Saturday, December 27, 2025
Home Blog Page 77

राधा कृष्ण विवाह स्थल ( भांडीर वट)में पहुँची राधा रानी ब्रज यात्रा

रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना बालहारा से यमुना पार करने के लिए वृंदावन से बहुतसारे स्टीमर बुलायेगये जिनके द्वारा कई घंटों में यमुना पार हुए 12 से 15 हज़ार यात्री।यमुना के दोनों किनारे रंग विरंगे परिधानों में खड़े यात्री एसे लग रहे थे मनों कोई दिव्य पुरुष यमुना महा रानी की स्तुति कर रहे हों ।
यमुना के डूब क्षेत्र से चलकर श्याम वन की परिक्रमा करते हुए वंशी वट में यात्री पहुँचे ।यहाँ तापोलींन संतों के भी दर्शन का लाभ मिला । श्याम कुंड के दर्शन भी किए । वंशी वट में यात्रा का संत श्री वृंदावन दास जी ने भव्य स्वागत किया ।मान बिहारी लाल की आरती उतारी और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। अंत मे भांडीर वट की पावन धरा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह वही पावन भूमि है जहां राधा माधव का विवाह श्री ब्रह्माजी ने विधिवत संपन्न कराया था ।ब्रह्म वैवर्त पुराण और गर्ग संहिता मैं यह बात स्पष्ट की गई है बाबा नर सिंह दास बाबा ब्रज शरण दास ब्रज दास राधा कान्त शास्त्री नीलमणि दास पंडित रामा शंकर दुबे आदि यात्रा का संचालन कर रहे थे ।

राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया आत्मसम्मान का पाठ

  • करियर निर्माण में आत्म जागरूकता दिखाती सफलता की राह

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में मंगलवार को अतिथि वक्ता डॉ. शालिनी खण्डेलवाल (प्रोफेसर-आईबीएस गुरुग्राम) ने एमबीए और एमसीए के छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण में स्वयं की जागरूकता तथा आत्मसम्मान को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास हमारे जीवन के सभी क्षेत्रों को प्रभावित करता है। जब हम आत्मविश्वास का अनुभव करते हैं, तब हम जानते हैं कि हमारे पास लक्ष्य निर्धारित करने तथा उसे प्राप्त करने की क्षमता है। स्वयं की जागरूकता से हम असफलताओं के साथ तालमेल बिठा सकते हैं, गलतियों से सीख सकते हैं तथा जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं तब भी आगे बढ़ सकते हैं।
डॉ. शालिनी ने कहा कि आत्मसम्मान वह तरीका है जिससे हम अपने बारे में सोचते हैं और स्वयं को महत्व देते हैं। यदि हम हर समय स्वयं की आलोचना करेंगे तो हमारे अंदर नकारात्मक भाव पैदा होगा। इससे हमारा आत्मसम्मान घटेगा। बुल्डिंग सेल्फ एस्टीम थ्रू सेल्फ अवेयरनेस विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उसका आत्मसम्मान ही उसे जीने की राह दिखाता है। अपने आत्मसम्मान का निर्माण करना तथा सकारात्मक आत्म जागरूकता पैदा करना प्रत्येक व्यक्ति, छात्र-छात्रा का पहला कर्तव्य होना चाहिए।
अतिथि वक्ता ने कहा कि एक मनुष्य के रूप में हम अपनी खुद की ताकत और क्षमताओं का मूल्यांकन कर अपने आत्मसम्मान में इजाफा कर सकते हैं। आप कौन हैं और दुनिया को क्या देना है, इसके साथ शांति से जीवन व्यतीत करना उच्च आत्मसम्मान रखने का एक प्रमुख हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान जीवन की एक मीठी खुराक है जिसे हासिल कर लेने के बाद विद्यार्थी का हर क्षेत्र में झण्डा फहरता है। यह चरित्र से सीधा-सीधा जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि यदि आप स्थिर आत्मसम्मान वाले बनेंगे तो कारपोरेट जगत की हर कम्पनी आपको लपकने के लिए तैयार होगी।
आपका आत्मसम्मान आपके निर्णय लेने की प्रक्रिया, आपके रिश्तों, आपके भावनात्मक स्वास्थ्य और आपके समग्र कल्याण को प्रभावित करता है। यह हमारी प्रेरणा को भी प्रभावित करता हैं क्योकि स्वयं के बारे में स्वस्थ सकारात्मक दृष्टिकोण वाले छात्र-छात्रा ही अपनी क्षमता को समझते व पहचानते हैं। इसी के माध्यम से वे नई चुनौतियों का सामना करने को प्रेरित होते हैं।
अतिथि वक्ता ने कहा कि आपका आत्मसम्मान आपकी कमजोरियों से भी प्रभावित हो सकता है। अतः स्वयं की कमजोरियों को दूर करें। आप शारीरिक व मानसिक दोनों स्तरों पर एक्टिव रहें जिससे आपका आत्मसम्मान हमेशा बना रहे। उन्होंने सलाह दी कि कभी भी आत्मनिर्माण की प्रक्रिया में दूसरों की नकल न करें बल्कि आप स्वयं को पहचानें तथा स्वयं का आकलन करते हुए भविष्य निर्माण की तरफ अपने कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स परसन डॉ. शालिनी खण्डेलवाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट आगरा में जी.एल. बजाज का जलवा

  • आठ स्वर्ण, चार रजत सहित जीते कुल 14 पदक

मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचपुरी आगरा में सम्पन्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, चार रजत तथा दो कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर लौटे छात्र-छात्राओं का संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने हौसला बढ़ाते हुए प्रदेश स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
खेल अधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचपुरी, आगरा में सम्पन्न एकेटीयू के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राओं ने आठ स्वर्ण सहित कुल 14 पदक जीते। खेल अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में संस्थान के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की तथा आलोक वर्मा ने शॉटपुट, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण तथा जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता। इसी तरह कोमल चौधरी ने 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में स्वर्णिम सफलता हासिल कर संस्थान तथा मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया।
शतरंज प्रतियोगिता में शिवा गौतम ने स्वर्ण तो बैडमिंटन बालक वर्ग में हर्षित थापा, साहिल सैफी, दानियाल अली और सुमित गोस्वामी ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। टेबल टेनिस बालक वर्ग में संकल्प कुमार निषाद, प्रशांत शर्मा, दिनेश सिंह और सौरव कुमार पांडेय ने स्वर्ण पदक जीता वहीं टेबल टेनिस गर्ल्स में मनीषा शर्मा, सृष्टि शर्मा और अदिति शर्मा गोल्डन गर्ल बनीं। लम्बी कूद में संकल्प कुमार निषाद तो खो-खो में इशिता सिंह की टीम ने चांदी के तमगे जीते।
चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में विशा विकल, प्राची वशिष्ठ, खुशबू चौधरी और कोमल चौधरी की चौकड़ी ने रजत पदक जीता। शतरंज में वर्षा गौतम ने रजत तो 200 मीटर दौड़ में विशा विकल ने कांस्य पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय खेल अधिकारी लोकेश शर्मा को देते हुए कहा कि वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का गौरव बढ़ाएंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी एवं रजिस्ट्रार विपिन धीमान ने छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि खेलों से तन-मन स्वस्थ रहता है लिहाजा प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन किसी न किसी खेल में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।

जीएलए में एक मंच पर जुटे कॉरपोरेट जगत के दिग्गज

  • जीएलए में आयोजित लीडरशिप समिट में उद्योग जगत के दिग्गजों ने अवसर और चुनौतियों पर विद्यार्थियों के साथ की चर्चा

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में प्रबंधन संकाय, कम्प्यूटर अभियांत्रिकी संकाय एवं विधि संकाय द्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च, एनएचआरडीएन मथुरा चैप्टर व ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग के विशेष सहयोग से ’लीडिंग द फ्यूचरः पावर ऑफ़ रीस्किलिंग एंड अपस्किलिंग’ विषय पर आधारित लीडरशिप समिट का आयोजन किया गया। समिट में देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम मां सरस्वती एवं जीएलए विश्वविद्यालय के प्रेरणास्त्रोत स्व. श्री गणेशीलाल अग्रवाल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण संग हुआ। शुभारंभ सत्र में जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने स्वागत संबोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का समय निरंतर कौशल विकास का है और यह समिट विद्यार्थियों, उद्योग जगत के विशेषज्ञों और शिक्षकों को एक साथ जोड़कर इस ओर अपना योगदान देगी।

विषय प्रवर्तन करते हुए प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने समिट के महत्त्व और अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने जीएलए विश्वविद्यालय की अब तक की यात्रा को अतिथियों संग साझा किया।

समिट के विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ऋषिहुड विश्विद्यालय के कुलाधिपति सुरेश प्रभु ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मथुरा नगरी की आध्यात्म और ज्ञान के क्षेत्र में एक विशेष पहचान है। उन्होंने प्रभु श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए नेतृत्व और नेतृत्वकर्ता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी कार्य अथवा कला-कौशल छोटी या बड़ी नहीं होती, उसका अभ्यास, सही उपयोग एवं समयानुसार अपग्रेडेशन जरूरी है। हमें निरंतर सीखने की एक संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि हम बदलती परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को सशक्त बना सकें।

मुख्य अतिथि मारूति सुजुकी इंडिया के सीएचआरओ सलिल लाल ने मारुति सुजुकी का उदाहरण देते हुए प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कर्मचारियों के कौशल उन्नयन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने रीस्किलिंग के लिए उद्योग-आधारित दृष्टिकोण की वकालत की एवं इसमें शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय रूप से भागीदारी पर जोर दिया। अंत में उन्होंने उन्होंने कहा कि भविष्य तकनीकी प्रगति से आकार ले रहा है और ऐसे में संगठनों को सतत कौशल विकास का अपना पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि मेरिडयन सॉल्यूशंस के सीईओ शंकर कंबम ने वर्तमान समय में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से कार्यस्थल पर आ रहे सकारात्मक बदलावों एवं चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को अपनाने से हर क्षेत्र में विशेष अवसर भी बन रहे हैं, जिन्हें सतत कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से ही भुनाया जा सकता है। अंत में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भी एआई तकनीकों के सही प्रयोग पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही कॉरपोरेट जगत के साथ बेहतर संबंध बनाने के प्रयास शुरू करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स के जनरल काउंसिल मनीष लांबा ने निरंतर सीखने का समर्थन करने वाले कानूनी ढांचे और आजीवन सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के संगठनात्मक लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों को समायोजित करने के लिए कानूनी ढांचे में अनुकूलनशीलता पर जोर दिया एवं नियामक चुनौतियों पर बात करते हुए कानूनी और व्यावसायिक परिदृश्य में अनुपालन हेतु कौशल उन्नयन की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला।

मोबाइलपे ई-कॉमर्स के सीईओ समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण चौधरी ने आयोजन की सराहना करते हुए समिट को समसामयिक बताया। उन्होंने कहा कि अपने मानव-संसाधन की रिस्क्लिंग और अपस्किलिंग को किसी भी संस्थान के प्रबंधन द्वारा एक अभिन्न अंग व सतत प्रक्रिया के तौर पर समायोजित किया जाना बेहद आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि केपीएमजी के टेलेंट एक्वीजिशन हेड मीसल ने अपने संस्थान द्वारा कर्मचारियों रिस्किलिंग और अपस्किलिंग के लिए अपनाई गई प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बदलते तकनीकी परिवेश में अपने कौशल विकास पर ध्यान देना जरूरी है। टेली सॉल्यूशंस के सीएचआरओ डा. नागना गौडा एसजे ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीकों का सही उपयोग करने वाले प्रबंधक आज की दुनिया में सबसे प्रभावी साबित हो सकते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इन तकनीकों का उपयोग कर अपने कार्यबल को सशक्त बना सकें और नए बदलावों के लिए तैयार रहें।

शुभारंभ सत्र में धन्यवाद ज्ञापन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के डीन प्रो. सोमेश धमीजा व समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन सीईए विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि निरंतर शिक्षा और पेशेवर विकास न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि किसी भी संस्थान के समग्र विकास हेतु महत्वपूर्ण हैं। सभी प्रतिभागियों ने इस चर्चा से महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त की, जिससे नवाचार और परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी।

समिट के सफल समापन पर जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की तथा आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद देने के साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

समिट में विधि, प्रबंधन एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों हेतु पेनल एवं राउंड टेबल डिस्कशन सत्रों का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर संकाय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्टों को आमंत्रित विशेषज्ञों के सामने प्रदर्शित किया गया, जिन्हें अतिथियों द्वारा सराहा गया एवं उनमें बेहतरी हेतु आवश्यक सलाह भी दी गई।

विभिन्न क्षेत्रों के आमंत्रित विषय विशेषज्ञों में कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के निदेशक (विधि) डा. केडी सिंह, डीएसए लीगल के पार्टनर अनुर्य सबरबाल, इनोवा सॉल्यूशंस के लीगल हेड जयप्रकाश पांडे, एक्मे सोलर होल्ड़िंगस के वीपी एचआर नितिन पाल, माइक्रोसॉफ्ट से यूनिवर्सिटी रिकू्रटिंग रिलेशन इंडिया लीड मौ0 फहाद, सोमानी सरेमिकस के एचआर हेड अतिश भट्टाचार्य, एसएआर गु्रप ऑफ कंपनीज के जनरल काउंसिल प्रशांत अग्रवाल, सेंटर फॉर साइट के कंपनी सेक्रेटरी एवं लीगल हेड सतीश पांडे, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर वीपी हेमेन्दु सिन्हा, इंजी इंडिया के जनरल काउंसिल पथिक अरोडा, केपीआईटी टेक्नोलॉजी से हेड कैंपस अबिनाश मोहपात्रा, वीवीडीएन टेक्नोलॉजी से सुबनेश शर्मा, इंफोगेन के सीएचआरओ राजीव नेथानी, सैप से एपीजेसी हेड टेलैंट एक्वीजीशन कमल स्टेफेन, टेक महिंद्रा के फ्रेशर हायरिंग एंड ट्रेनिंग हेड उमेश गंजाले हम्मूराबी एंड सोलोमन पार्टनर्स की ज्योति चौधरी, विष्णु मेहरा एंड कंपनी के पार्टनर करन मेहरा, एनएलयू दिल्ली की डा. सुशीला, लिनोवो इंडिया से सुजो जोसेफ, सोपरा बैंकिंग सॉफ्टवेयर के टेलैंट एक्वीजीशन अमित जौहरी, ऑरिएंट बेल से सुमित सलुजा, ब्लूपाई कंसल्टिंग की डायरेक्टर एचआर मोनिका मारवाह, एटलासिएन के टीए एंड साइट लीड वेंकटेश नीलम, आईओसीएल के डीजीएम दीप चंद वर्मा व सीनियर मैनेजर राम राज, पारेख इंटेग्रेटेड सर्विस के हेड एचआर बालासुब्रमण्यम सेतुरमन, अमंत्य टेक्नोलॉजी की वीपी एचआर टीए ममता यादव, फेरे टेक्नोलॉजी की एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका पाराशर, सन फ्यूल इलेक्ट्रिक के फाउंडर सुधीर नायक, सोपरा स्टेरिया के हेड प्रभंजन प्रसून, गोल्ड स्टार ज्वेलरी वाइस प्रेसीडेंट सौम्या बडग्यान, कंतार एनालिटिक से तन्वी चतुर्वेदी, युबी के सीएचआरओ अभिषेक मेहरोत्रा, ब्लूव्हील्स से प्रणय प्रकाश, जेयू एग्री साइंसेस से शिवाजी सिंह, यंग माइंडस व वीमेन विद विंग्स की शैफाली संगल, क्रेडलवाइज से आशीष बंका, आरवी सॉल्यूशंस से भावना सचदेवा, मेगामेक्स गु्रप से राजेश सिंह, कुसुम हेल्थकेयर से अनिल त्यागी, आर्ट हाउसिंग फाइनेंस से अनिल साहनी, बिजस्ट्रीट से रिषभ कुमार, एनिक्स सिस्टम से निधि वाजपेयी एवं अमित मिश्रा, सेफएक्सप्रेस से विजय वशिष्ठ, जेनेक्स एनीमल हेल्थ से स्वाती गुप्ता, आरएनएफ टेक्नोलॉजी से गुंजन मिश्रा, वीईई टेक्नोलॉजी के सीएचआरओ भूपेन्द्र जोशी, विंडमोलर एंड होल्शर गु्रप के हेड एचआर भरत राना, पेंटर वाटर इंडिया हेड एचआर सुनील त्यागी, बिजीनेक्सट से लिपिका मोहंती, कोफोर्ज से अनीश जेन, क्लेरिऑन टेक्नोलॉजी से राजशेखर विश्वनाथन, मोबीलर से रिषी बंसल, एक्सपोरा से जेमिन शाह, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से सचिन शर्मा, सिंपल एनर्जी से श्रीनाथ, एनसीआर वोयीक्स से मोनिका सिंह ने अपने अनुभव एवं ज्ञान को विद्यार्थियों संग साझा किया।

इस अवसर पर जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह, विधि संकाय के डीन प्रो. सोमेश धमीजा, सीईए विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। समिट में बतौर मीडिया पार्टनर बिजनेस स्टेंडर्ड का सहयोग रहा।

वीपीएस के छात्रों ने संस्कृति कैंपस यात्रा में सीखी भावी कैरियर की सही दिशा

वृंदावन। छात्रों के जीवन में शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सही समय पर करियर का सही दिशा निर्देश भी आवश्यक होता है ताकि वे अपने करियर को अपनी रुचि, क्षमता, दक्षता, कौशल से एक मुकाम पर ले जाएं। इसी उद्देश्य से मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए समय – समय पर लब्ध प्रतिष्ठत विश्वविद्यालयों द्वारा कुशल विशेषज्ञों के निर्देशन में सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य कैरियर मार्गदर्शन और कैंपस टूर प्रदान करना है, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रयोगशालाएं और अन्य शैक्षणिक चीजें शामिल हैं जो छात्रों को उनके भविष्य के कैरियर में सहायक होती है।
शनिवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में वी पी एस के छात्र करियर गाइडेंस के लिए सेमिनार में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने करियर को चुनने में कई विकल्पों की जानकारी ली। जिनसे अब तक वह अनभिज्ञ रहे।
सेमिनार संयोजक राजीव सिंह ने कक्षा 11 व 12 वीं के विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। इसके लिए समस्त छात्रों ने प्रबंधन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस शैक्षिक सेमिनार में भारत भूषण उपाध्याय व शिवानी वर्मा आदि का सहयोग रहा।

भारतीय न्याय प्रणाली से रूबरू हुए आरआईएस के विद्यार्थी

  • छात्र-छात्राओं ने मूट कोर्ट के माध्यम से सीखे कानूनी दांव-पेंच

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में मूट कोर्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने न केवल कानूनी दांव-पेंच सीखे बल्कि एक दिन के लिए जज और वकील की भूमिका का भी निर्वहन किया। छात्र-छात्राओं की इस अदालत में एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया वर्सेस यूडीआई, सेम सेक्स मैरिज वर्सेज एलजीबीटीक्यू, कॉमन कॉज वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया, शिल्पा शैलेष वर्सेज वरुण श्रीनिवास, दिल्ली सेंट्रल गवर्नमेंट पॉवर टसल जैसे मुद्दों पर सुनवाई की गई।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा नौ तथा कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मूट कोर्ट के माध्यम से भारतीय न्याय प्रणाली को समझा तथा कानूनी जानकारियां भी हासिल कीं। वकील बने विद्यार्थियों ने विभिन्न कानूनी दांव-पेंचों तथा तर्क-वितर्क से साबित किया कि सत्य स्वयं सिद्ध होता है तथा सत्य की ही विजय होती है। छात्र-छात्राओं की अदालती कार्यवाही से पूर्व कार्यक्रम में पधारे निर्णायकों का विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया।
निर्णायक मंडल में उपस्थित मुख्य अतिथि कुंवर राजेंद्र कुमार क्रिमिनल एडवोकेट इन इलाहाबाद हाईकोर्ट, पूनम मीरचंदानी सीए एवं लीगल एडवाइजर इन मल्टीपल कम्पनीज एवं अनीता चावला मथुरा डिस्ट्रिक कोर्ट एवं समाज सेविका ने विद्यार्थियों के तर्क एवं बुद्धिमत्ता के आधार पर सपोर्ट टीम में लावण्या एवं डिफेंस टीम में म्यांशी को विजेता घोषित किया। लावण्या ने सेम सेक्स मैरिज के सपोर्ट में तथा प्रियांशी ने दिल्ली सेंट्रल गवर्नमेंट पॉवर टसल के डिफेंस में केस लड़ा था।
छात्र-छात्राओं की इस अदालती कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि कुंवर राजेंद्र कुमार क्रिमिनल एडवोकेट इन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बताया कि बदलते दौर में अल्पज्ञान बहुत घातक साबित हो सकता है। थाना हो या कचहरी, अगर जानकारी का अभाव है तो आप चक्कर ही काटते रह जाएंगे। न्याय तो दूर की बात, उसे पाने की सही राह भी चुन पाना कठिन हो जाएगा। उन्होंने राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही यदि छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी जाए तो वे कभी भी किसी भी परेशानी में नहीं फंसेंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस अदालती कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी ज्ञान को अर्जित करने के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी बहुत आवश्यक है। डॉ. अग्रवाल ने राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में तर्कशक्ति को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि हम जिस देश के नागरिक हैं उसकी न्याय प्रक्रिया की जानकारी प्रत्येक विद्यार्थी को होनी चाहिए। यदि विद्यार्थियों को नियम-कानून की जानकारी होगी तो वे किसी भी समस्या का आसानी से समाधान निकाल लेंगे। श्री अग्रवाल ने मूट कोर्ट को भारतीय न्याय प्रणाली को समझने का सबसे बेहतरीन तरीका बताया। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि इस कोर्ट प्रक्रिया के कारण विद्यार्थियों के भीतर न्याय के प्रति कटिबद्धता तथा अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने की भावना विकसित होगी। छात्र-छात्राओं की अदालती कार्यवाही को सफल बनाने में शिक्षक सचिन सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जीएल बजाज में लगी वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी

  • समरसता और भाईचारे का प्रतीक हैं तीज-त्योहारः प्रो. नीता अवस्थी

मथुरा। भारतीय संस्कृति लोगों में प्रेम-भाईचारा, सहानुभूति, परस्पर सम्मान की भावना का संदेश देती है। तीज-त्योहार भारतीय गंगा-जमुनी संस्कृति का ही प्रतीक हैं। प्रत्येक तीज-त्योहार का अपना अलग महत्व तथा संदेश है। त्योहार हमारे जीवन में न केवल नवीनता लाते हैं बल्कि हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहने में भी मदद करते हैं लिहाजा अपने जीवन के प्रत्येक क्षण का आनंद लीजिए। स्वयं खुश रहिए तथा दूसरों की खुशी का माध्यम भी बनिए यह बातें जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी के शुभारम्भ के अवसर पर छात्र-छात्राओं से कहीं।
दीपावली का त्योहार करीब है, इसे देखते हुए जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में संस्थान के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने अपने घरों की उन वस्तुओं को जगह दी है जोकि उनके लिए बेशक अनुपयुक्त हों लेकिन दूसरे लोगों के लिए बड़े काम की हैं। प्रदर्शनी का शुभारम्भ चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी ने किया। डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यह सीख दी जाती है कि कैसे हम एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं। यह प्रदर्शनी संस्थान के एनवायरमेंट और सोशल क्लब के सदस्यों द्वारा लगाई गई है, जिसका मकसद प्यार और दया का भाव व्यक्त कर दूसरों की मदद करना तथा अपने अहंकार को दूर कर कुछ न कुछ यहां से लेना अनिवार्य है।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक तीज-त्योहार समरसता का सूचक है। युवा पीढ़ी को ज्ञान और शिक्षा से समृद्ध करने के साथ ही उन्हें सामाजिक क्षेत्र में सेवाभाव के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाना भी जरूरी है। प्रदर्शनी के संयोजक सतेन्द्र सिंह, बृजेश ग्रुप्ता तथा डॉ. शशी शेखर ने बताया कि यह अभिनव कार्य संस्थान द्वारा पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है। दीपावली के समय लगने वाली वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी को लेकर आसपास के लोगों में भी काफी उत्सुकता रहती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने जी.एल. बजाज मथुरा द्वारा लगाई गई वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री लेना ही नहीं बल्कि उन्नतशील एवं प्रगतिशील समाज के लिए उनके द्वारा कुछ अच्छा करना भी है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज की रीढ़ होती है। युवा समाज के जीवन मूल्यों का प्रतीक होते हैं लिहाजा उनकी आंखों में सपने देखने की ज्योति और शक्ति देना हर शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिए।

जीएलए के छात्रों ने आइआइटी बीएचयू में 5 गोल्ड सहित 18 मेड़लों पर किया कब्जा

  • एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, पावरलिफ्टिंग में जीएलए विश्वविद्यालय बना चैंपियन

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विद्यार्थियों ने अपने हुनर से दूसरी जमीं पर वो कमाल दिखाया कि दूसरे संस्थानों से आये विद्यार्थी भी देखते ही रह गए। एथलेटिक्स बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो और पावरलिफि्ंटग में जीएलए के छात्रों ने 5 गोल्ड, 8 रजत और 6 कांस्य मेडल पर कब्जा किया।

आईआईटी बीएचयू वाराणसी में ऑल इंडिया नेशनल गेम्स फैस्ट का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 42 उच्च कोटि के आइआइटी, ट्रिपल आईटी, आइआइएम संस्थानों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एथलेटिक्स स्पर्धा में अरमान उपाध्याय ने गोला फेंक में स्वर्ण, हैमर थ्रो में रजत, डिस्कस थ्रो में रजत पदक पर कब्जा किया। रिशांक शर्मा ने 100 मीटर में स्वर्ण, 4 बाई 400 में कांस्य पदक, गोपाल अधाना ने 5000 मीटर में स्वर्ण, 1500 मीटर में रजत, 4 बाई 400 में कांस्य पदक, गौतम ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, भूपेश शर्मा ने 100 मीटर में कांस्य पदक, पारस खरव ने 4 बाई 400 में कांस्य पदक, सृष्टि ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक, स्नेहा ने 100 मीटर में कांस्य पदक इस तरह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 11 पदक जीतकर एथलेटिक्स के ऑल ओवर चैंपियनशिप में बेहतर स्थान पर रहे। वहीं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र भारत सिंह ने 74 किग्रा भार वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड के साथ साथ स्वर्ण अपने नाम किया और हर्षवर्धन शुक्ला ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

बैडमिंटन कोच अमित शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में बहुत रोमांचित मुकाबले हुए, जिसमें प्रशांत भदोरिया, आदित्य बघेल, कृष्ण मोहन गुप्ता, वेदांत शर्मा और आदित्य सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।

बास्केटबॉल कोच आशीष कुमार राय ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राहुल कश्यप, आलोक राय, अजय कुमार, हर्ष गुलाटी, ऐश्वर्या शुक्ला, आर्य हसन भाटी, शिवांश त्रिपाठी, देव चौधरी, कौतुक पांडे और अमित की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
कराटे कोच हरिओम शुक्ला ने बताया कि ताइक्वांडो में अभिनव कुमार गौतम ने रजत, भुवनेश सिंह भदोरिया ने कांस्य और आदित्य राजपूत कांस्य पदक जीते। इस अवसर प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी-मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। उपहार स्वरूप बैग, किट के साथ-साथ आवश्यक वस्तुएं भेंट की।

विद्यार्थी खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने पर बधाई देते हुए प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा ने कहा कि जीएलए के विशाल खेल मैदान और खेल विभाग में खेल से संबंधित उपयुक्त संसाधन विद्यार्थियों को काफी संख्या में मिले मेडल इस बात का सबूत हैं कि किस प्रकार विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक और तैयारियां कराई जाती हैं।
स्पोर्ट्स इवेंट कोऑर्डिनेटर एंडरे बेंजामिन ने सभी खिलाड़ियों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया

इस अवसर पर जेपी सिंह, बृज बिहारी सिंह, आकाश कुमार, दीपक उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, आशीष कुमार राय, श्याम नारायण राय, शैलेश शर्मा, ऋतु जाट, मनु आर्य, सौरभ गुप्ता आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

रेलवे की लचर कार्यप्रणाली से नाराज़ ग्रामीणों ने आंतरिक सुरक्षा टीम की ट्रेन को घेरा

  • काफी समय से अधूरा पड़ा है जैंत-राधाकुंड रोड़ पर स्थित रेलवे का भूमिगत पुल

चौमुहां। जैत-राधाकुंड रोड़ पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर काफी समय रोड़ बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रयागराज से आए अधिकारियों की एक बोगी की स्पेशल ट्रेन को घेरकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल व मुख्य कार्यालय प्रयागराज की आंतरिक सुरक्षा टीम ने गुरुवार को सुनियोजित आंतरिक सुरक्षा के तहत वृंदावन रोड़ -अझई रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गेट नम्बर 534 जैत-सहार बरसाना मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर- 534 पर रेलवे लाइन के निरीक्षण करने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वह गेट नम्बर 534 पर पहुंच गए। ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व ही अधिकारीगण निरीक्षण करके एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन में बैठ चुके थे। ट्रेन के रवाना होने से पहले ही उसे घेर लिया। ग्रामीणों के आक्रोशित शोर को सुनकर मथुरा जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक मिश्रा नीचे उतर कर आए और ग्रामीणों के ज्ञापन को लेकर समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दीवान सिंह राजपूत ने बताया है कि रेलवे क्रॉसिंग गेट 533 के 2015 से आज तक लंबित पड़े भूमिगत पुल के कारण दुखी ग्रामीणों को जैसे ही मुख्य कार्यालय प्रयागराज की आंतरिक सुरक्षा टीम के निरीक्षण में आने की खबर मिली तो आनन फानन में क्रॉसिंग गेट नम्बर 533 राधाकुंड मघेरा रोड़ के बन्द हो जाने से परेशान किसान व ग्रामीण ने गेट नंबर 534 सहार बरसाना मार्ग पर पहुंचकर निरीक्षण में आए हुए उच्च अधिकारियों से मिलने की आवाज उठाते हुए आंतरिक सुरक्षा टीम वाहन का घेराव किया, अंदर बैठे उच्च अधिकारियों ने परेशान ग्रामीणों से खुद न मिलते हुए मथुरा के ही एडीएन सहायक श्री मिश्रा जी को हमारी समस्या सुनने के लिए गाड़ी से नीचे भेजा। उन्होंने ग्रामीणों को जल्दी ही गेट नंबर 533 मघेरा राधाकुंड रोड़ के लंबित पड़े निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है। शिकायत पत्रों की सभी प्रति देते हुए आक्रोशित भीड़ निरीक्षण में आए हुए उच्च अधिकारी से मिलने की आवाज उठाती रही। रेलवे के मथुरा अधीनस्थ अधिकारियों को 533 के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की प्रार्थना की और साथ ही चेतावनी दी कि अन्यथा उग्र ग्रामीण गेट नंबर 533 के बन्द मार्ग को स्वयं खोलने को मजबूर हो जायेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय सचिव दीवान सिंह राजपूत, सोहनलाल , कंचन सिंह, तुलसीदास, बलवंतसिंह, मोहन सिंह, सोनू ठाकुर, हीरा सिंह पहलवान, भीकम सिंह, मक्को महाशय, कुंवर बलवंत सिंह, जगबीर सिंह, गोपाल सिंह आदि गणमान्य किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा साक्षी कुमारी बी ए फिफ्थ सेमेस्टर का प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा साक्षी कुमारी पुत्री महेश कुमार बी ए फिफ्थ सेमेस्टर का चयन प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024-45 के लिए किया गया है। यह परेड शिविर दिनांक 10 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक पटना, बिहार में आयोजित किया जाएगा। इस परेड में चयन हेतु दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को जेपी सभागार खंदारी कैंपस, बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में आयोजित किया गया था जिसमें 6 विश्वविद्यालयों के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी। इस एक दिवसीय चयन शिविर में कुलपति महोदया प्रोफेसर आशु रानी, विश्वविद्यालय समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पूनम तिवारी एवं लखनऊ की टीम ने चयन किया था। जिनमें से विभिन्न विश्वविद्यालयों के केवल 9 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसी चयन सूची में किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका साक्षी का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ नवीन अग्रवाल ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी है ।