Monday, December 29, 2025
Home Blog Page 95

राधाष्टमी :कमिश्नर के आगमन से पूर्व मेला क्षेत्र की समीक्षा को बरसाना पहुंचे:डीएम एस एस पी

0
  • देर शाम मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रात्रि में प्रवास किया

रिपोर्ट रघव शर्मा
कमिश्नर के आगमन से पूर्व राधाष्टमी मेला की सुरक्षा व्यवथा को चाक चौबंद करने को डीएम एस एस पी देर शाम बरसाना पहुंचे।मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर समीक्षा की ओर देर रात को बरसाना में प्रवास किया।
मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी शैलेश कुमार, एस एस पी शैलेश कुमार पांडे बरसाना पहुंचे।मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर समीक्षा की।उसके बाद राधारानी मंदिर पहुंच मंदिर सेवायतों के साथ जन्म अभिषेक ,मंगला आरती, व श्रंगार आरती के समय पर चर्चा कर दर्शन के लिए समय निर्धारित किया।अभिषेक के दर्शन एक घंटे कराए जायेंगे। इसके बाद मंगला आरती के बीच के समय में से 15 मिनट कम पर बनी सहमति।तो वही श्रंगार आरती अपने समय पर होगी।6 सितंबर को कमिश्नर के आगमन को देखते हुए,डीएम एस एस पी ने देर रात तक बरसाना को जोड़ने वाले सभी मार्गो की समीक्षा की ओर रात बरसाना में प्रवास किया।

पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण/मार्ग परिवर्तन/शोर्ट टर्मिनेशन/शोर्ट ओरिजनेट

0

पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण/मार्ग परिवर्तन/शोर्ट टर्मिनेशन/शोर्ट ओरिजनेट
उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है। इस कार्य के कारण आगरा मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त/मार्ग परिवर्तन/शोर्ट टर्मिनेशन/शोर्ट ओरिजनेट किया जा रहा है:-

1.गाडियों का निरस्तीकरण –
क्र. सं. गाड़ी संख्या से – तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 11057
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल – अमृतसर जं. 03.09.24 से 15.09.24
2
11058

अमृतसर जं.- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 06.09.24 से 18.09.24.
3
11905

आगरा छावनी –होशियारपुर 04.09.024 से 17.09.24.

4 11906
होशियारपुर – आगरा छावनी 05.09.24 से 18.09.24
5 12049
गतिमान एक्सप्रेस 07.09.24,08.09.24,09.09.24,10.09.24,11.09.24, 12.09.24,14.09.24, 15.09.24, 16.09.24, 17.09.24
6 12050
गतिमान एक्सप्रेस 07.09.24, 08.09.24, 09.09.24, 10.09.24,11.09.24, 12.09.24,
14.09.24, 15.09.24, 16.09.24, 17.09.24
7 12059
कोटा जं – निजामुद्दीन 06.09.24 से 17.09.24
8 12060
निजामुद्दीन- कोटा जं 06.09.24 से 17.09.24
9 12189
जबलपुर – निजामुद्दीन 05.09.24 से 16.09.24.
10 12190
निजामुद्दीन – जबलपुर 06.09.24 से 17.09.24.
11 12247
बांद्रा टर्मिनस- निजामुद्दीन 06.09.24, 13.09.24
12 12248
निजामुद्दीन – बांद्रा टर्मिनस 07.09.24, 14.09.24
13 12279
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – नई दिल्ली 06.09.24 से 17.09.24.
14 12280
नई दिल्ली- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 06.09.24 से 17.09.24.
15 12405
भूसावल जं – निजामुद्दीन 08.09.24, 10.09.24, 15.09.24, 17.09.24.
16 12406
निजामुद्दीन -भूसावल जं 06.09.24, 08.09.24, 13.09.24, 15.09.24.
17 12449
मडगांव जं.- चंडीगढ़ जं 10.09.24, 11.09.24, 17.09.24, 18.09.24.
18 12450
चंडीगढ़ जं- मडगांव जं. 07.09.24, 09.09.24, 14.09.24, 16.09.24.
19 12909
बांद्रा टर्मिनस – निजामुद्दीन 05.09.24, 07.09.24, 10.09.24, 12.09.24,
14.09.24.
20 12910
निजामुद्दीन -बांद्रा टर्मिनस 06.09.24, 08.09.24, 11.09.24, 13.09.24, 15.09.24.
21 12917
अहमदाबाद जं – निजामुद्दीन 09.09.24, 16.09.24.
22 12918
निजामुद्दीन- अहमदाबाद जं 07.09.24, 14.09.24.
23 12919
डॉ आंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा 04.09.024 से 16.09.24.
24 12920
श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ आंबेडकर नगर 06.09.24 से 18.09.24.
25 12963
निजामुद्दीन- उदयपुर सिटी 06.09.24 से 17.09.24.
26 12964
उदयपुर सिटी -निजामुद्दीन 05.09.24 से 16.09.24.
27 14211
ग्वालियर जं. – नई दिल्ली 06.09.24 से 18.09.24.
28 14212
नई दिल्ली- ग्वालियर जं. 05.09.24 से 17.09.24.
29 14623
सिवनी – फिरोजपुर छावनी जं. 05.09.24 से 18.09.24.
30 14624
फिरोजपुर छावनी जं.- सिवनी 04.09.24 से 17.09.24.
31 19325
इंदौर जं.- अमृतसर जं. 06.09.24, 10.09.24, 13.09.24.
32 19326
अमृतसर जं.- इंदौर जं. 08.09.24, 12.09.24, 15.09.24.
33 20171
रानी कमलापति -निजामुद्दीन 17.09.24
34 20172
निजामुद्दीन -रानी कमलापति 17.09.24
35 20451
सोगरिया -नई दिल्ली 06.09.24 से 17.09.24.
36 20452
नई दिल्ली –सोगरिया 06.09.24 से 17.09.24.
37 20847
दुर्ग जं. -शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर 04.09.24, 11.09.24.
38 20848
शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर -दुर्ग जं. 06.09.24, 13.09.24.
39 20945
एकता नगर – निजामुद्दीन 06.09.24, 11.09.24, 13.09.24.
40 20946
निजामुद्दीन – एकता नगर 10.09.24, 12.09.24, 17.09.24.

41 20957
इंदौर जं -नई दिल्ली 06.09.24, 08.09.24, 11.09.24, 13.09.24,
15.09.24.
42 20958
नई दिल्ली -इंदौर जं 07.09.24, 09.09.24, 12.09.24, 14.09.24,
16.09.24.
43 20985
कोटा जं.-शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर 04.09.24, 11.09.24.
44 20986
शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर -कोटा जं. 05.09.24, 12.09.24.
45 22125
नागपुर -अमृतसर जं. 07.09.24, 14.09.24.
45 22126
अमृतसर जं.-नागपुर 09.09.24, 16.09.24.
46 22867
दुर्ग जं. -निजामुद्दीन 06.09.24, 10.09.24, 13.09.24.
48 22868
निजामुद्दीन – दुर्ग जं. 07.09.24, 11.09.24, 14.09.24.

2.गाडियों का शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट
क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक रिमार्क प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 12191
निज़ामुद्दीन – जबलपुर मथुरा जं. से शोर्ट ओरिजनेट 06.09.24 से 17.09.24.
2 12192
जबलपुर-निज़ामुद्दीन मथुरा जं.पर शोर्ट टर्मिनेट 05.09.24 से 16.09.24.

