डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दो मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी और 25 अप्रैल तक चलेंगी। तीन पाली में परीक्षाएं होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 07 से 10 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 03 बजे से 06 बजे तक होगी।
पहले दिन बीएससी के तीनों वर्षों के परीक्षार्थियों की अलग-अलग पाली में सीड टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस प्रथम प्रश्नपत्र के साथ बीए और बीकॉम के तीनों वर्षों के छात्र-छात्राओं की विभिन्न विषयों की परीक्षाएं हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम
जेई हत्याकांड के खुलासे पर उठ रहे सवाल, मृतक के भाई की बातें दिखा रहीं है पुलिस की थ्यौरी को आइना
मथुरा। जेई प्रदीप कुमार की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा तो कर दिया, लेकिन इस खुलासे पर जेई के परिवार ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। जेई के छोटे भाई जितेंद्र ने कहा कि जब कुछ लूटा ही नहीं गया तो हत्या लूट के इरादे से कैसे हो सकती है। जितेंद्र का तर्क बेहद मजबूत है उन्होंने कहा कि जब आगरा के बिजलीघर में लूट हुई थी तो जेई प्रदीप कुमार मौके पर थे उन्होंने जरा भी विरोध नहीं किया और कैश से भरा बैग बदमाशों को दे दिया था। इस मामले में प्रदीप कुमार मुख्य गवाह भी थे।
यदि 16 जनवरी को बदमाश लूट के इरादे से आते तो बिना विरोध किए ही प्रदीप उन्हें सामान दे देते। जितेंद्र ने कहा कि यह मामला हत्या का है और पुलिस इसे लूट के इरादे से हत्या साबित करना चाहती है। जितेंद्र के साथ आए उनके मामा ओपी राजपूत ने कहा कि उन्हें खुलासे पर शंका है। हम जांच कराएंगे कि जो असलाह बरामद दिखाया जा रहा है उससे गोली चली थी कि नहीं। जो गोली प्रदीप कुमार को लगी हैं वो उसी तमंचे की हैं या नहीं।
इधर हत्याकांड के खुलासे पर बिजली अधिकारी सवाल तो नहीं उठा रहे, लेकिन इसकी समीक्षा की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेई प्रदीप कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता देने समेत कई मांगें हैं, जिन पर अभी तक विचार नहीं किया गया है। इसलिए बिजली विभाग का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
नाबालिग के साथ घर ले जाकर किया दुष्कर्म
गोवर्धन कस्बा के एक मोहल्ला की रहने 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 20 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे उसकी पुत्री घर से बाहर खेल रही थी कि मोन्टी पुत्र राकेश कुमार निवासी भातु कालोनी आया और लड़की को बहला-फुसलाकर अपने खाली पड़े मकान में ले गया। इसके बाद पीड़िता की मां को जब इस बात की जानकारी लगी तो वो आरोपी मोन्टी के मकान पर पहुंची। वहां पुत्री बदहवाश हालत में पड़ी मिली। उसने ने बताया कि मोन्टी ने दुष्कर्म किया है। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियोः लूट का विरोध करने पर मारी थी बिजली विभाग के जेई को गोली, एक हत्यारोपी को पकड़ा एक फरार
मथुरा। विद्युत विभाग के जेई कि एक हफ्ते पूर्व गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक हत्यारों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया है। उसके पास से आला कत्ल व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का साथी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि 16 जनवरी 2020 की रात्रि में विद्युत विभाग में जेई प्रदीप कुमार पुत्र स्व. हाकिम सिहं नि. नगरिया चक थाना सदर जिला आगरा हाल तैनाती विद्युत सब स्टेशन पानीगांव मथुरा की गोली मारकर हत्या कर दी गईं थी। पुलिस टीमों ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जिसमें पानीगांव मांट रोड गांव गुद्दर सौर मोड पर घटना के मुख्य अभियुक्त किशन उर्फ किशनो पुत्र सौदान सिहं निवासी पानीगांव थाना जमुनापार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर अभियुक्त किशन उर्फ किशनो ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मैं और मेरा साथी पप्पू नोएडा से मथुरा आकर लूटपाट करने के लिए कई दिनो से फिराक में थे। 16जनवरी 2020 की शाम को शराब पीने के बाद हमने अपने मोबाइल बन्द कर लिये थे। चन्द्रावली कोल्ड स्टोरेज के पास सुनसान जगह व अंधेरा होने के कारण हम लोग मोटर साइकिल लगाकर किसी को लूटने के इंतजार में लगे थे, थोडी थोडी बारिश हो रही थी रास्ते पर लोग कम आ.जा रहे थे, तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आया उसे हमने रुकवाया और उसके पेट पर डबल बैरल तमंचा लगाकर लूटने का प्रयास किया तो उसने विरोध किया और पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो उसके मैने गोली मार दी। तभी वहां पर अन्य वाहन और आँटो आ जाने के कारण हम बिना लूटे ही वहां से भाग गये थे। मुझे नही मालूम था कि यह सरकारी कर्मचारी है जब भी हम घटना करने के लिए जाते थे तो हम अपना मोबाइल बन्द कर लेते थे। अब पुलिस फरार अभियुक्त पप्पू पुत्र अज्ञात नि. जनपद नोयडा की तलाश में लगी है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है।
भ्रष्टाचार का खेलः हड्डी के डाक्टर ने आंखों की कम रोशनी का जारी कर दिया दिव्यांग प्रमाण पत्र
मथुरा। छाता के गांव नौगांव के धर्मवीर ने आखों में कमी के चलते सीएमओ कार्यालय में अस्थाई दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवा लिया। यहां विकलांग बोर्ड ने धर्मवीर को दिव्यांग प्रमाणपत्र 40 प्रतिशत बनाया गया। धर्मवीर ने मंगलवार को तहसील दिवस में विकलांग बोर्ड में मौजूद जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. लाल सिंह से संपर्क किया और दूसरा दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत करा लिया।
डॉ. लाल सिंह ने तहसील दिवस में मौजूद सीएमओ डॉ. शेर सिंह के हस्ताक्षर भी करा लिए गए। तहसील दिवस की समाप्ति के बाद सीएमओ के संज्ञान में मामला आ गया। सीएमओ ने विकलांग बोर्ड में मौजूद डॉ. मुनीष पौरुष एवं डॉ. प्रभाकर से इस बारे में पूछताछ की। डॉक्टरों ने सीएमओ को बताया कि प्रमाणपत्र 40 प्रतिशत का बना था। वहीं मंगलवार को जारी करवाया गया स्थाई प्रमाणपत्र 42 प्रतिशत का बनाया गया।
सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. लाल सिंह एवं संबंधित बाबू के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तहसील दिवस में निर्गत किए गए दिव्यांग प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया है।
मथुरा के सीएमओ कार्यालय में विकलांगों का दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर खुलेआम रुपये की मांग की जाती रही है। बिना रुपये दिए डॉक्टर दिव्यांगों के प्रमाणपत्र नहीं बनाते। हाल ये है कि हड्डी के डॉक्टर ने आंखों की कमी का दिव्यांग प्रमाणपत्र बना डाला।
लाॅ एंड आर्डर का ये हालः सराफ को गोली मारकर लूट लिया थैला
मथुरा। थाना राया के अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे के समीप बाइक सवार तीन बदमाश सरेशाम सराफ को गोली मारकर सोने-चांदी के जेवर समेत थैला लूट ले गए। इससे पहले सुबह सराफ की दुकान से बकाया लेकर लौट रहे एक व्यक्ति से पुलिस चेकिंग का बहाना बनाकर 6 लाख की ठगी की गई है। दोनों घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गांव पवेसरा निवासी मनोज सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे पर मनोज ज्वेलर्स के नाम से दुकान करते हैं। मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे मनोज दुकान बंद करके थैला लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। चैराहे से कुछ दूर ही पहुंचे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर थैला लूटने का प्रयास किया। बदमाशों द्वारा थैला छीनने का प्रयास करने का मनोज ने विरोध किया और थैला नहीं छोड़ा। विरोध करने पर बदमाशों ने मनोज को दो गोलियां मार दीं। गोली लगने से मनोज गिर पड़े। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी के जेवर समेत थैला लूटकर भाग गए। थैले में करीब सात किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोने के जेवर थे।
इंटर तक के विद्यालय दो दिन के लिए बंद, डीएम के इस आदेश के बाद शहर की फिजां में तैर रही ये चर्चा
मथुरा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने ठंड के चलते अगले दो दिन 22 और 23 जनवरी को इंटर तक के सभी विद्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश की जद में सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय होंगे। आदेश का पालन न होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इधर इस आदेश के बाद एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि सारी कवायद भाजपा की 23 जनवरी को आगरा में होने वाली रैली को लेकर है। इस रैली में लोगों को ले जाने के लिए पार्टी की वाहनों की व्यवस्था स्कूलों से करने की योजना है, ऐेसे में डीएम का आदेश इसी योजना का हिस्सा है। चर्चा का आधार ये भी है कि बीते 10 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे थे, ऐसे में अचानक जिला अधिकारी द्वारा दो दिन का अवकाश करने का आदेश सभी को चौंका रहा है।
जेई हत्याकांड के खुलासे में पुलिस की नाकामी पर कर्मचारियों में आक्रोश, हड़ताल की चेतावनी
मथुरा में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) प्रदीप कुमार की हत्या के खुलासे में पुलिस की नाकमी कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ा रही है। बिजली कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। कैंट स्थित बिजलीघर पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा।
बिजली कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जा सका है। साथ ही जेई को शहीद का दर्जा देने, परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी नहीं मानी गई हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में मामले का खुलासा नहीं किया गया तो दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सभी जिलों के कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।
हम आपको बता दें कि जेई हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दस टीमें भी जुटी हैं, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। विरोध सभा की अध्यक्षता तीनों अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग, विनोद कुमार गंगवार, प्रदीप खत्री ने की। विरोध सभा को अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार, मनीष गुप्ता सचिन गुप्ता, एनपी सिंह, सचिन शर्मा, महेंद्र कुमार, राजीव कालरा, विजय कुमार, मोहन बाबू, देश दीपक, राजीव तिवारी ने संबोधित किया।
हादसा जिसे सुनकर कांपने लगी रूह, ममेरी बहन की शादी से लौट रहे तीन भाईयों को वाहन ने रौंदा
ये दर्दनांक हादसा सोमवार की रात राया-बलदेव मार्ग पर खानपुर मैरिज होम के समीप हुआ। यहां तीन भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत से बलदेव क्षेत्र के गांव हथकौली में कोहराम मच गया, वहीं शादी समारोह में मातम पसर गया।
गांव हथकौली निवासी सूर्यकांत उर्फ सूर्या (20) पुत्र योगेंद्र, उसका चचेरा भाई कान्हा (18) पुत्र राजन सिंह और परिवार का ही शैलेंद्र सिंह (18) पुत्र महाराज सिंह सोमवार को नगला लोका निवासी मामा देवकीनंदन की बेटी की शादी में महावन में गए थे।
शादी समारोह से सोमवार की रात एक बजे तीनों गांव के लिए निकले। मैरिज होम से 300 मीटर दूर तीनों घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले चालक वाहन को भगा ले गया।
मोबाइल के आधार पर पुलिस ने सूर्यकांत के फूफा नरोत्तम सिंह को मौत की सूचना दी। इस सूचना के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराया है।