Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 594

जब देश आजादी का जश्न मना रहा था, तब ठा.बांकेबिहारी पहली बार स्वर्ण हिंडोला में हुए विराजमान

मथुरा। जब पूरा भारतवासी देश को आजाद होने का जश्न मना रहे थे। उस वक्त वृंदावन के सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी और उनके भक्तों ने भी आजादी का जश्न भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया। जहां देशवासी खुशी से झूम रहे थे वहीं बाँके बिहारी के एक भक्त ने उन्हें स्वर्ण जड़ित हिंडोला अर्पित किया और पहली बार ठा. बांकेबिहारी 15 अगस्त 1947 को स्वर्ण हिंडोला में विराजमान हुए। इसलिए ठा बांकेबिहारी महाराज और देश की आजादी मिलने पर पहले स्वतंत्रता दिवस के बीच गहरा संयोग है।


कलकत्ता के मारवाड़ी सेठ और ठा. बाँकेबिहारी के अनन्य भक्त सेठ हरगूलाल ने जन-जन के आराध्य बांकेबिहारी महाराज के लिए 20 किलो सोना और 100 किलो चांदी से जड़ित विशाल हिंडोला बनवाया। काबिलेगौर बात यह है कि आज से 74 साल पहले ठा. बांकेबिहारी महाराज के हिंडोला के साथ ही बरसाना में राधारानी मंदिर में विराजमान श्रीजी के लिए भी चांदी और सोने का हिंडोला बना था। जिसमें बाँकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी और बरसाना के राधारानी मंदिर में श्रीजी सावन माह में प्रतिवर्ष विराजमान होते हैं।

15 अगस्त पर पहली बार स्वर्ण हिंडोला में विराजे बाँकेबिहारी

वृंदावन के ठा. बांकेबिहारी भी उसी दिन श्रावण मास की हरियाली तीज तिथि के अवसर पर सोने व चांदी से बने अनुपम हिण्डोलों प्रतिवर्ष विरजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। कलकत्ता निवासी और ठाकुरजी के अनन्य भक्त सेठ हरगुलाल बेरीवाला ने स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पूर्व ही ये हिण्डोले मंदिर प्रशासन को भेंट किए थे। जिन्हें हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुरजी की सेवा में प्रयोग किया जाना था और उस दिन संयोग से 15 अगस्त था।

20 किलो सोना व एक कुंतल चांदी से बना हिंडोला

ठाकुरजी के परम सेवक एवं मंदिर के संस्थापक स्वामी हरिदास ने अपने समय में ही झूलोत्सव की परंपरा की शुरुआत कर दी थी, किंतु तब लता-पताओं के बने हिण्डोले में बांकेबिहारी को झुलाया जाता था। हरियाणा के बेरी गांव के मूल निवासी कोलकाता के बेरीवाल परिवार ने 1942 में सोने-चांदी का झूला बनवाने का संकल्प लिया था। सेठ हरगुलाल के वंशज राधेश्याम बेरीवाला बताते हैं कि उनके पिता ठाकुरजी के परमभक्त थे और उनके दर्शन किए बिना अन्न का दाना भी स्वीकार नहीं करते थे। उन्होंने बताया था कि उस जमाने में सोने-चांदी के हिण्डोले बनवाने में 20 किलो सोना व करीब एक कुंतल चांदी प्रयोग की गई थी तथा हिण्डोलों के निर्माण में 25 लाख रुपए की लागत आई थी।

दो साल तक सुखाई गई थी लकड़ी

हिण्डोलों को तैयार करने के लिए बनारस के प्रसिद्ध कारीगर लल्लन व बाबूलाल को बुलाया गया था, जिन्होंने टनकपुर (पिथौरागढ़) के जंगलों से शीशम की लकड़ी मंगवाई। इस लकड़ी को कटवाने के बाद पहले दो साल तक सुखाया गया, फिर हिण्डोलों के निर्माण का कार्य शुरु किया गया। इसके लिए बीस उत्कृष्ट कारीगरों ने लगभग पांच वर्ष तक कार्य किया। तब जाकर हिण्डोलों का निर्माण संभव हो पाया। हिण्डोले के ढांचे के निर्माण के पश्चात उस पर सोने व चांदी के पत्र चढ़ाए गए।

बरसाना के राधारानी मंदिर के लिए भी बनवाया था झूला

मारवाड़ी सेठ हरगुलाल ने इसी प्रकार का झूला बरसाना के राधारानी मंदिर के लिए भी बनवाया। इससे पूर्व उन्होंने भरतपुर के जाट एवं मध्य भारत के मराठा राजाओं द्वारा निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया था। वहां भी इसी दिन हिण्डोला डाला गया जिस पर आज भी राधारानी परम्परागत रूप से झूला झूलती हैं।

ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया हरियाली तीज के दिन ठा. बांकेबिहारी स्वर्ण जड़ित हिंडोला में विराजमान होंगे। हरियाली तीज पर लाखों श्रद्धालु स्वर्ण हिंडोला में विराजित बाँकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आता है। जिसकी तैयारियों की जा रही है। पिछले वर्ष कोरोन महामारी के कारण भक्तों को ठाकुरजी के विशेष दर्शन नहंीं हो पाए थे। लेकिन इस बार भक्तों को कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन कराए जाएंगे।

यूपी के पुलिस मेहकमा में फेरबदल, 14 आईपीएस के ट्रांसफर, 9 जिलों के कप्तान बदले गए

0


लखनऊ। यूपी सरकार ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर पुलिस मेहकमा में बड़ा बदलाव किया है। योगी सरकार ने प्रदेश के 9 जिलों के कप्तानों को बदल दिया है। इसके साथ ही कुल 14 आईपीएस अफसरों का सरकार ने तबादला किया है।

इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला


-आईपीएस विपिन टांडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाए गए हैं।
-आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाए गए हैं।
-आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए हैं।
-आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए हैं।
-आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड से रढ बातपथ बनाए गए हैं।
-आईपीएस निखिल पाठक अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाए गए हैं।
-आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए गए हैं।
-आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाए गए हैं।
-आईपीएस सुरेश राव कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए हैं।
-आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई हैं।
-आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये हैं।
-आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए हैं।
-आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए हैं।

ब्रज के शिव मंदिरों में उमड़े भक्त, दिनभर रुद्राभिषेक के बाद शाम को सजेंगे बंगला

मथुरा। सावन महीने के तीसरे सोमवार को ब्रज के शिव मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचे और गंगाजल, यमुना जल, दूध एवं पंचामृत से अभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो गए।


सोमवार प्रात: से ही ब्रज के चार प्रमुख शिव मंदिर बाबा भूतेश्वर, कामेश्वर, चकलेश्वर, गोपेश्वर के साथ-साथ मथुरा के रंगेश्वर, गल्तेश्वर, महावन में चिंताहरण महादेव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे, युवक और बुजुर्ग भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजन करने पहंचे। जयकारों के बीच शिव भक्तों ने दूध, दही, शहद, शक्खर, घृत और गंगाजल, यमुना एवं जल से अभिषेक किया। इसके पश्चात बेलपत्र, आक एवं धतूरा के पुष्पों, चंदन, भाग का भोग अर्पित किया।


मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तजन पूर्ण आस्था के भक्त पूजन कर रहे थे। वहीं मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लग रही थी। कतार में लगे भक्त अपनी पूजन के लिए अपनी बार का इंतजार करते देखे गए। मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों के गूंज उठा।

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि दिनभर भगवान शिव का अभिषेक होने होने के बाद सायंकालीन बेला में हिम शिलाओं यानि बर्फ के बंगला बनेंगे। इसके अलावा पुष्पोंं के बंगला में भगवान शिव विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिरों को गुब्बारों से सजाया जाएगा। उन्होंंने बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव के पूजन का विशेष महत्व। सावन में पूजन करने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

नहीं रहे टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’, मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन

0

मुंबई। जाने-माने अभिनेता अनुपम श्याम का सोमवार को निधन हो गया। गुर्दे में संक्रमण के कारण उन्हें पिछले सप्ताह शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई अंगों के काम करना बंद करने के बाद सोमवार को उनका निधन हो गया। अभिनेता के दोस्त यशपाल शर्मा ने यह जानकारी दी। अभिनेता (63) इन दिनों धारावाहिक ‘मन की आवाज :प्रतिज्ञा’ में काम कर रहे थे। वह फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘बैंडिट क्वीन’ में भी नजर आ चुके हैं।

श्याम के दोस्त एवं अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि वह पिछले चार दिन से उपनगर गोरगांव के ‘लाइफलाइन अस्पताल’ में भर्ती थे। उन्होंने अपने दो भाइयों अनुराग और कंचन की मौजूदगी में अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ चिकित्सकों ने करीब 40 मिनट पहले ही हमें उनके निधन की जानकारी दी। मैं तब उनके भाइयों अनुराग और श्याम के साथ अस्पताल में ही था। उनका शव अब भी अस्पताल में ही है। शव को न्यू डिंडोशी, एमएचएडीए कॉलोनी स्थित उनके घर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज दिन में किया जाएगा।’’

श्याम ने अपने तीन दशक लंबे करियर में ‘सत्या’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और 2009 में आए धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में उनके ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को समीक्षकों की काफी सराहना भी मिली। वह हाल में ‘मन की आवाज :प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन के लिए शूटिंग कर रहे थे। अनुराग ने पिछले साल ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि श्याम का डायलिसिस किया जा रहा है। अभिनेता के परिवार ने मनोरंजन जगत के उनके दोस्तों से उनके इलाज के लिए मदद करने का अनुरोध भी किया था।

आज का पञ्चांग: 09 अगस्त 2021, सोमवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को श्रावण सुदी प्रतिपदा 18:58 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , श्रावण शुक्लपक्ष प्रारम्भ , श्रावण सोमवार व्रत , सोमेश्वर पूजन , आज से भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा तक नक्तव्रत आरम्भ, रोटक व्रतारम्भ , कुमारयोग 09:50 से सूर्योदय तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्री हितेंद्र कन्हैयालाल देसाई जयन्ती , श्री कलिखो पुल स्मृति दिवस , भारतीय क्रान्ति दिवस अथवा अगस्त क्रांति दिवस ,भारत छोड़ो आन्दोलन स्मृति दिवस , विश्व आदिवासी दिवस व नागासाकी दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- प्रतिपदा-18:58 तक
  • पश्चात- द्वितीया
  • नक्षत्र- आश्लेषा-09:50 तक
  • पश्चात- मघा
  • करण- किन्स्तुघ्ना – 07:13 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- वरियान-22:13 तक
  • पश्चात- वरियान
  • सूर्योदय- 05:46
  • सूर्यास्त- 19:06
  • चन्द्रोदय- 06:13
  • चन्द्रराशि- कर्क-09:50 तक
  • पश्चात- सिंह
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:53
  • राहुकाल- 07:26 से 09:06
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को श्रावण सुदी द्वितीया 18:08 तक पश्चात् तृतीया शुरु, चन्द्रदर्शन शुभ , शृंगार / सिंधारा (देशाचारे), भौम व्रत, गौरी दुर्गा पूजा, श्री दुर्गा यात्रा – दर्शन काशी , मंगल पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 23:30 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 09:53 तक ,राजयोग 09:52 से, दसलक्षण 2/3 व्रतारम्भ (जैन), श्री सुमतिनाथ जी गर्भकल्याणक ( जैन , श्रावण शुक्ल द्वितीया),स्वामी करपात्री जयन्ती ( श्रावण शुक्ल द्वितीया), श्री वी. वी. गिरि जयन्ती , श्री हेमन्त सोरेन जन्म दिवस, डेंगू निरोधक (रोकथाम) दिवस , विश्व सिंह / शेर दिवस व विश्व जैविक ईंधन दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

आज का राशिफल: 09 अगस्त 2021,सोमवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप लम्बे समय से रुके कार्यों को समाप्त करने में सफल हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से आपको सहयोग मिल सकता है। आपके दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कुछ योजनाओं में आप बदलाव कर सकते हैं। आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं। करियर में आपको सफलता प्राप्त होगी।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए दिन फेवरेबल है। आपको शिक्षकों से पढ़ाई में पूरी तरह मदद भी मिलेगी। आप पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। पैसों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपको किसी खास काम में सफलता हासिल होगी। आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही वह अपनी दिशा को निर्धारित करने में कामयाब हो सकते हैं। कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। कार्यों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी रिश्तेदार को भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब नहीं डालना चाहिए। कुछ साथियों से आपका मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस संबंधी यात्रा करना पड़ सकता है। आज आपका खर्च थौड़ा बढ़ सकता है, इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना चाहिए।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको किसी काम से अलग से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी अजनबी व्यक्ति से सावधानी से बात करें । जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होने। धन लाभ के लिए कुछ नए सोर्स आपको प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन से आपको बचना चाहिए तभी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। पहले किये गये अच्छे कामों का आपको फायदा मिलेगा। आप करियर में आगे बढ़ेंगे। काम को लेकर कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे। आप कोई नई योजना बना सकते हैं। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखने में सहायता करेगी। पारिवारिक काम की वजह से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है, इससे आपको थकान महसूस होगी। परिवार में नन्हें मेहमान के आने की सम्भावना है। कामकाज में नए बदलाव करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक आपके घर में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना उत्तम रहेगा। प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे लोगों की मदद करने का आपको मौका मिल सकता है। परिवार के साथ बातचीत करके आप अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। बाहर जाते समय रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। ऑफिस में आपका कॉन्फिडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाएंगे। अगर नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। प्रेमी किसी स्थान पर घूमने की योजना बनायेंगे। व्यापार के मामले में कुछ अनुभवी लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर आपको भरोसा करने से बचना चाहिए। प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको फालतू की बातें करने से बचना चाहिए। आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी काबिलियत से काम को सरलता पूर्वक पूरा कर लेंगे। धन लाभ में इजाफा होगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप अपनी ऊर्जा का अच्छे कामों सदुपयोग करेंगे । सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में जश्न का माहौल बन सकता है। साथ ही कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं। आप दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश करेंगे। आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

वृंदावन में दो दिन अन्य शहरों के वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानिए पुलिस का ट्रैफिक प्लान

0

मथुरा। हरियाली तीज पर्व पर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार दो दिन अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को नगर में प्रवेश नहंी करने दिया जाएगा। बाहरी वाहनों को प्रवेश मार्ग पर ही पुलिस द्वारा रोक दिया जाएगा। प्रवेश मार्ग पर बनीं स्थाई और अस्थाई पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा करके ई रिक् शा से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकेंगे। ट्रैफिक प्लान का पालन कराने के लिए नगर के सभी प्रवेश मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा।


दरअसल हरियाली तीज पर पर दस अगस्त और 11 अगस्त को लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन दर्शन करने के लिए आएंगे। इसलिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसमें छह मार्गों को प्रतिबंबधित कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है वृंदावन का दो दिन का ट्रैफिक प्लान –

प्रतिबंधित मार्ग

1- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
2- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर कळक पार्किंग से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
3- एक्सप्रेस वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे।
4- पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
5- चौमुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
6- कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

पार्किंग व्यवस्था

युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे-

  • मंडी पार्किंग
  • दारुक पार्किंग
  • ळाउ मैदान पार्किंग
  • इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग
  • पशु पैठ पार्किंग (पानी गाँव तिराहा) इसमें सभी प्रकार के बड़े वाहन (बस, ट्रैक्टर ट्रॉली, आदि ) पार्क किये जायेंगे।
  • चौहान पार्किंग मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे—
  • कळक ग्राउंड पार्किंग
  • पागल बाबा ट्रस्ट की भूमि में पार्किंग (ग्राम धोरेरा)


    छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें-
  • माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन)
  • माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2
  • रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
  • मल्टीलेबल पार्किंग
  • अन्नपूर्णा पार्किंग
  • प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग
  • हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग ई-रिक्शा स्टैंड
  • अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग
  • जादोन पार्किंग

डायवर्जन

  • यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए एनएच-2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए एनएच-2 को जाएंगे।
  • इसी प्रकार एनएच-2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे।

श्री बाँके बिहारी मंदिर मे दर्शन की व्यवस्था:-


1-सम्पूर्ण दर्शन की व्यवस्था एकल पद्ति व्यवस्था रहेगी।
2- दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गेट न० 2 और 3 से प्रवेश दिया जाएगा तथा गेट न० 1 और 4 से निकास होगा।

नोट-

1- कस्बा वृन्दावन में कोई भी भारी/ कॉमर्सियल वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा।
2- स्थानीय निवासी अपनी लोकल आई डी वृन्दावन की दिखा कर अपने निवास को जा सकते हैं।
3- आपात कालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें।

दो श्रद्धालु युवक यमुना में डूबे, एक की बची जान दूसरे की तलाश जारी

0

वृंदावन। रविवार को चामुण्डा घाट पर दो श्रद्धालु युवक यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। इनमें से गोताखोरों ने एक को यमुना से बाहर निकालकर बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों युवक अलीगढ़ से वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे।


जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलीगढ़ निवासी गौरीशंकर पुत्र सुरेशचन्द्र और उसका साथी अंकित पुत्र संजय हरियाली अमावस्या पर वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे। परिक्रमा करने के से पहले वह यमुना के चामुण्डा घाट पर स्नान करने लगे। यमुना में तेज बहाव के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए। तभी डूब रहे अंकित के हाथ में झांड़ी आ गई और वह काफी मशक्कत के बाद यमुना किनारे आ लगा। लेकिन उसका साथी गौरीशंकर गहरे पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से यमुना में उसकी तलाश में जुटी है।

पत्नी ही बन बैठी पति की जान की दुश्मन, घर मे सो रहे पति पर किया जानलेवा हमला, पति की हालत गंभीर

0

कोसीकलां। कस्बा के राठौर नगर में रात को एक पत्नी अपने पति की जान की दुश्मन बन बैठी। पत्नी ने सोते हुए पति को धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पति ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित पति को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पत्नी पति के घर पर ही रह रही है।


जानकारी के मुताबिक रात में एहसान और उसका परिवार सो रहा था। तभी उसकी पत्नी धारदार हथियार लेकर गहरी नींद में सो रहे अहसान के गले पर हमला कर दिया। हमले के बाद जागे पति ने जब अपने आप को खून से लथपथ देखा तो वह घबरा गया। उसने शोर मचाया। घर और पड़ौस में रह रहे लोग जाग गए और एहसान के कमरे की ओर दौड़े। एहसान को खून से लथपथ देख परिजनों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने घायल एहसान को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। घायल युवक के चचेरे भाई गुलफाम ने बताया कि युवक एहसान की पत्नी ने रात्रि के समय जान से मारने की नीयत से हमला किया था। लेकिन अनहोनी टल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डेयरी की आड़ में बनाया जा रहा था जहरीला नकली दूध, मक्खन, 7 गिरफ्तार, 10 हजार लीटर सिंथेटिक दूध कराया नष्ट

0

मथुरा। बल्देव के समीप जुगसना गांव में रजिस्टर्ड डेयरी पर लंबे समय से नकली दूध, मक्खन और क्रीम बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से मिले दस हजार लीटर जहरीला नकली दूध को नष्ट कराया गया है।

रविवार को बल्देव पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर बल्देव पुलिस निकट के जुगसना गांव में एक रजिस्टर्ड डेयरी में छापामार कार्रवाई की है। यहां बड़े पैमाने पर नकली दूध, मक्खन और क्रीम बनाई जा रही थी। पुलिस ने डेयरी से सात लोगों को गिऱफ्तार कर लिया। क्योंकि मामला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से जुड़ा हुआ था, तो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौके पर बुलाई गई।

पुलिस के साथ-साथ टीम भी डेयरी पर लोगों को दूध के रुप में जहर तैयार करने के इस गोरखधंधे को देख हैरान रह गई। पुलिस टीम ने छापे के दौरान दस हजार लीटर नकली जहरीला दूध, 50 रिफाइंड ऑयल के टिन, 50 किलो कास्टिक सोड़ा, डिटरजेंट पाउडर, हाईड्रोजन परऑक्साइड की 25 लीटर की कैन सहित तीस नकली दूध मक्खन और क्रीम बनाने के उपकरण मिले हैं। एसडीएम महावन की मौजूदगी में 10 हजार लीटर नकली दूध नष्ट कराया दिया। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार लोगों में मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी जुगसना, अतुल अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल निवासी जुगसना, आकाश अग्रवाल पुत्र मुना लाल अग्रवाल, अजरुद़दीन उर्फ छोटे पुत्र बिजेन्द्र खान निवासी नगला मोहन, अकील खान पुत्र दिलशेर खान निवासी नगला मोहन, जगन्नाथ पुत्र गीतम सिंह निवासी खोदूआ, सुधीर पुत्र प्रकाश निवासी भरऊ शामिल हैं।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जुगसना गांव में मुन्नालाल ने प्रेमचन्द्र अग्रवाल मिल्क कलेक् शन सेंटरर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करा रखी थी। इस फर्म की आड़ में आरोपियों द्वारा मिलावटी नकली दूध, मक्खन एवं क्रीम तेयार कर मथुरा के साथ-साथ सादाबाद, इगलास, फैजाबाद, दिल्ली तक सप्लाई किया जाता था।