Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1164

सहायक अभियंता संघ की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

0

 

रिपोर्ट – रवि यादव
मथुरा लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंताओं द्वारा निरीक्षण भवन मथुरा में आयोजित बैठक में संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सहायक अभियंता की समस्याओं के सम्पूर्ण निवारण हेतु संगठन की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से अरूण कुमार को जिलाध्यक्ष, अजय कुमार प्रथम जिलासचिव और अजय कुमार द्वितीय को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग के दोनों खंडों में कार्यरत समस्त सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

मथुरा – नगर निगम में कोरोना का बड़ा खतरा

0

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/गोपाल जग्गा
मथुरा वृंदावन नगर निगम में अभी तक 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं चिंता की बात यह है कि विगत दोनों पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसके बाद जिलाधिकारी ने नगर निगम कार्यालय को पत्र लिखकर लिखकर यह आघा किया था कि जो भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए हैं उन सभी के कोरोना टेस्ट कराया जाए लेकिन अभी तक नगर निगम के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। गौरतलब यह भी है कि नगर आयुक्त और मेयर ने भी अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है जबकि दोनों पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए थे ऐसे में नगर आयुक्त और मेयर की स्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, डीएम के आदेश के बाद भी नगर आयुक्त और मेयर ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है जबकि अभी तक नगर निगम में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे जाहिर है कि नगर आयुक्त और मेयर कोरोना संक्रमण को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। मेयर क्वारंटाइन की बजाय कार्यक्रमों के उदघाटन करने में लगे हुए हैं।

मथुरा – कंडक्टर ने कोरोना संदिग्ध मानकर सवारी को बस से उतारा

0

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/सुनील सिंह
यमुना एक्सप्रेस वे पर शिकोहाबाद के लिए जा रही बस में बैठी युवती को कंडक्टर ने कोरोना संदिग्ध मानकर नीचे उतार दिया। जिसके थोड़ी देर बाद युवती की मौत हो गई। दरअसल 18 वर्षीय अंशिका अपनी मां के साथ दिल्ली से शिकोहाबाद के लिए जा रही थी तभी अचानक बस में उसकी तबीयत खराब हो गई, ड्राइवर कंडक्टर ने उसको कोरोना संदिग्ध मानकर मांट टोल के समीप उतार दिया थोडी देर बाद उसने दम तोड दिया। दरअसल कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना भय इस कदर है कि लोग मानवता को भी नजरअंदाज कर रहे हैं शिकोहाबाद के लिए बस में जा रही युवती की बस में तबीयत खराब हो जाती है लेकिन कंडक्टर और ड्राइवर उसको स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की बजाए बीच रास्ते में उतार देते हैं देते हैं यानी कि कोरोना संक्रमण के दौर में मानवीय संवेदनाएं मरती जा रही हैं। अंशिका की मौत के संबंध में उसके भाई ने जानकारी देते हुए बताया अंशिका की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे बीच रास्ते में उतार दिया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई

मथुरा – नये बस स्टैंड पर सवारी नदारद

0

 

रिपोर्ट – रवि यादव/राजेश सोलंकी
कोरोना महामारी का दौर ऐसा चल रहा है कि अनलॉक डाउन होने के बावजूद भी बाजारों में दोपहर के वक्त भीड़ बिल्कुल भी दिखाई नहीं देती है यह दृश्य है मथुरा की नये बस स्टैंड का जहां पर दर्जनों से ज्यादा की संख्या में बसें खड़ी हुई है लेकिन हालात यह है कि यहां सवारी न के बराबर हैं, कोरोना बीमारी से सब लोगों में भय व्याप्त हो गया है कि ज्यादातर लोग अब सफर करने से बच रहे हैं इसी का परिणाम है कि रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का घाटा जा रहा है क्योंकि सवारी बिल्कुल नदारद है आना-जाना पूरी तरह से लगभग बंद है, ऐसे में रोडवेज विभाग के सामने सवाल है कि राजस्व की प्राप्ति कहा से हो।

कोसीकलां – समाजसेवी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई

0

 

रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल
एंकर – कोविड 19 के तहत प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी लोगो के बीच जाकर बचाव के संसाधन उपयोग में लाने की निरन्तर अपील कर रही है। जिससे कोरोना संक्रमण से समय रहते हुए बचा जा सके। कस्बा कोसीकला के सैनी मोहल्ला में रहने वाले समाजसेवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल आई। कुछ दिन पहले ही सैनी मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ लोगो को क्वारन्टीन सेंटर भेजते हुए कुछ लोगो को होम क्वारन्टीन कर दिया। वही समाजसेवी के परिवार को भी होम क्वारन्टीन रहते हुए स्वास्थ्य विभाग की बताई जा रही गाइडलाइन का प्रयोग करते हुए उपयोगी खाद्य पदार्थ इस्तेमाल करने के लिए बताया। आइसोलेशन के लिए जाते वक्त पॉजिटिव आये समाजसेवी के चेहरे पर उदासी दिखाई नही दी। बल्कि पृथ्वी मां को छूकर एम्बुलेंस में बैठ गए। तत्पश्चात कॉलोनी में रहने वाले लोगो ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए कोरोना को हराकर कोरोना योध्या के रूप में आने के संकेत दिए।

वृन्दावन – बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की मांग

0

 

रिपोर्ट – अरुण यादव
कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए वृंदावन विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर निगम के वृंदावन जोन कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की। जिसमें धार्मिक नगरी में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि धार्मिक नगरी में अनेकों सोसाइटियां हैं, जिसमें बाहर के लोगों के फ्लैट हैं। ऐसे लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने शहर को छोड़कर यहां अपने फ्लैटों में रहने को आ रहे हैं। ऐसे लोग दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा एवं जयपुर आदि से आ रहे हैं, जो कि संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे लोग बाजारों में घूमेंगे तो रिक्शा चालक, सामान्य लोग एवं दुकानदारों में संक्रमण फैलने के ज्यादा आसार हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए सभी सोसाइटियों में नोटिस चस्पा करा दिया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी समीप की पुलिस चैकी में दी जाए। वहीं अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी ने नगर के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत नगर निगम वृंदावन में दें।

मथुरा – सिपाही ने कहा 2 दिन में कोरोनावायरस खत्म कर दूंगा

0

 

रिपोर्ट – रवि यादव
कोरोनावायरस को 2 दिन में खत्म करने को लेकर सिपाही की एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, सिपाही ने दावा किया है कि कोरोनावायरस को 2 दिन में जड़ से खत्म कर देगा, और दावा यह भी किया है कि अगर 2 दिन में कोरोनावायरस खत्म नहीं होता है तो जो आप सजा देना चाहते हैं वह मेरे को मंजूर है जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के थाना गोविंद नगर में तैनात सिपाही रामसेवक है, सिपाही रामसेवक ने बताया कि मेरे को साक्षात प्रभु ने दर्शन दिए और कोरोनावायरस को खत्म करने के उपाय बताएं, सिपाही ने दावा किया है कि 2 दिन में कोरोनावायरस को खत्म कर देगा, यदि 2 दिन में कोरोनावायरस खत्म नहीं होता है तो जनता या शासन-प्रशासन जो सजा देना चाहता है मुझे वह सजा मंजूर होगी।

राया – कोरोना पॉजिटिव की सँख्या बढ़ने से हड़कम्प

0

 

रिपोर्ट – विनोद उपाध्याय
कस्बा राया में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कस्बा के शिवपुरी निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँचे जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस की मदद से क्षेत्र को हॉटस्पॉट कर सील किया गया। बताया गया जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पहले से बीमार था जो जिला अस्पताल से दवा लेने गया जहाँ उसका सैम्पल लिया गया। और रिपोर्ट पॉजिटव आने से हड़कंप मच गया। इसी के चलते एसडीएम महावन व डॉक्टर्स पुलिस के साथ शिपुरी कंचन विहार कालोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर पहुँचे। जहाँ आसपास के रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया। गलियों को सेनेटाइज कराया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा परिजनों को क्वारंटाइन किया गया। वहां पॉजिटिव मरीज मूल रूप से सोनई निवासी होने पर उसके भाई को भी क्वारंटाइन किया गया।

मथुरा – लाॅक डाउन में समाजसेवा जारी

0

 

लाॅेकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार भूख से परेशान ना रहे इस संकल्प को पूरा करने के लिए अग्रवाल क्लब परिवार का जरूरतमंदों, गरीबों, अप्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरण का कार्य अभी भी जारी है जिसके तहत 25 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया, संस्थापक अजयकान्त गर्ग अध्यक्ष धीरज गोयल, सचिव कपिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल क्लब परिवार कोरोना काल के शुरू से ही जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल, नमक, चाय की पत्ती, मिर्च मसाला आदि 10 दिन की पर्याप्त सूखी सामग्री वितरित कर रहा है और अभी आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

पंकज अग्रवाल स्वस्थ्य होकर घर आये

 

मथुरा। डाॅ. रामकिशोर अगव्राल के बड़े बेटे एवं आरके ग्रुप के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल जो पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे, अब स्वस्थ्य होकर घर आ गये हैं।
पंकज अग्रवाल का पिछले कुछ दिनों से केडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था। उनके स्वस्थ्य होकर घर लौटने पर न सिर्फ पूरे परिवार अपितु संपूर्ण आरके ग्रुप और सभी शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उल्लेखनीय है कि पंकज जी ऐसे बाबा के नाती हैं जो हमेशा धर्म, कर्म और जीव-जंतुओं की सेवा करते रहते थे। ईमानदारी उनकी रग-रग में रमी थी। उनका नाम था हरिदास अग्रवाल।
स्व. हरिदास जी के पुण्य भी पंकज जी के स्वस्थ्य होने में संबल बने, ऐसा लोगों का मानना है। ईश्वर हरिदास जी के परिवार को हमेशा स्वस्थ्य और प्रसन्न रखे।