दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी ने जहां लाखों लोगों को प्रभावित किया है, वही लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी का इलाज ढूंढ रहे हैं। लेकिन क्या क्यूबा के किसी व्यक्ति ने इस बीमारी का इलाज ढूंढ लिया है?
क्यूबा के हवाना प्रांत में रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उसने महामारी से बचने के लिए इलाज करा लिया है। शख्स का कहना है कि अगर आप कोरोना से बचना चाहते हैं तो हर हफ्ते आधा बोतल रम पिएं। इस उपाय को अपनाने के बाद कोरोना महामारी आपके साथ नहीं भटकेगी। वह व्यक्ति कहता है कि यह विधि उसे एक आत्मा ने बताई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्यूबा में यह उपाय काफी लोकप्रिय हो गया है और कई लोग इसे कोरोना (कोविड-19) से बचाव के लिए अपना रहे हैं।
इस शख्स का नाम जॉर्ज गोलियथ है। यह स्वयंभू डॉक्टर पिछले तीस सालों से लोगों का बेहद अजीबोगरीब तरीके से इलाज कर रहा है। जॉर्ज लोगों पर काम करने के लिए हथौड़ों और चाकुओं का इस्तेमाल करता है। वह न तो रोगी को एनेस्थेटाइज करता है और न ही कोई एनेस्थेटिक देता है, सीधे तेज चाकू से सर्जरी करता है।
जॉर्ज का कहना है कि उनके पास सर्जरी के लिए 120 से 150 मरीज आते हैं। वह बहुत ही निडर तरीके से लोगों पर काम करता है। जॉर्ज का कहना है कि आज तक उनके पास से कोई भी मरीज बिना ठीक हुए नहीं लौटा है। जॉर्ज ने कहीं भी चिकित्सा का अध्ययन नहीं किया है। वह दिन भर नशे में रहता है और खूब धूम्रपान भी करता है।
हालांकि, क्यूबा का स्वास्थ्य विभाग जॉर्ज के इलाज की जांच कर रहा है, लेकिन जॉर्ज को विश्वास है कि उन्हें कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वह कुछ भी अवैध नहीं कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्यूबा सरकार लोगों को मुफ्त इलाज देती है। देश में करीब 33 हजार प्राइमरी डॉक्टर हैं, जिसके मुताबिक हर 343 लोगों पर एक डॉक्टर है।
हर नौकरी चाहने वाले को अपने कार्यालय और संस्थान से एक ही शिकायत होती है कि हमें काम से छुट्टी नहीं मिलती है या कम छुट्टी मिलती है। कई बार कर्मचारी छुट्टी लेने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। लेकिन एक शख्स ने छुट्टी मनाने का ऐसा अनोखा तरीका निकाला जिसे जानकर हर कोई हैरान है. क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति छुट्टी मनाने के लिए कई बार शादी कर सकता है?
जी हां, इस शातिर आदमी ने एक ही लड़की से 4 बार शादी की और 3 बार तलाक ले लिया ताकि उसे और छुट्टियां मिल सकें। ये है ताइवान का सनसनीखेज मामला जहां एक शख्स ने एक ही लड़की से 4 बार शादी की और 37 दिनों में 3 बार तलाक ले लिया. उस व्यक्ति ने यह सब इसलिए किया ताकि वह अपनी सवैतनिक छुट्टी जारी रख सके।
यह अति-दिमाग वाला व्यक्ति ताइपे के एक बैंक में क्लर्क है। जब इस शख्स ने अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी तो उसे सिर्फ 8 दिन की छुट्टी मिली. शादी के कुछ दिनों बाद, जब उसकी छुट्टी खत्म हो गई, तो उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और फिर उससे शादी कर ली। इस प्रकार कानून और नियमों का हवाला देते हुए, आदमी ने चार शादियों के लिए 32 दिन की छुट्टी ली। हालांकि, बैंक ने उन्हें अतिरिक्त सवैतनिक अवकाश देने से इनकार कर दिया।
हालांकि, अतिरिक्त भुगतान की छुट्टी से इनकार किए जाने के बावजूद, आदमी ने चार विवाह और तीन तलाक के अपने फैसले को नहीं बदला। बैंक के मना करने के बाद, उन्होंने बैंक के खिलाफ ताइपे सिटी लेबर ब्यूरो में लेबर लीव रूल्स का पालन न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। ताइवान के कानून के तहत, कर्मचारियों को शादी करने पर 8 दिनों का सवैतनिक अवकाश मिलना चाहिए। क्लर्क को 4 बार शादी करने के लिए 32 दिन का सवेतन अवकाश मिलना चाहिए था।
लॉटरी कब, किसकी, कहां लगए जाए यह दुनिया में कोई नहीं जानता। लेकिन, लगती है कि तो ऐसी किस्मत बदल जाती है। जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ज़रा सोचिए, अगर कोई सेब ऑर्डर करे और बदले में आईफोन मिल जाए तो आप क्या कहेंगे? पहले तो शायद आपको इस बात पर यकीन न हो। यकीन होने पर भी आप यही सोचेंगे कि किस्मत क्या है? ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है।
जानकारी के मुताबिक 50 साल के निक जेम्स ने टेस्को नाम के सुपर मार्केट से घर का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था। माल की सूची में सेब भी शामिल है। हालांकि, सामान डिलीवर होने पर वह चौंक गया और जेम्स ने पैकेट खोला। क्योंकि उन्हें एप्पल की जगह आई फोन एसई मिला था। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने फिर से सामान की जांच की। बिल भी चेक किया। जेम्स को ऐसा लग रहा था कि कोई अतिरिक्त पैसा नहीं काटा गया है। लेकिन, सब कुछ चेक करने के बाद उन्हें पता चला कि सिर्फ सेब के पैसे ही काटे गए हैं।
इस बात को लेकर जेम्स काफी देर तक असमंजस में रहा। हालांकि इस मामले को लेकर जब उन्होंने स्टोर से संपर्क किया तो एक और सच्चाई सामने आई। पहले तो जेम्स को लगा कि स्टोर ने गलती की है या धोखे से आईफोन भेज दिया है। लेकिन, बाद में स्टोर के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए यह सरप्राइज दिया है। स्टोर का कहना है कि वह ग्राहकों को खुश रखने की कोशिश करता है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर भी की है।
हाल ही में एक झील 500-500 के नोटों से भरी हुई थी जिसके बाद लोगों ने क्या किया यह जानकर हर कोई हैरान है। मामला राजस्थान के अजमेर जिले की आनासागर झील का है। नोटों से भरी इस झील में किसी ने फेंक दिया। 200-500 के नोट तब झील में दिखाई दिए। झील में नोट होने की खबर फैलते ही लोग बिना सोचे समझे झील में कूद पड़े और नोट लूटने लगे। नगर निगम के कर्मचारी भी नोट लेने लगे और नोट लूटने लगे। आखिरकार पुलिस वहां पहुंची और लोगों को लाठियों से पीटा और भगा दिया। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि नोटों से भरा बैग झील में किसने और क्यों फेंका।
मामला आनासागर झील के रामप्रसाद घाट का है। रविवार को यहां किसी ने नोटों से भरा बैग फेंक दिया। इसके बाद नोट बैग से बाहर निकल गए और पानी में फैल गए। कुछ ही देर में शहर में यह अफवाह फैल गई कि झील से नोट निकल रहे हैं। तभी दूर-दूर से लोग नोट लूटने के लिए आने लगे और बिना सोचे समझे झील में कूदने लगे। किसी के पास 500 के नोट थे तो किसी के पास 200 के नोट।
लोगों को नोट लूटते देख झील की रखवाली में लगे सुरक्षाकर्मी भी झील में कूद पड़े। वहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने भी नाव लेकर नोटों को लूटना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को लाठियों से पीटा और भगा दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि नोटों से भरा बैग किसने फेंका और क्यों? पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों के पास से नोट बरामद किए गए हैं।
आज एक अगस्त के साथ ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। इनके चलते आम आदमी की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। बहुत संभव है कि किसी नियम की अवहेलना करने पर आपको पेनल्टी भी चुकानी पड़ जाए इसलिए इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें।
छुट्टी के दिन भी बैंक खाते में आएगी तनख्वाह
जुलाई 2021 तक रविवार या अन्य कोई सरकारी अवकाश होने पर बैंकों में पैसे से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं हो पाता था। ऐसे में जिन लोगों की सैलेरी बैंक खाते में आती हैं, उन्हें भी ऐसी स्थिति में सैलेरी के लिए एक दिन बाद तक का इंतजार करना पड़ता था परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। एक अगस्त 2021 से रविवार या अन्य कोई बैंक होलीडे होने पर भी सैलेरी और पेंशन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा था कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे काम करेगा। इसी के जरिए सैलेरी, पेंशन, ब्याज आदि का भुगतान किया जाता है।
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक अगस्त से एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ा दिया है। इंटरचेंज फीस फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपए को दो रुपए बढ़ाकर 17 रुपए तथा नॉनफाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को 5 रुपए से एक रुपया बढ़ाकर छह रुपए कर दिया गया है। बढ़ी हुई दरें भी आज से ही लागू हो गई है। ऐसे में एटीएम से पैसा निकालना भी अब पहले से महंगा होने वाला है।
