Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1175

कोरोना से बचने के संदेश के साथ घर-घर तक पहुंचेंगे भाजपाई, श्री कांत शर्मा ने दिए टिप्स

0

 

मथुरा। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर मथुरा जनपद में भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक मंडल में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत बृहस्पतिवर को मधुवन, कृष्णा नगर, वृंदावन व छटीकरा मंडल की बैठक हुई। बैठक में अलीगढ़ से क्षेत्र उपाध्यक्ष शिवराज सिंह और मथुरा से विधायक व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी ने भाग लिया।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लाॅकडाउन में दी गई छूट का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बीमारी हमसे दूर है, बल्कि अब हमें ज्यादा आवश्यकता है इस बीमारी से बचने की। इसलिए जागरूक होकर प्रधानमंत्री का 2 गज की दूरी व मास्क लगा कर रहना होगा। महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर जनता के बीच कार्यकर्ताओं को जाकर जनता के दुखों में सहभागी बनना है।
सोशल डिस्टेंसिंग को लागू रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। महानगर महामंत्री व मंडल बैठक समन्वयक प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 6 से लेकर 12 जून तक प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक घर पर जाकर जरूरतमंद को सैनिटाइजर, मास्क का वितरण करेंगे। राशन कार्ड नहीं है तो किट उपलब्ध कराई जाएगी। राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज सिंह, वृंदावन अध्यक्ष विनीत शर्मा, विक्रम मुदगल, अनीश वर्मा व खजान सिंह, प्रभारी गंभीर सिंह गुर्जर, अनिल मालवीय, रामपाल सिंह आदि शामिल हुए।

मथुरा मंडी के भाव 4 जून 2020-सरसों 100 रूपए क्विंटल तेज, गेहूं, जौ और धान इस भाव बिका

0

 

मथुरा। गुरूवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी की कीमत 4500 रूपया तक पहुंच गई। हालांकि औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4300 से 4400 रूपए प्रति क्विंटल रहा। सरसों में रिकाॅर्ड 100 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। गुरूवार को गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1785 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका जो बीते दिन के मुकाबले 5 रूपया तेज रहा। जबकि मिल दड़े का भाव 1760-1770 रूपए प्रति क्विंटल तक ही रहा। मिल दड़े में भी 15-20 रूपए की तेजी दर्ज की गई है। मथुरा मंडी में जौ का भाव 1400 रूपए से 1425 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म बेस्ट क्वालिटी की कीमतें 2200 रूपया जबकि मीडियम क्वालिटी का भाव 2100 रूपया प्रति क्विंटल रही है।

आधी रात दो पक्षों में चले लाठी डंडे, बोतलें फेंकी, 18 गिरफ्तार

0

 

नरेंद्र सिंघल

कोसीकलां। कोसी के निकासा मौहल्ले में बीती मध्य रात्रि दो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। लाठी डंडे चले और एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। सूचन पर पहुंची पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। 40 से अधिक लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

कानून की मदद करेंगे जीएलए के प्रोफेसर, भारत सरकार के इस अहम प्रोजेक्ट पर करेंगे कार्य

0

 

मथुरा। अब बहुत जल्द ही अपराधियों की छवि को ठीक तरह पहचानने एवं उनका स्कैच अच्छे तरीके से कई फीचर में निकालने में कानून को मदद मिलेगी। इसके लिए रिसर्च की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस रिसर्च के लिए भारत सरकार ने जीएलए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को एक प्रोजेक्ट सौंपा है। इस प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए दो वर्ष की समय सीमा तय की है।
जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल तथा एसोसिएट डीन (अकादमिक कोलैबोरेशन) प्रो. दिलीप कुमार शर्मा को इलेक्ट्रानिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। इस बहुउद्देशीय रिसर्च प्रोजेक्ट में प्रो. जलाल प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर तथा प्रो. शर्मा को-प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के तौर पर पिछले कुछ महीनो से काम कर रहे हैं।
इस बहु-आयामी प्रोजेक्ट की अवधि दो वर्ष की है जिसके लिए भारत सरकार से कुल 8 लाख 72 हजार रूपये का फंड भी जारी किया गया है, जिसकी कुछ राशि विश्वविद्यालय को मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुये प्रो. जलाल एवं प्रो. शर्मा ने बताया कि ‘‘मशीन लर्निंग एप्रोच फाॅर सस्पेक्ट फेस रिट्रीवल यूजिंग वर्बल डिस्क्रिप्शन गिवेन बाइ एनआई विटनेस‘‘ विषय पर अधारित प्रोजेक्ट जो कि स्वचालित रूप से अपने चेहरे की विशेषताओं के आधार पर पैटर्न की तुलना और विश्लेषण करके और एक दर्शक द्वारा प्रदान की गई भाषाई जानकारी के आधार पर संभावित संदिग्ध की छवि को पहचानने या पुनर्प्राप्त करने में सक्षम है।
साथ ही उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा संदिग्ध की पहचान और आशंका में चेहरे का स्केच महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गवाह की स्मृति के आधार पर स्केच कलाकार द्वारा किया जाता है। हालांकि, स्केच कलाकारों की संख्या में कमी है और उपलब्धता तक सीमित हैं। यह भी देखा गया है कि समय बीतने के साथ-साथ दर्शक कई महत्वपूर्ण विशेषताओं को भी भूल जाते हैं, जो समय के प्रति संवेदनशील जांच में महंगा साबित होता है। मौजूदा स्केच-फोटो पुर्नप्राप्ति विधियों में से अधिकांश ने स्केच का उपयोग संदिग्ध तस्वीर को पुनः प्राप्त करने और समय संवेदनशीलता के महत्व को अनदेखा करने के लिए किया है।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रोजेक्ट प्रमुख रूप से तीन उद्देश्यों की पूर्ति करेगा, जिसके अंतर्गत संदिग्ध की पहचान के लिए विभिन्न चेहरे की विशेषताओं के महत्व का मूल्यांकन करना। दूसरा भाषाई जानकारी के आधार पर संदिग्ध के चेहरे की इमेजेज की पुर्नप्राप्ति के लिए मशीन लर्निंग माॅडल का प्रस्ताव करना तथा तीसरा एक मेथड प्रतिपादित करना, जिसमें भाषाई संदिग्धों की विशेषताओं को डेटाबेस कार्पस से इमेज को दोबारा प्राप्त करने के लिए इमेज फीचर के रूप में परिवर्तित किया जा सके।
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार के माध्यम से विश्वविद्यालय को कई प्रोजेक्ट मिले हैं। जिनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं तथा न्यूजैन आईडीसी के द्वारा 20 से अधिक प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है। सरकार के प्रोजेक्ट मिलने से विश्वविद्यालय तरक्की का पर्याय बन चुका है। इसमें चाहे छात्रों का उच्च स्तरीय प्लेसमेंट हो या शिक्षकों द्वारा रिसर्च से जुडी गतिविधियां हों। सभी क्षेत्रों में विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबंधतंत्र तथा शिक्षकगणों ने दोनों प्रोफेसर्स को बधाई दी है।

कोरोना से जंग का जज्बाः योगी ने अपना सरकारी प्लेन भी सौंपा

0

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में करोना से जारी जंग में जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को मंगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सरकारी स्टेट प्लेन स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है। अगले 9 जून को ट्रूनेट मशीनों की एक खेप लेने मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज गोवा जाएगा। ये मशीनें कोरोना जांच के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं और मुख्यमंत्री ने फौरन इन्हें उत्तर प्रदेश में लाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में समय की बचत के लिए और तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज स्वास्थ्य विभाग के काम आ रहा है।

यूपी में 8888 कोरोना संक्रमित, अब तक 248 ने तोड़ा दम

0

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम पाए गए। बीते 24 घंटे में कुल 10151 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई और इसमें से 141 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 10010 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8888 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस 3383 हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस से गाजियाबाद में पांच मौतों के साथ 14 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 248 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 81 मरीजों के और स्वस्थ होने के बाद अब तक 5257 रोगी ठीक हो चुके हैं। यानी 59.2 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। वहीं, बुधवार को 62 और प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए। अभी तक 2466 में संक्रमण मिल चुका है, यानी कुल रोगियों के 28 फीसद रोगी प्रवासी मजदूर हैं। अभी तक कुल 317780 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 306672 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 2238 की रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार को 3579 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

यूपी बोर्ड की परीक्षा के परिणाम की डेट घोषित, 51 लाख छात्रों को है इंतजार, जानिए किस दिन आएगा रिजल्ट

 

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लम्बे लॉकडाउन के बाद भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा का परिणाम त्वरित गति से तैयार कर लिया है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 जून को घोषित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को आएगा। उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में 56,11072 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 51,30481 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी को प्रारंभ होकर छह मार्च तक चली थी। इनकी कापियों का मूल्यांकन नब्बे प्रतिशत से अधिक हो चुका है। करीब पांच लाख लोगों ने सरकार के नकल रोको अभियान के भय से परक्षा छोड़ दी थी।

यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना होम क्वारंटाइन

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के साथ ही वित्त एवं संसदीय कार्य के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना होम क्वारंटाइन हो गए हैं। वह सोमवार को मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में जिन मरीजों से मिले थे, वे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
बुधवार को विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में काम निपटाने के दौरान मेरठ मेडिकल कालेज प्रशासन से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने कार्यालय छोड़ दिया। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रोटोकाल का पालन करते हुए वह होम क्वारंटाइन हो गए हैं। चूंकि वह एक जून को मेरठ गए थे इसलिए पांच दिन बाद पांच जून को वह कोरोना वायरस की जांच के लिए अपना सैंपल देंगे। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक वह घर पर ही रहेंगे। मंत्री ने बताया कि फिलहाल, जरूरी काम घर से ही करेंगे।

24 घंटे में रिकॉर्ड 9304 कोरोना मरीज, 260 लोगों की मौत

0

 

देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 9 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक 9304 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान देश में 260 लोगों की इस संक्रमण की वजह से जान चली गई है और मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार चला गया है। कोविड-19 से देश में अब तक 6075 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है तो अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 6 हजार 737 है। पिछले 24 घंटे में 3804 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 107 मरीज रिकवर हो चुके हैं। बुधवार को देश में 8,909 नए मामले मिले थे जबकि 217 लोगों की मौत हुई थी।

सोशल मीडिया पर छाया केरल में हथिनी की हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान

0

 

नई दिल्ली। केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिन लोगों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था। उनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाथी की मौत के मामले में केंद्र सरकार बहुत गंभीर है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में एक हाथी की हत्या के मामले पर गंभीरता दिखाई है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हाथियों को पटाखा खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है।