Wednesday, September 3, 2025
Home Blog Page 3

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सीखी टीचिंग स्किल सीबीएसई के कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में वक्ताओं ने साझा किए अनुभव

0


मथुरा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मार्ट लर्निंग आउटकम्स की फ्रेमिंग, प्रभावी पाठ योजनाएं बनाने, नई शैक्षणिक रणनीतियां तैयार करने तथा सीबीएसई के लर्निंग आउटकम्स के अनुरूप छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन की विस्तार से जानकारी दी गई। कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद हुआ।
सीबीएसई की इस कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन रिसोर्स परसन कुलभूषण जैद, भावना शर्मा तथा निधि गुलाटी ने किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चर्चा सत्रों और प्रैक्टिकल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उन्हें अवधारणा स्पष्टता, कौशल विकास और योग्यता आधारित शिक्षण को और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली। कार्यशाला में कुलभूषण जैद ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीचिंग स्किल्स की जानकारी दी।
भावना शर्मा और निधि गुलाटी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्किल डेवलपमेंट के बारे में बताया। इन्होंने बताया कि पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य किसी कोर्स की प्रॉपर ट्रेनिंग लेकर खुद में कोई नई स्किल डेवलप करना ही स्किल डेवलपमेंट है। रिसोर्स परसन ने बताया कि छात्र-छात्राओं का कौशल विकास समय की जरूरत है। भावना शर्मा ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के साथ तारतम्यता बिठाते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से इंक्वारी बेस्ट लर्निंग पर फोकस किया।
निधि गुलाटी ने धैर्य और सहनशीलता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि किस तरह से वे विभिन्न अधिगम क्षमता वाले छात्र-छात्राओं को एक साथ पढ़ा और सिखा सकते हैं। उन्होंने रियल लाइफ के नए-नए उदाहरणों तथा विद्यार्थियों से रोल प्ले करवाकर शिक्षण के तौर-तरीके बताए। रिसोर्स परसन ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पहुंच, समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य तथा जवाबदेही के स्तम्भों पर आधारित है। इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज दोनों में शिक्षा को अधिक समग्र, बहु-विषयक तथा लचीला बनाना है, जो भावी पीढ़ी के सतत विकास के अनुरूप हो।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कार्यशाला को सार्थक बताते हुए कहा कि ज्ञान हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती। एक कुशल शिक्षक वही हो सकता है जोकि खुद पढ़ता हो और सीखता हो। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन जरूरी है। ऐसी कार्यशालाओं से शिक्षकों को जहां अपडेट होने का मौका मिलता है वहीं शिक्षा में नयापन आने से छात्र-छात्राओं की भी अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी सभी टीचर्स को होनी चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया मदान ने सभी वक्ताओं को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार माना।
चित्र कैप्शनः कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में प्रतिभागिता करने वाले रिसोर्स परसन और आर.आई.एस. के शिक्षक और शिक्षिकाएं।

वीपीएस के छात्रों ने लिया औद्योगिक भ्रमण का अनुभव

0

वृंदावन। जीवन में अनुभव का होना बेहद जरूर जरूरी है। यह जीवन की पाठशाला में एक ऐसा शिक्षक है, जो हमारे व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि करता है। इसी उद्देश्य की परिकल्पना को साकार करते हुए मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वृंदावन एग्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण किया। इसमें उन्होंने कोका-कोला पेय पदार्थ की विस्तृत जानकारी ली।
भ्रमण में उन्होंने इस उत्पाद की निर्माण प्रक्रिया, बिक्री, खरीद, कच्चा माल, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, वितरण नेटवर्क, भंडारण प्रबंधन, बाजार मांग, ब्रांड प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी हासिल की। कक्षा 12 से छात्र आशी अग्रवाल व परी अग्रवाल ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए इंडस्ट्री के एच आर संदीप शर्मा से प्रश्नों के माध्यम से उत्पाद और उद्योग के बारे में अनुभव लिया। छात्र दिवस अग्रवाल ने संपूर्ण भ्रमण में अनुभव को अति प्रसन्नता के साथ साझा किया। साथ ही छात्रा कामिनी सैनी ने विद्यालय द्वारा इस प्रकार के भ्रमण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समस्त छात्र-छात्राओं विद्यालय प्रबंधन के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के भ्रमण हमारी क्षमता, रुचि, अभिव्यक्ति कौशल में वृद्धि करते हैं व हमारे करियर में मील का पत्थर बन जाते हैं।
प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी में ज्ञान की पिपासा व जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है। हमारा दायित्व है कि अपने अनुभवों से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाए।
भ्रमण के सफल संयोजन में दिशी गोस्वामी, आदित्य शर्मा, ऋतिक अग्रवाल व शिवानी वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता में परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के छात्रों ने जीते पदक

0

-विद्या भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता

-स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र क्षेत्रीय प्रतियोगिता में करेंगे ब्रज प्रान्त का प्रतिनिधित्व

वृंदावन। विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आगरा स्थित गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला अंतर्गत आयोजित शतरंज प्रतियोगिताओं में परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन के खिलाड़ी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के खेल प्रभारी सत्येंद्र तोमर ने बताया कि शतरंज के क्षेत्र में विद्याभारती द्वारा आयोजित विभिन्न प्रांतीय, क्षेत्रीय तथा अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं और स्थानीय जिला स्तरीय तथा मंडल स्तरीय टूर्नामेंट में विद्यालय के छात्रों ने हमेशा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में ब्रज प्रान्त के सभी प्रमुख विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता बाल किशोर और तरुण इन तीन वर्गों में विभाजित थी।
अंडर 14 बाल वर्ग में यश कश्यप, शिवाय गुप्ता, सुधांशु सैनी और कौस्तुभमणि ने कांस्य पदक प्राप्त किया जबकि अंडर 17 किशोर वर्ग में कक्षा द्वादश के दाऊ दयाल शर्मा, कक्षा एकादश के दिव्यांश त्रिपाठी, दशम कक्षा के गोपेश सैनी तथा स्पर्श वर्मा और नवीं कक्षा के मयंक भार्गव ने रजत पदक प्राप्त किया।
अंडर-19 तरुण वर्ग में कक्षा द्वादश के प्रभात चौधरी और देवकीनंदन चौधरी, कक्षा एकादश के नैतिक अग्रवाल तथा कक्षा दशम के ब्योम सिंह और माधव गोयल ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को सीधे मुकाबलों में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
छात्रों की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक शिवेंद्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, देवेंद्र गौतम, राहुल शर्मा, मनोज वार्ष्णेय, रविन्द्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रांतीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र विद्या भारती की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में ब्रज प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रांगणों में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के दौरान एक रंगोली का प्रदर्शन करतीं छात्राएं और छात्र। साथ में हैं विश्वविद्यालय की सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, डा. एकता कपूर, डा. डीएस तोमर

0

संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रांगणों में देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगोलियां बनाकर पूरे परिसर को सजा दिया। इस कार्यक्रम में अनेक छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए संस्कृति विश्वविद्यालय की सीईओ डा.श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई यह रंगोली प्रतियोगिता जहां विद्यार्थियों में उत्साह उत्पन्न करने वाली है वहीं उनके अंदर राष्ट्रीय भावना और अपने झंडे के प्रति लगाव बढ़ाने वाली है। विद्यार्थियों ने जिस तरह से आगे बढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया है वह देखते ही बनता है। देश के प्रति अपनी भावनाओं को रंगों से उकेरा है और पूरे विश्वविद्यालय में देशभक्ति का रंग बिखेरा है। वे सभी छात्र और छात्राएं बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता का संयोजकत्व डा. एकता कपूर ने किया। उन्होंने रंगोली की थीम बताकर विद्यार्थियों को अपने विचारों और सोच के अनुरू रंगोली बनाने के लिए प्रेरित किया। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डा. डीएस तोमर ने बच्चों के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डा. मोहनन सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय गौरव की भावना से जोड़ने का था।

जीएलए का पॉलिटेक्निक संस्थान सीईजीआर अवार्ड से सम्मानितजीएलए पॉलीटेक्निक संस्थान को मिला ‘उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक’ का खिताब

0


मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का पॉलिटेक्निक संस्थान एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहरा रहा है। शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए शिक्षा संवर्द्धन एवं अनुसंधान केन्द्र (सीईजीआर) ने इसे ‘उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक संस्थान 2025’ के सम्मान से अलंकृत किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान नई दिल्ली में आयोजित 25वें राष्ट्रीय शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में प्रदान किया गया, जहां शिक्षा जगत के अनेक दिग्गज उपस्थित रहे।

यह पुरस्कार संस्थान के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने ग्रहण किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान संस्थान के प्रबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व, शिक्षकों की अथक मेहनत और छात्र-छात्राओं की निरंतर प्रगति एवं अच्छे रोजगार का परिणाम है।”

सीईजीआर देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों का प्रतिवर्ष सूक्ष्म मूल्यांकन करता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मूल्यांकन में जीएलए पॉलिटेक्निक ने हर पैमाने पर चाहे वह परिसर नियुक्ति हो, परियोजनाओं की गुणवत्ता, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का आधारभूत ढांचा, अनुभवी शिक्षकों की टीम, उद्योग-आधारित प्रशिक्षण, या उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि आयोजित परिसर नियुक्ति अभियान में पॉलिटेक्निक के 92 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन 72 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ। यह उपलब्धि स्पष्ट करती है कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को न केवल उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार भी कर रहा है। चयनित विद्यार्थियों को जिन कंपनियों से नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्त हुए, उनमें एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस, बालकृष्ण उद्योग, ब्लू स्टार, शिकागो ब्रिज एंड आयरन (मैकडरमोट), कोका कोला, डी पाइपिंग सिस्टम्स, गेट्स इंडिया, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, एचएलएस एशिया, केवीबी स्टाफिंग सॉल्यूशंस, मैट ब्रेक्स इंडिया, एमटीएंडटी, राष्ट्रीय इंजीनियरिंग उद्योग (एनबीसी बियरिंग्स), नेपच्यून इंडिया, टेकुमसेह उत्पाद इंडिया, यूफ्लेक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनिवर्सल एमईपी परियोजनाएं एवं इंजीनियरिंग सेवाएं और विप्रो प्रौद्योगिकियां जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

संस्थान का डिप्लोमा पाठ्यक्रम विद्युत चालित वाहन, मैकाट्रॉनिक्स, स्वचालन, मोबाइल अनुप्रयोग विकास, बैटरी निर्माण जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित है, जिससे विद्यार्थी व्यावहारिक और उद्योग-उन्मुख ज्ञान प्राप्त करते हैं। इस उद्देश्य के लिए परिसर में सीएनसी मशीन एवं स्वचालन प्रयोगशाला, उन्नत मशीन कार्यशाला, वाहन प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, यांत्रिकी प्रयोगशाला, अत्याधुनिक वेल्डिंग प्रयोगशाला, सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला, सर्वेक्षण प्रयोगशाला, संगणक प्रोग्रामिंग प्रयोगशाला और पाइथन प्रोग्रामिंग प्रयोगशाला जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि सीईजीआर द्वारा जीएलए पॉलिटेक्निक संस्थान को इससे पहले भी वर्ष 2019 और 2023 में यह सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है, और अब 2025 में यह उपलब्धि हासिल करना संस्थान की निरंतर प्रगति का सशक्त प्रमाण है। यह सम्मान संपूर्ण जीएलए परिवार के सदस्यों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता, नवाचार और मेहनत से एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।

नवीनतम दंत चिकित्सा तकनीक से रूबरू हुए के.डी. डेंटल कॉलेज के विद्यार्थी कंटीन्यूइंग डेंटल एज्यूकेशन में डॉ. अविनाश पाटिल ने साझा किए अनुभव

0


मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, मथुरा में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ कंटीन्यूइंग डेंटल एज्यूकेशन तथा डेंटस्प्लाई इंडिया के सहयोग से आयोजित सीडीई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल ने “एंडो एम्पावर्ड: फ्रॉम कर्व्ड कैनल्स टू थ्रीडी सील्स” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने भावी दंत चिकित्सकों को एक्सेस कैविटी प्रिपरेशन से लेकर थ्रीडी ऑबट्यूरेशन तक की नवीनतम दंत चिकित्सा तकनीकों की जानकारी दी। सीडीई कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद हुआ।
सीडीई में मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि एक्सेस कैविटी प्रिपरेशन एंडोडोंटिक उपचार का प्रारम्भिक चरण है। इसमें दंत चिकित्सक रूट कैनाल प्रणाली तक पहुंचने के लिए दांत के ऊपरी हिस्से को हटाते हैं। यह रूट कैनाल चिकित्सा की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि रूट कैनाल प्रणाली दांतों की पर्याप्त सफाई, आकार देने और भराई करने का सुरक्षित तरीका है। इसका लक्ष्य शेष दांतों की संरचना को भी संरक्षित करना है। उन्होंने भावी दंत चिकित्सकों को बताया कि अपर्याप्त एक्सेस कैविटी तैयारी रूट कैनाल को ठीक से साफ करने में कठिनाई पैदा कर सकती है, जिससे उपचार विफल हो सकता है।
डॉ. पाटिल ने छात्र-छात्राओं से थ्रीडी ऑबट्यूरेशन पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि थ्रीडी ऑपरेशन एक सर्जिकल तकनीक है जिसमें थ्रीडी इमेजिंग का उपयोग करके सर्जरी की जाती है। इस तकनीक से डॉक्टर अधिक गहराई और विवरण के साथ दांतों को देख पाते हैं। उन्होंने बताया कि थ्रीडी तकनीक का उपयोग करके डॉक्टर बेहतर सटीकता और दक्षता के साथ जटिल सर्जरी कर सकते हैं।
डॉ. पाटिल ने सिंगल विजिट एंडोडोंटिक्स पर जोर देते हुए कहा कि यह आधुनिक दंत चिकित्सा प्रक्रिया है जो रोगियों को एक ही यात्रा में रूट कैनाल उपचार पूरा करने की सुविधा प्रदान करती है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सभी मामलों के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंगल विजिट एंडोडोंटिक्स दंत चिकित्सा यात्रा में रूट कैनाल उपचार को पूरा करने का एक तरीका है। डॉ. पाटिल ने कहा कि रोगी का एक ही बार में उपचार पूरा होने से उसे बार-बार दंत चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती। यह प्रक्रिया उन रोगियों के लिए भी अधिक सुविधाजनक हो सकती है जो एक ही बार में उपचार पूरा करना चाहते हैं। इस सत्र को खूब सराहा गया। इसमें 75 उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में लाइव प्रदर्शन के बाद वीडीडब्ल्यू रोटेट नाईटाई फाइल सिस्टम पर एक व्यावहारिक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें 25 प्रतिभागियों ने पूर्वानुमानित और सफल एंडोडोंटिक्स के लिए रोटरी फाइलों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए व्यावहारिक कौशल प्राप्त किया। सीडीई की सफलता में डॉ. सिद्धार्थ सिसोदिया, डॉ. अनुज, डॉ. विवेक, डॉ. मनीष, डॉ. राजीव, डॉ. जुही आदि का अहम योगदान रहा। सीडीई में विभागाध्यक्ष डॉ. विनय मोहन, डॉ. सोनल, डॉ. अजय नागपाल, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. नवप्रीत तथा कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल का स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं से अपना नवीनतम अनुभव साझा करने के लिए आभार माना। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुज गौर ने किया।
चित्र कैप्शनः मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल का अभिनंदन करते डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी। दूसरे चित्रों में मुख्य वक्ता के साथ प्रतिभागी भावी दंत चिकित्सक।

राज्यपाल के करकमलों से सम्मानित हुईं आर.के. ग्रुप की स्वर्णपरियांमेहर, प्राची ने मेडिकल शिक्षा तो सलोनी ने बीसीए में फहराया परचम

0


मथुरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का 91वां दीक्षांत समारोह आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया। करतल ध्वनि के बीच गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी द्वारा आर.के. ग्रुप की तीन मेधावी बेटियों मेहर पाराशर, प्राची डावर तथा सलोनी सिंह को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बुधवार को आगरा के खंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद कैम्पस के छत्रपति शिवाजी मंडपम में हुए दीक्षांत समारोह में अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 77 मेधावी छात्र-छात्राओं को 117 पदक प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली के निदेशक शिक्षाविद प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी ने के.डी. मेडिकल कॉलेज की छात्राओं मेहर पाराशर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में शल्य चिकित्सा विषय में सर्वोच्च अंक के लिए डॉ. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव स्वर्ण पदक तथा प्राची डावर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में औषधि विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर श्री ब्रजनंदन चौबे जी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किए। अतिथियों ने राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की मेधावी छात्रा सलोनी सिंह को भी बीसीए परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक लाने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
मेधावी मेहर पाराशर, प्राची डावर तथा सलोनी सिंह की स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि बेटियों की कड़ी मेहनत तथा अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इन बेटियों की ऐतिहासिक सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह समूचे ग्रुप के लिए गौरव की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक साथ तीन बेटियों की स्वर्णिम सफलता और उपलब्धियां इस बात का प्रतीक हैं कि आर.के. ग्रुप छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, कार्यकारी निदेशक अरुण अग्रवाल, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया, बीसीए विभागाध्यक्ष चन्द्रेश दुबे आदि ने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने मेधावी मेहर पाराशर और प्राची डावर की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह इनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, नियमित अध्ययन और विषयों में गहरी समझ का सूचक है। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि मेधावी छात्राओं की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।
चित्र कैप्शनः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी से प्रशस्ति पत्र लेती हुई मेधावी सलोनी सिंह।

राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित हुईं के.डी. मेडिकल कॉलेज की डॉ. शुभमगाजियाबाद में फेफड़ों और श्वसन तंत्र पर साझा किए अपने विचार

0


मथुरा। रेडिसन ब्लू, कौशाम्बी, गाजियाबाद में पैक्स फाउंडेशन द्वारा पल्मोनोलॉजी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की एसोसिएट प्रो. (डॉ.) शुभम (एमडी पल्मोनोलॉजी और पीडीएफ इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी) को राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें देश के जाने-माने पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस.के. जिन्दल के करकमलों से प्रदान किया गया। राइजिंग स्टार अवॉर्ड हासिल करने वाली डॉ. शुभम मथुरा की पहली इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट हैं।
तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के विशेषज्ञ पल्मोनोलॉजिस्टों की उपस्थिति में डॉ. शुभम ने फेफड़ों और श्वसन तंत्र से संबंधित विषयों पर नवीनतम अनुसंधान, उपचार और प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डाला। डॉ. शुभम ने पल्मोनोलॉजी पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि श्वसन तंत्र इंसान के शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि फेफड़े श्वसन तंत्र का एक मुख्य अंग हैं। श्वसन तंत्र की समस्याओं के कारण ही फेफड़ों तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और इंसान बीमार पड़ जाता है।
डॉ. शुभम ने अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, फेफड़ों का कैंसर, निमोनिया और स्लीप एपनिया पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि फेफड़े इंसान के श्वसन तंत्र का पावरहाउस हैं, जो हर दिन अथक परिश्रम करते हैं। प्रत्येक इंसान औसतन प्रतिदिन लगभग 23 हजार बार सांस लेता है। प्रत्येक सांस के दौरान हमारे फेफड़े अपशिष्ट को फिल्टर करते हैं और ऑक्सीजन को हमारे रक्तप्रवाह में प्रवाहित करते हैं, जो फिर हमारे शरीर की प्रत्येक कोशिका तक जाती है। उन्होंने ब्रोंकोस्कोपी, थोरैकोस्कोपी और इंटरवेंशनल तकनीक को सांस की समस्या से पीड़ित मरीजों के उपचार में काफी मददगार बताया। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पल्मोनोलॉजी यानी फेफड़ों के रोगों से संबंधित चिकित्सा पर अपने-अपने विचार साझा किए। कॉन्फ्रेंस के समापन अवसर पर विशेषज्ञों ने पल्मोनोलॉजी विषय पर डॉ. शुभम द्वारा साझा किए गए विचारों की न केवल प्रशंसा की बल्कि उन्हें राइजिंग स्टार अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने डॉ. शुभम की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए इसे ब्रज मण्डल के लिए गौरवशाली क्षण बताया। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि समय के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव हो रहे हैं। के.डी. मेडिकल कॉलेज शोध के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है।
डॉ. अग्रवाल का कहना है कि हम चाहते हैं कि चिकित्सा का यह संस्थान अनुसंधान के क्षेत्र में समूचे देश में नजीर स्थापित करे। उन्होंने डॉ. शुभम को बधाई देते हुए अन्य चिकित्सकों तथा मेडिकल छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह किताबी ज्ञान हासिल करने के साथ ही विभिन्न बीमारियों पर अनुसंधान अवश्य करें। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि डॉ. शुभम को राइजिंग स्टार अवॉर्ड मिलना उनकी लगन और मेहनत का प्रतिफल है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस उपलब्धि से के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
चित्र कैप्शनः राइजिंग स्टार अवॉर्ड के साथ डॉ. शुभम।

चित्र परिचयः देशप्रेम के उद्घोष और नारों के साथ संस्कृति विवि में आयोजित तिरंगा रैली का नेतृत्व करतीं सीईओ मीनाक्षी शर्मा, डा. रजनीश त्यागी।

0

संस्कृति विश्वविद्यालय में निकाली गई तिरंगा रैली

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में सरकार के राष्ट्रीय अभियान “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत संस्कृति अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नज़र आया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। रैली के आगे राष्ट्रीय धुन बजाता बैंड चल रहा था।
तिरंगा रैली का नेतृत्व विश्वविद्यालय की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति, डॉ. एम.बी. चेट्टी, कैप्स के निदेशक डॉ. राजनीश त्यागी, छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. डी.एस. तोमर, छात्र परिषद अध्यक्ष यश श्रीवास्तव, तथा छात्र परिषद के प्रतिनिधि रसिक शरण दुबे और नितेश चौधरी ने किया। इस मौके पर विवि की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारे देश की पहचान, हमारे संविधान और हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है। इसे ऊँचा रखना हमारा कर्तव्य और हमारा सम्मान है। कुलपति प्रो. एम.बी. चेट्टी ने कहा कि तिरंगा हम सबको जोड़ने वाली डोर है। यह हमें बताता है कि विविधता में ही हमारी असली ताकत है। कैप्स के निदेशक डॉ. राजनीश त्यागी ने कहा कि हमारा तिरंगा हमें एकता, साहस और बलिदान का पाठ पढ़ाता है। हमें इसे गर्व के साथ हमेशा लहराना चाहिए। डीएसडब्लू डॉ. डी.एस. तोमर ने बताया कि संस्कृति विवि में हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसके अतंर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता ने तिरंगा यात्रा के आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं संप्रेषित की।
कार्यक्रम का समन्वय संस्कृति नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य डा. के के पाराशर कर रहे थे। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई विश्वविद्यालय परिसर पहुंची जहां “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “तिरंगा ऊँचा रहे हमारा” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। मुख्य द्वार पर राष्ट्रगान के उपरांत रैली का विसर्जन हुआ।

चित्र परिचय: संस्कृति विश्विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करते कुलपति प्रो एमबी चेट्टी।

0

संस्कृति विश्विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

मथुराम संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम बी चेट्टी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित विवि के शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
इस मौके पर कुलपति प्रो एमबी चेट्टी ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को को बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस का विषय “नया भारत” है। यह समारोह एक समृद्ध, सुरक्षित और साहसिक नए भारत के निरंतर उदय का स्मरण करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए नई शक्ति प्रदान करेगा।
कैप्स के निदेशक डॉ रजनीश त्यागी ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश, भारत, आज़ाद हुआ। हम इस दिन को अपने उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में मनाते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए संघर्ष किया। हमारा राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, इसी आज़ादी का प्रतीक है। केसरिया रंग साहस का, सफ़ेद शांति का और हरा विकास का प्रतीक है।
राष्ट्रीय ध्वजारोहण पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। इस अवसर पर छात्र/ छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
समारोह में रजिस्ट्रार मनीषजी, छात्र कल्याण विभाग के डीन डा डीएस तोमर के अलावा संस्कृति विवि के सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे