Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1166

अब फरियादियों और एसएसपी के बीच होगी शीशे की दीवार, कोरोना ने बदल दिया ऑफिस का लुक

0

 

मथुरा। कोरोना ने एसएसपी कार्यालय का स्वरूप बदल दिया है। संक्रमण से बचाव को एसएसपी और जनसमस्या लेकर पहुंचे लोगों के बीच शीशे की दीवार लगा दी गई है। यही नहीं फरियादियों को गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज करने के बाद अंदर प्रवेश कराया जा रहा है। एसएसपी कार्यालय पहुंचने वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। एसएसपी कक्ष के अंदर शीशे की केबिन बनवा दी गयी है। एक तरह से फरियादी और एसएसपी के बीच शीशे की दीवार है, जिसके एक ओर फरियादी बैठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एसएसपी। संक्रमण से बचाव के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।

पूर्वी लद्दाख में गलवान समेत तीन जगहों से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटीं, अब बोला नेपाल, बातचीत से हल करेंगे मसले

0

 

पूर्वी लद्दाख के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से चला आ रहा विवाद थमता नजर आ रहा है। खबर है कि पूर्वी लद्दाख में गलवान समेत तीन जगहों से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हट गई हैं। चीन की पीपुल्स लिबेरशन आर्मी ने गलवान इलाका, पेट्रोलिंग प्वॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग इलाके से अपनी सेना और वाहनों को ढाई किलोमीटर पीछे लेकर चले गए हैं। भारत ने भी अपने कुछ सैनिकों की वापसी की है। सरकार के शीर्ष सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार (9 जून) को यह जानकारी दी है।
इधर अब नेपाल के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारती के साथ बातचीत के माध्यम से सीमा विवाद को सुलझा लिया जाएगा। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। दोनों देशों की सीमा पर सेना की तैनाती का सवाल ही उत्पन्न नहीं होता है। आपको बता दें कि नेपाल ने हाल में देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया था, जिसमें उसने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा पर दावा किया था।
भारत ने इस पहल पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि क्षेत्र पर बढ़ा-चढ़ाकर किए गए कृत्रिम दावे को स्वीकार नहीं करेगा और पड़ोसी देश से इस तरह के अनुचित मानचित्र दावे से अलग रहने को कहा।

अरविंद केजरीवाल को नहीं है कोरोना, टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

0

 

आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (51 वर्षीय) की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, आप या मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। केजरीवाल ने मंगलवार सुबह कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिए थे। गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी।
मुख्यमंत्री ने हल्के बुखार और गले में खराश और दर्द होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। साथ ही केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे।

कोरोना की चपेट में आए सीएमएस, मौत

0

 

यूपी के अंबेडकरनगर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसपी गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वो कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें चार दिन पहले एडमिट कराया गया था।

एक ही परिवार के 26 सदस्यों को हुआ कोरोना, सभी अस्पताल में भर्ती

0

 

राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच राजधानी जयपुर से इससे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। यहां के सुभाष चौक से मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना की चपेट में पाए गए हैं।
जयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा, ‘सात दिन पहले यहां कोविड-19 का पहला मरीज मिला था। हमने उसे आइसोलेट कर दिया और उसके परिवार के सभी 26 सदस्यों के नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए। कल रात रिपोर्ट आई है और वे सभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ जयपुर का यह पहला मामला है जब एक ही घर से इतने सारे पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रोकने के लिए की जा रही राजनीतिर-बेसिक शिक्षा मंत्री

 

यूपी के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े पर यूपी सरकार तुरंत एक्शन में आ गई है। मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है।
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश कुमार द्विवेदी ने फर्जीवाड़े पर कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति कर भर्ती प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इतने साफ-सुथरे ढंग से हुई भर्ती उन्हें पच नहीं रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती में लेनदेन शिकायत की गई थी। शिकायत पर केएल पटेल सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
भर्ती प्रक्रिया में अनारक्षित कोटे में सभी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की भर्ती के आरोप को उन्होंने नकार दिया। कहा कि भर्ती को डिरेल करने के लिए राजनीति की जा रही है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों की भर्ती रोके जाने पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी सुप्रीमकोर्ट ने सरकार का पक्ष नहीं सुना है। सरकार का पक्ष सुनने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।

ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में लगी भीषण आग, वीडियो देखिए

0

 

असम के तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में भीषण आग लग गई है। खबर के मुताबिक यहां दो हफ्ते से कुंए से लगातार गैस का रिसाव को रहा था जिसके बाद मंगलवार को इसमें भीषण आग लग गई। आग की वजह से कुएं से लगातार काला धुंआ उठ रहा है। आग पर काबू पाने और किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

दर्दनांक हादसाः खड़े टैंकर में घुसी कार, पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत

0

 

मथुरा। जिले के राया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शीतला गली एबी रोड बामौर खुर्द जिला मुरैना निवासी राजेंद्र अपने पुत्र जयकिशन के साथ अपनी ऑल्टो कार से दिल्ली जा रहे थे। गांव रोसू के निकट सूर्या होटल पर खड़े टैंकर में कार अनियंत्रित होकर घुस गई।
पिता राजेंद्र (55 वर्ष) पुत्र दुर्गा प्रसाद एवं पुत्र जयकिशन (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि दोनों कार से एक मशीन को ठीक कराने दिल्ली ले जा रहे थे। मशीन पीछे की सीट पर रखी थी। हादसा होने पर मशीन दोनों के सिर में लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में मिले कागजों व फोन से परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे कोरोना पॉजिटिव

0

 

नई दिल्ली। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।अब दोनों का इलाज चल रहा है।

मथुरा मंडी के भाव 9 जून 2020-सरसों मंदी, गेहूं, जौ, मूंग और धान की इन भावों पर हुई नीलामी, सोना-चांदी तेज

0

 

मथुरा। मंगलवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी का भाव 4500 रूपया तक पहुंच गया। औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4300 से 4400 रूपए प्रति क्विंटल रहा। गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1800 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका। जबकि मिल दड़े का भाव 1770-1785 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है। नयी मूंग 6600 रूपए प्रति क्विंटल से 7000 रूपए तक बिकी है। जौ का भाव 1430 रूपए से 1475 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म बेस्ट क्वालिटी की कीमतें 2200 रूपया जबकि मीडियम क्वालिटी का भाव 2100 रूपया प्रति क्विंटल रहा है।
सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कुछ तेजी दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन की साइट पर प्रसारित रेटों के अनुसार मंगलवार को सोना 49483 रूप्या प्रति दस ग्राम था जो बीते दिवस के मुकाबले 83 रूपए अधिक था। वहीं चांदी का भाव 47675 रहा है। चांदी भी बीते कारोबारी दिवस के मुकाबले 55 रूपया तेज रही है।