लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज शनिवार को एक साथ 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आज दोपहर साढ़े तीन बजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोनों कक्षाओं का रिजल्टट अपलोड होगा। इस साल 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आएगा।
गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है। यूपी बोर्ड के शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय द्वारा जारी निर्देश में बताया कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देश सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालात सामान्य होने पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी। पिछले साल 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास हुए थे।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे । घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य लाभ होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।
आज शनिवार को श्रावण बदी सप्तमी 05:43 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , सप्तमी तिथि वृद्धि, कालाष्टमी व्रत, केर पूजा (त्रिपुरा), दशफल व्रत, मूल संज्ञक नक्षत्र 16:38 तक, अमर शहीद उधमसिंह शहीदी दिवस, महान साहित्यकार मुन्शी प्रेमचंद जयन्ती, पाश्र्व गायक मुहम्मद रफी स्मृति दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- सप्तमी-05:43 तक
पश्चात- अष्टमी
नक्षत्र- अश्विनी-16:38 तक
पश्चात- भरणी
करण- बव.-05:43 तक
पश्चात- बालव
योग- शूल-21;00 तक
पश्चात- गण्ड
सूर्योदय- 05:41
सूर्यास्त- 19:13
चन्द्रोदय- 23:52
चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 12:00 से 12:54
राहुकाल- 09:04 से 10:45
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- पूर्व
कल रविवार को श्रावण बदी अष्टमी 07:58 तक पश्चात् नवमी शुरु , महापात 24:50 से , जिलहिज ( मुस्लिम ) , लोकमान्य बालगंगाधर तिलक पुण्यतिथि , राजर्षि पुरूषोत्तमदास टंडन जयन्ती , श्रीमती कमला नेहरू जयन्ती , अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2021 ( अगस्त के पहले रविवार को / भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों मे ) व विश्व स्तनपान सप्ताह ( 01 से 07 अगस्त)।
बरसाना। अष्ट सखी गांवों के आधा दर्जन स्कूलों में पढ़ रही निर्धन परिवारों की कन्याओं को गोद एक विदेशी कृष्ण भक्त ने गोद लिया है। कृष्ण भक्त ने ब्रज संतों के सानिध्य में शुक्रवर को निर्धन कन्याओं की पढ़ाई का बीड़ा उठाया है। इसके साथ ही विदेशी भक्त द्वारा कन्याओं की स्कूल फीस जमा की है।
कोरोना काल में राधारानी की अष्टसखियों के गांवों में गरीब वर्ग के सामने संकट खड़ा होने पर त्रिकाल प्रभू नाम के भक्त ब्रज बालाओं के लिए देव दूत बनकर आये इन्होंने गरीब कन्याओं की पढ़ाई कराने की प्रेरणा ब्रज के विरक्त सन्त विनोद दास बाबा से मिली।
इन्होंने गोवर्धन इंस्टिट्यूट ऑफ वैदिक एजुकेशन और लंदन इंस्टिट्यूट ऑफ वैदिक एजुकेशन की संस्था द्वारा राजस्थान व उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन गांवों में चल रहे कालेज ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज ,रतिराम महाविद्यालय संकेत, बाबा नंदलाल महाविद्यालय, राकेश कैप्टन भरनाकला, राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनहेरा ,बांके बिहारी डिग्री कॉलेज कामा,कृष्णा डिग्री कॉलेज नंदगांव, बाबा ब्रजलाल आदर्श विधा मन्दिर नहारा, स्कूलों में पढ़ने वाली 108 बालिकाओं की फीस के चेक स्कूलों के नाम दिए।
ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विनोद दास बाबा के आशीर्वाद लेकर आए पंडित बाबा ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी जरूरी है। अन्य धर्मों में अपने धर्मो की पढ़ाई साथ मे कराई जाती है। किंतु हिन्दू धर्म में भौतिक ज्ञान के साथ हिन्दू संस्क्रति का ज्ञान नहीं हो रहा । शिक्षा के मंदिरों में हिन्दू संस्कृति और संस्कार का ज्ञान कराया जाना चाहिए।
मथुरा। अधिवक्ताओं द्वारा लंबे समय से चल रही मांग के बाद शुक्रवार को बार एसोसिएशन मथुरा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। दो सितंबर को साधारण सभा का आयोजन होगा। इसके अगले दिन तीन सितंबर की सुबह से मतदान प्रारंभ होगा। बार ऐसोसिएशन के चुनाव की घोषणा होते ही कचहरी परिसर में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि 16 अगस्त से चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी। 18 एवं 20 अगस्त को सुबह 11.30 से शाम 4 बजे नामांकन होंगे। 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच तथा इसी दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन वापिसी की प्रक्रिया होगी। 2 सितंबर को दोपहर डेढ बजे से साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी, जो पूर्ण होने तक चलेगी।
विज्ञान संकाय में आंशी छापरिया ने हासिल किए 95.3 फीसदी अंक
मथुरा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इन परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थी जहां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए वहीं कॉमर्स संकाय में सुचित गोयल ने 97 फीसदी तो विज्ञान संकाय में आंशी छापरिया ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर मथुरा जनपद में विद्यालय को गौरवान्वित किया।
सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने न केवल शत-प्रतिशत सफलता हासिल की बल्कि सभी छात्र और छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। सीबीएसई 12वीं के शानदार परीक्षा परिणामों पर खुशी जताते हुए आर.के. एजूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हर सफलता का जीवन में महत्व है। हमें उम्मीद है कि आगे की परीक्षाओं में भी आप लोग कड़ी मेहनत और लगन से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल, परिवार और जनपद का नाम रोशन करेंगे।
स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास कर उन्हें इस लायक बनाना है ताकि वह शिक्षा ही नहीं बल्कि हर प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठता सिद्ध करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी सभी छात्र-छात्राओं का प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना विद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस सबके लिए हर छात्र और छात्रा बधाई का पात्र है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता हासिल कर आप लोगों ने न केवल अपने स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि अपनी लगन और मेहनत को भी चरितार्थ किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य की परीक्षाओं में भी आप लोग इसी तरह की सफलता हासिल करते हुए अपने करियर को नया आयाम देने में सफल होगे।
सोनभद्र। शक्तिनगर इलाके की नवविवाहिता आशा कुमारी के गुमशुदगी की जांच में जुटी पुलिस के सामने चौकाने वाली घटना सामने आई। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पति व उसके परिजनों को गिरफ्तार कर गुमशुदगी से मर्डर में बदले केस का खुलासा किया है। आशा कुमारी के पति ने उसे घूमने के बहाने बुलाकर वाटरफॉल में धक्का देकर मार डाला था। आरोपी पति ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी। धक्का देकर पत्नी की हत्या कर पति बड़े आराम से बिहार अपने घर चला गया।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि संजीत कुमार ने अपने पत्नी को पहले उसके मायके छोड़कर चला गया फिर तीन दिनों बाद पत्नी को फोन कर उसे घूमाने के लिए वाटरफॉल पर बुलाया और सेल्फी लेने के बहाने वाटरफॉल के किनारे ले जाकर धक्का दे दिया। डूबने से उसके पत्नी की मौत हो गई। फिर संजीत वहां से चुपचाप चला गया। जब लड़की के घर वाले आशा के विषय मे जानकारी लेने के लिए पति संजीत को फोन किए तो वो उसने आशा से मुलाकात होने की बात से इंकार किया और मृतक आशा के घर वालों से अपने पत्नी मृतक आशा के मोबाइल स्विच ऑफ होने व मुलाकात ना होने की कहानी बताकर पल्ला झाड़ते की कोशिश किया।
मृतक आशा के परिजनों के द्वारा जब थाने में सूचना देने की बात की तो पति संजीत ने खुद आकर थाने में सूचना देने की बात कही पर पति संजीत आया नहीं, जिसके बाद मृतक आशा के परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने अपने लड़की आशा के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाये। जिसके बाद शक्तिनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मृतक आशा के पति समेत अन्य ससुराल वालों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद पति संजीत ने आशा को वाटरफॉल में धक्का देने की बात स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शंकर कुमार पुत्र राम एकबाल निवासी राजकिशन कालोनी थाना शक्तिनगर अपनी बहन आशा कुमारी गुमशुदा होने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसका स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर खोजबीन व जांच प्रारम्भ की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्र के निकट पर्वेक्षण में गुमशुदगी की जांच के दौरान पाया गया कि गुमशुदा आशा देवी का पति संजीत कुमार 16 जुलाई को शक्तिनगर आया था। बस स्टैण्ड के पास किसी होटल में रुका था।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि राहुल गांधी ने बुधवार को टीके पहली खुराक ली।
सूत्रों का कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने के तीन महीने बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने टीका लगवाया है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने भारत में लगाए जा रहे किस टीके की खुराक ली है। उन्होंने गत 20 अप्रैल को ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 तक कर दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इसकी जानकारी साझा की है। बता दें कि पहले सरकार ने प्रतिबंध को 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। हालांकि एयर बबल के तहत पूर्व की तरह वंदे भारत स्कीम के तहत यात्रियों की आवाजाही जारी रहेगी। डीजीसीए की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार चुनिंदा रूट्स पर विदेशी उड़ानों की आवाजाही की अनुमति होगी और यह अलग-अलग मामलों पर निर्भर करेगा।
बता दें कि सरकार ने इससे पहले मई में प्रतिबंध को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक किया था। बता दें कि भारत ने 30 अप्रैल को उड़ान सेवाओं को लेकर जारी किए गए सर्कुलर में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया था। हालांकि सर्कुलर में इसकी जानकारी भी दी गई थी कि कुछ जरूरी मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है।
पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को किया गया था निलंबित
सर्कुलर में कहा गया था कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था।
सर्कुलर में इसकी जानकारी भी दी गई थी कि कुछ जरूरी मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है। सर्कुलर में कहा गया था कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया था। हालांकि 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था।