Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 176

कलक्ट्री और मास्टरी साथ-साथ यानी एक म्यान में दो तलवार

विजय कुमार गुप्ता  
    
मथुरा। पुरानीं कहावत है कि एक म्यान में दो तलवार नहीं हो सकतीं। इस कहावत को चुनौती मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह दे रहे हैं। वे कलक्ट्री और मास्टरी दोनों जिम्मेदारी एक साथ निभा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों पूर्व कई प्राइमरी विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह बच्चों को पढ़ाने लग गए थे। बच्चे भी यह समझने लगे कि ये कोई नये मास्टर आए हैं। ठीक यही प्रक्रिया इन्होंने पिछले दो-तीन दिन पूर्व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के औचक निरीक्षण के दौरान अपनाई।
शैलेंद्र जी ने पठन-पाठन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर न सिर्फ शिक्षा संबंधी प्रश्न पूंछे बल्कि सुंदर और सुखद भविष्य निर्माण के बारे में अच्छी प्रकार समझाया। जिलाधिकारी ने अच्छे और सच्चे इंसान बनने के ऐसे टिप्स भी दिए जो लीक से हटकर थे। उन्होंने अनुशासन के साथ-साथ परोपकार वाली जिंदगी जीने पर विशेष बल दिया।
अच्छा यह रहेगा कि अब शैलेंद्र जी को राजकाज के साथ-साथ हर विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की कम से कम एक माह में एक क्लास जरूर लगानी चाहिए, ताकि संतत्व से ओतप्रोत उनके उपदेशों का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। उनके अधीनस्थ अफसर व कर्मचारियों पर उनके आदेशों से अधिक उपदेशों का अच्छा असर होगा और न सिर्फ अधीनस्थों बल्कि जन मानस को भी इसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
कहते हैं एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं। कहने का मतलब है कि अब तक तो मथुरा में सरकारी अफसरों में संतत्व वाले सिर्फ शैलजा कांत ही नजर आते थे। किंतु अब इस श्रेणीं में शैलेंद्र जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एक और एक ग्यारह कर दिए हैं। ग्यारह की यह संख्या मथुरा जनपद के लिए शुभ संकेत है। वैसे भी ग्यारह की संख्या शुभ होती है। खास बात यह है कि ये दोनों ही आजमगढ़ के रहने वाले हैं और यह जोड़ी महाराज जी यानी सूबे के मुखिया की विशेष प्रिय है। शायद परम संत देवराहा बाबा की कृपा इसी रूप में परिलक्षित हो रही है।

संस्कृति विवि में पौधे लगाकर मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस-2 में स्कूल आफ एग्रीकल्चर द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय में अनेक कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रदूषण के दुष्प्रभावों और इससे मुक्ति पाने के उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
संस्कृति विवि के कैंपस-2 के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. कंचन कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस को 2 दिसंबर को 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भोपाल में हुई ये गैस त्रासदी इतिहास की सबसे घातक औद्यौगिक प्रदूषण आपदाओं में से एक है। ये दिन पर्यावरण प्रदूषण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का उद्धेश्य किसी भी औद्यौगिक आपदा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना भी है। एक आंकड़े के मुताबिक, वायु प्रदूषण के कारण अकेले भारत में प्रति वर्ष लगभग 70 लाख लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ता है। वहीं, रिपोर्ट बताती है कि 10 में 9 लोग ऐसे हैं, जिन्हें स्वच्छ हवा नहीं मिल पाती है।
कार्यक्रम में मौजूद संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के विभागाध्यक्ष डा. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नगरीय विकास के कारण अक्सर सबसे ज्यादा क्षति वृक्षों की हुई है। ऐसे में यदि हमने वृक्षारोपण पर गंभीरता से ध्यान न दिया तो आने वाले समय में सांस लेना भी मुश्किल होगा। प्रदूषण के निवारण में वृक्षों के योगदान को आज सभी जानते हैं, इसलिए हमें वृक्षों की सुरक्षा और उनकी संख्या बढ़ाने के कार्यक्रम युद्ध स्तर चलाने होंगे।
संगोष्ठी में डा. कमल पांडे, डा.सुदीपा मल, डा. सतीश चंद्र, डा. नीरज, डा. आकाश शुक्ला, डा. दिजेंद्र कुमार, डा. हर्ष, डा. कुरेंद्र, डा. एम मिश्रा, डा. गौतम पाल के अलावा अनेक विद्यार्थी मौजूद थे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्टों के द्वारा प्रदूषण के दुष्प्रभाव और वृक्षों के द्वारा प्रदूषण पर नियंत्रण को समझाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विषय संबंधी जागरूकता भी प्रदान की गई।

आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने स्पर्धा 2023 में दिखाया दमखम

0
  • अतिथियों के करकमलों से सम्मानित हुए पदक विजेता
  • छात्र-छात्राएं खेल और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं- सीएमओ डॉ. वर्मा

मथुरा। छात्र-छात्राओं के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। खेलों से न केवल शरीर सुगठित रहता है बल्कि बीमारियां भी दूर रहती हैं। विद्यार्थी जीवन में शिक्षा और खेल, एक सिक्के के दो पहलू के समान महत्वपूर्ण होते हैं। खेल अनुशासन, टीम वर्क और समयबद्धता सिखाते हैं लिहाजा खेल और व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाना बहुत जरूरी है। उक्त उद्गार राजीव इंटरनेशनल स्कूल के स्पर्धा 2023 के पारितोषिक वितरण समारोह में डॉ. अजय कुमार वर्मा सीएमओ मथुरा ने व्यक्त किए।
सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों से बच्चों में होने वाली विभिन्न शारीरिक बीमारियों से बचा जा सकता है। खेलों में भाग लेने से छात्र-छात्राओं को अपना आत्मविश्वास और कौशल स्तर बनाने रखने में मदद मिलती है। खेल सभी कठिनाइयों का सामना करने तथा कमियों को दूर करने में मददगार होते हैं। पारितोषिक वितरण समारोह में सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान, डिप्टी सीएमओ डॉ. भूदेव तथा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेंद्र पाठक ने भी पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी करियर निर्माण की अपार सम्भावनाएं हैं। छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को पहचान कर खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी विजेता-उप-विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि बच्चों में ताजगी बनी रहे। विद्यालय की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छिपी हुई प्रतिभाएं सामने लाने का सबसे अच्छा माध्यम बनती हैं।
गौरतलब यह कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में एक सप्ताह तक चले स्पर्धा 2023 में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं के साथ-साथ बास्केटबॉल, रस्साकशी, फुटबॉल आदि में अपना दमखम दिखाया। छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने चम्मच रेस, लेमन रेस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया। पारितोषिक वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से जहां अतिथियों का अभिनंदन किया वहीं अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अंत में शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने अतिथियों का आभार माना।

महानिदेशक के खिलाफ धरना कर मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को सौंपा ज्ञापन

  • समस्याओं का समाधान न होने तक नहीं मानेंगे कोई भी आदेश

चौमुहां। जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के चौमुहाँ ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को ज्ञापन देकर महानिदेशक पर तुगलकी फरमान जारी कर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक परिसर में धरना देकर ज्ञापन सौंपा। उप्र जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के अध्यक्ष ठाकुर लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष ज्योतिवीर सिंह, महामंत्री सिद्धार्थ कुमार प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे थे। ज्ञापन में कहा है कि महानिदेशक भय दिखाकर शिक्षकों पर मनमाने आदेश थोप रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद को अस्तित्व विहीन कर दिया है। परिषद के सदस्यों के अधिकार छीन लिए हैं। शिक्षकों को जो टेबलेट दिये गए हैं, उनके लिए सिम व डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिक्षकों पर अपनी निजी सिम व डेटा का प्रयोग करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। अधिकारी शिक्षकों को चोर समझ रहे है। महानिदेशक, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं, न हीं समस्याओं को शासन तक पहुँचा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षकों का शोषण बंद नहीं होता, तब तक शिक्षक सभी आदेशों का बहिष्कार करेंगे। समाधान नहीं होता है तो जिले व प्रदेश स्तर पर शांति पूर्ण आंदोलन करने की घोषणा करेंगे। ज्ञापन देने वालों में बदन सिंह यादव मंडलीय उपाध्यक्ष, दयाराम चौधरी, राजकुमार, बनवारी लाल, घनश्याम सिंह, दिगंबर सिंह, भूपेंद्र, राजेंद्र सिंह, ऊषा, पूनम वार्ष्णेय, अनामिका, लक्ष्मी, राजीव, अजब सिंह, दीपक रावत आदि उपस्थित रहे। संचालन नीरज गुप्ता, माधव चतुर्वेदी, हेमंत कुमार ने किया।

ऑलइंडिया कला प्रतियोगिता (कला उत्सव) में प्रथम स्थान के साथ जीता स्वर्ण

  • डा. अंजू सूद को मिला डायनेमिक प्रिंसिपल अवार्ड
  • शिल्पी रानी व साक्षी कंवर डायनेमिक टीचर अवार्ड से सम्मानित

वृंदावन। राष्ट्रीय शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास संगठन द्वारा संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की 149 छात्राओं ने ड्राइंग, पेंटिंग, सुलेख प्रतियोगिता में सहभागिता की ।

जिसमें से 5 छात्राएं दुर्गेश, नीतिका, निकिता, लावण्या, ईशु को A++ ग्रेड मिलने पर, प्रथम स्थान के साथ ट्राफी प्राप्त हुई। साथ ही 17 छात्राओं नंदिनी, सिद्धि, अवनि, आनंदा, अवंतिका, रश्मि, आराध्या, परी, ख्याति, हिमांशी धनगर, हिमांशी रावत, अनिका, वर्षा, आद्या, अंतरा, श्रद्धा व वंशिका को A+ ग्रेड मिलने पर प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. अंजू सूद को कुशल नेतृत्व व छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु डायनेमिक प्रिंसिपल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय की आचार्य शिल्पी रानी व साक्षी कंवर को भी डायनेमिक टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं शुभाशीष दिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग का पनीर प्लांट पर छापा

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध चला जा रहे अभियान के तहत कोसीकला क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित सिंघल डेयरी प्लांट पर सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में छापा मार कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा पनीर प्लांट का सघन निरीक्षण करते हुए मिलावट की आशंका होने पर पनीर, दूध,क्रीम तथा परिसर में रखे हुऐ अपमिश्रक रिफाइंड पाम ऑयल का एक-एक नमूना लिया गया। साथ ही लगभग 200 लीटर दूषित दूध को मौके पर नष्ट कराया गया । डेयरी संचालक मौके पर उपयुक्त खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत न कर सका तथा परिसर में मानकों को ताक पर रखकर पनीर का निर्माण किया जा रहा था जिसको लेकर संचालक को नोटिस देते हुए पनीर प्लांट को बंद करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी तथा भरत सिंह, दलबीर सिंह ,अरुण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ताराचंद धारिया खाद्य सहायक उपस्थित रहे।सभी डेयरी तथा पनीर संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि परिसर में कोई भी अखाद्य पदार्थ तथा अपमिश्रक पदार्थ न रखें ।यदि किसी परिसर में ऐसे खाद्य पदार्थ पाए जाते हैं जिससे मिलावट की आसंका बढ़ती हो तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे -डॉक्टर गौरी शंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा।

के.डी. हॉस्पिटल में नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी

  • शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के प्रयास से बची जान

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के प्रयासों से ग्राम बिलौठी, तहसील छाता, मथुरा निवासी तोताराम के घर जन्मी नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी कर उसका जीवन बचाया गया। अब बच्ची ठीक है तथा मां का दूध पीने लगी है।
ज्ञातव्य है कि सात नवम्बर को ग्राम बिलौठी, तहसील छाता, मथुरा निवासी तोताराम के घर एक बच्ची ने जन्म लिया। बच्ची को जन्म के बाद परेशानी होने पर उसे मथुरा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 18 नवम्बर को बच्ची का पेट फूलने लगा, ऐसी स्थिति में तोताराम को के.डी. हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी गई। तोताराम बच्ची को लेकर के.डी. हॉस्पिटल की आकस्मिक चिकित्सा इकाई पहुंचा और डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला।
डॉ. शर्मा ने बच्ची के पेट का एक्सरा कराया जिससे पता चला कि पेट में हवा भरी हुई है। पेट में हवा भरे होने का मतलब था कि उसकी आंत या आमाशय फटी हो सकती है। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने तत्काल बच्ची के आपरेशन की सलाह दी। तोताराम की स्वीकृति के बाद डॉ. शर्मा ने निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया तथा रेजीडेंट डॉ. निश्चय सिंह की मौजूदगी में बच्ची की सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान देखा गया कि बच्ची का आमाशय फटा हुआ है तथा पेट में हवा भरी हुई है। डॉ. शर्मा ने सबसे पहले बच्ची के पेट की सफाई की उसके बाद फटे आमाशय में टांके लगाकर उसकी जान बचाई।
बच्ची को आपरेशन के बाद सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया तथा पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। अब बच्ची मां का दूध पी रही है तथा पूरी तरह से स्वस्थ है। के.डी. हॉस्पिटल में बहुत कम खर्च में बच्ची की सर्जरी तथा इलाज होने से जहां तोताराम और उसकी पत्नी खुश है वहीं उन्होंने के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवजात बच्ची की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई देते हुए नवजात बच्ची के स्वस्थ जीवन की कामना की।

तंत्र सिद्धि के लिए कालोनी में गया युवक बेहोश मिला

  • युवक के गर्दन पर थे चोट के निशान

रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना रोड पर स्थित एक कालोनी में गया युवक बेहोशी की हालत में मिला। वहीं युवक के गर्दन पर चोट के निशान थे। बेहोशी के हालात युवक को उसके स्वजन सरकारी अस्पताल ले गए। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई।

गुरुवार को जाव निवासी नारायन अपने साथी सतीश व प्रमोद को लेकर ऊंचागांव आ रहा था। नारायन सतीश के बहन का उपचार करने के लिए घर से निकला था। तभी छाता बरसाना रोड पर स्थित श्रीनगर मोड़ पर बनी अध्रनिर्मित कालोनी के समीप नारायन ने अपनी बाइक रोकी। जिसके बाद नारायन सतीश को बरसाना में स्थित राणा की प्याऊ पर खड़ा कर आया। वहीं प्रमोद को आजनौख पर खड़ा कर दिया। जिसके बाद नारायन तंत्र सिद्धि के लिए कालोनी के भीतर चला गया। जब एक घंटे से अधिक समय होने पर नारायन का कोई फोन नहीं आया तो सतीश व प्रमोद कालोनी के अंदर चले गए। जहां नारायन बेहोश पड़ा तथा उसके मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था। वहीं नारायन के गर्दन पर चाकू का निशान था। सतीश ने घटना की सूचना नारायन के भाई प्रेमचंद को दी। जिसके बाद प्रेमचंद अपने भाई को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। पुलिस को घटना की सूचना दी। देर शाम तक घायल नारायन को होश नहीं आया। नारायन के भाई प्रेमचंद ने बताया कि उसका भाई तंत्र सिद्धि करता था। उसका भाई ऊंचागांव में सतीश की बहन का उपचार करने आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तंत्र सिद्धि से जुड़ा लग रहा है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

मंदिर सेवायत सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
  • आपात कालीन घंटी बजाकर किया था माहौल खराब

बरसाना: लाडली जी मंदिर पर बुधवार की रात्रि आपात कालीन घंटी बजाकर माहौल खराब करने के आरोप में मंदिर सेवायत सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस ने सेवायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राधारानी मंदिर पर सेवा पूजा को लेकर दो भाईयों में झगड़ा चल रहा था। सेवायत स्व. नत्थो गोस्वामी की 13 दिन की सेवा पूजा को लेकर उसके दो पुत्र देवकी नंदन गोस्वामी व ईश्वर चंद गोस्वामी के मध्य विवाद चल रहा था। इस दौरान नत्थों गोस्वामी का छोटा पुत्र ईश्वर चंद अपने बड़े भाई को उसके हिस्से की सेवा पूजा देना नहीं चाह रहा था। बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे बरसाना पुलिस ईश्वर चंद से सेवा पूजा के विवाद को लेकर उसे समझाने मंदिर पहुंची। जहां ईश्वर चंद गोस्वामी ने मंदिर की आपात कालीन घंटी बजाकर माहौल खराब कर दिया। मंदिर पर रात्रि में आपात कालीन घंटी बजने पर स्थानीय लोग भी काफी संख्या में मंदिर पहुंच गए। स्थानीय निवासी हरिओम छोंकर ने मंदिर सहित कस्बे का माहौल खराब करने के आरोप में सेवायत ईश्वर चंद गोस्वामी, हरी बाबू निवासी बंगाली घाट मथुरा सहित छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की तहरीर पर सेवायत व उसके जीजा सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि राधारानी मंदिर पर रात्रि में आपात कालीन घंटी किसी खतरे के दौरान बजाई जाती है, लेकिन मंदिर सेवायत ने माहौल खराब करने के लिए घंटी बजाई। मंदिर सेवायत सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोसीकलां – ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत, महिला की नही हो सकी शिनाख्त

0

गुरुवार को थाना कोसीकलां क्षेत्र के अंतर्गत आगरा केनाल एवं शक्तिनगर कॉलोनी के समीप एक महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो सकी। मृत महिला को देख शक्तिनगर कॉलोनी के लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी।।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। पुलिस ने मृतक महिला के शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया लेकिन महिला की शिनाख्त नही हो सकी। मृतक महिला ने गुलाबी कलर के कुर्ता पजामा पहने हुए थे। गले मे एक दुप्पटा डाला हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है जिसके लिए आसपास के थानों में भी संपर्क किया जा रहा है। मृतक महिला की उम्र करीब 30 के आसपास की हो सकती है।