Thursday, September 25, 2025
Home Blog Page 1182

निर्मल इनीशिएटिव ट्रस्ट की अभिनव पहल, बच्चों को कोरोना और बाल यौन हिंसा और सुरक्षा के बारे में समझाया, किट बांटी

0

 

मथुरा। निर्मल इनीशिएटिव ट्रस्ट ने जिले की आटस ग्राम पंचायत के सात गांवों में परिषदीय विद्यालयों जाकर बच्चों को बाल सुरक्षा किट प्रदान की। इस कार्यक्रम में बच्चों को कोरोना से बचाव, बाल यौन सुरक्षा के बारे में बताया गया। सुरक्षा किट में हाथ धोने के लिये साबुन, कोरोना से बचाव समझाती कलरिंग शीट्स, बाल यौन सुरक्षा पर केन्द्रित रंग-पुस्तिका, क्रेयान्स और साथ ही पौधे उगाने के लिये बीज और एक पत्र था।
कार्यक्रम संयोजक खुर्शीद आलम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाॅकडाउन के दौरान भी बच्चों एवं पाठशाला के बीच रचनात्मक सम्पर्क को बनाये रखना हैं। यूनीसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मे प्रत्येक 5 व्यक्तियों में से 2 के पास हाथ धोने के लिए साबून नही है। साबुन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए बच्चों के लिए सुरक्षा किट में साबुन दिए गए हैं। बच्चों के लिए रंगों के 1000 डिब्बे समाजसेविका रीना गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए।
संस्था की निदेशिका श्वेता गोस्वामी ने बताया कि ऐसी कई रिपोर्ट सामने आयी हैं जो यह बताती हैं कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये लागू लाॅकडाउन में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हिंसा में तीव्र वृद्धि हुयी है। इस समस्या को स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के अंतर्गत देखा जाना चाहिए। उन्होंने समझाया कि किस तरह लाॅकडाउन ने हमें अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले से भी अधिक समय बिताने तथा उनके साथ और अधिक निकटता बढ़ाने का अवसर दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस लाॅकडाउन के समय का सदुपयोग हम अपने छोटे बच्चों के साथ उन असहज विषयों पर बात करने के लिए कर सकते हैं, जिनके बारे में बात करना निषेध माना जाता है, जैसे- यौन शोषण की पहचान और रोकथाम के बारे में उन्हें समझाना। ग्राम पंचायत स्तर पर यौन हिंसा की रोकथाम एवं किशोरी स्वस्थ सुरक्षा को ग्राम प्रधान द्वारा सुनियोजित तरीके से किया जा सकता है। इस पर सरकार एवं प्रशासन को जोर देना चाहिए। उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यक्रम की भी जानकारी दी जिसमें राजपुर गांव के साथ इन सात गाँवों मे 12-20 वर्ष की बच्चियों को निःशुल्क सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अंत में कार्यक्रम के सह-संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने आटस ग्राम पंचायत प्रधान चंदन सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

भारत में स्कूल खोलने की तैयारी और इस देश में स्कूल खुलते ही फैली कोरोना महामारी, एक रिपोर्ट

0

 

अनलाॅक-1 की गाइड लाइन में सरकार ने कहा है कि जुलाई में एहतियात के साथ स्कूल खोले जाएंगे। इस बीच इजरायल से जो खबर आयी है वो परेशान करने वाली है। इजरायल में कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्कूलों को खोला गया था। स्कूल खुलते ही वहां कोरोना के केस सामने आने लगे है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया कि जो नए मामले सामने आए है उसमें अधिकांश स्कूली छात्र और टीचरों के है।
ताजा मामला येरूशलम के जिम्नेशिया हाईस्कूल का है। यहां एक साथ 130 छात्र, टीचर और स्टाॅफ कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इस रिपोर्ट के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है। यहां 40 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए है। 7 हजार से अधिक छात्र और टीचरों को क्वारंटीन किया गया है। इसी के साथ सरकार ने एक पाॅलिसी बनाई है कि जिस स्कूल में एक भी कोरोना का केस है उसे तत्काल बंद कर दिया जाए।
इजरायल जैसे साधन संपन्न और तकनीकि में दक्ष देश की तुलना में भारत की स्थिति और भी खराब है। यहां आबादी भी कहीं ज्यादा है। इन सब के बीच भारत सरकार की स्कूल खोलने की तैयारी अभिभावकों को परेशान करने वाली है। अभिभावको की मन स्थिति इसी बात से समझी जा सकती है कि सोशल मीडिया पर स्कूल न खोले जाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम से लाखों लोग जुड़ रहे है और अपने सुझाव सरकार को दे रहे है। इस मुहिम का सार ये है कि नो वैक्सीन-नो स्कूल फाॅर्मूला ही लागू हो, तब तक बच्चों को शैक्षणिक कार्य आनलाइन ही कराया जाए।

कोरोना पीड़ितों की मदद के नाम पर फर्जीबाड़ा, डीएम को दिए लाखों के चेक का सच पढ़िए, मथुरा थाना कोतवाली में तीनों के खिलाफ धारा 420 में रिपोर्ट दर्ज

0

 

मथुरा। कोरोना से जंग में सरकार की पीड़ितों की मदद की अपील को कुछ लोगों ने नैतिकता को ताक रखकर खूब भुनाया है। सिर्फ मीडिया में वाहवाही लूटने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, कुछ ने चेक की फोटोस्टेट कॉपी भी डीएम को भेज दी। डिप्टी कलक्टर की जांच के जो खुलासे हुए है वो बेहद चौकाने वाले है।
दीपक गौड़ ने आईडीबीआई बैंक के चेक की जो फोटो स्टेट डीएम को भेजी थी और फेसबुक पर वायरल किया था, उसमें मात्र 1995.25 रुपये निकले, जबकि चेक दो लाख रुपये का था। जांच अधिकारी डिप्टी कलक्टर राजीव उपाध्याय को बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने अपनी आख्या में अवगत कराया है कि जो चेक दिया गया है वो खाता गौड़ प्रोपर्टी डीलर के नाम संचालित किया जाता है। लेकिन एक मार्च के बाद इस खाते में कोई धनराशि हस्तांतरित नहीं की गई है। 29 मार्च को जारी चेक के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है।
जांच रिपोर्ट में विभोर गौतम द्वारा 26 मार्च को सायं तीन बजे सोशल मीडिया पर कोटक महिंद्र बैंक का एक लाख का चेक डाला गया था। इसे उन्होंने मुख्यमंत्री राहत में कोष में देने की बात कही। बैंक प्रबंधक प्राची शर्मा ने अपनी लिखित आख्या में जांच अधिकारी को बताया कि जिस खाते का चेक जारी किया गया है वो तो 15 सितंबर 2017 से ही बंद है।
वहीं कोसीकलां निवासी राजकुमार रावत ने एक लाख रुपये की मदद करते हुए अपना फोटो व चेक फेसबुक पर पोस्ट किया था। उनका एचडीएफसी बैंक का खाता ही बंद निकला। इस संबंध में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सीओ सिटी आलोक दुबे को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। रावत सत्ताधारी दल से जुड़े बताए जा रहे है। तीनों ही मामलों में प्रशासन गंभीर है, रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

वित्त मंत्रालय की घोषणा, इस साल शुरू नहीं होगी कोई योजना, कोरोना का असर

0

 

कोरोना संकट के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर के बीच मोदी सरकार ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया। केंद्र मौजूदा वित्त वर्ष (2020-21) में कोई भी नई सरकारी योजना की शुरुआत नहीं करेगा।
वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को नई योजनाओं को इस वित्त वर्ष के आखिर तक शुरू नहीं करने के लिए कहा है। हालांकि, सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई है।
वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार, कोई भी सरकारी योजनाओं को इस साल स्वीकृति नहीं दी जाएगी। पहले से ही स्वीकृत नई योजनाओं को 31 मार्च, 2021 या फिर अगले आदेशों तक स्थगित किया जाता है।

अब सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक खुलेंगे बाजार, डीएम ने जारी किया आदेश

0

मथुरा। व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने बाजार खुलने के समय में और ढील दी है। अब बाजार प्रातः नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक खुल सकेंगे। हालांकि बाजारों के खुलने के शिड्यूल को यथावत रखा गया है।

मथुरा मंडी के भाव 5 जून 2020-सरसों 100 रूपए मंदी रही, गेहूं, जौ और धान के भाव भी पढ़िए

0

 

मथुरा। शुक्रवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी की कीमत 4400 रूपया तक रही। औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4200 से 4300 रूपए प्रति क्विंटल रहा। बीते दिन के मुकाबले सरसों में 100 रूपए प्रति क्विंटल की मंदी रही। गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1800 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका जो बीते दिन के मुकाबले 15 रूपया तेज रहा। जबकि मिल दड़े का भाव 1760 रूपए प्रति क्विंटल तक ही रहा। मथुरा मंडी में जौ का भाव 1400 रूपए से 1425 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म बेस्ट क्वालिटी की कीमतें 2200 रूपया जबकि मीडियम क्वालिटी का भाव 2100 रूपया प्रति क्विंटल रहा है।

24 घंटे में 10 हजार नए केस, नित नए रिकाॅर्ड बना रहा है कोरोना

0

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,851 नए मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, जिनमें से 1,10,960 सक्रिय मामले हैं, 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 130 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

मजदूरों के साथ गांवों तक पहुंचा कोरोना, यूपी-बिहार में 70 फीसदी केस प्रवासियों से जुड़े, मथुरा में भी बिगड़े हालात

0

 

आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। हवाई रास्ते से स्वदेश आया कोरोना वायरस अब पैदल-पैदल हिंदुस्तान के गांव-गांव तक पहुंचने लगा है। इस संक्रमण के वाहक बन रहे हैं प्रवासी मजदूर। इसे श्रमिकों की मजबूरी कहिए या सरकार की बदइंतजामी, लेकिन पलायन अपने साथ सिर्फ रोजगार नहीं ले जा रहा बल्कि ग्रामीण भारत को भी कोविड-19 के चपेट में ले रहा है। मुंबई-दिल्ली जैसे महानगरों में खौफ का दूसरा नाम बनने के बाद अब देश के कई राज्यों के छोटे-छोटे जिलों और गांवों से नए मामले सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर प्रवासियों की घर वापसी हुई थी, जिसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में 30 से 80 फीसदी तक मरीजों के आंकड़ों में बीच उछाल दर्ज की गई है।
इन आंकड़ों के लिहाज से मथुरा की तस्वीर भी लगातार बिगड़ रही है। बीते 15 दिनों में मांट, नौहझील, बाजना, छाता, टाउनशिप, गोवर्धन में जो मामले सामने आए है वो या तो प्रवासियों से जुड़े है या फिर जिले के बाहर से आए व्यक्ति से संक्रमण हुआ है। ऐसे मेे आने वाले दिन और भी खतरनाक हो सकते है।

छाता में एक कोरोना संक्रमित ने छह लोगों को कर दिया बीमार, सभी की रिपोर्ट पाॅजिटिव, मथुरा में 8 नए केस

0

 

मथुरा। कोरोना में जरा सी लापरवाही परिवार के लिए संकट साबित हो रही है। इसका ताजा उदाहरण छाता में बनी कोरोना चेन है। यहां संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति से छह लोगों में कोरोना संक्रमण फैला है। बीती देर रात आयी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शहर के बीच गुरूनानक नगर शिवताल कुंडी निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। ये बीमार थे। अस्थाई जेल में बंद अलीपुर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमण की चपेट में है। सभी संक्रमितों के परिजनों को क्वारंटीन किया गया है। 8 नए केसों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

अध्यक्ष को जेल से निकालने को खुद सलाखों के पीछे पहुंचे कांग्रेसी, नहीं मिली जमानत

0

 

मथुरा। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत न होने से नाराज कांग्रेसियों ने जेल भरने के लिए हुंकार भरी थी। जेल भरो आंदोलन से पूर्व बुधवार को वह राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम सर्वज्ञराम को देने गए थे। इसी दौरान उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें जिला एवं महानगर अध्यक्ष महिला सहित कुल नौ कांग्रेसी शामिल हैं।
पहले दिन जमानती नहीं लगा सके, जिसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कांग्रेसियों को अस्थाई जेल में रखा गया है। बृहस्पतिवार को कांग्रेसीजन एकत्रित होकर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पहुंचे और जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किए। सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा इन जमानतों का सत्यापन कराने की कहकर बृहस्पतिवार को भी जमानत देने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेसियों ने जिला जज न्यायालय की अदालत में जाने का निर्णय लिया है।