Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1202

के.डी. हास्पिटल में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ को दी वेंटीलेटर ऑपरेट करने की ट्रेनिंग

0

 

मथुरा। सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से नियुक्त कोविड-19 के समन्वयक डॉ. बी.पी. मिश्रा, डीन डॉ. रामकुमार अशोका की उपस्थिति में के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. भल्ला की तरफ से डॉक्टर्स सहित नर्सिंग स्टाफ को वेंटीलेटर ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर डॉ. बी.पी. मिश्रा ने के.डी. हास्पिटल की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ जिस हौसले के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं उससे हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मथुरा जनपद कोरोना संक्रमण पर अवश्य ही विजय हासिल करेगा।
समन्वयक डॉ. मिश्रा ने के.डी. हास्पिटल की शानदार व्यवस्थाओं के लिए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. राम किशोर अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल के त्वरित निर्णय लेने की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. राम किशोर अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने कहा कि संकट के इस दौर में हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने जो कर्तव्यनिष्ठा और साहस दिखाया है वह काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर डीन डॉ. रामकुमार अशोका ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमें न केवल हिम्मत से काम लेना है बल्कि आधुनिक तकनीक की गहन जानकारी हासिल कर संक्रमित मरीजों की सेवा करनी है।
विभागाध्यक्ष निश्चेतना डॉ. ए.पी. भल्ला ने कहा कि कोरोना की यह लड़ाई लम्बी चलने वाली है लिहाजा कोरोना संक्रमण की आगे की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हर विभाग के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को भी वेंटीलेटर ऑपरेट करने की जानकारी होना आवश्यक है। डॉ. भल्ला ने कहा कि हमारा प्रयास के.डी. हास्पिटल ही नहीं अन्य चिकित्सा संस्थानों के लोगों को भी वेंटीलेटर ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देना है।
कोविड-19 हास्पिटल के प्रमुख डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ वेंटीलेटर का विशेष महत्व है। इसे चलाने के लिए ट्रेंड स्टाफ की जरूरत होती है। डॉ. सिंह ने कहा इस मुश्किल घड़ी में के.डी. हास्पिटल पूरी तरह से जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। इस अवसर पर निश्चेतना विभाग की डॉ. शोभा अग्रवाल, डॉ. पी.के. पाढ़ी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.पी. सिंह भदौरिया, एन.एस. शशी बाला आदि ने भी वेंटीलेटर की कार्यप्रणाली और ट्रेनिंग को महत्वपूर्ण बताया।

 

यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर वायरल मैसेज का ये है सच

 

यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 9 जून को नहीं आएंगे। लेकिन 9 जून को यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी करने को लेकर सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल हो रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग छात्रों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं जिसमें 9 जून 2020 को यूपी बोर्ड के नजीते जारी करने की बात कही जा रही है। जो कि पूरी तरह से भ्रामक है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीडिया को स्पष्ट रूप से बता चुके हैं कि यूपी बोर्ड के नतीजे जून के तीसरे या चैथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। यानी 20 से 30 जून के बीच यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

राज्य सभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव, उसी दिन आएगा परिणाम

0

 

आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान के राज्य सभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसी दिन शाम पांच बजे वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
कोरोना महामारी के कारण इसे टाला गया था। आपको बता दें कि इन सभी सीटों के पिछली बार चुने गए प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। कोरोना संकट के चलते निर्वाचन आयोग ने गत तीन अप्रैल को आदेश जारी कर इन सभी सीटों के लिए चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिए था।
कांग्रेस से बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 13 मार्च को राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा भरा था। आपको बता दें कि वर्तमान में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सांसद हैं। इन तीनों सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है।

स्वामी घाट पर बनेगा फुटओवर ब्रिज, यमुनापार बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, प्रस्ताव तैयार

0

 

मथुरा। अनलाॅक-01 शुरू होते ही प्रशासनिक स्तर पर विकास संबंधी कामकाज को आगे बढ़ाए जाने लगा है। इसी प्रक्रिया में प्रमुख सचिव पर्यटन ने मथुरा के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के चिन्हांकन और यहां आवश्यक सुविधाओं के साथ स्वामीघाट से यमुना पर फुटओवर ब्रिज तथा यमुना पार क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग, बस स्टाॅप की संभावना पर विचार करने को कहा है।
प्रमुख सचिव पर्यटन के निर्देश का हवाला देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने यमुनापार क्षेत्र के गांव ईशापुर, हंसगंज, विशनगंज में नजूल की भूमि पर मल्टीलेवल पार्किंग और बस स्टाॅप के लिए पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता भी बताई है। जिला पर्यटन अधिकारी ने नगर आयुक्त से यह भी कहा है कि सर्वे के उपरांत उक्त परियोजनाओं को स्मार्टसिटी सहित अन्य योजनाओं में भी शामिल किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड की काॅपियों को जांचने का काम पूरा, 5.09 लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची

0

 

मथुरा। लाॅकडाउन के रेड जोन के चलते जनपद में देरी से शुरू हुआ यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब पूरा हो गया है। सबसे पहले 28 मई को राजकीय इंटर काॅलेज में 92098 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया था। इसके बाद 30 मई को किशोरी रमण इंटर काॅलेज में 104743 तथा ब्लैक स्टोन इंटर काॅलेज में 142900 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।
पिछले दो दिन से जनपद में सिर्फ चंपा अग्रवाल इंटर काॅलेज में ही यह कार्य जारी था। सोमवार को यहां भी मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही जनपद भर में 509018 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन होने की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई है।

यमुना नदी में स्नान के दौरान बहन डूबी, दो भाइयों को ग्रामीणों ने बचाया

0

 

मथुरा। टैंटीगांव क्षेत्र के गांव ओहावा निवासी राजकुमार शर्मा की पत्नी राजकुमारी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गंगा दशहरा के अवसर पर पास में ही यमुना नदी में स्नान करने के लिए पुत्री ऊषा (14), पुत्र दीपक (16) व रूपकुमार (12) के साथ गई थी।
यमुना में नहाने के दौरान ऊषा व उसके भाई दीपक और रूपकुमार अचानक गहरे पानी में चले गए और बहने लगे। पास में ही नहा रहे लोगों ने डूबते दोनों भाइयों को तो बचा लिया, लेकिन किशोरी गहरे पानी में डूब गई। किशोरी के यमुना में डूबने की खबर लगते ही तमाम ग्रामीणों के अलावा इलाका पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने ऊषा को काफी तलाशा, मगर वह नहीं मिली। किशोरी के डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शराब की दुकानें खुलने का समय बदला, ये है नई व्यवस्था

0

 

लखनऊ। शासन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने जिला अधिकारी को आदेश जारी किया है कि अब जनपद में शराब की दुकानें सुबह दस बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेंगी। अनलाॅक-01 में ये व्यवस्था लागू की गई है।

 

मानसून की दस्तकः 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

0

 

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए केरल के 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलपुझा, कोल्लम, पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर शामिल हैं। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून के केरल से टकराने का दावा किया था।
वहीं, एक चक्रवाती तूफान 3 जून तक गुजरात और महाराष्ट्र के तट से टकरा सकता है। आईएमडी ने सोमवार को कहा कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले दो दिनों में यह चक्रवात में बदल सकता है। इसके केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से सोमवार और मंगलवार के बीच 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराने की संभावना है।

मथुरा मंडी भाव 1 जूनः घरेलू मांग से सरसों में तेजी का रूख, गेहुं और जौ की कीमतें बेदम

0

 

मथुरा। सोमवार को मथुरा की राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अनाज मंडी में सरसों की कीमतें तेज रही। यहां किसानों की सरसों ऊपर में 4400 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक गई। सरसों का औसतन भाव 4300 रूपए प्रति क्विंटल रहा। सरसों में तेजी का कारण इस सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद का होना बताया जा रहा है। फिलहाल सरसों के तेल की घरेलू मांग भी ठीक-ठाक है। इसके अलावा गेहूं और जौ की कीमतें बेदम है। सोमवार को गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1805 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक गया। जबकि मिल दड़े का भाव 1760-1765 रूपए प्रति क्विंटल तक ही रहा। राजस्थान की मंडियों से जौ की आपूर्ति लगातार बढ़ रही है। इसके चलते मथुरा मंडी में जौ का भाव 1450 रूपए से 1500 सौ रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है।

जीएलए की बड़ी उपलब्धिः अब अमेरिका की संस्था आईएसीबीई ने दी मान्यता

0

 

मथुरा। वर्ष 2017 में जीएलए विश्वविद्यालय आईएसीबीई का सदस्य बना और 2018 में कैंडीडेसी स्टेट्स प्राप्त होने बाद अब बिजनेस मैनेजमेंट को मान्यता प्रदान की है। जीएलए भारत का सातवां ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे आईएसीबीई ने 7 वर्ष के लिए मान्यता दी है। इससे पूर्व जनवरी 2020 में अमेरिका से निरीक्षण के लिए आयी 3 सदस्यीय टीम ने जीएलए का भ्रमण कर आउटक्रम असेस्मेंट, स्ट्रटीजिक प्लानिंग, पाठ्यक्रम, फैकल्टी, रिसर्च, प्रोफेशनल गतिविधयां एवं शिक्षा में इनोवेशन को जाना और बेहतर स्थिति में पाया।
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि अमेरिका की प्रसिद्ध संस्था इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन काउंसिल फाॅर बिजनेस एजूकेशन (आईएसीबीई) एक ऐसी संस्था है, जो विश्व के श्रेष्ठ बिजनेस इंस्टीट्यूशंस को उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को उनके शैक्षणिक संसाधनों के बजाय उनके द्वारा उत्पन्न परिणामों को देखते हुए बिजनेस इंस्टीट्यूशंस का एक्रीडिटेशन (मान्यता) प्रदान करती है।
ये संस्था किसी भी अकादमिक बिजनेस संस्था के सभी स्तरों पर सम्पूर्ण प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की लर्निंग और उसके आॅपरेशनल आउटकम को मापती है। दूसरे शब्दों में कहें तो वह अकादमिक गुणवत्ता को शैक्षणिक प्रक्रिया द्वारा विद्यार्थियों को दी गई शिक्षा के परिणाम को ज्यादा महत्त्व देती है, न कि किसी किस्म के अन्य सुविधाओं को। यानि शिक्षा के उपरांत विद्यार्थी में क्या एच्छिक बदलाव आया इसको मापकर मान्यता प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि यह एक्रीडिटेशन आईएसीबीई से जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) के सम्पूर्ण प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पीएचडी, एमबीए, बीबीए एवं बीकाॅम आॅनर्स सभी स्तर के कोर्सेज के लिए मिला है। यह इस बात का प्रमाण है कि जीएलए में दी जा रही शिक्षा एवं टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस की गुणवत्ता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं। विश्वविद्यालय के गुणवत्ता स्तर को देखते हुए जीएलए को 7 वर्ष के लिए अपनी मान्यता प्रदान की है। आईएसीबीई जैसी संस्था की मान्यता विद्यार्थियों को इस बात का आश्वासन देती है कि वह मैनेजमेन्ट संस्थान जो इसके सदस्य हैं। वह बिजनेस मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में विश्वस्तरीय मानकों का पालन कर रहे हैं।
सहनिदेशक पुष्कर शर्मा ने बताया कि आईएसीबीई ने भारत भर में अब तक 6 संस्थानों को मान्यता दी है। जीएलए भारत का 7वां विश्वविद्यालय है। वैसे तो आईएसीबीई अब तक 28 देशों के 1500 से अधिक बिजनेस स्कूलों को मान्यता प्रदान कर चुका है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 में अमेरिका से निरीक्षण के लिए आयी 3 सदस्यीय टीम ने जीएलए का भ्रमण कर आउटक्रम असेस्मेंट, स्ट्रटीजिक प्लानिंग, पाठ्यक्रम, फैकल्टी, रिसर्च, प्रोफेशनल गतिविधयां एवं शिक्षा में इनोवेशन को जाना और अपनी रिपोर्ट बोर्ड कमिश्नर को सौंपी और 30-31 मार्च 2020 को हुई बैठक में बोर्ड ऑफ कमिश्नर ने निर्धारित किया कि जीएलए इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने एक उचित गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली विकसित की है।
कुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने मैनेजमेंट विभाग के सभी पदाधिकारी और छात्रों को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।