Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 566

25 अगस्त को प्रात: 6 से 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

0


मथुरा। जन्माष्टमी पर्व से पहले विद्युत विभाग द्वारा बुधवार 25 अगस्त को अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रात: छह से नो बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।


अधिशासी अभियंता विजयेन्द्र सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया। उन्होंने बताया कि सामुहिक योजना के अनुसार उपकेन्द्र गोकुल एवं उपकेन्द्र वृंदावन से विद्युत आपूर्ति वाले क्षेत्र वृृंदावन से मसानी, रंगजी का बगीचा, रुक्मणि विहार, आकाशवाणी, चैतन्य विहार सौशैया अस्पताल, बाँकेबिहारी, चौमुहां, राधापुरम स्टेट, मड़ोरा, लक्ष्मीनगर, मथुरा कैंट, यूपीनेडा इसके अलावा फरह, नवादा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

हॉटनेस छोड़ बुर्का अपनाने वालीं सना खान ने बॉलीवुड से छोड़ा नाता, जानिए ये वजह

0

मुंबई। मनोरंजन जगत को अलविदा कह चुकी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान का आज जन्मदिन है। मुंबई में जन्मी सना खान ने ने कई टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्हें असली फेम बिग बॉस में मिला था।

इस सफलता के बाद एक समय ऐसा भी आया जब सना खान अपनी जिंदगी को खत्म करने का सोच लिया था। दरअसल मशहूर डांस कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ अफेयर के चलते वो टूट सी गई थी। अचानक ब्रेकअप के बाद मीडिया में दोनों की खबरें मीडिया में खूब चली।

एक्ट्रेस ने बताया था कि वो पूरी तरह से टूट गईं थीं और डिप्रेशन में थीं, उस दौरान उन्होंने कई सारी गोलियां भी खा ली थीं। सुसाइड करने का फैसला किया था, हालांकि वह बच गई। सना ने कोरियोग्राफर पर इलजाम लगाते हुए कहा था कि उन्हें ये जानकर सबसे ज्यादा दुख हुआ कि मेलविन ने एक कम उम्र की लड़की को गर्भवती कर दिया था।

इन दुखों को झेलने के बाद अब पूर्व एक्ट्रेस सना खान शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है। इन दिनों अपने शौहर मुफ्ती अनस सैयद के साथ मालदीव में हैं। सना उनके साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं।

पीड़ितों को अब थाने के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति, घर बैठे ऐसे दर्ज करें एफआईआर

0


लखनऊ। थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराना किसी मुसीबत से कम नहीं है। चोरी, लूट, छोटे-मोटे झगड़े-मारपीट या किसी व्यक्ति के गुम होने अथवा मूल्यवान वस्तुएं खोने के मामले में जब पीड़ित प्रार्थनापत्र लेकर थाना जाते हैं तो पुलिस आमतौर पर या तो उन्हें टरका देती है या फिर तमाम सवाल-जवाब करके परेशान कर देती है। अक्सर पीड़ित कई दिन तक पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं होती। यही वजह है भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा दी है। इससे थाना-चौकी के चक्कर काटने और पुलिसकर्मियों के रूखे व्यवहार से बचा जा सकता है।

ऑनलाइन एफआईआर के लिए सिस्टम विकसित

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए देश के सभी राज्यों ने अपना अपना सिस्टम विकसित किया है। उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं अथवा यूपी कॉप ऐप डाउनलोड करके ई-एफआईआर कर सकते हैं। इसी तरह देश के अन्य राज्यों की पुलिस वेबसाइट पर भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।

सिर्फ इन अपराधों में ही हो सकती है ऑनलाइन एफआईआर

ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा का दुरुपयोग न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। कोई भी ऐसी आपराधिक घटना, जिसमें किसी आरोपी का नाम शामिल होता है, उसकी ऑनलाइन एफआईआर नहीं कराई जा सकती। सिर्फ कुछ चुनिंदा मामलों में ही ऑनलाइन एफआईआर की जा सकती है। मसलन, किसी व्यक्ति का वाहन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पर्स चोरी हो गया हो या लूट लिया गया हो, आधार कार्ड, पैनकार्ड, डीएल या शैक्षिक दस्तावेज गुम हो गए हों, किसी की सोने की चेन छीन ली गई हो, किसी को वाहन से टक्कर लग गई हो, कोई व्यक्ति लापता हो गया हो या किसी स्थान पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला हो अथवा साइबर अपराध से जुड़ी कोई घटना हो गई हो, ऐसे में ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है क्योंकि ऐसे अधिकांश मामलों में आरोपी नामजद नही होते।

यूपीकॉप एप से ऐसे दर्ज कराएं एफआईआर

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने में यूपीकॉप एप सबसे आसान और सरल तरीका है। सबसे पहले गूगल प्ले पर जाकर यूपीकॉप ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और नाम के अलावा अन्य जानकारियां भरी जाती हैं। यह जानकारियां भरने के बाद एक ओटीपी आएगा। ओटीपी आते ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाता है और एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद एप पर ई-एफआईआर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

चार धाम यात्रा अब होगी और आसान, केदारनाथ समेत इन 8 जगहों पर बनेंगे रोपवे

0


नई दिल्ली। उत्तराखंड में हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल केदारनाथ मंदिर और सिखों के पवित्र धर्म स्थान हेमकुंड साहिब की यात्रा अब बहुत ज्यादा आसान होने की उम्मीद है। सरकार ने इन जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों और टूरिस्ट के आकर्षण वाली कई जगहों पर रोपवे की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। यह रोपवे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 जगहों पर विकसित किए जाने हैं। गौरतलब है कि आज की तारीख में भी दुनिया के विकसित देशों के मुकाबले भारत इस मामले में काफी पीछे है। लेकिन, अब केंद्र सरकार ने परिवहन मंत्रालय को ऐसी जगहों पर रोपवे विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

केदारनाथ तक रोपवे बनाने की तैयारी उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा में केदारनाथ मंदिर की यात्रा बहुत ही कठिन मानी जाती है और उसके लिए गौरीकुंड से पैदल चलकर जाना होता है। बुजुर्गों और चलने-फिरने में लाचार लोगों के लिए यह तीर्थ यात्रा बहुत ही कष्टदायक हो जाती है। वैसे चौपर सेवा भी उपलब्ध है, लेकिन वह बहुत ही सीमित है और बहुत ज्यादा खर्चीला भी। लेकिन, अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फीज़बिलटी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए बोलियां मंगवाई हैं। फिलहाल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 8 रोपवे बनाने की तैयारी है, जिनमें महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों केअलावा टूरिस्ट स्पॉट भी शामिल हैं। एनएचएआई से इन दोनों पहाड़ी राज्यों में रोपवे विकसित करने के लिए कहा गया है।

हेमकुंड साहिब में मत्था टेकना भी होगा आसान जिन 8 जगहों पर रोपवे बनाए जाने हैं, उनमें पवित्र केदारनाथ मंदिर और हेमकुंड साहिब के अलावा नैनीताल में हनुमान मंदिर तक और चमोली में घनगरिया तक रोपवे विकसित किया जाएगा। इसे फूलों की घाटी का गेटवे भी कहते हैं, जो पर्यटकों का मुख्य आकर्षण केंद्र है। उधर हिमाचल में जिन जगहों की रोपवे के लिए पहचान की गई है, उनमें तारा देवी मंदिर, हाटू पीक, चुंजा ग्लेशियर और भरमाणी मंदिर शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में कुल 42.5 किलोमीटर लंबी रोपव बनाई जाएगी, जबकि उत्तराखंड में इसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर होगी। परिवहन मंत्रालय को मिली है खास जिम्मेदारी बोली के लिए जो दस्तावज तैयार किए गए हैं, उसके मुताबिक कंसल्टेंट को प्रोजक्ट की सफलता के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव देना है। जैसे कि लोकेशन, मौजूदा और भविष्य में इस पर सवारी करने वाले यात्रियों की संख्या का अनुमान शामिल है।

ये यात्रियों से लिए जाने वाले किराए पर भी सुझाव देंगे। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सरकारों से कहा था कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले रोपवे लिंक की संभावनाओं की तलाश करें। केंद्र सरकार ने परिवहन मंत्रालय को रोपवे, केबल कार, टॉय ट्रेन और बिजली पर चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी है।

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो ठगोंं की पुलिस को सरगर्मी से तलाश, फोटो किए जारी

0

मथुरा। एटीएम कार्ड बदलकर बैंक अकांउट से लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठग पुसिल के सिरदर्द बने हुए हैं। पुलिस ने ऐसे दो ठगों के फोटा जारी किए हंै। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि इन लोगों को कोई भी व्यक्ति कहीं देखे या इनके बारे मे जानकारी हो तो वह अवश्य पुलिस को सूचित करें। हाईवे पुलिस ने इन दो अज्ञात ठगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है।


ज्ञात हो कि पिछले दिनों इन दो अज्ञात ठगों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर हाईवे थाने में घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस ने बैंकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें दो ठगों के चेहरे सामने आए हंै। जिनके फोटो हाईवे थाना की पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि इन दोनों अज्ञात ठगों की जानकारी देने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे।

दो सप्ताह में 7 मासूमों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, डीएम ने दिए गांव का सर्वे कराने के निर्देश

0


मथुरा। फरह के कौंह गांव में बीमारी से आठ मासूमों की मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन की नींद टूटी है। डीएम नवनीत सिंह चहल गांव पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों और मरीजों का हाल जाना। वहीं स्वास्थ विभाग ने गांव में डेरा डाल दिया है।


पिछले दिनों कौंह गांव में एक के बाद एक आठ बच्चों की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी से निपटने और बचाव कार्य के लिए कई दिनों तक कोई इंतजामात नहीं किए। मंगलवार को डीएम नवनीत सिंह चहल कौंह गांव पहुंचे और मृतक बच्चों का हाल जानने के साथ ही मरीजों और उनके तीमारदारों से भी मिले। डीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। डीएम ने कहा कि गांव का सर्वे कराया जा रहा है और बीमार व्यक्तियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंंने कहा कि इस कर्य में कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई डॉक्टर इस में लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसी क्रम में आसपास के अन्य गांव में भी अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें आवश्यकता अनुसार दवा और मेडीकल उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। गंभीर मरीजों को रैफर करने की स्थिति के लिए तीन एम्बूलेंस लगाई गई है। गांव में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना, डैंगू और मलेरियां की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में की गई जांच के बाद कई मरीजों में डेंगू पाया गया है। गांव में सफाई और कीटनाशक दवाआें का छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अभी तक गांव में फैली बीमारी और बच्चों की मौत का कारण पता नहीं लगा सका है।

राजीव एकेडमी का बीसीए कोर्स दिला रहा अच्छे पैकेज पर जॉब


छात्र-छात्राओं को नेशनल-मल्टीनेशनल कम्पनियों में मिल रहे मनचाहे अवसर

मथुरा। संचार क्रांति के इस युग में बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स युवाओं के सपनों को साकार करने में काफी मददगार है। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट से बीसीए करने वाले छात्र-छात्राएं आज नेशनल ही नहीं बल्कि मल्टीनेशनल कम्पनियों में भी उच्च पैकेज पर जॉब कर रहे हैं। राजीव एकेडमी से तालीम लेने के बाद कई छात्र आज कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, दुबई आदि में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना का कहना है कि बीते सत्र में यहां के छात्र-छात्राओं को कैम्पस प्सेलमेंट के माध्यम से मल्टीनेशनल कम्पनियों इनफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल, डैल, असेंचर, एनआईआईटी, ब्रिटिश टेलीकॉम, एलएण्डटी, टेक महिन्द्रा आदि में उच्च पैकेज पर जॉब मिले हैं। डॉ. सक्सेना बीसीए कोर्स की विशेषताएं बताते हुए कहते हैं कि राजीव एकेडमी में सीनियर शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है। यहां बीसीए कोर्स की कक्षाओं में निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त विद्यार्थियों की पीडीपी कक्षाएं भी होती हैं जिससे उन्हें प्लेसमेंट तथा साक्षात्कार में आसानी से सफलता मिल जाती है।

राजीव एकेडमी में बीसीए कोर्स वर्ष 1998 से सफलतापूर्वक चल रहा है। यहां के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के भी पर्याप्त अवसर दिए जाते हैं, इससे उनका बौद्धिक विकास होता है। यहां साल भर शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को कैम्पस प्लेसमेंट के अवसर भी मुहैया कराए जाते हैं ताकि वे अपना सही मूल्यांकन कर सकें। डॉ. सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में युवा पीढ़ी को नवीनतम तकनीकी ज्ञान मिलने की वजह से उन्हें जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ता।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि व्यावसायिक शिक्षण आज युवा वर्ग की खास जरूरतों में शुमार है। हर युवा पढ़-लिखकर अच्छे पैकेज पर जॉब चाहता है। ऐसे में उच्च गुणवक्तायुक्त प्रतिष्ठित संस्थान की कोई न कोई व्यावसायिक डिग्री उसके करिअर को संवारने में काफी मददगार साबित हो सकती है। डॉ. अग्रवाल कहते हैं कि बीसीए कोर्स आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है, वजह सरकारी-गैर सरकारी किसी भी दफ्तर में बिना कम्प्यूटर ज्ञान के कोई काम नहीं किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगाने वाली युवती की भी मौत, युवक की 21 को हो गई थी मौत, सांसद के विरुद्ध कराया था दुष्कर्म का मुकदमा

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने युवक के साथ आग लगाने वाली युवती की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की 21 अगस्त को मौत हो गई थी। यूपी के एक सांसद के विरुद्ध युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वार पर पहुंची थी। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे अन्दर जाने से रोक दिया। इस पर उसने और उसके साथी आत्मदाह की कोशिश की थी।

सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने 16 अगस्त को युवक और युवती ने खुद को आग लगा ली थी। युवक की मौत के तीन दिन बाद युवती ने भी तम दोड़ दिया। आग से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। युवक की 21 अगस्त को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई थी। युवती की हालत काफी नाजुक थी और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

गौरतलब है कि यूपी के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती ने अपने साथी युवक के साथ सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

सांसद के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई नहीं होने से दोनों आहत थे। पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय पीड़िता यूपी के बलिया और युवक गाजीपुर का रहने वाला था। दोनों सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और गेट नंबर-डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी।

उचित आईडी नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। करीब 12.20 बजे दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस के अनुसार, युवती 85 फीसदी और युवक 65 फीसदी जला था।

पुलिस को मौके से एक बोतल मिली थी। माना जा रहा है कि इसमें वे ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए थे। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल ले जाते हुए युवती ने बयान दिया कि उसने बसपा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यह मामला वाराणसी में चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट आए थे। युवक इस मामले में गवाह है और युवती बयान दिलवाने के लिए उसे साथ लेकर आई थी।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, सीएम उद्धव के खिलाफ दिया था बयान

0

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया है। राणे पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। नारायण राणे को पहले चिपलून से हिरासत में लिया गया था, उसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

केन्द्रीय मंत्री राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें थप्पड़ मारने की बात कह डाली थी। इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद नासिक पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रत्नागिरी रवाना हो गई थी। वहीं गिरफ्तारी की सूचना मिलने के फौरन बाद केंद्रीय मंत्री राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। नारायण राणे के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं।

रत्नागिरी कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे राणे


हिरासत में लिए जाने से पहले नारायण राणे ने अपनी टिप्पणी को लेकर दर्ज प्राथमिकियों को चुनौती देते हुए मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया। अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल राणे की याचिका में प्राथमिकी रद्द करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है। भाजपा नेता राणे ने गिरफ्तारी या किसी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतरिम आदेश का भी अनुरोध किया।

पीठ ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जमादार की पीठ के समक्ष दाखिल याचिका में मंगलवार को ही तत्काल सुनवाई की मांग की गई। हालांकि, पीठ ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि (याचिका का) उल्लेख करने की अनुमति नहीं है। पीठ ने कहा कि वकील को प्रक्रिया का पालन करना होगा। अदालत ने कहा, ‘रजिस्ट्री विभाग के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए एक अर्जी दाखिल करें और फिर हम विचार करेंगे।’ याचिका में राणे के खिलाफ पुणे, नासिक और रायगढ़ के महाड में दर्ज प्राथमिकियों को चुनौती दी गई है।

क्या बयान दिया था राणे ने?

राणे से सोमवार को महाड में पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए भाषण में सीएम अमृत महोत्सव या हीरक महोत्सव को लेकर शंका मे दिखे। इस पर उन्होंने कहा था कि ठाकरे को नहीं पता कि देश को आजादी मिले हुए कितने साल हो चुके हैं। अरे हीरक महोत्सव क्या? मैं होता तो कान के नीचे लगाता। स्वतंत्रता दिवस के बारे में आपको मालूम नहीं होना चाहिए? कितनी गुस्सा दिलाने वाली बात है यह। सरकार कौन चला रहा है, यह समझ ही नहीं आ रहा है।

सालों बाद यशोदा और गोपाल मंदिर में एक दिन एक समय जन्मेंगे नंदलाल

आठ साल बाद इंदौर के राजवाड़ा स्थित 230 साल पुराने यशोदा माता और 189 साल पुराने गोपाल मंदिर में एक ही दिन 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वैष्णव और स्मार्त मत को मानने वाले एक दिन, एक समय पर बाल गोपाल की जन्म आरती कर पालने में झूलाएंगे। ऐसा सालों बाद सूर्योदय से लेकर अर्धरात्रि व्यापनी अष्टमी तिथि, रोहणी नक्षत्र और वृषभ राशि के चंद्रमा के एक दिन होने से हुआ है। इसके चलते ज्योतिर्विद इस जन्माष्टमी पर द्वापर में बने कृष्ण जन्म जैसे संयोग का बनना बता रहे हैं।

ज्योतिषविदों का कहना है कि 29 अगस्त रविवार को 11.27 बजे से अष्टमी तिथि शुरू होगी जो 30 अगस्त सोमवार को रात 1.57 बजे तक रहेगी। सोमवार को अष्टमी उदया तिथि के साथ मध्यरात्रि को 12 बजे भी रहेगी। इसके चलते स्मार्त और वैष्णव दोनों मतों को मानने वाले मंदिर एक ही दिन जन्माष्टमी मनाएंगे। इसके पहले वर्ष 2014 में भी ऐसा ही संयोग आया था। रोहणी नक्षत्र 30 अगस्त को सुबह 6.40 बजे से शुरू होकर 31 अगस्त सुबह 9.44 बजे तक रहेगा। 30 अगस्त को कार्य में सिद्धि देने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6.41 बजे से 31 अगस्त को 6.11 बजे तक रहेगा।

यशोदा माता मंदिर के पुजारी मनीष दीक्षित बताते हैं कि इस बार दोनों मंदिरों में एक दिन त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसा आमतौर पर नहीं होता। मंदिर में विराजित मूर्ति में यशोदा माता की गोद में कन्हैया अठखेलियां कर रहे हैं। यह मूर्ति जयपुर में बनवाई गई थी। उस समय इसे बैलगाड़ी से इंदौर लाने में 40 दिन लगे थे। मंदिर 230 साल पुराना है। यहां संतान प्राप्ति के लिए गोद भराई की रस्म भी जन्माष्टमी पर होती है। जन्माष्टमी पर महापूजा, महाआरती के अलावा नंदोत्सव भी मनाया जाएगा।

होल्करकालीन रीति-रिवाजों का होता पालन

गोपाल मंदिर के पुजारी बालमुकुंद शर्मा बताते हैं कि गोेपाल मंदिर का निर्माण 1832 में हुआ था। आज भी मंदिर में होलकरकालीन परंपरा का निर्वहन किया जाता है। सुबह अभिषेक पूजन, रात में अभिषेक व रात 12 बजे जन्म आरती की जाती है। प्रसाद में पंजीरी और माखन-मिश्री का वितरण होता है। त्योहार प्रशासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा।

कब बनता है द्वापर जैसा संयोग

भाद्र मास में अष्टमी तिथि, रोहणी नक्षत्र और वृषभ राशि का चंद्रमा आने पर द्वापर युग में कृष्ण जन्म के समय जैसा संयोग बनता है। जन्माष्टमी सोमवार व बुधवार को आने पर इसका महत्व बढ़ जाता है। इस दिन कार्य में सिद्धि देने वाला सर्वार्थ सिद्ध योग के बनने से इस दिन की महत्ता और भी बढ़ गई है।