3.गाड़ियों का परिवर्तित मार्ग
क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक परिवर्तित मार्ग प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 11449 जबलपुर -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा
मथुरा जं. अलवर- रेवारी जं.-अस्थल बोहर जं.
10.09.24,11.09.24.
2 16317 कन्याकुमारी -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा
मथुरा जं. अलवर- रेवारी जं.-अस्थल बोहर जं.
06.09.24,13.09.24.
3 16787 तिरुनेलवेली -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मथुरा जं. अलवर- रेवारी जं.-अस्थल बोहर जं.
09.09.24
4 16031 चेन्नई -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा
मथुरा जं. अलवर- रेवारी जं.-अस्थल बोहर जं.
05.09.24, 08.09.24, 11.09.24, 12.09.24, 15.09.24
5 11450
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-
जबलपुर अस्थल बोहर जं.-रेवारी जं.-
अलवर-मथुरा जं. 11.09.24.
6 12550
ऊधमपुर-दुर्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवारी जं.-अलवर-
मथुरा जं. 12.09.24
7 16032
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई रोहतक जं.-अस्थल बोहर जं.रेवारी जं.-अलवर-मथुरा जं. 06.09.24,07.09.24,10.09.24,
14.09.24.
8 16318
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी रोहतक जं.-अस्थल बोहर जं.रेवारी जं.-अलवर-मथुरा जं. 09.09.24,16.09.24.
9 16788
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-
तिरुनेलवेली रोहतक जं.-अस्थल बोहर जं.-रेवारी जं.-
अलवर-मथुरा जं. 05.09.24,12.09.24.
10 12903 मुंबई सेन्ट्रल – अमृतसर जं. रतलाम – नीमच – अजमेर – जयपुर-रेवारी –नई दिल्ली – गाजियाबाद 05.09.24 से 16.09.24.
11 12904 अमृतसर -जं.मुंबई सेन्ट्रल गाजियाबाद- नई दिल्ली –रेवारी- जयपुर- अजमेर –नीमच-रतलाम 05.09.24 से 16.09.24.
12 12415 इंदौर जं.- नई दिल्ली नई दिल्ली –रेवारी- दौसा – गंगापुर सिटी 05.09.24 से 16.09.24
13 12416 नई दिल्ली -इंदौर जं. गंगापुर सिटी- दौसा- रेवारी- नई दिल्ली 06.09.24 से 17.09.24
14 19803
कोटा – श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा
गंगापुर सिटी- दौसा- रेवारी –अस्थल बोहर जं. 07.09.24, 14.09.24
15 19804
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-
कोटा अस्थल बोहर जं.- रेवारी -दौसा –गंगापुर सिटी 08.09.24,15.09.24.
16 12617
एरणाकुलम जं. –नई दिल्ली आगरा छावनी-मितावली-गाज़ियाबाद- निज़ामुद्दीन 15.09.24
17 12621
नई दिल्ली -एरणाकुलम जं. आगरा छावनी-मितावली-गाज़ियाबाद-
नई दिल्ली 04.09.24 से 15.09.24
18 12625
तिरुवंतपुरम-नई दिल्ली आगरा छावनी-मितावली-गाज़ियाबाद-
नई दिल्ली 15.09.24
19 12647
कोयम्बटूर-निज़ामुद्दीन आगरा छावनी-मितावली-गाज़ियाबाद-
निजामुद्दीन 08.09.24,15.09.24.
20 12137
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस –फिरोजपुर छावनी आगरा छावनी- मितावली- गाज़ियाबाद 05.09.24 से 16.09.24
21 12779
वास्को डी गामा -निजामुद्दीन आगरा छावनी-मितावली-गाज़ियाबाद-
निजामुद्दीन 04.09.24 से 15.09.24
22 14309
लक्ष्मी बाई नगर – योग नगरी ऋषिकेश आगरा छावनी- मितावली-खुर्जा जं.- मेरठ नगर जं. 05.09.24, 11.09.24,
12.09.24
23 14310
योग नगरी ऋषिकेश-
लक्ष्मीबाई नगर मेरठ सिटी-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी 10.09.24,11.09.24,17.09.24.
24 14317
इंदौर जं. –देहरादून आगरा छावनी- मितावली-खुर्जा जं.- मेरठ नगर जं. 07.09.24, 08.09.24,
14.09.24, 15.09.24
25 18237
कोरबा – अमृतसर जं. आगरा छावनी- मितावली-खुर्जा जं.- मेरठ नगर जं. 05.09.24 से 16.09.24
26 20805
विशाखापट्टनम – नई दिल्ली आगरा छावनी- मितावली -गाज़ियाबाद- नई दिल्ली 04.09.24 से 15.09.24
27 12618
निजामुद्दीन-एरणाकुलम जं. निजामुद्दीन –गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा छावनी
06.09.24 से 17.09.24
28 12688
चंडीगढ़-
मदुरै जं. मेरठ सिटी-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी 06.09.24, 09.09.24,
13.09.24, 16.09.24
29 12780
निजामुद्दीन – वास्को डी गामा निजामुद्दीन –गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा छावनी
06.09.24 & 08.09.24
से 17.09.24
30 14318
योग नगरी ऋषिकेश -लक्ष्मीबाई नगर मेरठ सिटी-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी 06.09.24, 07.09.24,
13.09.24, 14.09.24
31 18238
अमृतसर जं.- बिलासपुर जं. मेरठ सिटी-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी 05.09.24 से 16.09.24
32 20806
नई दिल्ली- विशाखापट्टनम नई दिल्ली –गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा छावनी
06.09.24 से 17.09.24
33 18478
योग नगरी ऋषिकेश – पुरी मेरठ सिटी-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी 06.09.24 से 17.09.24
34 18477
पुरी – योग नगरी ऋषिकेश आगरा छावनी- मितावली-खुर्जा जं.- मेरठ नगर जं. 04.09.24 से 15.09.24
35 12138
फिरोजपुर छावनी –छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा छावनी 05.09.24 से 16.09.24
36 20807
विशाखापट्टनम –अमृतसर जं. आगरा छावनी- मितावली- गाज़ियाबाद 06.09.24, 07.09.24,
10.09.24, 13.09.24,
14.09.24

4.गाड़ियों का रि-शीडियुल
क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक रिमार्क प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 11078
जम्मू तवी -पुणे जम्मू तवी (230 मिनट) 16.09.24
2 12410
निज़ामुद्दीन -रायगढ़ निज़ामुद्दीन(90 मिनट) 12.09.24
निज़ामुद्दीन(60 मिनट) 14.09.24,16.09.24
3 12715
नांदेड़-अमृतसर नांदेड़(270 मिनट) 16.09.24

4

12716

अमृतसर-नांदेड़ अमृतसर(180 मिनट) 06.09.24,07.09.24

अमृतसर(90 मिनट) 08.09.24,09.09.24,10.09.24,
11.09.24.

अमृतसर(180 मिनट) 12.09.24,13.09.24,14.09.24,
15.09.24.
अमृतसर(90 मिनट) 16.09.24
अमृतसर(150 मिनट) 17.09.24

5

20172

निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति निज़ामुद्दीन(60 मिनट) 29.08.24,30.08.24,01.09.24,
02.09.24,03.09.24,04.09.24,
05.09.24.
निज़ामुद्दीन(120 मिनट) 06.09.24,12.09.24,13.09.24,
15.09.24.

5.गाडियों का रेगुलेशन
क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक रिमार्क प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1

12410

निज़ामुद्दीन -रायगढ़ 40 मिनट 29.08.24,31.08.24,02.09.24,
03.09.24,04.09.24,05.09.24
45 मिनट 17.09.24

2 12434
निज़ामुद्दीन-चेन्नई 10 मिनट 30.08.24,04.09.24
60 मिनट 06.09.24,13.09.24.
3
12612
निज़ामुद्दीन-चेन्नई 10 मिनट 02.09.24
55 मिनट 16.09.24
4 12616
नई दिल्ली-चेन्नई 25 मिनट 06.09.24,12.09.24,13.09.24,
15.09.24,16.09.24.

5
12724

नई दिल्ली-हैदराबाद 35 मिनट 06.09.24,12.09.24,13.09.24.
10 मिनट 14.09.24
35 मिनट 15.09.24,16.09.24.
6 20658
निज़ामुद्दीन-हुब्बली 45 मिनट 15.09.24

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों को किया सम्मानित

  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व अन्य महान शिक्षाविदों का किया स्मरण
  • केवल शैक्षिक ज्ञान के वाहक ही नहीं बल्कि समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका

वृंदावन। शिक्षक केवल शैक्षिक ज्ञान के वाहक नहीं होते बल्कि वह समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे छात्रों के चरित्र निर्माण, आत्म संवर्धन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाते हैं। एक शिक्षक के लिए छात्र की सफलता उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण सबसे बड़ा पुरस्कार है।
इसी भावना से ओतप्रोत होकर मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व अन्य महान शिक्षाविदों का स्मरण करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुई जिसके बाद छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक व कविता के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत किये और विशेष रूप से शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों को उनके प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए प्रशंसा पत्र भेंट रूप में दिए गए। प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत और उनकी अहम भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने शिक्षकों का सम्मान व उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह पथ प्रदर्शक है जो हमें शून्य से शिखर तक ले जाते हैं और हमें हर परिस्थिति में संघर्ष कर आगे बढ़ने का हौसला देते हैं।
इस अवसर पर अशोक सैनी, रागिनी श्रीवास्तव, सीमा पहुजा, प्रियदर्शनी आचार्य, अंजना शर्मा, राधा गोयल और मनोज सारथी आदि मौजूद रहे।

राजीव एकेडमी के 35 एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप

  • ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी रुपये 15 हजार की स्टाइफण्ड राशि

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 35 एमबीए छात्र-छात्राओं को नई दिल्ली स्थित इन्सप्लोर कन्सल्टेंट्स प्रा.लि. कम्पनी ने अपने यहां इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को न केवल प्रशिक्षण देगी बल्कि प्रतिमाह के मान से रुपये 15 हजार की स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान करेगी।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में नई दिल्ली स्थित इन्सप्लोर कन्सल्टेंट्स प्रा.लि. कम्पनी ने राजीव एकेडमी के 35 छात्र-छात्राओं को इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। इस इण्टर्नशिप से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी कम्पनी में रहकर न केवल बिजनेस के टिप्स सीखेंगे बल्कि ट्रेनिंग में सफलता के बाद कम्पनी जॉब के लिए भी अनुशंसा करेगी। डॉ. जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा। देखा जाए तो अधिकांश कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए डिग्री हासिल करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं।
डॉ. विकास जैन ने बताया है कि स्टाइफण्ड की धनराशि 15 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के उपरांत 35 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए कम्पनी भेजा जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं में अजय नाहर, आकाश, अमन शर्मा, अंजली, अंजली गौतम, अर्चित अग्रवाल, दीक्षा गर्ग, दीपक तरकर, दीपिका, दिव्या राजपूत, दिव्यम गोयल, एकता अग्रवाल, अर्शिता चौधरी, गरिमा चोपड़ा, गौरी गोयल, हिमांशी अग्रवाल, खुशबू खण्डेलवाल, कुलदीप पवार, लक्ष्मी गोस्वामी, नीलम सिंह, नीतू कुमारी, निकिता पाराशर, निशा शर्मा, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, राधा, रक्षा पाल, रूबी रावत, साक्षी अग्रवाल, शिवानी यादव, श्वेता कर्दम, सिरन सिंह, सोमी वार्णेत य, सोनम पचौरी, तरुण अग्रवाल आदि शामिल हैं।
एमबीए के छात्र-छात्राओं को 15 हजार स्टाइफण्ड राशि की घोषणा से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी है। प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री (बीबीए) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी उल्लास का वातावरण है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे भी एमबीए राजीव एकेडमी से ही करेंगे ताकि ट्रेनिंग में मिलने वाली स्टाइफण्ड राशि का वे अपने अध्ययन में व्यय कर सकेंगे। इन सभी 35 विद्यार्थियों में एचआर, फाइनेंस आदि स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं जो अपनी-अपनी स्ट्रीम के अनुसार ट्रेनिंग लेंगे।
अधिकारियों के अनुसार यह कन्सल्टेंट्स सर्विस कम्पनी है जो वेल्द मैनेजमेंट, टैलेंट अक्वाइजेशन, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग एण्ड इण्टर्नशिप में विशेषज्ञता रखती है। यह कम्पनी अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। विद्यार्थी इसकी कार्यप्रणाली के अंतर्गत उच्चस्तरीय ग्राहकों के वित्तीय समाधान, प्रबन्धन, आईटी, वित्त, विपणन, मानव संसाधन एवं आपूर्ति प्रबन्धन आदि का अध्ययन कर लाभान्वित हो सकेंगे। कम्पनी 2018 से अपनी सेवाएं दे रही है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

गोवर्धन में दिव्यता एवम भव्यता से मनाया जाएगा बलदेव छठ महोत्सव

0

गोवर्धन। बड़ा बाजार स्थित दाऊजी महाराज के मन्दिर में बलदेव छठ को भव्यता से मनाने की तैयारी चल रही है। मन्दिर सेवायत ब्रजेंद्र शर्मा बबलू ने बताया कि 9 सितम्बर सोमवार को सर्वप्रथम मंगलादर्शन होंगे तत्पश्चात सुबह 8 बजे प्रभू के विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है। 3 बजे दाऊ दादा को रबड़ी और लड्डू का महाभोग अर्पित किया जाएगा। सायं 4 बजे से 5 बजे तक कवि सम्मेलनशाम 5 बजे दाऊजी महाराज भव्य एवम विशाल फूलबंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन प्रदान करेंगे। एवं शाम ७ बजे से स्थानीय कलाकार द्वारा भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

मथुरा रिफाइनरी ने 65वां इंडियन ऑयल दिवस उत्साह और भव्यता के साथ मनाया

0

मथुरा रिफाइनरी ने 65वां इंडियन ऑयल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया और सभी रिफाइनरी कर्मियों ने अपने सभी विचारों और कार्यों में राष्ट्र को प्रथम रखते हुए निगम को गौरव के शिखर पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उत्सव की शुरुआत एमआर अस्पताल में रक्तदान के नेक काम से हुआ। श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने शिविर का उद्घाटन किया। बाद में श्री तिवारी द्वारा ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर का उद्घाटन और बहुमंजिला डी-टाइप क्वार्टर बिल्डिंग का भूमिपूजन भी किया गया।
इस विशेष अवसर पर शपथ ग्रहण और केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया । श्री अजय कुमार तिवारी ने सभी उपस्थितों को हिंदी में शपथ दिलाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभा का स्वागत करते हुए, श्री भास्कर हजारिका, सीजीएम (एचआर) ने इंडियन ऑयल की शानदार यात्रा और इस लंबी यात्रा में मथुरा रिफाइनरी के योगदान पर प्रकाश डाला।
मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के महासचिव श्री मुकेश शर्मा और ओफिसर्स एसोसिएशन के सचिव श्री रवींद्र यादव ने भी शुभकामनाएं दीं और आईओसी के झंडे को ऊंचा रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि इंडियन ऑयल की छह दशक लंबी यात्रा भारत के लिए एक स्वर्ण युग है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडियन ऑयल पारदर्शिता के साथ ऊर्जा और गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार करता है और खुद को एक जिम्मेदार सार्वजनिक उद्योग के रूप में स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि सभी आईओसीवासियों के लिए यह हमेशा राष्ट्र प्रथम है और हमें इस मूल मूल्य को आत्मसात करना चाहिए और अपने सभी कार्यों में इसे प्रतिबिंबित करना चाहिए।
इस अवसर को मनाने के लिए, एमआर के सेवानिवृत्त यूनिट प्रमुख, श्री. जे एल रैना को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और रिफाइनरी कर्मियों को बदलाव अपनाने और प्रगति और समृद्धि के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्री रैना मथुरा रिफाइनरी के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक रहे हैं जिन्होंने रिफाइनरी गीत लिखा और रिफाइनरी को बंद होने के खतरों से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। कार्यक्रम के अंत में, धन्यवाद ज्ञापन श्री के. गोपीनाथ, जीएम (एचआर) द्वारा प्रस्तावित किया गया।
शाम को, श्री अजय कुमार तिवारी, द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 35 साल की लंबी सेवा पुरस्कार, सुझाव योजना पुरस्कार और टीपीएम हाउसकीपिंग पुरस्कार प्रदान किए गए। क्लबों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली और उन्होंने इस पल को यादगार बना दिया।

जीएलए विश्वविद्यालय और प्योंगटेक विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू साइन

  • दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक विश्वविद्यालय के साथ जीएलए विश्वविद्यालय ने किया करार

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्यों की रूपरेखा को लेकर आगे बढें़गे तथा विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा दिलाने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।

बीते दिनों जीएलए विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के लिए दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित अतिथियों की मेजबानी की। प्योंगटेक विश्वविद्यालय के सम्मानित प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रो. डोंग ह्योन ली, अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय के डीन और ग्रेजुएट काउंसलिंग के प्रो. म्युंग हो चा और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अकादमिक सलाहकार डॉ. जयदीप सी. मेहता शामिल थे। जीएलए में आयोजित यह कार्यक्रम दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो कि सहयोगी अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है।

जीएलए के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, शोध एवं विकास के डीन प्रो. कमल शर्मा, अकादमिक मामलों के डीन प्रो. आशीष शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग (आईआरएसी) के डीन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल, प्रो. भूपेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रमुखों और डीआईआरएसी समन्वयकों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि जीएलए के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह एवं प्योंगटेक विश्वविद्यालय के सम्मानित प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रो. डोंग ह्योन ली के हस्ताक्षर के बाद एमओयू प्रभावी हुआ है। हस्ताक्षर के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों ने बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ चलने का बीड़ा उठाया है।

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य मार्गदर्शन और सहायता के माध्यम से नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देना, संयुक्त रूप से सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशालाएं और वेबिनार आयोजित करना, संकाय और शोध विद्वानों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना, संयुक्त शोध गतिविधियां और व्याख्यान आयोजित करना, शैक्षणिक बैठकों में भागीदारी को प्रोत्साहित करना और शैक्षणिक सामग्री और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है।

यह समझौता नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी को भी बढ़ाता है, विशेष अल्पकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम विकसित करता है, नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देता है और औद्योगिक सुरक्षा, अर्धचालक, आईटी, एआई और वीआर, इंजीनियरिंग, जीवन विज्ञान और मानविकी जैसे क्षेत्रों में ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। जीएलए विश्वविद्यालय एक उपयोगी सहयोग और इस साझेदारी से आने वाली कई संभावनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

ओजस्वी और अभय ने जीते बैडमिंटन के एकल खिताब

  • राजीव इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
  • जनपद के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

मथुरा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जनपद के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम तथा कौशल दिखाया। प्रतियोगिता के एकल खिताब डीपीएस रिफाइनरी स्कूल की छात्रा ओजस्वी सिंह तथा एमपीएस वृंदावन के छात्र अभय यादव ने जीते। प्रतियोगिता शुभारम्भ से पूर्व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व और व्यक्तित्व को नमन किया।
छात्र-छात्राओं में अनुशासन और जीत का जज्बा पैदा करने के लिए विगत दिवस राजीव इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम तथा कौशल दिखाया। अंडर 17 बालिका एकल का फाइनल डीपीएस रिफाइनरी की छात्रा ओजस्वी सिंह एवं राजीव इंटरनेशनल स्कूल की एंजेल कुमारी के बीच खेला गया। कांटे के फाइनल मुकाबले में ओजस्वी सिंह विजेता तथा एंजेल कुमारी उप विजेता रहीं। बालिकाओं का युगल खिताब पार्वती राधा कृष्णन स्कूल की हर्षिता एवं पुष्टि की जोड़ी ने जीता। हर्षिता एवं पुष्टि ने खिताबी मुकाबले में एमपीएस जय गुरुदेव की कीर्ति एवं माधुरी की जोड़ी को पराजित किया।
अंडर 17 बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला एमपीएस वृंदावन के अभय यादव तथा एमपीएस मथुरा के अर्पित शर्मा के बीच खेला गया, जिसमें अभय यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न केवल अर्पित को परास्त किया बल्कि एकल खिताब अपने नाम किया। बालकों का युगल खिताबी मुकाबला एमपीएस मथुरा के अनुराग-प्रेशम तथा डीपीएस रिफाइनरी के आयुष यादव-आयुष भूषण की जोड़ी के बीच खेला गया जिसमें अनुराग-प्रेशम की जोड़ी विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अजीत सिंह एवं प्रमोद कुमार बैडमिंटन कोच आईओसीएल रिफायनरी मथुरा ने सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उनसे निरंतर अभ्यास का आह्वान किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी विजेता तथा उप विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते कहा कि खेल हो या शिक्षा जो जितना अधिक मेहनत करेगा, सफलताएं उसे उतनी अधिक मिलेंगी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेलों से जहां हम हमेशा निरोगी रह सकते हैं वहीं इससे हमें अनुशासन की सीख भी मिलती है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। यदि आप बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और हार भी जाते हैं, तब भी आपकी प्रशंसा होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। अब खेलों को मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि स्वर्णिम करियर माना जा रहा है लिहाजा हर बच्चे को किसी न किसी खेल में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अनुशासन और कौशल की मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल शिक्षकों लोकपाल सिंह राणा, लक्ष्मीकांत, वोमेश, निशांत एवं रेखा शर्मा का विशेष योगदान रहा

वृंदावन – पुलिस ने अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस समेत एक युवक किया गिरफ्तार

0

रिपोर्ट – प्रमेंद्र अस्थाना, कैमरा – वैभव भारद्वाज

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृंदावन पुलिस ने पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित हेलीपैड के निकट से एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चलें कि एसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार के पर्यवेक्षण और एएसपी कुंवर आकाश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी के कुशल नेतृत्व में 31अगस्त की रात्रि को करीब पोने ग्यारह बजे चेकिंग के दौरान पानीगांव कल संपर्क मार्ग स्थित पवन हंस हेलीपैड के निकट से एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम गौरव निवासी अमृत बाजार थाना सदर जिला कपूरथला पंजाब बताया है। युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, निरीक्षक अपराध धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार एवं नारद सिंह शामिल थे।

जीएलए विधि संस्थान एक्सीलेंस यूके-इंडिया कॉरिडोर अवार्ड से सम्मानित

  • जीएलए विश्वविद्यालय के विधि संस्थान को केन्द्रीय कानून मंत्री ने एक्सीलेंस इन द यूके-इंडिया कॉरिडोर अवार्ड से सम्मानित किया

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च संस्थान ने बीते वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इन्हीं उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

शुक्रवार को दिल्ली के एक होटल में आयोजित यूके-इंडिया लीगल पार्टनरशिप वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विधि संस्थान को ‘एक्सीलेंस इन द यूके-इंडिया कॉरिडोर अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ अपकमिंग लॉ इंस्टीट्यूट)‘ से सम्मानित किया गया है। संस्थानों की श्रेणी में केवल जीएलए विश्वविद्यालय के विधि संस्थान को ही यह पुरस्कार मिला है। शेष सभी पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी में रहे, जो कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं को प्रदान किए गए।

यह अवार्ड भारत के केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता को सौंपा। कानून मंत्री ने जीएलए विश्विद्यालय के लॉ इंस्टीट्यूट को पुरस्कार मिलने पर प्रो. अनूप कुमार गुप्ता को शुभकामनाएं दीं।
प्रो. गुप्ता ने बताया कि यूके इंडिया पार्टनरशिप नामक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा के पूर्व सांसद डा. अमर पटनायक भी शामिल हुए। इसके अलावा भारत एवं ब्रिटेन के अनेक कानूनविद् एवं ब्रिटिश हाई कमीशन के गणमान्य व्यक्ति, लॉ सोसायटी ऑफ इंस्टीट्यूट इग्लैंड एवं वेल्श, गणमान्य न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, जनरल काउंसिल एवं देश-विदेश के लॉ फर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक्सीलेंस इन द यूके-इंडिया कॉरिडोर अवार्ड से सम्मानित होने पर विधि संस्थान के डीन प्रो. सोमेश धमीजा एवं एसोसिएट डीन एवं विभागाध्यक्ष डा. आलोक वर्मा ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों को गर्व है कि वह एक उत्कृष्ट संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कानून के क्षेत्र में बेहतर जानकारी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के प्रोफेसरों द्वारा दी जा रही है। इस बात का प्रमाण दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मिला पुरस्कार है।

उन्होंने बताया कि जीएलए ने विधि संस्थान की शुरूआत से ही अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों को चयनित किया। इसके अलावा वर्तमान में विद्यार्थियां की संकाओं को दूर करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जहां विद्यार्थी कानून के विषय-विशेषज्ञों से रूबरू होते हैं।

जीएलए के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने विधि संस्थान के पुरस्कार से नवाजे जाने पर संस्थान के पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों के योगदान की प्रशंसा की है।