Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 175

कोसीकलां – राजमार्ग पर दो ट्रकों ने दो बाइक सवारों को रौंदा , मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बुधवार की देर रात्रि थाना कोसीकलां की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बने फ्लाई ओवर पर दिल्ली की तरफ जा रहे एक ट्रक ने तेज गति से जाते वक्त अपने गाँव से ड्यूटी पर पेप्सिको प्राइवेट लिमिटेड में जा रहे बाइक सवार को रौंद दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि लापरवाह ट्रक बाइक सहित चालक को काफी दूर तक खींच कर ले गया। जिंसमे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके ट्रक चालक राहगीरों को आता देख ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इसी दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगो ओर पुलिस टीम के सहयोग से बाइक सवार को ट्रक के नीचे से निकाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक बाइक सवार की शिनाख्त नंदगांव के रहने वाले कैलाश पुत्र सांवलिया उम्र 28 वर्ष के रूप में की। जो कि कोटवन औद्योगिक एरिया में संचालित पेप्सिको कंपनी में फ़ूड लेंड डिपार्टमेंट के अंदर कार्य करता था। और प्रतिदिन की तरह अपने घर नंदगांव से ड्यूटी पर जा रहा था। तभी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

दूसरी घटना

पुलिस के अनुसार दूसरी घटना चोकी क्षेत्र के गाँव अजीजपुर के समीप शिव मंदिर के पास की है। जिसमें बाइक सवार युवक राजेंद्र पुत्र विक्की उम्र 22 को रात्रि करीब डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों मृतक बाइक सवारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रतिराम महाविद्यालय में युवाओं को वितरण किए 553 स्मार्ट फोन

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें स्मार्ट फोन वितरण किया जा रहा है। जिसके चलते रतिराम महाविद्यालय में पांच स्कूलों के 553 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। वहीं स्मार्ट फोन वितरण के दौरान इसके यूज करने के बारे में भी बताया गया।

बुधवार को नंदगांव बरसाना रोड पर स्थित रतिराम महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्ट फोन वितरण योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत क्षेत्र के सीजीएल गर्ल्स कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गोवर्धन के 94 छात्र छात्राओं, श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय गोवर्धन के 33 छात्र छात्राओं, श्री रतिराम महाविद्यालय बरसाना के 220 छात्र छात्राओं, श्री भोलाशंकर महिला महाविद्यालय कामर के 88 छात्र छात्राओं, वुडरॉक डिग्री कॉलेज नंदगांव के 118 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए तहसीलदार छाता मनोज वार्ष्णेय ने कहाकि आज का युग आधुनिकता का युग है। इसलिए प्रदेश सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन योजना शुरू की है। रतिराम महाविद्यालय के डायरेक्टर मनोज फौजदार ने कहाकि स्मार्ट फोन हमारा मित्र भी है शिक्षक भी है। इसलिए हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में तहसीलदार छाता मनोज वार्ष्णेय, रतिराम महाविद्यालय के डायरेक्टर मनोज फौजदार, आईआईटी नंदगांव के प्रधानाचार्य ध्रुव मंगू, प्रवीन शर्मा, आशुतोष आदि मौजूद थे।

कोसीकलां – भाभी ने खाया जहर, देवर ने लगाई फांसी, दोनों की मौत

कोसीकलां थाना क्षेत्र की चौकी गोपाल बाग के अंतर्गत आने वाले गांव राजा गड़ी में विवाहिता गौरी पत्नी कृष्णा ने मंगलवार की रात गृह क्लेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद परिजनों में हड़कंप मच गया। आननफानन में परिजन विवाहिता महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान बुधवार की सुबह उपचार के दौरान गौरी की मौत हो गई जैसे ही भाभी की मौत की सूचना देवर को मिली तभी उसने भी अपने ही घर मे गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं से पूरे परिवार सहित गाँव मे हड़कंप मच गया। मृतकों के घर पर गांव के लोगो का जमावड़ा लग गया। इस मोके पर स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर युवक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर एक पुलिस टीम को मृतका के शव को लेने फरीदाबाद स्थित अस्पताल में भेजा है। इस मामले को लेकर मृतक युवक अनिल के परिजनों ने पुलिस से किसी भी तरह की कार्यवाही न किये जाने की गुहार लगाई है।

राजीव एकेडमी में ऑनलाइन शिक्षा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

  • प्रियल अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताए ऑनलाइन शिक्षा के फायदे

मथुरा। कुछ तकनीकी चुनौतियों के बावजूद ऑनलाइन शिक्षा ने दुनिया भर में अपनी जगह बना ली है। महामारी से पहले के समय के विपरीत ऑनलाइन शिक्षा अब दुनिया भर में मान्यता प्राप्त और स्वीकार्य है। ऑनलाइन शिक्षा उन लोगों के लिए भी एक विकल्प है जिनका लक्ष्य आजीवन सीखना जारी रखना है। नियोक्ता ऐसे उम्मीदवारों की तलाश करते हैं जो सीखने के माध्यम से आगे बढ़ने की अपनी इच्छा और खुलेपन का प्रदर्शन कर सकें, जो अंततः उन्हें कार्यबल में अधिक विपणन योग्य बनाता है। यह बातें राजीव एकेडमी में आयोजित अतिथि व्याख्यान में प्रियल अग्रवाल ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को बताईं।
अतिथि वक्ता प्रियल अग्रवाल उनाकेडमी (एडेक इन्स्टीट्यूट) ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जॉब करिअर के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा एक नया उभरता हुआ क्षेत्र है। आजकल फार्मास्युटिकल और फिनटेक कम्पनियां मॉड्यूल आधारित ऑनलाइन शिक्षण को मुख्य प्रशिक्षण के रूप में उपयोग कर रही हैं, जो रोजगार के क्षेत्र में नई क्रांति का संकेत है। नियामक निकाय आवश्यक प्रशिक्षण और कर्मचारियों को उनके आनबोर्डिंग के हिस्से के रूप में पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि आप ऑनलाइन जितना अधिक सीखेंगे उससे अधिक सिखाएंगे और आपको उतना ही अधित फायदा होगा तथा हाई पैकेज पर जॉब भी मिलेगा।
सुश्री अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण से समय और धन दोनों बचता है। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से बेरोजगारी कम होगी। सभी शिक्षण संस्थान इस ओर पूरा ध्यान दे रहे हैं। सीखने की यह दूरस्थ शैली कार्य स्थलों में पहले से ही अच्छी तरह से अंतर्निहित है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति को जीवन के किसी भी स्तर पर विकल्प प्रदान करती है। एक ऑनलाइन छात्र के रूप में आप स्नातक कार्यक्रम, स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकन कर सकते हैं या प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रमाण-पत्र आपको विभिन्न क्षेत्रों में करियर शुरू करने या आगे बढ़ने में मदद कर सकता है।
अतिथि वक्ता ने बताया कि जब ऑनलाइन सीखने की बात आती है, तो उस ऑनलाइन कार्यक्रम को चुनना जो आपके शैक्षणिक लक्ष्यों के लिए सबसे उपयुक्त हो, एक महत्वपूर्ण पहला कदम है। कार्यक्रम का चयन करते समय आपको ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान का अनुभव, ऑनलाइन कार्यक्रम की प्रतिष्ठा और ऑनलाइन पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले प्रशिक्षक परिसर में पढ़ाने वाले प्रशिक्षकों के समान हैं या नहीं, यह जानना जरूरी है। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार माना।

दिनांक 06 दिसंबर 2023 के अवसर पर यातायात व्यवस्था /डायवर्जन आवश्यकतानुसार निम्नवत रहेगा

