Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 596

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वृंदावन में लगा श्रद्धालुओं का तांता, प्रशासन को महामारी फैलने का इंतजार

0

वृंदावन। कोरोना की तीसरी लहर की आंशकाओं के बीच मंदिरों की नगरी वृंदावन में रविवार को फिर श्रद्धाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रवेश मार्र्ग से लेकर श्री बाँकेबिहारी मंदिर के चौक तक हजारों श्रद्धालुओं का रेला लगा है। लेकिन कोविड से बचाव के नियमों की लगातार अनदेखी की गई। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बेपरवाह लोगों की भीड़ कहीं ब्रज को बड़े संकट में न डाल दे, स्थानीय लोगों को हर पल यह डर सता रहा है। वहंी प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर से पीठ कर ली है।


शनिवार को जहां ठा. बाँकेबिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बांकेबिहारी के दर्शन किए। दूसरे दिन रविवार को वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के चौक में भीड़ के दबाव के चलते धक्का मुक्की के बीच दर्शन किए। मंदिर के अन्दर कोरोना से बचाव के सभी नियम ध्वस्त दिखे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर यहां लोगों के चेहरों पर मास्क तक नहीं था। काबिलेगौर बात है कि श्रद्धालुओं को प्रसाद और माला देने वाले गोस्वामीजन भी कोविड के नियमों को दरकिनार करते देखे गए। यही हाल मंदिर के बाहर चबूतरे और गलियारों में देखने को मिला। खचाखच भरे गलियारें में एक पैर रखने को जगह नहीं देखी गई।


मथुरा जनपद में जहां कोविड-19 के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए एक तरफ कई बड़े मेले रद़्द कर दिए। धारा 144 लागू कर दी। वहीं वृंदावन में शासन और प्रशासन के आदेश की लगातार अवहेलना की जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन मौन है। देशभर से आ रहे लाखों श्रद्धालुओं पर किसी तरह की पाबंदियां नहीं है। इससे प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन कोरोना महामारी फैलने का इंतजार कर रहा है।


चुंगी चौराह निवासी गौरव का कहना है कि कोरोना के कारण मेलाओं को रद़्द किया जा सकताा है। दोपहिया वाहन पर मास्क न लगाने पर चालान किया जा सकता है कि लेकिन वृंदावन में हजारों श्रद्धालु कोविड के नियमों की अनदेखी कर रहे हंै। इसे रोकने के कोई इंतजामात नहंी है।

राधानिवास निवासी राजेश कुमार का कहना है कि हरिद्वार कुंभ की तरह यहां भी जिला प्रशासन कोरोना महामारी फैलने का इंतजार कर रहा है। वीकली लॉकडाउन भी लॉकडाउन सा नहंी है। यहां बाजार भी खुल रहे हैं और देशभर से श्रद्धालु भी आ रहे हैं। वह भी कोविड के नियमों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। डर है कि ब्रज में कोरोना फिर लौट न कर दे। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

वृंदावन की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, जाम में फंसे रहे श्रद्धालु, जानिए पुलिस क्यों हुई नाकाम

0

वृंदावन। रविवार को वृंदावन की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। नगर के प्रवेश मार्ग पर जबर्दस्त जाम से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय नगरवासी भी कराह उठे। घंटों श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। वहीं एम्बूलेंस को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। प्रत्येक रविवार और शनिवार को वृंदावन में लगने वाला दर्शन मेला में आ रहे श्रद्धालुओं के आगे पुलिस व्यवस्था बौनी साबित हुई।


शनिवार के बाद रविवार को भी सुबह से ही मंदिरों की नगरी वृंदावन जाम, हॉर्नों के शोर और वाहनों से निकलने वाले धूआं से कराह उठी। शहर के अन्दर और प्रवेश मार्गों पर दिन निकलने के साथ ही लगे जबर्दस्त जाम के कारण स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। वहीं मार्गोंं पर घंटों लोग जाम में फंसे रहे। छटीकरा मार्ग, पागल बाबा चौराहा, पर जाम के चलते श्रद्धालु और स्थानीय लोगों के वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक वाहन को जाम से निकलने में 30 से 40 मिनट लग गए।

लोग जाम के कारण पस्त हो गए। वहीं वृंदावनवासियों को भी मथुरा और छटीकरा की ओर जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था न संभाल पाने के कारण काफी दूरी का रास्ता तय करना पड़ा। पागल बाबा चौराहा पर वृंदावन की ओर से, पानीगांव की ओर से और मथुर की ओर से आने वाले वाहनों के कारण जाम के हालात पैदा हुए। पुलिस प्रशासन की जाम से निपटने के लिए किसी तरह की कारगर प्लानिंग नहंी की गई। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं को जाम की समस्या के रुप में झेलनी पड़ी।

यातायात व्यवस्था में पुलिस क्यों हुई नाकाम

  • मार्गों के दोनों ओर वाहनों को पार्क किए गए वाहनों को न हटाना
  • बड़़े और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक न लगाना
  • बाहरी वाहनों को पार्क कराने के लिए सााइन बोर्ड की कमी
  • चौराहा तक वाहन आने के बाद पुलिस द्वारा वाहनों को लौटाना
  • पुलिस कर्मियों का चौराहा पर जमा हो जाना
  • प्रवेश मार्ग के चौराहा और पार्किग स्थल से पहले पुलिसकर्मिंयों का न होना
  • बड़े वाहन जैसे ट्रक, बस को नगर के प्रवेश मार्ग से पहले ही डायवर्ट न करना
  • मार्ग पर खड़े वाहनों को नहंी हटाया ना ही उनका चालान किया गया

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि शनिवार और रविवार को बाहर से आने वालों को प्रवेश मार्ग पर रोका जा रहा है और पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। यातायात प्लान का पालन के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जिसे समय-समय पर चैक भी किया जा रहा है।

आज का राशिफल: 08 अगस्त 2021, रविवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको आर्थिक लाभ होगा लेकिन हल्की शारीरिक कठिनाइयां देखने को मिल सकती है। खुद के लिए समय अवश्य निकाल पाएँगे जो आवश्यक भी है। आज आपके भावनाओं में बहने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए कदम आज असर दिखाएंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज मनचाहा जीवनसाथी मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। पुराने वादे पूरे करने का समय है। अपनी निजी जिन्दगी में दूसरों को दखल न दें। निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रहेंगें। विरोधियों का प्रभाव कम होगा। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे। आज भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचें। सुख साधनों पर धन खर्च होगा। व्यापारिक नई योजना आज शुरू हो सकती है। बहनों से विवाद हो सकता है। सूझबूझ से मामला निपटा लें, संबंध टूट सकते हैं। कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको कोई अप्रत्याशित खुशखबरी मिलेगी। यह आपके करियर या निजी जीवन से जुडी हो सकती है। लेकिन इससे आपको वित्तीय लाभ भी होंगे। इससे आपको भविष्य में भी इसी प्रकार के लाभ उठाने का रास्ता दिखाई देगा। आज का दिन आपके लिए सुगम रह सकता है। व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोंकझोंक संभव है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम के नजरिए से आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। अपने व्यवहार से परिजनों का दिल जीत लेंगे। परिवार में तनाव की स्थिति निर्मित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है। अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जाने की सोच रहे हैं तो अवश्य जाएं और इसका फायदा अपने आप को खुश रखने में उठाएं।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप बड़े निर्णय को सोच-समझकर लें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसाय में हानि होने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें। अगर आप अपना नजरिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी आज सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। विवाह कार्यों में शामिल होंगे। समय रहते अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें। आज आपका स्वार्थी स्वभाव देखने को मिलेगा। अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है। कीर्ति यश में वृद्धि होगी। नए मित्र बनेंगे। मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। आप अपना कुछ नया शुरू कर सकते हैं ,काफी समय लेने वाला अपना कोई अधूरा काम पूरा कर सकते हैं यात्रा के योग हैं। अगर कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं आज का दिन बहुत अ’छा है। आज आपके कार्य में उन्नति होगी।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय में लाभ हो सकता है तथा नौकरी में उन्नति भी संभव है। आप व्यापार में मंदी से परेशान रहेंगे। पुराने पैसों का लेनदेन आज भी लंबित रहेगा। अपना ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उसमें पूर्ण सफलता मिल सकती है। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिल सकती है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। धन लाभ के योग बन रहे हैं। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। रोजगार के अवसर विकसित होंगे। साझेदारी में लाभ होगा। मेहमानों आएंगे। आज का दिन कुछ अनिश्चित सा है ,आपको संवेदनशील लोगो से बात करते हुए अधिक सावधान रहना होगा । खर्च पर नियंत्रण रखें। सामाजिक कार्यों में सहभागिता हो सकती है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
राजनैतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी, अधिकारी पक्ष से सहयोग मिल सकता है। दूसरों के निजी मामलों में दखल न दें। अपने क्रोध पर अंकुश रखें। आपकी अपने पिछले समय में से किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी,जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है। सहकर्मियों से बातों में नर्मी लाएं। आज का दिन आपके लिए प्रगतिशील रह सकता है।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 08 अगस्त 2021, रविवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को श्रावण बदी अमावस्या 19:21 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु ,स्नान – दान – श्राद्धादि की हरियाली / चितलगी देवपितृकार्य अमावस्या , बुध मघा नक्षत्र सिंह राशि में 25:34 पर, शुक्र उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 16:12 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 09:19 से ,करकट पूजा (केरल) ,सर्वार्थसिद्धियोग/ कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 09:19 तक , रवि पुष्य योग सूर्योदय से 09:19 तक ,श्री त्रिभुवन नारायण सिंह जयन्ती , श्री वुलिमिरि रामालिंग स्वामी जयन्ती , श्री दिलीप नारायण सरदेसाई जयन्ती व श्री सिधवनहल्ली निजलिंगप्पा पुण्य दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- अमावस्या-19:21 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा
  • नक्षत्र- पुष्य-21:19 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- चतुष्पाद-07:21 तक
  • पश्चात- नाग
  • योग- व्यतीपात-23:36 तक
  • पश्चात- वरियान
  • सूर्योदय- 05:46
  • सूर्यास्त- 19:07
  • चन्द्रोदय- नहीं
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:53
  • राहुकाल- 17:27 से 19:07
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- उत्तर

कल सोमवार को श्रावण सुदी प्रतिपदा 18:58 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , श्रावण शुक्लपक्ष प्रारम्भ , श्रावण सोमवार व्रत , सोमेश्वर पूजन , आज से भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा तक नक्तव्रत आरम्भ , रोटक व्रतारम्भ , कुमारयोग 09:50 से सूर्योदय मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्री हितेंद्र कन्हैयालाल देसाई जयन्ती , श्री कलिखो पुल स्मृति दिवस , भारतीय क्रान्ति दिवस अथवा अगस्त क्रांति दिवस , भारत छोड़ो आन्दोलन स्मृति दिवस , विश्व आदिवासी दिवस व नागासाकी दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

एसबीआई बैंक से चोरी नोटों से भरा बैग का सुराग नहीं, बैंक में व्याप्त समस्याओं से ग्राहकों में आक्रोश

0

कोसीकलां। सब्जी मंडी के समीप कच्ची मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के अन्दर से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने की घटना का चार दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहंी लगा है। इस घटना से बैंक जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। वहीं बैंक कर्मचारी ग्राहकों को सेवा देने के बजाय अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इससे ग्राहकों में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

कच्ची मंडी में स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारियों की लापरवाह रवैये के चलते बैंक उपभोक्ता काफी परेशान है। इतना ही नही, उपभोक्ताओं का आरोप है बैंक के अंदर मौजूद स्टाफ सही ढंग से बात करने की वजह अभद्र भाषा का उपयोग भी करता हैं। बैंक कर्मचारियों की मनमानी का शिकार हो रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि फिलहाल के समय मे बैंक के अंदर ट्रांजेक्शन, मोबाइल अपडेट, पासबुक एंट्री सहित अन्य किसी भी प्रकार से सम्बंधित मशीने खराब हुई पड़ी है।जिसकी बजह से उपभोक्ताओं को नाराज होकर लौटना पड़ रहा है।

लंच करने का समय भी कर्मचारियों की मनमाने तरीके से किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद होने के बाबजूद भी बैंक के अंदर से पैसे जमा कराने आये जेत निवासी दीना सिंह के बैग से करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गए थे। इसपर भी बैंक कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्यवाही में लग गयी है।

पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना को अंजाम देने वाली एक महिला सहित दो युवतियों की जोरों से तलाश कर रही है। लेकिन बाबजूद बैंक कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने में लापरवाही बरत रहे है।

मथुरा में सक्रीय पांच अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, कसा जाएगा शिकंजा

0

मथुरा। मथुरा में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शहर में सक्रीय पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट फिर से खोल दी है। पुलिस इन हिस्ट्रीशीटरों पर अब अपनी पैनी नजर रखेगी और घटना में संलिप्तता होने पर सख्त कार्रवाई करेगी।


पुलिस के मुताबिक शहर में सक्रीय पांच अपराधी मोहन उर्फ मोनू, जसमेद, रहीश, इमरान एवं कमल शामिल हंै। यह अपराधी विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। इनके द्वारा पूर्व में कई हत्या, लूट जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। इन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

हिस्ट्रीशीट्स खोले गये अपराधियों का विवरण

  1. मोहन उर्फ मोनू पुत्र हरभान निवासी ग्राम दभाला थाना बरसाना मथुरा।
  2. जसमेद पुत्र जलेव खॉ निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना मथुरा।
  3. रहीश कुरैशी पुत्र हमीद कुरैशी निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना मथुरा।
  4. इमरान पुत्र इम्तियाज निवासी कासीराम कालौनी थाना रिफाइनरी मथुरा।
  5. कमल कुमार पंडित पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी 1027 गोकरन नाथ महादेव आकाशवाडी के पीछे थाना गोविन्दनगर मथुरा।

ब्रज हैल्थ केयर अस्पताल में मृतक कोरोना मरीज के गहने चोरी, डॉक्टर सहित 6 के विरुद्ध एफआईआर

0

मथुरा। वृंदावन के एक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके गहने गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के पति ने अस्पताल के एक डॉक्टर सहित छह लोगों के विरुद्ध वृंदावन कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु का दी है।


जयसिंहपुरा निवासी अधिवक्ता दिनेश शर्मा के मुताबिक वह अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी कुसुम शर्मा को वृंदावन के बृज हैल्थ केयर एवं रिर्सच सेन्टर के कोविड वार्ड में 16 मई को भर्ती कराया था। जिसका ईलाज 5 जून तक चला। पीडित के मुताबिक 5 जून की शाम वह अपने बच्चों के साथ पीपीई किट पहन कर अपनी पत्नी से मिला। इस दौरान उसने पत्नी का वीडियो भी बनाया जिसमें कुसुम अपने दोनों हाथ में सोने की दो-दो चूड़ियां पहने दिख रही है। पत्नी से मिलने के बाद वह रात्रि में बच्चों के साथ वह अपने घर वापस आ गया। रात्रि करीब साढ़े 12 बचे अस्पताल से फोन आया कि उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। वह तुरन्त अस्पताल पहुंचा तो वहां नर्सिंग स्टाफ ने उसकी पत्नी की मौत की बात बताई और पीपीई किट में पैक करके शव उसे सौंप दिया।

मृतका कुसुम शर्मा (फाइल फोटो)

दाह संस्कार के दौरान उसे पता चला कि मृतका के हाथों से चूडियां गायब हैं। मामले की जानकारी अस्पताल के चिकित्सक को दी। तो उन्होंने संबन्धित स्टॉफ से पूछताछ करने को कहकर टाल दिया। उसके द्वारा उक्त प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी व एसएसपी से भी की गई। लेकिन प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने भी इस घटना को अनदेखा कर दिया।

आखिरकार अधिवक्ता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में बृज हैल्थ केयर सेन्टर के कोविड वार्ड इंचार्ज डा. चैतन्य गुप्ता, प्रबंधक जगवीर सिंह, रेजीडन्ट मेडीकल आफीसर पप्पू सिंह, नर्सिंग स्टॉफ पुरूषोत्तम व रामदत्त, वार्ड वॉय जगदीश व टीटू को नामजद किया गया है।


कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अधिवक्ता दिनेश शर्मा द्वारा ब्रज हैल्थ केयर के डॉक्टर और स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने के बाद अधिवक्ताा की पत्नी के गहने चोरी हो जाने का मामला आया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यहां कर्ज न चुकाने वालों को मिलती है सज़ा, जानकर रह जाएंगे हैरान

0

आजकल अपने काम निकालने के लिए पैसे लेना और देना आम बात है इसके बिना गुजारा मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस बेरोजगारी में कर्ज लेकर उसे न चुकाने वालो की संख्या या बैंक डिफ़ॉल्ट करने वाले लोग बहुत मिल जाएंगे। आपको बता दें की चीन एक देश ऐसा भी है जहां सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कर्ज ना चुकाने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का आदेश दिया है।

चीन में करीब 67 लाख ऐसे लोग हैं जिन्होंने बैंक या सरकारी संस्थाओं से कर्ज लिया है। साल 2013 में जारी की गई इस ब्लैक लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके तहत कर्जदारों पर पाबंदियां लगाई जाएंगी।

मिलती है खतरनाक सज़ा

  • इसके बाद कर्जदार ना तो हवाई सफर कर पाएंगे और ना ही बुलेट ट्रेन की सवारी कर पाएंगे। इतना ही नहीं उनके बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन भी नहीं मिलेगा।
  • सुप्रीम कोर्ट ने हवाई सफर पर लगाई रोक साथ ही डिफॉल्टर्स बुलेट ट्रेन में नहीं कर सकेंगे सवारी। 
  • होटल में रुकना या किराए पर मकान लेने पर रोक, कर्जदारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन नहीं मिलेगा। 
  • सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे लोगों के पर्सनल आईडी नंबर ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

एक ऐसा गांव जहां महीनों के लिए कभी भी सो जाते हैं लोग, वैज्ञानिक भी हैरान

0

पूरी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है। विज्ञान भी कुछ रहस्यों को सुलझा नहीं सका है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां कोई भी किसी भी वक्त सो जाता है।

जी हां सुनने भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बात पूरी तरह सच है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कजाकिस्तान के एक गांव की जहां लोग कभी भी, कहीं भी सो जाते हैं। कोई थोड़ी देर के लिए सोता है तो कोई महीनों तक सो जाता है। इस रहस्य से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। दरअसल कजाकिस्तान में कलाची नामक एक गांव जहां के लोग एक अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त हैं। यहां के लोग कभी भी सो जाते हैं। अगर एक बार सो गए तो कई दिनों या महीनों तक उठते ही नहीं हैं।

करीब 600 लोगों की जनसंख्या वाले इस गांव में तकरीबन 14 फीसदी लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं और इसी वजह से इस गांव को ‘स्लीपी हॉलो’ के नाम से भी जाना जाता है। अचानक ही किसी को भी नींद आने लगती है। ये नींद भी अजीब होती है। कभी कोई कुछ घंटों के लिए सो जाता है तो कोई महीनों सोता रहता है। ये बीमारी गांव में लगातार फैलती जा रही है। इस बीमारी के बारे में साल 2010 में पता चला था।

इस बीमारी की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इससे ग्रस्त लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि वो कब और कहां सो गए। लोग घर में हों या घर से बाहर सड़क पर, गार्डन में या बाजार में, कहीं भी अचानक सो जाते हैं।

LPG सिलेंडर की बुकिंग पर पाएं 2700 रुपये का फायदा, ऐसे बुक करें सिलेंडर

0

बढ़ती महंगाई में भी अगर आप सस्ते में गैस सिलेंडर खरीदने चाहते हैं तो ये शानदार ऑफर आपकी मदद करेगा। दरअसल पेटीएम ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर बेमिसाल कैशबैक और अन्‍य ऑफर्स देने की घोषणा की है। ‘पेटीएम नए यूजर्स के लिए ‘3 पे 2700 कैशबैक ऑफर’ लेकर आया है। इस ऑफर के जरिए ग्राहक 3 महीनों तक पहले तीन सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपये तक का निश्चित कैशबैक पा सकेंगे।

चौंकिए मत यह कोई झांसा नहीं बल्कि सच में एक ऑफर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भी इसकी जानकारी दी है और बताया है कि आप पेटीएम के माध्यम से सिलेंडर कर आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और इस ऑफर की क्या-क्या नियम और शर्ते हैं….

‘3 पे 2700’ कैशबैक ऑफर इण्‍डेन, एचपी गैस और भारतगैस के सिलेंडर की बुकिंग पर लागू है। इसके साथ ही ‘पेटीएम पोस्‍टपैड’ के ‘पेटीएम नाऊ पे लेटर’ प्रोग्राम के तहत सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट आप अगले महीने कर सकते हैं। ‘पेटीएम ने हाल ही में नए फीचर्ज जोड़कर सिलेंडर बुकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है। अब इस ऐप में ही यूजर्स को सिलेंडर की डिलीवरी ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलता है। साथ ही फोन पर सिलेंडर भरवाने का रिमाइंडर भी आता है।

ऐसे बुक करें Paytm से सिलेंडर

  • अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास फोन में Paytm App होना चाहिए, ऐप नहीं है तो उसे पहले डाउनलोड कर लें। 
  • अब फोन पर पेटीएम ऐप खोलें।  
  • इसके बाद रिचार्ज एंड बिल पेमेंट कॉलम में ‘Book Gas Cylinder’ ऑप्शन लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें। 
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा। बता दें कि आप पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, किसी भी बैंक के कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। बुकिंग के बाद कैशबैक 24 घंटे के अन्दर आपके पेटीएम वॉलेट में शो होने लगेगा।