दिल्ली से चावल का आटा लेकर गढ़ी चैखंडी, सेक्टर 68 नोएडा निवासी ट्रक चालक बबलू मथुरा आ रहा था। उसके साथ हेल्पर गांव रिवाड़ी, सकीट, एटा निवासी गौरव था। रविवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन-105 के समीप जमुना पार थाना क्षेत्र में अचानक ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने पर चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और रात होने के चलते चालक व हेल्पर ट्रक की केबिन में ही सो गए। रात में अचानक ट्रक के पहिये में आग लग गयी। गनीमत रही कि तभी एक्सप्रेस वे की सुरक्षा को लेकर भ्रमण कर रही पुलिस की नजर ट्रक के पिछले पहिये में लग रही आग पर पड़ गई। प्रभारी निरीक्षक मांट ने तत्काल ट्रक में सो रहे चालक व क्लीनर को आवाज लगाई। उनके ना जागने पर पुलिस ने ट्रक के शीशे तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला।
आर्मी एरिया से पुलिस ने संदिग्ध पकड़ा, पूछताछ जारी
मथुरा। प्रतिबंधित आर्मी एरिया में एक बड़े अफसर के बंगला में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पकड़ा। पकड़े गए संदिग्ध से एलआईयू,, खुफिया एजेंसी,, आईबी और आर्मी इंटेलिजेंस ने पूछताछ की उसके बाद उसे सदर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पकड़ा गया संदिग्ध खुद को गूंगा बहरा होने का नाटक करने जैसा प्रतीत हो रहा है। पकड़े गए संदिग्ध के पास से कुछ दस्तावेज के अलावा उसकी डायरी मिली । इस संबंध में सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि एक संदिग्ध युवक द्वारा प्रतिबंधित आर्मी क्षेत्र एरिया में एक अधिकारी के घर की बैल बजाई थी। उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की लेकिन वह न तो बोल पा रहा है। न ही सुन पा रहा है। पुलिस उसकी पहचान के साथ यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कही वह गूंगे बहरे होने का नाटक तो नही कर रहा है।
सीएए को लेकर दिल्ली में हिंसा, हेड कॉन्स्टेबल समेत दो की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल के जान गंवाने के बाद एक शख्स की मौत हो गई। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई हिंसा के दौरान यह शख्स घायल हुआ था। इससे पहले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर किये गए पथराव में वह (रतन लाल) घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि लाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे और 1998 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
निर्विकल्प अपहरण कांड को लेकर आईएमए एकजुट, एसएसपी से मिलेंगे
मथुरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक स्थानीय होटल में हुई। जिसमें डा.निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांड की निंदा की गई। इस प्रकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम एवं नवागत एसएसपी से मिलेगा और ज्ञापन सौपा जाएगा।
सोमवार को हुई बैठक में पीड़ित चिकित्सक डा.निर्विकल्प अग्रवाल ने आईएमए सदस्यों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। न्याय एवं सुरक्षा की मांग की। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो,इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। आईएमए ने घटना की निंदा की। एसो. के अध्यक्ष डा.अनिल कुमार चौहान, सचिव डा.मनोज गुप्ता, संयुक्त सचिव डा.गौरव भारद्वाज आदि ने सभी की सहमति पर निर्णय लिया कि इस प्रकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्र एवं नवागत एसएसपी गौरव ग्रोवर से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष डा.एसके वर्मन, पूर्व अध्यक्ष डा.मुकेश जैन, डा.बीसी गोयल, डा.डीपी गोयल, डा.प्रकाश अग्रवाल, पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल, डा.बीबी गर्ग, डा.रविकांत, डा.पवन अग्रवाल, डा.रोहित सिंघल, डा.बिजेन्द्र तिवारी, डा.वर्षा तिवारी, डा.ज्योति अग्रवाल, डा.चिरदीप अग्रवाल, डा.अनिल अग्रवाल, डा.अंशुल अग्रवाल, डा.सुधीर कुमार सिंह आदि थे।
जीएलए में हुई आईसीएमपीसी कांफ्रेंस, छात्रों ने सीखे तकनीकी गुर
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल में आयोजित तीन दिवसीय ‘‘मैटेरियल्स प्रोसेसिंग एण्ड करेक्टराइजेशन‘‘ (आईसीएमपीसी 2020) अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डीएमआरएल हैदराबाद के साइंटिस्ट एच एवं विशिष्ट अतिथि टीके नंदी ने कहा कि वैज्ञानिक होने के साथ-साथ भगवान पर विज्ञान से ज्यादा भरोसा करना चाहिए। वह भी किसी भी कार्य को करने से पहले भगवान को याद करते हैं, जिससे कि उनका कार्य सफल हो सके। क्योंकि विज्ञान तो अपना कार्य करता ही है, लेकिन भगवान कृपा से ही हमारी इच्छा शक्ति जाग्रत होती है।
अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि किसी भी मशीन को इस्तेमाल करने से पहले सुरक्षात्मक उपकरणों का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है। हम सभी को मेटेरियल के क्षेत्र में प्रयास करते रहना चाहिए, जिससे हम देश की उन्नति एवं विकास की ओर अग्रसर हो सकें। हमें प्रेक्टीकल ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए न कि थ्योरी पर ही अपना विश्वास जताना चाहिए। उन्होंने अपने डीएमआरएल में चल रहे प्रोजेक्टों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
जेएनयू के प्रो. सुनील पाण्डेय ने वैल्डिंग के क्षेत्र में बताया कि किस प्रकार हम छोटे-छोटे बदलाव करके कुछ बड़ा आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं। वैल्डिंग के क्षेत्र में उन्होंने छोटे-छोटे बदलाव करके किस प्रकार पेटेंट प्रकाशित किए हैं। आज के समय में छात्र भी छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से कुछ ऐसा उपयोगी कार्य करें, जो कि हमारे समाज, देश एवं विदेश के लिए लाभकारी सिद्ध हों।
डीएमएसआरडीइ, डीआरडीओ कानुपर के निदेशक डाॅ. एन ईश्वरा प्रसाद ने कहा कि डाॅ. टीके नंदी के साथ उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ पे्रक्टीकल ज्ञान पर अपना ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार सभी क्षेत्रों में अपनी ओर से सफल प्रयास करके अपने भारत देश के लिए लाभकर प्रयास किए। उन्होंने छात्रों को अपनी उन्नति की कहानी सुनाकर जागरूक किया।
डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि यहां तो सभी विद्धान बैठे हैं, लेकिन मैं साहित्य से जुड़ा हुआ सभी के सामने अनभिज्ञ हूं, लेकिन मैं उन सभी लाल सेबों में हरा सेब हूं जो सभी को आकर्षित कर लेता है। उन्होंने साहित्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किस प्रकार कुछ ही समय में एक से बढ़कर एक अविष्कार हुए। उन्होंने सभी अविष्कारों को बदलाव में मापते हुए बताया कि किस प्रकार कुछ सेकेंड में ही एक अविष्कार हो जाता है और वह अविष्कार में जीवन बदलाव ला देता है। उन्होंने जीएलए के मैकेनिकल के छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भी अपने जीवन में सत्य की ओर अग्रसर होते हुए उन्नति प्राप्त करें।
संबोधन के दौरान जीएलए कुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, आईआईटी रूड़की के प्रो. डाॅ. विवेक पंचैली, आईआईटी इंदौर के प्रो. आनंद पाण्डेय, ग्रिट इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डाॅ. जे प्रवीण, एमएएनआईटी भोपाल के प्रो. जेएल भगोरिया ने भी छात्रों को संबोधित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल एवं एसोसिएट डीन आरएंडडी प्रो. कमल शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान देने के लिए ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है। समापन समारोह के दौरान ग्रीट इंस्टीट्यूट के प्रो. स्वदेश कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया।
871 में से 531 रिसर्च पेपर प्रकाशित
जीएलए के बीटेक मैकेनिकल विभाग में आयोजित तीन दिवसीय मैटेरियल्स प्रोसेसिंग एण्ड करेक्टराइजेशन विषय पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय कांफें्रस में ईरान, ताईवान, चीन, थाईलंैड, साउथ अफ्रीका आदि देशों से करीब 871 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए, जिसमें से गुणवत्तापूर्ण 531 रिसर्च पेपर एल्सवेयर के स्कोपस इंडेक्स मेटेरियल्स टुडे में प्रकाशित हुए हैं। गुणवत्तापूर्ण रिसर्च पेपरों की सराहना करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि आज के समय एक से बढ़कर एक रिसर्च पेपर की आवश्यकता है।
व्यापारी ने लगाया रिश्वत का आरोप तब मंडी इंस्पेक्टर ने दी ये सफाई
नरेंद्र सिंघल
कोसीकला के घंटाघर स्थित लकड़ी का कारोबार करने वाले व्यापारी दिनेश पुत्र सरमन ने मंडी समिति के इंस्पेक्टर उमेश कुमार पर अवैध वसूली कर 10 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया। बीते दिनों दिनेश पुत्र सरमन कानपुर से एक ट्रक में लकड़ी भरकर लेकर आ रहा था। जिसे मंडी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने चेकिंग के लिए रोक लिया। कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर उमेश गाड़ी को मंडी ले आये और चालान काट दिया। व्यापारी दिनेश का कहना था कि 15 हजार वसूल कर 55 सौ रुपये का चालान दिया। सोमवार को लकड़ी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही करने वाले उमेश कुमार इंस्पेक्टर ने आरोप को निराधार बताया औऱ कहा उक्त व्यक्ति वे वजह आरोप लगा कर मुझे फंसाने में लगा हुआ है। उक्त व्यापारी पर लकड़ी का कारोबार करने का लाइसेंस भी नही है। पूर्व मे कई बार व्यापारी को लाइसेंस बनवाने की चेतावनी भी दे चुके है। लेकिन दबंगई के चलते लाइसेंस नही बनवा रहा है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
महावन थाना क्षेत्र के गांव खानपुर की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय रीना के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की फांसी लगने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर इलाका पुलिस गांव खानपुर पहुंची। परिजनों का कहना था कि मृतका रीना 20 वर्षीय जो कि सुबह खेत पर गई हुई थी वहां से लौट के आई उसको घबराहट हुई इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फांसी वाली घटना से मृतका के परिजनों ने इंकार किया।
वीडियोः एक दिन पहले से गायब प्रेमी युगल के शव कुंए में मिले, परिवारों में कोहराम
राघव शर्मा
बरसाना। सोमवार को थाना बरसाना के गांव कमई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक कुएं में प्रेमी युगल के शव मिले। जैसे ही ये खबर गांव में फैली ग्रामीणों का हुजूम लग गया। युवक-युवती बीती शाम से ही अपने घरों से गायब थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, सुबह लड़के की मां कंडे थापने गई तो कुएं के पास लड़के की चप्पलें देखीं। कुंए में झांकने पर दोनों के शव देखकर चीख पड़ी। घटना के बाद दोनों ही घरों में कोहराम मच गया है।
परिजनों के मुताबिक युवक योगेश पुत्र रामहरि रविवार की शाम अपने घर से बाहर घूमने के लिए गया था। लेकिन लौट कर नही आया। इधर लड़की खुशबू पुत्री पप्पू भी अपने घर से गायब थी। समझा जा रहा है कि दोनों पहले से ही इस दुनिया को अलविदा कहने का मन बना चुके थे। बताया जाता है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। योगेश का लड़की के भाई से दोस्ताना था। ऐसे में दोनों का घरों में आना जाना था। लेकिन परिजनों के अनुसार वे इस सब से अनजान थे। एक दिन पहले ही योगेश के लिए रिश्ता आया। इससे घर में खुशियों का माहौल था। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया लड़के हाथ में एक सुसाइड नोट भी था लेकिन पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। पुलिस आनर किलिंग के बिंदु सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इस संयोग को जानकर तो ठिठक जाते ट्रंप के भी कदम, ताज का दीदार करने वाले पुतिन, डायना समेत दुनिया की 6 हस्तियों के साथ हो गया कुछ ऐसा
आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सपरिवार 24 फरवरी को ताजमहल देखने आ रहे हैं। वैसे तो कहा जाता है कि ताजमहल का दीदार करने वालों का प्यार अमर हो जाता है। लेकिन, एक संयोग ऐसा भी है जिसमें दुनिया की छह हस्तियों ने ताजमहल का दीदार किया और कुछ समय बाद वे सभी अपने पार्टनर से अलग हो गए। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही ब्रिटिश राजकुमारी डायना भी शामिल हैं। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में जो तथ्य दिए गए है वो आपको भी चौंका देंगे।
दुनियाभर की वे हस्तियां जो ताजमहल देखने पहुंचीं
व्लादिमीर पुतिन- 2000 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। लेकिन, तीन साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
प्रिंसेस डायना- 1992 में ब्रिटिश राजकुमारी डायना भी ताजमहल देखने पहुंची थीं। हालांकि, वे यहां अकेले ही आई थीं। प्रिंस चार्ल्स की गैर-मौजूदगी को लेकर किए गए सवाल पर डायना ने कहा था कि अच्छा होता अगर वो भी यहां होते। दस महीने बाद ही डायना और चार्ल्स के तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया था।
टॉम क्रूज- 2011 में टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबलरू घोस्ट प्रोटोकॉल’ के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज, अनिल कपूर के साथ ताजमहल देखने गए थे। वहां से लौटने के बाद 2012 में टॉम क्रूज का उनकी तीसरी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया था।
रसेल ब्रांड- 2009 (दिसंबर) में हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रसेल ब्रांड ताजमहल देखने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड कैटी पेरी भी आई थीं। यहां से लौटने के बाद दोनों ने शादी भी की, मगर 14 महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
बोरिस बेकर- 2012 में दुनिया के महान टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया। बेकर ने 17 साल की उम्र में विंबलडन ग्रैंडस्लैम जीता था।
जैकलीन कैनेडी- 1962 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहते हुए भारत-पाकिस्तान की गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस दौरान वे ताजमहल देखने भी पहुंची थीं। यहां से लौटने के बाद 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ.कैनेडी की हत्या हो गई और जैकलीन अकेली रह गई थीं।
भवनों को किराए पर देने वाले लोगों की इनकम पर लगेगा सर्विस टैक्स, वाणिज्य कर विभाग करेगा चिंहित
लखनऊ। अगर आपने बड़े-बड़े व्यावसायिक भवनों को बनवाकर उसे किराए पर चलाने का धंधा कर रखा है तो आप सर्विस टैक्स के दायरे में आने वाले है। आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी ने इस संबंध में सभी जोन प्रभारियों से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कराते हुए मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।
उन्होंने जोन प्रभारियों को भेजे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री की बैठक में टैक्स बढ़ाने के दौरान इन बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। इसमें पूछा गया था कि व्यावसायिक भवन बनवाकर उन्हें किराए पर चलवाने वालों से सर्विस टैक्स लेने का क्या प्रावधान है। इसके आधार पर ही आयुक्त वाणिज्य कर ने प्रदेशभर के जोन प्रभारियों को पत्र लिखकर पूछा है कि ऐसे भवन स्वामी जिनके द्वारा अपने भवनों को बड़े-बड़े शोरूम के लिए किराए पर दे दिया गया है क्या उनके द्वारा नियमानुसार सर्विस टैक्स दिया जा रहा है या नहीं।
इस पत्र में कहा गया है कि सप्लाई ऑफ सर्विसेज और सर्विसेज के सप्लायर्स के लिए पंजीकरण कराने की व्यवस्था है। इसके लिए उसे 20 लाख रुपये पंजीकरण शुल्क देना होता है। इसलिए सर्वे करके यह पता लगाया जाए कि उनके यहां करयोग्य व्यावसायिक भवनों की संख्या कितनी है। इसमें कितनों ने पंजीकरण करा रखा है। पंजीकृत व्यक्तियों द्वारा कितना पैसा सालाना जमा किया जा रहा है। व्यवसायिक भवनों में कितने ऐसे है जिनके भवन स्वामियों द्वारा पंजीकरण नहीं कराया गया है। वाणिज्य कर मुख्यालय जोन से सूचना मिलने के बाद इस संबंध में विधिक प्रक्रिया के आधार पर ऐसे भवनों को सर्विस टैक्स के दायरे में लाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।