Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 564

बल्देव में पहले पति ने खाया जहर, फिर पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान

0

बल्देव। बल्देव थाना क्षेत्र के गांव घड़ी सेहीराम में पहले पति ने आत्महत्या की कोशिश की। उसके बाद पत्नी ने भी जान दे दी। पति की जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरु कर दी है। पति-पत्नी के इस घातक कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।


जानकारी के मुताबिक घड़ी सेही राम गांव में पति 25 वर्षीय सौरभ का 23 वर्षीय पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद से आपा खोए पति ने विशाक्त प्रदार्थ खाकर जान आत्महत्या की कोशिश की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अचेतावस्था में परिजन उसे उपचार के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि पति के साथ परिजनों के अस्पताल चले जाने और पति की मौत की आशंका के बीच सौरभ की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। कहा जा रहा है कि पति को जिस अवस्था में अस्पताल ले जाते देखा उससे उसे लगा कि उसके पति की मौत हो गई है। उसके वियोग में पत्नी ने यह घातक कदम उठाया। सौरभ और उसकी पत्नी का छह माह बेटा है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद और उसे लेकर आत्मघाती कदम उठाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

अफगान नागरिकों को अब ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी होगी: सरकार

0

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा हालात के मद्देनजर सभी अफगान नागरिकों को अब सिर्फ ई-वीजा पर भारत का दौरा करना होगा। मंत्रालय की ओर से यह फैसला उस वक्त किया गया है जब कुछ दिनों पहले ही सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए ‘आपातकालीन व अन्य वीजा’ की शुरुआत की।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए और ‘आपातकालीन व अन्य वीजा’ की शुरुआत के माध्यम से वीजा प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के मद्देनजर यह फैसला किया गया है कि सभी अफगान नागरिक अब सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा कर सकेंगे।’’

गृह मंत्रालय ने यह घोषणा भी की है कि कुछ अफगान नागरिकों के पासपोर्ट खो जाने संबंधी खबरों के मद्देनजर उन सभी अफगान नागरिकों को पहले जारी वीजा तत्काल प्रभाव रद्द किये जाते हैं जो फिलहाल भारत में नहीं हैं।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत का दौरा करने के इच्छुक अफगान नागरिक ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।’’

अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत के सभी राजनयिक प्रतिष्ठान बंद हैं, इसलिए आवदेनों की छानबीन और इस पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम नयी दिल्ली में होगा। ‘आपातकालीन व अन्य वीजा’ शुरुआत में छह महीने के लिए वैध होगा। सभी अफगान नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म के मानने वाले हों, इस यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में लोग देश से बाहर निकलने के प्रयास में जमा हैं। इसी कोशिश में कई लोगों की जान भी चली गई।

भारत ने अपने राजनयिकों, नागरिकों और कई अफगान नागरिकों, जिनमें दो सांसद शामिल हैं, को भी अफगानिस्तान से बाहर निकाला है। सोमवार की रात तक अफगानिस्तान से लगभग 730 लोगों को बाहर निकाला जा चुका था। लोगों को निकालने की प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू हुयी थी। भारत, अमेरिका और अन्य मित्र देशों के समन्वय से निकासी अभियान चला रहा है।

जेल से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने के मामले में ईडी ने की दिल्‍ली-चेन्‍नई में छापामार कार्रवाई

0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रोहिणी जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी वसूलने के मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, ये मामला पिछले कुछ समय पहले का है, जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये जानकारी मिली थी कि रोहिणी जेल के अंदर से एक कैदी के द्वारा दिल्ली के ही एक कारोबारी परिवार को फोन कॉल करके करीब 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा है।


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तफ्तीश कर रही है, लेकिन इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इनपुट्स होने की वजह से तफ्तीश करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अब इस केस को टेकओवर कर लिया है यानी स्पेशल सेल द्वारा दर्ज एफआईआर को टेकओवर करने के बाद उसी मामले को अपने स्तर से अब तफ्तीश करेगी।

स्पेशल सेल के अधिकारी के मुताबिक, करोड़ों रुपए के अवैध उगाही मामले में सीधा कनेक्शन और आरोप सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ है। इसके द्वारा ही दिल्ली में रहने वाली एक महिला कारोबारी को फोन करके धमकी दी गई और उसके बाद करोड़ों रुपये अवैध वसूली की गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ इस मामले की तफ्तीश आर्थिक अपराध शाखा भी कर रही थी, लेकिन अब केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। ईडी के मुताबिक इस आरोपी शख्स के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने इस मामले को दर्ज करने के बाद पिछले पांच दिनों तक लगातार छापेमारी की। ईडी की टीम ने 18 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक इस छापेमारी को अंजाम दिया और उसके बाद छापेमारी के दौरान तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेजों, बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को जब्त करने के बाद अब आगे की तफ्तीश कर रही है। ईडी की टीम ने इस दौरान राजधानी दिल्ली, चेन्नई सहित कई अन्य लोकेशन पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ईडी की टीम ने सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में लगातार बने रहने वाले एक बिचैलिया, एक बैंककर्मी के यहां भी छापेमारी की है। आरोपी बैंककर्मी का नाम कोमल पोद्दार है, जो कि आरबीएल बैंक में वाइस प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत रह चुका है।

ईडी की तफ्तीश में ये जानकारी मिली थी कि यही आरोपी बैंक का अधिकारी सुकेश के काले धन का लेनदेन कर रहा था। यानी बैंक का फायदा उठाकर उसे ठिकाने लगाने में मदद कर रहा था। ईडी की तफ्तीश के दौरान कोमल पोद्दार के यहां करीब 83 लाख रुपए नकद और दो किलो गोल्ड बार जो 24 कैरेट गोल्ड है उसे भी जब्त किया गया। उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से अब आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे से जांच एजेंसी के जांचकर्ता ये जानने का प्रयास कर रहे है कि अब तक इस फर्जीवाडे़ का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का कितने करोड़ों रुपए को उसने ठिकाने लगाया है और किस तरह से तमाम फर्जीवाडे़ को अंजाम दिया जा रहा था। इसके साथ ही उसके गैंग में कौन कौन से लोग शामिल हैं।

जांच एजेंसी ईडी की टीम ने मद्रास कैफे हाउस फिल्म की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल के यहां भी छापेमारी की है। लीना पॉल मुख्य तौर पर मलयालय फिल्म की अभिनेत्री है, लेकिन पिछले कई सालों से सीधे तौर पर सुकेश चंद्रशेखर के साथ उसके गुनाहों की चश्मदीद है। हालांकि जांच एजेंसी के पास लीना के खिलाफ भी काफी सबूत हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि ये सुकेश की पत्नी होने के साथ ही उसके कई गुनाहों की पार्टनर रही है। यानी इसने भी सुकेश के साथ मिलकर कई लोगों को चूना लगाने के साथ-साथ कई वित्तीय अपराध के मामलों को अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल जारी है और कई अन्य बड़े खुलासे होने की संभावना हैं।

प्यार में किसी भी हद तक जा सकती हैं ये लड़कियां, पार्टनर के साथ रहती हैं हमेशा भरोसेमंद

0


हर पुरुष की ख्वाहिश होती है कि उसे एक ऐसे जीवनसाथी का साथ मिले जो उसे प्यार करें, ईमानदार और सच्चा हो। ऐसे में आज हम आपको ऐसी राशि वाली लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी ईमानदारी के साथ अपने पार्टनर के साथ रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको 4 राशियों की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी ईमानदारी से साथ निभाती हैं। आइए जानते हैं इन राशियों की लड़कियों के बारे में-

मिथुन राशि- इस राशि की लड़कियों का स्वभाव काफी रोमांटिक होता है। यह अपने रिलेशनशिप को पूरी शिद्दत के साथ निभाती हैं। यह जीवनभर अपने पार्टनर का साथ देती हैं। ये अपनी पूरी जिंदगी साथी को समर्पित कर देती है।

कर्क राशि- इस राशि की लड़कियां पार्टनर पर पूरी तरह समर्पित होती हैं। ये पूरी ईमानदारी से अपना रिश्ता निभाती हैं। इसके बारे में कहा जाता है कि ये लड़कियां एक बार प्यार में पड़ने पर किसी भी हद तक जा सकती है।

कन्या राशि- इस राशि की लड़कियां काफी केयरिंग और ईमानदार होती हैं। ये लड़कियां जिससे प्यार करती है उसे अपनी जिंदगी में लाने के लिए जी-जान लगा देती है। इसके साथ ही उसकी हर छोटी-बड़ी खुशी का बखूबी ध्यान रखती है।

कुंभ राशि- इस राशि की लड़कियां काफी कोमल और भावुक दिल की होती हैं। एक बार किसी से रिश्ता जुड़ने से ये पार्टनर की हर छोटी-बड़ी खुशी का बखूबी ध्यान रखती है। ये अपने साथी को लेकर किसी भी तरह की बात बर्दाशत नहीं करती है।

ब्रेकअप होने पर ऐसे रखें अपना ख्याल, अपनाएं ये खास टिप्स

0

प्यार एक खूबसूरत एहसास है। यह न सिर्फ जीने का नजरिया बदल देता है बल्कि जिंदगी को और भी हसीन बता देता है। प्यार में होने पर एक-दूसरे की आदत भी हो जाती है। पर, कई बार कुछ ऐसा जाता है कि प्यार में खटास आ जाती है। बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है। ब्रेकअप के बाद लोग दुखी रहने लगते हैं और खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं। ऐसा हो जाए तो कहीं भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे ब्रेकअप के बाद भी खुद का ख्याल रख सकते है।

पुराने दोस्तों से बात करें

अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और घर पर आप अकेले हों तो अपने दोस्तों को फोन करके उनसे बात कर सकते है। दोस्तों से बात करके आपकों अच्छा फील होगा और अपका दिल भी हल्का होगा। यह आपको ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलने में मदद करेगा। आप दोस्तों को फोन या वीडियो कॉल कर सकते हैं।

अकेले रहने से बचें

ऐसा आमतौर पर होता है कि जब भी कोई शख्स ब्रेकअप के दौर से गुजर रहा होता है तो वह खुद को दुनिया से अलग और अकेला कर लेता है। यह बिलकुल भी ठीक नहीं है। अकेले रहने से व्यक्ति में तनाव और अकेलापन बढ़ जाता है जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो सकता है। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए की आप खुद को अकेला रखने के बजाए सबके साथ रहे और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं।

परिवार के साथ समय बिताएं

कहते हैं कि बुरे से बुरे वक्त में इंसान का सहारा उसका परिवार ही होता है। ऐसे में आप भी ब्रेकअप के दर्द को कम करना चाहते हैं तो अपने परिवार का सहारा लें और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। ऐसा करना आपको व्यस्त रखेगा और इससे आपको खुशी भी मिलेगी।

बातें शेयर करना है बेहद जरूरी

कई लोग अपनी तकलीफ को शेयर नहीं करते और हर बात अपनों से छिपाते हैं। ऐसा करने से परेशानी और बढ़ जाती है। हमारे जीवन में कोई ना कोई ऐसा जरूर होना चाहिए जिससे हम खुलकर सारी बातें शेयर कर सकें। आप भी ऐसे व्यक्ति से अपनी परेशानी शेयर करें और अपना दिल हल्का कर सकते हैं।

56 साल की उम्र में Prakash Raj ने फिर से रचाई शादी, बेटे की खातिर उठाया यह कदम…

0

मुंबई। बॉलीवुड और साउथ के स्टार अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी एक्टिंग के दम पर बेहतरीन पहचान बनाई हुई है। उन्होंने हाल ही में पत्नी पोनी वर्मा संग दूसरी शादी रचाई है। हैरान ना हो, दरअसल प्रकाश राज ने अपनी ही पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा शादी की है और इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।

बीते मंगलवार यानी 24 अगस्त को प्रकाश राज और पोनी वर्मा की शादी को 11 साल पूरे हुए और इसी मौके पर उन्होंने फिर से शादी रचाई है।

प्रकाश राज और उनकी पत्नी पोनी वर्मा ने आज यानी 24 अगस्त को एक साथ 11 साल पूरे किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस जोड़े ने आज फिर से शादी की। इस बात की जानकारी खुद प्रकाश राज ने एक पोस्ट के ज़रिए दी है। प्रकाश राज ने ट्वीट करके लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी की..क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था।’

कृष्णा देसी घी के पैक्ड डिब्बे से निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक और दुकानदार के बीच हुआ विवाद

0

छाता। बुधवार को कस्बा छाता स्थित अग्रवाल प्रोविजन स्टोर पर प्रमुख देशी कंपनी भोलेवाबा के ब्रांड कृष्णा घी की बन्द पैक्ड डिब्बा खोला तो उसमें से मरा हुआ चूहा निकला। इसे लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया।


छाता कस्बा निवासी जगदीश ने बताया कि उसने मंगलवार को अग्रवाल प्रोविजन स्टोर की दुकान से देसी घी का डिब्बा खरीदा था। घर जाने के पर जब घी की पैकिंग को खोला गया तो उसमें से मृत चूहा देख होश उड़ गए। घी की पैकिंग में बदबू आने से मामले की जानकारी हुई।

ग्राहक जब खुली पैकिंग को लेकर दुकानदार के पास पहुचा तो दुकानदार ने ऐसी बात को मानने से इनकार कर दिया। दुकानदार का कहना है कि उसने कृष्णा घी का डिब्बा जरूर दिया था लेकिन घी की पेकिंग में निकले मृत चुहे की जानकारी उसे नही थी।

गौरतलब है कि भोलेवाबा कम्पनी के मुख्य ब्रांड कृष्णा घी मे मृत चूहा निकलने से लोगो मे कृष्णा घी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है। ग्राहक ने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कृष्णा घी बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस अभिरक्षा से भागा मुल्जिम दो किलोमीटर दूर जाकर दबोचा, मचा हड़कंप

0

राया। पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी बीच रास्ते से भाग गया। जिससे पुलिस में हड़कंप मचा गया। कुछ ही समय में पुलिस ने उसे करीब दो किमी दूर से दबोच लिया और जेल भेज दिया। मामला कस्बा के मांट रोड़ का है।
जानकारी के मुताबिक गाँव लालपुर महावन में हुए गोलीकांड के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिसकर्मी टैम्पू में बैठाकर मेडिकल के लिए जारहे थे।सरकारी अस्पताल से पहले ही मुल्जिम ओंकार पुलिसकर्मियों से छूटकर भाग निकला।जिससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।


सूचना पाकर पुलिस अफसर मौके पर पहुँच गये।और पुलिस अभिरक्षा से भागे मुल्जिम को पकड़ने के लिए घेराबंदी करते हुए दौड़ लगा दी। जिसे कस्वा से करीब दो किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया।

भागे मुल्जिम को पकड़ में आते ही पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। जिसका मेडीकल कराकर दो उपनिरीक्षकों के साथ कार से लेजाया गया। हालाँकि पुलिस के अधिकारी इस मामले पर पल्ला झाड़ रहे हैं लेकि़न पुलिसकर्मियों के बीच से मुल्जिम के भागने का मामला पुलिस की सजगता पर सवाल खड़े करता है।

संस्कृति विवि में एमबीए छात्रों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट ने बढ़ाई साख


विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रमों में भी कराया जा रहा है एमबीए


मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स के डीन डा. सीपी वर्मा कहते हैं कि कामर्स और प्रबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कामर्स हमें व्यावसायिक शिक्षा की ओर अग्रसर करता है। विद्यार्थी के लिए बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंस एंड एकाउंटिंग सेक्टर में कैरियर के द्वार खोलता है। यदि हम मैनेजमेंट की शिक्षा की बात करते हैं तो आज यह हर क्षेत्र में उपयोगी है। जैसे एक मैनेजमेंट का स्कालर असिस्टेंट मैनेजर से अपना कैरियर शुरू कर सीईओ पद तक पहुंच सकता है। इसके बीच में जनरल मैनेजर, एमडी जैसे पद हासिल कर सकता है। एकाउंट्स वाले विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी करके कैशियर, एकाउटेंट, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वित्तीय सलाहकार, प्लानिंग कमीशन मेंबर, इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स, इंडस्ट्री में अपना भविष्य बना सकते हैं।


डा. वर्मा बताते हैं कि मैनेजमेंट हो या कामर्स स्कालर, कोविड -19 के बाद इनकी उपयोगिता बहुत बढ़ती जा रही है, वित्तीय समस्याओं, प्रबंधन में आई दिक्कतों से निकालने में इन स्कालर की बहुत बड़ी या महत्वपूर्ण भूमिका नजर आ रही है। आज सबसे बड़ा मुद्दा फाइनेंस क्राइसेस और लैस एवेबिलिटी आफ द रिसोर्सेज है, रिसोर्सेज का अधिकतम उपयोग कैसे कर सकते हैं, इनको बताने वाले ये ही स्कालर है। इसलिए इनकी भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। आने वाले समय में इन दोनों ही क्षेत्रों के विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुउपयोगी साबित होने जा रही है।

उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि ने अपने मैनेजमेंट एंड कामर्स स्कूल में इन दोनों ही कोर्सेज के पाठ्यक्रम में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए सराकारी, अर्ध सरकारी और निजी क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा। हमारे यहां कामर्स में और प्रबंधन में वही शिक्षा दी जा रही है जो विद्यार्थियों को समय के साथ कौशलयुक्त बनाए और उनको तुरत रोजगार दिलाने में सहायक हो। हमारे यहां बी.काम. आनर्स, बी.काम., बीबीए, एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कामर्स और एमबीए में पीएचडी की भी सुविधा उपलब्ध है। हमारे यहां ह्यूमन रिसोर्सेज, मार्केटिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर, बिजनेस एनालिटिक जैसे विशेषज्ञता वाले एमबीए पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जा रहे हैं।

डा. वर्मा बताते हैं कि संस्कृति विवि ने अनेक एमओयू द्वारा सीधे बहुराष्ट्रीय कंपनियों से रिश्ता बनाकर विद्यार्थियों के लिए नए अवसर सृजित किए हैं। इसी का परिणाम है कि यहां से कामर्स और एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद विद्यार्थियों को तुरंत ही नौकरियां मिल रही हैं। संस्कृति स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स से एमबीए करने वाले शत-प्रतिशत विद्यार्थी नौकरी पा चुके हैं। आज के इस चुनौतीपूर्ण समय में किसी विवि के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह से कामर्स के 91 प्रतिशत स्कालर के प्लेसमेंट हो चुके हैं।

एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में 300 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

0

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन शिविर में उमड़े लोग, वेक्सीन लगवाने के लिए सुबह से लगी लंबी लाइन


मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा द्वारा एनके ग्रुप के सहयोग से स्व. गोविंद प्रसाद अग्रवाल खांड वालों की स्मृति में संस्कार सिटी और रूक्मणी बिहार वृंदावन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 300 से अधिक लोगों ने उत्साह के साथ बढ़चढ़कर वैक्सीन लगवाई।


स्व. गोविंद प्रसाद अग्रवाल खांड वालों की स्मृति में संस्कार सिटी और रूक्मणी बिहार में आयोजित कैंप में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने ठाकुर राधारमण लाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज लगाए गए। वैक्सीनेशन कैंप में लोगों का उत्साह चरम पर देखा गया। चाहें युवा हों या वृद्ध सभी में वैक्सीन लगवाने की ललक थी। सुबह से वेक्सीनेषन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन लगी हुई देखी गई।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेल के महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल (खांड वाले) ने बताया कि दोनों ही संस्थाएं कोविड़ काल में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। दोनों ही संस्था के पदाधिकारी सेवा के कार्य में काफी समय से लगे हुए हैं। इसी के तहत इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन होता रहेगा।

मुख्य अतिथि जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। वैक्सीन अवश्य लगवाएं एवं अपने परिचितों को एवं रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्व. गोविंद प्रसाद अग्रवाल जी प्रमुख समाजसेवी थे। समाज की सेवा में उन्होंने अपना जीवन अर्पण कर दिया। ऐसे समाजसेवी कार्य उनके द्वारा समय-समय पर किए जाते रहे। वह हमेशां सार्वजनिक कार्यों के लिए याद आयेंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अनुराग मिततल, महानगर महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति अवधेष अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रमुख ब्रज प्रान्त आशीष अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष महिला शक्ति संध्या अग्रवाल, महानगर महामंत्री महिला शक्ति अम्बिका बंसल आदि उपस्थित रहे।

शिविर में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल एवं महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, माधव अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, प्रसंग अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर अमित कश्यप, चिकित्सा अधिकारी अनूप जी, कपिल जी, भावना जी, नेहाजी, पिंकीजी, नीतू जी ने सैकड़ों लोगों के वैक्सीन लगाकर लाभान्वित किया।