मथुरा। मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने ग्राम पंचायत मांट मूला और मांट राजा में करीब 60 लाख रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि काम दस दिन में शुरू कर इसे शीघ्र तैयार किया जाए। ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके। शुक्रवार को मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने मांट राया रोड पर स्थित राधे महिंद्रा स्कूल पर सीसी रोड,मांट राजा में पंचायत घर से श्मशान घाट तक सीसी रोड, नशीटी रोड पर पेवर कार्य,मांट मूला में पेवर कार्य सहित 60 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि मांट क्षेत्र तीन लोकांे से अलग है इसलिए यहां की जनता की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है।
यमुना में सीवर गिरने से रोकने में नाकाम अफसर पर गिरी गाज, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
मथुरा। यमुना में गिर रहे नालों के पानी का मामला शासन तक गूंजने और लापरवाही बरतने पर जल निगम के परियोजना प्रबंधक महाराज सिंह पर निलंबन की कार्रवाई होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई है। फिलहाल इसकी माॅनीटरिंग का काम प्रदूषण विभाग को सौंप दिया है। माना जा रहा है कि प्रदूषण विभाग जो रिपोर्ट सौंपेगा उसके आधार पर कुछ और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
यमुना में महानगर के नाले लगातार गिर रहे थे, जिसके कारण श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थीं। इस संबंध में मीडिया द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किये जा रहे थे। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा शासन को रिपोर्ट भेजी गई। इन रिपोर्ट के आधार पर शासन ने जलनिगम के परियोजना प्रबंधक महाराज सिंह को निलंबित कर दिया।
जल निगम के अधिकारियों ने जलकल तथा निगम के सफाईकर्मियों पर सीवर साफ न करने का आरोप लगाया था, जबकि जलकल के अधिकारियों ने इसे जल निगम की लापरवाही बताया था। दोनों विभागों द्वारा लापरवाही बरतने संबंधी मामले पर सख्त हुए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने इसकी जिम्मेदारी प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डा. अरविंद कुमार को सौंपी। उनके द्वारा बुधवार को स्वामी घाट से लेकर बंगाली घाट तक के मैनहॉल का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा करीब 50 मैनहाॅल देखे गए, जिसमें पाया कि मैनहाॅल साफ थे लेकिन बंगाली घाट पर चलने वाले चार पंप में से सिर्फ एक ही पंप चालू मिला था।
बैठक मेें यमुना कार्य योजना के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सतेंद्र तिवारी, जीएम जलकल रमेश चंद्र, एई राधेश्याम, यमुना मामले के याचिकाकर्ता व हिन्दूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी आदि मौजूद थे। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने कहा कि यमुना में नालों का पानी गिरने के मामले में माॅनीटरिंग का कार्य हमें सौंपा है। प्रतिदिन हम यमुना में गिर रहे नालों की माॅनीटरिंग कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे। 22 जनवरी तक प्रतिदिन निरीक्षण कर पता लगाएंगे कि सीवर की सफाई हो रही है या नहीं। नालों के गंदे पानी को साफ कर यमुना में डालने वाले पंप चल रहे हैं या नहीं।
जेई हत्याकांडः 26 जिलों के जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम
मथुरा। जमुनापार इलाके में विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की गोली मारकर नृशंस हत्या की गई है। कुछ दिन पहले एक ग्रामीण का विद्युत कनेक्शन काटे जाने को लेकर हुए विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस घटना को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े सभी करीब 26 जिलों के जूनियर इंजीनियर शुक्रवार को कार्य बहिष्कार हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों के तेवर देखते हुए सुबह ही बिजली विभाग की एमडी सौम्या अग्रवाल, आईजी ए सतीश गणेश, मंडलायुक्त अनिल कुमार मथुरा पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने एमडी, आईजी, कमिश्नर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग की। कर्मचारियों ने कहा की रात में बिना पुलिस प्रोटेक्शन के बिजली विभाग के कर्मचारी कार्रवाई नहीं करेंगे। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को उठाया गया है। अवर अभियंता प्रदीप कुमार के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है किस व्यक्ति से विवाद हुआ या किसी भी प्रकार की पुरानी घटना की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम को भी लगाया गया है। बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार की हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ होने का आशंका जताई जा रही है। उनसे कुछ लूटा नहीं। लैपटाॅप, पर्स और बाइक घटनास्थल पर ही पड़ी मिली। अगर लूट नहीं हुई तो मकसद सिर्फ हत्या करना ही था। जेई की बाइक स्टैंड पर खड़ा होना पुलिस बता रही है। इससे साफ हो रहा है कि हत्या करने वाला कोई करीबी ही है। पुलिस के अनुसार जेई हत्यारों को बखूबी जानते होंगे। जेई ने हेलमेट भी लगा रखा था। गोली पास से ही मारी गई है। गोली मारने वाला एक है या फिर उससे अधिक यह तो हत्या का खुलासा होने पर पता चलेगा।
पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात आटो लिफ्टर, हरियाणा, दिल्ली सहित कई थानों में दर्ज है मुकदमें
मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने 2 जनवरी को शालीमार रोड और हनुमान मंदिर के पीछे आबादी में एक बाड़े से 7 चोरी के आटो बरामद किए थे। इस प्रकरण में अंकित पंडित पुत्र विनोद ग्राम नगला दांती थाना मांट व कुलदीप पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम अजीजपुर थाना कोसीकलां को मौके से ही पुलिस ने दबोच लिया था। लेकिन कुख्यात चोर कृष्णगोपाल उर्फ पंडित उर्फ राम लड्डू पुत्र विनोद ग्राम दांती भाग जाने में सफल रहा था। एसएसपी शलभ माथुर ने कृष्ण गोपाल को पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार को टीम गठित कर फरार अभियुक्त को दबोचने की जिम्मेदारी दी। बीती रात्रि को थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार उप निरीक्षक अजय अवाना, सिपाही सचिन कुमार, राहुल कुमार, अंकित धामा को लेकर कोसीकलां नन्दगाँव रोड पर गश्त में थे। जैसे ही ग्राम जाव के निकट पहुंचे तो नाले की पटरी से एक युवक आता दिखाई पड़ा। शक होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर एक 315 का तमंचा व जिंदा कारतूस तथा एक खोखा मिल गया। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया। तो उसने पुलिस को अपना नाम कृष्ण गोपाल पंडित बताया। जो कि 2 जनवरी को हनुमान मंदिर के पीछे बने बाड़े से फरार हो गया था। सीओ जगदीश कालीरमन ने बताया है कि पकड़े गए कुख्यात चोर कृष्ण गोपाल के खिलाफ देहली, हरियाणा मांट, सुरीर के अलावा विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में करीब तीन दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
सीएए के समर्थन में 23 को आगरा में होगी भाजपा की महारैली
मथुरा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगरा में 23 जनवरी को विशाल जन जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी जिस की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
23 जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार में आयोजित होने वाली रैली के संबंध में बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगरा में होने वाली रैली के संबंध में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में मुख्य रूप से रैली प्रमुख नरेंद्र सिकरवार सह रैली प्रमुख राज यादव राजवीर चौधरी संपर्क अभियान प्रमुख प्रदीप गोस्वामी मोहनलाल, वाहन प्रमुख राजू यादव, वाहन प्रमुख गजेंद्र चैधरी जल व भोजन प्रमुख सुनील चतुर्वेदी हेमंत अग्रवाल ,प्रचार प्रसार प्रमुख अनिल खंडेलवाल राघव अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, सोशल मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी प्रशासनिक कार्य प्रमुख सुनील चतुर्वेदी हेमंत अग्रवाल सामाजिक संगठन संपर्क प्रमुख चंद्रपाल कुंतल वाहनों पर बैनर स्टीकर प्रमुख अनिल खंडेलवाल नितिन शर्मा बंटी कौशल आदि को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
नगर निगम ने जारी की बड़े बकायेदारों के नामों की सूची, इन नामों को पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे
मथुरा। नगर निगम ने अपने बड़े बकायेदारों की सूची जारी कर दी है। इनमें कई नाम ऐसे है जो पैसों वालों में शुमार किए जाते है लेकिन वो निगम का बकाया देेने में आनाकानी कर रहे है। बहरहाल निगम इन बकायेदारों की सूची चौराहों, तिराहों पर चस्पां करने जा रहा है।

आगरा विश्वविद्यालय के 81 काॅलेजों ने नहीं भरी परीक्षा फीस, मथुरा के भी नामचीन काॅलेज शामिल, पढ़िए ऐसे काॅलेजों के नाम
डा. भीमराव अबंेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े 81 प्राइवेट डिग्री कॉलेजों के 48 हजार छात्रों की परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है। इन कॉलेजों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया है। इन कॉलेजों को शुल्क जमा करने के लिए 20 जनवरी तक मोहलत दी है। इनकी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से 1100 कॉलेज संबद्ध हैं। इनमें साढ़े पांच लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय में 2020-21 सत्र के लिए परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। इनमें से 81 प्राइवेट कॉलेजों ने परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, ऐसे में इनके लॉगिन आईडी भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे काॅलेजों में मथुरा के भी कई काॅलेज शामिल है। अब इन काॅलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र पछता रहे है।

20 जनवरी के बाद प्रति छात्र 500 रुपये जुर्माना
परीक्षा फार्म भरने से वंचित कॉलेजों को 20 जनवरी तक की मोहलत दी है, अगर इस तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करते हैं तो 21 से प्रति छात्र 500 रुपये जुर्माना अलग से देना होगा। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुल्क के अलावा कॉलेजों को जुर्माने के तौर पर प्रति छात्र 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
सरकार के खजाने में नहीं है पैसा, इसलिए अफसरों ने रोक दिया शादियों का कार्यक्रम
मथुरा। बीते वित्तीय वर्ष में 800 शादियां कराने के लक्ष्य के सापेक्ष समाज कल्याण विभाग को प्रदेश सरकार से 313 शादियों के लिए ही बजट जारी किया गया है। इस पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
इस योजना में एक जोड़े के लिए अब 51 हजार रुपये जारी किए जाते हैं। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में समाज कल्याण को 313 शादियों के लिए पहली किश्त जारी कर दी गई थी। विभिन्न एनजीओ के माध्यम से समाज कल्याण विभाग ने मथुरा, छाता, गोवर्धन, वृंदावन व आसपास इलाके में 313 जोड़ों की शादियां करा दी।
अब विभाग ने मकर संक्रांति पर नौहझील में 101 जोड़ों की शादियों के लिए विभिन्न ब्लॉक से पंजीकरण कराए थे। इसमें 50 से अधिक पंजीकरण हो भी गए, लेकिन अब लखनऊ से शादियों के इंतजाम के लिए बजट जारी ही नहीं किया गया है। इसे देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने आनन फानन में कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। जिन जोड़ों की शांदियां होनी थी उन्हें सूचना देकर मना किया गया है।
अब दो, तीन एनजीओ मिलकर किसी शुभ महुर्त में शादी कराने की बात कह रहे हैं। वहीं समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी का कहना है कि शासन स्तर से आगे होने वाली शादियों के लिए फिलहाल पैसा नहीं दिया गया है। जो 313 शादियों का पैसा मिला था, उनका लक्ष्य पूरा कर लिया गया।
वृंदावन में शरण लिए चार पाकिस्तानियों को अब मिलेगी भारतीय नागरिकता
वृंदावन में रह रहे चार पाकिस्तानी नागरिकों को अब भारत की नागरिकता मिलेगी। यूपी सरकार ने जिन 32 हजार शरणार्थियों की सूची केंद्र को भेजी है उनमें ये भी शामिल है। यह पाकिस्तानी नागरिक पिछले चार दशक से यहां शरण लिए हुए हैं।
योगी सरकार की ओर से केंद्र को भेजी गई सूची में चार नाम जिले के वृंदावन से जुड़े हैं। इसमें सबसे वृद्ध 65 वर्षीय राधारानी निवासी कांशीराम कॉलोनी है। इसके अलावा वृंदावन में रसियन बिल्डिंग के निकट निवासी जयाबाई और उनके दो पुत्र आनंद और ऋषिकेश भी सूची में शामिल हैं। यह सभी लोग पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो कई दशक पहले पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गए थे। डीएम ने इस बात की पुष्टि की है।
सरकारी कार्यालयों से नदारद मिले अधिकारी और कर्मचारी, पढ़िए किस कार्यालय से कौन-कौन मिला अनुपस्थित
मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट एवं सभी डिप्टी कलेक्टरों के माध्यम से प्रातः 10 बजे विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। उन्होंने कलेक्टेªट स्थित विभिन्न कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टरांे का स्वयं निरीक्षण किया। श्री मिश्र द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में सुशील कुमार पचैरी चकबन्दी लिपिक, धीरज सिंह लेखपाल, लवकेश सिंह चाहर चकबन्दी लेखपाल अनुपस्थित पाये। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के यहां ताराचन्द, हुकुम सिंह, सत्य प्रकाश सारस्वत, मुकेश कुमार, मनीषा शर्मा, नन्द किशोर यादव, सोमनाथ, शैलेन्द्र रावत, अनिल कुमार आनन्द, गजराज सिंह अनुपस्थित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास ने उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रातः 10ः25 पर मारे गए छापे में डा0 धुरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक, शिरीश चन्द श्रीवास्तव लेखाकार, बन्टी सिंह प्रधान सहायक, विनोद कुमार जीप चालक, अभिषेक अग्रवाल कनिष्ठ सहायक, शिवकुमार कनिष्ठ सहायक, अमित चैधरी कनिष्ठ सहायक, सुनील कुमार चतुर्थ श्रेणी, अफजल अहमद चतुर्थ श्रेणी, गोविन्द पाल चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में 57 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि डा. बीएन खन्ना मेडीकल लीव पर चल रहे हैं एवं दो कर्मचारी संतोष कुमार एवं अमन यादव निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी के स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कृषि रक्षा कार्यालय, उप संभागीय कृषि प्रसार के यहां भी औचक निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने समाज कल्याण, दिव्यांग, सशक्तिकरण, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहाकारिता, उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय के यहां आकस्मिक छापे मारे, जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के यहां बसीम अहमद, राजेश कुमार, शिवेन्द्र प्रताप, राजवीर सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार कार्यक्रम अधिकारी के यहां राशिद अहमद सिद्धकी, दुष्यन्त तौमर, नरेन्द्र कुमार एवं उप निबंधक प्रथम के यहां कुलदीप सक्सेना अनुपस्थित पाये गये।
नगर मजिस्टेªट मनोज कुमार सिंह द्वारा मांट ब्रांच गंग नहर, अपर खण्ड आगरा नहर, सिंचाई निर्माण खण्ड गोकुल बैराज का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें मांट ब्रांच गंग नहर में दुष्यन्त कुमार, रचना कुमारी अनुपस्थित पाये। नितिन कुमार की तैनाती अलीगढ़ जनपद बतायी गई। अपर खण्ड आगरा नहर में राजकुमार, श्रवण कुमार अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार सिंचाई निर्माण खण्ड में मंजू शर्मा अनुपस्थित पायी गई। ऋषि कुमार की आकस्मिक अवकाश अंकित था, किन्तु प्रार्थना पत्र मांगने पर अवकाश स्वीकृत नहीं था।
डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने जिला सेवा योजन कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें मनोज कुमार लवांनिया एवं आशीष चन्द्र बंसी अनुपस्थित पाये गये। डिप्टी कलेक्टर कृष्णानन्द तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षण के यहां आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें रामेश्वर दयाल शर्मा, अंजू शर्मा, संगीता शर्मा, अरूण कुमार लवानिया, देश दीपक, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल, सुशांत शर्मा, उदवीर सिंह आदि को अनुपस्थित पाया। डिप्टी कलेक्टर श्याम अवध चैहान द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण के यहां 04, कृष्णा नगर सबडिवीजन के यहां 04, , बीपीएनएल हेल्प डेस्क के यहां 02, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के यहां 05, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के यहां 01, कम्प्यूटर आॅपरेटर विद्युत वितरण के यहां 03 एवं ईयूडीसी के यहां 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।