Saturday, April 20, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सोशल मीडिया पर छाया केरल में हथिनी की हत्या का मामला, केंद्रीय...

सोशल मीडिया पर छाया केरल में हथिनी की हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान

 

नई दिल्ली। केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिन लोगों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था। उनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाथी की मौत के मामले में केंद्र सरकार बहुत गंभीर है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में एक हाथी की हत्या के मामले पर गंभीरता दिखाई है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हाथियों को पटाखा खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments