Thursday, December 18, 2025
Home Blog Page 576

आधुनिक शिक्षा का नायाब प्रकल्प है राजीव एकेडमी

0


युवा पीढ़ी को कौशलपरक शिक्षा देना जरूरीः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल


मथुरा। शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ डिग्री-डिप्लोमा देना ही नहीं बल्कि युवाओं को संस्कार और उन्हें मन मुताबिक लक्ष्य की ओर प्रेरित करना भी होना चाहिए। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में युवा पीढ़ी को बदलते परिवेश को ध्यान में रखते हुए कौशलपरक शिक्षा दी जा रही है, यही वजह है कि पिछले 23 साल में राजीव एकेडमी में विविध विषयों में अध्ययन करने वाले लगभग 14 हजार छात्र-छात्राओं को नेशनल-मल्टीनेशनल कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब के अवसर मिले हैं।


शिक्षाविद और आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि राजीव एकेडमी ने अपनी स्थापना के 23 साल पूरे कर लिए हैं। इन वर्षों में शैक्षिक संस्थान द्वारा युवा पीढ़ी को न केवल बदलते परिवेश की तालीम दी गई बल्कि उनके सपनों को साकार करने को बेहतर से बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की गईं। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि विविध कोर्सों के स्नातक, परास्नातक छात्र-छात्राओं को कौशलपरक शिक्षा देने के साथ ही हम युवा पीढ़ी को अच्छा नागरिक बनाने को भी प्रतिबद्ध हैं। संस्थान की उपलब्धियों पर गौर करें तो विगत वर्षों में यहां एमबीए व एमसीए का प्लेसमेंट शत-प्रतिशत एवं अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस का 80 फीसदी से अधिक होना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में संचालित एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीईकॉम, बीएससी (सीएस) तथा बीएड, एमएड, बीलिब, एमलिब आदि विषय युवा पीढ़ी के सपनों को साकार कर रहे हैं। बीते वर्षों में यहां के विद्यार्थी एचसीएल, डैल, ब्रिटिश टेलीकॉम, इन्फोसिस, एनआईआईटी टेक्नोलॉजी, आईबीएम, कैपिटल वाया, एलजी इलेक्ट्रॉनिक, एसेंचर, वीवो मोबाइल, अलीबाबा डॉटकॉम, आथब्रिज, कैपजैमिनी, जैनपैक्ट, जारो एजूकेशन, जस्ट डायल, टेकमहिन्द्रा, कोडेक महिन्द्रा, अग्रवाल मूवर्स एण्ड पैकिंग, एक्सिस बैंक, विप्रो, टीसीएस, इंडसंड बैंक, एप्पल, शॉपर स्टॉप, बायजूस, कोडनेशन, डीई शॉ एण्ड कम्पनी, एक्ट्रा मार्स्ं, पेटीएम, बीटी, लार्सन एण्ड ट्रुबो आदि नामचीन कम्पनियों में चयनित हुए हैं।


डॉ. सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी के केन्द्रीय पुस्तकालय में सभी विषयों के छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त संख्या में पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में डेलनेट और नेशनल लाइब्रेरी आफ इंडिया की आनलाइन सर्विस उपलब्ध होने से विद्यार्थी अपने मनमाफिक पुस्तकें एक्सेस करते रहते हैं। संस्थान में उत्कृष्ट कम्प्यूटर लैब लेटेस्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए पर्याप्त परिवहन सुविधा के साथ यहां शानदार छात्रावास उपलब्ध है। राजीव एकेडमी की आधुनिक शिक्षा प्रणाली को देखते हुए ही बिजनेस इंडिया पत्रिका के सर्वेक्षण में ए ग्रेड तथा जस्ट करिअर मैग्जीन द्वारा ए रैंक तथा दलाल स्ट्रीट मैग्जीन द्वारा देश के टॉप 100 बी शैक्षिक संस्थानों में शामिल किया गया है।

संस्कृति विवि ने किया साईप सॉफ्टवेयर स्पेन के साथ एमओयू

मथुरा। विद्यार्थियों की तकनीकि शिक्षा को और उच्चीकृत व सुदृढ़ करने हेतु संस्कृति विश्वविद्यालय ने साईप सॉफ्टवेयर स्पेन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के फलस्वरूप छात्रों तथा संकाय सदस्यों को इंजीनियरिंग तथा सम्बंधित क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर पर अपने ज्ञान और कौशल को नई ऊँचाई पर ले जाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर भारत और अन्य कई देशों के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों ने साईप सॉफ्टवेयर स्पेन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

ज्ञात हो कि साईप सॉफ्टवेयर स्पेन की आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग तथा कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर का अग्रणी संस्थान है जोकि छात्रों और संकाय सदस्यों को व्यवहारिक कौशल प्रदान करने का सॉफ्टवेयर प्रदान करता है जिससे छात्र लाइव मॉडल्स बना कर अपने ज्ञान और कौशल को मजबूत करते हैं ताकि उन्हें कॉर्पोरेट जगत में कार्य करने में सहूलियत हो।

यह एमओयू संस्कृति विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में नया मुकाम स्थापित करने का बहुआयामी रास्ता खोल देगा। संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों तथा संकाय सदस्यों को साईप सॉफ्टवेयर के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रकार के शैक्षणिक संसाधनों का उपयोग करने का अधिकार मिलेगा । इस एमओयू के तहत सभी छात्रों तथा संकाय सदस्यों को साईप सॉफ्टवेयर का का कैंपस वर्जन मुफ्त प्राप्त होगा
ताकि वे अपने इंजीनियरिंग के कौशल को निखार सकेंगे। साईप सॉफ्टवेयर के उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा समय समय पर वेबिनार कर संकाय सदस्यों के ज्ञान और कौशल में वृद्धिं की जाएगी। साईप सॉफ्टवेयर के साथ हुए यह एमओयू संस्कृति विश्वविद्यालय में शिक्षण, प्रशिक्षण तथा शोध की गति को एक नई ऊँचाई प्रदान करेगा।

संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने इंजीनियरिंग के सभी छात्रों तथा संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास भी है कि यह एमओयू छात्रों को उनके ज्ञान और कौशल में आशातीत वृद्धि प्रदान करेगा और उन्हें कॉर्पोरेट जगत में अपनी ऊंची पहचान बनाने में सहयोग करेगा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राणा सिंह ने साईप सॉफ्टवेयर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एमओयू छात्रों के कौशल को बढ़ाकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में स्वयं को स्थापित करने में मदद करेगा और संकाय सदस्यों को सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अद्यतन ज्ञान और कौशल प्राप्त करने में मदद करेगा।

बेराजगार पिता ने चार बच्चों साथ खाया जहर, तीन की मौत, बैंक कर्ज को लेकर पत्नी से हुआ था झगड़ा

0

मिर्जापुर। बैंक के कर्ज की किस्त जमा न कर पाने पर पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने घातक कदम उठाया कि पूरा परिवार ही उजड़ गया। चार बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। पिता और दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। उनका इलाज वाराणसी स्थित ट्रॉपा सेंटर में हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

साथ बैठाकर खाने में दिया जहर


चुनार कोतवाली के अन्तर्गत काशीराम आवास के ब्लॉक नंबर छह के राजेश कुमार का पत्नी से विवाद हो गया था। उसके बाद मंगलवार की दोपहर राजेश ने चारों बच्चों विजय, सुमन, साधना और धीरज को खाना खाने के लिए साथ बैठाया और फिर खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और खुद भी खा लिया।


बच्चों की चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी

जहरीला पदार्थ खाते ही पिताा और चार बच्चों की हालत बिगडने लगी। उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी तो वहां का मंजर देखकर दंग रह गए। तत्काल एबुलेंस बुलाकर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजेश (35), बेटे विजय (7) की मौत हो गई। उसके कुछ समय बाद सुमन (5) ने भी चिल्ड्रेन वार्ड में दम तोड़ दिया, साधना (9) और धीरज (4) की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रैफर कर दिया है।

बैंक लोन को लेकर हुआ था विवाद


मूल रुप से चंदौल जिले का निवासी राजेशा की उसकी मौसी ने गोद लिया था। जिसके चलते वह यहीं रहता था। राज मिस्त्री का काम करता थाा। और शराब का आदि था। पत्नी के अनुसार राजेश ने बहन की शादी में बैंक से दो लाख का कर्ज लिया था। जिसकी किस्त वह नहीं दे रहा था। सोमवार को बेंक अधिकारी किस्त के लिए घर पहुंचे तो राजेश को लगा कि पत्नी ने ही उन्हें बुलाया होगा। इसी को लेकर दोनों क बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद राजेश ने खौफनाक कदम उठाया।

कोरोना के चलते बेरोजगार था राजेश

राजेश राजमिस्त्री का काम करता था। पर कारोना संकट क चलते वह इन दिनों बेरोजगार चल रहा था। एक तो रोजगार का संकट और दूसरा सर पर दो लाख का लोन। राजेश के लिए ये बड़ी परेशानी थी। वह शराब पीने का भी आदी था। हालांकि पत्नी गीता भी घर चलाने के लिए दूसरों के घरों में झाडृ बर्तन कर 1500 रुपए महीना कमाती है।

घटना के बाद पहुंचे डीएम एसपी

घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर सभी का इलाज सुनिश्चित कराया, हालांकि चार लोगों को नहीं बचाया जा सका। अधर सूचना मिलते ही मिर्जापुर के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकर और पलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक राजेश की पत्नी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भारत ने वैक्सीनेशन में बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन 88.13 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका

0

नई दिल्ली। भारत ने एक दिन में वैक्सीनेशन लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकार के मुताबिक, सोमवार को देश में 88.13 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाए गए। यह अब तक देश और दुनिया में एक दिन में हुआ सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन है। देश में अब तक 6.3 करोड़ डोज लगाकर उत्तर प्रदेश टॉप पर है। सबसे कम 70 हजार डोज लक्षद्वीप में लगे हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। इसके लिए देशवासियों को बधाई। इतिहास में अब तक इतने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। भारत में सोमवार तक 55 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

देश में 21 बार 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगे

देश में अब तक 21 बार 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 28 जून को 53 लाख, 25 जून को 70 लाख, 21 जून को 87 लाख, 3 जुलाई को 66 लाख, 13 जुलाई को 62 लाख, 17 जुलाई को 52 लाख, 19 जुलाई को 53 लाख, 22 जुलाई को 55 लाख, 26 जुलाई को 67 लाख, 29 जुलाई को 53 लाख, 30 जुलाई को 54 लाख, 31 जुलाई को 87 लाख, 2 अगस्त को 63 लाख, 3 अगस्त को 67 लाख, 6 अगस्त को 56 लाख, 7 अगस्त को 57 लाख, 9 अगस्त को 58 लाख, 12 अगस्त को 59 लाख, 13 अगस्त को 66 लाख, 14 अगस्त को 76 लाख और 16 अगस्त को 88 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए थे।

देश में अभी रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

इस समय भारत में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 97.57% है। यह मार्च 2020 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा है। देश में 3 करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। इसमें से 3 करोड़ 14 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।

नए केस 154 दिन बाद सबसे कम

16 अगस्त को देश में कोरोना के 24,692 मामले दर्ज किए गए। 36,862 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए। 438 संक्रमितों की मौत हो गई। नए केस का आंकड़ा 154 दिन बाद सबसे कम रहा। इससे पहले 15 मार्च को 24,437 नए केस आए थे। सोमवार को एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी 12,610 की गिरावट दर्ज की गई है। अब कुल 3.63 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 24,692
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 36,862
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 438
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.22 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.14 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.32 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.63 लाख

गरीबी ने मौत के बाद भी उसका मजाक बना दिया, खून के रिश्ते भी हुए पराए

0

मथुरा। कभी-कभी गरीबी जिंदगी को मजाक बना देती है और गरीबी अपनों को भी भूला देती है। एक शख्स का गरीबी ने जीवन के अंतिम पड़ाव तक भी पीछा नहीं छोड़ा। उसके मरने क बाद खून के रिश्त भी अनजाने हो गए। गरीबी के चलते परिजनों ने अंतिम संस्कार करना तो दूर उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया। जी हां, विकास की ओर तजी से बढ़त डिजीटल इंडिया के मथुरा शहर में ऐसा वाकया सामने आया है।


मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 7 अगस्त को की शाम को एक 28 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में जीआरपी थाने में सिपाही प्रीतम सिंह को दिखाई दिया। सिपाही ने जीआरपी थाने को बताया, इस पर युवक को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उसे होश आया तो युवक ने अपना नाम सूरज ग्राम गुहारी थाना हटा दमोह मध्य प्रदेश बताया। इलाज के दौरान युवक ने 15 अगस्त को दम तोड़ दिया।

अस्पताल प्रशासन सूरीज की मौत की सूचना जीआरपी मथुरा को दी। जीआरपी थाने के उप निरीक्षक युगरतन सिंह ने थाना हटा पुलिस से संपर्क किया और गुहारी गांव के चौकीदार का नंबर हासिल किया। चौकीदार जब सूरज के घर पहुंचा तो परिजनों ने सूरज के जिंदा होने और काम पर मुंबई जाने की सूचना दी। सूरज जिंदा है।


जीआरपी पुलिस के द्वारा जांच करने के लिए एक पुलिसकर्मी मृतक के गांव गुहारी मध्य प्रदेश भेजा गया तो परिजनों ने सव के फोटो को पहचानने से ही इनकार कर दिया जब पुलिस के द्वारा परिजनों के आस पड़ोस में जाकर बात कही तो परिजनों को समझाया और परिजनों ने पैसे ना होने की स्थिति में सव ले जाने के लिए असमर्थता जताई तो जीआरपी पुलिस के द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया जब जाकर मृतक का जीजा शंकरलाल मथुरा आया और पोस्टमार्टम के बाद सव को अपने साथ लेकर जीआरपी पुलिस की मदद से मथुरा में ही विधि विधान से अंतिम संस्कार करा दिया।

रोडवेज बस से बाहर थूकने पर बवाल, कंडक्टर से मारपीट, बस में की तोड़फोड़

0

राया। राया के समीप चलती रोडवेज बस से किसी यात्री द्वारा थूकने पर बाइक सवार ने हंगामा खड़ा कर दिया। रोडवेज के बराबर से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगो ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी है। घटना से बस में सवार यात्री भी भयभीत हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी है।


रोडवेज बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि वह गणमुत्तेस्वर से मथुरा रुट पर रोडवेज बस लेकर चल रहे थे। कस्वा राया से निकलते ही बाइक सवार ने बस को रोका और कंडक्टर से मारपीट कर दी। बाइक सवार मारपीट करने के दौरान कंडक्टर से यह भी कह रहे थे कि बस में से किसी यात्री ने उनके ऊपर थूक दिया है।

जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे के समीप पहुँची तो बाइक सवार ने धारदार हथियार से गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिये और वहां से फ़रार हो गया। घटना को लेकर रोडवेज में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। सूचना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार हमलावर बाइक और एक धारदार हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

कल से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले यहां चेक कर लें लिस्ट

0

नई दिल्ली। अगर आप जरूरी काम से बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आज ही अपने सभी बैंकों के कामों को निपटा लें। आपको बता दें कि देश के विभिन्न शहरों में सरकारी और प्राइवेट बैंक गुरुवार से लगभग पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों का अवकाश एक ही समय में सभी राज्यों के लिए लागू नहीं होता है। कुछ ऐसी भी छुट्टियां होती हैं जो एक साथ सभी जगहों पर होती हैं।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 25 दिसंबर क्रिसमस पर लगभग देशभर के बैंक बंद रहते हैं। दिवाली, दशहरा, ईद जैसे अवसरों पर भी कई जगहों पर बैंक बंद रहते हैं। कई ऐसे अवसर भी होते हैं जब कुछ राज्यों के बैंक बंद रहते हैं। ग्राहकों को असुविधा न हो इसके लिए रिजर्व बैंक साल शुरू होने से पहले ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक अगस्त महीने में बैंकों में 15 दिनों की छुट्टियां थी। मुहर्रम के अवसर पर, नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और कई अन्य राज्यों में 19 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। पहला ओणम मनाने के लिए, 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 21 अगस्त को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में तिरुवोनम के लिए बैंक बंद रहेंगे। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

19 अगस्त 2021 – मुहर्रम (अशूरा) – अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त 2021 – मुहर्रम/पहला ओणम – बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के सभी बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त 2021- तिरुवोनम – तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त 2021 – रविवार की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

23 अगस्त 2021 – श्री नारायण गुरु जयंती – तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त 2021 – चौथा शनिवार – लगभग देश के सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त 2021 – रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।

30 अगस्त 2021 – जन्माष्टमी – अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त 2021 – श्री कृष्ण अष्टमी – हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे।

रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, जानें अब कितने का मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

0


आमतौर पर महीने के शुरु में ही गैस की कीमतों में बदलाव होता है। लेकिन इस बार महीने के बीच में ही सरकारी तज कंपनियों ने गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ाई गई है। जिसके बाद दिल्ली से गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपए हो गई है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो अब तक एलपीजी गैस की कीमत 265.50 रुपए बढ़ बढ़ चुकी है।

बता दें कि जुलाई में भी गैस की कीमत में 25.5 रुपए की बढोतरी हुई थी। जिसके बाद रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 834.50 रुपए पर पहुंच गई थी। इससे पहले अप्रैल में आखिरी बार 14.2 किलो के सिलेंउर के दाम में कटौती की गई थी। तब गैस कंपनियों ने 10 रुपए कीमत घटाई थी। अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में एक सिलेंडर के लिए 834.5 की जगह 859.5 रुपए चुकाने होंगे। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 886 रुपए हो गयाा है। चेन्नई मेुं एक सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 850.50 की बजाय 875.5 रुपए देना पड़ेगा।


गौरतलब है कि आईओसी ने इस महीने की शुरुआत में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था। लेकिन घरेलू रसोई गेस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढोतरी नहीं की गई थी। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1623 रुपए है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1629रुपए, मुंबई में 1579.50 रुपए और चेन्नई में 1761 रुपए प्रति सिलेंडर है।

ऐसे चैक करें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

रसोई गेस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

पत्नी को तलाक दे सकते हो लेकिन बच्चों को नहीं: सुप्रीम कोर्ट

0

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक व्यक्ति से मंगलवार को कहा कि वह अपनी पत्नी का तलाक दे सकता है, लेकिन अपने बच्चों को नहीं। अदालत ने इसके साथ ही उसे मामले के समाधान के लिए छह सप्ताह में चार कराड़ रुपए जमा करन के आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियों का भी इस्तेमाल किया और 1019 से अलग रह रहे पति-पत्नी को पारस्परिक सहमति से तलाश की अनुमति प्रदान कर दी।


न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने कहा कि दोनों पक्षों को अपने बीच समाधान के लिए तय हुई शर्तों का समझौत के अनुरुप पालन करना होगा। सुनवाई के दौरान पति की ओर से पेश हुई वकील ने कहा कि मध्यस्थता कार्यवाही के तहत दोनों पक्षों के बीच समाधान सहमति बन गई है। लेकिन अलग हुई पत्नी को चार करोड़ रुपए देने के लिए उनके मुवक्किल को कुछ और समय चाहिए क्यों कि महामारी के चलते उसका कारोबार बहुत ही प्रभावित हुआ है। पीठ ने कहा कि आपने समाधान समझौते में खुद सहमति जताई है कि जिस दिन तलाश का आदेश मिलेगा, उसी दिन आप महिला को चार करोड़ रुपए दे देेंगे। अब वित्तीय बाधा की दलील ठीक नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि आप पत्नी को तलाक दे सकते हो लेकिन बच्चों को नहीं। आपको उनकी देखरेख करनी होगी। आपको छोटे बच्चों की देखभाल के लिए राशि देनी होगी। न्यायालय ने व्यक्ति को निर्देश दिया कि वह एक करोड़ रुपए एक सितंबर 2021 तक और शेष तीन करोड़ रुपए तीस सितंबर 2021 तक प्रदान करें। अदालत ने दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए गए मामलों को भी खारिज कर दिया।

आज का पञ्चांग: 18 अगस्त 2021, बुधवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को श्रावण सुदी एकादशी 25:07 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , पुत्रदा / पवित्रा एकादशी व्रत ( सभी के लिए ), श्री श्याम बाबा जागरण , झूलन यात्रा प्रारम्भ ( पूर्वाह्न में ) , विघ्नकारक भद्रा 14:14 से 25:07 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 24:07 तक , रवि योग , कुमारयोग , सौर ( सिंह ) भाद्रपद मासारम्भ, लेफ्टिनेंट कर्नल ए॰ बी॰ तारापोर जयन्ती (परमवीर चक्र सम्मानित) , श्री वसंतराव नाइक स्मृति दिवस व नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति दिवस (मान्यता)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी-25:07 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- मूल-24:07 तक
  • पश्चात- पूर्वाषाढ़ा
  • करण- वणिज-14:15 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- विश्कुम्भ-21:08 तक
  • पश्चात- प्रीति
  • सूर्योदय- 05:51
  • सूर्यास्त- 18:58
  • चन्द्रोदय- 15:45
  • चन्द्रराशि- धनु-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:24 से 14:03
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को श्रावण सुदी द्वादशी 22:55 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री श्याम बाबा द्वादशी , श्री दामोदर द्वादशी , श्री विष्णु पवित्रारोपण , आज से भाद्रपद शुक्ल द्वादशी तक दधि त्याग व्रतारम्भ ,शुक्र हस्त नक्षत्र में 22:24 पर , ताजिया ( मुहर्रम , मुस्लिम ) , श्री शंकरदयाल शर्मा जयन्ती , डॉ जगन्नाथ मिश्र-जयन्ती , अफ़ग़ानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस , अंतर्राष्ट्रीय ऑरंगुटन दिवस , विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस व विश्व मानवतावादी / मानवता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय