Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1168

कंपनी मैनेजरों ने जीएलए के छात्रों को बताये कोविड़ 19 से रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव

0

 

मथुरा। जीएलए विष्वविद्यालय मथुरा के बीटेक इलेक्ट्राॅनिक एण्ड कम्यूनिकेशन के छात्रों को कोविड़ 19 एवं महामारी से पड़ने वाले प्रभाव तथा रोजगार से संबंधित जानकारी देने के लिए आॅनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डिजाइन टेक सिस्टम में सहायक मैनेजर अखिलेश कुमार ने छात्रों को मशीन लर्निंग व डीप लर्निंग के बारे में अवगत कराया।
उन्हांेने बताया कि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस में किस तरह से मशीन व डीप लर्निंग का अनुप्रयोग मेटलेब के माध्यम से कराया जा सकता है। आने वाले समय में यह रोजगार के नए आयाम विकसित करेगा। छात्रों को इस व्याख्यान के दौरान आने वाले समय में रोजगार के अवसर व शोध कार्य के बारे में भी अवगत कराया। शोध के माध्यम से मानव जीवन में बदलाव कैसे हों इस पर भी अखिलेश ने अपनी बात रखी।
डिजाइन टेक सिस्टम कंपनी में वरिष्ठ सेल्स मैनेजर अभिनव कुमार बिसारिया ने छात्रो को लो-आवर्ती इलेक्ट्रोमैगनेटिक प्रोडक्ट लाइन यूजिंग अल्टर फ्लक्स के बारे में अवगत कराया व उसके बारे में विभिन्न बिन्दुओं में समझाया। साथ में यह भी बताया कि इस तकनीक से कैसे वायरलेस चार्जिंग, सेंसर, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मशीन किस तरह एक ही वाहन में कार्य कर सकते हैं और साथ ही यह भी बताया की एमईए बेस्ड सिमुलाशन टूल से किस तरह जोड़ेंगे।
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नोलाॅजी में प्रो. प्रज्ञा वाष्र्णेय ने छात्रो को बताया सेंसर्स व ट्रांसड्यूसर इंस्टूमेंटल एनर्जी को एक रूप से दूसरे रूप में चेंज करता है। के रियल टाइम अनुप्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस तकनीक से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मशीन किस तरह से कार्य करेंगे व इस तकनीक से आने वाले समय में नए आयाम विकसित होंगे।
जीएलए के अल्यूमिनाई एवं लॉजिक लैडर कंपनी में मैनेजर पंकज कुमार ने विश्वविद्यालय से ली शिक्षा का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक एवं संचार विभाग में रोजगार के नए अवसर पर पैदा हो रहे हैं। आने वाला वक्त भी संचार का ही होगा। तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को स्मार्ट इंस्टूªमेशन और उद्योगों के बारे में जानकारी दी। कहा कि शोध करने के लिए छात्रों को आगे आने की जरूरत है। ऐसे शोध के समय को छात्र हाथ से न जाने दें। विभिन्न मुद्दों पर कानून की सहायता हेतु रिसर्च करें। लोगों को कनेक्ट करने के लिए क्या-क्या सरलतम उपाय किए जा सकते हैं। इस पर भी विचार कर रिसर्च करने की आवश्यकता है।
अल्यमिनाई ने छात्रों को कोविड़ 19 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर हालात इससे बचने की जरूरत है। यह महामारी पूरी तरह से जिंदगी को बर्बाद कर सकती है। इस महामारी से देश में हालात सुधरने में बहुत लंबा वक्त लगेगा। छात्रों को उद्योग स्थापित करने के बारे में सोचने की जरूरत है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग प्रमुख विनय कुमार देवलिया ने सभी को अतिथि व्याख्यान में भाग लेने पर धन्यवाद दिया।

केडी हाॅस्पीटलः पांच माह के शिशु ने कोरोना को हराया, मां के चेहरे पर लौटी मुस्कान

 

 

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के प्रयासों के बाद एक पांच माह के शिशु ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने में सफलता हासिल की है। बच्चे को मिली नई जिन्दगी से मां के चेहरे पर जहां मुस्कान लौट आई वहीं परिजनों के भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे को मिली जिन्दगी पर दुखियारी मां ने कहा कि अब मैं जीवन भर के.डी. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की आभारी रहूंगी। यह कहते कहते उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।
रविवार को के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों डॉ. अभिलाषा स्मिथ, डॉ. नितिन जी. पुरिया, विभागाध्यक्ष पीडिया डॉ. राकेश बंसल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, डॉ. शुभम द्विवेदी और कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह के प्रयासों से एक पांच माह के कोरोना संक्रमित शिशु को जहां नई जिन्दगी मिली वहीं दो अन्य लोग भी स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गए। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीतने वाले लोगों ने के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा प्रबंधन का आभार मानते हुए कहा कि यहां की आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं, अच्छी तरह से की गई देखभाल तथा हर पल बढ़ाए गए हौसले से ही उन्हें नई जिन्दगी मिली है।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि संकट के इस दौर में हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने जो कर्तव्यनिष्ठा तथा साहस दिखाया है वह काबिलेतारीफ है। चेयरमैन मनोज अग्रवाल तथा डीन डॉ. रामकुमार अशोका ने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के सेवाभावी कार्यों की प्रशंसा की। डॉ. अशोका ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमें न केवल हिम्मत से काम लेना है बल्कि निरंतर आधुनिक तकनीक की गहन जानकारी हासिल करते हुए संक्रमित मरीजों की सेवा करनी है।

अब जन्मस्थान पर पीपीई किट नहीं पहनेंगे सुरक्षाकर्मी, एसपी क्राइम का ऑर्डर

0

 

 

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मी पीपीई किट पहन कर ड्यूटी नहीं करेंगे। वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रयुक्त अन्य उपकरण का उपयोग करते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी देंगे। एसपी क्राइम कार्यवाहक एसपी सुरक्षा राधेश्याम राय ने जन्मस्थान पर ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मियों को पीपीई किट न पहनने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में धूप में खड़े होकर ड्यूटी करते समय पीपीई किट से शरीर के अंदर हवा न लगने से दिक्कत हो सकती है। इसके तहत सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये हैं कि वह मुंह पर माॅस्क, हाथों में ग्लब्स, चश्मा, वाइजर लगाने के साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग कर सुरक्षित तरीके से ड्यूटी करें।

कोरोना काल में ऐसी लापरवाहीः बलदेव स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक सहित नौ गैर हाजिर मिले

 

 

मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव का औचक निरीक्षण किया। वहां चिकित्सक सहित नौ स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए सेवाओं में सुधार लाने की चेतावनी दी गई। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर नीलेश चाहर स्टाफ नर्स, डा. प्रमुद भार्गव, सुरेश कुमार, योगेश कुमारी, कुलदीप सारस्वत, प्रबल प्रताप सिंह, कमला कुमारी, सुरेंद्र कुमार, पूनम मिश्र आदि स्टाफ अनुपस्थित मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इन अनुपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के निर्देश दिए। अस्पताल की साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं को सुधारने के तथा आपातकालीन एवं अन्य आवश्यक सेवाएं पूर्ण सावधानी एवं इन्फेक्शन प्रीवेंशन के सभी नियमों का पालन करते हुए चिकित्सीय कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएस सिसोदिया, चिकित्सा अधिकारी डा. सोनल शर्मा एवं डा. शिवांगी दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, विमल कुमार आदि मौजूद थे।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी, रेल मंत्री सहित कई नेता कोरोना संक्रमित, हड़कंप

0

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खकान अब्बासी और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। फिलहाल वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।
वहीं पाकिस्तान के वर्तमान रेल मंत्री शेख रशीद अहमद के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बयान में कहा गया, शेख रशीद की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है। वह सेल्फ आईसोलेशन में चले गए हैं और डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहेंगे।पाकिस्तान के नेताओं में इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेशनल असेंबील में चीफ व्हिप आमिर डोगर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। एएनपी के गुलाम अहमद बिलोर, सिंध के गर्वनर इमरान इस्माइल, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गिलानी, नेशनल अंसेबली स्पीकर असद कैसर और पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी भी संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इन्हें खुद को आइसोलेशन करना पड़ा।

मथुरा में एक और कोरोना संक्रमित निकला

0

 

मथुरा। छाता नगर पंचायत के एक और कर्मचारी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। इससे पहले यहां तीन कर्मचारियों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के बाद कर्मचारियों को क्वारंटीन किया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके

0

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र एनसीआर में धरती एक बार फिर हिली है। सोमवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इस बार भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रही। यह सिर्फ 2.1 थी। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड और कर्नाटक में भी भूकंप आया था। कर्नाटक के हम्पी में सुबह 06रू55 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में इसी समय रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तेज बुखार और गले में खराश, खुद को आइसोलेट किया

0

 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार और गले में खराश है। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मंगलवार को उनका कोरोना वायरस टेस्ट होगा। केजरीवाल को रविवार से ही बुखार है।
अरविंद केजरीवाल को बुखार आने के बाद उनकी सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं। आम आदमी पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डॉक्टर से बात की है और इसके बाद कल कोरोना वायरस की जांच कराएंगे।
केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था। इसमें उन्होंने दिल्ली की सीमाएं खोलने, अस्पतालों में इलाज समेत कई महत्वपूर्ण ऐलान किए थे।

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, अनलॉक-एक के पहले दिन जानें कितना सस्ता हुआ सोना

0

 

नई दिल्ली। अनलॉक 1.0 के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज 8 जून यानी सोमवार को 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हो गया। वहीं चांदी भी कमजोर हुई है। सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 296 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही सोना 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी अब 230 रुपये गिरकर 47570 रुपये पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। इसी के मुताबिक 8 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे

मथुरा मंडी के भाव 8 जून 2020-सरसों एक बार फिर तेज, गेहूं, जौ, मूंग और धान की इन भावों पर हुई नीलामी

0

 

मथुरा। सोमवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी का भाव 4550 रूपया तक पहुंच गया। औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4300 से 4450 रूपए प्रति क्विंटल रहा। शनिवार को सरसों बेस्ट क्वालिटी 4400 रूपए प्रति क्विंटल पर बिकी थी। इस हिसाब से सोमवार को सरसों में 150 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1800 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका। जबकि मिल दड़े का भाव 1780-1785 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है। नयी मूंग 6715 रूपए प्रति क्विंटल से 7100 रूपए तक बिकी है। जौ का भाव 1430 रूपए से 1475 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म बेस्ट क्वालिटी की कीमतें 2200 रूपया जबकि मीडियम क्वालिटी का भाव 2100 रूपया प्रति क्विंटल रहा है।