Sunday, May 19, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए का 12वां दीक्षांत समारोह 17 को

जीएलए का 12वां दीक्षांत समारोह 17 को

  • जीएलए के 12वें दीक्षांत समारोह में 3535 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी उपाधियां
  • जीएलए के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव परमाणु ऊर्जा विभाग डा. अजीत कुमार मोहंती व विशिष्ठ अतिथि कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स और साइबर सिस्टम के महानिदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डा. सुमा वरूघीस होंगी
  • जीएलए विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट छात्रों होंगे सम्मानित
  • मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का 12वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर रविवार को मनाया जाएगा। समारोह में वर्ष 2023 में विभिन्न पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थित विशाल ऑडीटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डा. अजीत कुमार मोहंती द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3535 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही बीए ऑनर्स इकॉनॉमिक्स, बीए ऑनर्स एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल अकाउंटिंग, बीटेक सीएस सीसीवी, बीटेक सीएस सीएसएफ, बीटेक सीएस डीए, बीटेक सीएस आईओटी, बीटेक ईएन, बीटेक एमई मेकाट्रॉनिक्स, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल, बीबीए फैमिली बिजनेस, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, एमएससी फिजिक्स, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग, एमटेक सीएस, एमटेक ईई, एमटेक ईसी, एमटेक एमई, एमबीए एलसीएम, एमबीए कंस्ट्रक्षन, एमफार्म फार्माकॉलोजी, एलएलएम सीडीपीएल सहित पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 32 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2023 में पीएचडी के 58, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर 92, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 31, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 31, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 31, बीए ऑनर्स इकॉनोमिक्स के 13, बीबीए के 163, बीबीए ऑनर्स 124, बीबीए फैमिली बिजनेस 27, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 11, बीकॉम ऑनर्स 80, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 49, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 45, इलेक्ट्रॉनिक्स 18, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 120, बीटेक एमई ऑटोमोबाइल 4, एमई मेकाट्रॉनिक्स 4, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन इंजी. 94, कम्प्यूटर साइंस के 933, बीटेक सीएस एआईएमएल 105, बीटेक सीएस सीसीवी 29, बीटेक सीएस डीए 28, बीटेक सीएस सीएसएफ 24, बीटेक सीएस आइओटी 10, बीसीए 216, बीफार्म 81, बीएड 40, एमएससी बायोटेक 17, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलॉजी 13, एमएससी कैमिस्ट्री 11, एमएससी फिजिक्स 3, एमएससी मैथमेटिक्स 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेषन 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 2, एमटेक सीएस 6, एमटेक ईई 4, एमटेक ईसी 2, एमटेक एमई प्रोडक्शन 7, एमबीए 341, एमबीए ऑनर्स 17, एमबीए कंस्ट्रक्शन 7, एमबीए एफएमबी 35, एमबीए एलएससीएम 14, एमसीए 102, एमफार्म फार्माकोलॉजी 13, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एलएलएम बीएफआइएल 1, एलएलएम सीडीपीएल के 7 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 10, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 63, डिप्लोमा सीएस के 62, डिप्लोमा ईई 87, डिप्लोमा ईसी के 9, डिप्लोमा एमई के 146 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 45 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद विशिष्ट अतिथि कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स और साइबर सिस्टम के महानिदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सुमा वरूघीस संबोधन देंगी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डा. अजीत कुमार मोहंती दीक्षांत भाषण देंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

इंसेट

शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरुआत

दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चात कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments