लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार 16 अगस्त से माध्यमिक स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने जा रही है। यूपी सरकार स्कूल खोलने के आदेश के साथ ही गाइड लाइन जारी है। जिसमें पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाएंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश टीम 9 के अफसरों से की मीटिंग के बाद फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने का आदेश दिया है।
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए।
इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों। स्वाधीनता दिवस के दिन “स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव” से जोड़ कर आयोजन हों और 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हों। उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट से पिछले दिनों आ चुका है। कोविड महामारी के चलते बगैर परीक्षा के आन्तरिक आंकलन के अनुसार आए रिजल्ट से जो भी विद्यार्थी असंतुष्ट हों वह अपनी शिकायत बोर्ड तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किए हैं। स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए हेल्प डेस्क
रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र हेल्पलाइन नंबर व ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी।
बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बोर्ड की तरफ से क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है। छात्रों को प्रार्थना पत्र में अपने नाम, अनुक्रमांक, कक्षा, जिले के नाम के साथ लिखकर देना होगा।
नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से झंडा फहराते हैं। भारतीय इतिहास में 15 अगस्त 1947 वह दिन था, जब भारत को ब्रिटिश से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। इस दिन देश की आजादी में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को नमन भी किया जाता है। वहीं, 26 जनवरी हमें अपने संविधान और लोकतंत्र की अहमियत को एहसास कराती है। साल में इन दोनों अवसरों पर देशभर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है। जिसे ध्वजारोहण कहा जाता है। लेकिन दोनों में कुछ मूल अंतर हैं, तो आइए जानें वह तीन बड़े अंतर –
पहला अंतर: 15 अगस्त को ध्वाजारोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाता है। जबकि 26 जनवरी को देश के राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं।
दूसरा अंतर: 15 अगस्त और 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, लेकिन 15 अगस्त को झंडा लाल किले पर फहराया जाता है। जबकि 26 जनवरी को ध्वजारोहण राजपथ/इंडिया गेट पर किया जाता है।
तीसरा अंतर: 15 अगस्त को तिरंगे को थोड़ा ऊपर की ओर खींचकर फहराया जाता है। इसे ध्वजारोहण करते हैं। जबकि 26 जनवरी को झंडा ऊपर ही बधां होता है। इसे वहीं खोलकर फहराया जाता है। जिसे सिर्फ झंडा फरहाना कहते हैं।
नई दिल्ली। वर्तमान समय में पहचान पत्र बहुत ही जरुरी दस्तावेज हो गया है। नौकरी, बैंक, पोस्ट ऑफिस और अब बाजार भी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड आवश्यक हो गया है। कई जगहों पर नवजात बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र के साथ-साथ आधार कार्ड भी बनने लगे हैं। हालांकि, नवजात बच्चे का आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड के जरिये बनाये जाते हैं।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुताबिक देशभर में नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनाये जाने के बाद पांच साल पूरे होने पर बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी होता है। अगर आपने नवजात बच्चे के आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, तो वह निष्क्रीय हो सकता है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर बताया है कि नवजात बच्चों के आधार कार्ड का इस्तेमाल केवल पांच साल की उम्र तक ही किया जा सकता है। इसके बाद बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराये जाने पर वह निष्क्रीय हो जाता है। पांच साल के बाद बच्चे जब 15 साल के हो जाते हैं, तो उसे बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी होता है।
बच्चे का आधार कार्ड अपडेट कराने में नवजात बच्चे काा फिंगरप्रिंट नहीं लिया जाता है। पांच साल पूरे होने पर बायोमेट्रिक अपडेट कर फिंगरप्रिंट लिया जाता है। इसके लिए आप नजदीकी एसबीआई बैंक और पोस्ट ऑफिस पर जाकर अपडेट करा सकते हैं।
बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगताा है। यह बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। आधार सेंटर पर भीड़ से बचने के लिए आप अपना अप्वाइंटमेंट पहले से भी बुक कर सकते हैं। आधार सेंटर पर जाने से पहले सभी जरूरी वास्तविक दस्तावेज साथ ले जाना होता है।
ऐसे करें अप्वाइंटमेंट बुक
https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर बुक एन अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद अपने इलाके की पूरी जानकारी को भरने के बाद प्रोसिड टू बुक एन अप्वाइंटमेंट पर क्लिक कर दें। आपके द्वारा दी गयी सूचनाओं के वेरीफाई करने के बाद अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए समिट पर क्लिक करें।
नई दिल्ली। आपके पास यदि कोई पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके लिए यह खबर जानना बहुत ही जरुरी है। गूगल उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना सपोर्ट देना बंद करने जा रहा है, जिनमें एंड्रॉयड का पुराना वर्जन 2.3.7 या इससे कम वर्जन है। गूगल सपोर्ट बंद करने की शुरुआत 27 सितंबर 2021 से हो जाएगी। इसके बाद ऐसे यूजर्स अपने पुराने स्मार्ट फोन में गूगल ड्राइव, गूगल अकाउंट, जीमेल और यूट्यूब नहीं चला पाएंगे। गूगल द्वारा इस तरह का मैसेज मेल के जरिए लोगों द्वारा दिया जा रहा है।
यूजर्स के फोन में कम-से-कम अब एंड्रॉयड का 3.0 हनीकॉम्ब वर्जन होना चाहिए, हालांकि गूगल ने यह भी राहत दी है कि पुराने वर्जन वाले यूजर्स ब्राउजर के जरिए अपने जीमेल अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे।
9 टू 5 गूगल ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो कि किसी यूजर्स को गूगल द्वारा भेजे गए ई-मेल का है। एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे कम वर्जन वाले यूजर्स को जीमेल लॉगिन करते समय यूजरनेम या पासवर्ड का मैसेज मिल रहा है। इस मेल में यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वे अपने फोन को अपग्रेड करें। 27 सितंबर के बाद एंड्रॉयड के ऐसे वर्जन वाले सभी यूजर्स को गूगल के एप जैसे- जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप आदि में लॉगिन के दौरान एरर आएगा।
इसके अलावा यदि कोई यूजर्स उस फोन में गूगल का नया अकाउंट बनाएगा या फिर किसी नए अकाउंट से लॉगिन करेगा या फिर फैक्ट्री रीसेट करेगा, हर मामले में उसे एरर ही मिलेगा। इसके अलावा पुराने वर्जन वाले यूजर्स को गूगल अकाउंट का पासवर्ड बदलते समय भी एरर मिलेगा।
मथुरा। कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी के साथ जिले की कई पुलिस चौकी प्रभारी समेत 10 दरोगाओं के स्थानान्तरण किए गए हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के कार्यालय से यह स्थानान्तरण आदेश बीती रात जारी हुआ है। जिसमें बाँकेबिहारी मंदिर, सौंख, रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारियों को बदला गया है। पुलिस लाइन से तीन दरोगाओं को थानों में तैनात किया गया है।
ज सोमवार को श्रावण बदी नवमी 10:30 तक पश्चात् दशमी शुरु , श्रावण का दूसरा सोमवार व्रत , बुध आश्लेषा नक्षत्र में 10:24 पर , सूर्य आश्लेषा नक्षत्र में 27:42 पर ,विघ्नकारक भद्रा 23;45 से ,सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / कुमारयोग 22:43 से सूर्योदय तक ,महापात 06:52 तक , वर्षा योग ,गुरु श्री हरकिशन सिंह जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार) , श्री प्रफुल्ल चंद्र राय जयन्ती , श्री रविशंकर शुक्ल जयन्ती , श्री पिंगलि वेंकैया जयन्ती , रुबाई सम्राट कवि उदयभानु हंस जयन्ती व दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- नवमी-10:30 तक
पश्चात- दशमी
नक्षत्र- कृत्तिका-22:43 तक
पश्चात- रोहिणी
करण- गर-10:30 तक
पश्चात- वणिज
योग- वृद्धि-23:04 तक
पश्चात- ध्रुव
सूर्योदय- 05:42
सूर्यास्त- 19:11
चन्द्रोदय- 25:00
चन्द्रराशि- वृषभ-दिनरात
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 12:00 से 12:54
राहुकाल- 07:23 से 09:04
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- पूर्व
कल मंगलवार को श्रावण बदी दशमी 13:02 तक पश्चात् एकादशी शुरु, भौम व्रत , मंगलागौरी / दुर्गा पूजा /व्रत , संकटमोचन में हनुमद् दर्शन , श्री दुर्गा जी की यात्रा एवं दर्शन काशी में , विघ्नकारक भद्रा 13:00 तक , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन) ,राहु रोहिणी 1 केतु अनुराधा 3 में 25:29 पर, श्री कुंथुनाथ जी गर्भकल्याणक ( जैन , श्रावण कृष्ण दशमी ), श्री त्रिभुवन नारायण सिंह पुण्य दिवस, श्री मैथलीशरण गुप्त जन्म दिवस , राष्ट्रीय हृदय प्रत्यारोपण दिवस ( कन्फर्म कर लें)।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा। माता / पिता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। आपको उनका ख्याल रखना चाहिए। सीनियर्स का सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। कार्यालय का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। धन में वृद्धि होगी।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं। लवमेट एक-दूसरे के साथ खुशी के पल व्यतीत करेंगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। बच्चे दोस्तों के साथ कोई गेम खेल सकते है। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी खास विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप बच्चों को कुछ अच्छा सिखा सकते है। कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये फायदेमंद साबित होगी। कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी। साथ ही अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल भी हो सकते हैं। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने सीनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है। आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति में प्रगति हो सकती है। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आपकी ड्रेस की तारीफ हो सकती है। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी हील स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी तरह का निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से सबकुछ चेक कर लेना चाहिए।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को और भी बेहतर बनायेंगे। सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। किसी काम को सुलझाने के लिए आपको कोई नया आईडिया सूझेगा। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है। सफलता आपके कदम चूमेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आपका दिन मिला-जुला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। मेहनत के बल पर उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम हाथ में लेने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कार्यो में ओवर कॉन्फिडेंस के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है। आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये दिन बढ़िया है। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा। आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।
तोक्यो। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन छठी वरीय पीवी सिंधू ने रविवार को यहां चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर तोक्यो खेलों की महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।
दिग्गज पहलवान सुशील कुमार बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य और लंदन 2012 खेलों में रजत पदक जीतकर ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी। सिंधू को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा और उन्हें बिंग जियाओ के खिलाफ अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी को एक बार फिर नेट पर आकर खेलने में परेशानी हुई लेकिन वह रैली में दबदबा बनाने में सफल रही।
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी के क्रॉस कोर्ट स्मैश और ड्रॉप शॉट एक बार फिर दमदार रहे जिनका चीन की खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। बिंग जियाओ को मूवमेंट में परेशानी हो रही थी जिसका सिंधू ने पूरा फायदा उठाया। युवा ओलंपिक खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता बिंग जियाओ ने कई शॉट नेट पर उलझाए जबकि कई शॉट बाहर मारे।
सिंधू ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की। उन्होंने बिंग जियाओ की धीमी शुरुआत का फायदा उठाकर 4-0 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद तीन शॉट नेट पर उलझाए और बिंग जियाओ ने शानदार रिटर्न शॉट की बदौलत अगले सात में से छह अंक जीतकर 6-5 से बढ़त बना ली। दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिल रहा था। सिंधू ने लंबी रैली के बाद क्रॉस कोर्ट स्मैश से अंक जुटाया और फिर चीन की खिलाड़ी के रिटर्न लौटाने में नाकाम रहने पर ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली।
सिंधू ने ब्रेक के बाद अपनी बढ़त को 14-8 और फिर 18-11 तक पहुंचाया। भारतीय खिलाड़ी ने नेट के पास रिटर्न से अंक जुटाकर 20-12 के स्कोर पर आठ गेम प्वाइंट हासिल किए। बिंग जियाओ ने एक गेम प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद क्रॉस कोर्ट रिटर्न बाहर मार गईं जिससे सिंधू ने पहला गेम 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी सिंधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद चीन की खिलाड़ी को वापसी का मौका दे दिया। बिंग जियाओ ने स्कोर 7-8 किया। सिंधू हालांकि क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में सफल रही। ब्रेक के बाद सिंधू ने कुछ सहज गलतियां की। वह बिंगजियाओ के रिटर्न को लंबा समझकर छोड़ बैठी जबकि खुद लंबा रिटर्न किया जिससे बिंग जियाओ वापसी करते हुए स्कोर 11-11 से बराबर करने में सफल रही। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार चार अंक के साथ 15-11 की बढ़त बना ली।
सिंधू ने इसके बाद बिंग जियाओ को वापसी का मौका नहीं दिया। सिंधू ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 20-15 के स्कोर पर पांच मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर एक और क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ मैच जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली। राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों के निर्माण संबंधी आरोपों को लेकर शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में दोनों पक्षों के वकील ने अपनी बात रखी। इस दौरान सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया किया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 48 TB डेटा रिकवर किया गया है, जिसमें दो एप से 51 अश्लील फिल्में मिली हैं। वकील ने राज कुंद्रा और रयान थोरपे की गिरफ्तारी की वजह भी बताई है, वकील ने कोर्ट से कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और चैट को डिलीट करके सबूत खत्म किए जा रहे थे, जिस वजह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि दोनों यानी राज कुंद्रा और रयान थोरपे पर पोर्न स्ट्रीमिंग कंटेंट के गंभीर अपराध का आरोप है और पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से अश्लील कंटेंट जब्त किया है। राज कुंद्रा की बहनोई प्रदीप बख्शी से ईमेल संदेश के जरिए से बात हुई है। ये बातचीत हॉटशॉट ऐप को लेकर है, प्रदीप बख्शी लंदन में एक बड़ी कंपनी के कर्ताधर्ता हैं।
वहीं राज कुंद्रा के वकील ने कहा था कि पुलिस ने अपने पहले रिमांड में किसी चैट को हटाने का उल्लेख नहीं किया है और इसे शामिल न करने पर सवाल उठाया है। बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।
शिल्पा ने मानहानि के मुकदमे में 25 करोड़ हर्जाना भी मांगा
राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए विभिन्न मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उनके पति की गिरफ्तारी और उनके संबंध में गलत, झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक बातें लिखने से रोकने की मांग की थी। शिल्पा ने मानहानि के मुकदमे में 25 करोड़ हर्जाना भी मांगा था। इसके अलावा मीडिया आउटलेट्स से बिना शर्त माफी मांगने के लिए भी कहा था। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अभी तक पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है, जहां उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं।