Saturday, May 18, 2024
Homeशिक्षा जगतऑलइंडिया कला प्रतियोगिता (कला उत्सव) में प्रथम स्थान के साथ जीता स्वर्ण

ऑलइंडिया कला प्रतियोगिता (कला उत्सव) में प्रथम स्थान के साथ जीता स्वर्ण

  • डा. अंजू सूद को मिला डायनेमिक प्रिंसिपल अवार्ड
  • शिल्पी रानी व साक्षी कंवर डायनेमिक टीचर अवार्ड से सम्मानित

वृंदावन। राष्ट्रीय शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास संगठन द्वारा संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की 149 छात्राओं ने ड्राइंग, पेंटिंग, सुलेख प्रतियोगिता में सहभागिता की ।

जिसमें से 5 छात्राएं दुर्गेश, नीतिका, निकिता, लावण्या, ईशु को A++ ग्रेड मिलने पर, प्रथम स्थान के साथ ट्राफी प्राप्त हुई। साथ ही 17 छात्राओं नंदिनी, सिद्धि, अवनि, आनंदा, अवंतिका, रश्मि, आराध्या, परी, ख्याति, हिमांशी धनगर, हिमांशी रावत, अनिका, वर्षा, आद्या, अंतरा, श्रद्धा व वंशिका को A+ ग्रेड मिलने पर प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. अंजू सूद को कुशल नेतृत्व व छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु डायनेमिक प्रिंसिपल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय की आचार्य शिल्पी रानी व साक्षी कंवर को भी डायनेमिक टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं शुभाशीष दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments