कपिल की छात्रों को सीख- खेलो लेकिन पढ़ाई की कीमत पर नहीं
मथुरा। दुबई में नौ मार्च को खेला गया चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के लिए अविस्मरणीय लम्हा साबित हुआ। आज तक न्यूज चैनल के आमंत्रण पर दिल्ली गए राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पूर्व दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए खिताबी मुकाबले को न केवल देखा बल्कि न्यूज एंकर श्वेता सिंह के साथ भारतीय टीम की जीत का जश्न भी मनाया।=
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल देखना हर भारतीय का सपना था। नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने राजीव इंटरनेशनल स्कूल के लगभग तीस छात्र अपने शारीरिक शिक्षकों सनी सोलंकी, भूपेंद्र, लोकपाल सिंह राणा, राहुल सोलंकी के साथ आज तक के नई दिल्ली स्टूडियो पहुंचे और वहां उन्होंने 1983 में देश को एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट का पहला खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव तथा न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह से मुलाकात की।
अपनी इस मुलाकात में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अद्विक, शुभम और परीक्षित ने पूर्व कप्तान कपिल देव से कई प्रश्न पूछे, जिनके जवाब उन्होंने दिए। कपिल देव ने छात्रों को बताया कि 1983 के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अब दुनिया भर में बहुत इज्जत है। आज भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मजबूत प्रतिद्वंद्वी है।
पूर्व कप्तान कपिल देव ने छात्रों से कहा कि खेलना अच्छा है लेकिन पढ़ाई की कीमत पर नहीं। पढ़ाई अर्जित की गई वह अनमोल पूंजी है जो जीवन भर काम आती है। उन्होंने कहा कि मैंने थोड़ी-बहुत पढ़ाई की होती तो अच्छा होता। कपिल देव ने छात्रों को बताया कि जीवन में खेल 10 प्रतिशत तो शिक्षा 90 फीसदी काम आती है। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर मेरी कोई क्रिकेट खेलते हुए फोटो नहीं हैं। दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि पैसा बनाना अच्छा है, पर रिश्ते और व्यवहार बनाना मिलियंस में रुपये बनाने के बराबर है।
कपिल देव ने बच्चों को पैसे के पीछे भागने की बजाय स्वस्थ रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते हैं तो कभी नहीं सोचते कि हार भी सकते हैं बल्कि हर मैच जीतने के लिए ही खेलते हैं। कपिल देव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी शर्ट पर अपने ऑटोग्राफ दिए। अपने इस अभूतपूर्व अनुभव को साझा करते हुए छात्रों ने बताया कि टेलीविजन पर लाइव आकर दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव तथा न्यूज एंकर श्वेता सिंह से मुलाकात करना अविस्मरणीय पल है। छात्रों ने बताया कि हम लोग कपिल देव की सादगी और विचारों से बहुत प्रभावित हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्रों का आह्वान किया कि क्रिकेट की महान शख्सियत कपिल देव से जो सीख और सलाह मिली है, उस पर अमल जरूर करें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य प्रत्येक छात्र और छात्रा का शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास करना है। शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने टीम इंडिया की खिताबी जीत और छात्रों की इस शैक्षिक यात्रा अवसर, दोनों को अविस्मरणीय बताया।
चित्र कैप्शनः दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल देखते राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र।
आरआईएस के छात्रों ने कपिल देव संग देखा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल
केडी डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं दिखाया बौद्धिक कौशल
प्राकृतिक दांत को बचाना- कॉन्स एण्ड एंडो की भूमिका पर हुए विविध कार्यक्रम
विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया गया प्रोत्साहित
मथुरा। भावी दंत चिकित्सकों को मौखिक रोगों के निदान और उपचार की गूढ़तम जानकारी प्रदान करने के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा आईसीडी, इंडिया-श्रीलंका-नेपाल-सेक्शन-6 मथुरा के बैनर तले “प्राकृतिक दांत को बचाना- कॉन्स एण्ड एंडो की भूमिका” विषय पर दो दिन तक विविध ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोगी और दंत चिकित्सा समुदाय की विशेषता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जो बातें छात्र-छात्राएं पुस्तकों से नहीं समझ पाते, वे बातें ऐसे आयोजनों से उनकी समझ में जल्दी और सहजता से आ जाती हैं। पहले दिन छात्र-छात्राओं के बीच भित्तिचित्र और पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं तो दूसरे दिन भावी दंत चिकित्सकों ने रंगोली, रील मेकिंग, फेस पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया। दो दिन तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स विभाग के लगभग सवा सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभागिता की।
विभागाध्यक्ष कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स डॉ. अजय कुमार नागपाल के मार्गदर्शन तथा संकाय सदस्यों डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. मुतीउर रहमान, डॉ. जूही दुबे आदि की देखरेख में विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांच मार्च को केक काटकर संकाय सदस्यों के बीच भी क्विज और डंब चार्ड्स जैसी कुछ गतिविधियां आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 40 शिक्षकों ने भाग लिया।
अंत में निर्णायकों द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीमों की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। भित्तिचित्र प्रतियोगिता में बीडीएस द्वितीय वर्ष की टीम को प्रथम पुरस्कार तथा बी.डी.एस. तृतीय वर्ष की टीम को दूसरा पुरस्कार मिला। इसी तरह रील मेकिंग में बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष की टीम को विजेता तथा बी.डी.एस. प्रथम वर्ष की टीम उपविजेता रही। पोस्टर मेकिंग में बी.डी.एस. प्रथम वर्ष को पहला तथा बी.डी.एस. चतुर्थ वर्ष की टीम को दूसरा स्थान मिला।
रंगोली में प्रथम पुरस्कार बी.डी.एस. चतुर्थ वर्ष को तथा द्वितीय पुरस्कार बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष को मिला। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स डॉ. अजय कुमार नागपाल ने संकाय सदस्यों का सहयोग के लिए आभार मानते हुए कहा कि के.डी. डेंटल कॉलेज पूरे वर्ष मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि छात्र-छात्राएं सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक ज्ञान में इजाफा कर सफल दंत चिकित्सक बन सकें। दो दिवसीय कार्यक्रम को संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने खूब सराहा।
चित्र कैप्शनः पहले चित्र में प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी तथा संकाय सदस्यों के साथ विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राएं। दूसरे चित्र में विभागाध्यक्ष कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स डॉ. अजय कुमार नागपाल तथा अन्य संकाय सदस्य व छात्र-छात्राएं।

गिर्राज जी के धाम जाने से पहले देशभक्त जी हंसते हंसते हो गए लोट पोट
विजय गुप्ता की कलम से
*मथुरा। गिर्राज बाबा के प्रचंड भक्त अनंत स्वरूप वाजपेई “देशभक्त” अपने आराध्य के धाम जाने वाले दिन की पूर्व संध्या पर ऐसे हंसे ऐसे हंसे कि हंसते हंसते लोटपोट हो गये।
देशभक्ति जी ऐसे क्यों हंसे यह बात तो बाद में बताऊंगा पर इससे पहले यह दोहा याद आ रहा है उस पर गौर करना “जब हम पैदा हुए जग हंसा हम रोये ऐसी करनीं कर चलौ हम हंसै जग रोये” सचमुच में देशभक्ति जी ने कबीर दास जी के इस दोहे को चरितार्थ करके जनमानस को बड़ा संदेश दिया।
अब बताता हूं लोटपोट के पीछे का मामला। दरअसल जिस दिन उन्होंने देह त्यागी थी उसकी पूर्व संध्या पर उनका फोन आया कि गुप्ता जी आज मैं पहले से अधिक सुकून में हूं। सीने में दर्द की शिकायत जो कभी-कभी होती रहती थी उसमें भी राहत है।
जब मैंने उनका अच्छा मूड़ देखा तो मुझे भी उन्हें गुदगुदी मचाकर हंसाने की इच्छा बलवती हो गई। मैंने गंभीर लहजे में कहा कि वाजपेई जी मेरी रामकिशोर जी से बात हो चुकी है। वे बार-बार कह रहे हैं कि देशभक्ति जी को के.डी. मेडिकल में भर्ती करा दो हर सुख सुविधा उन्हें मिलेगी पूरा स्टाफ उनकी तीमारदारी में मुस्तैद रहेगा।
उन्होंने खास तौर से यह कहा है कि आपके घर के किसी भी सदस्य को रात्रि में भी साथ रहने की जरूरत नहीं क्योंकि एक एक्सपर्ट नर्स जो डॉक्टर जैसी हुनरमंद है आपके साथ रहेगी तथा कब टेंपरेचर नापना है, कब ब्लड प्रेशर चेक करना है, कब दवा देनी है, कब इंजेक्शन लगाना है और ग्लूकोज की बोतल कब चढ़नी है। वगैरा-वगैरा हर बात का पूरा ध्यान रखेगी।
यहां तक तो देशभक्ति जी गंभीरता से चुपचाप सब कुछ सुनते रहे। इसके बाद मैंने मौके का फायदा उठाते हुए धीरे से यह भी सरका दिया कि वाजपेई जी अगर आपको यदि नींद नहीं आ रही होगी तो वह लोरी गाते हुए थपथपी लगाकर सुला भी देगी। बस इतना सुनना था की देशभक्ति जी हंसते-हंसते ऐसे लोटपोट हुऐ कि शायद मैंने अपने जीवन में उन्हें इतना हंसते हुए नहीं देखा। उनके साथ मेरी भी हंसी बड़े जोर से छूटी हम दोनों का हंसी का फव्वारा करीब एक मिनट तक चलता रहा। जब हंसी का दौर कुछ कम हुआ तब वे बोले कि गुप्ता जी आप चिकोटी काटे बिन नहीं मानते जब भी मौका मिलता है छोड़ते नहीं।
अब रामकिशोर जी के बारे में पूरी बात बताना भी जरूरी है। मैंने देशभक्त जी के निधन से लगभग एक सप्ताह पूर्व रामकिशोर जी को उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने तुरंत देशभक्त जी को फोन मिलाकर के.डी. मेडिकल में अच्छे से अच्छा उपचार करने की बात कही, किंतु देशभक्त जी ने उनकी बात टाल दी।
बाद में रामकिशोर जी ने मुझे फोन करके कहा कि देशभक्त जी से कहो कि मुझे अपना बेटा मान लें। मैं खुद उनको लेने आऊंगा यदि मेरे यहां उन्हें लाभ नहीं मिला तो दिल्ली में बड़े से बड़े और अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराऊंगा। देशभक्त जी से कह दो दवा दारू से लेकर हर प्रकार की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस समय उन्हें अर्थ की जरूरत हो तो मुझे केवल आप इशारा कर दो।
मैंने यह सब बात देशभक्ति जी को बता दी और कहा कि आपके इशारे की देर है तुरंत एक मोटा लिपाफा आपके घर पहुंच जाएगा। खुद रामकिशोर जी आपके घर आकर आपको के.डी. मेडिकल ले जाएंगे और आप पूर्ण रूप से फिट होकर अपने घर आएंगे तथा जरूरत पड़ी तो दिल्ली में बढ़िया से बढ़िया इलाज कराकर पूर्ण रूप से ठीक करा कर ही दम लेंगे।
देशभक्ति जी ने रामकिशोर जी के प्रति कृतज्ञता में पता नहीं क्या-क्या कह डाला तथा कहा कि इनके तो मेरे ऊपर पहले से ही बहुत एहसान हैं। और कितना बोझ अपने ऊपर लूं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बस चले तो अमरनाथ विद्या आश्रम में एक बड़ा आयोजन करके राम किशोर जैसे महान व्यक्ति का अभिनंदन करूं।
अब राम किशोर पुराण को विराम देते हुए कुछ दिन पहले ही देशभक्त जी के लोटपोट होने का एक किस्सा और बताने का मन है। बात देशभक्त जी के निधन से दो-चार दिन पहले की है। प्रख्यात संगीतकार डॉ राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल ने देशभक्त जी की प्रशंसा करते हुए एक प्रसंग सुनाया।
उन्होंने कहा की एक कार्यक्रम में सात साल के एक बच्चे ने ऐसा गजब का पखावत बजाया कि लोग दंग रह गये। उसके पखावत बाजन पर बच्चे की मां ने नृत्य किया। दूसरे दिन सुबह-सुबह देशभक्त जी राजेंद्र कृष्ण जी के घर जा पहुंचे गाड़ी लेकर तथा कहा कि चलो मेरे साथ होटल में, जहां ये कलाकार ठहरे हुए थे। यह वाकया कई दशक पूर्व का था। होटल पहुंच कर देशभक्त जी ने उस बच्चे को दंडवत करके नमन किया और जी भरके शाबाशी दी।
इस पूरे घटनाक्रम को सुनते ही मैंने देशभक्त जी को फोन करके कहा कि राजेंद्र जी ने मुझे यह किस्सा सुनाया है क्या यह बात सही है? इस पर उन्होंने कहा कि हां, तब मैंने फिर अपनी ऊधम बाजी शुरू कर दी और कहा कि वाजपेई जी आपने दंडवत बच्चे के लिए की या मां बेटे दोनों के लिये? इस पर वे असहज से होते हुए तपाक से बोले की मां के लिए क्यों करूंगा? मैंने तो सिर्फ बच्चे को दंडवत की थी। तब मैंने अपने अंदर छिपी ऊधम बाजी उगल दी और कहा कि बाजपेई जी कभी-कभी ऐसा होता है कि “कहीं पर निगाहें होती हैं और निशाना कहीं और” इतना सुनते ही वे बोले कि गुप्ता जी आप चिकोटी काटने का कोई मौका नहीं छोड़ते और हम दोनों खूब हंसे। मैंने कहा कि वाजपेई जी मैं चिकोटी काटने के लिए नहीं आपको गुदगुदी मचाकर हंसाने के लिए यह ऊधम बाजी कर रहा हूं।
देशभक्त जी के गौलोकवास से पहले और बाद के पूरे घटनाक्रम की यदि समीक्षा की जाय तो रामकिशोर अग्रवाल मुझे हीरो नजर आते हैं तथा उनका बड़ा बेटा अरविंद जीरो, जिसने अपनी जिद के आगे किसी की नहीं चलने दी यहां तक कि अपनी मां की भी अरविंद ने उनकी अंत्येष्टि पवित्र दिन अमावस्या को नहीं होने दी। वाजपेई जी का निधन महाशिवरात्रि को हुआ दूसरे दिन अमावस्या थी। अंतिम संस्कार अमावस्या को सुबह होना सुनिश्चित था किंतु अरविंद ने केवल इसलिए हठधर्मिता की कि कनाडा से मेरी बहन जाकर डैडी का मुंह देख ले। अमावस्या के दूसरे दिन मध्यान में उनका अंतिम संस्कार हुआ तब तक पार्थिव शरीर का रंग रूप भी परिवर्तित हो चुका था। एक होती है हत्या और एक होती है गैर इरादतन हत्या तो इसने पिता से गैर इरादतन दुश्मनीं निकाली सिर्फ इसलिए की बहन बाप का मुंह देख ले। अब देशभक्त जी के श्राद्ध अमावस्या को न होकर अगली तिथि को हुआ करेंगे क्योंकि मृत्यु का दिन वह माना जाता है जब उनका अंतिम संस्कार हो।
अब मुझे एक बात याद आ रही है जो हमारी माताजी मेरे उत्पात से तंग आकर बचपन में कहती थीं “पूत कपूत न देय विधाता जासै भलौ नरक कौ भाता।*
क्वांटम कम्प्यूटिंग की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए जीएल बजाज के विद्यार्थी
सूचनाओं के सुरक्षित आदान-प्रदान में सहायक है क्वांटम कम्प्यूटिंगः प्रो. लिवेन शिह
मथुरा। क्वांटम कम्प्यूटिंग का भविष्य बहुत रोमांचक है। यह तकनीक जटिल समस्याओं को हल करने, साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने तथा एआई को बढ़ाने में मदद कर सकती है। क्वांटम कम्प्यूटिंग से जहां रसायन विज्ञान की चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी वहीं सूचनाओं के सुरक्षित आदान-प्रदान में भी सुधार होगा। यह बातें प्रो. लिवेन शिह (ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी सिटी लेक्स ह्यूस्टन अमेरिका) ने जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा द्वारा फ्यूचर प्रूफ अमिड डिसरप्टिव क्वांटम एनएआई जरनी विषय पर आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में संस्थान के संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं को बताईं।
प्रो. लिवेन ने बताया कि क्वांटम कम्प्यूटिंग से रडार और मिसाइलों का पता लगाने की क्षमता बेहतर होगी, पानी को स्वच्छ करने में मदद मिलेगी, इतना ही नहीं स्वास्थ्य सेवा उद्योग में नई दवाओं और बेहतर चिकित्सा देखभाल के क्षेत्र में सुधार होगा तथा वित्तीय संस्थाएं बेहतर निवेश पोर्टफोलियो डिजाइन कर सकेंगी। क्वांटम कम्प्यूटिंग से मजबूत ऑनलाइन सुरक्षा होगी तथा इससे विमान और यातायात नियोजन प्रणालियां बेहतर होंगी। अतिथि वक्ता ने बताया कि क्वांटम कम्प्यूटिंग क्वांटम यांत्रिकी के नियमों का उपयोग करके प्रसंस्करण शक्ति को तेज करती है ताकि उन समस्याओं को हल किया जा सके जो शास्त्रीय कम्प्यूटिंग के दायरे से बाहर हैं।
अतिथि वक्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि क्वांटम कम्प्यूटिंग की कुछ चुनौतियां भी हैं। सबसे पहले, भौतिकी से जुड़ी कुछ ऐसी अत्यावश्यक बाधाएं हैं जिनका समाधान किया जाना आवश्यक है। क्वांटम कम्प्यूटिंग में डेटा प्रतिनिधित्व और गणना के लिए आवश्यक क्यूबिट्स, भौतिक अवस्था में स्वाभाविक रूप से अस्थिर होते हैं। नतीजतन, उन्हें अपनी स्थिरता बनाए रखने के लिए बेहद ठंडे वातावरण में रखने की आवश्यकता होती है, भले ही यह कुछ नैनोसेकेंड की संक्षिप्त अवधि के लिए ही क्यों न हो।
प्रो. लिवेन ने बताया कि क्वांटम कम्प्यूटिंग वर्तमान में बहुत महंगी है। इसे सबसे अच्छी तरह से वित्त पोषित अनुसंधान संस्थान और सबसे बड़ी निगम ही खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एक धारणा यह भी है कि ब्रह्मांडीय किरणें क्वांटम कम्प्यूटिंग के व्यापक उपयोग में बाधा डाल सकती हैं। इसके अलावा, ऐसी घटनाओं से होने वाली त्रुटियां, जो शास्त्रीय कम्प्यूटिंग को भी प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि फिलवक्त क्वांटम कम्प्यूटिंग को विकसित करने और उसके साथ काम करने के कौशल वाले प्रतिभावान लोगों की संख्या बहुत सीमित है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्वांटम कम्प्यूटिंग द्वारा एन्क्रिप्शन के लिए उत्पन्न होने वाला खतरा है। डिजिटल क्रिप्टोग्राफी वर्तमान में हमारी सभी ऑनलाइन गतिविधियों, संचार और सूचनाओं की सुरक्षा के लिए उपयोग की जाती है, जिसमें सैन्य, वाणिज्यिक और राष्ट्रीय सूचनाएं शामिल हैं। प्रो. शिह ने क्वांटम कम्प्यूटिंग के भविष्य और इसकी सम्भावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार क्वांटम कम्प्यूटिंग की सहायता से दुनिया अत्यंत बड़े पैमाने की गणनाओं को पलक झपकते ही हल कर सकेगी। उन्होंने उच्च गति कम्प्यूटिंग और डेटा ट्रांसफर को वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकताएं बताते हुए छात्र-छात्राओं से इन क्षेत्रों में अनुसंधान करने का आह्वान किया। इसके अलावा उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के महत्व और विकास पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनके विश्वविद्यालय और ह्यूस्टन में एआई को लागू किया गया है। अंत में संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने प्रो. लिवेन शिह का आभार माना।
चित्र कैप्शनः संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं को क्वांटम कम्प्यूटिंग की खूबियां और दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए से प्रो. लिवेन शिह।

संत अनंत स्वरूप अनंत यात्रा पर रवाना

विजय गुप्ता की कलम से
मथुरा। अनंत स्वरूप वाजपेई “देशभक्त” अपनी अनंत यात्रा पर रवाना हो गए। कुछ दिनों पूर्व मैंने एक लेख लिखा था “साधु और बिच्छू की कहानी” जिसमें देशभक्त जी के साधुत्व की चर्चा की थी। ईश्वर ने मेरे लेखन की पुष्टि करते हुए मुहर का ऐसा जोरदार ठप्पा लगाया कि दुनियां वाले अचंभित हो उठे।
महाशिवरात्रि का पावन दिन शिव मंदिर में जलाभिषेक पूजा अर्चना और हवन के पश्चात घर आकर यकायक देह त्याग दी और यह सिद्ध कर दिया कि वे सचमुच में दुर्लभ संत थे। ऐसी मौत तो लाखों क्या करोड़ों में ही किसी भाग्यशाली को नसीब होती होगी।
गिर्राज जी के परम भक्त देशभक्त जी ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी, सादगी, ईश्वर भक्ति के साथ बिताया। वे अपने लिए नुकसान पहुंचाने वालों तक के लिए उदार भाव रखते थे। यही कारण रहा कि गिर्राज जी ने ऐसे पवित्र दिन चलते-फिरते हाथ पांव अपने धाम में बुलाया। हम सभी को देशभक्त जी के तपस्वी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसी महान आत्मा के चरणों में शत् शत् नमन।
मैंने भगवान को देखा हैः मदनलाल
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में भव्य समारोह के दौरान ‘स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि क्रिकेट की विश्वविजेता टीम के ख्यातिप्राप्त सदस्य हरफनमौला मदनलाल शर्मा ने जब संस्कृति विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के बीच मंच से यह कहा कि मैंने भगवान को देखा है तो सब अचंभित हो गए। लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता को ही भगवान मानता हूं तो तालियों से सारा प्रांगण गूंज उठा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आपका उस क्षेत्र में समर्पण और पूर्ण लगन जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मथुरा में इतना अच्छा विश्वविद्यालय है तथा यहाँ आयुर्वेदिक हास्पीटल भी चलता है। विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छी यूनीवर्सिटी है। कोई भी इन्सान अगर आपको अच्छी बाताता है और उस बात को आप एकड़ लेते हैं तो आप हमेशा आगे बढ़ जाते हैं। जीवन में हमेशा सीखते रहना चाहिए। सफलता के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगातार सीखते रहने की मंशा जरूरी है। हर क्षेत्र में कम्पटीशन है, चुनौती है। हमे उससे गुजरना पड़ता है। मैं हमेशा अपने आपको जज करता हूँ, अपनी कमियों को ढूढता हूं और उन्हें ठीक करता है और उससे सीखता हूं, आपको भी ऐसा करना चाहिए। हम हमेशा सोचते रहते हैं कि हमें यह करना, यह करना है। बेहतर है कि अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। आपकी सफलता पर माता-पिता सबसे ज्यादा खुश होते हैं। वे ही हमें इस योग्य बनाते हैं और वे ही हमारे सच्चे भगवान हैं, पृथ्वी पर आने के बाद सबसे पहले हम उन्ही को देखते हैं। अभी से अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुट जाइये क्योंकि जब टाइम चला जाएगा कोई नहीं पूछेगा। समय का सदुपयोग करिए।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने संस्कृति स्पोर्टस फिएस्टा 2025 के मंच पर देश के महान खिलाड़ी मदनलाल शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि कौन नहीं जानता कि 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में जो जो जीत मिली उसमें आपका कितना बड़ा योगदान था। एक समय था जब बीसीसीआई के पास पैसा नही था। खिलाड़ियों को आज जितना पैसा नहीं मिलता था लेकिन खिलाड़ियों के अंदर देश का नाम ऊंचा करने का जज्बा बहुत था। उन्होंने कहा कि इंसान के अंदर जज्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता है। कुछ भी असम्भव नहीं है। हार को कभी भी गले नहीं लगाना है, जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना है। हमारे देश में क्रिकेट की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि 1983 की जीत के बाद हर घर में एक बैट अवश्य आ गया। मेरी आशा है कि आप में से भी कोई आगे चलकर इस मन्च पर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान होगा।
संस्कृति विवि में कैप्स के डीन डा. रजनीश त्यागी ने कहा कि रजनीश त्यागी ने कहा कि हमें नाज है कि 1983 में विश्व कप दिलाने वाले मदनलाल ने खतरनाक खिलाड़ी विवियन रिचर्ड का कैच लेकर भारतीय इतिहास रचा था। उस समय के हीरो मदन लाल शर्मा अगर न होते तो भारत को यह गर्वित मौका हासिल न होता। उस समय ब्लैक-व्हाइट टीवी हुआ करता था और हम आंख लगाए देखते रहते थे। आज ऐसे महान खिलाड़ी को अपने बीच देखकर हम सभी गौरवान्वित हैं। मंच पर ब्रज की परंपरा के अनुसार पूर्व क्रिकेटर मदनलाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकेट लीग की ट्राफियों का अनावरण किया। मंच संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की ज्योति यादव ने किया। आज के इस आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी मो.फहीम, डा.दुर्गेश वाधवा, प्रशासनिक अधिकारी विजय श्रीवास्तव और एडमीशन सेल के विजय सक्सेना का विशेष योगदान रहा।
संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा में आकर बहुत अच्छा लगा
संस्कृति विवि में आए पूर्व क्रिकेटर मदनलाल शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि यहां आकर, खिलाड़ियों के बीच बहुत अच्छा लगा। संस्कृति विवि में खेल आयोजन इस उच्च स्तर के होते हैं, जानकर बहुत खुशी हुई। एक सवाल के उत्तर में उन्होने कहा कि इस समय इन्डिया का भविष्य उज्जवल है। पूरी टीम काम कर रही है जीत के लिए हर किसी की जिम्मेदारी होती है, कोई एक व्यक्ति जीत नहीं दिला सकता। जीत की पूरी टीम इसकी हकदार होती है। दर्शकों का मन होता है कि हमारी टीम हर मैच जीत जाए मगर ऐसा होता नही है और भी टीमें खेलने आई हैं। चेलेन्ज तो फेस करने ही होते हैं आपकी मेहनत पर ही सब कुछ निर्भर करता है। हर क्षेत्र में यह जरूरी है। अगर आपका कार्य अच्छा है तो हर जगह आपको पूछा जायेगा। हमें जीत की अहमीयत पता होनी चाहिए। खुशी का इजहार ही नहीं होगा तो कैसे पता होगा कि जीत होती क्या होती है, हारता कोई नहीं सब सीखते है। हर समय सीखने को मिलता है।
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि स्पोटर्स हमेशा कुछ न कुछ देकर ही जाएगा। देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने खेलों की तरफ ध्यान दिया है। उप्र के मुख्यमंत्री योगीजी भी खेलों पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। मैं अभी लखनऊ में योगीजी के साथ था तो उन्होंने “खेल संस्कृति” को बहुत बढ़ावा दिया है। खेल के लिए बहुत पैसा दिया जा रहा है। देश व प्रदेश में बहुत बड़ी रकम दी जा रही है। युवाओं को खेलों में आकर ही इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और इस प्रकार से खेल को बढ़ावा मिलना ही चाहिए।
जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में सचिन जी ने इतना काम किया है, वे इस फील्ड के चैंपियन हैं। हम अपनी फील्ड के चेम्पीयन हैं। हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए कि कुछ अच्छा करें समाज के लिए, लोगों के लिए, छात्रों के लिए, अपने देश के लिए कुछ करें।
खेलोगे, कूदोगे तो बनोगे लाजवाबः बबिता
- संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025 का हुआ शुभारंभ
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में भव्य समारोह के दौरान ‘स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि देश की अतंर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त महिला पहलवान बबिता फोगाट ने मशाल जलाकर और ट्राफियों के अनावरण के साथ खेलों की शुरुआत की। उन्होंने संस्कृति विवि के खिलाड़ियों को कहा कि हमने कड़ी मेहनत कर कहावतों को बदला है अब सब कहने लगे हैं, खेलोगे, कूदोगे तो बनोगे लाजवाब, पढ़ोगे, लिखोगे तो बनोगे नवाब।
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर बबिता फोगाट खिलोड़ियों के बीच पाकर उत्साहित होकर बोलीं, मैं चाहती हूँ बच्चे आगे बढें, उन्होंने कहा कि मैं जब विश्वविद्यालय के चांसलर डा.सचिन गुप्ता से मिली और बात की तो लगा कि उनके विचार मेरे पिता के विचारों से मेल खाते हैं। सिर्फ पढ़ाई पर ही नही विश्वविद्यालय में खेलों में बच्चों को आगे बढ़ाने के सभी उपाय किये जा रहे हैं। डा. सचिन गुप्ता खेलों के लिए भी विद्यार्थियों को मोटीवेट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदीजी ने एक बात कही थी कि हार को गले नहीं लगाना है और जीत को सिर पर नही बैठाना है, यही खिलाड़ी के आगे बढ़ने का मूल मंत्र है। खिलाड़ी निरन्तर मेहनत करता रहता है। खिलाड़ी न धूप देखता है न छाँव, न बारिश देखता है, हर समय उसे एक ही लगन लगी रहती है कि मेहनत करनी हे।गोल्ड मेडल की “जीत बड़ी बात नहीं है उस जीत को बनाए रखना बड़ी बात है।
समारोह के दौरान विवि के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता ने कहा कि आज जब विश्वविख्यात महिला पहलवान बबिताजी को युवतियां देखती हैं तो उन जैसा नाम कमाने के बारे में सोचती हैं। आप देशभर की युवतियों के लिए एक जीवंत प्रेरणा हैं। आपने साबित किया है कि सब कुछ पाना सम्भव है। खेलने से जीवन को जीने की प्रेरणा मिलती है। जब विद्यार्थी पढ़ने और खेलने में व्यस्त रहेंगे तो अन्य बुराइयों से दूर रहेंगे। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब मैंने शतरंज खेलना शुरू किया तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे मस्तिष्क सभी हिस्से जाग गए। खेलों से हमारा दिमाग मजबूत बनता है तभी तो खेलो इंडिया के माध्यम से कहते हैं “खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इन्डिया।
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डा0 रजनीश त्यागी ने कहा कि देश की बच्चियों की रोल मॉडल हैं बबिता फोगाट। उन्होंने कहा कि खेलों का महत्व शरीर के लिए ही नहीं है, मन के लिए भी है। खेलने से मन और शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। कुलपति प्रो० एमबी चेट्टी ने स्वागत भाषण में खेलों को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। लक्ष्य पाने के लिए हमें निरन्तर मेहनत करते रहना चाहिए। समारोह के प्रारंभ में विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने मुख्य अतिथि बबिता फोगाट का शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर भावभीना स्वागत और सम्मान किया। अंत में स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डा. डीएस तोमर ने मुख्य अतिथि बबिता फोगाट और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की ज्योति यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में संस्कृति विवि के खेल अधिकारी मो.फहीम और डा. दुर्गेश वाधवा का विशेष योगदान रहा।
संस्कृति विवि में शुरु हो सकती है रेसलिंग अकादमी
संस्कृति एफएम 91.2 के स्टूडियो में हुई बातचीत में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त महिला पहलवान बबिता फोगाट ने कहा ब्रज में तो कुश्ती की परंपरा युगों से चली आ रही है। यहां बहुत बड़े-बड़े पहलवान हुए हैं। वैसे संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ताजी से बात हुई है, विवि में साथ मिलकर रेसलिंग अकादमी बनाने की उम्मीद है कि जल्द ही यह सपना पूरा होगा।
बबिता ने बताया कि उनको सबसे ज्यादा डर पिताजी की ट्रेनिंग से लगता है। लेकिन उन्हीं की ट्रेनिंग की वजह से आज हम यहां हैं। जब 2018 में कामन वेल्थ में मैंने माता-पिता की मौजूदगी में जीता था तो मुझे बहुत खुशी हुई थी लेकिन पिताजी महावीर फोगाट को गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं था। उनसे जब पूछा गया कि आपकी कहानी बालीबुड तक पहुँचेगी क्या कभी सोचा था उत्तर में बविता ने कहा कि मैंने कभी नही सोचा था, मगर शायद मेरे पिता ने जरुर सोचा होगा।
मंच पर आरजी अर्जुन के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आपको कुछ बनना है तो वह आपके जीवन में भी दिखना चाहिए, हमने रेसलिंग को जिया है। सब भूल कर सिर्फ लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते जाना चाहिए।
विशेषज्ञों ने भावी दंत चिकित्सकों से साझा किए अपने अनुभव
- के.डी. डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजिस्ट दिवस पर हुए अतिथि व्याख्यान
- दंत चिकित्सा में एंटीबायोटिक्स का विवेकपूर्ण उपयोग जरूरीः डॉ. रामचंद्र गौड़ा
मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल मथुरा के ओरल पैथोलॉजी विभाग द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजिस्ट तथा पियरे फॉचर्स एकेडमी (इंडिया सेक्शन) के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. एच.एम. ढोलकिया की स्मृति में छठा राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों तथा दो विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों के ज्ञानवर्धक सीडीई व्याख्यानों के माध्यम से भावी दंत चिकित्सकों को ओरल पैथोलॉजी की खूबियों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी तथा अतिथियों द्वारा डॉ. एच.एम. ढोलकिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजिस्ट दिवस पर जहां अतिथि वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए वहीं संस्थान के स्नातक छात्र-छात्राओं ने ओरल पैथोलॉजी विषय से सम्बन्धित पोस्टर मेकिंग, रंगोली, साबुन नक्काशी और फेस आर्ट पेंटिंग जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसकी महत्ता प्रतिपादित की। प्रतिष्ठित वक्ता डॉ. रामचंद्र गौड़ा मैक्सिलोफेशियल एण्ड माइक्रोवास्कुलर रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन (ल्यूटन एण्ड डंस्टेबल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल लंदन यूनाइटेड किंगडम) ने लंदन से वर्चुअली डेंटल प्रैक्टिस में एंटीबायोटिक्स के विवेकपूर्ण उपयोग पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से चिकित्सकों द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं के प्रभावी उपयोग और अनुचित दुरुपयोग पर चर्चा की। इतना ही नहीं उन्होंने दंत चिकित्सा अभ्यास में दवाओं के तर्कसंगत उपयोग की भी वकालत की।
प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने छात्र-छात्राओं को रोगों के निदान में ओरल पैथोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. लाहौरी ने छात्र-छात्राओं को डॉ. एच.एम. ढोलकिया के कृतित्व तथा व्यक्तित्व से अवगत कराया। केडी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. पुष्कर ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध और इसके प्रभाव पर बात की। उन्होंने रोगाणुरोधी प्रतिरोध के कारण होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया तथा इससे निपटने के उपाय सुझाए।
विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने डॉ. एच.एम. ढोलकिया के कृतित्व को याद किया। उन्होंने दंत चिकित्सकों को रोगाणुरोधी प्रतिरोध के दुष्परिणामों से सचेत रहने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक टीम के रूप में काम करने से चिकित्सा संबंधी त्रुटियां रुकती हैं तथा रोगी की सुरक्षा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दंत चिकित्सक, डेंटल नर्स तथा अन्य टेक्निकल कर्मचारियों का पहला दायित्व रोगी की सुरक्षा है।
डॉ. रामबल्लभ ने अपने स्वागत भाषण में रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने में दंत चिकित्सकों की भूमिका के महत्व का उल्लेख किया। डॉ. अंकिता पटनायक ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया और कार्यक्रम की मेजबानी की। राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजिस्ट दिवस पर स्नातक छात्र-छात्राओं के बीच पाथआर्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापरिया आदि उपस्थित थे।
असीम अरूण समाज कल्याण कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विभाग उ0प्र0 सरकार के द्वारा जनपद मथुरा में दौरा किया
दिनांक 26.02.2025 को असीम अरूण जी मा0 समाज कल्याण कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विभाग उ0प्र0 सरकार के द्वारा जनपद मथुरा में दौरा किया गया, जिसमें उनके द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक/बालिका सिविल लाइन मथुरा का निरीक्षण किया गया, जिसके उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान उपलब्ध बजट का शत प्रतिशत नियमानुसार व्यय किये जाने एवं छात्रावास की पेन्टिंग, पुताई, साफ-सफाई इत्यादि कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही उनके द्वारा छात्रावासों में सिडको द्वारा कराये गये कार्यांे का निरीक्षण भी किया गया तथा उनके द्वारा अधीक्षक/अधीक्षिका राजकीय छात्रावास बालक/बालिका तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय मा0 विधायक की अध्यक्षता में छात्रों की समिति बनाते हुए उनके पर्यवेक्षण में कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा छात्रावास में खाली पड़ी जमीन के सम्बन्ध में छात्रावास में निवासरत छात्रों से जमीन पर वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही उनके द्वारा करनावल गाॅव में पंहुचकर पीड़ितों से मुलाकात की गयी, तथा आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया एवं जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा को भी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तत्पश्चात। जनपद मथुरा में सिडको द्वारा निर्माणाधीन राजकीय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय वाटी मथुरा का निरीक्षण किया गया, तथा सिडको को अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने निर्देश दिये गये तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को आगामी सत्र में विद्यालय संचालित किये जाने हेतु स्टाफ की नियुक्ति तथा छात्रों के प्रवेश के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने एवं माह अप्रैल में विद्यालय का उद्घाटन करते हुए विद्यालय संचालन करने के निर्देश दिये गये एवं विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में निदेशक समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ से दूरभाष पर अतिशीघ्र विद्यालय का संचालन कराये जाने के सम्बन्ध में वार्ता भी की गयी। तत्पश्चात बृजवासी मशरूम फार्म का भ्रमण किया गया।
संस्कृति यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फिएस्टा 27 से एक मार्च तक
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच सर्वाधिक पसंददीदा आयोजन संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 25 का आयोजन 27 फरवरी से होने जा रहा है। विश्वविद्यालय में हर वर्ष होने वाले खेलों को समर्पित इस आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। चार गुटों में बंटे खिलाड़ी अपने-अपने ग्रुप को चैंपियन बनाने की होड़ में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खेल हस्तियां भी आ रही हैं।
संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 25 के अंतर्गत सभी आउटडोर, इनडोर और एथलैटिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच क्रिकेट और फुटबाल के मैच विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों के भी आने की संभावना है।
संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 25 के संयोजक मो फहीम ने बताया कि तीन दिवसीय इस खेल आयोजन में 1312 खिलाड़ी 28 खेलों के लिए 40 मैच होंगे। पहले दिन यानि 27 फरवरी को क्रिकेट, फुटबॉल, जैवलिन थ्रो, शॉर्टपुट, रेस, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस आदि खेल होंगे।

