Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 558

दिव्यांग बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, देवर कर रहा हलाला की मांग

0


बलरामपुर। तलाक..तलाक..तलाक.. शौहर के मुंह से ये शब्द सुनते ही मानो महिला की जिंदगी ही लुट गई हो। चंद पलों में पति अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी के लिए बेगाना हो गय। पत्नी बच्चों की दुहाई देकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन शौहर व सुसराल वालों का दिल नहीं पसीजा। दहेज व दिव्यांग बच्चों को जन्म देने का ताना देकर महिला को धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। क्रूरता की हद तो तब हो गई जब उसके देवर शारीरिक शोषण करने के लिए हलाला का दबाव बनाने लगे। अब पीड़िता न्याय की फरियाद लेकर दर-दर भटक रही है।


भले ही केंद्र की मोदी सरकार ने ‘तीन तलाक’ पर विशेष कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को उनके साथ हो रहे अन्याय से निजात दिलाने का काम किया हो। लेकिन आज भी मुस्लिम समाज के पुरुषों में इस कानून का कोई डर नजर नहीं आ रहा है। तभी तो आए दिन ‘तीन तलाक’ से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के चेहरे सामने आते रहते हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले का है।

पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक दिव्यांग बेटी पैदा होने व दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया, उसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। तीन तलाक के बाद घर से निकाली गई महिला, बलरामपुर स्थित ससुराल से तुलसीपुर स्थित अपने मायके आ गई और घरवालों को पूरी बात बताई। तीन तलाक पीड़िता की बातें सुनकर उसका परिवार सदमे में है। वहीं पीड़िता ने एसपी हेमंत कुटिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जरवा रोड-लाल चौराहे की रहने वाली राबिया की शादी करीब 6 साल पहले बलरामपुर निवासी अहमद के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। पीड़िता का आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले नाखुश थे। इसको लेकर आए दिन ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करते थे। पीड़िता का यह भी कहना था कि उसने एक अपंग बच्ची को जन्म दिया, तब से पति व अन्य ससुरालजनों ने पीड़िता के साथ और ज्यादा दुव्र्यवहार करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने जब दूसरे बच्चे को जन्म दिया तो वो भी सुचारू रूप से बोलने में असमर्थ है। ससुराल वाले उसको निरंतर कम दहेज लाने का ताना देने के साथ ही, अपंग बच्चों को जन्म देने का ताना देने लगा और लगातार उसके साथ मारपीट करने लगे।

पीड़िता ने बताया कि 17 जुलाई 2021 को ससुराल वालों के कहने में आकर उसके पति ने उसकी इच्छा के विरुद्ध तीन तलाक दे दिया। उसके बाद दो दिव्यांग नाबालिग बच्चों के साथ घर से भगा दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि 25 अगस्त को ससुराल वाले उसके घर आए और अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम्हे तलाक दे दिया गया है, तुमसे हमारा कोई मतलब नहीं है।

दूसरी तरफ तीन तलाक के बाद पति के भाइयों ने हलाला कराने की बात कहकर दोबारा निकाह कराने की बात कही है। इन सब बातों से तीन तलाक पीड़िता इस वक्त सदमे है और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने एसपी से ससुरालजनों पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

सीओ उदय राज सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज की कर ली गई है। मामले की जांच करवाई जा रही है। आगे की कार्रवाई विधि अनुसार की जाएगी, जिससे पीड़िता को त्वरित न्याय मिल सके।

जन्माष्टमी: मथुरा के बाजारों में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक, सजी दुकानें, खिले व्यापारियों के चेहरे

0

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एक बार फिर लंबे समय के बाद बाजारों में रौनक लौटी है। मथुरा और ब्रज के धार्मिक स्थलों पर बाजार सज रहे हैं। देशभर से आ रहे श्रद्धालु खरीददारी कर रहे हैं। बाजारों के गुलजार होने से व्यापारियों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे हंै। लेकिन व्यापारियों को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता सता रही है।


मथुरा के छत्ता बाजार, जन्मभूमि बाजार, कृष्णा नगर, होली गेट, कोतवाली रोड पर बाजार अब पूरी तरह खुल रहा है। मंदिरों के आसपास दुकानों पर जन्माष्टमी पर्व को लेकर लड्डू गोपाल, पोशाक और भगवान की श्रृंगार, मुकुट, पगड़ी, पोशाक, मोतियों की तरह-तरह की आकर्षक मालाएं, मोरपंखी और ठाकुरजी के सेवा के बर्तन भी दुकानों सज रहे हैं। इसके अलावा बच्चों की गोपी ड्रेस और बच्चों के लिए कन्हैया ड्रेस धोती, कुर्ता और पटुका, पगड़ी भी खूब भक्तों को भा रही हैं।

वृंंदावन के बाजारों में बाल गोपाल को सजाने के लिए आकर्षण डिजाइन वाली ड्रेसो की दुकानें सजी हुई हैं, जिन पर श्रद्धालु अपने कान्हा को सजाने के लिए सामान की खरीदारी कर रहे हैं। लाला को सजाने को इन पोशाकों में अलग-अलग रंग और अलग-अलग डिजाइनों की पोशाकें उपलब्ध है, जिसमें जरी की पोशाक, मयूर थीम , बर्थडे पोशाक ,मोती पोशाक ,मोर पंख मुकुट, पालना ,बांसुरी, बाजूबंद ढोलना, लाला के कूलर पंखे और विश्राम करने के लिए गद्दे तकिया भी मिल रही हैं।

व्यापारियों का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर डेढ साल के बाद बाजार में रौनक देखने को मिली है। पिछले साल जन्माष्टमी पर बाजारों में लॉकडाउन कारण वीरानी छायी थी। कोरोना और ऊपर से लॉकडाउन से व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। उस नुकसान की भरपाई करना मुश्किल है। इस बार भी त्यौहारों पर पहले की तुलना में श्रद्धालु कम ही बाजार में देखने को मिले। लेकिन ब्रज के सबसे बड़े वार्षिक त्यौहार जन्माष्टमी पर बाजार में पहले जैसी रौकन लौटी है। यही रौनक बनी रहे। अब कोरोना लौटकर न आए। यही भगवान से प्रार्थना है।

मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय के पीकू वार्ड में लगा ऑक्सीजन प्लांट

0

मथुरा। कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिला महिला चिकित्सालय में सांसद निधि से पीकू वार्ड यानि बच्चों के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है। जिला महिला चिकित्सालय में बन रहे लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से पीकू वार्ड सहित एसएनसीयू में भर्ती बच्चों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगी।


जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बी डी भास्कर ने बताया कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है। इसलिए बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए पीकू वार्ड बनाया गया था। जिसमें अब ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।

मथुरा पुलिस आज शाम लाइव प्रसारण कर लोगों को देगी साइबर सुरक्षा के टिप्स

0

मथुरा। जनपद में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने और लोगों को इसे लेकर जागरुक करने के लिए मथुरा पुलिस साइबर जागरुकता अभियान चला रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में चलाए जा रहे इस अभियान के अन्तर्गत आज शनिवार को शाम 4 बजे साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा यूट्यूटब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा।

इसमें पुलिस अधिकारी लोगों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताएंगे। मथुरा पुलिस ने लाइव प्रसारण करके साइबर सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से अभियान से जुड़ने की अपील की है।

वृंदावन में कांग्रेसियों ने वीर शहीद लक्ष्मण का बलिदान दिवस मनाया, दी पुष्पांजलि

0

वृंदावन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद लक्ष्मण के 79वॉ बलिदान दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने चुंगी चौराहा पर स्थित शहीद लक्ष्मण लक्ष्मण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज ही के दिन 28 अगस्त 1942 को वीर शहीद लक्ष्मण इसी स्थान पर फिरंगीयों की गोलियों के शिकार हुए। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नूतन पारीक ने एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन के अध्यक्ष मदन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आव्हान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में वीर लक्ष्मण अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश की आजादी के लिए जुलूस निकाल रहे थे। चुंगी चौराहे पर अंग्रेजों की हुकूमत के आदेश पर शहीद लक्ष्मण को गोली मार दी गई वीर शहीद लक्ष्मण ने अपने प्राणों की आहुति देश की आजादी के लिए दी।

इस अवसर पर पं.श्याम लाल शर्मा, वंशी शुक्ला, पीडी गौतम,अशोक वैद्य ,विनोद दास वाष्र्णेय ,आलोक शर्मा,साधु राम फौजी,मोहन अग्रवाल, सोहन शुक्ला, बुद्धा उस्मानी,मोना शुक्ला, अनंत आचार्य, वीरेंद्र सिसोदिया, राहुल शुक्ला, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, किशन वर्मा, बबलू भाई, भोगी राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल अग्रवाल ने किया।

अब भारत सिरीज में होगा वाहनों का रजिस्टे्रेशन, दूसरे राज्य में जाने पर नहीं होगी परेशानी

0

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नए वाहनों के लिए भारत सीरीज़ की अधिसूचना जारी कर दी है। इस नियम के तहत नए वाहनों को बीएच सीरीज में रजिस्टर्ड करवाना होगा। इस सीरीज का सबसे ज्यादा फायदा उन वाहन स्वामियों को होगा, जो नौकरी के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते रहते हैं।
भारत सीरीज के तहत रजिस्ट्रेशन नंबर लेने से उन वाहन स्वामी को नए राज्य में जाने पर नया रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी और वाहन मालिक नई व्यवस्था के तहत दूसरे राज्य में शिफ्ट होंगे तो वह पुराने रजिस्ट्रेशन से ही अपने वाहन को आसानी से रोड़ पर चला सकेंगे।

भारत सीरीज से इन लोगों को होगा फायदा

बीएच भारत व्हीकल सीरीज से केंद्र सरकार के कर्मचारी, आर्मी और उन दूसरे लोगों को फायदा होगा, जो नौकरी और काम के सिलसिले में अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य में रहते है। भारत व्हीकल सर्विस के लागू होने के बाद इन लोगों को अपने वाहन के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लेना होगा। ये सभी लोग पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर से ही अपने वाहन को नए राज्य में चला सकेंगे।

इस तरह नजर आएगा BH रजिस्ट्रेशन

BH रजिस्ट्रेशन का फॉर्मेट YY BH 5529 XX YY रखा गया है, जिसमें पहले रजिस्ट्रेशन का साल BH – भारत सीरीज कोड 4 – 0000 से 9999 XX अल्फाबेट्स (AA to ZZ तक).

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना में बताई ये बातें

बीएच सीरीज के तहत मोटर व्हिकल टैक्स दो साल या 4, 6, 8 साल.. इस हिसाब से लगाया जाएगा। यह योजना नए राज्य में स्थानांतरित होने पर निजी वाहनों की मुफ्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी। चौदहवें वर्ष के बाद मोटर व्हिकल टैक्स वार्षिक रूप से लगाया जाएगा जो उस वाहन के लिए पहले वसूल की गई राशि का आधा होगा।

मंडप में दुल्हन ने जड़ दिया दूल्हे को थप्पड़ और कहीं ये बात, कारण जान रिश्तेदार भी हो गए हैरान

0

नई दिल्ली। शादी के मंडल में अचानक एक दुल्हन ने दूल्हे की पिटाई कर दी। इस वाकया को देख शादी में मौजूद रिश्तेदार भी हैरान रह गए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मंडप पर बैठी दुल्हन अपने दूल्हे पीट रही है। दूल्हे को पीटने की वजह जान कर तो आप और भी हैरान हो जाएंगे।

वायरल वीडियो में मंडप में सजी बैठी दुल्हन गुस्से में दिखाई दे रही है। वो पहले एक शख्स के साथ झगड़ती है और उसको पीटने लगती है। उसके बाद वो अपने होने वाले पति को गुस्से से देखती है और उसे भी पीटने लगती है।

जब दुल्हन को पता चलता है कि उसका होने वाला पति गुटका चबा रहा है तो उसको गुस्सा आ जाता है और वो उसकी पिटाई करके गुटका थूकने को कहती है। इस दौरान वहां मौजूद कोई भी उसे ये सब करने से रोकता नहीं है। दुल्हन को पीटने की वजह उसका मंडप में गुटका खाना होता है। दुल्हन पहले दूल्हे को पीटती है फिर उससे गुटका थूक कर आने को कहती है।

अंतिम संस्कार किए जाने के बाद थाने पहुंची लड़की, बोली- मैं जिंदा हूं, वह नाबालिग कौन थी जिसकी चिता जलाई गई?

0

पटना। गौरीचक के अंडारी गांव में हुए एक अजीबो-गरीब मामला पुलिस के लिए परेशानी का कारण बन गया । दरअसल एक नाबालिग लड़की गांव के अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, लड़की की मां ने मामले की शिकायत गौरीचक थाने में की ।

पुलिस की खोजबीन में कुछ दिन बाद एक लड़की का अर्धनग्न शव मिला तो पुलिस ने नाबालिग की मां को बुलाकर शिनाख्त करवाया, लेकिन मां ने शव को देखने के बाद उसे अपनी बेटी नहीं बताया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का शव पटना सिटी के नालंदा मेडिकल कॉलेज में शिनाख्त कराने के लिए भेजा, एक बार फिर से शिनाख्त कराने पर मां ने उसी शव को अपनी बेटी का बताकर गांव के ही कुछ लोगों पर ह्त्या का आरोप लगा दिया, इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, इसके बाद मां ने उस शव का अंतिम संस्कार करा दिया।


घटना के करीब डेढ़ महीने बाद नाबालिग लड़की गौरीचक थाने पहुंच गई, गुमशुदा लड़की को सामने खड़ा देख पुलिस और उसके परिजन हैरान रह गए, लड़की ने बताया कि गांव के रहने वाले एक युवक के साथ उसका प्रेम सम्बन्ध है, युवक के साथ प्रेम विवाह कर वह चेन्नई चली गई थी, इधर, नाबालिग लड़की के अचानक आने से एक बार फिर पुलिस अर्धनग्न शव की जांच में जुटी है।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और अंबिका चौधरी सपा में हुए शामिल

0


लखनऊ। पूर्वांचल की राजनीति में खासा दखल रखने वाले बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिब्कातुल्लाह अंसारी शनिवार को समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए। उनके साथ अंबिका चौधरी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।


सिब्कातुल्लाह अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र से 2007 में सपा और 2012 में कौमी एकता दल से विधायक रहे। 2017 में बसपा से मैदान में उतरे, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा। पंचायत चुनाव के दौरान ही अंसारी बंधुओं के हाथी से उतर कर साइकिल पर सवार होने की रणनीति तैयार हो गई थी और आखिरकार वह सपा में शामिल हो गए।

बेरोजगारी से जूझ रहे सिविल इंजीनियर ने बेटा-बेटी का गला काटकर खुद और पत्नी को दिया जहर

0


भोपाल। आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से जूझ रहे सिविल इंजीनियर ने एक बड़ा आत्मघाती कदम उठाया है। उसने अपने पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की है। खाफैनाक घटना में बेटे और पिता की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी अस्पताल में भर्ती है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट का मामला है। बताया जा रहा है कि सिविल इंजीनियर बीते कई दिनों से आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान था। आखिरकार इससे छुटकारा पाने उसने बेटे-बेटी का गला काटकर मां और बाप ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल बेटा और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां और बेटी को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।