Sunday, December 28, 2025
Home Blog Page 88

मुसीबत में घबराएं नहीं, करें आत्मरक्षा का प्रयासः शैली इत्तेमन

  • जीएल बजाज के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को बताए सर्वाइवल स्किल्स

मथुरा। अपने आपको जब भी किसी मुसीबत में पाएं तो घबराएं नहीं बल्कि आत्मरक्षा का प्रयास करें। डर को मन से निकाल दें क्योंकि जब तक मन में डर रहेगा सेल्फ डिफेंस कला को सीखने के बाद भी उसका उचित उपयोग कर पाना आसान नहीं होगा। परिस्थिति चाहे कैसी भी हो कभी भी हिम्मत ना हारें बल्कि संयम, धैर्य व हौसला बनाए रखें। यह बातें जाने-माने जीवन रक्षा कौशल विशेषज्ञ शैली इत्तेमन ने जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को बताईं।
जी.एल. बजाज की वूमेन सेल द्वारा आयोजित जीवन रक्षा कौशल कार्यशाला में मुख्य अतिथि शैली इत्तेमन ने छात्र-छात्राओं को सर्वाइवल स्किल्स बताए तथा कहा कि सुरक्षा प्रथाओं को सुदृढ़ करने में निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह किताबी ज्ञान हासिल करने के साथ ही अपनी दिनचर्या में सुरक्षा उपायों को आत्मसात कर अपना तथा समाज का भला कर सकते हैं। कार्यशाला में अतिथि वक्ता ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं भूकम्प, सड़क सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, जल सुरक्षा तथा जीवन रक्षा के महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय बताए।
श्री इत्तेमन ने कोलकाता यौन शोषण मामले का जिक्र करते हुए छात्राओं को आत्म सम्मान से जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में जहां नारी सुरक्षा को लेकर मुखरता से बातें हो रही हैं वहीं आएदिन यौन शोषण और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। श्री शैली इत्तेमन ने छात्रों का आह्वान किया कि वे लड़कियों के प्रति अपनी मानसिकता को बदल कर उन्हें अपराध मुक्त समाज दे सकते हैं।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि आज के समय में शिक्षकों के पास छात्र-छात्राओं की सुरक्षा तथा जीवन रक्षा को सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। व्यापक स्वास्थ्य और सुरक्षा शिक्षा, निरंतर शिक्षण और सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देकर शिक्षक युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। प्रो. अवस्थी ने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान देने के साथ ही उनकी सकारात्मक आदतों और दृष्टिकोणों को विकसित कर उन्हें खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने का अमूल्य अस्त्र प्रदान करना होगा।
प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि नियमित सुरक्षा शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता स्कूल समुदाय के भीतर सुरक्षा की संस्कृति का निर्माण करने में मदद करती है। सुरक्षा को दैनिक जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने से छात्र-छात्राओं में अपनी और दूसरों की भलाई के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है। संस्थान की वूमेन सेल की चेयरपर्सन डॉ. शिखा गोविल व चीफ प्रॉक्टर डॉ. भोले सिंह ने शैली इत्तेमन का नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने तथा उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्वागत किया और आभार माना। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय उपाध्याय तथा डॉ. शताक्षी मिश्रा ने किया।

ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत गुम नाबालिग बच्ची को पिता के सुपुर्द किया

0

पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत खोए/गुम हुए नाबालिक बच्चे/बच्चियों को उनके परिजनों/अपनों से मिलाए जाने के क्रम में रेलवे स्टेशन मथुरा में ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक आशुतोष सिंह मय क्यूआरटी टीम है0का0 राहुल कुमार मय है0का0 सोनवीर सिंह मय है0का0 सुरेश चौधरी द्वारा रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्ति/बस्तु को चेकिंग के दौरान देखा कि एक नाबालिग बच्ची प्लेटफोर्म नम्बर 4/5 पर अज्ञात हालात में बैठी है । उ0नि0 श्री आशुतोश सिंह द्वारा उक्त नाबालिग बच्ची को अकेला संदिग्ध स्थिति में बैठा देख नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आशी थाना निशातपुरा , जिला भोपाल म0प्र0 उम्र करीब 16 वर्ष बताया,अकेला थी डर रही थी ऐसी स्थिति में नाबालिग बच्ची को अकेला छोड़ना उचित नही था । उ0नि0 आशुतोष सिंह द्वारा उक्त बच्ची को सांत्वना देते हुये महिला हैल्प डेक्स पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी राबिया फातिमा को मौके पर बुलाकर नाबालिग बच्ची उपरोक्त को सुपुर्द कर थाना स्थिति महिला हैल्प डेक्स में लाकर बिठाया गया एवं महिला मुख्य आरक्षी राबिया फातिमा द्वारा बच्ची को सांत्वना देते हुये पूछताछ की गयी तो उसने अपने पता बताया जो घर से पढाई-लिखाई को लेकर पिता द्वारा ड़ाटने पर कोचिंग सेंटर से बिना बताये नाराज होकर ट्रेन बैठकर मथुरा चली आयी लेकिंन अब मुझे अपने घर जाना है । नाबालिग बच्ची उपरोक्त के पिता को सूचित किया गया, सूचना के आधार पर उक्त नाबालिग बच्ची के पिता थाना उपस्थित आये । नाबालिग बच्ची उपरोक्त के पिता द्वारा बताया गया कि मैने अपनी बच्ची के अपहरण के सम्बन्ध में थाना गौतम नगर जिला भोपाल शहरी पर अपनी शिकायत दर्ज करायी है । बाद उपरोक्त नाबालिग बच्ची के पिता बीरेन्द सिंह धाकड़ निवासी उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द कर थाना हाजा से रूखसत किया गया । उपरोक्त नाबालिग बच्ची के पिता द्वारा जीआरपी मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी ।

सीआरपीएफ ने मनाया विशेष स्वच्छता ही सेवा अभियान

0

16 बटालियन सीआरपीएफ मथुरा द्वारा नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटालियन सीआरपीएफ के दिशा निर्देशन में दिनाँक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक ”स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अर्न्तगत दिनाँक 20 सितम्बर 2024 को ”पुलिस मॉर्डन सीनियर सेकन्डरी स्कूल, मथुरा“ में स्वच्छता पर निबन्ध लेखन, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन विधार्थियों के मध्य कराया गया। इस अवसर पर ए/16वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा विजेता विधार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता पुरुस्कार प्रदान किये गये एवं सभी विधार्थियों को पठन/लेखन सामग्री इत्यादि भी वितरित किया गया। उपस्थित विधार्थियों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया एवं उसके महत्व के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर ए/16 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के समवाय अधिकारी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विधाार्थियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के अन्य कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए कई शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश त्यागी ने छात्रों को आत्महत्या की रोकथाम के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य के रूप में जीवन ईश्वर की एक बड़ी सौगात है। समस्याएं और परेशानियां हरेक के जीवन में आती हैं, इन्हें चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। असफलता से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि असफलता से सीख लेनी चाहिए और अपनी कमजोरियों को पूरे उत्साह के साथ दूर करना चाहिए। यदि अपनी सोच को सकारात्मक रखेंगे तो निश्चित ही निराशा आपके पास नहीं फटकेगी। मनोविज्ञान विभाग की डीन डॉ. मोनिका अब्रोल ने भी छात्रों को आत्महत्या निरोध के उपायों पर संबोधित किया और जीवन को सकारात्मक रूप से जीने की आवश्यकता पर बल दिया। और साथ ही साथ साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की एसिस्टेंट प्रोफेसर श्रेया शर्मा ने भी अपना भी प्रमुख योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें आत्महत्या की रोकथाम और इसके उपायों पर चर्चा की गई। इसके बाद, छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। वंदना, मनोविज्ञान विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा, ने अपनी प्रभावशाली कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसकी कविता ने जीवन की आशा, मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के महत्व को गहराई से दर्शाया। दूसरे वर्ष की छात्राओं स्निग्धा, दीपशिखा, ज्योति, और महिमा ने एक शानदार लघु नाटिका द्वारा आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य के विषय को बड़ी जीवंतता से अभिनीत किया। पहले वर्ष के छात्रों अंकुर और मुस्कान ने रिश्तों पर आधारित एक शानदार अभिनय प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को रिश्तों की महत्वपूर्णता और मानसिक स्वास्थ्य के बीच के संबंध को समझने में मदद की।

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

  • कई ट्रॉफी और प्रमाण पत्र जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन

मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने भगवत गीता भाषण, कलरिंग, ड्राइंग, फैंसी ड्रेस, कृष्णा भजन, नृत्यांजलि, श्लोक पाठ, स्टोरी टेलिंग एवं कृष्णा क्विज आदि प्रतियोगिताओं में न केवल अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया बल्कि कई ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र जीतकर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया।
विगत दिनों भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में ब्रज मण्डल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा की शानदार बानगी पेश की। प्राइमरी ग्रुप की स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रोनिका ने प्रथम, काम्या ने द्वितीय तथा हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जूनियर एवं सीनियर वर्ग की कृष्णा भजन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीते।
कलरिंग प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग की काव्यांशी मित्तल एवं वृंदा सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में काव्यांशी ने प्रथम तथा अद्विक एवं माधवी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। नृत्यांजलि में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राइमरी ग्रुप में प्रथम तथा कृष्णा क्विज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में आयोजकों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने राजीव इंटरनेशनल स्कूल के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हर प्रतियोगिता एक सीख देती है। विजेता होना खुशी की बात है लेकिन जिन बच्चों ने कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में सहभागिता की वे भी प्रशंसा के पात्र हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल का एकमात्र उद्देश्य है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने में मदद करती हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कठिन परिश्रम और अच्छा व्यवहार ही छात्र-छात्राओं को प्रगति पथ पर ले जाता है लिहाजा उनकी जिस क्षेत्र में भी रुचि हो, उसमें पूरे मनोयोग से शिरकत करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा हो या कोई अन्य क्षेत्र कठिन मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में शिरकत करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। जो बच्चे किसी कारण से जीत हासिल नहीं कर सके उन्हें निराश होने की बजाय फिर से उस विधा में मेहनत करनी चाहिए।

जैन इंटर कॉलेज चौरासी मथुरा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया

जैन इंटर कॉलेज चौरासी मथुरा में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01-09-2024 से 15-09- 2024 तक मनाया गया, स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्वच्छता अभियान जागरूकता, स्वच्छता पर पोस्टर प्रतियोगिता, आउट रिसर्च, स्वच्छता रैली आदि के कार्यक्रम किये गये।


स्वच्छता पखवाड़ा के अंत में छात्र-छात्राओं को कचरा डस्टबिन में ही डालने का उपयोग बताया गया, इसके लिए छात्र छात्राओं को डस्टबिन एवं पुरस्कार प्रदान किए गए, समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य निखिल अग्रवाल के निर्देशन में हुए एवं सुधीर चौधरी, बबीता शर्मा, श्वेता तिवारी, मनीषा जैन, नीरज अग्रवाल, हेमकुमार, गोपाल गौतम, अनुपम गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय जूडो प्रतियोगिता अंडर 14, 17 व 19 वर्ष बालक/बालिका )का आयोजन दिनांक 20 सितंबर 2024 शुक्रवार को मोहन पहलवान स्टेडियम गणेशरा में हुआ, ओवरऑल चैंपियनशिप का परिणाम

बालक वर्ग में विजेता मथुरा, उप विजेता आगरा।
बालिका वर्ग में विजेता मथुरा, उप विजेता फिरोजाबाद
प्रतियोगिता का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव डाव पदम सिंह कौंतेय (प्रधानाचार्य श्री राधाकृष्ण इण्टर कॉलेज उस्फार) ने किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ अनिल कुमार (मंडलीय क्रीड़ा सचिव) के द्वारा किया गया, इस मौके पर ममता राजपूत, सर्वेश सोलंकी, अमित गौतम, डी.के. सिंह, राकेश साहू, राहुल शर्मा, विनोद पाल, बलभद्र सिंह, रवि प्रकाश, रूबी पंवार, रजित चौधरी, पंकज चौधरी, महेन्द्र सिंह, प्रीती सिंह, मनोज शर्मा, पंकज कश्यप, गौरव आदि उपस्थित रहे।

जीएलए सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

  • जीएलए सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने रेसिस्टोफ्लेक्स कंपनी में पहुंचकर जानीं औद्योगिक व मशीन टूल्स की बारीकियां

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का अगस्त माह से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही छात्रों के लिए औद्योगिक कंपनियों में भ्रमण की शुरूआत हो चुकी है। बीते दिन जीएलए सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने नोएडा स्थित रेसिस्टोफ्लेक्स कंपनी का भ्रमण कर औद्योगिक व मशीन टूल्स की बारीकियां जानीं।

भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम विद्यार्थियों को कंपनी के निदेशक हरीश चंद्र ने कंपनी का दौरा कराया। इसके बाद कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेसिस्टोफ्लेक्स की स्थापना 1947 में की गई थी। कंपनी ने संबंधित क्षेत्रों में विश्व स्तर पर प्रशंसनीय कंपनियों के साथ कई गठबंधन बनाए। इसके अलावा रेसिस्टोफ्लेक्स को भारतीय मानक ब्यूरो की मैकेनिकल कंपनी और शॉक अनुभागीय समिति में शामिल कर लिया गया।

इसके बाद प्रमुख डिज़ाइन विश्लेषक अभिषेक शुक्ला द्वारा तीन महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं। पहली प्रस्तुति में उन्होंने कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं जैसे औद्योगिक उपकरण, मशीन टूल्स और फोर्जिंग हथौड़े, भारी मशीनें, सेना वाहन, टैंक, आश्रय, नौसेना जहाज और पनडुब्बियां और एयरोस्पेस के विभिन्न विवरण दिए। दूसरी प्रस्तुति में उन्होंने बेस आइसोलेटर के बारे में चर्चा की जो भूकंप के दौरान बहुत उपयोगी है। अंतिम प्रस्तुति तरंग स्थानांतरण और शॉक जेनरेशन की सामान्य कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

इसी दौरान कंपनी अधिकारियों ने बताया कि भारत के विकास में सिविल इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि वर्तमान समय में केन्द्र सरकार असहायों को घर, गांवों से एक्सप्रेस-वे एवं औद्योगिक स्थापना पर अधिक बल दे रही है। इसलिए सिविल इंजीनियरों की मांग में काफी इजाफा हुआ है। सिविल क्षेत्र की कंपनियों ने भी बेहतर इंजीनियरों को हायर करने के लिए अपने द्वार खोले हैं। एक से बढ़कर एक कंपनी अच्छे इंजीनियरों को हायर कर रही हैं। इसलिए सिविल के क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी महसूस नहीं होती है। जरूरत है तो सिर्फ बेहतर इंजीनियरिंग की। इसके लिए छात्रों को आधुनिक लैब्स में उपस्थित उपकरणों के माध्यम से नए रिसर्च पर ध्यान देने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों ने कई गहन एवं ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे।

30 छात्रों के दल ने विभाग के सदस्य डा. दीपक कुमार तिवारी, डा. राहुल कुमार और प्रवीण कुमार के दिशा-निर्देशन में भ्रमण किया। भ्रमण के बाद छात्रां ने विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं विभागीय सदस्यों को धन्यवाद दिया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशन मुकुट बल्लभ दुबे का सहयोग सराहनीय रहा।

सिविल विभाग के प्रभारी डा. मोहित वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के गहन अध्ययन हेतु यह शैक्षणिक भ्रमण कराये जाते हैं। इससे विद्यार्थियों को कंपनियों के बारे में आसानी से जानकारी मिलती है। इसके अलावा कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कंपनी अधिकारियों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का आसानी छात्र जवाब देते हैं। उन्होंने बताया कि भ्रमण का एक और उद्देश्य यह रहता है कि कंपनी से मिली जानकारी को संकाय सदस्य पाठ्यक्रम में शामिल कर छात्रों को अध्ययन कराते हैं।

प्रांतीय स्तर की वैदिक गणित मेला प्रतियोगिता में लहराया धानुका विद्यालय का परचम

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने बाबू दाऊ दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांतीय स्तर की वैदिक गणित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में 11 जनपदों के 47 विद्यालय के 240 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि तरुण वर्ग गणित मॉडल में खुशी चौधरी, तरुण वर्ग पत्रवाचन में नित्या गर्ग, गणित प्रदर्श बाल वर्ग में सृष्टि व ओजस्वी प्रथम स्थान पर रही। किशोर वर्ग गणित प्रदर्श में अनन्या शर्मा, हंसिका द्वितीय स्थान पर रहीं।
विजयी प्रतिभागी क्षेत्रीय स्तर की वैदिक गणित मेला प्रतियोगिता में पंतनगर, उत्तराखंड में 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक प्रतिभागिता करेंगे। छात्राओं की सफलता में विद्यालय के गणित आचार्य कृष्णकुमार तिवारी, श्याम सुंदर शर्मा, अपर्णा श्रीवास्तव, डिंपल अग्रवाल, अभिमन्यु सामंत ,आशीष शर्मा, रवि कांत गौतम का निर्देशन रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

राजीव एकेडमी के 23 एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप

ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी रुपये 25 हजार की स्टाइफण्ड राशि

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 23 एमबीए छात्र-छात्राओं को द लीडिंग साल्युशन्स कम्पनी ने अपने यहां इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रतिमाह के मान से रुपये 25 हजार की स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान करेगी। कम्पनी द्वारा स्टाइफण्ड राशि दिए जाने से छात्र-छात्राओं में विशेष खुशी है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने ट्रेनिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। डॉ. अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल कर अपने तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में दिल्ली स्थित द लीडिंग साल्युशन्स कम्पनी ने राजीव एकेडमी के 23 छात्र-छात्राओं को इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। इस इण्टर्नशिप से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ मिलेगा। विद्यार्थी कम्पनी में रहकर न केवल बिजनेस के टिप्स सीखेंगे बल्कि ट्रेनिंग में सफलता के बाद कम्पनी जॉब के लिए भी अनुशंसा करेगी। डॉ. जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी में एमबीए प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा। देखा जाए तो अधिकांश कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए डिग्री हासिल करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं।
डॉ. विकास जैन ने बताया है कि स्टाइफण्ड की राशि 25 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। चयनित छात्र-छात्राओं में अजय नाहर, अमन शर्मा, अंजली गौतम, आरुषी शर्मा, दीक्षा गर्ग, दिव्या राजपूत, दिव्यांशु पाठक, गौरी गोयल, गोविन्द जोशी, हिमांशी अग्रवाल, कोमल सिंह, कृतिका सारस्वत, लक्ष्मी गोस्वामी, मानवी चौधरी, मोहित कुमार लोहकना, नीलम सिंह, निकिता पाराशर, निशा शर्मा, रूबी रावत, शिवानी यादव, तेजपाल सिंह, विधि शर्मा तथा विकेश चौधरी आदि शामिल हैं।
कम्पनी द्वारा एमबीए के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के समय रुपये 25 हजार स्टाइफण्ड राशि देने की घोषणा से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी है। अपने सीनियर्स की सफलता से बीबीए के छात्र-छात्राओं में भी उल्लास का वातावरण है। इनका मानना है कि एमबीए राजीव एकेडमी से करने पर उन्हें भी ट्रेनिंग में स्टाइफण्ड राशि मिलने का लाभ मिलेगा। इस राशि को वे अपने अध्ययन में व्यय कर सकेंगे। यह सभी 23 विद्यार्थी एचआर, फाइनेंस आदि स्ट्रीम में प्रशिक्षण लेंगे।
अधिकारियों के अनुसार यह कन्सल्टेंट्स सर्विस कम्पनी है जो वेल्द मैनेजमेंट, टैलेन्ट अक्वाइजेशन, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग एण्ड इण्टनर्शिप में विशेषज्ञता रखती है। यह कम्पनी अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। विद्यार्थी इसकी कार्यप्रणाली के अंतर्गत उच्चस्तरीय ग्राहकों के वित्तीय समाधान, प्रबन्धन, आईटी, वित्त, विपणन, मानव संसाधन एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन आदि का अध्ययन कर लाभान्वित हो सकेंगे। कम्पनी 2022 से अपनी सेवाएं दे रही है तथा इसका मुख्यालय दिल्ली में है।