Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1165

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

0

 

वृंदावन के राजपुर चुंगी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

गुड़गांव की निजी लैब में कराया था कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के लोगों से कर रही जांच पड़ताल

 

मथुरा जनपद में कोरोना का कहर जारी

0

 

कस्बा राया में एक और कोरोना पॉजिटव केस मिलने से हड़कम्प मच गया, 65 वर्षीय वृद्ध का बीमारी के कारण जिला अस्पताल में सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मूल रूप से सोनई का रहने वाला वृद्ध राया कस्बा के शिवपुरी में कई वर्ष से रह रहा था। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है।

सोमवार को के.डी. हाॅस्पीटल में तीन कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

0

 

ब्रज मण्डल में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले के.डी. मेडिकल कालेज-हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में खुशियों का पैगाम लेकर आई। यहां से तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौटे। इन्हें डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने करतल ध्वनि के बीच हौसला अफजाई करते हुए शाबासी दी। के.डी. मेडिकल कालेज-हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की जहां तक बात है यहां आधुनिकतम चिकित्सा व्यवस्थाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा प्रशिक्षित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ होने के चलते अब तक दर्जनों कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए के.डी. हाॅस्पीटल को कोविड सेण्टर बनाया गया है। यहां कोरोना संक्रमितों का निरंतर सफल उपचार होने के साथ ही ऐसे गम्भीर पीड़ितों को भी नई जिन्दगी मिली है जिनके बचने की सम्भावना बिल्कुल नहीं थी, इनमें से एक पांच माह का शिशु भी शामिल है। के.डी. हाॅस्पीटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. भल्ला तथा कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की प्रशंसा करनी होगी कि यह सब अपनी-अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी प्रदान कर रहे हैं। सोमवार को स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों ने के.डी. हाॅस्पीटल प्रबंधन का आभार मानते हुए यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. राम किशोर अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, एम.एस. डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल आदि ने मरीजों को नया जीवन प्रदान करने वाले डॉक्टरों, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुए आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वयं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मरीजों की सेवा करें।

बलदेव – गांव अवेरनी स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया

0

रिपोर्ट – राजेश डब्बू
बलदेव ब्लॉक के गांव अवेरानी में केारोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम व आशा कार्यकत्रियों की एक बैठक भी ली गई और गांव में सर्वे भी कराया गया, सर्वे में लगभग 654 घरों का 12 टीमों के द्वारा सर्वे किया गया और 30 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से एक व्यक्ति का सैंपल भी लिया गया है जो कि प्रवासी मजदूर है।

मथुरा – कान्हा की नगरी में नहीं थम रहा संक्रमण

0

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/गोपाल जग्गा
भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त देहात क्षेत्र में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिले में अब तक 170 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं करीब साढे 5 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं और पचास फीसदी से अधिक लोग मरीज ठीक भी हो चुके हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार हॉटस्पॉट इलाकों में सर्वे किया जा रहा है वही बाहर से आए सभी प्रवासी लोगों पर निगरानी समिति द्वारा नजर रखी जा रही है जो लोग बाहर से आए हैं उन लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। दरअसल कोरोना संक्रमण मैं ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जिनमें बहुत ज्यादा कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते उसके बावजूद भी वह संक्रमित पाए जा रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ रही है कई रेंडम सेंपलिंग में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मथुरा के निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं ताकि अस्पतालों में भी संक्रमण का खतरा ना रहे है, निजी अस्पतालों को सीएमओ कार्यालय द्वारा गाए लाइन जारी कर दी गई हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

मथुरा – एसडीएम ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया

0

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी
सोमवार को एस डी एम राजीव उपाध्याय ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ओपीडी कैंपस का निरीक्षण किया जहां महिलाएं बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई नहीं मिली, इस दौरान एसडीएम ने डॉक्टर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान डिलीवरी रूम ऑपरेशन थिएटर जच्चा-बच्चा वार्ड सभी जगह बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के साथ साफ सफाई का जायजा लिया साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

मथुरा – लॉकडाउन में बैंक व्यवस्था हुई ध्वस्त ग्राहकों को हो रही है परेशानी

0

रिपोर्ट – रवि यादव
मथुरा में जहां लॉकडाउन के दरमियान बैंक ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर अनलॉक डाउन फस्र्ट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बैंकों के बाहर लंबी लंबी लेने लगी होती हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई आपको हर बैंक के सामने लगभग दिखाई दी जाएंगी, बैंकों के हालात यह है कि ज्यादातर प्रिंटिंग मशीन खराब पड़ी है ग्राहक चीखते रहे चिल्लाते रहे लेकिन बैंक की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आती है, सोशल डिस्टेंस को लेकर के भी कुछ बैंकों के गार्ड माथापच्ची करतेभले नजर आते हो, लेकिन बैंक के कर्मचारियों का व्यवहार इन दिनों ग्राहकों के प्रति ठीक-ठाक नहीं है जिससे कि ग्राहकों को परेशानी हो रही है आखिरकार आम जनता जाए तो जाए कहां।

मथुरा – यूपी पुलिस का कारनामा, कार का चालान काटा हेलमेट मे

0

रिपोर्ट – रवि यादव
मथुरा के बिजली विभाग में तैनात हेमंत कुमार भटनागर उस वक्त चकित हो गए जब उनके मोबाइल पर उनकी कार का चालान कटने का मैसेज आया वह भी विदाउट हेलमेट इस संबंध में जब हेमंत द्वारा यातायात विभाग में संपर्क किया गया तो बताया गया कि उनका चालान आगरा से कटा है वाहन स्वामी हेमंत का कहना था कि उनकी गाड़ी करीब दो माह से घर पर मथुरा में ही खड़ी हुई है तो आखिरकार चालान कैसे कट गया वह भी कार में हेलमेट का उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर चुके हैं वही इस संबंध में यातायात पुलिस ने पूरी तरह से हाथ खड़े कर दिए हैं।
वाइट – हेमंत कुमार भटनागर, विद्युत कर्मी

मथुरा – लेखपालों को बांटे गए सिम कार्ड और डोंगल

0

रिपोर्ट – गोपाल जग्गा
मथुरा की सदर तहसील के सभागार में रजिस्टार कानूनगो अशोक गौतम द्वारा सोमवार को ई-डिस्ट्रिक्ट कार्य के लिए छाता तहसील के करीब 64 लेखपालों के लिए सिम व नेट चलाने के लिए डोंगल वितरित किए जा रहे हैं जिस से लेखपालों द्वारा जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र ऐसे अन्य कार्य किए जाएंगे जिससे की जनता को असुविधा का सामना करना ना पड़े, वहीं रजिस्टार कानूनगो अशोक गौतम ने बताया कि शासन द्वारा सभी सभी सरकारी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं जिसके चलते काफी लोगों को ऑनलाइन कार्य कराने के बारे में जानकारी नहीं है जिससे उन्हें काफी दिक्कत आती हैं लेकिन अब आम जनता को तहसील मैं ही ऑनलाइन कार्य करा सकेंगे यह सिम कार्ड व डोंगल सभी तहसीलों मैं वितरित किए जाएंगे ताकि आम जनता को परेशानी ना उठानी पड़े।

शेरगढ़ गांव में लगा गंदगी का अंबार

0

रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल
जनपद मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में इस बक्त गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव से निकलने बाले प्रमुख रास्ते पर गंदगी भरी हुई है। लेकिन ग्राम प्रधान जानकर भी अनजान बना हुआ है। वर्तमान समय मे पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों को भय सता रहा है। लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते गांव आदमपुर वासी गंदगी में होकर निकलने में मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता शेरगढ़ नौहझील रोड से निकलकर गांव आदमपुर में आने जाने का मुख्य मार्ग है। गंदे पानी भरे होने की वजह से जहरीले कीड़े उत्पन्न हो रहे है वाबजूद रास्ते को कभी भी ग्राम प्रधान ने कभी इसकी सुध तक नही ली।
गांव के ही कुछ युवा वर्ग के लोग अपने निजी पैसे से जेसीबी मशीन लगाकर गंदगी को साफ कराते है। जबकि इस समय गांव आदमपुर में कोरोना वायरस का 4 दिन पहले एक पॉजिटिव मरीज भी निकल चुका है। और प्रशासन के द्वारा हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया गया है लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान के द्वारा कोई भी व्यवस्था नही कराई गई। गांव में व्याप्त गंदगी के बारे में लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान नारायण तिवारी से कहा है फिर भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारी आक्रोश व्यक्त किया।