Sunday, December 28, 2025
Home Blog Page 87

चिकित्सा शिक्षकों को बताए पठन-पाठन के आधुनिक तौर-तरीके

  • के.डी.एम.सी. में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजूकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ

मथुरा। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के अनुसार पठन-पाठन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजूकेशन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ नेशनल मेडिकल कौंसिल की पर्यवेक्षक डॉ. पूनम अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा संयोजक डॉ. ए.के. जैन द्वारा किया गया।
बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजूकेशन पर के.डी.एम.सी. में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में 30 चिकित्सा शिक्षकों को 14 विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर नेशनल मेडिकल कौंसिल की पर्यवेक्षक डॉ. पूनम अग्रवाल ने कहा कि एनएमसी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा में दक्षता, लक्ष्य व उद्देश्य को बेहतर ढंग से संचालित करने, चिकित्सा शिक्षा के समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श कर उन्हें चिकित्सा शिक्षा में लाना है ताकि संकाय सदस्य टीचिंग लर्निंग मैथड इन मेडिकल एजूकेशन की आधुनिक तकनीक को अपना कर भावी चिकित्सकों को मरीज हित में अच्छी शिक्षा दे सकें।
डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं बेहद लाभकारी होती हैं। इससे चिकित्सा शिक्षकों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रशिक्षण के बाद चिकित्सा शिक्षक और ज्यादा अच्छे तरीके से एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को पढ़ा सकेंगे। डॉ. अशोका ने बताया कि पहले दिन कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने मेडिकल संकाय सदस्यों को पाठ्यक्रम की बुनियादी जानकारी के साथ-साथ टीचिंग लर्निंग मैथड इन मेडिकल एजूकेशन की आधुनिक तकनीक एवं समूह में कार्य करने के तौर-तरीके सिखाये।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. अमित कुमार जैन ने बताया कि एनएमसी की पर्यवेक्षक डॉ. पूनम अग्रवाल के मार्गदर्शन में चल रही इस कार्यशाला में के.डी.एम.सी. के चिकित्सा शिक्षकों को डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. अम्बरीश कुमार, डॉ. तेजेन्दर सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. गगन दीप, डॉ. राजेश चौरसिया, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. लीना गोयल, डॉ. प्रणीता सिंह, डॉ. वंदना बाथम, डॉ. मोहर सिंह, डॉ. शालिनी गांधी तथा डॉ. मंजू पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि एनएमसी की यह पहल स्वागत योग्य है क्योंकि जिस तरह समय के साथ चिकित्सा तकनीक में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है उसी तरह मेडिकल शिक्षा में बदलाव होना समयानुकूल है। डॉ. अग्रवाल ने चिकित्सा शिक्षकों का आह्वान किया कि कार्यशाला में जो प्रशिक्षण हासिल किया, उसी के अनुरूप कक्षाओं में मेडिकल छात्र-छात्राओं को जानकारी दें। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में हर वर्कशॉप का अपना महत्व होता है। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर एनएमसी की गाइड लाइन के मुताबिक प्रत्येक चिकित्सा शिक्षक को अपडेट करने को प्रतिबद्ध है ताकि उसका लाभ मेडिकल छात्र-छात्राओं तथा मरीजों को मिल सके।

कोसीकलां – गांव में 75 वर्षीय नृशंस हत्या से सनसनी, अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

0

कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव खिटावटा में हुई घटना से सनसनी फैल गयी है। गांव निवासी धर्मवीर अपनी 75 वर्षीय पत्नी माया के साथ खेत पर बने मकान में रहते थे। माया मकान में बने नीचे के कमरे और धर्मवीर ऊपर के कमरे में सो रहे थे। देर रात घर में घुसे बदमाशों ने माया को दबोच लिया। उसका सिर और चेहरे को दीवार पर पटक-पटक कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद अज्ञात बदमाश कांनों के कुंडल, पाजेब, हाथों में पहनी चूड़ी उतारकर फरार हो गए। जिसके बाद कुछ ही समय में महिला ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह देर तक जब माया नहीं जगी तो घरवालों ने जाकर देखा। कमरे का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। कमरे में खून बिखरा था। माया का शव खून से लथपथ पड़ा था।
चारों और खून के छींटे नजर आ रहे थे। खबर फैली तो गांव के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ आशीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। फोरेंसिंक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है घटना बेहद ही दुखद है। आरोपियों को छोड़ा नही जाएगा।

ऑपरेशन जागृति फेज 2 से महिलाओं को कराया अवगत

0

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना । अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के द्वारा चलाये जा रहे आगरा ऑपरेशन जागृति फेज 2 अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा लगातार कस्बे और आसपास के गॉवों में ग्राम चौपाल के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया और शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन के द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान फेज वन 1 नवम्बर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत 17 लाख जनमानस को जागरूक किया गया था। अभियान के सफलता पूर्वक होने पर अब इसे फेज 2 नाम से चलाया जा रहा है। । इसी अभियान के तहत नंदगांव में श्री कृष्ण चैतन्य इंटर कॉलेज में थाना बरसाना द्वारा महिलाओं और स्कूल की छात्राओं के साथ अभियान के संबंध में वार्ता की गई और उन्हें इस अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । अभियान के बारे में थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि यह अभियान खासकर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है । अभियान के माध्यम से कहा गया कि थाना पर वास्तविक ही घटनाएं लिखवाए । मामूली वाद विवाद में महिलाओं को आगे नही आना चाहिए । इससे सामाजिक हानि होती है । महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया और किसी भी अनजान नंबर से आये हुए कॉल को अपनी कोई भी निजी जानकारी न दें और न ही आधार नम्बर और ओटीपी बताएं , क्योंकि ये लोग आपको लालच देते है और आपके खाते से पैसे उड़ा लेते है । यदि किसी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें । चौपाल में सभी को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

पप्पन जी के एक वाक्य से ऐसी शर्मिंदगी हुई कि धरती फट जाय और मैं उसमें समा जाऊं

विजय गुप्ता की कलम से

     मथुरा। घटना लगभग 20-25 साल पुरानी है। श्री ग्रुप वालों के यहां कोई कार्यक्रम था। श्री ग्रुप को गगनचुंबी ऊंचाई देने वाले सुदीप अग्रवाल जिन्हें दुनिया वाले पप्पन के नाम से जानते हैं, ने किसी से मेरा परिचय कराते हुए कुछ ऐसी बात कह दी जिससे ऐसी शर्मिंदगी हुई कि धरती फट जाय और मैं उसमें समा जाऊं।
     हुआ यह कि कार्यक्रम में जैसे ही मेरा और पप्पन जी का आमना सामना हुआ उन्होंने साथ में खड़े किसी व्यक्ति से मेरा परिचय कराते हुए कहा कि “ये हमारे मकान मालिक हैं। जिस व्यक्ति की गणना मथुरा ही नहीं उत्तर भारत के प्रमुख बिल्डरों में होती हो, जिसके द्वारा बनाई गई अनगिनत कॉलोनियों के घरों की छत के नींचे लाखों लोग रहते हों, वह इंसान मध्यम वर्गीय किसी मामूली से व्यक्ति को अपना मकान मालिक बताये यह अकल्पनीय बात है।
     बस इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पप्पन नाम के इस इंसान की क्या क्वालिटी होगी? इसका कद कितना विराट होगा? इसकी सोच कितनी दूरगामी होगी? इसकी सौम्यता, सज्जनता, उदारता के तो कहने ही क्या। इसके अंदर अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का अंदाजा श्री ग्रुप द्वारा बनाई गई कॉलोनियों के नामों से ही लग जाता है।
     अब इस बात पर आता हूं कि पप्पन जी ने मुझे अपना मकान मालिक क्यों बताया? दरअसल बात यह थी कि पुराने जमाने में पप्पन जी के पूर्वज हमारे पूर्वजों के किराएदार थे। इसी कारण पप्पन जी ने मेरे और अपने बीच किराएदार और मकान मालिक का रिश्ता जोड़ लिया। भले ही इस बात को 20-25 साल हो गए किंतु जब-जब पप्पन जी के वे शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं, उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का ज्वार भाटा उमड़ पड़ता है। भले ही पप्पन जी मुझसे उम्र में काफी छोटे हैं किंतु उनके अंदर की विराटता के आगे में नितांत बौना हूं।
     इंसान अपने कर्मों से बड़ा छोटा या अच्छा बुरा होता है। पप्पन जी के अंदर मैंने कुछ विलक्षणताऐं महसूस की हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनके अंदर सबका साथ सबका विकास वाली भावना बड़ी दुर्लभ है, जो आज के जमाने में दिखाई नहीं देती। भले ही श्री ग्रुप को गगनचुंबी ऊंचाई देने वाले मास्टरमाइंड ये ही हैं। किंतु अपने घर परिवार वालों को पूरे सम्मान से अपने साथ जोड़ रखा है। घर परिवार के अलावा जो पार्टनर हैं उनको भी अपने से अलग नहीं समझते अपने से ज्यादा उनका ख्याल रखते हैं। इसी श्रेणीं में कर्मचारी भी आते हैं।
     यदि इनके अंदर यह दुर्लभ सोच न होती तो शायद श्री ग्रुप की भी वही गति होती जो “कर्मयोगी” वालों की अतीत में हो चुकी है। किसी जमाने में “कर्मयोगी बिल्डर्स” का बड़ा जलवा था किंतु आपा पूती की भावना ने सब कुछ मटिया मेट करके रख दिया पुराने लोग सब जानते हैं, कर्मयोगी के हश्र की कहानी।
     यह सब लिखकर मैं श्री ग्रुप की वकालत नहीं कर रहा। श्री ग्रुप की गेट बंद कॉलोनियों में बड़ी-बड़ी वारदातें भी हो चुकी हैं। एक ओर जहां श्री ग्रुप की कॉलोनियों में रहने वाले अनेक लोग बड़ी सुकून की जिंदगी जी रहे हैं। वहीं आलोचकों की भी कमी नहीं है। तमाम लोग रुष्ट भी हैं। नोटबंदी व जी.एस.टी. वगैरा का जब भूचाल आया था तब अच्छे अच्छों की हवा बिगड़ गई थी और उससे श्री ग्रुप भी अछूता नहीं रहा। भगवान की कृपा और पूर्वजों के आशीर्वाद का ही परिणाम रहा कि मझधार में फंसी श्री ग्रुप की डूबती नैया को पप्पन जी किनारे पर ले आये। ईश्वर इन्हें शतायु करें।

सीबीएसई जूडो क्लस्टर -2024 में वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हासिल की अभूतपूर्व जीत

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावनन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जूडो क्लस्टर में पदक जीतकर न केवल विद्यालय को अपितु समस्त जनपद को भी गौरवान्वित किया।
गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के क्रम में खेल महोत्सव क्लस्टर का आयोजन किया जाता है। चालू सत्र 2024 में मेरठ के St.Xavier’s World School,Sardhana में जूडो क्लस्टर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 115 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्र अर्पित ने अंडर -14 तथा कक्षा 11 के छात्र कुश शर्मा ने अंडर -17 में कांस्य पदक जीतकर सभी को हर्ष का अनुभव कराया। समस्त विजयी छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के साथ-साथ खेल विभाग के शिक्षक पंकज चौहान और शिवानी वर्मा को दिया। छात्रों की इस अभूतपूर्व जीत पर विद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्या
ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

राजीव एकेडमी में बीबीए के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का बढ़ाया हौसला

  • ओरिएण्टेशन प्रोग्राम में डॉ. झुमी कुलश्रेष्ठ ने दिए सफलता के टिप्स

मथुरा। जीवन में हर इंसान कामयाब होना चाहता है लेकिन कामयाबी उन्हें ही मिलती है जोकि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं। यही बात छात्र जीवन में भी लागू होती है। जो जितनी लगन और मेहनत के साथ अपना अध्ययन पूर्ण करेगा, वह उतनी ही जल्दी सफलता हासिल करेगा। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में हुए ओरिएण्टेशन प्रोग्राम में डॉ. झुमी कुलश्रेष्ठ यादव (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एण्ड मिसेज इण्डिया यूनाइटेड नेशन-2022) ने बीबीए के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बताईं।
राजीव एकेडमी में हुए ओरिएण्टेशन प्रोग्राम में बीबीए के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए रिसोर्स परसन डॉ. झुमी कुलश्रेष्ठ यादव ने कई प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से करिअर संवारने के तौर-तरीके बताये। उन्होंने बीबीए व्यावसायिक कोर्स के लाभ गिनाते हुए कहा कि यह कोर्स आपको सीधे मार्केट और उपभोक्ता-निर्माता-विक्रेता से जोड़ता है। बीबीए करने के बाद आपके सामने जॉब के अवसरों की कमी नहीं होगी। राजीव एकेडमी की बीबीए की डिग्री का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन के सभी अपडेट्स यहां विद्यार्थी को प्राप्त होते हैं तथा समय समय पर गेस्ट लेक्चर, वर्कशॉप, सेमिनार आदि के माध्यम से उन्हें अपडेट भी रखा जाता है।
रिसोर्स परसन डॉ. झुमी कुलश्रेष्ठ ने छात्र-छात्राओं को बताया कि राजीव एकेडमी में करिअर उन्नयन के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आप जितनी अधिक लगन और संकल्प शक्ति के साथ अपना अध्ययन पूर्ण करेंगे उतनी जल्दी ही आपका करिअर ग्रोथ करेगा, यदि आप महाविद्यालय में अध्ययन आदि के नियमों से बाहर जाएंगे तो इससे आपका करिअर डाउन फॉल होगा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे न केवल किताबी ज्ञान हासिल करें बल्कि स्किल डेवलपमेंट के भी प्रयास करें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आपको पढ़ाई के इस दौर में कड़ी मेहनत करनी होगी तथा एक आदर्श विद्यार्थी व एक ऐसा इंसान बनना होगा जो जॉब चाहने की बजाय औरों को जॉब देने वाली सोच रखे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में रिसोर्स परसन का स्वागत विभागाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने के साथ कक्षाओं में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने की नसीहत दी। डॉ. सक्सेना ने कहा कि राजीव एकेडमी में प्रत्येक छात्र-छात्रा के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जाता है। यहां किताबी ज्ञान के साथ ही छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी स्किल को निखारने के भी सतत प्रयास किए जाते हैं। अंत में बीबीए विभागाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने सभी छात्र-छात्राओं को राजीव एकेडमी की विशेषताओं तथा यहां के अध्ययन-अध्यापन के तौर-तरीके बताते हुए उनसे नियमित कक्षाओं में आने का आह्वान किया।

सीआरपीएफ ने आयोजित किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

0

16 बटालियन सीआरपीएफ मथुरा द्वारा नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटालियन के दिशा निर्देशन में
दिनाँक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक ”स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अर्न्तगत गणेशरा स्थित सीआरपीएफ कैम्प में दिनाँक 23 सितम्बर 2024 को ”सफाई मित्र सुरक्षा शिविर“ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डा़ॅ0 मोहर सिंह (प्रोफेसर के0डी0 मेडीकल कॉलेज) के द्वारा सीआरपीएफ के सफाई मित्रों की मेडीकल चिकित्सा जाँच की गई एवं उनके द्वारा इन कर्मियों को साफ-सफाई के कार्य के दौरान स्वंय के स्वास्थ्य को बेहतर रखते हुए कार्य करने हेतु बचाव संबंधी सुझाव बताये गये एवं साथ ही आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई, सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट नितिन कुमार, द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम के दौरान वाहिनी में पदस्थ सफाई कर्मचारियों द्वारा कैम्प परिसर ही नहीं अपितु कैम्प के आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई व स्वच्छता को बेहतर बनाए रखने के लिए इन कार्मिकों की कार्य कुशलता एवं महे नत की भूरी-भूरी प्रशांसा की उनके द्वारा इन कार्मिकों का मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया। उनके द्वारा इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस आयोजन के दौरान वाहिनी कमाण्डेन्ट नितिन कुमार, दीपक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), राजेश कुमार राय (उप0 कमा0), के साथ अन्य अधिकारीगण एवं डॉ. मोहर सिंह (प्रोफेसर के0डी0 मेडीकल कॉलेज) व बल के अन्य कार्मिक बडी संख्या में उपस्थित रहे।

जीएलए विश्वविद्यालय के हॉस्टल में नहीं हुई छात्रा के साथ कोई घटना, फेक वीडियो फैलाकर बदनाम करने की साजिश : जीएलए कुलसचिव अशोक कुमार सिंह

  • जीएलए विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मारपीट का फेक वीडियो फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ जीएलए ने नामजद दिया शिकायती पत्र

मथुरा। बीते दिन मथुरा-दिल्ली हाईवे, आंझई में स्थित निजी ‘लवी गर्ल्स हॉस्टल‘ में छात्रा के साथ हुई अभद्रता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि छात्रा के साथ मारपीट/अभद्रता का होना दर्शाया जा रहा है। इस अभद्रता/मारपीट की वीडियो से जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का कोई संबंध दूर-दूर तक नहीं है। इस संबंध में जीएलए ने अपना अधिकारिक बयान जारी किया है।

थाना जैंत के अन्तर्गत एक ‘लवी गर्ल्स हॉस्टल‘ निजी हॉस्टल में हुई घटना के संबंध में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा प्रशासन ने अपना अधिकारिक बयान जारी करते हुए तथा दो लोगों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा जीएलए विश्वविद्यालय से संबंधित एक झूठी और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है। इन अफवाहों में दावा किया गया है कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के छात्रावास में एक छात्रा के साथ मारपीट/अभद्रता की घटना हुई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह घटना जीएलए विश्वविद्यालय के परिसर में नहीं हुई। जबकि यह घटना विश्वविद्यालय से बाहर एक (प्राइवेट) निजी ‘लवी गर्ल्स हॉस्टल‘ में हुई थी, जहां पीजी हॉस्टल की तरह छात्राएं निवास करती हैं। जिसका जीएलए विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है।

विदित रहे कि जिस छात्रा के साथ निजी हॉस्टल में यह घटना हुई उस छात्रा के द्वारा भी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना जैंत, मथुरा में हॉस्टल कर्मियों/संचालक के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है। इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं।

जीएलए के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाले दो लोग चौमुंहा निवासी विक्रम सैनी (इंस्टेंट न्यूज डॉट इन) तथा मथुरा के दीपक अग्रवाल (सर्राफा कमेटी वाट्सएप गु्रप) के खिलाफ थाना जैत, मथुरा में जांच हेतु शिकायती पत्र दिया गया है। इनके द्वारा इस तरह की अफवाहें जानबूझकर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही है।

कुलसचिव ने कहा कि जीएलए छात्रों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह के प्रयासों को जीएलए प्रशासन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। आरोपित लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, ताकि दोषियों को उचित सजा दी जा सके।

जीएलए के कुलसचिव ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि बिना सत्यापित जानकारी के किसी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही इसे फैलाएं। केवल जीएलए विश्वविद्यालय के आधिकारिक चैनलों से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें। इसलिए हम सभी को मिलकर ऐसी नकारात्मक गतिविधियों का विरोध करना होगा, जो एक शैक्षणिक संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं।

शारदा विश्वविद्यालय आगरा में प्रथम दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ

शारदा विश्वविद्यालय आगरा
प्रेस.विज्ञप्ति

शारदा विश्वविद्यालय आगरा में प्रथम दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ विश्वविद्यालय के सर सीण्वीण्रमन हाल में
आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) श्री योगेंद्र उपाध्याय जी और बतौर विशिष्ट अतिथिए पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिए विशिष्ट अतिथिएशारदा विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर श्री पीण्केण् गुप्ता जीए माननीय प्रो चांसलर श्री वाईण्केण् गुप्ता जीए माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉण्द्- जयंती रंजन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शारदा कुलगीत के साथ किया।
विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर एमण्एचण्वाणी के स्वागत भाषण से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। माननीय ‌कुलपति प्रोफेसर डॉ. जयंती रंजन ने विश्वविद्यालय में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का आभार एवं अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों को शारदा
विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की नई यात्रा शुरू करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया की शारदा विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। विद्यार्थियों को मूल विषयों के अतिरिक्त विकसित भारतए सतत विकास पर आधारित कोर्स एवं विदेशी भाषा का ज्ञान भी कराया जाएगा। शारदा विश्वविद्यालय नए विचारों के निर्माण एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने और समाज के विकास में योगदान देने का महत्वपूर्ण केंद्र होगा।
माननीय प्रो चांसलर श्री वाईण्केण्गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियोंए गणमान्य व्यक्तियोंए विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को नए सत्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी नवगत विद्यार्थियों को रचनात्मकता और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराना शारदा विश्वविद्यालय का उद्देश्य है।
माननीय चांसलर श्री पीण्केण् गुप्ता जी ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों से कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बनना चाहिए। उन्हें नौकरी की तलाश करने की बजाय रोजगार का सृजन करने वाला बनना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शारदा विश्वविद्यालय आपके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अनेकों मौका उपलब्ध कराएगा।
पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपना प्रभावशाली भाषण देते हुए कहा कि विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित करेंए उसे अपना जीवन बना लेए उसके बारे में सोचेंए उसके बारे में स्वप्न लें और उसी लक्ष्य को जिएं और वह लक्ष्य आपके रोम रोम में बस जाए। यही सफलता का गुरु मंत्र है मैं सभी को इस मौके पर बधाई देता हूं कि आप भविष्य में अपने कार्य के आधार पर शारदा विश्वविद्यालयए माता.पिताए गुरुजनए समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं शारदा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षारंभ कार्यक्रम में आकर गौरव का अनुभव कर रहा हूं। माननीय मंत्री जी ने सभी को इस पावन अवसर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि यह विश्वविद्यालय वर्तमान में प्रयोग होने वाली हर प्रकार की टेक्नोलॉजीए शिक्षा एवं नवाचार से परिपूर्ण है। निश्चित रूप से यहां के विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगेऔर भारत का नाम रोशन करेंगे।

इस पावन अवसर पर शारदा ग्रुप की ट्रस्टी श्रीमती सीमा गुप्ता एवं श्रीमती भावना गुप्ताए प्रोफेसर परमानंद प्रो वीण्सीण् शारदा विश्वविद्यालय नोएडाए विवेक गुप्ता कुलसचिव शारदा विश्वविद्यालय नोएडाए प्रोफेसर वीण्केण् शर्मा ईवीपीए शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंसए प्रोफेसर आरण्एस पवित्रए सहित सभी संकाय अध्यक्षए विभागाध्यक्ष एवं शिक्षागण उपस्थित रहे।

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जगह-जगह जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी की सफाई कर रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान आसपास के क्षेत्र में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा।
संस्कृति विश्वविद्यालय की डा. नीलम के नेतृत्व में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थी सदस्यों ने कोसी रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर, सैमरी माता के मंदिर प्रांगण और निकट ही बने तालाब के आसपास सफाई की। सफाई के दौरान विशेष रूप से प्लास्टिक की थैलियों और बोतलों को एकत्र कर क्षेत्र में सफाई कार्य किया किया।
एनएसएस के कोर्डिनेटर डा. केके पाराशर और कार्यक्रम अधिकारी दिजेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक अभियान है। इस अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं सामूहिक स्वच्छता अभियान, श्रमदान अभियान आदि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ यह अभियान महात्मा गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में विद्यार्थी जगह-जगह सफाई कार्य तो करेंगे ही साथ ही साथ लोगों को बायो-टॉयलेट का इस्तेमाल करने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से बचना भी सिखाएंगे। इस दौरान स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों, और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों की सफ़ाई पर विशेष जोर दिया जायेगा।