Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1157

दौहरे हत्या कांड में मास्टरमाइंड का हाथ, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने एस एस पी को लिखा पत्र

0

 

मथुरा थाना कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित गली सेठ भीख चंद में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने इस हत्याकांड के पीछे मास्टरमाइंड का हाथ बताया है, गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान हेतु कार्यवाही के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने पत्र लिखकर कहा है कि गली सेठ भीक चन्द में दो लोगों की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड का हाथ है पूर्व में भी रंगदारी और चौथ वसूली को लेकर छत्ता बाजार क्षेत्र में मयंक चैन सर्राफ तिहरा हत्या कांड जैसी वारदातें हो चुकी हैं छोटे-छोटे गैंग चौथ वसूली और रंगदारी में लिप्त है, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने कहां है कि अपराधी किस्म के लोग छोटे-छोटे गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ऐसे सभी गैंग व अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाये साथ ही दो लोगों की हत्या के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।।

के.डी. हास्पिटल से गुरुवार को स्वस्थ होकर लौटी युवती, युवती ने की डाक्टर्स और व्यवस्थाओं की सराहना

0

 

मथुरा। गुरुवार को के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर से एक कोरोना संक्रमित युवती की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटी युवती ने नया जीवन मिलने पर के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ का आभार माना। इस महिला ने कहा कि हम आज पूर्ण स्वस्थ होकर यदि अपने घर लौट रही हैं तो इसके पीछे के.डी. हास्पिटल की शानदार व्यवस्थाएं, यहां के भगवान तुल्य चिकित्सक, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ प्रमुख वजह है।
गुरुवार को के.डी. हास्पिटल से एक कोरोना संक्रमित युवती स्वस्थ होकर अपने घर लौटी। इसने अपनी नई जिन्दगी के लिए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल का दिल से आभार माना। इन दिनों के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारी अपनी जान-जोखिम में डालकर दिन-रात कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्थाओं, विशेषज्ञ डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से के.डी. हास्पिटल आज हर कोरोना संक्रमित के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है। के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में योगदान देने वालों में कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, कोविड वार्ड के चेयरमैन डा. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. ए.पी. भल्ला, डा. शुभम द्विवेदी, डा. गगनदीप कौर, डा. प्रदीप कुमार पाढ़ी, एम.एस. डा. राजेन्द्र कुमार, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, कालेज के डीन डा. रामकुमार अशोका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने कोराना की इस लड़ाई में तन-मन से चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वाकई आप सब बधाई के हकदार हैं। डा. अग्रवाल ने कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा का भी ख्याल रखने का आह्वान किया है।

प्रोजेक्ट आत्म निर्भर ने कराया जनपद के पत्रकारों का बीमा, पत्रकारिता के लिए इंस्टीट्यूट और मथुरा प्रेस क्लब की होगी पहल: रंजीत पाठक

0

 

मथुरा। युवा उधोगपति और समाजसेवी तथा प्रोजेक्ट आत्म निर्भर के क्रिएटर रंजीत महेश पाठक ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा इकाई के आव्हान पर ऐतिहासिक पहल करते हुए जनपद के कुल 188 पत्रकारों को 7.5 लाख की बीमा पालिसी प्रदान कर लंबे अरसे से चली आ रही एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा किया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (आईजेयू) मथुरा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के अथक प्रयास से मथुरा के लगभग सभी पत्रकारों का दुर्घटना कम स्वास्थ्य बीमा आत्मनिर्भर प्रोजेक्ट के तहत कराया गया है

प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर के क्रिएटर रंजीत महेश पाठक ने कहा कि मथुरा जनपद के कोरोना योद्धा पत्रकारों को कोविड 19 महामारी में सुरक्षा हेतु 7.5 लाख की बीमा पॉलिसी जान हथेली पर लेकर अपने कर्तव्य और फर्ज निभाने में लगे हुए पत्रकारों को एक सुरक्षा कवच प्रदान करेगी लेकिन जो किसी भी विपरीत परिस्थिति में फायदेमंद होगी | उन्होंने कहा की वो शीघ्र ही मथुरा में पत्रकारिता की पढ़ाई हेतु एक कॉलेज एवं मथुरा प्रेस क्लब की स्थापना हेतु प्रयास करेंगे

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा के अध्य्क्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जान की परवाह किये बगैर दिन रात खबरों के संकलन में व्यस्त पत्रकारों के लिए बीमा एक ढाल बनकर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा तथा मथुरा इकाई सदैव पत्रकारों के हितार्थ कार्य करती रहेगी | मौके पर मौजूद समस्त पत्रकारों ने स्वर से प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू का आभार व्यक्त किया

 

सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की गई | अब 10वीं के बच्चों को इस साल कोई परीक्षा नहीं देनी होगी

 

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएससी 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला बुधवार को लिया जाएगा। एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली इन परीक्षाओं को कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से टाला जा सकता है।

वृन्दावन – बांके बिहारी क्षेत्र में महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट

0

 

रिपोर्ट – अरुण यादव
वृंदावन बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अठखम्बा स्थित छत्ता गली में बुधवार रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने मकान स्वामी 75 वर्षीय प्रेमलता अग्रवाल एवं 74 वर्षीय मुन्नी देवी को मारपीट कर बंधक बना लिया तथा नगदी सहित लाखों रुपए का सामान लूटकर ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता प्रेमलता अग्रवाल ने बताया कि वह करीब 50 वर्षों से वृंदावन में रहकर ठाकुरजी की सेवा पूजा करती है और बच्चे गुवाहाटी असम रहते हैं। घर में एक नौकरानी और एक महिला साथ रहती है। रात्रि लगभग 1 बजे दो बदमाश नौकरानी अनु से दरवाजा खुलवाकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद बदमाशों ने उन दोनों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया और घर में रखे 5 किलो चांदी के बर्तन, ठाकुरजी के खिलौने एवं लगभग 3 लाख रुपए लूटकर ले गए।

उत्तर प्रदेश शासन ने 69 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये

0

 

उत्तर प्रदेश शासन ने अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है ।बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 69 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादलों की लिस्ट जारी की है मथुरा के एस पी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह गाजियाबाद के एसपी क्राइम बनाए गए हैं। रोहित मिश्र मथुरा के नए एसपी क्राइम होंगे ।मथुरा के एसपी यातायात बृजेश कुमार सिंह का भी तबादला हुआ है। बृजेश कुमार सिंह ललितपुर के एसपी बनाए गए हैं उनके स्थान पर मथुरा में कमल किशोर अब नए एसपी यातायात होंगे पढ़िए शासन द्वारा जारी की गई अपर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षकों की लिस्ट।

PRESS NOTE ASP TRANSFER DATE 24 JUNE 2020

कस्बा सौंख में बढ़ते कोरोना मरीजों को देख SDM गोवर्धन ने लिया हॉट स्पॉट एरिया का जायजा

0

मथुरा के कस्बा सौंख में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव पाये है इसको गंभीरता से लेते हुये, SDM राहुल यादव जी ने आज C O गोवर्धन जितेंद्र कुमार, S O मगोर्रा रोहन सिंह, चौकी इंचार्ज विजय बहादुर सिंह , EO धीरेन्द्र प्रताप सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह को साथ लेकर हॉट स्पॉट एरिया का जायजा लिया , एक जगह पर टीन सेट मुड़ा हुआ मिला, उसे सही कराने के आदेश दिये,और कहा कि जो लोग कानून को तोड़ते हुए मिले उनके खिलाफ तुरंत कार्यबाही की जाये ,और जो एरिया हॉट स्पॉट में आता है उनको सरकारी मानकों के आधार पर पूरी तरह सील किया जाये , और जो घर हॉट स्पॉट एरिया में आते है , उनको सभी सुविधाएं नगर पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराने के आदेश दिए,और नगर पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि सभी हॉट स्पॉट एरिया में सेनेटाइज कराकर 21 दिन के लिए सील कर दिया गया है और जो भी दुकाने हॉट स्पॉट एरिया में आ रही है वो पूरी तरह शासन के अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी, लिपिक हरेंद्र कुमार , योगेश जमादार , बाबू लाल, राधेश्याम, बबलू, गौरव पालीवाल, आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे

यमुना किनारे पड़ी सिल्ट को लेकर के नगर निगम और यमुना भक्त आमने-सामने

0

 

पूर्व में यमुना भक्तों द्वारा तथा समाज सेवी संस्थान द्वारा अपने निजी संसाधनों के माध्यम से यमुना को साफ करने का प्रयास किया गया लेकिन बीच में मथुरा वृंदावन नगर निगम भी सफाई के लिए कूद गया और सिल्ट हटवाना शुरू कर दिया,, यमुना किनारे आधा किलो मीटर से अधिक घाटों पर बड़ी मात्रा में सिल्ट पड़ी हुई है जिसको लेकर के यमुना भक्त और नगर निगम के अधिकारी आमने-सामने हैं।।
यमुना किनारे सिल्ट पड़े होने के चलते यमुना भक्तों में काफी आक्रोश देखने को मिला यमुना भक्तों कहना था कि जब सिल्ट यमुना किनारे से निकाली जा रही है तो यमुना से थोड़ी दूरी पर ही आखिर क्यों फेंकी जा रही है,, इस प्रकार से यमुना सफाई का क्या लाभ मिलने वाला है इस बात को लेकर के यमुना भक्त मुकेश चतुर्वेदी और निगम के अधिकारियों में जोरदार बहस देखने को मिली
मथुरा वृंदावन नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जिस प्रकार से सिल्ट निकाली जा रही है और दूसरी तरफ फेंकी जा रही है उससे साफ तौर पर पता चलता है कि कार्यप्रणाली को लेकर के कोई खाका तैयार नहीं किया गया है केवल हवा हवाई यमुना को साफ किया जा रहा है ऐसे मैं मानसून आने के चलते कभी भी यमुना में दुबारा गंदगी जा सकती है।

जिले में कोरोना के 9 नए मरीज और मिले

0

मथुरा : जिले में कोरोना के 9 नए मरीज और मिले
कृष्णा नगर में मरीज के परिवार के 4 लोग और पाॅजिटिव निकले
दो रोडवेज बस के कंडक्टर कोरोना पाॅजिटिव निकले
धौली प्याऊ नारायणपुरी में एक मरीज मिला
एक मरीज सौंख देहात में और मिला
राधापुरम काॅलोनी में एक मरीज और मिला
जिले में कोरोना मरीजों का आकड़ा 284 के पार

27 जून को एक साथ घोषित होगा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें

 

लखवऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को एक साथ घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह एलान करते हुए कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोर्ड मुख्यालय पर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह परिणाम दिल्ली में भी रफी मार्ग आइएनएस बिल्डिंग से भी उसी समय जारी होगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in और http://upresults.nic.in पर देख सकेंगे।