Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 570

65 साल से सूनी है इस गांव के भाइयों की कलाई, इसी दिन बच्चा पैदा होने का है पूरे गांव को इंतजार

0

गोंडा। सावन महीने के अंतिम दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेंती है। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि दौपदी ने इसी दिन भगवान श्री कृ​ष्ण को रक्षा सूत्र बांधा था, तब से ये परंपरा चली आ रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश का एक ऐसा गांव भी है, जहां पिछले लगभग 7 दसक से राखी का त्योहार नहीं मनाया गया है। रक्षाबंधन नहीं मनाने की वजह भी हैरान करने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं इस गांव के ​लोग आखिर क्यों वर्षों से रक्षाबंधन नहीं मना रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के गौंडा जिले में स्थित भीकमपुर जगत पुरवा गांव की, ये वही गांव है जहां पिछले 65 साल से भाइयों की कलाई सूनी है। बताया जाता है कि इस गांव में रक्षाबंधन को लेकर कोई उत्साह नहीं रहता। हैरानी की बात ये है कि यहां लोग रक्षाबंधन का नाम सुनकर भी कांप जाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो गांव रक्षाबंधन के दिन ही अप्रीय घटना हुई थी, जिसके बाद से यहां लोग इस त्योहार को नहीं मनाते।

साल 1955 में आखिरी बार मनाया गया था रक्षाबंधन

बताया जाता है कि इस गांव में आखिरी बार आजादी के आठ साल बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया था। लेकिन इसी दिन ही गांव के एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से यहां राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता। हालांकि करीब एक दसक पहले यहां किसी ने रक्षाबंधन मनाने की कोशिश की थी, लेकिन फिर अप्रीय घटना हुई, जिसके बाद गांव के बुजुर्गों ने रक्षा बंधन नहीं मनाने का फैसला किया।

इस बच्चे के पैदा होने के बाद मनाया जाएगा रक्षाबंधन

ग्रामीणों की ऐसी मान्यता है कि अगर गांव में कोई बच्चा रक्षाबंधन के दिन पैदा हो तो इस त्योहर को मनाने की फिर से शुरूआत की जा सकती है। पूरे गांव को इस दिन बच्चा पैदा होने का इंतजार है। लेकिन पिछले 65 साल से रक्षाबंधन के दिन बच्चा पैदा नहीं हुआ है। इस लम्हे का इंतजार देखते-देखते करीब तीन पीढ़ियां गुजर गई हैं। सालों से यहां हर भाई की कलाई सूनी ही नजर आती है।

सफेद घटा के बीच ठाकुर द्वारकाधीश के हुए दर्शन, दर्शन कर भक्त हुए अभिभूत

मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में शनिवार को चौदस तिथि पर श्वेत घट का आयोजन किया गया। मंदिर के जगमोहन को झालर व रंग बिरंगी लाइट और बहुत ही आकर्षक सजावट की। जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। यह आयोजन मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के निर्देशन में गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ. वागीश कुमार द्वारा किया गया।

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि घटा से तात्पर्य भावनात्मक रूप से ठाकुर जी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराई गई। घटाओं के कार्यक्रम तिथि के हिसाब से होंगे और घटाओं से तात्पर्य है कि ठाकुरजी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना क्योंकि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में ठाकुरजी की सेवा का जो स्वरूप है।


वह बालस्वरूप है। इसलिए पुष्टिमार्ग संप्रदाय में घटाओं का आयोजन होता है। सफेद घटा के साथ घटाओं के सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अब ठाकुरजी का हिंडोला विजय का कार्यक्रम 24 अगस्त को होगा। कल सायंकाल भोग संध्या आरती में 5:15 से 5:45 राखी का मनोरथ का कार्यक्रम होगा।

एंबुलेंस से एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती, कोर्ट मैरिज करने पर भाइयों ने तोड़़ दिए दोनों पैर

0


मुरादाबाद। एक माह पहले प्रेमी से कोर्ट मेंं शादी कर वापस घर लौटने पर भाइयों ने बहन के घर में घुसकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे। इस मामले में आरोपित पिता व तीन भाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। दो आरोपियों को जेल भेज दिया।


अब घायल पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले का अल्पीकरण कर दोषियों को बचाने में जुटी है। एसएसपी बबलू कुमार ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन पीड़िता को दिया है। मूढ़ापांड़े के गणेश घाट गांव निवासी अर्चना ने परिवार से विरोध करके पड़ोस में रहने वाले सुनील के साथ प्रेम विवाह कर लिया था।

उन्होंने करीब छह माह पूर्व रामपुर में जाकर शादी करने के बाद कोर्ट मैरिज भी की थी। इसके बाद परिवार के विरोध से बचने के लिए उत्तराखंड के काशीपुर रहने लगे थे। कुछ माह वहां रहने के बाद 18 जुलाई को दोनों सुनील व अर्चना गांव लौटे थे। जब इस मामले की जानकारी अर्चना के भाई प्रदीप, संजय, राजकुमार और सोनू ने मिलकर घर में घुसकर हमला बोल दिया था।

इस हमले में भाइयों ने बहन का एक हाथ और दोनोंं पैर तोड़ दिए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोनू को जेल भेजने की कार्रवाई की थी। कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपित सोनू की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था।

पीड़िता ने बीते 18 अगस्त को एसएसपी कार्यालय एंबुलेंस से पहुंची। सूचना मिलने पर एसएसपी बबलू कुमार कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्वयं बाहर मिलने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मथुरा में 51 मीडियम रेजीमेंट में मनाया रक्षाबंधन पर्व, सैनिकों के बांधी गई राखियां

0

मथुरा। सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह की बहन अंजना और बेटी गरिमा चौधरी की अगुवाई में चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर 51 मीडियम रेजीमेंट के साथ धूमधाम से मनाया गया।

मथुरा स्थित 51 मीडियम रेजीमेंट के सीओ सर कर्नल संदीप शर्मा, यूआईसी लेफ्टिनेंट कर्नल दर्पण और रेजिमेंट के सूबेदार मेजर हेमराज सिंह एवं अन्य अफसर और जेसीओ के साथ और फ़ौजी भाइयो के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम में चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मथुरा के शहीद बबलू सिंह की बहन अंजना सिंह उपस्थित रहे। चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश भक्ति गीत के साथ इस पर्व की शुरुआत की।

शहीद बबलू सिंह के भाई सतीश सिंह इस पर्व पर उपस्थित रहें सभी बहनों ने फ़ौजी भाइयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्षा बंधन पर्व मनाया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग अध्यक्ष रजनी भट्ट , कला विभाग अध्यक्ष रेनू शर्मा , संयोजक डर सविता कुलश्रेष्ठ , संस्कृति विभाग अध्यक्ष नीरजा गौर , धर्मउत्तथान विभाग अध्यक्ष डॉ शालिनी कुलश्रेष्ठ उपास्थि सोसाइटी अध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘तेजस’ फिल्म की शूटिंग शुरू की

0

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री वायु सेना की पायलट की भूमिका में हैं। इंस्टाग्राम पर 34 वर्षीय अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की।

अभिनेत्री ने लिखा कि शनिवार से तेजस की शूटिंग शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि बेहतरीन टीम की वजह से जोश आसमान पर है। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज बैनर के तहत बन रही है। हाल में अभिनेत्री ने एक्शन फिल्म ’धाकड़’ की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।

बुलियन कारोबारी ने 1.05 करोड़ की लूट के बारे में क्या कहा, जानिए

0

मथुरा। बागबहादुर पुलिस चौकी के समीप बुलियन कारोबारी से 1.05 करोड़ की लूट की घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पीड़ित कारोबारी और व्यापारी नेता लगातार पुलिस से लूट की घटना का खुलासा की मांग कर रहे हैं। इस बीच पीड़ित बुलियन कारोबारी राहुल अग्रवाल ने पुलिस से एक ही बड़ी मांग की है साथ ही लूट से जुड़ी कई अहम बात भी सामने रखी हैं।


नियो न्यूज से बुलियन कारोबारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि माल लाने के लिए बैंक में रकम जमा करनी होती है। बैंक में नकदी जमा करने पर ही माला आ पाता है। उन्होंने कहा कि यह लूट सुनियोजित तरीके से की गई है। इस घटना में किसी न किसी ने तो सुरागरसी की है। तभी लूट की घटना हुई है। घटना को छह दिन हो गए लेकिन पुलिस ने अभी तक लूट का खुलासा नहीं किया है। पुलिस घटना हो जाने के बाद एक-एक दिन निकाल रही है। लेकिन खुलासा नहीं हो पा रहा है।

कारोबारी राहुल ने पुलिस से एक ही मांग हैं कि उसको लूूटी गई रकम वापस मिल जाए। बदमाश कौन है? उनके विरुद्ध कार्रवाई हो या न हो यह पुलिस को देखना है।

आपको बता दें कि बीते सोमवार को सुबह करीब साढे दस बजे बागबहादुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अंकित अग्रवाल से 1.05 करोड़ रुपए से भरा बैग लूट कर बाइक सवार चार बदमाश फरार हो गए। अंकित अग्रवाल बुलियन कारोबारी राहुल अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। जो कि कारोबार में हाथ बंटाते हंैं।

युवा अधिवक्ताओं को हर विभाग में प्रोत्साहित कर रही है मोदी सरकार: चेतन शर्मा

0

  • मथुरा आए सॉलिसिटर जनरल ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात
  • भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल का किया स्वागत
  • सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने किया सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा का सम्मान

मथुरा। सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत सरकार के अतरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा आज मथुरा वृंदावन प्रवास पर आए, वो मथुरा निवासी व सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी के निवास पर आकर अन्य अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की।

वरिष्ठ अधिवक्ता तथा भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा का मथुरा में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता के आवास पर स्वागत के उपरांत अधिवक्ताओं के विषय पर चर्चा हुई । चेतन शर्मा ने बताया की भारत सरकार मोदी के नेतृत्व में युवा अधिवक्ताओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी विभागों में प्रोत्साहित कर रही है, उन्होंने बताया भारत सरकार व उसके सभी उपक्रम युवा अधिवक्ताओं को मौका दे रहे हैं ।

सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने बताया की एक निजी कार्यक्रम में आज वो मथुरा आए जहां उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी वा अन्य सरकारी वा गैर सरकारी अधिवक्ताओं से मुलाकात कर युवा अधिवक्ताओं का मनोबल बढ़ाने की बात कही तथा कहा की वकालत के क्षेत्र में कार्य कर रहे सही युवाओं का लगातार मेहनत करते रहना चाहिए ।

इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल संजय गौड, अतिरिक्त जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल विजेंद्र वैदिक, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र भारद्वाज, अधिवक्ता मोहित चौधरी, भारत गौतम, मोहित शर्मा, वेदिका चौहान, सोनिया भारद्वाज, आशीष साहनी ने सॉलिसिटर जनरल का पटका उड़ा कर स्वागत किया ।

रेलवे पुलिस ने तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार, सामान बरामद

0


मथुरा। रेलवे पुलिस ने जंक्शन पर सक्रीय तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विगत दिनों जंक्शन से चोरी हुई केबिल बरामद की है। पुलिस ने इनके विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की है।


आरपीएफ इंस्पेक्टर सी बी प्रसाद ने बताया कि रेलवे के सामान की बढ़ती चोरी और लूट की घटना को देखते हुए एक टीम को गठित की गई थी। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ तेज कर दी। इस बीच दो शातिर चोर विजय सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी नरहोली और शिव सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रामपुर थाना मगोर्रा को नरौली पुल के समीप से पकड़ लिया।

चोरों ने बताया कि घटना में मंडी चौराहा स्थित कृष्णा बर्तन भंडार का दुकानदार शामिल है। वह चोरी का सामान खरीद था। इस पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर दुकानदार गौरव पुत्र किशन लाल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरी में शामिल तीनों लोगो के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

तालिबान से इंटरनेशन क्रिकेट को डर! पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप रोका

0

लाहौर। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। इससे इंटरनेशनल क्रिकेट भी प्रभावित होने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले ट्रेनिंग कैंप को रोक दिया है। जिसके चलते अगले महीने श्रीलंका में होेने वाले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सीरीज की मेजबानी कर रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले पुष्टि करे सीरीज होगी या नहीं। इसी के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। सीरीज 3 सितंबर से श्रीलंका के हंबनतोता में होनी है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो के लिए कब रवाना होंगे। मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा अब तक नहीं हुई है। सीरीज से जुड़ी जानकारी मिलते ही कैंप का आयोजन किया जाएगा और टीम भी घोषित कर दी जाएगी।’

तालिबान और अमेरिका से हो रही है चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी तालिबान और अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत कर रहा है, जो काबुल हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन को देख रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें जल्द ही अनुमति और इस बात कि पूरी जानकारी मिल जाएगी खिलाड़ी कोलंबो के लिए कैसे और कब उड़ान भरेंगे।’ इस बीच जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, हसन अली और शाहिन शाह अफरीदी को सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है, ताकि खिलाड़ी टी20 वल्र्ड कप के लिए तरोताजा रह सकें। टी20 वल्र्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने हैं।

इंटरनेशनल टीमों की मेजबानी को लेकर परेशानी नहीं


इस बीच पीसीबी ने कहा कि उन्हें अपने देश में इंटरनेशनल सीरीज कराने को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है। पीसीबी के चेयरमैन ने एहसान मनी ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम सितंबर में, जबकि इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में आएगी। सीरीज को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम को 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले खेलने हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में लाखों की लूट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 2.41 लाख रुपए और सामान बरामद

0

नौहझील। तीन माह पहले झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में सात साधुओं को जहरखुरानी का शिकार बनाकर लाखों की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर यिा है। इनके पास से लाखों रुपए, मोबाइल, डीवीआर और मोटरसाइकिल और नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।


शनिवार को एसपी देहात श्रीश्चन्द्र ने झाड़ी वाले मंदिर में लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 11 मई को नौहझील स्थित हनुमान मंदिर में सात साधुओं को नशीला पदार्थ देकर लाखों की लूट करने वाले बदमाशों को यमुना पुलिस चौकी के सामने से देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार बदमाश हरियाणा पलवल के थाना हसनपुर निवासी किरनपाल पुत्र भगत सिंह और थाना बल्देव के गांव प्रेमनगर निवासी महाराज सिंह उर्फ महा सिंह उर्फ पिल्लू पहलवान उर्फ लीले हैं। एसपी देहात ने बताया कि इनके पास से मंदिर से लूटे गए 2 लाख 41 हजार रुपए, रसीदबुक, डीवीआर, घटना के प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के अलावा 500-500 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। दोनों बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कद जेल भेजा जा रहा है।