Monday, December 29, 2025
Home Blog Page 98

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष बने GLA के CFO

हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियनशिप के दौरान जीएलए के विवेक ने गिनाईं विश्वविद्यालय की उपलब्धियां

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना गया है। यह जिम्मेदारी एसोसिएशन ने खेल के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए सौंपी है।

बीते दिनों राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियनशिप का आयोजन देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ओलंपिक भवन पंचकूला हरियाणा में आयोजित हुआ। इस दौरान जीएलए विश्वविद्यालय के सीएफओ विवेक अग्रवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से 1500 से अधिक अलग-अलग वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैकुंठ सिंह एवं जनरल सेक्रेटरी योगेश कालरा ने विवेक अग्रवाल को उपाध्यक्ष का नियुक्ति का पत्र सौंपा। बैकुंठ सिंह ने कहा कि जीएलए के सीएफओ ने खेलों को बढ़ाने के प्रति आत्मीयता दिखाई है। इसलिए एसोसिएशन भी यह चाहता है कि खेलों के प्रति भावना रखने वाले लोग आगे आयें और खिलाड़ियों हमेशां उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रेरणा दें।
उपाध्यक्ष चुने जाने पर विवेक अग्रवाल ने कहा कि खेल के माध्यम से छोटे बड़े खिलाड़ियों से आराम से मिला जा सकता है और उनकी खेलने की कला को देखने का विशेष अनुभव प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि आगामी कुछ माह में इस खेल को और अच्छा करने की कोशिश की जाएगी। राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे खेल आयोजित कराने का पूर्ण प्रयास होंगे जहां कराटे खेल में खिलाड़ी बढ़चढ़कर प्रतिभाग करें।

चैंपियनशिप के दौरान उपाध्यक्ष ने बताया कि जीएलए में बहुत बडे़ खेल मैदान हैं, जहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कईयों बार आयोजित हुई हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने राष्ट्रीय स्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताएं आयोजित कराई हैं, जिसमें छात्र खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर मेड़ल हासिल किए हैं।

उपाध्यक्ष चुने जाने पर उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गोयल, महासचिव अमित गुप्ता, कराटे कोच हरिओम शुक्ला, जिला स्तरीय एसोसिएशन के सचिव सोनू निषाद ने शुभकामनाएं दीं।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बरसाना की इकाई गठित, प्रवीण गोस्वामी अध्यक्ष और दीनदयाल महामंत्री बनाए गए

बरसाना। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बरसाना इकाई का गठन बुधवार को कस्बे के श्याम कृपा गेस्ट हाउस पर संपन्न हुआ। इसमें प्रवीण गोस्वामी को नगर अध्यक्ष और कुंवर दीनदयाल को महामंत्री बनाया गया।
श्रीजी मंदिर मार्ग स्थित श्याम कृपा गेस्ट हाउस में व्यापारियों की बैठक जिला महामंत्री धर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। सर्वसम्मति से प्रवीण गोस्वामी अध्यक्ष, केशव अग्रवाल, भोला पंडित, बलराम सोनी, प्रभाकर श्रोत्रिय को उपाध्यक्ष, कुंवर दीनदयाल को महामंत्री, नितिन खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष, ब्रजेश गौड़ को मीडिया प्रभारी, चंद्रभान खंडेलवाल को संगठन मंत्री, नरेश कुमार अग्रवाल, ठाकुर गिर्राज सिंह, मोहित अग्रवाल, जगदीश गोस्वामी, बनवारी अग्रवाल को मंत्री बनाया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री संजय गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, महेश चंद शर्मा, गोकुलेश गोस्वामी, कमल गोयनका, मुकेश खंडेलवाल, राजू खंडेलवाल, खेमचंद खंडेलवाल, ओमप्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने देखा सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य, कीठम के शैक्षिक भ्रमण में हासिल की प्रवासी पक्षियों की विस्तृत जानकारी

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य, कीठम आगरा का शैक्षिक भ्रमण कर वहां देश-विदेश से आए विभिन्न प्रजाति के प्रवासी पक्षियों की विस्तार से जानकारी हासिल की। उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा 1991 में आबाद किए गए इस अभयारण्य में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। प्रकृति की गोद में बसे नयनाभिराम अभयारण्य में विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखकर विद्यार्थियों का मन खुशी से झूम उठा।
इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को धरती पर मानव अस्तित्व में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य के कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कीठम झील में सैकड़ों प्रवासी पक्षियों का हर साल आना प्रकृति की सबसे विस्मयकारी घटनाओं में से एक है। देखा जाए तो उत्तर प्रदेश वन विभाग ने प्रवासी पक्षियों के यहां पनपने और बढ़ने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की है।
अपने शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने बार-हेडेड गूज, कॉमन पोचर्ड, रूडी शेल्डक, नॉर्दर्न शोवेलर, नॉब-बिल्ड डक, लेसर व्हिसलिंग डक, मार्श हैरियर, ग्रे हेरॉन, ग्रेट कॉर्मोरेंट, स्नेक बर्ड-डाटर आदि खूबसूरत पक्षियों को देखा। सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य, कीठम के कर्मचारियों ने बताया कि यहां अधिकांश पक्षी साइबेरिया, अफगानिस्तान, तिब्बत, यूरोप, मंगोलिया, चीन आदि से आते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम पक्षियों से अनुकरणीय टीम भावना तथा दैनिक दिनचर्या में आत्म-अनुशासन सीख सकते हैं।
शिक्षक अश्विन चाहर तथा प्रियंका चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि मीठे पानी की भूमि का प्रतीक यह अभयारण्य प्यार से कीठम झील के नाम से जाना जाता है। यह प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण पक्षी अभयारण्यों में से एक है। यह उन लोगों के लिए आदर्श स्थानों में से एक है जो पक्षियों को देखने, पक्षियों के घोंसले बनाने तथा पक्षियों की फोटोग्राफी का आनंद लेना पसंद करते हैं। इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों तथा जीव-जंतुओं के विषय में भी जानकारी हासिल की।
छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण में 400 हेक्टेअर क्षेत्र में फैले सूर सरोवर पक्षी विहार के साथ ही 300 हेक्टेअर क्षेत्र में मानव निर्मित झील तथा सूर सरोवर परिसर में स्थित एशिया के सबसे बड़े स्लॉथ बियर रेस्क्यू एंड रिहिबिलिटेशन सेण्टर का भी अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा, साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिला। झील में रहने वाले विभिन्न जीवों एवं झील के आसपास के पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में जो जानकारी मिली वह वाकई दिलचस्प है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि समय-समय पर होने वाले शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों को यदि किताबी ज्ञान से हटकर व्यावहारिक ज्ञान दिया जाए तो सीखने की प्रक्रिया और तेज हो जाती है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के सुअवसर इसलिए दिए जाते हैं ताकि वह किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक तथा प्राकृतिक परिवेश से भी रूबरू हो सकें। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने शैक्षिक भ्रमण में जो कुछ भी देखा और जानकारी हासिल की है, उसे अपनी नोटबुक में जरूर लिखें।

जीएलए में ओरिएंटेशन के साथ 27वां शैक्षणिक सत्र शुरू- जीएलए में एक साथ-एक ऑडिटोरियम में जुटे नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने बुधवार का दिन एक महापर्व के रूप में मनाया। कारण साफ था कि विश्वविद्यालय परिवार में नव प्रवेशित विद्यार्थी एक साथ एक ऑडिटोरियम में ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय में 27वें शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा एवं विशेष अतिथि जीएलए के अल्यूमनस वासु कोहली एवं रीतिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदन आयोजित हुई।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियों को समझते हुए उस राह की ओर अग्रसर होना है, जहां से बहुत कुछ सीख कर अपने लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील बनने की राह पर चलें। हो सकता है जो आप सोच रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं वह कभी भी आपके काम आये और उसे आप हाथ से निकाल दें।

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत जोरदार शेर/शायरी के माध्यम से करते कहा कि यह जो जिंदगी है वो ‘लड़ने के लिए है भागने के लिए नहीं। इसलिए हमेशां अपने आप से ही प्यार करना सीखो। उन्होंने कहा कि पहले स्टेप में हर किसी को कठिनाई होती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हार मान ली जाए। क्योंकि डर के आगे ही जीत है। हमेशां खुश रहने हर एक कठिनाई से लड़ने की ताकत आपको व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के माध्यम से मिलेगी।

यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थी के पास दो-हाथ और दो पैर हैं। देखने के लिए आंखें हैं और सुनने के लिए कान। इसलिए डीमोटीवेट होने की कोई जरूरत नहीं है। हमेशां अपने आप को बीते कल से बेहतर बनाने की कोशिश में रहें। क्योंकि हर एक सख्श आपको पीछे छोड़ने की कोशिश में है। इसके अलावा मार्टिन लूथर किंग, एलन मस्क, आरनॉल्ड सुजानकर, सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली जैसे विख्यात लोगों से सीख लेने की जरूरत है। अंत में उन्होंने कहा कि नवागंतुक विद्यार्थियों को एक नई जगह, नया इंफ्रास्ट्रक्चर, नयी चमक, स्मार्ट क्लास रूम मिले हैं। इसलिए समर्पण और आत्म विश्वास के साथ आज से पढ़ाई में जुट जायें।

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नवप्रवेशित विद्यार्थी अब परम्परागत पाठ्यक्रम के बाद तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रम से जुड़े हैं, जहां से विद्यार्थी जीवन को नई दिशा देखने को मिलेगी। यानि अब विद्यार्थी जीवन में उस रास्ते की शुरुआत होगी जहां से काबिलियत हासिल कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना है। कुलसचिव ने विद्यार्थियां को ओरिएंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के 26 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं।

उन्होंने बताया कि कुलाधिपति नारायणदास दास अग्रवाल ने अपने वर्ष 1998 में जीएलए इन्स्टीट्यूट की स्थापना की। कुलाधिपति का एक सपना था कि देश में उच्चकोटि का विश्वविद्यालय बने और सभी छात्र-छात्राओं को अपना सपना एवं लक्ष्य पूरा करने में कोई कठिनाई न हो और उनका सपना साकार हुआ जो अब एक विषाल विष्वविद्यालय बन चुका है।

कुलसचिव ने अंत में कहा कि छात्र जीवन में सफल होने के लिए कुछ बातें बहुत जरूरी हैं। यदि विद्यार्थी अमल करेगें, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। सबसे पहले गोल सेट करना- इसी से विद्यार्थी जीवन की आगे की कहानी लिखी जायेगी। रूचियों के अनुसार अपना लक्ष्य एवं उद्देश्य स्वयं तय करें, बहुत ही सोच विचार के लक्ष्य निर्धारण के लिए फैसला लेना चाहिए। क्योंकि हर छात्र में कोई न कोई प्रतिभा होती है अर्थात् अपनी प्रतिभा को पहचान कर लक्ष्य को तय करें।

प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों में उमंग और जोष पैदा करने के लिए कहा कि कठिनाई कुछ भी नहीं होती, एक आदत होती है, जो अपने द्वारा डाली जाती है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कल तक जो हुआ उसे भूल जाना ही उचित है। क्योंकि बीती बातें आगे बढ़ने में असफलता की ओर ढ़केलती हैं। उन्होंने कहा कि हर एक दिग्गजी कंपनी जीएलए में प्लेसमेंट करती है, लेकिन दिग्गज कंपनी में रोजगार पाने के लिए विद्यार्थी को उसके लायक होना आवश्यक है।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के विशेष अतिथि जीएलए के अल्यूमनस मैक्स सेफ्टी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रीतिक एवं मैडगाई लैब्स हैदराबाद में चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर वासु कोहली ने कहा कि अगर यह सोचकर पढ़ाई में जुट जाये कि उसे रोजगार पाने की वजाय उसे रोजगार देने वाला बनना है, तो यकीन मानिएगा कि वह रोजगार देने वाला ही बनेगा। उन्होंने विद्यार्थियां को अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह सही है कि आइआइटी, एमएनआईटी में उत्कृष्ट प्रोफेसर हैं, लेकिन जीएलए का विद्यार्थी भी अगर शिक्षक द्वारा दिखाई जा रही राह चल पड़ा तो वह भी आइआइटी के छात्र के बराबर वाली कुर्सी पर बैठेगा। यह वह विश्वास के साथ कह सकते हैं।

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर- बी.टेक, बी.फॉर्मा, बीएससी, बायोटेक, बीए, बीकॉम, बीए और बीकॉम एलएलबी ऑनर्स, डिप्लोमा इन फॉर्मेसी, स्नातकोत्तर स्तर पर एमटेक, एमबीए, एम.फॉर्मा (फार्मोकोलॉजी एण्ड फार्मास्यूटिक्स) सहित आदि कोर्सों के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने ओरिएंटेशन में शिरकत की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. अतुल बंसल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हिमांशु शर्मा, प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनय देवलिया ने भी विश्वविद्यालय के शिक्षण सत्र के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डा. विवेक मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़, सह-प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ एवं विभिन्न पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

जन्माष्टमी पर 25 से 27 तक ब्रज में गूंजेंगे भक्ति के गीत

  • भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव समारोह में कान्हा को रिझाने आ रहे है प्रख्यात भजन गायक

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251वे जन्मोत्सव समारोह में कन्हैया मित्तल, गोविंद भार्गव सहित कई प्रख्यात भजन गायक अपनी आवाज का जादू कान्हा के भक्तों पर चलाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित भजनों की यह श्रृंखला 25 से 27 अगस्त तक चलेगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योंहार वैसे तो देश भर में मनाया जाता है। इसके अलग अलग ढंग देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलते हैं, लेकिन जन्मभूमि होने के नाते मथुरा में इसका अपना अलग रंग ढंग ओर उल्लास नजर आता है। इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वा जन्मोत्सव समारोह होने के कारण इसे भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इसमें प्रमुख कलाकारों की भजनों प्रस्तुति भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 25 अगस्त को प्रख्यात भजन गायक गोविंद भार्गव अपनी प्रस्तुति रात 9 बजे से 11 बजे तक जुबली पार्क स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर देंगे। इसी मंच पर 26 अगस्त को रात 8 बजे से इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार भजन सुनाएंगे। इसी दिन शाम पांच बजे से डाक्टर यासमीन सिंह अपनी नृत्य प्रस्तुति पाञ्चजन्य के मंच पर देंगी। 27 अगस्त को रात आठ बजे से प्रख्यात गायक कन्हैया मित्तल अपनी मधुर आवाज से कान्हा के भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मथुरा, वृंदावन समेत ब्रज के अन्य स्थानों पर 19 छोटे मच तैयार कराए जा रहे हैं।इन स्थानों पर ब्रज के कलाकार मंचन करेंगे।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 5251 वे जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक कलाकर अपनी प्रस्तुति देने यहां आ रहे हैं। जन्मोत्सव के कार्यक्रम 25 अगस्त से प्रारंभ होंगे।

राजीव एकेडमी के पांच बीसीए छात्रों का उच्च पैकेज पर चयन, कारपोरेट हाउसिंग जोलोस्टेज कम्पनी में मिला अवसर

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं अपनी लगन और मेहनत से लगातार जानी-मानी कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। हाल ही में कारपोरेट हाउसिंग जोलोस्टेज कम्पनी के पदाधिकारियों ने यहां के पांच बीसीए छात्रों की बौद्धिक क्षमता से प्रभावित होने के बाद उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन का कहना है कि विगत दिनों कारपोरेट हाउसिंग जोलोस्टेज कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीए के आशीष शर्मा, दिव्यम अग्रवाल, पीयूष शर्मा, सत्यम कुमार गुप्ता तथा सार्थक अग्रवाल को आफर लेटर प्रदान किए गए।
चयनित छात्रों को आफर लेटर प्रदान करने से पहले पदाधिकारियों ने कम्पनी के कामकाज की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी ने मूलरूप से पीजी आवास के एग्रीगेटर के रूप में शुरुआत की थी। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों तथा किराएदारों को 24 घंटे के अंदर बेहतरीन रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान करना है। अपनी स्थापना के छह माह के अंदर ही कम्पनी के पास 20 हजार से अधिक बिस्तरों की संख्या हो गई थी। इसके बाद कम्पनी ने लीज मॉडल पर काम शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी ने रियल टैक को लिविंग फोकस एप प्रोवाइड किया जिससे 24 घण्टे के अन्दर ग्राहक की समस्या का समाधान हो जाता है। सेवा और सम्पत्ति की गुणवत्ता की जांच करने के लिए हर हफ्ते अचानक आडिट भी किया जाता है। कम्पनी अपने ग्राहकों को अच्छा रसोइया, हाउसकीपिंग, मरम्मत तथा रखरखाव आदि पर फोकस करते हुए गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करती है। 2015 में स्थापित कम्पनी का मुख्यालय बेंगलूरु (कर्नाटक) में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कारपोरेट हाउसिंग कम्पनी में सेवा का अवसर मिलने से उनके करियर को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी रेडी-टू-मूव रूम/बेड उपलब्ध कराती है। बृज क्षेत्र में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या का ऐसी कम्पनियां लाभ उठा सकती हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में सम्पूर्ण कार्य डिजिटल प्लेटफार्म से सम्पन्न हो रहा है, ऐसे में बीसीए के विद्यार्थियों को इन कम्पनियों में अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने करियर या कार्य को चुनते समय उसके फायदे और नुकसान के बारे में विचार जरूर करना चाहिए।

शेरगढ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक को पकड़ा

मथुरा – मगंलवार को शेरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ की रोकथाम, चोरी गए माल की बरामदगी एवं चोरी की घटनाओ में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थानाध्यक्ष शेरगढ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.08.2024 को बैहटा-शेरगढ रोड पर हनुमान मन्दिर के पास से प्रकाश में आए अभियुक्त गोविन्दा पुत्र करूआ निवासी ग्राम काजरौठ थाना शेरगढ जनपद मथुरा को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। बरामद मो0सा0 सुपर स्पलैन्डर रजि0न0 UP85 BM 9184 रंग नीला व सफेद है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शेरगढ़ नीरज सिंह भाटी, उ0नि0 श्री रामवीर सिंह, उ0नि0 श्री प्रशान्त शर्मा, का0 1606 सन्दीप कुमार, आदि शामिल रहे

थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार

मथुरा – सोमवार को थाना शेरगढ़ पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो शातिर चोर विजेंद्र पुत्र मवाशी उम्र करीब 58 वर्ष निवासी गढ़ी हीरालाल मौजा साबिद थाना निबोहरा, जनपद आगरा व उदयवीर पुत्र रामकिशन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी कोठ कसौंदी थाना नगला सिंधी जनपद फिरोजाद हाल निवासी सींगू थोक कस्बा/थाना छाता मथुरा को चोरी किए गए आभूषण व नगदी एवं अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि थाना छाता क्षेत्र के गांव तरौली के इक घर में से पीले व सफेद धातु के आभूषण व सैनवा से 35000 हजार रुपे तथा आभूषण चोरी किए हैं। एक चोर का तो आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है जिसके खिलाफ़ आगरा फिरोजाबाद मथुरा सहित कई अन्य जनपदों मे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शेरगढ़ नीरज भाटी, सर्विलांस प्रभारी मथुरा उपनिरीक्षक विकाश कुमार, मनोज भाटी, संदीप सिंह, प्रवीण कुमार, प्रशांत वर्मा, अंकित शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल गोपाल सिंह सर्विलांस सैल, कांस्टेबल योगेश कुमार सर्विलांस सेल, कांस्टेबल रजत कुमार थाना शेरगढ़ आदि पुलिसकर्मी रहे।

रिपोर्ट गोपीनाथ तिवारी

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने की दिलाई शपथ

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलायी गई। इस मौके पर संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और युवाओं को जागरूक करने के लिए आह्वान किया।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस निदेशक डा. एसआर पांडे ने कहा कि नशीली दवाओं की लत एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है, खासकर युवा पीढ़ी में। इसके कारण न केवल नशीली दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति पर बल्कि पूरे परिवार और समाज पर भी खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण अपराध दर में वृद्धि हुई है और समाज पर इसका समग्र रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ा है। इस समस्या से निपटने के लिए रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति साबित हुई है।
संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग के प्राचार्य डा. केके पाराशन ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय देश में नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने के लिए नोडल मंत्रालय है और अपने हस्तक्षेपों के तहत यह रोकथाम, समस्या की सीमा का आकलन, उपयोगकर्ताओं का उपचार और पुनर्वास, देखभाल और अनुवर्ती कार्रवाई, जनता के बीच सूचना का प्रसार और समुदाय में जागरूकता पैदा करने जैसे कई हस्तक्षेपों का समन्वय, कार्यान्वयन और निगरानी करता है।
वक्ताओं ने बताया कि देश में मादक द्रव्यों के उपयोग की समस्या की गंभीरता का आकलन करने और जानने के लिए, ‘पदार्थों के उपयोग के वर्तमान और स्वरूप पर राष्ट्रीय सर्वेक्षण’ नामक एक राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण किया गया, जिससे विभिन्न पदार्थों का उपयोग करने वाली भारतीय जनसंख्या और मादक द्रव्यों के उपयोग विकारों से प्रभावित लोगों के अनुपात का पता लगाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान एक त्रि-आयामी हमला है, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आपूर्ति पर अंकुश, सामाजिक न्याय और अधिकारिता द्वारा आउटरीच और जागरूकता और मांग में कमी के प्रयास और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपचार शामिल हैं।
कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के निदेशक डा. डीके शर्मा, एसओएमएस के विभागाध्यक्ष आरपी जायसवाल, प्राचार्य एसओपी डा. एसएन पटनायक, डीन रेनू गुप्ता, मृत्युंजय आदि ने शिक्षकों, विद्यार्थियों को संबोधित किया।

नर्सेज और पैरामेडिक्स चिकित्सा क्षेत्र की अहम कड़ीः डॉ. आर.के. अशोका, के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

मथुरा। चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सेज और पैरामेडिक्स एक गाड़ी के दो पहिए के समान हैं। नर्सिंग शिक्षा चिकित्सा का ऐसा सेवाभावी अंग है जिसके बिना चिकित्सकीय कार्य असम्भव है। नर्सेज चिकित्सकों और मरीजों के बीच की अहम कड़ी होती हैं। यह बातें के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डॉ. अशोका ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्सेज और पैरामेडिक्स स्वास्थ्य तथा चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में प्रशिक्षित नर्सेज तथा योग्य पैरामेडिक्स की देश ही नहीं दुनिया भर में मांग है लिहाजा आप लोग लगन और मेहनत से इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. अशोका ने कहा कि आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में जो उच्च मानदंड स्थापित कर रहा है, इसका सारा श्रेय इस ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल को जाता है। डॉ. अग्रवाल चाहते हैं कि आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों से पढ़कर निकला हर विद्यार्थी समाज के सामने अपने कार्यों से नजीर बने।

मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित अतिथिगण।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि ज्ञान और मृदु व्यवहार ही नर्स का प्रमुख गुण होता है। उन्होंने कहा कि चूंकि नर्सिंग स्टाफ मरीज के ज्यादा करीब होता है तथा उनकी देखरेख करता है लिहाजा उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट तथा रोगी के प्रति विनम्र व्यवहार होना चाहिए। डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि मरीज की आधी बीमारी नर्सेज के अच्छे व्यवहार से ही ठीक हो जाती है। उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवागंतुक छात्र-छात्राएं कॉलेज को अपना घर-परिवार मानकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्हें कोई परेशानी हो तो उसे जरूर बताएं।
के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस के प्राचार्य सौरभ कुमार मित्तल ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे यहां अनुशासन में रहकर शिक्षा हासिल करें तथा अपने सेवाभावी कार्यों से चिकित्सा के क्षेत्र में नजीर स्थापित करें। यह क्षेत्र सम्भावनाओं से परिपूर्ण है। उप-प्राचार्य सुधा गौतम ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत तथा अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस का चयन करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां न केवल किताबी ज्ञान मिलेगा बल्कि प्रयोगात्मक अनुभव हासिल करने के अच्छे से अच्छे अवसर भी मिलेंगे।


एचआर मैनेजर मनोज गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को वृत्तचित्र के माध्यम से आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप तथा के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर.के. ग्रुप का शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है लिहाजा अनुशासन और मेहनत से छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करें। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज के शिक्षक गौरव त्यागी, उदयवीर, नीतेश कुमार, हेमंत शर्मा, नितिन, आकांक्षा झा, प्रियंका, राकेश कुमार, शुभम परिहार, नरेन्द्र गोस्वामी आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन संजना सिंह और जय शर्मा ने किया। आभार उप प्राचार्य सुधा गौतम ने माना।