टैक्स देनदारी का भुगतान नहीं किया तो पैनल्टी देनी होगी
यदि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए TDS अथवा एडवांस टैक्स को घटाने के बाद भी आपकी टैक्स लायबिलिटी एक लाख रुपए से अधिक है और आपने इसका भुगतान 31 जुलाई 2021 तक नहीं किया गया है तो इनकम टैक्स की धारा 234A के तहत आपको हर महीने एक प्रतिशत की दर से पेनल्टी भरनी होगी।
सिलेंडर की नई कीमतें भी होंगी जारी
हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं। ऐसे में यदि आज LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई जाती है तो आपको कुकिंग गैस के लिए एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ सकता है। हालांकि इसकी घोषणा शाम तक की जा सकती है।
घर आएंगी बैंक की सुविधाएं
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोरस्टेप सर्विसेज अभी तक नि:शुल्क मिल रही थी परन्तु अब बैंक ने इन सर्विसेज के लिए चार्ज लेने की घोषणा की है। अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 20 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा।
ICICI बैंक की सर्विसेज हुई महंगी
निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) ने अपनी कुछ सर्विसेज के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं। बैंक के ग्राहकों को हर महीने चार बार से अधिक एटीएम का प्रयोग करने पर 150 रुपए, होम ब्रांच पर एक लाख रुपए प्रति महीने के लेनदेन पर प्रति एक हजार रुपए पर 5 रुपए का चार्ज देना होगा। इसके अलावा चेकबुक से जुड़े चार्ज भी बदल गए हैं। 25 चेक के बाद प्रति दस चेक के लिए 20 रुपए चार्ज देना होगा।
बरेली। बरेली में एक अनोखा मामला पुलिस के सामने आया है। जहां एक पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सिगरेट और तंबाकू का नशा कराता है। विरोध करने पर वह पत्नी को पीटता है। जब ज्यादा मामला बढ़ा तो महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तहकीकात शुरु का दी है।
यह वाकया बरेली शहर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है। यहां रहने वाली शिवानी शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का कहना है कि उसका पति सिगरेट, तम्बाकू और पान-मसाले का सेवन करते हैं। उनका बेटा महज डेढ़ साल का है, लेकिन उनके पति अपने मासूम बेटे को अक्सर सिगरेट पिलाने के लिए उसके मुंह पर रख देते हैं। उसके मुंह में पान-मसाला डालते हैं ताकि वह अभी से नशे का आदी हो जाए। शिवानी के मुताबिक, उसने कई बार अपने पति को बच्चे को सिगरेट पिलाने से रोका तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की।
शिवानी ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। पुलिस से यह भी शिकायत की कि उसके पति और ससुराल वाले मायके से दहेज लाने की मांग भी करते हैं और दहेज न लाने पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। उसका मोबाइल भी छीन लिया और घर से निकल जाने को कहा। शिवानी ने पुलिस से शिकायत की है कि उसने जब पति को रोका तो उसने बच्चा छीनकर भगाने की धमकी दी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके आधार पर ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह यूपी में विधानसभा चुनाव आने से ठीक पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गुपचुप तरीके से मिले। इस मुलाकात के फोटो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो गए। इसे लेकर एक बार फिर मथुरा की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राजनेताआें के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं तो रालोद और सपा कार्यकर्ता भी असमंजस हैं। कि आखिर पर्दे के पीदे मथुरा के नेता गुपचुप मीटिंग क्यों कर रहे हैं।
मथुरा की राजनीतिक हलचल को देख नियो न्यूज ने रालोद नेता तेजपाल सिंह से इस गुपचुप मीटिंग का रहस्य जाना साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में आएंगे, सपा प्रमुख से मिलने का मतलब क्या था? इन सभी सवालों के जवाब हमने लिए हैं।
रालोद नेता एवं पूर्व मंत्री ठा. तेजपाल सिंह ने नियो न्यूज से विशेष बातचीत में कहा कि उनके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से पिछले दिनों मैं मिला था। लेकिन इसमें कोई संदेहात्मक बात नहीं है। जाए। क्यों कि सपा और रालोद एक मिशन की दो धाराएं हैं। ये दोनों धाराएं वही धारा हैं जो रालोद एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरन सिंह वाली धारा थी। उन्होंने कहा कि आागामी विधानसभा चुनाव में सपा और रालोद के बीच गठबंधन की बात हो रही है। तो ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक सामान्य मुलाकात थी। उनसे सौहार्दपूर्ण तरीके से बात हुई। उन्होंने कहा कि हम तो एक निमित्त मात्र हैं करना तो नेताओं को ही है।
उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में दोनों ही दल के नेता मिलकर कुछ अच्छा करने जा रहे हैं। निश्चित रुप से यह माना जा रहा है कि बहुत ही अच्छा समीकरण बनेगा और 2022 में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मिलकर सरकार बनाएंगे। इनकी सरकार बनने से कोई रोकने वाला नहीं है।
आगामी विधानसभा चुनाव में रालोद और सपा का गठबंधन तय
अखिलेश के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या रालोद नेता ठाकुर तेजपाल सिंह सपा से विधानसभा चुनाव के लड़ सकते हैं। इस अहम सवाल पर ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि वह विशुद्ध रुप से लोकदल में हैं और लोकदल से आगामी समय में लोक दल से ही चुनाव लड़ेंगे। तेपार्ल ंसह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोनों पार्टी के बीच कुछ अलग नहीं है। दोनों ही गठबंधन में हैं और गठबंधन से ही चुनाव होगा।
जाट वोट बैंक भाजपा को छोड़ क्यों रालोद में लौट रहा
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों ही नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मिलकर ही तय करेंगे कि किस जिले से किसे चुनाव लड़ाना है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर जनता में उत्साह के साथ एक भरोसा देखा जा रहा है। इस चुनाव में खासकर जाट वोटर की बात करते हुए ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि जो छिटक कर बीजेपी में चला गया था किसान आन्दोलन से वह फिर से उसने वापसी की है। क्यों कि आन्दोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के साथ घटना हुई तो किसी ने भी साथ नहीं दिया था। उस समय रालोद नेता अजीत सिंह ने साथ दिया था। जयंत चौधरी भी वहां पहंचे। पब्लिक में उन्हें लेकर फिर से उत्साह देखा गया और इसी का नतीजा हुआ कि जाट फिर से वापस आया है। उन्होंने कहा कि जाट समाज की दूसरी सहानुभूति यह है कि किसान नेता एवं रालोद प्रमुख रहे अजीत सिंह हमारे बीच से चले गए। तो जाट समाज फिर से जयंत चौधरी से जुड़ा है। पूरा जाट वोटर अपने नेता जंयत चौधरी की तरह देख रहा है।
जिला पंचायत चुनाव में रालोद की क्यों हुई हार
पिछले दिनों हुए जिला पंचायत के चुनाव में रालोद की हार पर ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव लोकल चुनाव है। इस चुनाव में भी हमारा मुकाबला भाजपा से होता है और इसमें भाजपा का भी एक भी नहीं जीता। एक हार का कारण यह भी रहा ठाकुर तेजपाल सिंह के बेटे और भाई को कोरोना महामारी ने घेर लिया। चुनाव के दौरान यह समस्या आ गई कि वह परिजनों की जान बचाएं या चुनाव देखें। इस कारण वह चुनाव में नहीं जा पाए। लेकिन फिर भी जनता ने जो निर्णय लिया है कि उसे हम स्वीकार करते हैं और हम इस पर भी आत्ममंथन करेंगे कि कहां कोई कमी रह गई, क्या नाराजगी है , जिसे दूर करने का प्रयास करेंगे।
क्यों नहीं चली रही है छाता की सुगर मिल
कई सरकारें बदल गई लेकिन दशकों से छाता सुगर मिल न चल पाने की समस्या क्षेत्रवासियों के सामने बरकरार बनीं रही। इस सवाल पर ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि छाता सुगर मिल का दुर्भाग्य यह है कि जो इस समय भाजपा की सरकार में मंत्री हैं यह उस समय बसपा सरकार में मंत्री थे। उनके समय पर ये सुगर मिल बिकी थी और उसी समय पर बंद हो गई थी। मौजूदा भाजपा सरकार में एक बार फिर उम्मीद जगी थी कि भाजपा सरकार में छाता से मंत्री बने हैं तो शायद यह मिल फिर से चलेगी। लेकिन वह आशा निराशा में बदल गई। हम उस समय विधायक थे लेकिन सरकार हमारी नहीं थी। सरकार सपा की थी। हमने इस मामले में प्रयास किया तो मिल फिर से चलने की स्थिति आ रही थी, लेकिन इस बीच में चुनाव आ गया और सरकार चली गई। उन्होंने कहा कि वह जनता को भरोसा दिलाते हैं जैसे ही सपा और रालोद की सरकार मिलकर बनेगी। तो निश्चित रुप से इस मिल को चलवाएंगे।
ऐसा क्या हुआ कि जनता चाहती है बदलाव
उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए मंत्री और उनके नुमाइंदे हैं, जिन्होंने जिस तरह से तहसीलों को उठापठक की राजनीति करके जनता को परेशान कर रखा है। जनता उससे प्रताड़ित है। जनता इंतजार कर रही है कि कब वह समय आएगा जो इनको अपने से अलग करेंगे। छाता की जनता इंतजार कर रही है कि कब वह समय आए जिससे इन्हें पलटें। जनता हमने से कहने लगी है कि अबकें तो तुम्हारों ही पोत है। यानि तुम्हारी ही बारी है। इससे पता चलता है कि वह परिवर्तन चाहती हैं।
हर मोर्चे पर विफल हैं योगी सरकार
आखिर में उन्होंने कहा कि योगी सरकार की हर मोर्चे पर फेल हो गई है। कानून व्यवस्था, किसान, युवाओं को रोजगार सभी के मामले में लोग परेशान है। भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश की स्थिति बेकाबू हो गई है। लोग अपने आपको जरा भी सुरक्षित नहीं समझ रहे हंै। योगी के मीठे शिगूफे और अच्छी बातों से काम नहीं चलेगा। काम धरातल पर होने चाहिए।
आज रविवार को श्रावण बदी अष्टमी 07:58 तक पश्चात् नवमी शुरु , महापात 24:50 से , जिलहिज ( मुस्लिम ), लोकमान्य बालगंगाधर तिलक पुण्यतिथि , राजर्षि पुरूषोत्तमदास टंडन जयन्ती , श्रीमती कमला नेहरू जयन्ती , अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2021 ( अगस्त के पहले रविवार को / भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों मे ) ,मुस्लिम महिला अधिकार दिवस (भारत) व विश्व स्तनपान सप्ताह ( 01 से 07 अगस्त)।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- अष्टमी-07:58 तक
पश्चात- नवमी
नक्षत्र- भरणी-19:36 तक
पश्चात- कृत्तिका
करण- कौलव-07:58 तक
पश्चात- तैतिल
योग- गण्ड-21:59 तक
पश्चात- वृद्धि
सूर्योदय- 05:42
सूर्यास्त- 19:12
चन्द्रोदय- 24:23
चन्द्रराशि- मेष-26:23 तक
पश्चात- वृषभ
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 12:00 से 12:54
राहुकाल- 17:31 से 19:12
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- पश्चिम
कल सोमवार को श्रावण बदी नवमी 10:30 तक पश्चात् दशमी शुरु , श्रावण का दूसरा सोमवार व्रत , बुध आश्लेषा नक्षत्र में 10:24 पर , सूर्य आश्लेषा नक्षत्र में 27:42 पर ,विघ्नकारक भद्रा 23;45 से ,सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / कुमारयोग 22:43 से सूर्योदय तक ,महापात 06:52 तक , वर्षा योग ,गुरु श्री हरकिशन सिंह जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री प्रफुल्ल चंद्र राय जयन्ती , श्री रविशंकर शुक्ल जयन्ती , श्री पिंगलि वेंकैया जयन्ती , रुबाई सम्राट कवि उदयभानु हंस जयन्ती व दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।
मथुरा। लोगों की शिकायत पर मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने होली गेट क्षेत्र स्थित कोयला वाली गली में निगम द्वारा डाली जा रही सीवर लाइन का निरीक्षण किया। मानक के अनुरुप सीवर लाइन डालने का कार्य न पाए जाने पर मेयर ठेकेदार को फटकार लगाई और हिदायत देते हुए कार्र्य में सुधार लाने को कहा है।
नगर निगम के वार्ड संख्या 57 की कोयला वाली गली में सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन घटिया सामग्री और अव्यवस्थित तरीके से किए जा रहे कार्य की शिकायत स्थानीय लोगों ने महापौर से की थी। इस पर महापौर ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्य गलत पाए जाने पर महापौर ने ठेकेदार को फटकार लगाई और कार्य में सुधार लाने को कहा है।
महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य कर रहा है, उससे वह संतुष्ठ नहंी है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ठेकेदार मानक के अनुरुप कार्य नहीं करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और आगे टेंडर नहीं दिए जाएंगे।