Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 20

जीएलए के 250 से अधिक विद्यार्थियों को मिले टेबलेट

  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियां को मिले टेबलेट
  • जीएलए के कुलपति और कुलसचिव ने विद्यार्थियों को प्रदान किए टेबलेट

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति पहल के तहत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। जीएलए के कुलपति और कुलसचिव के हाथों से टेबलेट पाकर विद्यार्थी खिलखिलाते हुए नजर आए।

विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करते हुए कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि काम्पटीशन के इस दौर में सरकार का प्रयास है कि युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

कुलपति ने उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से अपनी बेहतर शिक्षा की आभा बिखेर रहा यह विश्वविद्यालय अब अपनी छाप विदेशों तक छोड़ रहा है और यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस टेबलेट के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं सोशल प्लेटफॉर्म को त्यागकर सिर्फ इसे आगे की शिक्षा लेने में बेहतर तरीके से प्रयोग करें। साथ ही इसके माध्यम से अपने परिवारजनों को भी शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करें।

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज भी युवा शक्ति के कारण ही हमारा देश बढ़ रहा है। समूचे विश्व में से एक देश ऐसा है जहां सबसे अधिक युवा शक्ति का नेतृत्व है वह भारत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनशैली से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार की योजना के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले जीएलए विश्वविद्यालय में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 250 से अधिक विद्यार्थियों को कुलपति और कुलसचिव ने टेबलेट वितरण किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डा. विवेक मेहरोत्रा ने किया।
इस मौके पर सहप्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ, तपेश भारद्वाज, सुमित, विक्रम सैनी, प्रताप आदि उपस्थित रहे।

रेडियो संस्कृति एफएम 91.2 ने निकाली टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली

मथुरा। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, संस्कृति यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में रेडियो संस्कृति 91.2 एफएम ने मथुरा जिले के प्रत्येक गाँव में 100 दिनों का जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य गाँववासियों को टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव, और उपचार के प्रति जागरूक करना है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के छात्रों और रेडियो संस्कृति की टीम ने मथुरा के जमालपुर गाँव में जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान गाँव के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए, ग्रामीणों को टीबी के कारणों, लक्षणों, और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही, इस बीमारी के समय पर उपचार और सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में भी बताया गया।
संस्कृति यूनिवर्सिटी और रेडियो संस्कृति द्वारा आने वाले दिनों में मथुरा जिले के प्रत्येक गाँव में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति स्वस्थ और टीबी-मुक्त जीवन जी सके। ताकि मिलकर टीबी-मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके ।

एथलेटिक्स में जीएलए विश्वविद्यालय बना चैंपियन

  • जीएलए के विद्यार्थियों ने 6 स्वर्ण 6 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीतकर ऑल ओवर चैंपियनशिप अपने नाम की

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में आगरा, हाथरस, बरेली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर, एटा, कासगंज, बदायूं, मथुरा आदि से करीब 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जीएलए के विद्यार्थियों ने 6 स्वर्ण, 6 रजत एवं 5 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

प्रतियोगिता में अंडर 23 बालक वर्ग के 100 मी. में यशराज प्रथम, रिशांक शर्मा द्वितीय, पारस खर्व तृतीय, 200 मी. में यशराज प्रथम, रिशांक शर्मा द्वितीय, भूपेश शर्मा तृतीय, 400 मी. में विनीत शर्मा प्रथम, गोपाल अधाना द्वितीय, कैलाश गुर्जर तृतीय, 800 मी. में घनश्याम प्रथम, अभिषेक द्वितीय, गोपाल तृतीय, 1500 मी. में ऋषभ प्रथम, अभिषेक द्वितीय, आदित्य तृतीय, गोला फेंक में अरमान उपाध्याय प्रथम, दीपांशु द्वितीय, अंकित त्यागी तृतीय, भाला फेंक में गौतम प्रथम, तुषार शर्मा द्वितीय, मयंक शर्मा तृतीय, चक्का फेंक में गौतम प्रथम, यश कुमार द्वितीय, मयंक शर्मा तृतीय, अंडर 23 बालिका वर्ग के 100 मी. में ज्योति प्रथम, परी द्वितीय, तनु तृतीय, 200 मी. में ज्योति प्रथम, परी द्वितीय, कुसुम तृतीय, 400 मी. में राधिका प्रथम, रूबी चौधरी द्वितीय, योग्यता तृतीय, 800 मी. में कुसुम प्रथम, प्रियंका द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, 1500 मीटर में कुसुम प्रथम, परी द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, भाला फेंक में वंशिका पाल प्रथम, रजनी द्वितीय, सुषमा तृतीय, चक्का फेंक में सृष्टि प्रथम, वंशिका द्वितीय, वंदना तृतीय, गोला फेंक में सृष्टि प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, संगीता चौधरी तृतीय, अंडर 17 बालक वर्ग के 100 मी. में दिनेश प्रथम, बॉबी द्वितीय, अंकित तृतीय, 200 मी. में दुष्यंत प्रथम, अमित द्वितीय, सुशील तृतीय, 400 मी. में दुष्यंत प्रथम, अमित द्वितीय, लाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

एथलेटिक्स कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार जीएलए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में अरमान उपाध्याय गोला फेंक में स्वर्ण, गौतम भाला फेंक और चक्का फेंक में स्वर्ण, सृष्टि चक्का फेंक और गोला फेंक में स्वर्ण, वंशिका भाला फेंक में स्वर्ण चक्का फेंक में रजत, गोपाल 800 मी. में कांस्य 400 मी. में रजत, यस चक्का फेंक में रजत, मयंक चक्का फेंक में कांस्य भाला फेंक में कांस्य, रिशांक 200 मी. में रजत 100 मी. में रजत, पारस 100 मीटर में कांस्य, प्रियंका/उमा भारती ने 800 मी. में रजत पदक हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बालक वर्ग में गौतम, यशराज और बालिका वर्ग में सृष्टि, परी रहे।

जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय मंच प्रदान कर रहा है। विद्यार्थियों को सिर्फ अपना हुनर दिखाने की आवश्यकता है। इस हुनर को जमीं पर दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के कोच विद्यार्थियों के साथ विशाल मैदान में खेल के गुर साझा करते हैं। अधिकतर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। जिससे विद्यार्थियों का हुनर सामने निखर आ सके और वह खेल को खेल की भावना से खेलना सीखें।

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। इसलिए ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय में आयोजित होते रहते हैं। जिला क्रीड़ा भारती, मथुरा, जीसीआई एवं एमएम बिल्डर्स का सहयोग सराहनीय रहा।

इस दौरान क्रीडा भारती के अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, जीएलए डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा, जीएलए खेल विभाग से जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, राहुल उपाध्याय, रितु जाट, मनु देव आर्य, शैलेश शर्मा, आशीष कुमार राय, सौरभ गुप्ता, का सहयोग सराहनीय रहा। क्रीडा भारती से उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, कीड़ा केंद्र प्रमुख रजत अग्रवाल, उत्तम गोस्वामी, तपेश भारद्वाज, भगवान सिंह पहलवान, एंड्रे बेंजामिन, योगेश राठौर ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका सत्येंद्र तोमर, सुरेंद्र सिंह, अनूप कुमार ने निभाई।

के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने लौटाई मानिक चंद के पैरों की ताकत

  • सड़क दुर्घटना में टूट गई थी रीढ़ की हड्डी, चली गई थी पैरों की ताकत
  • न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने किया सफल ऑपरेशन

मथुरा। कोई एक माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल तथा रीढ़ की हड्डी टूटने से पैरों की ताकत खो चुके मानिक चंद को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में नई जिन्दगी मिली है। न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने चलने-फिरने में असमर्थ हो चुके मानिक चंद की रीढ़ का सफल ऑपरेशन कर उसके जीवन में खुशहाली लौटा दी है। मानिक चंद के पैरों की ताकत लौटने से उसका परिवार बहुत खुश है।
ज्ञातव्य है कि कोई एक माह पहले गांव भीम बांगर, मॉट, जिला मथुरा निवासी मानिक चंद (45) पुत्र मुकना राम सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था। दोनों पैरों की ताकत चले जाने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया तथा उसकी लैट्रिन-पेशाब भी अपने आप निकल जाती थी। पहले तो परिजनों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में दिखाया लेकिन सुधार नहीं होने पर के.डी. हॉस्पिटल लाए।
यहां न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी ने मरीज की एमआरआई कराई जिससे पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी एल-1 टूट गई है, इसी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई है। मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी द्वारा मरीज की रीढ़ का ऑपरेशन किया गया जोकि सफल रहा। इस सर्जरी में डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग डॉ. शेख हुसैन, डॉ. धनंजय, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी तथा टेक्नीशियन राजवीर सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप ठाकुर ने किया।
अब मानिक चंद बिना सपोर्ट उठ-बैठ और चल-फिर रहा है तथा उसके पैरों की कमजोरी भी काफी हद तक दूर हो चुकी है। डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि माणिक चंद को जब के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था तब उसकी स्थिति बहुत खराब थी। सर्जरी के बाद पैरों की ताकत लौटने से वह खुश है, उसका परिवार खुश है इससे हम लोगों को भी खुशी है।
डॉ. दीपक चौधरी का कहना है कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में चूंकि हर तरह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं अद्यतन हैं लिहाजा किसी भी तरह का ऑपरेशन बिना दिक्कत के सम्भव है। डॉ. चौधरी का कहना है कि यहां स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेण्टर है, इसलिए अब तक जो भी ऑपरेशन हुए हैं, वे पूरी तरह से सफल रहे हैं। यह खुशी की बात है कि यहां दूसरे शहरों और प्रदेशों के मरीज भी चिकित्सा उपचार को आने लगे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने माणिक चंद की सफल सर्जरी के लिए डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।

भारत सरकार की मदद से संस्कृति विवि में शुरू होंगे नए स्टार्टअप

मथुरा। भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलाजी विभाग द्वारा संस्कृति टेक्नोलाजी इंक्युबेशन फाउंडेशन को स्टार्टअप के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये देना स्वीकृत किया है। भारत सरकार ने ये अनुदानित राशि संस्कृति विवि के इंक्युबेशन फाउंडेशन को 15-45 स्टार्टअप को देने के लिए अधिकृत किया है।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी ने बताया कि संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से पहले से 10 स्टार्टअप संचालित हैं। हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलाजी विभाग द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय को 45 स्टार्टअप शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि साइंस एंड टेक्नोलाजी विभाग के द्वारा स्टार्टअप के लिए सेटअप बनाने के लिए पौने चार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा वहीं बाकी की धनराशि संस्कृति विवि द्वारा दी जाएगी। प्रो. चेट्टी ने बताया ये सभी स्टार्टअप एग्रीकल्चर और बायो टेक्नालाजी से जुड़े होंगे। स्टार्टअप के लिए प्रपोजल कोई भी दे सकता है। इन सभी प्रपोजल को एक कमेटी के द्वारा जांचा जाएगा। यही कमेटी तय करेगी कि किस स्टार्टअप को शुरू किया जा सकता है। स्टार्टअप के लिए दिए जाने वाले आइडिया टेक्नालाजी, सोशल इम्पैक्ट वाले बिजनेज माडल के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे। स्टार्टअप के लिए प्रस्ताव इनोवेटिव आइडिया वाले प्रोटोटाइप डवलपर के साथ होंगे।
कुलपति प्रो.चेट्टी ने बताया कि तीन साल में 15 से 45 स्टार्टअप संस्कृति टेक्नालाजी इंक्युबेशन फाउंडेशन के द्वारा शुरू किए जाएंगे। संस्कृति विश्वविद्यालय की सोच है कि भारत सरकार की भविष्य की योजनाओं को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक देश के युवा या अन्य बौद्धिक नागरिक कुछ नया करने की नहीं सोचेंगे तब तक देश उद्दम के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता। नए-नए आइडिया तो लोगों के पास रहते हैं लेकिन सही दिशा और सहायता न मिलने के कारण वे निष्फल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार के सहयोग से संस्कृति विवि इसी कमी को दूर करने में जुटा है।

विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में योगदान देगी जीएलए के प्रोफेसर द्वारा लिखी पुस्तक : नीरज

  • जीएलए के कुलपति और सीईओ ने किया विज्ञान और तकनीक पर लिखी पुस्तक का विमोचन

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के रसायन विज्ञान विभाग ने विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। विभाग के उत्कृष्ट प्रोफेसरों ने इस योगदान को तथा पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऊर्जा चुनौतियों को संबोधित करने में ईंधन कोशिकाओं की परिवर्तनकारी भूमिका को अपनी कलम के माध्यम से किताबों पर उकेरा है।

“फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रोड मटेरियल्स फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर“ विषय पर जीएलए विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अनुज कुमार द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन जीएलए के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने किया।

पुस्तक का विमोचन करते हुए सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि यह पुस्तक न केवल छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक होगा, बल्कि यह विज्ञान के क्षेत्र में भी एक बहुमूल्य संसाधन साबित होगी। उन्होंने फ्यूचर सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया और डा. अनुज कुमार के समर्पण को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया। उनका मानना है कि ऐसे समर्पित शोधकर्ता भारतीय समाज और भविष्य के लिए एक मजबूत और स्थिर तकनीकी विकास की दिशा में योगदान दे रहे हैं।

कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. अनुज कुमार द्वारा लिखित पुस्तक “फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रोड मटेरियल्स फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर“, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऊर्जा चुनौतियों को संबोधित करने में ईंधन कोशिकाओं की परिवर्तनकारी भूमिका पर केंद्रित है।

उन्होंने बताया कि यह पुस्तक शोधकर्ताओं, छात्रों और नीति निर्माताओं के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी, जो हरित ऊर्जा में नवाचार को बढ़ावा देने वाली अत्याधुनिक सामग्रियों और डिजाइन रणनीतियों का व्यापक ज्ञान प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि सात पुस्तकों में डॉ. अनुज कुमार मुख्य संपादक के रूप में हैं, जबकि यह एक पुस्तक उनके द्वारा स्वतंत्र रूप से लिखी गई है। ये पुस्तकें विभिन्न प्रमुख विषयों को कवर करती हैं, जिनमें हाइड्रोजेल, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड-व्युत्पन्न इलेक्ट्रोकैटलिस्ट्स, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री के लिए नैनोमटेरियल्स और फ्यूल सेल शामिल हैं। विशेष रूप से फ्यूल सेल पर उनकी पुस्तक “न भविष्यति, न भूतो“ (न अतीत, न भविष्य) की चर्चा ने इस क्षेत्र में उनकी गहरी समझ और अध्ययन को उजागर किया है।

डा. अनुज कुमार ने बताया उनके द्वारा संपादित इस पुस्तक के अलावा भी पिछले सात वर्षों में 282 शोध लेख प्रकाशित किए हैं तथा सात पुस्तकें एडिटेबल हैं, जो उनकी मेहनत और विशेषज्ञता का प्रमाण हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोगों को बढ़ावा दिया है, जिससे जीएलए विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उनके अनुसंधान और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता ने उन्हें अकादमिक समुदाय में एक प्रमुख व्यक्ति बना दिया है और उनका काम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरेगा। डा. कुमार का कहना है कि उन्होंने फ्यूल सेल के मौलिक अध्ययन में जो गहराई से खोज की है, वह इस विषय पर पहले कभी नहीं की गई।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर रिसोर्स जनरेशन एंड प्लानिंग के डीन प्रो. दिवाकर भारद्वाज, सीसीएएसएस के निदेशक अनिरुद्ध प्रधान, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक दास तथा विभागीय शिक्षकों द्वारा डा. अनुज कुमार के कार्य को सराहा गया।

वृंदावन – महिलाओं के पर्स छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार

मथुरा में महिला श्रद्धालु से पर्स को छीननने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में स्थित प्रेम मंदिर से दर्शन कर गाजियाबाद के मोदी नगर से परिवार के साथ दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु के साथ बाइक सवार बदमाशों ने छिनैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
गाजियाबाद के मोदी नगर की रहने वाली पिंकी परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आई थीं। पिंकी वृंदावन के नारायण कुटी अतिथि भवन में रुकी हुई थीं। प्रेम मंदिर के दर्शन करने के बाद पिंकी परिवार के साथ वापस लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ में मौजूद बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में दो मोबाइल, नकदी और ज्वेलरी रखी हुई थी।
पिंकी ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना वृंदावन कोतवाली पहुंच कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालना शुरू कर दिया। इसके अलावा बदमाशों की तलाश में 2 टीम भी लगा दी।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश गुरुकुल रोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देखते ही बदमाशों ने दो फायर कर दिए। जबाव में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी ने सरेंडर कर दिया ।
बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पसौली थाना छाता का रहने वाला सतीश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी वृंदावन की संत कॉलोनी निवासी राजेश को ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक तमंचा 4 कारतूस, लूटा गया मोबाइल, 2000 रुपए नकद, आधार कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई पल्सर बाइक को बरामद कर लिया।
इससे पहले 8 जनवरी को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने जम्मू की रहने वाली महिला इंदु शर्मा के साथ भी छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उनको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात का खुलासा करने के बाद पुलिस चैन की सांस ले रही थी कि एक बार फिर बाइकर्स गैंग ने वारदात को अंजाम दे डाला था।

रेलवे ने सिविल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आज मथुरा जंक्शन पर बंदर पकड़ो अभियान चलाया गया

रेलवे ने सिविल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आज मथुरा जंक्शन पर बंदर पकड़ो अभियान चलाया गयाl काफी समय से स्टेशन पर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए बंदरों के लिए जाल रखा गया था। जाल में कई बंदर फंस गए।जिससे रेलवे स्टेशन पर बंदरों से परेशान यात्रियों को अब राहत मिल जाएगी। नगर निगम की टीम ने उन्हें पकड़ने की कार्रवाई शुरू की और स्टेशन से बंदर पकड़े। इसके बाद बंदरों को पिजड़े में बंद कर ले जाया गया। रेलवे द्वारा सिविल प्रशासन को पत्र लिखने के बाद अभियान चलाया गया। बंदरों से यात्री परेशान की शिकायत को देखते हुए यह कार्यवाही की गई हैं। स्टेशन पर बंदर यात्रियों का सामान छीन ले जाते हैं। यही नहीं रेलवे स्टेशन पर पानी की टोटी तोड़ देते हैं। सुबह से शाम तक फुट ओवरब्रिज, टिकट घर, पूछताछ केंद्र आदि पर इनकी फौज खड़ी रहती है। रेलवे अधिकारियों ने इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की जिससे यह कार्रवाई की गई। निगम की टीम रविवार को स्टेशन पर पहुंची और बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया गया l

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जीएलए में आयोजित हुई संगोष्ठी

  • स्वामी विवेकानंद जयंती पर जीएलए में आयोजित हुई प्रतियोगिता

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के स्पार्कल टीबीई एवं ई-सेल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस “स्वामी विवेकानंद जयंती” पर सगोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएट डायरेक्टर पुष्कर शर्मा एवं सेंटर हेड सीएसईडी दीपक शर्मा द्वारा किया गया एवं स्वामी विवेकानंद द्वारा सुझाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर टीम टीबीई के अभिषेक गौतम द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बचपन में नरेन्द्र नाथ दत्त के नाम से जाने जाते थे। इनकी जयंती को भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

टीम टीबीई के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार द्वारा स्वामी जी के अनमोल वचन पर प्रकाश डालते हुए उनके शब्दों का उदबोधन किया गया “उठो मेरे शेरों, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, न ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है, तुम तत्व के सेवक नहीं हों।”

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, आदि का आयोजन टीम ई-सेल द्वारा प्रबंधक (आउटरीच) दीपक शर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया।

जानकारी देते हुए “टीबीई के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस “स्वामी विवेकानंद जयन्ती” पर बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया I वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सफल आयोजन में विश्वेश्वरैया मिलन टोली, जीएलए विश्वविद्यालय का विशेष सहयोग रहा एवं ई-सेल की पूरी टीम का सहयोग प्रशंसनीय रहा I कार्यक्रम में दीपांश गोयल एवं गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

मथुरा – ज्वेलर्स के यहाँ लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, घटना शनिवार शाम की है, जब थाना जमुनापार के लक्ष्मी नगर में तीन बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में तमंचे के बल पर लूट की।
पुलिस को दो बदमाशों की लोकेशन मिली की राया-मथुरा रोड के दीवाना कलां फाटक के पास उन्हें देखा गया है। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। एसपी सिटी अरविंद कुमार के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों की पहचान बुलंदशहर निवासी के रूप में हुई है।
पकड़े गये बदमाश रामगढ़ लखावटी के पिंकल और विशाल के रूप में हुई है। तीसरा बदमाश मासूम जो दिल्ली के जैंतपुर का रहने वाला है, वह अभी फरार है। पुलिस ने बदमाशों से 7000 रुपये नकद, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, दो तमंचे, तीन जिंदा और चार खोखा कारतूस, साथ ही पीड़ित का पैन कार्ड बरामद किया है।