Monday, December 29, 2025
Home Blog Page 94

आगरा मंडल ने माह अगस्त -2024 में माल ढुलाई से 32.15 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, पिछले वर्ष इसी अवधि में 21.08 करोड़ रुपये की तुलना में आय में 52.51 प्रतिशत की वृद्धि

0
  • आगरा मंडल ने अगस्त 2024 में 179684 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष अगस्त में 136267 टन माल ढुलाई की तुलना में 31.83 प्रतिशत अधिक

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल द्वारा अगस्त माह-2024 में माल भाड़ा द्वारा विभिन्न श्रोतो से आय अर्जित
की है जिसमे मुख्यतय:
(1).- आईओसी/बाद से अगस्त माह में पेट्रोलियम तेल के 62 रैक का लदान हुआ जिससे 28.11 करोड़ रु की माल भाड़ा आय अर्जित हुई जो की गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 49.65 प्रतिशत अधिक है।
(2).- आईसीडीवाई से कंटेनर के 14 रैक का लदान हुआ जिससे 1.76 करोड़ रु की आय अर्जित की गई ।
(3).- आईओसीजी/बाद से अगस्त माह में 3 रैक बिटूमिन की लोडिंग हुई जिससे 1.64 करोड़ रु की आय अर्जित की गई।
(4).- 24 वैगन खाध तेल का लदान रामगढ़ से हुआ जिससे 26.83 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ।
(5).- शोलाका में माह अगस्त में स्लीपर्स की 01 रेक का लदान हुआ, जिससे 29.22 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ |
(6).-यमुना ब्रिज से माह अगस्त में 01 वैगन आलू का लदान हुआ, जिससे 92179 रु का राजस्व प्राप्त हुआ |

आगरा मंडल ने अगस्त 2024 में 179684 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष अगस्त में 136267 टन माल ढुलाई की तुलना में 31.83 प्रतिशत अधिक हैं व अगस्त 2023 में माल ढुलाई से 21.85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि अगस्त 2024 में यह लगभग 52.51 प्रतिशत बढ़कर 32.15 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ हैं|
रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।

आगरा किला-बंध बरेठा के मध्य बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा तथा गाडियों में गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

0

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री वीरेन्द्र सिंह आगरा के आदेशानुसार बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक -05.09.2024 को गाडी संo 05914,& 09277 पर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद विशेष जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच में 20 बिना टिकट यात्रियों से रु-5,640/-, बिना बुक सामान ले जाने वाले 2 यात्रियों से रु-315/- तथा गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले 35 यात्रियों से रु-3,600/- सहित कुल 57 यात्रियों से रु.- 9,555/- का जुर्माना वसूल किया गया ।
उपरोक्त जांच में जांच पर्यवेक्षक श्री रजनीश चाहर डीसीआई/ईदगाह, श्री गुलज़ार मो. सीटीआई/एसटीएफ एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

जी डी पी एस धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

  • बच्चों ने देखी डॉक्टर राधाकृष्णन की बायोग्राफी
  • टीचर बनकर छोटे बच्चों को पढ़ाया

वृंदावन। गोविंद देव पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन का 136 वाँ जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने अपनी क्लास रूम को डेकोरेट किया। वहीं बड़ी क्लास के बच्चों ने शिक्षक के रूप में विद्यालय आकर छोटी क्लास के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर एक अध्यापक की भूमिका निभाई।
साथ ही बच्चों को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन के जीवन पर आधारित बायोग्राफी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई एवं एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में 1 दिन के लिए शिक्षक बने छात्रों ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्रपट पर दीप प्रचलित कर किया। प्रधानाचार्य राघव भारद्वाज ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं एवं सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णनन के विचारों से बच्चों को अवगत कराते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

समाजवादी पार्टी द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी

समाजवादी पार्टी द्वारा शहर के कालिंदी ग्रीन स्थित कैंप कार्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि जगदेव बाबू एक विचार थे। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद का नारा और ललकार आज भी जनमानस के हृदय पटल पर अमिट छाप छोड़ जाती है। जगदेव प्रसाद ने गरीबों के विकास का सपना देखा था उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करने में लगे बिहार के लेनिन’ कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कहते थे कि आज का हिंदुस्तानी समाज साफ तौर से दो भागों में बंटा हुआ है- दस प्रतिशत शोषक और नब्बे प्रतिशत शोषित. यह इज़्ज़त और रोटी की लड़ाई हिंदुस्तान में समाजवाद या कम्युनिज़्म की असली लड़ाई है. भारत का असली वर्ग संघर्ष यही है.

वरिष्ठ सपा नेता प्रदीप चौधरी और जिला महासचिव सुभाष पाल ने कहा भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक, दार्शनिक और इंजीनियर भी थे। उन्होंने मैसूर में वृंदावन गार्डेन की शानदार परिकल्पना की थी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है। समाजवादी लोग जब भी सरकार में रहे उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित किया। नेताजी मुलायम सिंह यादव भी खुद शिक्षक रहे। वे शिक्षकों का दुःख दर्द समझते थे। सरकार में रहने के दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया।

जिला उपाध्यक्ष गगन रावत और जिला कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़े हैं जहां अच्छी शिक्षा है और शिक्षकों का सम्मान होता है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद से लेकर तमाम महापुरूषों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे हैं। आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के द्वारा मेंटली स्ट्रांग बनाने की जरूरत है। शिक्षा से समाज में साकारात्मक बदलाव आता है।

समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मुन्ना मलिक पार्षद ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान और महिलाओं के अलावा सबसे ज्यादा शिक्षक दुखी हैं। शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है। पढ़े लिखे नौजवान शिक्षक बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में हर स्तर की नियुक्तियों पर उंगली उठ रही है। शिक्षकों के बड़े पैमाने पर पद खाली है। भर्तियां नहीं हो रही है। सरकार पिछड़े, दलित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों के हक छीन रही है। जिन्हें हाईकोर्ट से न्याय मिल गया भाजपा सरकार उनका हक नहीं दे रही है। समाजवादी पार्टी पीडीए की रणनीति से भाजपा को सत्ता से उखाड़ने का काम करेगी।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा. सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक असमानता के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाले बाबू जगदेव प्रसाद का जन्म बिहार के अरवल जिला के कुरहारी (कुर्था) ग्राम में 2 फरवरी 1922 को एक पिछड़ा परिवार में हुआ था. बचपन से ही उनकी प्रवृति असमानता के खिलाफ एक लड़ाकू का रहा है, जिसे उनके बचपन के घटना में देखा जा सकता है.

कार्यक्रम में ओमप्रकाश चौधरी,शिवदीप अग्रवाल, छाता विधानसभा अध्यक्ष सतवीर चौधरी,बलदेव विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिकरवार,राजवीर,हेमंत,कमरुद्दीन मलिक,रवि दिवाकर,हरिओम,भूरी सिंह,कृपाल चौधरी,चेतन चौधरी,महेंद्र चौधरी, मुख्यरूप से उपस्थित थे

शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ : डॉ अंजू सूद

  • हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में महान शिक्षाविद् और राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
  • शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट कर मनाया शिक्षक दिवस

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में महान शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए रोली, तिलक लगा व रक्षा सूत्र बांध कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद कहा।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, क्योंकि वे छात्रों का न केवल बौद्धिक विकास करते हैं, बल्कि उनमें नैतिक और सामाजिक मूल्यों का संचार भी करते हैं।
कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि एक शिक्षक न केवल ज्ञान का स्रोत होता है, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत भी होता है, जो अपने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है।
कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं में सभी शिक्षक वृंद का विभिन्न क्रियाकलाप व खेल आयोजित कर मनोरंजन किया। विद्यालय की प्रधानमंत्री मुस्कान राघव, न्यायाधीश राधा गोस्वामी, रांची गौतम, रुचि सिंह, अक्षिता, हर्षिता चौधरी ने आचार्या नीलम शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया। खुशी, वर्षा, फ्राशी, तबाना, निकिता, आन्या, प्रचिता आदि ने गुरु स्तुति व लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबको आनंदित कर दिया। मनस्वी, श्रुति, अंशिका, पावनी, नंदिनी, धानी ने भाषण व कविता के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने किया शिक्षकों का अभिनन्दन

  • आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के बीच अपने गुरुजनों का स्वागत और अभिनन्दन किया। शिक्षक दिवस का शुभारम्भ संस्थान प्रमुखों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
गुरुवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल, राजीव एकेडमी, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी, के.डी. डेंटल कॉलेज, के.डी. मेडिकल कॉलेज, के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस तथा जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में नयनाभिराम कार्यक्रमों के बीच शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को बैज व उपहार भेंटकर उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया। छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए कहा गया कि यह तिथि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है, जो एक प्रतिष्ठित विद्वान, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षा में उनके गहन योगदान और ज्ञान के उनके दर्शन की गूंज आज भी जारी है, जिससे यह दिन न केवल शिक्षकों का बल्कि उनके द्वारा छोड़ी गई स्थायी विरासत का भी उत्सव बन गया है।
आर.के. एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक होना अपने आप में गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एक मां जहां अपने बच्चों को संस्कारवान बनाती है वहीं शिक्षक बच्चों को शिष्टाचार सिखाते हुए उनका बौद्धिक विकास करते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल बच्चों को शिक्षित करना ही नहीं बल्कि उनमें अच्छे गुणों का विकास करना भी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति असम्भव है। गुरु, शिष्य की न सिर्फ कमियों को दूर करता है बल्कि वह उसके पूरे व्यक्तित्व को निखारता है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षकों का कार्य और अधिक विस्तृत हो गया लिहाजा उन्हें छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्न करते रहना चाहिए। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं गुरु द्वारा दिए जाने वाले ज्ञान को व्यावहारिक रूप से अपने जीवन में उतार लेते हैं वही सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं। के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने कहा कि शिक्षक उस सड़क की तरह होते हैं जो स्वयं उसी स्थान पर रहते हैं परंतु विद्यार्थियों का जीवन संवार कर उन्हें आगे बढ़ा देते हैं। आरआईएस की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि शिक्षक उस दीपक के समान होते हैं जो स्वयं जलकर अपनी रोशनी से सबको प्रकाशित करते हैं। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हुए विविध कार्यक्रमों का संचालन दिति, अनुष्का, रिया, श्रीवर्धन, आयुष एवं अश्मी ने किया।
जीएल बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन शिक्षकों को सम्मानित करने और समाज में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है। साथ ही यह दिन शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन को आकार देने में शिक्षकों के प्रभाव की भी याद दिलाता है। प्रो. अवस्थी ने कहा शिक्षक हमारे अस्तित्व का आधार हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को बताया कि डॉ. राधाकृष्णन की उपलब्धियां केवल अकादमिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं थीं। उनकी कूटनीतिक कुशलता तब देखने को मिली जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और अंततः 1948 में यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
डॉ. अशोका ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का प्रभाव भारत से बाहर भी फैला, क्योंकि वे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने। शिक्षा में उनके योगदान को तब और मान्यता मिली जब उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया। डॉ. अशोका ने बताया कि भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन की विनम्रता और शिक्षा के प्रति समर्पण से जुड़ी हुई है। 1962 में, जब उनके छात्रों और दोस्तों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा जताई, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय, इस दिन को देश भर के शिक्षकों के सम्मान के लिए समर्पित किया जाना चाहिए। इस सुझाव को स्वीकार किया गया और तभी से 5 सितम्बर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो उन शिक्षकों का सम्मान करता है जो भावी पीढ़ियों के पोषण और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

राजीव एकेडमी के 35 एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप

  • ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी रुपये 15 हजार की स्टाइफण्ड राशि
  • मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 35 एमबीए छात्र-छात्राओं को नई दिल्ली स्थित इन्सप्लोर कन्सल्टेंट्स प्रा.लि. कम्पनी ने अपने यहां इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को न केवल प्रशिक्षण देगी बल्कि प्रतिमाह के मान से रुपये 15 हजार की स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान करेगी।
  • आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।
  • संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में नई दिल्ली स्थित इन्सप्लोर कन्सल्टेंट्स प्रा.लि. कम्पनी ने राजीव एकेडमी के 35 छात्र-छात्राओं को इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। इस इण्टर्नशिप से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी कम्पनी में रहकर न केवल बिजनेस के टिप्स सीखेंगे बल्कि ट्रेनिंग में सफलता के बाद कम्पनी जॉब के लिए भी अनुशंसा करेगी। डॉ. जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा। देखा जाए तो अधिकांश कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए डिग्री हासिल करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं।
  • डॉ. विकास जैन ने बताया है कि स्टाइफण्ड की धनराशि 15 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के उपरांत 35 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए कम्पनी भेजा जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं में अजय नाहर, आकाश, अमन शर्मा, अंजली, अंजली गौतम, अर्चित अग्रवाल, दीक्षा गर्ग, दीपक तरकर, दीपिका, दिव्या राजपूत, दिव्यम गोयल, एकता अग्रवाल, अर्शिता चौधरी, गरिमा चोपड़ा, गौरी गोयल, हिमांशी अग्रवाल, खुशबू खण्डेलवाल, कुलदीप पवार, लक्ष्मी गोस्वामी, नीलम सिंह, नीतू कुमारी, निकिता पाराशर, निशा शर्मा, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, राधा, रक्षा पाल, रूबी रावत, साक्षी अग्रवाल, शिवानी यादव, श्वेता कर्दम, सिरन सिंह, सोमी वार्णेत य, सोनम पचौरी, तरुण अग्रवाल आदि शामिल हैं।
  • एमबीए के छात्र-छात्राओं को 15 हजार स्टाइफण्ड राशि की घोषणा से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी है। प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री (बीबीए) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी उल्लास का वातावरण है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे भी एमबीए राजीव एकेडमी से ही करेंगे ताकि ट्रेनिंग में मिलने वाली स्टाइफण्ड राशि का वे अपने अध्ययन में व्यय कर सकेंगे। इन सभी 35 विद्यार्थियों में एचआर, फाइनेंस आदि स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं जो अपनी-अपनी स्ट्रीम के अनुसार ट्रेनिंग लेंगे।
  • अधिकारियों के अनुसार यह कन्सल्टेंट्स सर्विस कम्पनी है जो वेल्द मैनेजमेंट, टैलेंट अक्वाइजेशन, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग एण्ड इण्टर्नशिप में विशेषज्ञता रखती है। यह कम्पनी अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। विद्यार्थी इसकी कार्यप्रणाली के अंतर्गत उच्चस्तरीय ग्राहकों के वित्तीय समाधान, प्रबन्धन, आईटी, वित्त, विपणन, मानव संसाधन एवं आपूर्ति प्रबन्धन आदि का अध्ययन कर लाभान्वित हो सकेंगे। कम्पनी 2018 से अपनी सेवाएं दे रही है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • चित्र कैप्शनः इण्टर्नशिप के लिए चयनित राजीव एकेडमी के प्रबंधन संकाय के छात्र-छात्राएं।

चौमुहां में बन रहे 18 आंगनबाड़ी केद्रों में से एक का हुआ उद्घाटन

0

चौमुहां। विकास खंड की ग्राम पंचायत पाली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित राजाराम शर्मा एवं बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पंडित राजाराम शर्मा ने बताया कि चौमुहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाली में 11 लाख 84 हजार की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है। ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी के कार्यकाल में चौमुहां ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद मथुरा के 144 आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया है। चौमुहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाली में बने आंगनबाड़ी केंद्र का भी आज उद्घाटन हुआ है। ब्लॉक में 18 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने प्रस्तावित है। 17 आंगनबाड़ी केंद्र अभी निर्माणाधीन है। कार्य पूर्ण होने पर उनका भी जल्द उद्घाटन किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली, शौचालय, पीने के लिए मीठा पानी, एवं बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई है। इस अवसर पर प्रधान बदन सिंह,प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया, पूर्व जिलापंचायत सदस्य राकेश कुमार, छीतर सिंह एवं आंगनबाड़ी सोना देवी, सरोज रानी,संतोष राजपूत मौजूद रही।

संस्कृति विश्वविद्यालय में विभाजन की विभीषिका पर मंथन

मथुरा। देशभर में इस वर्ष मनाए जा रहे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत संस्कृति विश्वविद्यालय में देश के विभाजन की विभीषिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्टी में वक्ताओं ने जहां देश के विभाजन की बारीकियों पर चर्चा की वहीं शिक्षा में भारतीयता तथा नागरिकों के चरित्र में राष्ट्रीयता की प्रधानता की आवश्यक पर बल दिया। ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. रजनीश कुमार त्यागी ने विभाजन की विभिषिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का विभाजन केवल मजहबी कारणों से नहीं हुआ था बल्कि इसके पीछे विदेशी ताकतों की साजिश भी शामिल थी। उन्होंने ब्रिटेन की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ब्रिटेन को डर था कि भारतीय सेना, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी, कहीं स्थल मार्ग से सीधे यूरोप में न प्रवेश कर जाए। इस आशंका से बचने के लिए पाकिस्तान का निर्माण एक दीवार के रूप में किया गया, ताकि भारतीय सेना की शक्ति को सीमित किया जा सके।
इसके बाद, डॉ. त्यागी ने प्रोफेसरों की राष्ट्रभक्ति में भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वे लोग हैं जो नई पीढ़ी के राष्ट्रभक्तों को तैयार करने में सक्षम हैं। उनके अनुसार, यदि शिक्षक अपनी भूमिका को सही ढंग से निभाएं, तो वे राष्ट्र के भविष्य को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रभक्ति सभी के लिए नहीं होती; यह एक विशेष विचारधारा है जिसे समझने और अपनाने के लिए मुट्ठी भर लोग ही पर्याप्त होते हैं। इन चंद लोगों के समर्पण और संघर्ष से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। डॉ. त्यागी ने अपने संबोधन में चीन और पाकिस्तान की साजिशों का भी जिक्र किया। सेमिनार में विद्यार्थियों, शिक्षकों, और शोधकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने विभाजन विभीषिका और वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर गहन विचार किया। संस्कृति विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता व सी ई ओ डा मीनाक्षी शर्मा ने काकोरी ट्रेन एक्शन करके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान करने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन व भारत विभाजन विभिषिका पर लघु फिल्म के माध्यम से क्रांतिकारियों के कृतित्व पर सजीव चित्रण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्पस डायरेक्टर डा सियाराम पांडेय ने की। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा पंकज गोस्वामी ने किया।

परदेसिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में मथुरा के विद्यालय श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज उसफार मथुरा की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया

0

मुरादाबाद मंडल के रामपुर जनपद में आयोजित हो रही परदेसिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा मंडल की ओर से प्रतिभा करते हुए जनपद मथुरा के विद्यालय श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज उसफार मथुरा की टीम ने लखनऊ मंडल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।यह टीम कल अपना फाइनल मैच मुरादाबाद मंडल की टीम से खेलेगी यह ऐसा प्रथम बार हुआ है कि जनपद मथुरा के एक ही विद्यालय की टीम इस प्रकार फाइनल में पहुंची है खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री यशपाल जी जनपदीय क्रीड़ा समिति की समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य तथा जनपद की समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त टीम का नेतृत्व श्री सर्वेश सोलंकी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज राया
श्रीमती रूबी पवार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमोला
तथा श्री जयप्रकाश सरदार पटेल इंटर कॉलेज देवनगर कर रहे हैं।