Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 565

लूट होने पर एसएसपी ने पूरी पुलिस चौकी कर दी लाइन हाजिर, मेहकमा में मची हलचल

0

आगरा। सिकन्दरा स्थित रुनकता पुल के समीप फिलिंग स्टेशन के कैशियर से 11 लाख रुपए की मंगलवार को हुई लूट के बाद एसएसपी ने रुनकता पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। चौकी प्रभारी से एक सिपाही तक लाइन हाजिर करने के बाद पुलिस मेहकमा में हलचल मच गई है।


आगरा पुलिस के मुताबिक एसएसपी ने रुनकता पुलिस चौकी प्रभारी राजीव कुमार, राजेन्द्र सिंह, जय बहादुर सिंह, अनुज कुमार, भूपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, राजकुमार, अशोक, राधेश्याम और कुलदीप चौधरी जो कि पीआरवी चालक है, इन सभी को लाइन जाहिर कर दिया गया है।


एसएसपी लूट की घटना के बाद न सिर्फ चौकी प्रभारी और पुलिस चौकी के स्टाफ को लाइन जाहिर भेजा बल्कि डायल 112 वीआरवी पुलिस के भी तीन पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया है।

घर की सफाई कर रहे व्यक्ति को सांप ने डंसा

0


मथुरा। सौंख रोड स्थित राम भरोसी कॉलोनी स्थित घर में सफाई के दौरान एक व्यक्ति को सांप ने डंस लिया। जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन ने उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों के कुछ समय के बाद ही व्यक्ति को होश आ गया और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।


जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय राजवीर सिंह अपने बुधवार दोपहर को अपने घर सफाई कार्य कर रहे थे। तभी एक सांप ने उन्हें डंस लिया। तेजी के साथ उनकी तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश गए। राजवीर का पुत्र राहुल सोलंकी और घर के अन्य सदस्य आनन-फानन में अचेतावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें उपचार दिया। काफी मशक्कत के बाद राजवीर को होश गया गया और उनकी हालत में सुधार होने लगा है। तब जाकर परिजनों ने भी राहत की सांस ली।

रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंट बिजलीघर पर किया प्रदर्शन, की ये सात मांगें

0


मथुरा। राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कैंट बिजलीघर पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन विद्युत एसडीओ को सौंपा।
धरना का नेतृत्व कर रहे रालोद जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए दल ने धरना दिया है साथ ही विद्युत अधिकारियों के माध्यम से ऊर्जा मंत्री से सात मांगें की गई है।


विशाल धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कि अगर उनकी यह मांगें पूरी नहीं की गई तो युवा राष्ट्रीय लोकदल आगामी दिनों में विशाल धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त योगी सरकार से आम जनता की कमर टूटी हुई है। आम जनता आगामी चुनावों में योगी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

ये है सात मागें

  • बिजली की प्रति यूनिट दर कम की जाए
  • किसानों की खेती के लिए बिजली की व्यवस्था मुफ्त की जाए
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाए
  • बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज की वसूली समाप्त की जाए
  • व्यापारियों की कोरोना काल में बंद दुकानों के बिल माफ किए जाएं
  • किसानों के ट्यूववेल के फिक्स चार्ज की वसूली बंद की जाए
  • घरेलू बिजली की बढ़ी हुई दरें कम की जाए

धरना प्रदर्शन करने वालों में ये रालोद कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन करने वालों में धीरू चौधरी, संतोष राणा, हरवीर सलेमपुर, देव नरवार, विष्णु हरिओम सलेमपुर, देवेश नरवार, धीरज, शिवकुमार फौजदार, सुरेशचन्द्र, धर्मेन्द्र तौमर, अनुराग चौधरी, संतोष चाहर आदि मौजूद थे।

कोह गांव में 7 बच्चों की मौत हुई… भयावह स्थिति थी… स्वास्थ्य विभाग की कोताही.. जानिए और क्या बोले विधायक पूरन प्रकाश

0


मथुरा। बल्देव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव में कौंह गांव में सात बच्चों की मौत हो गई। रक्षाबंधन के दूसरे दिन 23 अगस्त को उन्हें पता चला। उन्होंने डीएम, सीएमओ और सीएचसी के प्रभारी से बात कर गांव की स्थिति बताई।


विधायक ने भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मानते ही कहा कि गांव में बीमारी फैली और सात बच्चों की मौत हो गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को पता तक नहीं चला। स्वास्थ्य विभाग यही कहता रहा कि सूचना नहीं मिली। गांव के समीप सीएचसी प्रभारी और उनकी स्वास्थ्य टीम को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए था।


विधायक ने कहा कि बच्चों की मौत के मामले में कहीं न कहीं तो कोताही बरती गई है। यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि वह गांव वालों से और मृतक के परिजनों से मिलने पर बताया कि बच्चों का बुखार आया उसके साथ ही उल्टियां हुई और उसके बाद स्थिति गंभीर होती चली जाती है। जिससे एक-एक कर सात बच्चों की मौत हो गई। गांव में बीमारी फैलने से भयावह स्थिति थी। इसी गांव के समीप एक पिपरॉट गांव है वहां भी पिछले दिनों दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। उनकी जांच होनी चाहिए कि आखिर वह किस बीमारी से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वहां मेडिकल कंैप लगाया जा रहा है। सीएमओ को भी वहां बुलवाया गया। इस मामले से उन्होंने शासन को भी अवगत करा दिया है।

उन्होंने कहा कि कोह गांव के समीप ही दो और गांव में भी बीमारी फैलने की सूचना मिल रही है। इसमें मिर्जापुर शामिल है। उन्होंने कहा कि जब वह गांव कोह गांव पहुंचे तो गांव के लोगों के आक्रोश भी सामना करना पड़ा। उसका कारण स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही थी।

राखी बांधने पहुंची बहन का हाल देख भाई ने जीजा को दी दर्दनाक मौत, छलनी किया सीना, काट लीं उंगलियां

0

कानपुर। बिधून की गंगापुर कॉलोनी में रक्षाबंधन पर अपने भाई के राखी बांधने आई बहन की दशा देख भाई आग बबूला हो गया। भाई ने अपनी बहन के शरीर पर चोटों के निशान देखे। भाई का गुस्सा सांववें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपने जीजा की छाती पर गैंती से एक-दो नहीं दर्जनभर वार किए। इतना ही नहीं उसकी अंगुली भी काट डाली।


शाम को जब भानु परिवार को लेने पहुंचा तो तैश में आकर अनुज ने गैंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें भानु के बाएं तरफ छाती में नौ, बीच में एक, दाएं तरफ तीन गहरे घाव मिले। दाहिने हाथ की तीन अंगुलियां भी कटी थीं। सिर पर एक दर्जन जख्मों की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सिर की हड्डी टूटने से वह कोमा में चला गया। अधिक खून बहने से मौत हो गई।

पत्नी, ससुर, साली समेत पांच पर रिपोर्ट

भानु के पिता ने मामले में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसमें मुख्य आरोपी अनुज मिश्रा के अलावा भानु के ससुर राम बाबू मिश्रा, पत्नी संध्या, बड़े साले जीतू, साली रानी का नाम भी शामिल है। आरोप है कि इन सभी ने साजिश रचकर भानु को मौत के घाट उतारा। इसलिए पुलिस ने हत्या और गिरोहबंदी कर वारदात को अंजाम देने की धारा भी लगाई है। सभी आरोपी हिरासत में हैं।

दो दिन पहले दी थी धमकी


भानु के चाचा अशोक ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी जीतू उनके घर आया था। भानु को गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी भानु से आए दिन पैसे भी वसूलते थे।

एक दिन पहले पति-पत्नी का हुआ था विवाद


एफआईआर के मुताबिक किसी बात को लेकर भानु का पत्नी संध्या से विवाद हुआ था। मारपीट भी हुई थी। पुलिस की जांच के मुताबिक बहन से मारपीट करने की वजह से ही उसने जीजा की हत्या की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भानू उसकी बहन के साथ बहुत समय से मारपीट करता आ रहा है। इस बार जब शरीर पर मारपीट के निशान देखे तो तैश में आकर हत्या कर दी।

मृतक की मां ने किया खुदकुशी का प्रयास, हंगामा

पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शव गंगापुर कालोनी पहुंचा। यहां पर पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा किया। इसी दौरान भानु की मां ने साड़ी से गर्दन कसने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को समझाया। उधर आरोपी के घर भी भारी भीड़ पहुंच गई थी। इसलिए वहां पीएसी तैनात की गई है।

दो नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागीं दो छात्राएं, 18 लाख के गहने और 2 लाख की नकदी ले गईं

0

हमीरपुर। जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड कस्बा में 12वीं की दो छात्राओं ने 18 लाख रुपये कीमत के गहने और लाखों की नकदी लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ आगरा भाग गईं। सर्राफा व्यापारी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दोनों छात्राओं को ढूंढ निकाला है, लेकिन छात्राओं के साथ भागे आरोपी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

एसपी कमलेश दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि जिले के जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड कस्बा से दो नाबालिग छात्राएं घर से 18 लाख रुपये के सोने के गहने और दो लाख रुपये की नकदी लेकर गायब हो गई थीं। लड़कियों के पिता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई थीं।
गोहांड कस्बे के ही दो नाबालिग छात्र इन दोनों छात्राओं को अगवा कर ले गए थे। पुलिस ने दो दिन के अंदर दोनों छात्राओं को ढूंढ निकाला गया है। ये दोनों छात्राएं कक्षा बारहवीं में पढ़ती हैं। इन दोनों के पास से 18 लाख रुपये के सोने के गहने, दो लाख रुपये की नकदी की रिकवरी की गई है।

पुलिस जांच में जुटी

एसपी ने बताया कि छात्राओं के परिजन ने एफआईआर में 275 ग्राम सोना और कैश लिखाया था, लेकिन छात्राओं के पास से 373 ग्राम सोना और दो लाख रुपये बरामद हुआ है। बताया कि अपहृत दोनों छात्राओं का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। इधर जरिया थाने के एसआई केएम पाण्डेय ने बताया कि कस्बे के दो नाबालिग छात्रों के साथ ये दोनों छात्रायें आगरा गई थीं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया कि आरोपी के परिजन दावा कर रहे है कि उनके पुत्र नाबालिग है, इसलिए जांच भी कराई जा रही है।

हॉरर किलिंग: दिल्ली भागे प्रेमी युगल को बहलाकर बुलाया और मारकर यमुना में फेंक दिया

0

एक ही गांव के दो प्रेमियों का विरोध के चलते गांव से भाग जाना गुनाह हो गया। युवती के परिजन दोनों को बहला-फुसलाकर दिल्ली से ले आए और उनकी हत्या करने के बाद यमुना में शव फेंक दिए। मामला तब खुला जब लड़की के पिता को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया। पिता ने पुलिस को जब घटनाक्रम बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस अब दोनों के शव यमुना में गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है।

मामला सिरसागंज के जहांगीरपुर का है। गांव के उत्तम (20) पुत्र सुघर सिंह यादव और नेहा (19) पुत्र देवीराम यादव पड़ोसी थे। दोनों में प्रेम संबध बन गए। कई बार दोनों को साथ पकड़ा गया। युवती के परिवार ने मेलजोल पर रोक के लिए उत्तम और उसके परिवार से कहा था। हंगामा भी हुआ था। 31 जुलाई को दोनों अचानक लापता हो गए। दोनों के परिवार उन्हें खोजने में जुटे थे।

10 अगस्त को उत्तम के पिता सुघर सिंह ने थाना सिरसागंज में अपने बेटे की गुमशुदगी की बात बताई। इसके बाद 12 अगस्त को अपहरण की आशंका का मुकदमा दर्ज कराते हुए नेहा के पिता देवीराम पुत्र लाला राम, उसके भाई शिवराज, गांव के श्याम बिहारी पुत्र अनवर सिंह, रोहित पुत्र श्याम बिहारी, राहुल पुत्र राकेश, अमन उर्फ मोनू पुत्र नेत्रपाल, चालक गुंजन निवासी कुतुकपुर को नामजद कराया था।

पुलिस ने युगल की खोजबीन करते समय शक के आधार पर नेहा के पिता देवीराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने कबूल किया कि उत्तम और नेहा को उसने दिल्ली में पकड़ा था और दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सहयोगियों की मदद से शवों को नौरंगी घाट यमुना में फेंक दिया था। इस कबूलनामे के बाद सिरसागंज पुलिस अब आगरा पुलिस की मदद से नौरंगी घाट पर स्टीमर से यमुना में प्रेमी युगल के शव तलाशने में जुटी है।


पुलिस हिरासत में नेहा के पिता देवीराम ने कबूल किया कि उसकी बेटी पड़ोसी उत्तम के साथ भागी थी। इससे वह गुस्से में था। इसीलिए उसने एक और दो अगस्त की रात दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उनके शव नौरंगी घाट पर यमुना में फेंक दिए थे। पिता ने पुलिस के आगे कबूल किया कि जब उत्तम और उसकी बेटी भागकर गए तो वो किसी तरह पता लगाते हुए दिल्ली पहुंचा और दोनों को पकड़ा। इसके बाद चुपचाप लेकर आए और दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।


सीओ कमलेश कुमार, एसओ प्रवींद्र कुमार ने आगरा पुलिस की मदद ली और आगरा से स्टीमर मंगाया। पीएसी के गोताखोर भी इसमें जुटे हैं ताकि यमुना में शवों को खोजा जा सके। एसपी देहात अखिलेश नारायण के अनुसार जहांगीरपुर गांव में प्रेमी युगल की हत्या कर शव यमुना में फेंकने की बात युवती के पिता ने कबूली है। स्टीमर से पीएसी के गोताखोर शवों की तलाश में जुटे हैं।

पुलिस से इंसास राइफल लूट कर भागने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, लूट में शामिल पिता और एक महिला को भी भेजा जेल

0


कासगंज। पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में घायल हुए शातिर बदमाश पवन को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पांच दिन पहले सिपाही से लूटी इंसास राइफल और बीस कारतूस बरामद कर लिए हैं। बदमाश की निशानदेही पर एक महिला सहित दो और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मुठभेड़ होने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि 24 अगस्त को मुखबिर से लूटी गई राइफल के ठिकाने की सूचना मिली थी। सूचना पर लूट के खुलासे के लिए लगाई गई पांच पुलिस टीमों ने वाहनों की जांच पड़ताल शुरु का दी है। तभी सोरों थाना क्षेत्र में गोला कुआं के समीप एक मोटरसाइकिल सवार आ रहा था। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। मुठभेड़ में एक गोली उसके दाहिने पैर में लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने पुलिस को अपना नाम पवन पुत्र श्यामवीर निवासी कंचनपुर थाना सुन्नगढ़ी कासगंज बताया है। पुलिस ने इसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक बैग मिला। बैग में पुलिस को 19 अगस्त को सिपाही से लूटी गई इंसास राइफल, मैगजीन, 20 गोली और लूट की घटन में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। बदमाश को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि सिपाही से राइफल लूट में उसके साथ उसका सगा भाई बबलू पुत्र श्यामवीर एवं राजवीर पुत्र विष्णु निवासी उझानी जिला बदायूं भी शामिल थे। बदमाश पवन ने बताया कि उसका भाई बबलू उस गैंग का सरगना है। उसका पिता श्यामवीर और बहन एवं राजवीर की बहन रुबी लूटपाट में मदद करते थे। बदमाश ने यह भी बताया कि 19 अगस्त को अमेजोन के गोदाम में वह लूट करने के गए थे। दो सिपाही उस दौरान आ गए थे। उन पर सरिया से बार कर दिया और राइफल लूट कर भाग गए थे।

एसएसपी ने बताया कि इंसास राइफल की लूट के खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में बदमाश पवन के साथ उसका पिता श्यामवीर और रुबी पुत्री विष्णु निवासी उझानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आज का राशिफल: 25 अगस्त 2021 , बुधवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन भाग्यशाली बीतेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। घर और बाहर के अव्यवस्थित खाने से बचें। ऑफिस में यदि कोई विरोधी है तो उसके षड्यंत्र से सावधान रहें। आज खर्च भी हो सकता है । घर के छोटे सदस्यों के साथ अधिक वक्त बिताएं। उन्हें आपके सपोर्ट की बेहद जरूरत है। गुस्से पर नियन्त्रण कर सकारात्मक सोच पर भरोसा रखें लाभ निश्चित है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज का दिन खुशगवार बीतेगा क्योंकि दिन शुभ है। अपने प्रेमी से आज मिलन होगा। दिनभर उत्साह बना रहेगा। कुछ असमंजस के कारण मुनाफे के रास्ते में अड़चन आ सकती है। माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। अनुभवी से सलाह लेने पर मामला सुलझ सकता है। आराम को समय दें।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन थोड़ा सावधानी से चलने का है। आसपास के लोगों से बहसबाजी में न उलझें। किसी शुभ मांगलिक कार्य में जाने का मौका मिलेगा। दूसरों की मदद से दिल को सुकून मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी। मनोरंजन पर समय कम खराब करें।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपके लिए आज का दिन सामान्य रिजल्ट देने वाला होगा। रोजगार व्यवसाय में लाभ होगा । ईमानदारी से बनाए गए रिश्ते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे। कुछ लोगों की किस्मत आज चमक सकती है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा। मेहनत के बाद उसका फल मिल जाएगा। अपने पार्टनर के साथ शाम का स्पेशल प्रोग्राम कामयाब होगा। इज्जत बढ़ेगी और अचानक घूमने-फिरने से कोई फायदा हो सकता है। बच्चों के प्रति चिंता रह सकती है लेकिन सब सकारात्मक ही होगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन खुशगवार बीतेगा। लाभ के मौके मिलेंगे। किसी असरदार शख्स पर पैसा खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। यात्रा होगी और जायदाद के कागजों में दस्तावेजों के प्रति सजग रहें। धर्म – कर्म में रूचि बढ़ेगी। मनोरंजन के प्रयास सफल होंगे।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपके लिए आज का दिन एक्टिव है। पैसे की परेशानियां सुलझ जाएंगी। हैल्थ से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी। कोई समाचार प्राप्त होने के योग है। किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा और बिजनेस में फायदा पहुंचेगा। किसी खास चीज के गुम होने का दुख भी हो सकता है। भगवान पर भरोसा रखें।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
थोड़ी सी मेहनत से ही सम्मान मिलेगा। अच्छे व्यवहार से नए दोस्त बनेंगे और नए प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा। ऑफिस में खास परिवर्तन होंगे व काम भी बनते नजर आएंगे। मनोरंजन के प्रयास रहेंगे। मित्रमंडली से सहयोग मिलेगा। थकान रह सकती है।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए अच्छा है। राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। प्रॉपर्टी के मामले हल होंगे। अनजान व्यक्ति पर आंखे बंद करके विश्वास न करें।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
छोटे-मोटे झगड़े दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे लेकिन आपकी सूझबूझ से जल्द ही निपट जाएंगे। बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी। अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यवसाय में लाभ होगा । ऑफिस में काम को धीरे-धीरे ही करेंगे तो फायदे निश्चित हैं । पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दें। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा। मेहनत से किए गए काम के अच्छे नतीजे निकलेंगे। ऑफिस में नए साथी काम में हाथ बंटाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा। व्यापार और इन्वेस्टमेंट में चिंता खत्म होगी। घूमने फिरने और मनोरंजन का सुख मिलेगा। नए दोस्त बनेंगे। डेली रूटीन और खाने-पीने का पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनाएं।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 25 अगस्त 2021, बुधवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को भाद्रपद बदी तृतीया 16:21 तक पश्चात् चतुर्थी शुरू ,संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , बहुला चतुर्थी , कज्जली तीज व्रत , पंचक जारी , विघ्नकारक भद्रा 16:19 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:49 से , मेला कज्जली तीज पूर्ण (बूंदी ) व राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा ( 36वाँ , 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- तृतीया-16:21 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-20:40 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- विष्टि-16:21 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- शूल-29:23 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 05:55
  • सूर्यास्त- 18:51
  • चन्द्रोदय- 20:51
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:23 से 14:00
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को भाद्रपद बदी चतुर्थी 17:16 तक पश्चात् पंचमी शुरु , रक्षा पंचमी (उड़ीसा ) , बुध कन्या राशि में 11:21 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से दिनरात , पंचक 22:29 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्रवण तप पूर्ण (जैन ) , श्री लुइजिन्हो फलेरो जन्म दिवस , चौ. बंसीलाल जयन्ती , श्रीमती मेनका गांधी जन्म दिवस , श्री डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्दिकर स्मृति दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय