Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1156

मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को राम जन्मभूमि से 25 KM दूर मिली 5 एकड़ जमीन

0

सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से स्वीकार पत्र भी मिला

अयोध्या. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फ़ैसला सुनाते हुए मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए दिए जाने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब अयोध्या में मस्जिद निर्माण कराने के लिए सोहावल तहसील के रौनाही क्षेत्र के धन्नीपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को आधिकारिक रूप से ज़मीन आवंटित कर दी गई. सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से जिला प्रशासन को स्वीकार पत्र भी मिल गया है. यह जमीन राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर लखनऊ हाईवे पर स्थित है. ये इलाका एनएच-28 से सटा हुआ है. साथ ही मुस्लिम बाहुल्य क्ष्रेत्र भी है. जमीन के पास ही शाह गदा बाबा की पुरानी मज़ार ज़िला प्रशासन ने जिस जमीन का चयन किया था वो सरकारी जमीन है और कृषि विभाग की है. इसी के पास ही शाह गदा बाबा की पुरानी मज़ार है, जहां इलाके के लोग हर साल उर्स के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की लगभग सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही भूमि पूजन भी किया जाना है, तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या जनपद में ही मस्जिद निर्माण के लिए जमीन देने की प्रक्रिया भी आधिकारिक रूप से पूरी कर दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा विवाद सुलझाने के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया भी अयोध्या में शुरू हो चुकी है.जल्द ही राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा जाएगा. कोरोना काल के चलते भूमि पूजन का कार्य भी स्थगित कर दिया गया है. उधर सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन आवंटन के बाद अब सुन्नी वक्फ बोर्ड भी मस्जिद निर्माण या अन्य गतिविधियां भी आवंटित जमीन पर शुरू कर सकता है. आधिकारिक आवंटन के बाद कानूनन 5 एकड़ जमीन अब सुन्नी वक्फ बोर्ड को दे दी गई है. उस जमीन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद के साथ साथ अन्य कार्य के लिए भी अधिकृत हो गया है. डीएम अनुज झा ने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से स्वीकार पत्र भी मिल चुका है.

हॉट स्पॉट एरिया के नियमो का लोगो ने बनाया मजाक 

0

मथुरा के कस्बा सौंख में 15 दिन में 10 कोरोना मरीज देखने को मिले और प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर टिन सेट द्वारा सील कर दिया गया , इसमे ज्यादातर दुकानें भी इस दायरे में आ गई । प्रशासन के द्वारा सख्त उठाने के बाबजूद भी कुछ लोग हॉट स्पॉट एरिया के नियमो को ताक पर रखकर बाहर निकल रहे है और टीनसेट को तोड़कर आम रास्ते की तरह प्रयोग में ला रहे हैं,कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दे रहे है जिनके घर मे कोरोना पॉजिटिव है ,और वो बाजार में घूम रहे है, जिससे कोरोना महामारी कस्बे मे और ज्यादा फैलने की आशंका बढ़ जाती है , इससे लगता है कि प्रशासन की कहीं न कहीं कमी है, या फिर लोग इस कोरोना महामारी से अनविज्ञ है , हमें सरकार के नियमो का पालन करना चाहिए और ।तभी इस महामारी से बचा जा सकता है।

 

ना बैंड ना बाजा ना बारात लोक डाउन के बाद हो रही शादियों की सौगात

0

रवि यादव –

इस दुनिया में आयी अनेक महामारियों ने दुनिया भर की परंपराओं,संस्कृतियों और मानव सभ्यता पर अपना गहरा प्रभाव डाला है, वर्तमान समय में यदि बात करें तो कोरोना वायरस के कारण भी कई परंपराएं बदल चुकी है, ऐसा लगता है कि व्यक्ति मिथ्या जीवन जी रहा था, आडंबर का आवरण ओढ़ रखा था, इस महामारी ने बहुत कुछ बदल कर रख दिया है,मानव जाति को यह समझ आने लगा है कि सिर्फ सादा जीवन और उच्च विचार ही व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हैं, हम आपको दिखाने जा रहे हैं लॉकडाउन के दौरान अनलॉक में होने वाली शादी जिसे की पहली बार आप टीवी स्क्रीन पर देखेंगे यह शादी हो रही है कविता अग्रवाल की जिनके पिता है महेश अग्रवाल और रहने वाले हैं सादाबाद के,, जो कि मथुरा के कि स्थानीय होटल में आकर के शादी कर रहे हैं आमतौर पर आप लोगों ने देखा होगा शादियों में हजारों घर आती और बराती होते हर तरफ धूम धड़ाका और शोर-शराबा होता है लेकिन इस शादी में ऐसा कुछ भी नहीं है,,,

शादी में ना बैंड है ना बाजा है ना बारात

बारात का अर्थ होता है भारी संख्या में लोग सिर्फ और सिर्फ यहां हो रही है रस्म अदायगी बारात के नाम पर मात्र 10 से 12 लोग

हॉल में पड़ी हुई कुर्सियां बारातियों का इंतजार कर रही थी लेकिन बाराती नहीं थे सोशल डिस्टेंस का सिर्फ कोई पालन कर रहा था तो वह ही खाली कुर्सियां और उनसे आगे बैठे मात्र 5 से 6 लोग जो इस शादी को देख रहे थे और वर और कन्या को आशीर्वाद दे रहे थे

शादियों में बात की जाए यदि साज-सज्जा की तो सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है लेकिन इस हॉल में सात सज्जा के नाम पर कुछ भी नहीं था कि वह साधारण शास्त्री आमतौर पर महिलाओं की भारी भीड़ होती है लेकिन इस शादी में वह भी नहीं थी केवल पारिवारिक ही महिलाएं थी जो कि शगुन के तौर पर नृत्य कर रही थी,
कोरोना महामारी के बाद जिला प्रशासन द्वारा 30 लोगों की परमिशन दी जा रही है जिसके चलते लोग भी नहीं आ पाते हैं वही इस संबंध में बेटी के पिता महेश अग्रवाल ने भावुक होकर नियो न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह इतने कम लोगों में शादी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व में वह अपने पुत्र की शादी कर चुके हैं तब 12 सो बराती थे लेकिन आज उन्होंने अपने गिने चुने मेहमान बुलाए वह भी नहीं आए लेकिन, इसका उन्हें कोई शिकवा नहीं है उन्हें अच्छा लगा कि इस तरह की शादी से कम से कम समाज में जो फिजूलखर्ची है वो रुकेगी,,
कोरोनावायरस दरमियान जिस तरह से संस्कृति शादी विवाह में बदलाव आया है उससे निश्चित तौर पर यह माना जाए कि आने वाले समय में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे सबसे बड़ा बदलाव मिलेगा कि लोग अब शायद आडंबर में जीना छोड़ देंगे

बेसिक शिक्षा विभाग ने चलाया वेबीनार प्रशिक्षण कार्यक्रम, शिक्षा को लेकर के रणनीति हुई तैयार

 

रवि यादव-

राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ के मार्गदर्शन मे आदरणीय ललिता प्रदीप अपर शिक्षा निदेशक और एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक डाॅ सर्वेष्ट मिश्र द्वारा चलाए गये बेविनार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला मे जनपद मथुरा एडुलीडर्स जी आर पी द्वारा एडमिन नरेंद्र तिवारी और को एडमिन डाॅ अनीता मुदगल द्वारा
बेविनार के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया
इसमें 55-60 प्र.अ/इ.प्र.अ. जनपद मथुरा से प्रतिभाग किया।
इन प्रशिक्षणो कार्यक्रमों मे प्रदेश भर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना मार्गदर्शन दिया
उप-शिक्षा निदेशक श्री महेंद्र कुमार सिंह यादव (ड़ाइट प्राचार्य) मथुरा का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त रहा उन्होंने समय समय पर प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देकर टीम एडूलीड़र्स के कार्य को सराहते हुए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। बीएसए श्री चन्द्र शेखर द्वारा भी सहमति व सहयोग प्रदान किया गया व उन्होंने ने प्रशिक्षण को उपयोगी व सार्थक बताया। समय समय पर ब्लोकों से बीईओ व एस आर जी भी प्रशिक्षण से जुड़े।
लीड़रशिप वेविनार का शुभारंभ 14-7-20 को हुआ मुख्य अतिथि
डा़० मुकेश अग्रवाल जोइंट डाइरेक्टर माध्यमिक आगरा मंड़ल द्वारा किया गया। स्कूल लीड़रशिप पर प्रकाश ड़ालते हुए उन्होंने कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में इस वेविनार को आयोजित करने को भी टीम का अभिनव प्रयास बताया।
की-एक्सपर्ट प्रतिदिन जनपद के बाहर से जुड़े। स्कूल लीड़रशिप पर (नीपा)
दिल्ली द्वारा आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए योग्य शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया। वेविनार के चौथे दिवस नीपा व NCSL की सीनियर कंसल्टेंट ड़ा०चारुमलिक ने चाइल्ड सैन्टर्ड़ पैडागोजी एण्ड एक्टिव लर्निंग थ्रू ओब्जर्वेशन पर प्रभावी ल्टतरीके से प्रकाश ड़ाला गया।
जनपद से नरेन्द्र तिवारी व ड़ा०अनीता मुद्गल (नीपा से प्रशिक्षण प्राप्त) ने भी प्रशिक्षण दिया।
विशिष्ट योग्यता धारक मथुरा के की-एक्सपर्ट राजीव तेहरिया व मास्टर ट्रेनर नैमिष शर्मा को भी टीम एडूलीड़र्स मथुरा द्वारा विषयबस्तु पर प्रशिक्षण प्रदान करने का अवसर प्रदान किया गया। उनके द्वारा भी पीपीटी के माध्यम से समझाते हुए विषयबस्तु पर प्रकाश डाला गया। मथुरा जनपद का नाम रोशन करनेवाले बेसिक के अध्यापकगणों ने भी मोटीवेटर के रुप में प्रतिभाग किया।
जिनमें
1-हरीकांत शर्मा

2-नीरज मथुरिया

3- राजेश भारद्वाज

4- अरुण निरंकारी

5-रविता आदि लोगों ने
प्रतिभाग कर अपने प्रयास व उपलब्धियों को साझा किया

दोहरे हत्याकांड की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल। गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

0

 

मथुरा शहर के छत्ता बाजार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में शुक्रवार को चतुर्वेदी समाज के लोगों ने होली गेट से लेकर विश्राम विश्राम घाट तक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान विश्राम घाट पर एक शोक सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।। कैंडल मार्च में शामिल रहे लोगों ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि 2 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उन पर एनएसए की कार्यवाही हो और दोनों मृतक वसन्त चतुर्वेदी और सुंदर चतुर्वेदी के परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए। चतुर्वेदी समाज के लोगों ने यह ऐलान भी किया है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षत्रिय समाज के लोग आंदोलन पर उतारू होंगे।

 

के.डी. हास्पिटल से शुक्रवार को स्वस्थ होकर लौटे पांच मरीज, इनमें कोरोना संक्रमित महिला और बच्चा भी शामिल

0

मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर से शुक्रवार को पांच कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे लोगों ने उन्हें नया जीवन मिलने पर के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार मानते हुए यहां की शानदार व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, कालेज के डीन डा. रामकुमार अशोका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने कोराना की इस लड़ाई में तन-मन से चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि स्वयं की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए कोरोना संक्रमितों की सेवा करें।
शुक्रवार को के.डी. हास्पिटल से पांच कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे। इनमें एक महिला और उसका नौनिहाल भी शामिल है। कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने वाले लोगों ने अपनी नई जिन्दगी के लिए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल का भी दिल से आभार माना। इन दिनों के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारी दिन-रात कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं। के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों ने गम्भीर वृद्धों और नौनिहालों को भी बचाने में सफलता हासिल की।
अपनी बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्थाओं, विशेषज्ञ डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से के.डी. हास्पिटल आज हर कोरोना संक्रमित के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन चुका है। के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में योगदान देने वालों में कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. ए.पी. भल्ला, डा. प्रदीप कुमार पाढ़ी, डा. शुभम द्विवेदी, डा. गगनदीप कौर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजेन्द्र कुमार, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।

मथुरा में कोरोना से एक और मौत

0

 

80 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
मृतक महिला सदर बाजार के बाढ़पुरा की निवासी
तबियत खराब होने पर वृद्ध महिला का लिया गया था सैंपल
मथुरा में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या हुई 10
जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

1 जुलाई से पांच महीने नहीं होंगी शादियां, बंद रहेंगे मांगलिक कार्य

0

 

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी एक जुलाई को है। इस दिन को देवशयनी एकादशी या हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु लगभग चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। उनके जाने के साथ ही शादी विवाह जैसे शुभ कार्य बंद हो जाते हैं। इस बार मलमास की वजह से पांच महीने शादियां बंद रहेंगी। सूर्योदय से लेकर दिन के शाम 4:25 बजे तक एकादशी का मान होगा। इस दिन व्रत करने से पापों का नाश हो जाता है । मन -विचार शुद्ध एवं विकार रहित होता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना श्रेयस्कर होता है। पीली वस्तुओं का भोग लगाने की परंपरा है। कमल पुष्प से मां का आह्वान करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा मिलती है। वहीं 13 जून से विवाह सहित चल रहे अन्य मांगलिक कार्य एक जुलाई से फिर बंद हो जाएंगे। 25 नवंबर तक बंद रहने के बाद 26 नवंबर से एक बार फिर शादियां शुरू होंगी और 11 दिसंबर तक चलेंगी। 16 दिसंबर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास लग जाएगा। पांच महीने का होगा चातुर्मास दो जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा और इस बार सह 27 नंबर तक रहेगा। आश्विन महीने में अधिक मास ( मलमास) लग रहा है जो 18 सितंबर 16 अक्टूबर तक रहेगा । इस वजह से चार महीने के बजाय पांच महीने का यह मास होगा।

मथुरा में फिर फूटा कोरोना बम

0

 

कोरोना पाॅजिटिव 12 नये मरीज और मिले
राया के ट्राॅमा सेंटर में 1 पाॅजिटिव मरीज मिला
फरह के गांव फतेहा में 1 पाॅजिटिव मरीज मिला
यमुनापार के राम नगर में 4 मरीज मिले
सोंख व मगोर्रा में 1-1 पाॅजिटिव मरीज मिले
कृष्णा नगर में 3 पाॅजिटिव मरीज और मिले
सदर बाजार क्षेत्र के बाढ़पुरा 1 पाॅजिटिव मरीज मिला
जिलेभर में 16 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

कोसीकलां – कोरोना को मात देकर लौटे योध्या का नगर में हुआ स्वागत

0

रिपोर्ट – नरेन्द्र सिंघल
गुरुवार को कस्बा कोसीकलां के तलाबशाही स्थित सैनी कॉलोनी में कोरोना महामारी को मात देकर आये कोरोना योध्या राजकुमार सैनी का कॉलोनीवासियों ने जोरदार फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। बीते दस दिन पूर्व कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राजकुमार सैनी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया था, जहाँ 10 दिनों तक उपचार चलता रहा। बुधवार को राजकुमार सैनी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने आइसोलेशन सेंटर से निकलते वक्त स्वागत करते हुए घर के लिये एम्बुलेंस से रवाना किया। पॉजिटिव निकलने के बाद सील की गई कॉलोनी के बाहर पुलिस की मौजूदगी में जैसे ही एम्बुलेंस की गाड़ी रुकी तभी युवाओं और महिलाओं ने घर तक फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत के बाद समाज सेवी कोरोना योध्या राजकुमार सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हाथ जोड़कर धन्यवाद किया।