Thursday, August 14, 2025
Home Blog Page 1179

ट्रेन से यूपी आने वालों को कंटेनमेंट जोन में प्रवेश नही मिलेगां, 14 दिन क्वॉरंटाइन में रहना ही होगा

0

 

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लागू लॉकडाउन को वैसे तो अनलॉक- माना जा रहा है, लेकिन इसमें भी तमाम बंदिशें हैं। लॉकडाउन- में ट्रेन के साथ बस तथा टैक्सी की सेवा भले ही बहाल हो गई है, लकिन कंटेंनमेंट जोन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बेहद संजीदा है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह तथा सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ टीम-11 की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। ट्रेन, बस या टैक्सी से आने वाले लोगों को किसी भी शहर में कंटेंनमेंट जोन में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही यूपी में सात दिन से कम समय तक रहकर लौट रहे लोगों को होम क्वॉरंटाइन नहीं होना होगा।
प्रदेश में जो भी लोग ट्रेनों से अपने घर की वापसी कर रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे लोगों को होम क्वॉरंटाइन में 14 दिन का समय गुजारना होगा। अवनीश अवस्थी ने साथ ही कहा कि वहीं ऐसे लोग जो राज्य में हफ्ते भर से कम समय तक रहे और दूसरे राज्यों में वापसी कर रहे हैं, उन्हें होम क्वॉरंटाइन में रहने की जरूरत नहीं है। अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कंटेनमेंट जोन की डोरस्टेप डिलिवरी को मजबूत किया जाए। अब अनलॉक के दौरान इस पर विशेष ध्यान देने की बात ही है।

जॉर्ज फ्लॉयड एक ऐसा शख्स जिसकी मौत के बाद जल उठा अमेरिका, मात्र 20 डॉलर के बिल का था मामला

0

 

वाशिंगटन। अमेरिका में इस समय अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत की वजह से बवाल मचा हुआ है। जॉर्ज की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और चार हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है और अरबों डॉलर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। यहां तक कि व्हाइट हाउस के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन के कारण राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बंकर में जाना पड़ा। जॉर्ज फ्लॉयड अमेरिका में न्‍याय और बराबरी की मांग के प्रतीक बन गए हैं।
25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को जब पुलिस ने पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई। बाद में यह वीडियो पूरे अमेरिका में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पूरे अमेरिका में हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया।
46 साल के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के थे। वह नॉर्थ कैरोलिना में पैदा हुए थे और टेक्सास के ह्यूस्टन में रहते थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह काम खोजने के लिए कई साल पहले मिनियापोलिस चले गए थे। जॉर्ज मिनियापोलिस के एक रेस्त्रां में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे और उसी रेस्त्रां के मालिक के घर पर किराया देकर पांच साल से रहते थे।
वह छह साल की बेटी के पिता थे, जो ह्यूस्टन में अपनी मां रॉक्सी वाशिंगटन के साथ रहती है। जॉर्ज को बिग फ्लॉयड के नाम से जाना जाता था। जॉर्ज को मिनियापोलिस शहर काफी पसंद था। फ्लॉयड एक एथलीट थे, जो विशेष रूप से स्कूल में फुटबॉल और बास्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते थे। फ्लॉयड के पूर्व सहपाठियों में से एक, डोननेल कूपर ने कहा कि उनका शांत व्यक्तित्व था।

कोरोना के साथ भयानक तूफान का सामना करेगा मुंबई, गुजरात-कई गांव खाली कराए

0

 

नई दिल्ली एजेंसी। चक्रवाती तूफान निसर्ग गुजरात के तट पर 3 जून को दस्तक दे सकता है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है। इससे होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों ने निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को निकालने का आदेश दिया है।साथ ही आधा दर्जन से अधिक जिलों में नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की 10 टीमें तैनात की गई हैं। निसर्ग के खतरे से निपटने के लिए कुल 23 टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की 5 टीमों को भठिंडा से गुजरात के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
चक्रवात मुंबई और पालघर के नजदीक पहुंच गया है। यह मुंबई में समुद्र के तट को हिट करने वाला है। मुंबई के लिए यह पहला गंभीर चक्रवात होगा। दरअसल, अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र मुंबई की ओर बढ़ रहा रहा है, इसकी गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा है। लेकिन इसके तूफान में बदलते ही हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। अभी यह मुंबई से 430 किमी दूर है। तूफान की हलचल के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

गरीबों के लिए आया चावल बाजार में बिकने जा रहा था, पुलिस ने पकड़ा, दो राशन डीलरों के खिलाफ एफआईआर

0

 

मथुरा। लाॅकडाउन में गरीबों को मुफ्त में देने के लिए आया चावल कालाबाजारी के लिए जा रहा था। 48 कट्टे चावल शाहरूख पुत्र नजर निवासी डीगगेट की गाड़ी से होडल ले जाया जा रहा था। ये चावल मुन्ना किन्नर का बताया गया है। इधर राशन डीलर सविता भाटिया के स्टाॅक में 16.02 क्विंटल चावल व 96 किलो चना अधिक पाया गया है। इस पर पूर्ति निरीक्षण ने दोनो राशन डीलरों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जेपी नड्डा की नई भाजपा में कई पुराने चेहरे बदले, दिल्ली में आदेश गुप्ता को सौंपी कमान

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य स्तर पर अपने नेतृत्व में कई परिवर्तन किए। इसके अनुसार भाजपा ने छत्तीसगढ़, दिल्ली और मणिपुर में प्रदेश अध्यक्षों में फेरबदल किया है। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज तिवारी को हटाते हुए आदेश कुमार गुप्ता को यह जिम्मा दिया गया है। विष्णुदेव साई को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और एस टिकेंद्र सिंह को मणिपुर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि मनोज तिवारी का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। आदेश गुप्ता नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर रह चुके हैं और वर्तमान में पार्षद हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा मनोज तिवारी को दोबारा अध्यक्ष नहीं बनाएगी। चुनाव के बाद से ही इस पद के लिए लॉबिंग तेज हो गई थी। कई नेता इस पद के लिए अपनी जुगत लगा रहे थे। पार्टी के सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद पर दोबारा मौका नहीं दिया गया है तो उन्हें दूसरी बड़ी जिम्मेदारी देनी होगी। क्योंकि वे पार्टी के स्टार प्रचारक है और दिल्ली में पूर्वांचली चेहरा भी हैं। यह फैसला आने वाले एमसीडी चुनाव को ध्यान में रखकर भी किया गया है।

मथुरा मंडी के भाव 2 जून 2020ः सरसों, गेहूं, जौ और धान की कीमतें ये रहीं

0

 

मथुरा। मंगलवार को मथुरा की राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी की कीमत 4400 रूपया रही। हालांकि औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4300 से 4350 रूपए प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा गेहूं की कीमत गिर गई। मंगलवार को गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1785 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका जो बीते दिन के मुकाबले 20 रूपया कम रहा। जबकि मिल दड़े का भाव 1750-1755 रूपए प्रति क्विंटल तक ही रहा, मिल दड़े में भी 15-20 रूपए की मंदी रही। राजस्थान की मंडियों से जौ की आपूर्ति लगातार बनी हुई है। इसके चलते मथुरा मंडी में भी जौ की कीमतों पर दबाव बन रहा है। मंगलवार को मथुरा मंडी में जौ का भाव 1400 रूपए से 1450 सौ रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। जौ के भाव में 50 रूपया प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गई है। धान 1509 किस्म मीडियम क्वालिटी की कीमतें 2100 रूपया प्रति क्विंटल रही है।

टीबी रोगियों की जांच के लिए आने वाली मशीन से होगी कोरोना की जांच, यूपी के 55 जिलों को मिली ट्रूनाॅट मशीन

0

 

मथुरा। राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यूपी के 55 जिलों को मिली ट्रूनाॅट मशीन से कोराना की जांच कराई जाएगी। इन जिलों में मथुरा भी शामिल है। मथुरा को ये मशीन 4 जून को मिल जाएगी। इस सीधा मतलब ये है कि बहुत जल्द ही जिला अस्पताल मे कोरोना मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी।

Created by Readiris, Copyright IRIS 2005
Created by Readiris, Copyright IRIS 2005
Created by Readiris, Copyright IRIS 2005
Created by Readiris, Copyright IRIS 2005

कोरोना कोविड-19ः देश में बन रही है अभिभावकों की रायः बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते पेरेंट्स

 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में लागू किया गया लॉकडाउन 4.0 अब खत्म हो चुका है। जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश लगातार जारी हैं. इस कड़ी में 16 मार्च से बंद पड़े देशभर के स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को दोबारा से खोलने की प्रकिया शुरू करने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि स्कूल-कॉलेज दोबारा खोलने को लेकर जुलाई में कोई फैसला लिया जा सकता है। इस बीच, देशभर के पेरेंट्स जुलाई में स्कूल न खोले जाने को लेकर एकजुट होते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार के अनुसार स्कूल-कॉलेज दोबारा खोलने पर फैसला सभी हितधारकों से बात करके जुलाई में लिया जाएगा. ऐसे में अब पेरेंट्स की मानें तो वे स्थिति सामान्य होने तक स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं। इसे लेकर ऑनलाइन याचिका की मुहिम चलाई गई है, जिसमें पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए शर्त रखी है। 24 घंटे में ही इस मुहिम से देशभर के दो लाख से अधिक पेरेंट्स जुड़ गए हैं और इनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अभिभावक नो वैक्सीन, नो स्कूल.. के फाॅर्मूले पर .आॅनलाइन शिक्षा की बात कर रहे है। हम जल्द ही आपको मथुरा के अभिभावकों के विचार भी बताएंगे।

देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 8 हजार 171 मामले सामने आए

0

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 8 हजार 171 मामले सामने आए हैं और 204 मौतें हुईं।
उधर, http://covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख 99 हजार 166 हो चुकी है। इससे पहले, सोमवार को महाराष्ट्र में 2361, तमिलनाडु में 1162, दिल्ली में 990, गुजरात में 423, उत्तरप्रदेश में 286, प. बंगाल में 271, राजस्थान में 269, हरियाणा में 265, मध्यप्रदेश में 194, कर्नाटक में 187, जम्मू-कश्मीर में 155 और बिहार में 138 मरीज मिले। इनके अलावा 6,414 मरीज और बढ़े, लेकिन किन राज्यों में यह स्पष्ट नहीं हो सका। उधर, भारत मरीजों के संख्या के मामले में दुनिया का 7वां देश बन चुका है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन और इटली ऐसे छह देश हैं, जहां संक्रमितों की तादाद भारत से ज्यादा है।

आज से दिल्ली में नो एंट्री! केजरीवाल के ऐलान के बाद सात दिन के लिए बॉर्डर सील

0

 

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन 5.0 का आज दूसरा दिन है, इसे अनलॉक 1 भी नाम दिया जा रहा है. पिछले करीब दो महीने से देशभर में लागू पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी हैं. लेकिन इस बीच राजधानी दिल्ली में आसपास के शहरों से काम के लिए आने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि आज से अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के बॉर्डर सील हैं. अब सिर्फ पास वालों को ही एंट्री दी जाएगी।
लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन्स के मुताबिक, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर किसी तरह की रोक नहीं है। इसी के तहत हरियाणा ने दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को खोल दिया था, यानी लोग गुरुग्राम-फरीदाबाद से दिल्ली आ सकते थे. लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद ही रखा।