  1. गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
  2. मसानी चौराहा से डीग गेट चौकी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा । यह वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास से एनएच-19 होकर अपने गनतव्य को जायेगे
  3. भूतेश्वर चौराहा से केजीएस की ओर आने वाले समस्त वाहनो को प्रतिबन्धित करते हुए कृष्णानगर, गोवर्धन चौराहा तथा बस अड्डा की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  4. भरतपुरगेट से डीगगेट की ओर आने वाले सभी वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा यह वाहन होलीगेट, चौक बाजार, भैसवहोरा स्टेट बैक होकर अपने गनतव्य को जायेगे।
  5. अमरनाथ कट से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहनो को भूतेश्वर की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  6. पोतराकुण्ड मोड एनएच-19 से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गनतव्य को जा सकेगे।
  7. यादव चौराहा से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे यह वाहन कल्याण करोति होकर अपने गनतव्य को जा सकेगे ।
  8. रूपम सिनेमा तिराहे से केजीएस की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
  9. गौवर्धन चौराहा से भूतेश्वर चौराहे से मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे , ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
  10. मण्डी चौराहे से भारी / कॉमर्शियल वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर प्रतिबन्धित किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार अन्य वाहनो को भी प्रतिबन्धित किया जायेगा । ये वाहन टाउनशिप तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
  11. हाइवे कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
  12. रोडवेज बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी , यह बसे मागगोदाम वाले रास्ते आयेगी तथा जायेगी ।
  13. हाईवे कट से रोडवेज की बडी बसे जो धौली प्याऊ की ओर आती है , पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , ये बसे मालगोदाम होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।
  14. लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर भारी / कॉमर्शियलय , ट्रैक्टर ट्राली आदि प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । यह वाहन गोकुल वैराज , टाउनशिप होते हुए अपने गनतव्य को जायेगे ।
  15. मछली फाटक से स्टेट बैक की ओर टेम्पो / ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेगे तथा आवश्यकता पडने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेगे ।
  16. बी0एस0ए0 तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन प्रतबन्धित किये जायेगे ।

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को एड्स के प्रति किया गया जागरूक

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के लिए ‘विश्व एड्स दिवस’ पर सेमिनार एवं मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि एड्स से बचाव ही सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है।
एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित संगोष्ठी में स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तौमर ने बताया कि विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से एक दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं।
संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डा. केके पाराशर ने विद्यार्थियों को बताया कि एड्स का पूरा नाम ‘एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम’ है और यह एक तरह का विषाणु है, जिसका नाम एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिसिएंसी वाइरस) है। विश्व एड्स दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिह्नित ग्यारह आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। एड्स ने दुनिया भर में अनेक लोगों की जान लेली है और अनेक लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप मरने वालों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि साल 2023 वर्ल्ड एड्स डे की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड है।
इस अवसर संस्कृति विश्वविद्यालय के एनएसएस और नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कैंपस-2 में एक मानव श्रंखला बनाई और शपथ ली कि हम मिलकर इस बीमारी को दूर भगाएंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा प्रो. ब्लेसी, केश चंद्रा, सुश्री साक्षी आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।

लखनऊ में आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने दिखाया कमाल

  • ब्रेनोब्रेन अबेकस प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत सहित जीती ट्रॉफी

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक और मानसिक शक्ति का नायाब उदाहरण पेश करते हुए राजधानी लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित ब्रेनोब्रेन अबेकस प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत सहित चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर समूचे मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता दिखाई।
कम उम्र में ही छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण मस्तिष्क का विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिवर्ष ब्रेनोब्रेन अबेकस प्रतियोगिता विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में विगत दिवस लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल में ब्रेनोब्रेन अबेकस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने न केवल सहभागिता की बल्कि कुछ मिनट के अंदर ही सैकड़ों कठिन प्रश्नों के सही उत्तर देकर स्वर्ण तथा रजत पदक के साथ चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की।
अबेकस प्रतियोगिता में नक्ष गुप्ता, अन्वी गुप्ता, निमिष गुप्ता, मानस सारस्वत, प्रणिका, प्रतिष्ठा भारद्वाज, मायरा माहेश्वरी ने स्वर्ण पदक तो आराध्या माहेश्वरी और प्रणवी गर्ग ने रजत पदक जीतकर विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाया। शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने बताया कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ में अपनी बौद्धिक और मानसिक शक्ति से शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरआईएस का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के ज्ञान और कौशल में इजाफा करना है ताकि बच्चे हर क्षेत्र में सफलता की नई पटकथा लिख सकें।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने लखनऊ में शानदार सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल-कॉलेजों का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ब्रेनोब्रेन अबेकस जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की गणितीय तथा बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर समस्या का समाधान है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे की गणितीय तथा सीखने की क्षमता को लेकर चिंतित रहते हैं। आरआईएस प्रत्येक बच्चे को जल्दी और प्रभावी ढंग से सीखने, कल्पना करने, ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार प्रशिक्षित करता है ताकि वह अपने मस्तिष्क को पहले से कहीं अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग में ला सकें।

नंदगांव बरसाना रोड पर पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे हत्थे चढ़े

  • पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल
  • पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट का ट्रैक्टर सहित अवैध असलाह बरामद किया

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना रविवार को मुखबिर की सूचना पर नंदगांव बरसाना रोड के समीप संकेत गांव के पास ट्रैक्टर सवार बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में बरसाना पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश सचिन के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन निवासी बंदा चौथ थाना डींग राजस्थान, परशुराम निवासी नगला नेता थाना जैंत, हिमांशु निवासी जाफरपुर थाना नौहझील बताया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट का ट्रैक्टर सहित दो तमंचा, पांच कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा ने बताया कि 6 नवंबर को थाना जैंत के नगला नेता के रहने वाले सत्यवीर व उसका भाई खड़क सिंह धान की फसल बेचने ट्रैक्टर से होडल जा रहे थे। तभी शिवाल सहार मार्ग पर पहले से ही मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छीन लिया। पूर्व में मुखबिर की सूचना पर बरसाना पुलिस ने ट्रैक्टर लूट में शामिल एक बदमाश योगेश निवासी जाफरपुर थाना नौहझील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीती रात लूटेरे सचिन, हिमांशु व परशुराम लूट के ट्रैक्टर से अपने साथी मनीष से मिलने कांमा राजस्थान जा रहे थे। तभी बरसाना पुलिस से उनका आमना सामना हो गया। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश सचिन घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश परशुराम ने बताया कि मेरे भाई योगेश प्रधान का सत्यवीर से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते पहले इनकी रैकी की तथा फिर लूट की वारदात हो अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाशों पर थाना बरसाना, वृंदावन व गोवर्धन में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है।

जीएलए में आयोजित हुआ ‘एनसीबीटीए’ सम्मेलन, जुटे अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ

  • जीएलए के रसायन विभाग में आयोजित सम्मेलन में रासायनिक और जैव विज्ञान के विकास पर जोर

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा रसायन विज्ञान विभाग द्वारा जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता, पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए और झूलुलैंड विश्वविद्यालय दक्षिण अफ्रीका के सहयोग से “रासायनिक, जैविक और उपचारात्मक विभाजन के लिए नैनोआर्किटेक्चर्स“ एनसीबीटीए 23 पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में विद्युत रासायनिक और जैविक विज्ञान के विकास पर जोर दिया गया।

द अमेरिकन सिरेमिक सोसाइटी (एसीआरएस) के निदेशक एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोन जर्मनी के अध्यक्ष मुख्य अतिथि प्रो. संजय माथुर तथा विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आदेश कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन आर एंड डी प्रो. राज किशोर शर्मा, कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी के निदेशक (आरएंडडी) डॉ. वेंकटेश्वरलू मन्ने ने कहा कि इस सम्मेलन का विषय कार्बनिक और अकार्बनिक नैनो-सामग्री डिजाइनिंग से संबंधित है, जो कि रासायनिक, विद्युत रासायनिक और जैविक विज्ञान के विकास का रास्ता खोलता है। समाज को हरा-भरा बनाने में सहयोग करना। नैनो, रसायन विज्ञान विज्ञान और इंजीनियरिंग का उपयोग करने का एक जिम्मेदार तरीका है जो कि रसायन विज्ञान की धारणा को सुधारने का प्रयास करता है।

इस सम्मेलन ने शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, विद्वानों और छात्रों के लिए नैनो सामग्री के क्षेत्र में नई अवधारणाओं और रासायनिक, विद्युत रासायनिक, जैविक और चिकित्सीय सहित उनके विभिन्न अनुप्रयोगों के बारे में अधिक जानने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। इसने नवीनतम के गुणात्मक और मात्रात्मक प्रदर्शन मूल्यांकन के साथ-साथ इन अनुसंधान क्षेत्रों में भविष्य की प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सम्मेलन के कॉर्डिनेटर डा. विवेक शर्मा एवं डा. अनुज कुमार ने बताया कि एनसीबीटीए-23 में चयनित और प्रस्तुत किए गए पेपर स्कोपस इंडेक्स्ड और ईएससीआई जर्नल्स में प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग ने और अधिक सुधारों के साथ 22-24 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले चौथी एनसीबीटीए सम्मेलन की घोषणा भी की है।
विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक दास ने बताया कि जाने-माने शिक्षाविदों, संकाय सदस्यों और देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित तकनीकी और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों, उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विदेशी प्रतिनिधियों के साथ करीब 170 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. राजकिशोर शर्मा, पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए से प्रोफेसर राम गुप्ता, चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय बैंकॉक से प्रो. सूराथेप खेवहोम, आईआईटी खरगपुर के पूर्व प्रोफेसर पी. प्रमाणिक, जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता से राजीब बंद्योपाध्याय, प्रो. परिमल कर्मकार, प्रो. पलटू कुमार ढाल, जुलुलैंड विश्वविद्यालय से प्रो. वीएसआर राजशेखर पुल्भोतला, आईपीसी पीएएस पोलैंड से डॉ. शशांक सुंदरियाल, एनपीएल नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुनील सिंह कुशवाहा आदि ने अपनी जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति से प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुल मिलाकर 12 पोस्टर प्रस्तुतियों के साथ-साथ 63 मौखिक प्रस्तुतियां हुईं।

जीएलए के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरंजन दास, प्रतिकुलपति डॉ. प्रदीप कुमार घोष, जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, यूनिवर्सिटी ऑफ झुलुलैंड साउथ अफ्रीका के कुलपति प्रो. जोलिस्वा मटोस, साउथ अफ्रीका ने इस विशाल सम्मेलन की तारीफ में कशीदे गढ़े। सभी ने एक स्वर में ऐसे सम्मेलनों को देश के विकास और प्रगति में सहायक बताया।

मथुरा – प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या से फैली सनसनी

हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित गेटबंद कॉलोनी श्रीनाथ अपार्टमेंट में रविवार देर शाम प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद लाखों रुपये के आभूषण व नगदी लूटकर फरार हो गए। बाहरी इलाको में बसी हुई कालोनी में यह दूसरी बड़ी घटना है कुछ समय पूर्व गुरु कृपा विलास में भी घटना हुई थी जिसमें ग्रह स्वामिनी की कोठी में ही हत्या की गयी थी, जबकि उनके पति आज भी मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अपार्टमेंट के चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम हाईवे किनारे स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में पंकज जैन परिवार के साथ रहते हैं। शहर के चौक बाजार में उनका प्लास्टिक का कारोबार है।

रोजाना की तरह रविवार सुबह वह अपनी दुकान पर चले गए। घर पर उनकी पत्नी मणि जैन, उनके पिता एवं बच्चे थे। पत्नी मणि दूसरे कमरे में, जबकि ससुर दूसरे कमरे में थे। ससुर की तबीयत खराब रहती है, वह बोल नहीं पाते हैं। बताते हैं शाम करीब पांच बजे कुछ युवक उनके आवास पर प्रवेश कर गए। हमलावरों ने मणि जैन की धारदार हथियार से हत्या की और फिर लाखों के आभूषण व नकदी समेट कर भाग गए।

घटना की सूचना पर एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी एमपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुट गई हैं। अपार्टमेंट के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के राजफाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। एसएसपी ने बताया कि कारोबारी की पत्नी की हत्या की गई है। घटना के राजफाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।