Monday, December 29, 2025
Home Blog Page 90

हेमा जी आप कौन सी चक्की का पिसा आटा खाती हो?

0

विजय गुप्ता की कलम से

     मथुरा। हेमा जी आखिर आप कौन सी चक्की का पिसा आटा खाती हो? जो 75 साल की बुढ़िया होकर अभी भी तरूणीं बनी हुई हो, बल्कि यौं कहा जाए कि तरुणियों को भी मात दे रही हो तो गलत नहीं होगा। यह सवाल मेरे दिमांग में बहुत दिन से चल रहा है। आज हिम्मत करके आपसे पूछ ही लिया। अब तो आप बात ही दीजिए कि वह चक्की कहां है? ताकि मैं भी उसी का आटा खाने लगूं। अब तक तो मैं अपनी चक्की का पिसा बढ़िया आटा खाता आया हूं, फिर भी 72 की उम्र में ही मेरी टें बोल चुकी है। जबकि आपकी चुस्ती फुर्ती तो तारीफे काबिल है।
     चलो अब कुछ और चर्चा करने का मन है। यह बताओ कि आप राजनीति में क्यों आ गईं? आपके अंदर तो वर्तमान वाली राजनीति के कोई गुंण हैं ही नहीं। आप न तो हत्या, लूट और डकैती डालने वालों को संरक्षण देती हैं। न काले तेल का कारोबार करती हैं , और ना ही नशा करती हैं। इसके अलावा ना ही दलाली बट्टा करती हैं और ना ही कमीशन खाती हैं। कहने का मतलब है कि आज की राजनीति में सफल होने के लिए छुट्ट भलाई के सभी गुंण होने चाहिए, जो आपके अंदर नहीं हैं। आप तो सिर्फ कृष्ण भक्ति में लीन रहकर ब्रजभूमि की सेवा में लगी हुई हैं।
     हां एक बात कहूं, अगर आप बुरा न मानें तो। चलो कह ही देता हूं बुरा मानें तो मानें मैं तो अब कहे बिन नहीं रह सकता, क्योंकि मेरे पेट में कोई बात पचती नहीं। भले ही आपने डकैती डलवाई न हो पर खुद एक बहुत बड़ी डकैती जरूर डाली है। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता। कोई क्या आप खुद भी इस बात से इनकार नहीं कर सकतीं।
     बताऊं कहां डाली है आपने डकैती। हेमा जी आपने धर्मेंद्र जी की सात फेरों वाली पहली पत्नी के हक पर डकैती डाली है। उसे बेचारी यानी सनी देओल की मम्मी से पूंछो कि उसके दिल पर क्या गुजरी होगी? खैर हमें इन बातों से क्या मतलब यह तो आप, धर्मेंद्र जी व सनी देओल की मम्मी के बीच का मामला है। हमें तो आप सिर्फ यह बता दो कि कौन सी चक्की का पिसा आटा खाती हो? ताकि मैं भी उसी चक्की से आटा मंगवाकर खाऊं और तरुण बन जाऊं। क्योंकि मेरे अंदर की चुस्ती फुर्ती वाली तरुणाई अब अंगड़ाई लेने लगी है। 

मथुरा रिफाइनरी में हिंदी पखवाड़े का शुभांरभ

0

मथुराl। मथुरा रिफाइनरी के हिंदी अनुभाग द्वारा 14 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2024 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 16 सितम्‍बर, 2024 को श्री भास्‍कर हाजरिका, मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की अध्यक्षता में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष श्री शैलेन्‍द्र कुमार शर्मा, ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव श्री रविन्‍द्र यादव, सी.ई.सी मैम्‍बर श्री आशीष दहिया के साथ बैठक आयोजित की गई ।
श्री भास्‍कर हाजरिका, मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बैठक में उपस्थ‍ित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई व हिंदी पखवाड़ा विशेषांक का विमोचन भी किया। नवीन पहल के तहत हिंदी प्रोस्‍टर का विमोचन एवं एम्‍पलाईज क्‍लब, मथुरा रिफाइनरी नगर को पुस्‍तकें भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री हरदीप एस पुरी, पेट्रोलियम मंत्री की अपील को श्री वी सुरेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा,स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण) एवं श्री वी. सतीश कुमार, अध्‍यक्ष एवं निदेशक (विपणन) का हिंदी संदेश को श्री सुधांशु कुमार, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने पढ़कर सुनाया।
श्रीमती रेनू पाठक, वरिष्‍ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार एवं हिन्दी) ने सभी उपस्थित वरिष्ठ साथियों को अवगत कराया कि ऑफिस में कम्प्यूटरों पर यूनिकोड फॉन्ट लोड कर दिया गया है एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कम्प्यूटरों पर अधिक से अधिक हिंदी पत्राचार करें एवं हिंदी में ई-मेल भेजें साथ ही हिंदी प्रभारी द्वारा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई |

मथुरा – एआरटीओ और रोडवेज प्रशासन की डग्गेमार के खिलाफ कार्रवाई,10 डग्गेमार वाहन जप्त

0

रिपोर्ट: मोहित चतुर्वेदी/रवि यादव

शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलते हुए जिले में अलग अलग स्थानों पर डग्गेमार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
ए.आर.टी.ओ. राजेश राजपूत के द्वारा एक विशेष अभियान के तहत कोसी, भरतपुर, गोवर्धन, दिल्ली और आगरा मार्गों पर चलने वाली 10 अनाधिकृत बसों को पकड़ा। ये बसें बस स्टैंड के सामने, गोवर्धन चौराहा, और मंडी चौराहा से संचालित हो रही थीं। इन बसों का संचालन बिना आवश्यक परमिट और दस्तावेज़ों के किया जा रहा था, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और नियमों का उल्लंघन हो रहा था।
अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन बसों को पकड़कर वर्कशॉप में खड़ा करवा दिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से चलने वाली बसों पर रोक लगाना था, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और यात्री सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। इन 10 बसों पर कुल 1,36,000 रुपये का चालान किया गया।
एआरटीओ राजेश राजपूत और रोडवेज प्रशासन के ए आर एम,,संतोष अग्रवाल और उनकी टीम ने इस अभियान में सयुक्त रूप से कार्य किया और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। प्रशासन ने इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने और अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

अभियंता दिवस पर विश्वेश्वरैया के कृतित्व और व्यक्तित्व को किया याद

  • जी.एल बजाज में इंजीनियर्स डे पर हुए विविध कार्यक्रम

मथुरा। एक इंजीनियर का काम सिर्फ मशीनें बनाना ही नहीं बल्कि एक बेहतर समाज का निर्माण करना भी है। आज की युवा पीढ़ी अपनी सोच में बदलाव करके राष्ट्र के विकास और नव-निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकती है। यह बातें जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा में अभियंता दिवस पर मुख्य अतिथि राजेश अवस्थी सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम ने छात्र-छात्राओं को बताईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा सभी विभागाध्यक्षों द्वारा भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया सिर्फ एक इंजीनियर ही नहीं थे बल्कि वह दूरदर्शी थे तथा उन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई। उनकी कई उपलब्धियां आज भी देश के विकास के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। विश्वेश्वरैया को उनके असाधारण योगदान के लिए 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। ब्रिटिश सरकार ने भी उनकी काबिलियत को पहचानते हुए उन्हें नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया था। विश्वेश्वरैया का निधन 14 अप्रैल, 1962 को हुआ, लेकिन उनकी विरासत आज भी हमारे बीच जीवित है। उनके द्वारा बनाए गए बांध, कारखाने और शिक्षण संस्थान आज भी देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
श्री अवस्थी ने कहा कि विश्वेश्वरैया ने सिर्फ सिंधु नदी ही नहीं बल्कि मूसा और इसा नदियों के पानी को भी बांधने के लिए कई योजनाएं बनाईं। इन योजनाओं से सिंचाई की सुविधा बढ़ी और देश के कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई। उनके इस अद्भुत कार्य के लिए उन्हें कर्नाटक का भागीरथ भी कहा जाता है। विश्वेश्वरैया ने मैसूर राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कई बांधों, सड़कों और पुलों का निर्माण करवाया और राज्य को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री अवस्थी ने बताया कि यूनेस्को ने पहली बार 4 मार्च, 2020 को इंजीनियर्स डे मनाया था। श्री अवस्थी ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी की दृष्टि और समर्पण ने भारत में कई आधुनिक इंजीनियरिंग उपलब्धियों की नींव रखी, जिससे उन्हें भारत के आधुनिक इंजीनियरिंग के जनक का खिताब मिला। इतना ही नहीं उन्हें दीवान आफ मैसूर सम्मान से भी नवाजा गया। इस अवसर पर श्री अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए और कहा कि हर छात्र को कुछ अलग सोचना चाहिए। किसी भी मंच पर अपनी भागीदारी के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए भले ही आपका विचार खारिज कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग हर राष्ट्र की नींव है।
कार्यक्रम की समन्वयक इंजीनियर ऋचा मिश्रा (कम्प्यूटर साइंस) ने छात्र-छात्राओं को अभियंता दिवस की आज के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता बताई। उन्होंने कहा कि विश्वेश्वरैया एक ऐसे इंजीनियर थे जिन्होंने सिर्फ तकनीकी ज्ञान का ही प्रदर्शन नहीं किया बल्कि उन्होंने दूरदर्शिता और नेतृत्व का भी परिचय दिया। उनकी उपलब्धियां आज भी हमें प्रेरित करती हैं और हमें याद दिलाती हैं कि एक व्यक्ति कितना कुछ कर सकता है। अंत में डॉ. उदयवीर सिंह ने मुख्य अतिथि राजेश अवस्थी को स्मृति चिह्न और पौधा भेंट कर उनका आभार माना।

सत्र 2024-25 की माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14, 17 व 19 वर्ष बालक/बालिका) का आयोजन मोहन पहलवान स्टेडियम गणेशरा में हुआ

सत्र 2024-25 की माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14, 17 व 19 वर्ष बालक/बालिका) का आयोजन मोहन पहलवान स्टेडियम गणेशरा में किया गया, जिनमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया

अंडर 19 बालक वर्ग में विजेता मथुरा, उप विजेता मैनपुरी
अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता आगरा, उप विजेता मथुरा
अंडर 14 बालक वर्ग में विजेता आगरा, उप विजेता मथुरा

अंडर 19 बालिका वर्ग में विजेता मथुरा, उप विजेता आगरा
अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता आगरा, उप विजेता मथुरा
अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता आगरा, उप विजेता मथुरा

प्रतियोगिता का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव डॉ. पदम सिंह कौंतेय (प्रधानाचार्य श्री राधाकृष्ण इण्टर कॉलेज उस्फार ) ने किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ, संयोजक श्रीमती डॉ. अलका गोस्वामी (प्रधानाचार्य, ग्राम स्वाबलंबी इन्टर कॉलेज, छटीकरा ) के द्वारा किया गया, निर्णायक मंडल, अमित गौतम, डी. के. सिंह, सर्वेश सोलंकी, राकेश साहू, विनोद पाल, राहुल शर्मा, बलभद्र सिंह, आशीष शर्मा आदि रहे।

रंग महल रच्यौ पालना रानी कीरत कुवंरि झुलावें

  • धूमधाम से बना बृषभानु दुलारी का छठी महोत्सव

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसानाः कीरत सुता के जन्मोत्सव के छह दिन बाद छठी महोत्सव में ब्रज के गोप व गोपियों ने बृषभान जी के महल में पहुंचकर लाली के छठी पूजन में मंगल गीत गाकर उसे आर्शीवाद दिया। इसी प्राचीन परम्परा को निर्वाहन करते हुए गुरुवार को राधारानी के निज महल व बृषभान मन्दिर में छठी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राधारानी की छठी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन लाडली जी मन्दिर व बृषभान मन्दिर में किया गया। भाद्रसुदी की अष्टमी को जन्मीं बृषभान नंदनी के छह दिन बाद उनकी छठी बड़ी ही धूमधाम से पूजी गई। इस दौरान छठी है लली की री हैली आज पुजावति आरज गोपी री, मंगल गावहि गांव गांव से रि हैली फुलसी आवहिं। आजु बधाई है बरसाने सब लोक बगे सहदाने, कहत नंद बृषभानु रायसौं और बात को जानें। आजु भाईया ब्रजवासी हम सब तेरे ही हाथ बिकाने। या कन्या के आगे कोटिक बेटों को अगमानें, तेरे भले भलौ सब इन कौ आनंद कौन बखाने। रंग महल रच्यौ पालना रानी कीरत कुवंरि झुलावें आदि के पदों की प्रस्तुती की गई। करीब बारह बजे लाडली जी मन्दिर व बृषभान मन्दिर में बृषभान नंदनी की रिति रिवाजों के साथ छठी पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान अष्टमी के दिन रखे गये सातिए को भी प्रिया कुण्ड में प्रवाहित किया गया। छठी पूजन के अवसर पर लाडली जी मन्दिर व बृषभान मन्दिर में ब्रह्मणों को भोजन कराया गया तथा श्रद्धालुओं को हलुआ प्रसाद वितरण किया गया। लाडली की छठी महोत्सव पर दोनों मन्दिर मंगल गीत के गुणगान से गूंजयमान हो गये। छठी महोत्सव के साथ ही लाडली जी मन्दिर में चल रहे बीस दिवसीय बधाई समाज गायन का भी समापन हो गया।

68वी प्रादेशिक कुराश प्रतियोगिता के अन्तर्गत बृज के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

68वी राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपने मथुरा जिले को 30 पदक मिले जिसमें से अकेले जैन इंटर कॉलेज चौरासी मथुरा को 3 स्वर्ण पदक 5 रजत पदक 8 कांस्य पदक मिले

अयोध्या में सम्पन्न हुई माध्यमिक विद्यालयीय प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता में आगरा मण्डल की तरफ से मथुरा ने 30 पदक जीते उसमें से 16 पदक जैन इंटर कॉलेज ने,10 पदक श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज,4 पदक जवाहर इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते l स्वर्ण पदक लाने स्वर्ण पदक लाने वालों में विद्यालय के छात्र मोहित को स्वर्ण पदक छात्रा सोनम दिवाकर को स्वर्ण पदक एवं नेहा सोलंकी* का स्वर्ण पदक 🏅 प्रदेश में प्रथम स्थान और SGFI राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है

विद्यालय प्रबंधन समिति ने पदक लाने वाले छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत कर सभी का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर एडवोकेट श्री रजनीश कुमार जैन श्री संजय जैन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निखिल अग्रवाल जी ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक लाने का उत्साहवर्धन किया, इस मौके पर डी के सिंह मनीषा जैन विभा पांडे राजीव कुमार अजय कटारा आदि मौजूद रहे

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस

  • हिंदी भाषा के महत्व पर हुई चर्चा
  • वादविवाद, प्रश्नमंच, कविता पाठ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्यालय में हिंदी दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। छात्राओं और शिक्षकों द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि डॉ शिल्पा गोयल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने छात्राओं को स्व श्रीमती कांता गोयल की पुण्य स्मृति में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाली कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं को 1100 की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की।
इस अवसर पर वादविवाद, प्रश्नमंच, कविता पाठ प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने हिंदी भाषा की महत्ता, उसके प्रयोग योगदान और समकालीन चुनौतियों पर विचार साझा किए। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और भाषा कौशल का प्रदर्शन करते हुए हिंदी के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया।
विद्यालय में आयोजित हिंदी दिवस ने न केवल छात्राओं को हिंदी के महत्व से अवगत कराया, बल्कि उनमें भाषा के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को भी बढ़ाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने छात्राओं को हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसे संस्कृति के संवाहक की भाषा माना है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के मध्य किया भगवान गणेश का यमुना में विसर्जन

  • एनके ग्रुप ने संस्कार सिटी में मनाया सात दिवसीय गणपति महोत्सव

वृंदावन। एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में सात दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन हवन-पूजन और भजन कीर्तन में पदाधिकारी गणपति भक्ति में सराबोर रहे। शाम को गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
इससे पूर्व जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष महायज्ञ में आहूति देकर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात ग्रुप के पदाधिकारियों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे एवं नाचते, गाते, झूमते हुए प्रतिमा को विसर्जित किया। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से समूचा यमुना किनारा गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर एन के ग्रुप के पदाधिकारी, सदस्य एवं संस्कार सिटी के समस्त स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दी दिवस पर साहित्यकारों का अभिनन्दन

0
  • द सारंग हाई इम्पेक्ट स्कूल में साहित्यकार अभिनन्दन समारोह आयोजित
  • वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उमेश शर्मा को किया सम्मानित

वृंदावन। हिन्दी दिवस के अवसर पर द सारंग हाई इम्पेक्ट स्कूल में साहित्यकार अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के पितृ पुरूष कपिल उपाध्याय, जो कि स्वयं एक ब्रज साहित्य को नया आयाम देने वाले साहित्यकार हैं, ने डॉ उमेश शर्मा का स्वागत किया एवं पुष्पमाला व शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया।
विद्यालय के डायरेक्टर मार्तण्ड देव उपाध्याय ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को हिन्दी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। हिन्दी दिवस हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिन्दी दिवस के दौरान कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान में हिन्दी के उपयोग करने की शिक्षा दी जाती है। हिन्दी के महत्व को बताने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी भाषा की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। इस दिन बहुत सारे संस्थानों में हिन्दी प्रोत्साहन सप्ताह का भी आयोजन किया जाता है।
हिन्दी दिवस पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उमेश शर्मा का विद्यालय परिवार द्वारा अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। हिन्दी शिक्षक कपिल जादौन ने आभार व्यक्त किया।