मथुरा अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या 4 ने महिला की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए 3 आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ 10 हजार का आर्थिक दंड की सजा सुनाई है। थाना छाता अकबरपुर के अंतर्गत सन 2011 में तीनों आरोपियों ने मिलकर लक्ष्मी से 2 लाख की लूट करते हुए चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। इस मामले में कॉल डिटेल के आधार पर तीन आरोपियों गिरफ्तार किया था और गुरुवार को तीन आरोपियों को सजा सुनाई।
प्राइमरी विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था करेगा जिला पंचायत राज विभाग-बीएसए
जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीजी एजुकेशन वीके आनंद द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था रखरखाव बाउंड्री बॉल एवं शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मथुरा के बारे में जानकारी हासिल की गई थी। पंचायती राज विभाग के माध्यम से अति शीघ्र ही स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी
रमणरेती में होली का उल्लास, संतों ने राधा कृष्ण के साथ खेली होली

मथुरा। गोकुल के निकट रमणरेती में भगवान श्रीकृष्ण यमुना की रेती में लोट-पोट (रमणते) होते थे। रमण बिहारी के मनमोहक दर्शनों के साथ ही गुरू शरणानंद के आश्रम की आभा प्राचीन ब्रज की अनुभूति कराती है। इस आश्रम में गुरुवार को होली उत्सव मनाया गया।
ब्रज की प्राचीन संस्कृति का जीवंत रूप यहां देखने को मिलता है। शुद्ध टेसू के फूल, अबीर गुलाल की मार ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। फूलों की होली देखने को श्रद्धालु देश,विदेश से पहुंचे। इस उत्सव में शामिल होनेे के लिए देश के प्रख्यात संत, कथावाचक और देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचे।
शर्मसार करने वाली घटनाः शिक्षक ने छात्रा के साथ कर दी छेड़छाड़, विद्यालय प्रबंधक बना रहा है राजीनामे का दबाव
मथुरा। ये शर्मसार करने वाला मामला थाना मगोर्रा के चौधरी निरोती सिंह इंटरनेशनल स्कूल का है। छठवीं क्लास की एक छात्रा अपने माता-पिता के साथ थाना मगोर्रा पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। छात्रा ने बताया कि वह इस स्कूल में करीब 1 साल से पढ़ रही है। 22 फरवरी को वह टेस्ट दे रही थी तभी टेस्ट के दौरान स्कूल में तैनात रणवीर सिंह नामक टीचर ने बच्ची को प्रश्न के उत्तर बताने के बहाने क्लास में बुला लिया तथा उसके साथ उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा। बच्ची भयभीत हो गई, बच्ची ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रबंधक ममता चौधरी से की तो उन्होंने बच्ची से बात करते हुए इस घटना को अपने घर पर ना बताने को कहा। प्रबंधक ने कहा कि वह घर पर आकर उसकी मम्मी पापा से बात करेंगे शाम होते ही बच्ची अपने घर पहुंची तो थोड़ी देर बाद ममता चौधरी अपने स्टाफ के साथ बच्ची के घर पहुंच गई तथा उसके परिजनों से कानूनी कार्रवाई करने से मना किया एवं राजीनामा करने का भी दबाव बनाया। बच्ची की हालत को देखते हुए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है।
आसान किश्त योजना के तहत 1250 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
रवि यादव
विद्युत विभाग द्वारा किसानों के लिए खासतौर से उन किसानों के लिए जो कि विद्युत विभाग के बकायदार हैं उनके लिए आसान किश्त योजना के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसान अपने बकाएदारी के बिल को आसान किश्त योजना के तहत जमा कर सकते हैं इस संबंध में एक्स ई एन सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1250 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और जिन लोगों ने विद्युत बकायेदारी का बकाया जमा नहीं किया है उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे क्राॅसिंग पर खराब हुआ ईटों से भरा ट्रोला, दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी, कई स्कूल की बसें भी फंसी
जयपुर पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग के कस्बा राया में रात से ही जाम के हालात बने हुए हैं। यह हालात रेलवे क्रॉसिंग पर ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के खराब हो जाने के कारण पैदा हुए। जिसकी वजह से दोनों ओर लंबी लंबी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से राहत नहीं मिल रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात से यह स्थिति बनी हुई है।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल बसों के लिये बनी हुई है।
संवेदनशील जिलों में अगले दो दिन पुलिस सतर्क, मथुरा सहित यूपी के ये जिले है शामिल
लखनऊ। दिल्ली में हुई हिंसा की चिंगारी उत्तर प्रदेश में न फैले इसे लेकर सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। जिन जिलों में पुलिस सतर्क है उसमें मथुरा भी शामिल है।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एडीजी, आइजी व डीआइजी स्तर के कई अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी उन जिलों में कैंप कर रहे हैं। दिल्ली की सीमा से सटे जिलों के अलावा उन स्थानों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है, जहां पूर्व में सीएए के विरोध में हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं।
नोएडा, गाजियाबाद, बागपत व बुलंदशहर के अलावा लखनऊ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, रामपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, मऊ, कानपुर नगर, संभल, बरेली समेत 22 से अधिक जिलों में खुफिया तंत्र की सक्रियता भी बढ़ा दी गई है। 20 व 21 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद चिह्नित किए गए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस व पीएसी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
सिस्टम की निरंकुशता का जबाव है डायल 112, जनहित में आप भी घुमाइए ये नंबर
पुलिस को लेकर हर खास और आम की एक ही शिकायत रहती है कि पुलिस हमारी सुनती नहीं है। अगर कोई शिकायत की जाए तो कोई कार्यवाही नहीं होती, या फिर पुलिस दूसरे पक्ष से मिलकर पूरे मामले पर लीपापोती कर देती है। फरियादी भटकते रहते है, पुलिस थाने, चैकियों से उन्हें भगा देती है, या फिर अपराधी के परिजनों को बेवजह थाने में बिठाकर रखा जाता है। सिस्टम की इस निरंकुशता के बीच डायल 112 उम्मीद की किरण है।
जब आप इस नंबर को डायल करते है तो आपका फोन कंट्रोल रूम पर उठता है जहां आपकी पूरी बात रिकाॅर्ड की जाती है। उसके बाद सबंधित सर्किल, थाने, चौकी पर इस शिकायत को भेजा जाता है। शासन ने लक्ष्य तय किया है कि काॅल करने के 10 से 20 मिनट के अंतराल पर पुलिस फोन करने वाले के पास पहुंचनी ही चाहिए।
आपका मामला दर्ज होने के बाद पुलिस समस्या का निस्तारण करती है, उस केस को तभी बंद किया जाता है जब पीड़ित से कंट्रोल रूम फीडबैक ले लेता है, कि उसकी समस्या का निस्तारण किया गया है या नहीं। इस नंबर 112 को कोई भी व्यक्ति बिना कोड के सीधे डायल कर सकते है।
कहीं आग लगी है या दुर्घटना हो गई, इसके लिए भी बेहद कारगर
अच्छी बात यह है कि लोगों की सुविधा के लिए नई प्रणाली के तहत 112 नंबर से डायल नंबर 100 (पुलिस), 101 (दमकल) और 108 (स्वास्थ्य) सेवाओं को एक साथ जोड़ दिया गया है। इससे पहले इमरजेंसी सेवाओं के लिए 20 से अधिक आपात नंबर थे। कई बार कुछ नंबरों के व्यस्त होने के कारण फोन मिल पाना संभव नहीं हो पाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप केवल 112 नंबर डायल कर सभी आपात सेवाएं ले सकते है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या! पुलिस कर रही है जांच
नरेंद्र सिंघल
ये घटना अल सुबह की है। कोसीकलां की आॅफीसर काॅलोनी के निकट जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। बीती रात करीब दो बजे किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस युवक की पहचान सनी (30) पुत्र रघुनाथ निवासी अछनेरा आगरा के रूप में की गई है। अभी पुलिस इसे आत्महत्या ही बता रही है, लेकिन वजह ढूंढी जा रही है।
यात्रीगण ध्यान दें, दिल्ली रुट की ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
मथुरा। मथुरा से दिल्ली के लिए जाने वाले वाली 29 ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी। फरीदाबाद में चौथी लाइन डालने और लाइनों को आपस में इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
जो ट्रेनें रद्द रहेंगी उनमें अप रूट में कोटा जाने वाली कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस, जबलपुर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस, फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, नई दिल्ली छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति, कटरा जबलपुर जबलपुर एक्सप्रेस, जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, हरिद्वार मुंबई बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली तिरुअनंतपुरम केरला एक्सप्रेस, निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस, निजामुद्दीन वास्कोडिगामा जाने वाली गोवा एक्सप्रेस अप रूट की रद्द रहेंगी।
वहीं, डाउन रूट में कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा नई दिल्ली पातालकोट एक्सप्रेस, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जबलपुर कटरा जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग जम्मू तवी साप्ताहिक एक्सप्रेस, महाराष्ट्र संपर्क क्रांति बांद्रा निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बांद्रा हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुअनंतपुरम नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, एर्नाकुलम निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, वास्कोडिगामा निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस डाउन रूट में रद्द रहेंगी।