Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 174

संस्कृति विवि ने ब्रजप्रांत की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में झंडे गाड़े

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस-1 और कैंपस-2 में परिवार कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि ब्रजप्रांत के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृति विवि के लगभग दो सौ पचास से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में संस्कृति विवि की छात्रा मीनाक्षी, छात्र देव कपूर ने प्रथम, अग्रज पटेल, नवनीत मिश्रा को द्वितीय तथा छात्रा दिशा सिंह, छात्र अतुल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विवि को गौरवान्वित किया।
परिवार कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत यह प्रतियोगिता पूरे ब्रज प्रांत के सभी विवि, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच कराई गई थी। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने ज्ञान प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 100 बहुउत्तरित प्रश्नों को विद्यार्थियों ने टिक लगाकर पूरा किया। संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा शिवानी, दिव्या, सलौनी, राधा, अनामिका, श्रेया, छात्र धीरज, शिवा, यश, ध्रुव प्रकाश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं और संचालन में प्रमुख रूप से हेमंत दीक्षित, डा. गौरव सर्वांग, डा. राजश्री, डा. दिनेश शर्मा, डा.मोहनन, डा. अभिनव सोनी, डा. नीलम, डा. नेहा पाठक, पायल श्रीवास्तव, डा. सौम्या, लव गोस्वामी, मनोज शर्मा आदि ने भागीदारी की।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एसजीएम कालेज मथुरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह छैल बिहारी, विभाग संयोजक महेश, स्वामी संगमित्रा, अंबिका प्रसाद, डा. वीरेंद्र मिश्रा, डा. तनवी दुव, डा. गौरव सिंह, संस्कृति विवि से स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तौमर आदि मौजूद रहे।

गड्ढामुक्त होंगे वार्ड, विकास कार्यों का बिछेगा जाल: विनोद अग्रवाल

  • वार्ड 36 जयसिंहपुरा में महापौर ने सड़कों का किया उद्घघाटन, हुआ स्वागत

मथुरा। माननीय महापौर विनोद अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को वार्ड 36 जयसिंहपुरा की माधव कुंज गली की सड़क का विधि विधान से पूजन कर नारियल फोड़कर उद्धघाटन किया। यहां पर महापौर व महापौर प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल जी का पार्षद और कैबिनेट सदस्य राकेश भाटिया के नेतृत्व में भाजपाइयों और स्थानीय वाशिंदों ने जोरदार स्वागत किया। महापौर ने कहा विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहेगा। हर तरफ पेयजल का संकट दूर होगा, वार्डों से अंधकार खत्म करके स्ट्रीट लाइटें लगेंगी और सड़क बनवाकर चंहुमुखी विकास कराया जाएगा। पांच सालों में नगर निगम मथुरा वृंदावन का क्षेत्र में विकास कार्यों से बदलाव भी दिखेगा। इसके अलावा महापौर ने खादर में बनने वाली सड़क का भी उद्धघाटन किया। पार्षद और कैबिनेट सदस्य ने कहा की महापौर के इच्छापूर्ति के चलते वार्ड 36 में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़कों से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी। जल्द पेयजल संकट से भी वार्ड को महापौर के नेतृत्व में मुक्ति दिलाई जाएगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनीष वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रवि शर्मा,भाजपा नेता सुधांशु खंडेलवाल, भाजपा नेता चंद्रभान शर्मा, श्रीप्रकाश वर्मा लाला, नंदलाल, मुरारी ठाकुर, पुष्पेंद्र चौधरी, ब्रजबिहारी जादौन, श्याम बघेल, अतुल अग्रवाल, महंत गिरि जी महाराज, कृष्ण कुमार गौतम, विक्रांत गौड़, अग्रवाल,सुशील खंडेलवाल, गोपाल त्यागी, पवन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मान सिंह, दीपक कोली, सनी ठाकुर, सरोज खंडेलवाल, पूजा अग्रवाल, माधुरी शर्मा, मन्नू ठाकुर, शहजाद खान, सुनील सैनी, महेश शर्मा, लूली(सुर्रा), भरत अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

के.डी. हॉस्पिटल में दो हजार से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित

  • दादी मां कांती देवी की स्मृति में चल रहा शिविर
  • तीन सौ से अधिक नेत्र पीड़ितों के हुए मोतियाबिंद और काला पानी के आपरेशन

मथुरा। धर्मपरायण दादी मां कांती देवी की स्मृति में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में चल रहे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अब तक दो हजार से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। इतना ही नहीं नेत्र रोग विशेषज्ञों ने लगभग तीन सौ से अधिक नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद और काला पानी के आपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की है।
ज्ञातव्य है कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर प्रबंधन द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र सम्बन्धी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक एक माह का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों नेत्र रोगी आ रहे हैं जिनका विशेषज्ञ चिकित्सक जांच और उपचार कर रहे हैं। शिविर में जहां सभी तरह की जांचें करने के बाद दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं वहीं जो मरीज मोतियाबिंद, काला पानी या कॉर्निया आदि से पीड़ित हैं, उनके आपरेशन भी निःशुल्क किए जा रहे हैं।
के.डी. हॉस्पिटल में चल रहे एक माह के नेत्र चिकित्सा शिविर में सुबह से ही नेत्र रोगी परिजनों के साथ पहुंचते हैं। उनका पंजीयन करने के बाद विभागाध्यक्ष नेत्र रोग डॉ. ए.के. जैन के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नेहा सिंह, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. वंदना, डॉ. तनुज गाबा तथा टेक्नीशियन नरेश, मुकेश, मुकुट और इरफान के सहयोग से नेत्र रोगियों की जांच और उपचार किया जाता है। डॉ. ए.के. जैन का कहना है कि 20 नवम्बर से चल रहे शिविर में अब तक दो हजार से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. जैन का कहना है कि जिस किसी को भी आंख सम्बन्धी किसी भी तरह की परेशानी है, वह सुबह नौ से शाम चार बजे तक के.डी. हॉस्पिटल में आकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकता है। यह शिविर 20 दिसम्बर तक चलेगा।
नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में फंडस कैमरा, ओसीटी तथा ग्रीन लेजर जैसी अत्याधुनिक मशीनों के होने से यहां सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा आंखों के पर्दे (रेटिना) से पीड़ित मरीजों का आसानी से आपरेशन और उपचार सम्भव हो पाता है। डॉ. जैन बताते हैं कि यहां स्पेशलिस्ट चिकित्सक और लेटेस्ट मशीनें होने से किसी भी तरह की आंखों की परेशानी का उपचार सहजता से सम्भव है।
डॉ. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में ग्रीन लेजर, रेटिना एंजियोग्राफी, ओसीटी, रेटिना में सूजन, टोनोमेट्री, गोनियोस्कोपी, ग्लूकोमा, एक्स्ट्रा ऑक्यूलर सर्जरी, रेटिनोस्कोपी, आंखों की सोनोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां डायबिटिक तथा हाइपरटेंसिव मरीजों के रेटिना सम्बन्धी विकारों की जांच एवं इलाज की भी पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि आंखें मनुष्य के जीवन का सबसे अहम अंग हैं। आंखों के जरिए ही वह दुनिया देख सकता है इसीलिए हमने एक माह के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का फैसला लिया है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने ब्रज क्षेत्र के नेत्र पीड़ितों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। श्री अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल का उद्देश्य हर पीड़ित को अच्छी व बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है।

जीएलए का 12वां दीक्षांत समारोह 17 को

  • जीएलए के 12वें दीक्षांत समारोह में 3535 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी उपाधियां
  • जीएलए के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव परमाणु ऊर्जा विभाग डा. अजीत कुमार मोहंती व विशिष्ठ अतिथि कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स और साइबर सिस्टम के महानिदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डा. सुमा वरूघीस होंगी
  • जीएलए विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट छात्रों होंगे सम्मानित
  • मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का 12वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर रविवार को मनाया जाएगा। समारोह में वर्ष 2023 में विभिन्न पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थित विशाल ऑडीटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डा. अजीत कुमार मोहंती द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3535 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही बीए ऑनर्स इकॉनॉमिक्स, बीए ऑनर्स एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल अकाउंटिंग, बीटेक सीएस सीसीवी, बीटेक सीएस सीएसएफ, बीटेक सीएस डीए, बीटेक सीएस आईओटी, बीटेक ईएन, बीटेक एमई मेकाट्रॉनिक्स, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल, बीबीए फैमिली बिजनेस, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, एमएससी फिजिक्स, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग, एमटेक सीएस, एमटेक ईई, एमटेक ईसी, एमटेक एमई, एमबीए एलसीएम, एमबीए कंस्ट्रक्षन, एमफार्म फार्माकॉलोजी, एलएलएम सीडीपीएल सहित पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 32 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2023 में पीएचडी के 58, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर 92, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 31, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 31, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 31, बीए ऑनर्स इकॉनोमिक्स के 13, बीबीए के 163, बीबीए ऑनर्स 124, बीबीए फैमिली बिजनेस 27, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 11, बीकॉम ऑनर्स 80, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 49, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 45, इलेक्ट्रॉनिक्स 18, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 120, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल 4, एमई मेकाट्रॉनिक्स 4, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन इंजी. 94, कम्प्यूटर साइंस के 933, बीटेक सीएस एआईएमएल 105, बीटेक सीएस सीसीवी 29, बीटेक सीएस डीए 28, बीटेक सीएस सीएसएफ 24, बीटेक सीएस आइओटी 10, बीसीए 216, बीफार्म 81, बीएड 40, एमएससी बायोटेक 17, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलॉजी 13, एमएससी कैमिस्ट्री 11, एमएससी फिजिक्स 3, एमएससी मैथमेटिक्स 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेषन 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 2, एमटेक सीएस 6, एमटेक ईई 4, एमटेक ईसी 2, एमटेक एमई प्रोडक्शन 7, एमबीए 341, एमबीए ऑनर्स 17, एमबीए कंस्ट्रक्शन 7, एमबीए एफएमबी 35, एमबीए एलएससीएम 14, एमसीए 102, एमफार्म फार्माकोलॉजी 13, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एलएलएम बीएफआइएल 1, एलएलएम सीडीपीएल के 7 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 10, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 63, डिप्लोमा सीएस के 62, डिप्लोमा ईई 87, डिप्लोमा ईसी के 9, डिप्लोमा एमई के 146 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 45 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद विशिष्ट अतिथि कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स और साइबर सिस्टम के महानिदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सुमा वरूघीस संबोधन देंगी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डा. अजीत कुमार मोहंती दीक्षांत भाषण देंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

इंसेट

शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरुआत

दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चात कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

प्रबंधन सफल व्यवसाय की रीढ़ः मुकुंददत्ता

  • राजीव एकेडमी में प्रबंधन की प्रकृति और महत्व पर हुई कार्यशाला

मथुरा। प्रबंधन हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में एक आवश्यक तत्व है। यह सफल व्यवसाय की रीढ़ है। प्रबंधन विशिष्ट लक्ष्यों को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से प्राप्त करने का मूलमंत्र है। यह छोटे व्यवसाय चलाने से लेकर बड़े निगम, यहां तक कि एक देश के प्रबंधन तक सभी प्रकार के प्रशासनिक और पर्यवेक्षी कार्यों पर समान रूप से लागू होता है। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कार्यशाला में इस्कॉन संस्था के सदस्यों मुकुंददत्ता और त्रिभुवननाथ दास ने बीबीए के छात्र-छात्राओं को बताईं।
प्रबंधन की प्रकृति और महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए अतिथि वक्ता त्रिभुवननाथ दास ने छात्र-छात्राओं को बताया कि योजना प्रबंधन की नींव है। इसमें संगठनात्मक लक्ष्य निर्धारित करना, उन्हें प्राप्त करने के लिए रणनीति विकसित करना तथा कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से तैयार की गई योजना दिशा प्रदान करती है। इसी तरह आयोजन उद्देश्यों की प्राप्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए उपलब्ध संसाधनों मानव पूंजी, वित्त और प्रौद्योगिकी की संरचना पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें सूचना और गतिविधियों के सुचारु प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपना, पदानुक्रम बनाना तथा संचार चैनल स्थापित करना शामिल है।
मुकुंददत्ता ने बताया कि प्रभावी नेतृत्व, प्रेरणा और संचार निर्देशन के महत्वपूर्ण पहलू हैं। नियंत्रण प्रबंधन का अंतिम कार्य है। इसमें गतिविधियों की प्रगति का मूल्यांकन करना शामिल होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पहले प्रबंधन और उससे संबंधित महत्वपूर्ण शब्दों से परिचित हों ताकि उन्हें पता चल सके कि प्रबंधन में होता क्या है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रबंधन से सम्बन्धित शब्दों जैसे- नियोजन, संगठन, नियुक्तियां, नेतृत्व एवं निर्देशन, अभिप्रेरणा सम्प्रेषण तथा कम्युनिकेशन, नियंत्रण, समन्वय या निर्णयन, नवाचार, प्रतिनिधित्व आदि के बारे में विस्तार से बताया।
मुकुंददत्ता ने प्रबंधन का आशय स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रबंधन एक व्यापक शब्द है जिसे आधुनिक व्यावसायिक एवं औद्योगिक जगत में कई अर्थों में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा पूर्वानुमान लगाना एवं योजना बनाना, संगठित करना, आदेश देना, समन्वय करना तथा नियंत्रण करना प्रबंधन के ही रूप हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की आवश्यकता सभी स्तरों पर होती है जिससे सामूहिक उद्देश्यों की प्राप्ति होती है। मुकुंददत्ता ने कहा कि आज के समय में प्रबंधन में उत्पादन की नयी पद्धति, नई विपणन नीति तथा तकनीक आदि अनेकों नवाचार प्रयोग में लाये जा रहे हैं। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ताओं का आभार माना।

राष्ट्रीय वैदिक गणित में मुस्कान ने फहराया हनुमान प्रसाद धानुका का परचम

वृंदावन। विद्याभारती द्वारा आयोजित वैदिक गणित की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 दिसंबर तक सरस्वती विद्या मन्दिर, साहिबाबाद में किया गया। प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा मुस्कान कौशिक ने वैदिक गणित पत्रवाचन तरूण वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से विभिन्न क्षेत्रों की विद्या भारती की छात्राओं ने सहभागिता की।
इस प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार तिवारी, श्यामसुन्दर शर्मा, रविकान्त गौतम, आशीष शर्मा, अभिमन्यु सावंत, स्वीटी कुलश्रेष्ठ, अपर्णा श्रीवास्तव तथा डिम्पल अग्रवाल का सहयोग रहा।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डाॅ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्रा को बधाई एवं अपना शुभाशीष दिया।

शेरगढ़ – 28 दिन से गायब युवती का शव गांव के तालाब में मिला

रिपोर्ट – श्वेतांक शर्मा

शेरगढ़ के एक गांव से 9 नवंबर को एक युवती घर से गुस्से में निकल कर चली गई थी, जिसका शव गांव के किनारे बने तालाब में तैरता हुआ मिला, शव की सूचना घरवालों को मिली तो उन्होंने युवती के कपड़ों को देखकर युवती की पहचान की, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पैगांव के रहने वाली लक्ष्मी पुत्री हरिराम 9 नवंबर की दोपहर लगभग 3 बजे गुस्से में घर से निकलकर चली गई थी, उसी दिन से परिजन युवती की खोजबीन में लगे हुए थे लेकिन युवती का कोई सुराग नही लगा।

7 दिसंबर को शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि गांव के राधा गिरधारी मंदिर के पास में बने तालाब में एक शव तैर रहा है जिसकी सूचना पाकर युवती के परिजन भी पहुंच गए, जहां उन्होंने शव को कपड़ों के जरिए युवती लक्ष्मी के रूप में पहचान लिया और सूचना शेरगढ़ पुलिस को दी।

मृतका के पिता हरिराम ने बताया कि 9 दिसंबर को लगभग 3 बजे उनकी पुत्री लक्ष्मी गुस्से में निकल गई थी, तभी से वह गायब थी जिसकी गुमशुदगी शेरगढ़ थाने में 10 नवंबर को कराई थी, तभी से पुलिस और वो लक्ष्मी की खोजबीन में लगे हुए थे, 28 दिन बीत जाने के बाद शव तैरने की सूचना गांव के तालाब में मिली, तो उन्होंने कपड़ों के जरिए अपनी बेटी को पहचान लिया।

उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुड़ेसी वि०ख० मथुरा का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना जी द्वारा दिनांक 08-12-2023 को सांयः 04 बजे उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुडेसी वि०ख०मथुरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में उच्चीकृत नवीन के०जी०बी०वी० में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्मित नवीन विज्ञान कक्ष (साईन्स लैब) को देखा गया, जिसका निर्माण संतोषजनक पाया गया तथा मौके पर निर्माण कर्ता संस्था के प्रतिनिधि को और ज्यादा अच्छा करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सुझाव दिये गये तथा परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुडैसी (मथुरा) की छात्राओं से मुख्य विकास अधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा जब इस विज्ञान लैब के बारे में पूछा गया तो छात्राओं ने संतोषजनक जबाव दिया तथा सभी छात्राएं एवं शिक्षिकाएं इस विज्ञान लैब के निर्माण होने के खुश होती हुई पाई गयी मुख्य विकास अधिकारी महोदय, द्वारा अवगत कराया गया कि यह लैव जनपद में आधुनिक उपकरणों से सुसजित है, जनपद के के०जी०बी०वी० में ऐसी पहली आधुनिक उपकरणों से सुसजित प्रयोगशाला है इसमे जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, एस्ट्रोनॉमी एनाटामी, भौतिक विज्ञान, एरोनाटिक्स आदि की संयुक्त रूप से आधुनिक उपरकरणों से युक्त प्रयोगशाला है. ऐसी आधुनिक प्रयोगशाला पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अन्य के०जी०बी०वी० में भी निर्मित होगी। निरीक्षण के समय सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।