवी धानुका के छात्र

वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र लखनऊ में विधानसभा भवन के शैक्षिक भ्रमण हेतु पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। सदन की कार्यवाही देखने के बाद छात्रों के मन में उपजे अनेक सवालों का प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने समाधान किया।
इस शैक्षिक भ्रमण से छात्र पक्ष और विपक्ष के द्वारा सदन में की जाने वाली चर्चा और विभिन्न मुद्दों पर विधायकों और मंत्रियों द्वारा रखी गई बात को समझ सके।
कार्यवाही खत्म होने के बाद छात्र अपने मन में कई सवाल लेकर आये जिनका मथुरा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने समाधान किया। मंत्री संदीप सिंह ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उन्हें बताया कि सरकार प्रत्येक नागरिक की सोच, सवाल और सपनों को गंभीरता से न केवल सुनती है बल्कि उस पर काम काम भी किया जाता है।
छात्रों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के पाठ्यक्रम एवं स्कूलों को समाहित करने को लेकर प्रश्न किये जाने पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाठ्यक्रम तैयार करने का कार्य भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का है, जहां विशेषज्ञ इस पर काम करते हैं। जर्जर स्कूल भवन और उनको समेकित करने के संदर्भ में बताया गया कि किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया गया है। जर्जर भवनों को तोड़कर नए स्कूल बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
इसी प्रकार एक छात्र द्वारा मुगल इतिहासकारों द्वारा लिखित इतिहास पढ़ने के साथ ही जिले के इतिहास को संयोजित करते हुए स्थानीय महान व्यक्तित्वों की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग रखी गई। इस पर मंत्री महोदय ने स्पष्ट किया कि सरकार जिलेवार इतिहास और व्यक्तित्व पर आधारित एक किताब तैयार कर रही है। इसे जल्द ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। भविष्य में इसे पाठ्यक्रम में भी जोड़े जाने की योजना है।
यह संक्षिप्त शैक्षिक भ्रमण विद्यालय के मानविकी विभाग द्वारा प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा के निर्देश पर संयोजित किया गया। जिसमें मानविकी विभाग के आचार्य अभिषेक पांडे, कैलाश शर्मा, अमित चौधरी, अवधेश कुमार, राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

जीएलए में लिंक्डइन की अकाउंट डायरेक्टर ने छात्रों को बताया करियर ग्रोथ का शॉर्टकट

0


जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में विद्यार्थियों के लिए लिंक्डइन की अकाउंट डायरेक्टर ख्याति खत्तर का विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान ख्याति खत्तर ने डिजिटल उपस्थिति के महत्व और प्रोफेशनल नेटवर्क जल्दी शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि लिंक्डइन सिर्फ नौकरी खोजने का मंच नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल मेंटरशिप, स्किल अपग्रेडेशन और लॉन्ग टर्म करियर ग्रोथ के लिए भी किया जा सकता है। सत्र में विद्यार्थियों को बताया गया कि वह कैसे जान सकते हैं कि वर्तमान वर्ष में भारत या किसी भी स्थान पर कौन-कौन से स्किल्स सबसे अधिक डिमांड में हैं।

ख्याति खत्तर ने लिंक्डइन प्रोफाइल पर सिफारिश और समर्थन प्राप्त करने की महत्वता समझाई, ताकि एचआर यह सुनिश्चित कर सकें कि प्रोफाइल फेक नहीं है। ख्याति ने सलाह दी कि विद्यार्थी प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट लिंक्डइन पर बिताएं और प्रोफाइल फोटो, लोकेशन, एजुकेशन और ‘अबाउट’ जैसे प्राइम एरिया को अपडेट रखें, जिससे उनकी प्रोफेशनल पहचान मजबूत हो सके।

उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि कितनों के पास लिंक्डइन प्रोफाइल है। लगभग सभी छात्रों ने हाथ उठाए, लेकिन जब रोजाना उपयोग करने वालों की संख्या पूछी गई तो यह मात्र 5 प्रतिशत निकली, जबकि इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर रोजाना 80 प्रतिशत से अधिक छात्र सक्रिय रहते हैं। इस अंतर को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां सोशल मीडिया पर समय बिताना केवल मनोरंजन तक सीमित है, वहीं प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहना करियर के अवसरों के द्वार खोलता है।

लिंक्डइन के वैश्विक आंकड़े साझा करते हुए बताया कि इस पर 1 अरब से अधिक पेशेवर पंजीकृत हैं, जिनमें से 15 करोड़ से अधिक भारतीय हैं और यह संख्या हर वर्ष 15-20 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। भारत इस प्लेटफॉर्म का सबसे तेज़ी से बढ़ता बाज़ार है। लिंक्डइन पर 6.7 करोड़ से अधिक कंपनियां पंजीकृत हैं और यहां 41,000 से अधिक स्किलसेट उपलब्ध हैं, लेकिन आम तौर पर लोग अपनी प्रोफाइल में 4-5 स्किल्स ही डालते हैं। छात्रों को सलाह दी गई कि वे अपनी प्रोफाइल में अधिकतम 50 स्किल्स अपडेट करें, जिससे उनकी खोज में आने की संभावना कई गुना बढ़ जाए, क्योंकि लिंक्डइन पूरी तरह कीवर्ड आधारित प्लेटफॉर्म है और सही कीवर्ड आपकी प्रोफाइल की विज़िबिलिटी बढ़ाते हैं।

मेंटॉरशिप के महत्व को समझाते हुए छात्रों से एक परिदृश्य साझा किया। जानकारी देते बताया कि यदि कोई इंजीनियरिंग छात्र कला या डिज़ाइन के क्षेत्र में जाना चाहता है, तो वह लिंक्डइन के माध्यम से आसानी से उस क्षेत्र के विशेषज्ञों और मेंटॉर्स तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर मेंटॉरशिप, इंडस्ट्री ज्ञान, नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर एक ही जगह मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए सक्रिय रहना अनिवार्य है।

ख्याति ने प्रोफेशनल ब्रांडिंग की तुलना नाइकी और एडिडास जैसे ब्रांड्स से की, यह समझाते हुए कि भले ही दोनों के उत्पादों की गुणवत्ता और कीमत समान हो, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू उन्हें अलग पहचान देती है। उसी तरह छात्रों को भी अपनी पेशेवर पहचान और ब्रांड बनाना होगा, ताकि वे प्रतिस्पर्धा में सबसे अलग नज़र आएं। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में इंटरव्यू के लिए आपके रिज्यूमे के साथ लिंक्डइन प्रोफाइल लिंक देना आवश्यक हो गया है, क्योंकि रिक्रूटर्स आपके बारे में अधिक जानने के लिए डिजिटल प्रोफाइल देखते हैं और इंटरव्यू में आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत कम समय होता है।

सत्र में छात्रा नंदिनी मित्तल की पूरी तरह अपडेटेड प्रोफाइल की सराहना की गई और उन्हें उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने ने छात्रों को गृहकार्य दिया कि वे अपनी प्रोफाइल को 50 स्किल्स, प्रोजेक्ट्स, उपलब्धियों और इंडस्ट्री से जुड़े कीवर्ड्स के साथ पूर्ण रूप से अपडेट करें, ताकि वह किसी भी रिक्रूटर को प्रभावित कर सके।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की जनरल मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशन नीतू शर्मा ने कहा कि छात्रों का सेशन बहुत ही बेहद सकारात्मक रहा है। कॅरियर को संवारने और आगे बढ़ने का सही मार्ग इस सेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को मिला है। उन्होंने सभी छात्रों से रोजाना कुछ समय लिंक्डइन पर बिताने और अपनी प्रोफाइल को लगातार अपडेट करने का संकल्प लेने का आह्वान किया, ताकि वे भविष्य की प्रतियोगिता में आगे रह सकें और अपने प्रोफेशनल ब्रांड को मजबूत बना सकें।

आगरा छावनी-कोसीकलां के मध्य बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान।

0

मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन में आगरा छावनी- कोसीकलां के मध्य बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले यात्रियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान, जांच अभियान में 3 ट्रेनों में 32 बिना टिकट यात्रियों से 23020 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 82 यात्रियों से 35165 रु, बिना बुक सामान ले जा रहे 01 यात्री से 800 रु एवम गंदगी और धूम्रपान के 05 यात्रियों से 700 रु सहित कुल 120 यात्रियों से 59685 रु का जुर्माना वसूला गया ।
इस अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा बीरेंद्र सिंह चौहान के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक आरoकेo सिंह एवं अक्षय कुखरनिया के अलावा गुलज़ार मोहम्मद सीटीआई सहित अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे

मथुरा में मेडिकल लापरवाही का गंभीर मामला, मौर्या ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने अपेंडिक्स बर्स्ट पर नहीं दिया ध्यान, बताई 5MM की पथरी

0

परिजन बोले गलत इलाज से 20 वर्षीय युवक की जान पर खतरा

मथुरा : मथुरा-दिल्ली रोड नवादा स्थित मौर्या ट्रॉमा सेंटर में एक गंभीर मेडिकल लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने गलत जांच और उपचार में देरी कर 20 वर्षीय युवक की जान को खतरे में डाल दिया।

बलदेव क्षेत्र के गांव अमीरपुर निवासी योगेश ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मथुरा को भेजी शिकायत में बताया कि उनका 20 वर्षीय भतीजा कुलदीप 9 अगस्त 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे तेज पेट दर्द की शिकायत पर मौर्या ट्रॉमा सेंटर लाया गया। अस्पताल स्टाफ ने आकस्मिक शुल्क के नाम पर ₹1000 तत्काल जमा करवाए, लेकिन एक घंटे से अधिक इंतजार कराने के बाद इलाज शुरू हुआ।

करीब दो घंटे तक कोई राहत न मिलने पर डॉ. मौर्या ने अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें 5 एमएम का किडनी स्टोन बताया गया। शाम 4 बजे तक मरीज की हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने छुट्टी करानी चाही, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पूरे दिन का बेड चार्ज और डॉक्टर विजिट शुल्क मिलाकर लगभग ₹7,000 लिए, वह भी बिना किसी बिल के।

11 अगस्त को दूसरे अस्पताल में कराए गए अल्ट्रासाउंड में अपेंडिक्स फटने (Appendix Burst) की पुष्टि हुई, जबकि किसी भी किडनी में स्टोन नहीं पाया गया। परिजनों का आरोप है कि गलत रिपोर्ट और पेनकिलर देकर असली बीमारी को नजरअंदाज किया गया, जिससे मरीज की जान पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया।

इस मामले पर दैनिक उजाला लाइव ने मौर्या ट्रॉमा सेंटर के रिसेप्शन नंबर पर तीन बार कॉल किया, लेकिन कॉल अटेंड नहीं की गई। बाद में PNT नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने डॉक्टर का मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया और डॉक्टर से बात भी नहीं कराई।

पीड़ित परिवार ने इस लापरवाही के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और मामले से जुड़े दोनों रिपोर्ट CMO को प्रमाण स्वरूप सौंपे हैं।

परिजन योगेश का कहना है कि CMO की तरफ से अगर कोई कार्यवाही हॉस्पिटल तथा डॉक्टर के खिलाफ नहीं होती है तो, हम शासन स्तर तक चुप नहीं बैठेंगे। आज हमारे साथ यह घोर लापरवाही बरती गई है। ऐसा अन्य मरीजों के साथ भी होता होगा।