Monday, January 12, 2026
Home Blog Page 167

स्वामी विवेकानंद का कृतित्व और व्यक्तित्व सभी के लिए अनुकरणीय

  • आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में यूथ आइकॉन को किया गया याद

मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल तथा के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में शुक्रवार को देश के महान आध्यात्मिक गुरु और सबसे बड़े यूथ आइकॉन स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। कॉलेज के डीन और प्राचार्यों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानन्द का कृतित्व और व्यक्तित्व सभी के लिए अनुकरणीय है।
जी.एल. बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का ज्ञान आत्म-विश्वास, आध्यात्मिकता और सभी मनुष्यों की एकता पर केन्द्रित था। वह समाज के सुधार के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे और चरित्र निर्माण तथा मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर देते थे। अपने भाषणों और लेखों के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया और भारत की सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक पहचान को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रो. अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में हुआ था। विवेकानंद का असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। आध्यात्मिक गुरु विवेकानंद जब 25 साल के थे, तब उन्होंने सांसारिक मोहमाया को त्यागकर संन्यास लेने का निर्णय किया और 1897 में कोलकाता में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। अपने जीवन के आखिरी समय में स्वामी विवेकानंद ने यूरोप से भारत लौटकर बेलूर की ओर रुख किया और वहां अपने शिष्यों के साथ अपना अंतिम समय बिताया। 4 जुलाई, 1902 को स्वामी विवेकानंद ने आखिरी सांस ली।
इस अवसर पर प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानन्द के बारे में प्रश्न पूछे गए। जी.एल बजाज में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता भी हुई। भाषण प्रतियोगिता में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा यशी लवानिया को पहला, दीपक वर्मा को दूसरा तथा एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा निशा अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन राधिका मित्तल व हिमांशु भारद्वाज ने किया। अंत में विभागाध्यक्ष एमबीए डॉ. शशी शेखर ने सभी का आभार माना।
के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि आज के समय में भारत जैसे देश में विवेकानंद जैसे मनीषियों का महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि भारत विश्व का सबसे युवा आबादी वाला देश है। स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का मस्तक ऊंचा किया। के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी शिक्षाएं युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करती हैं। डॉ. अशोका ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने 1893 शिकागो में जब विश्व धर्म संसद में हिन्दू धर्म और भारतीय आध्यात्मिकता पर भाषण दिया था, तभी वह लोगों के बीच व्यापक रूप से प्रसिद्ध हो गए। सही मायने में स्वामी विवेकानंद की शिक्षा और विचार आज हर भारतीय के लिए अनुकरणीय हैं।

कोसीकलां – शिक्षा के जरिये हर वर्ग का हो सकता है विकास

गुरुवार को छाता तहसील के गाँव हुसैनी में जीवन ज्योति पुस्तकालय का शुभारंभ वी डी ओ नेहा रावत एवं जिला पंचायत सदस्य आर पी सिंह ने गाँव के लोगो की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस मौके पर वी डी ओर नेहा रावत ने कहा शिक्षा के माध्यम से ही किसी भी समाज और क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। इसकी महत्ता समझकर हमे अपनी आगामी पीढ़ी को शिक्षित करने में सहयोग करना होगा। ताकि समाज एवं क्षेत्र विकसित सोच के साथ विकास का सफर तय किया जा सकता है। जिसके माध्यम से समाज क्षेत्र प्रदेश एवं देश निश्चित तौर पर तरक्की करेगा। इस मोके पर ग्राम प्रधान देवराज प्रधान ने
वी डी ओ नेहा रावत ओर जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह का दुप्पट्टा ओर स्म्रति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पुस्तकालय से गाँव के युवाओं को सामाजिकता के क्षेत्र में अग्रसर होने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर महेंद्र कुमार मंडल महामंत्री, भानु प्रताप सिंह, मोमराज,सुरेंद्र , युवा प्रधान श्री देवराज प्रधान, मौजूद रहे

डीएम ने किया बरसाना में विकास कार्यों का निरीक्षण

  • अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को दिए दिशा निर्देश

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: सूबे के योगी सरकार द्वारा तीर्थ स्थल बरसाना में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह बुधवार को बरसाना पहुंचे।

बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह बरसाना पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पैदल ही तीर्थ विकास परिषद द्वारा बनाई जा रही परिक्रमा मार्ग सहित नगर पंचायत द्वारा कराएं गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने परिक्रमा मार्ग में लाइट की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वहीं श्रद्धालुओं को व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह माताजी गौशाला सहित निर्माणधीन सीबीजी प्लांट के कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेपी पांडेय, तहसीलदार गोवर्धन मनीष कुमार, अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल आदि मौजूद थे।

सभासदों ने दिया अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन

  • ज्ञापन के द्वारा मांगा आय व्यय का ब्यौरा

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना । नगर पंचायत बरसाना के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें नायर कार्यकाल के आय व्यय का ब्युर मांगा है ।
गुरुवार को नगर पंचायत बरसाना के समस्त सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारी और ठेकेदारों द्वारा सभासदों से अशोभनीय व्यवहार के बारे में अवगत कराया और नए कार्यकाल के दौरान जितने भी कार्य किये गए है उनका पूर्ण विवरण मांगा है , साथ ही नगर पंचायत द्वारा जो भी उपकरण खरीदे गए है उनका भी बिल बोर्ड के समक्ष रखने की मांग की गई । ज्ञापन देते समय चंद्रशेखर , कन्हैया ठाकुर, चतुरलाल, लखन गुर्जर, राकेश सिंह, भोला पहलवान, कमल ठाकुर, श्रीराम, राकेश , रामसिंह, विश्वेन्द्र सिंह, देवी सिंह, विवेक अग्रवाल , विष्णु गुर्जर , राधाचरण और नंदकिशोर उपस्थित थे ।

शिवाजी ग्रुप ने जीती ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी

  • के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस में स्पर्धा का समापन
  • दीपिका चौधरी और रोहित राजपूत को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

मथुरा। के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्पर्धा 2023-24 का समापन गुरुवार शाम करतल ध्वनि के बीच मुख्य अतिथि मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार के करकमलों से किया गया। चार दिनों तक चले इस खेल आयोजन की ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी शिवाजी ग्रुप तो रनरअप ट्रॉफी सुभाषचंद्र ग्रुप ने जीती। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रोहित राजपूत और दीपिका चौधरी रहे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में चार दिवसीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पारितोषिक वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि खेलों में मेडल जीतने से कहीं अधिक जरूरी है प्रतिभागिता करना। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं क्योंकि खेलों से शरीर ही नहीं दिमाग भी विकसित होता है।
डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने का अर्थ रोगरहित तन का होना ही नहीं बल्कि तनावमुक्त मन का होना भी है। उन्होंने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पराजय से निराश न हों बल्कि जीत के लिए क्या कमी रह गई उस पर यदि ध्यान देंगे तो भविष्य में सफलता मिलना तय है। के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह त्यागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभा मेडल की मोहताज नहीं होती। जीत-हार खेल का हिस्सा है। एक हार से निराश होने की बजाय दूने उत्साह से दूसरी प्रतियोगिता की तैयारी करना अधिक फायदेमंद होता है।
डॉ. त्यागी ने चार दिनों तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, लक्ष्मीकांत चौधरी, निशांत शर्मा तथा कॉलेज के प्राध्यापकों गौरव त्यागी, विनोद चौधरी, प्रीति मिश्रा, सत्येन्द्र चौधरी, अजय शर्मा, हेमंत शर्मा, नैंसी, नरेन्द्र गोस्वामी, अजीत प्रताप सिंह, मधू, कन्हैया, अभय, गुंजन आदि का सफल आयोजन के लिए आभार माना। उप-प्राचार्य सुधा गौतम ने विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में इससे बेहतर खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम और कॉलेज को गौरवान्वित करें।
चार दिवसीय स्पर्धा-2023-24 में छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट, शतरंज, वॉलीबाल, रस्साकशी, कबड्डी, एथलेटिक्स आदि स्पर्धाओं में अपना खेल-कौशल दिखाते हुए अपनी-अपनी टीमों को जिताने की कोशिश की। रस्साकशी का खिताब बालक वर्ग में चंद्रशेखर आजाद ग्रुप ने जीता वहीं सुभाषचंद्र बोस टीम उप-विजेता रही। बालिका वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता शिवाजी टीम ने जीती। सुभाषचंद्र बोस टीम उप-विजेता रही। खेलों के अंतिम दिन क्रिकेट का खिताब सुभाषचंद्र बोस टीम ने जीता। शिवाजी टीम उप-विजेता रही। छात्रों की लम्बीकूद में रोहित राजपूत को गोल्ड तो मुकेश को सिल्वर मेडल मिला। छात्राओं की लम्बीकूद में उमा ने गोल्ड मेडल जीता तो दीपिका को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन डॉ. सोनू शर्मा ने किया।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा 2 लेन सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन (पागल बाबा मन्दिर) तक (अन्य जिला मार्ग) 04 लेन मार्ग का निर्माण (लम्बाई 7.278 कि0मी0) एवं मार्ग निर्माण के संरेखण में आ रही यमुना नदी पर 02 लेन सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग मथुरा के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता द्वारा मात्र 10 से 12 मजदूर एवं 02 जे0सी0बी0 के द्वारा ही कार्य कराया जा रहा था। साइट इन्चार्ज अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामवासियों द्वारा कार्य करने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, कारण पूछने पर अवगत कराया गया कि भूमि अधिग्रहण एवं रजिस्ट्री का कार्य अभी भी अवशेष है, जिसके कारण स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा समय-समय पर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग मथुरा का स्पष्टीकरण जारी करते हुऐ आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय कार्य स्थल पर कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं ठेकेदार उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये की ठेकेदार से मजदूरों की संख्या बढवाते हुऐ कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

संस्कृति विवि के एक और आविष्कार को सरकार ने दिखाई हरी झंडी

मथुरा। पेटेंट दाखिल करने में देश के सबसे आगे रहने वाले संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग ने एक नए अविष्कार को जन्म दिया है। सरकार की ओर से इस खोज का पेटेंट भी ग्रांट किया जा चुका है। अब कांच की कंटिग के दौरान कांच के टूटने का खतरा न के बराबर होगा।
संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विवि की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि इस उन्नत ग्लास ड्रिलिंग उपकरण का अविष्कार विवि के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से, वर्तमान आविष्कार कांच की सतह को टूटने से बचाने के लिए ड्रिलर के स्वचालित संचालन के लिए कांच की सतह के प्रकार, आवश्यक दबाव और मोटाई का आकलन करने के लिए विकसित एक उन्नत ग्लास ड्रिलिंग उपकरण है। इस उपकरण में असमान सतह और ग्लास पर किसी भी क्षति की उपस्थिति का निर्धारण करने के लिए एक छवि कैप्चर होगी। तापमान का पता लगाने के लिए एक सेंसिंग यूनिट 3, 4, 5, 6 शामिल है। ग्लास की मोटाई और नमी की मात्रा, जिसमें ग्लास के प्रकार और मोटाई के आधार पर, माइक्रोकंट्रोलर ग्लास पर लागू होने वाले दबाव को निर्धारित करता है। उपयोगकर्ता द्वारा लागू वास्तविक समय, दबाव को मापने के लिए एक दबाव सेंसर, एक मोटर जो उस गति से घूमती है जो कांच को टूटने से बचाता है। इस उपकरण में एक कंट्रोल पैनल होगा जो कांच के ज्ञात प्रकार, तापमान और मोटाई, तेल और ठंडे पानी के भंडारण के लिए चैंबर की बहुलता को प्रदर्शित करता है। इसमें नोजल नमी की मात्रा के मामले में कांच पर क्रमशः तेल और पानी के निर्वहन के लिए सक्रिय होते हैं और कांच का तापमान एक सीमा से अधिक हो जाता है।
श्रीमती शर्मा ने बताया यह आविष्कार कांच की सतह के प्रकार, तापमान और मोटाई को निर्धारित करने और कांच की सतह को तोड़े बिना सुचारू संचालन के लिए ड्रिल बिट्स से जुड़ी मोटर की गति को स्वचालित रूप से बदलने के लिए विकसित किया गया है। यह आविष्कार ड्रिलिंग के दौरान कांच को बिखरने से बचाने के लिए कांच की सतह को ठंडा करने और नमी हटाने के लिए कांच की सतह पर तेल और ठंडा पानी डालता है। यह आविष्कार सटीक छेद ड्रिलिंग के दौरान कांच की सतह पर ड्रिलर की मजबूत पकड़ प्रदान करता है। साथ ही आविष्कार का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ता के अनुकूल और उसको विश्वसनीय उपकरण प्रदान करना है।

छाता पुलिस ने एप से ठगी करने वाले तीन अभियुक्त पकड़े

  • डेटिंग एप के माध्यम से करते थे ठगी

छाता पुलिस द्वारा डेटिंग एप के माध्यम से ठगी की घटनाओं को कारित वाले 03 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार गया है अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद मोबाइल भी बरामद किये हैं। छाता पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 09.01.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप के माध्यम से सीधे साधे लोगों से ठगी की घटनाओं को कारित करने वाले 03 शातिर अपराधी 1. दिनेश पुत्र हरिराम उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा , 2.शेरसिंह पुत्र हरिराम उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा श व 3.रवि पुत्र नथोल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी कमई थाना बरसाना जनपद मथुरा को शुगर मिल छाता के पास से ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप पर वीडियो कॉल के माध्यम से ठगी की साजिश करते समय गिरफ्तार कर लिया जिनके द्वारा ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप पर लोगों को झांसा देकर अपने पास मिलने के लिये बुलाकर ब्लेकमेल करते हुये पैसों की मांग की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 03 एंड्रायड मोबाइल बरामद हुये । पकड़े गए अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 11/2024 धारा 420/384/507 भादवि व 67 IT ACT थाना छाता जनपद मथुरा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।

नवागत एसपी सिटी ने गिरिराज पूजा कर मनोती मांगी, मंदिर रिसीवर ने किया स्वागत

गोवर्धन. नवागत एसपी सिटी मथुरा गिरिराज तलहटी पहुँचे यहाँ गिरिराज के दर्शन कर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना कर मनोती मांगी, मंदिर रिसीवर ने पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.

बुधवार को नवागत एसपी सिटी डॉ. अरविन्द कुमार गिरिराज तलहटी के मुकुट मुखारबिंद मंदिर पहुँचे. यहां गिरिराज जी का दूध, दही, भूरा, शहद, रवड़ी आदि से दुग्धाभिषेक करके पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी। सेवायतों ने पूजा-अर्चना मंत्रोच्चारणों के बीच पूजा कराई। मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने प्रसादी के रूप में दुपट्टा, स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया.
उन्होंने बताया कि ब्रज नगरी से बहुत लगाब है गिरिराज प्रभु को अपना इष्ट मानते हैं। गोवर्धन में आकर मन को शांति मिलती है। गिरिराजजी के दर्शन कर सुखद अनुभूति होती है। यहां भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं लीलाएं की हैं। यह पवित्र ठाकुर जी की भूमि है।
इस अवसर पर नवागत डॉ. अरविन्द कुमार, मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट, श्याम मास्टर, राजकुमार, चंद्र विनोद कौशिक, सुनील, शर्मा, थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा,यशपाल आदि मौजूद रहे।

इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में आरआईएस के होनहारों ने जमाई धाक

  • चार विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल रैंक प्राप्त कर दिखाई बौद्धिक क्षमता

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चार होनहार विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में शानदार बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं इंटरनेशनल रैंक हासिल करते हुए अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इन होनहार विद्यार्थियों में रौनिका नागपाल, प्रणय अग्रवाल, तारुण्य तायल तथा अक्षज गोयल शामिल हैं।
हाल ही में आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशाग्रबुद्धि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैंक हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा की शानदार बानगी पेश की। आरआईएस की कक्षा पांच की छात्रा रौनिका नागपाल ने 22वीं, कक्षा दो के छात्र प्रणय अग्रवाल ने 45वीं, कक्षा दो के ही छात्र तारुण्य तायल ने 63वीं तथा कक्षा चार के छात्र अक्षज गोयल ने 81वीं रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा प्रदेश का नाम रोशन किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होती है, यदि शिक्षक उन पर सतत नजर रखते हुए ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करें तो यही होनहार सफलता के नए आयाम और प्रतिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की मानसिक योग्यता का पता चलता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन करने तथा इंटरनेशनल रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए उनकी प्रतिभा को सुअवसर प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ओलम्पियाड परीक्षण छात्र-छात्राओं की आवश्यकता बन गए हैं। विज्ञान ओलम्पियाड परीक्षाएं अवधारणा-आधारित शिक्षा तथा तार्किक सोच पर केन्द्रित होती हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देती हैं, साथ ही उन्हें किसी भी विषय में अपनी क्षमताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि विज्ञान ओलम्पियाड कई मायनों में बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें बहुत कुछ है। छात्र-छात्राओं की भी इन परीक्षाओं में काफी रुचि होती है क्योंकि इससे उन्हें कई तरह से लाभ होता है। विज्ञान ओलम्पियाड विषयों और संबंधित विचारों की प्रभावी समझ में भी सहायता करता है।