Tuesday, April 30, 2024
Homeजुर्मनंदगांव बरसाना रोड पर पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे हत्थे चढ़े

नंदगांव बरसाना रोड पर पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे हत्थे चढ़े

  • पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल
  • पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट का ट्रैक्टर सहित अवैध असलाह बरामद किया

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना रविवार को मुखबिर की सूचना पर नंदगांव बरसाना रोड के समीप संकेत गांव के पास ट्रैक्टर सवार बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में बरसाना पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश सचिन के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन निवासी बंदा चौथ थाना डींग राजस्थान, परशुराम निवासी नगला नेता थाना जैंत, हिमांशु निवासी जाफरपुर थाना नौहझील बताया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट का ट्रैक्टर सहित दो तमंचा, पांच कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा ने बताया कि 6 नवंबर को थाना जैंत के नगला नेता के रहने वाले सत्यवीर व उसका भाई खड़क सिंह धान की फसल बेचने ट्रैक्टर से होडल जा रहे थे। तभी शिवाल सहार मार्ग पर पहले से ही मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छीन लिया। पूर्व में मुखबिर की सूचना पर बरसाना पुलिस ने ट्रैक्टर लूट में शामिल एक बदमाश योगेश निवासी जाफरपुर थाना नौहझील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीती रात लूटेरे सचिन, हिमांशु व परशुराम लूट के ट्रैक्टर से अपने साथी मनीष से मिलने कांमा राजस्थान जा रहे थे। तभी बरसाना पुलिस से उनका आमना सामना हो गया। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश सचिन घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश परशुराम ने बताया कि मेरे भाई योगेश प्रधान का सत्यवीर से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते पहले इनकी रैकी की तथा फिर लूट की वारदात हो अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाशों पर थाना बरसाना, वृंदावन व गोवर्धन में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments