Friday, April 26, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवसरकारी कार्यालयों से नदारद मिले अधिकारी और कर्मचारी, पढ़िए किस कार्यालय से...

सरकारी कार्यालयों से नदारद मिले अधिकारी और कर्मचारी, पढ़िए किस कार्यालय से कौन-कौन मिला अनुपस्थित

मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट एवं सभी डिप्टी कलेक्टरों के माध्यम से प्रातः 10 बजे विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। उन्होंने कलेक्टेªट स्थित विभिन्न कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टरांे का स्वयं निरीक्षण किया। श्री मिश्र द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में सुशील कुमार पचैरी चकबन्दी लिपिक, धीरज सिंह लेखपाल, लवकेश सिंह चाहर चकबन्दी लेखपाल अनुपस्थित पाये। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के यहां ताराचन्द, हुकुम सिंह, सत्य प्रकाश सारस्वत, मुकेश कुमार, मनीषा शर्मा, नन्द किशोर यादव, सोमनाथ, शैलेन्द्र रावत, अनिल कुमार आनन्द, गजराज सिंह अनुपस्थित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास ने उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रातः 10ः25 पर मारे गए छापे में डा0 धुरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक, शिरीश चन्द श्रीवास्तव लेखाकार, बन्टी सिंह प्रधान सहायक, विनोद कुमार जीप चालक, अभिषेक अग्रवाल कनिष्ठ सहायक, शिवकुमार कनिष्ठ सहायक, अमित चैधरी कनिष्ठ सहायक, सुनील कुमार चतुर्थ श्रेणी, अफजल अहमद चतुर्थ श्रेणी, गोविन्द पाल चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में 57 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि डा. बीएन खन्ना मेडीकल लीव पर चल रहे हैं एवं दो कर्मचारी संतोष कुमार एवं अमन यादव निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी के स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कृषि रक्षा कार्यालय, उप संभागीय कृषि प्रसार के यहां भी औचक निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने समाज कल्याण, दिव्यांग, सशक्तिकरण, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहाकारिता, उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय के यहां आकस्मिक छापे मारे, जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के यहां बसीम अहमद, राजेश कुमार, शिवेन्द्र प्रताप, राजवीर सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार कार्यक्रम अधिकारी के यहां राशिद अहमद सिद्धकी, दुष्यन्त तौमर, नरेन्द्र कुमार एवं उप निबंधक प्रथम के यहां कुलदीप सक्सेना अनुपस्थित पाये गये।
नगर मजिस्टेªट मनोज कुमार सिंह द्वारा मांट ब्रांच गंग नहर, अपर खण्ड आगरा नहर, सिंचाई निर्माण खण्ड गोकुल बैराज का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें मांट ब्रांच गंग नहर में दुष्यन्त कुमार, रचना कुमारी अनुपस्थित पाये। नितिन कुमार की तैनाती अलीगढ़ जनपद बतायी गई। अपर खण्ड आगरा नहर में राजकुमार, श्रवण कुमार अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार सिंचाई निर्माण खण्ड में मंजू शर्मा अनुपस्थित पायी गई। ऋषि कुमार की आकस्मिक अवकाश अंकित था, किन्तु प्रार्थना पत्र मांगने पर अवकाश स्वीकृत नहीं था।
डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने जिला सेवा योजन कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें मनोज कुमार लवांनिया एवं आशीष चन्द्र बंसी अनुपस्थित पाये गये। डिप्टी कलेक्टर कृष्णानन्द तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षण के यहां आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें रामेश्वर दयाल शर्मा, अंजू शर्मा, संगीता शर्मा, अरूण कुमार लवानिया, देश दीपक, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल, सुशांत शर्मा, उदवीर सिंह आदि को अनुपस्थित पाया। डिप्टी कलेक्टर श्याम अवध चैहान द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण के यहां 04, कृष्णा नगर सबडिवीजन के यहां 04, , बीपीएनएल हेल्प डेस्क के यहां 02, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के यहां 05, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के यहां 01, कम्प्यूटर आॅपरेटर विद्युत वितरण के यहां 03 एवं ईयूडीसी के यहां 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments