Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 180

जॉब अवसर एवं कौशल विकास पर विशेषज्ञों ने रखी राय

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में हुआ अतिथि व्याख्यान

मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा में छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन एवं बेहतर करियर विकल्प की जानकारी देने के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विक्रांत मिश्रा मैनेजिंग डायरेक्टर न्यू पाथ सॉल्यूशंस फरीदाबाद एवं विशिष्ट वक्ता दीपिका अग्निहोत्री इंस्टीट्यूशन बिजनेस मैनेजर नॉर्थ इंडिया एबॉट फार्मा ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उन्हें फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में बेहतर करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य वक्ता विक्रांत मिश्रा ने बेहतर करियर के लिए छात्र-छात्राओं से अपनी वक्तव्य शैली एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में बी फार्मा करने के पश्चात फार्माकोविजिलेंस, मार्केटिंग एवं दवा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है। श्री मिश्रा ने कहा कि जो भी कार्य करें कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा अपने प्रोफेशन के लिए भी पर्याप्त समय दें।
विशिष्ट वक्ता दीपिका अग्निहोत्री ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं में कुछ न कुछ विशेष होता है, जरूरी यह है कि वे अपने अंदर छिपी ऊर्जा शक्ति को पहचानते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर हों। उन्होंने छात्र-छाक्षाओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें साक्षात्कार एवं अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारने के उपाय बताए। श्रीमती अग्निहोत्री ने सभी छात्राओं से नारी सशक्तीकरण की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि छात्र जीवन में सेमिनार और कार्यशालाएं पुस्तकीय ज्ञान से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इनसे स्वयं का मूल्यांकन करने, वर्तमान स्थितियों से अपडेट रहने, अवधारणाओं को समझने और अपना नेटवर्क बनाने में मदद करती हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि सेमिनार और कार्यशालाएं छात्र-छात्राओं को अपने ज्ञान का विस्तार करने तथा तकनीकी प्रगति के साथ अद्यतित रहने में काफी उपयोगी होती हैं।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र पाठक ने कहा कि संस्थान छात्र-छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। राजीव एकेडमी में ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन का मकसद विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम करियर को नई दिशा देना है। प्रो. पाठक ने अतिथि वक्ताओं का अमूल्य समय देने के लिए आभार माना तथा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता जताई। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर पवन पांडेय ने किया। कार्यशाला में परीक्षा प्रमुख प्रो. तालेवर सिंह, प्रो. मयंक कुलश्रेष्ठ, एसोसिएट प्रोफेसर आर.के. चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनम शाह, ब्रजनंदन दुबे, विभा, आकाश गर्ग, शिवेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार शर्मा, वर्षा स्नेही, रितिक वर्मा, प्रतीक्षा राजौरिया, सोनल बंसल, सौम्यदीप मुखर्जी, कुलदीप सिंह, अविनाश मिश्रा एवं सांस्कृतिक प्रमुख रूत्वी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

के.डी. डेंट्ल कॉलेज में 9600 सीबीसीटी मशीन का शुभारम्भ

चंद सेकेंडों में होगी जबड़ों की थ्री-डी स्कैनिंग

दांतों के इम्प्लांट तथा स्टूडेंट्स के रिसर्च में मिलेगी मदद

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में अब जबड़े से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियों का निदान अत्याधुनिक 9600 सीबीसीटी मशीन से होगा। कॉलेज में अत्याधुनिक उन्नत रेडियोग्राफी मशीन कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (सीबीसीटी) मशीन इंस्टॉल हो गई है। इसका शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने किया। यह मशीन जबड़ों से संबंधित सभी प्रकार के टेस्ट तथा छात्र-छात्राओं के रिसर्च में काफी मददगार होगी।
सीबीसीटी मशीन के शुभारम्भ अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भावी दंत चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे यहां से अच्छे दंत चिकित्सक बनकर निकलें। कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने बताया कि कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी मशीन एक तरह की एक्सरे इमेजिन तकनीक है, जोकि दांतों, हड्डियों और चेहरे की नसों तथा जबड़े की थ्री डी तस्वीरें निकालती है। इससे जबड़े, दांत, नाक के अंदरुनी हिस्से, चेहरे की हड्डियों और साइनेज से जुड़ी समस्याओं का पता आसानी से लगाया जा सकेगा। डॉ. लाहौरी का कहना है कि यह तकनीक गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के अलावा अकादमिक शिक्षण और अनुसंधान में भी सहायता करेगी।
डॉ. लाहौरी ने कॉलेज को दंत चिकित्सा शिक्षा, रोगी देखभाल और अनुसंधान के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. राकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का आभार माना। ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विनय मोहन ने 9600 सीबीसीटी मशीन को दंत चिकित्सा उपचार और शिक्षा के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के अलावा अनुसंधान में भी काफी मदद मिलेगी। सबसे खुशी की बात तो यह है कि सर्वोत्तम दंत चिकित्सा उपचार चाहने वाले मरीजों को अब मथुरा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 9600 सीबीसीटी मशीन के शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संस्कृति एग्री क्लीनिक से प्रशिक्षित छात्रों को बैंकें देंगी वित्तीय सहायता

विश्वविद्यालय में नाबार्ड के सहयोग से हुई कार्यशाला

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा नाबार्ड के सहयोग से बैंकर्स की एग्रीक्लीनिक एवं एग्री बिजनेस(एसीएबीसी) प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग संबंधी वर्कशाप का आयोजन विवि के सेमिनार हाल में किया गया। इस महत्वपूर्ण वर्कशाप में संस्कृति एग्री क्लीनिक से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को उनके स्वयं के उद्यम खड़े करने के लिए सरकारी आर्थिक सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। लगभग 26 बैंकों से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने सरकारी सहायता के लिए विद्यार्थियों द्वारा अपनायी जाने वाली प्रक्रिया को विस्तार से बताया।
एसीएबीसी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डा. रजनीश त्यागी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मैनेज (राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान) द्वारा शुरू हुए प्रायोजित 45 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में महत्वाकांक्षी उद्यमियों को व्यापक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करना है। इसके माध्यम से छात्र, किसान सरकारी सहायता से स्वयं उद्यमी बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों के लिए उद्यमी बनने का एक सुनहरा अवसर है और उन्हें इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय हमारे छात्रों के बीच एक उद्यमशीलता की मानसिकता को बढ़ावा देने और उन्हें कृषि क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को ज्ञान और उपकरणों से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। हम मानते हैं कि उनकी उद्यमशीलता की भावना का पोषण करके, हम नवाचार चला सकते हैं और कृषि उद्योग के विकास में योगदान कर सकते हैं।
संस्कृति इंक्युबेशन एंड स्टार्टअप कार्यक्रम के सीईओ डा. अरुन त्यागी ने कृषि क्षेत्र में उपलब्ध कई स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कृषि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को विभिन्न विकसित तरीकों के बारे में बताया जो इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बना सकते हैं। उन्होंने कृषि क्षेत्र में सफल उद्यमिता के लिए आवश्यक गुणों पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने दृढ़ता, अनुकूलन क्षमता और बाजार की गतिशीलता की गहरी समझ के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि-व्यवसाय में हमारे देश में वृद्धि और विकास की अपार संभावनाएं हैं। संस्कृति विवि के डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा ने कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने और कृषि-व्यवसाय क्षेत्र का समर्थन करने में नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. शर्मा ने कहा कि नाबार्ड देश भर में कृषि उद्यमियों को वित्तीय सहायता, मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। हमारे प्रतिभागी नाबार्ड और नवोन्मेषी व्यवसाय मॉडल विकसित करें जो कृषि अर्थव्यवस्था का उत्थान कर सकें। कार्यशाला में नाबार्ड के डीडीएम मनोज कुमार, एलडीएम ताराचंद चावला ने सरकार के द्वारा दी जा रही इस वित्तीय सहायता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

वर्कशाप में स्टेट बैंक आफ इंडिया,एचडीएफसी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ महाराष्ट्र, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि 26 बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे। बैंक अधिकारियों ने वर्कशाप में एग्रीक्लीनिक एवं एग्री बिजनेस(एसीएबीसी) प्रोजेक्ट के वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और प्रयोग होने वाले फार्मों की विस्तार से जानकारी दी।

कल दिनांक 19.11.2023 को माननीय मुख्य मन्त्री जी उ0प्र0 सरकार के मथुरा आगमन पर जनपद मथुरा की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी

0

बृजरज उत्सव कार्यक्रम डायवर्जन प्लान

  1. लक्ष्मीनगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी /कॉमर्शियल वाहन /रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन गोकुल वैराज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
  2. थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
  3. गोवर्धन चौराहा/मन्डी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन तथा रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेगी । रोडवेज बस मालगोदाम होकर नये बस अड्डे पर आयेगी तथा नये बस अड्डा से मालगोदाम होकर जायेगी । आवश्यकतानुसार चार पहिया वाहनो को भी प्रतिबन्धित किया जा सकता है ।
  4. कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  5. मसानी चौराहे से डीग गेट की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए एनएच-19 की ओर डायवर्ट किये जायेगे ।
  6. गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
  7. गोकुल वैराज मोड तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन टाउनशिप होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
  8. सदर रामलीला ग्राउण्ड से एनसीसी तिराहे की ओर सभी आटो/टैम्पो/ई-रिक्शा / ट्रैक्टर/कार वीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  9. जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी सभी प्रकार के वाहन धौली प्याऊ तिराहा की ओर वीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  10. स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  11. एनसीसी तिराहा से टैंक चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन वीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  12. कैनरा बैक कच्ची सडक औरंगाबाद से वैटनरी की ओर आने वाले समस्त प्रकार भारी वाहन , कॉमर्शियल टैम्पो / ईरिक्शा एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  13. गोकुल वैराज तिराहा से भारी, कॉमर्शियल एवं चार पहिया वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  14. ब्लॉक तिराहा – 450 से तहसील तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  15. राजीव भवन से तहसील तिराहा की तरफ समस्त प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  16. डाक खाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ समस्त प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  17. पुराना बस अड्डा एवं बीएन पोद्दार स्कूल से एनसीसी तिराहा की तरफ वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

पार्किग स्थल
उ0प्र0 बृजविकास तीर्थ परिषद कार्यक्रम से सम्बन्धित वाहन निम्न पार्किंग मे पार्क कारये जायेगे
1.आबकारी विभाग गली
2.जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर
3.तहसील परिसर
4.राजीव भवन परिसर
5.जवाहर वाग
6.सीएमओ कार्यालय परिसर एवं सामने पडी खाली जमीन
7.कलेक्ट्रैट परिसर पार्किंग

  1. 11 बीएन एनसीसी मैदान पार्किंग (डियूटी में लगे अधि0/ कर्म0गणो के लिए पार्किंग )

नोटः- वीवीआईपी के मूवमेन्ट के समय वीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे/बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, ये वाहन वीवीआईपी फ्लीट के निकलने के बाद अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगे । एम्बूलेन्स तथा फायर सर्बिस जैसे आपात कालीन वाहनो को सभी प्रतिबन्धो से मुक्त रखा जायेगा । आमजनमानस से अनुरोध है कि उक्त डायवर्जन प्लान के अनुरूप मार्गो का उपयोग कम करे ।

वृन्दावन की यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लान

  1. छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
  2. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।
  3. वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
  4. रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  5. सुनरख तिराहा प्रेम मन्दिर के पीछे से परिक्रमा मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  6. नन्दनवन कट तिराहा से प्रेम मन्दिर तिराह एवं सुनरख तिराहा प्रेम मन्दिर के पीछे की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  7. वृन्दावन कट , पानीगांव चौराहा से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  8. पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  9. पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे
  10. ग्राम जैत के पास एनएच-19 कट से रामताल चौराहा की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
  11. रामताल चौराहा से सुनरख तिराहा वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  12. गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे , प्राइवेट बसे कॉमर्शियल आवश्यकता चार पहिया / टैम्पू / ई-रिक्सा प्रतिबन्धित किये जायेगे ।
  13. जुगलघाट वैरियर से वीआईपी जादौन पार्किग की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  14. हरिनिकुंज चौराहा व अटल्ला चुंगी चौराहा से रमणरेती चौकी की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

 पार्किंग व्यवस्था

  1. पानी घाट तिराहा पार्किंग (चार पहिया वाहन)
  2. ITI कॉलेज पार्किंग । (समस्त प्रकार की बडी बसे / ट्रैवलर )
  3. पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा । (चार पहिया वाहन)
  4. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)
  5. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बडे वाहन)
  6. मल्टीलेबल पार्किंग ।
  7. जादौन पार्किंग । (वी0आई0पी0 पार्किंग)
  8. दारुख पार्किग ( वीवीआईपी तथा कार्यक्रम मे आने वाले महानुभाव के वाहन एवं अधि0 / कर्मचारियो के वाहनो की पार्किंग ।

नोटः- दिनांक 19.11.2023 को मा0 मुख्य मन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के भ्रमण के समय कस्वा वृन्दावन मे इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस / एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा ।

एसडीएम साहब! यहां हो रहा नंगा नाच, इस अवैध ठेके को बंद करायें

0

-बलदेव ब्लॉक के ग्राम अमीरपुर वासियों ने तहसील में शराब ठेका बंद कराने को दिया धरना

बलदेव : बलदेव ब्लॉक के ग्राम अमीरपुर वासियों ने गुरूवार को गांव में स्थिति अवैध ठेके को बंद कराने के लिए तहसील महावन पर पहुंचकर आबकारी निरीक्षक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम को लिखित ज्ञापन ठेके को बंद कराने की मांग की।

धरना प्रदर्शन के दौरान ग्राम अमीरपुर वासियों का कहना है कि अमीरपुर स्थित शराब का ठेका अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस ठेके यहां होने के कारण लोग आये दिन शराब का सेवन नंगा नाच कर रहे हैं। इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें सड़क किनारे एक व्यक्ति खुलेआम दिनदहाडे़ बदन पर कोई कपड़ा न पहनकर झूम रहा है।

ग्राम वासियों का कहना है कि शराब ठेका संचालक ने अवैध तरीके से अमीरपुर में इस ठेके का संचालन कर रखा है। जबकि यह ठेका बलदेव-राया मार्ग छौली पर दर्शित है। यही कारण है कि लोग आये दिन नशे में धुत होकर सड़क किनारे में गाली-गलौज कर नंगा नाच करते हैं। जब यहां महिलाएं गुजरती हैं तो वह भारी शर्मिंदगी महसूस करती हैं। इस वजह से सड़क से महिलाओं का निकलना दूभर हो रहा है।
ग्राम वासियों ने एसडीएम महावन से अवैध शराब ठेका को बंद कर संबंधित संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

जीएलए में इंटर स्कूली शिक्षकों ने जानीं जैव प्रौद्योगिकी की बारीकियां

-जीएलए में नई तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे बदलावों के बारे में जानकर खुश हुए इंटर स्कूली शिक्षक

मथुरा : विज्ञान का अर्थ है विशेष ज्ञान। मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं के लिए जो नए-नए आविष्कार किए हैं, वे सब विज्ञान की ही देन हैं। आज के इस युग में विज्ञान ने अपनी नई तकनीकियों को जन्म दिया है। नई तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में विज्ञान के महत्व को साझा करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने इंटर स्कूली शिक्षकों हेतु ‘पुनश्चर्या पाठ्यक्रम‘ आयोजित किया।

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित ‘पुनश्चर्या पाठ्यक्रम‘ में मथुरा के विद्यालयों रतनलाल फूल कटोरी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एलीट न्यू जेनरेशन इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल कोसीकला, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 बाद मथुरा, बीबीआर इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानदीप शिक्षा भारती के जीवविज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया।

इस दौरान बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने बताया कि जीव विज्ञान छात्रों के लिए एक कॅरियर विकल्प हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे बदलाव और इनोवेशन से संबंधित ज्ञान इंटर स्कूली शिक्षकों को मिले। जिससे यह शिक्षक शिक्षा प्रदान करने के दौरान छात्रों को ऐसी शिक्षा दें जिससे छात्रों का कॅरियर एक अच्छे रास्ते पर चल पड़े और देष के विकास में अह्म योगदान दे।
इस पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का समन्वय एसोसिएट हेड प्रो. अंजना गोयल, एसोसिएट प्रोफेसर डा. विशाल खंडेलवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और स्वास्थ्य, पर्यावरण और ऊर्जा में जैव प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया। इस पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से पांच मॉड्यूल शामिल थे। डीएनए आइसोलेशन और फिंगर प्रिंटिंग, रियल टाइम पीसीआर, एलिसा द्वारा एंटीबॉडी का पता लगाना, एंटीबायोग्राम परख और बायोरिएक्टर में लैक्टिक एसिड उत्पादन।

रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल और श्रीजी बाबा एसवीएम स्कूल के प्रतिभागियों के कार्यक्रम के बाद पुनश्चर्या की पाठ्यक्रम की काफी सराहना की। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से शिक्षकों के सीख लेने के बाद छात्रों को अवश्य ही सीख मिलेगी। क्योंकि ये सीख होती हैं, जो कि अपने तक सीमित न रखकर एक दूसरे तक पहुंचाकर उस पर अध्ययन करना और कराना जरूरी है।

कार्यक्रम की समन्वयक एसोसिएट हेड प्रो. अंजना गोयल ने बातचीत के दौरान कहा कि नई उन्नत तकनीकों को सीखने के लिए इस प्रकार के पाठ्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, क्योंकि स्कूलों में इस तरह की शोध सुविधाएं नहीं हैं। पाठ्यक्रम के अंत में एसोसिएट प्रोफेसर डा. विशाल खंडेलवाल ने इस पाठ्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और पीएचडी विद्वानों को धन्यवाद दिया।

कोसीकलां – 51 पार्थिवलिंगों की एक साथ पूजा कर भगवान शिव की आराधना की

0

गीतामृत गङ्गा परिवार के द्वारा 51 पार्थिवलिंग का पूजन कराया गया ,इस अबसर पर पण्डित भरत कटारा ने कहा कि पार्थिवलिंग का पूजन करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, भगवान श्री राम ने भी समुद्र पर सेतु बनाने से पूर्व पार्थिव लिंग की पूजा की थी, पार्थिवलिंग पूजा करने कलियुग में सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है मन को शांति मिलती है, बड़े बड़े ऋषि मुनियों ने पार्थिव लिंग पूजा करके सिद्धि प्राप्त की थी, सतयुग में जो फल रत्न लिंग की पूजा करने से प्राप्त होता था ,वही त्रेता में स्वर्ण लिंग की पूजा करने से प्राप्त होता था और जो त्रेता में स्वर्ण लिंग की पूजा करने से प्राप्त होता था वही द्वापर में पारद लिंग की पूजा करने से प्राप्त होता था और जो पुण्य द्वापर में पारद लिंग की पूजाकरने से प्राप्त होता है वही कलियुग में पार्थिव लिंग पूजा करने से प्राप्त होता है । शिव भक्तों ने पार्थिवलिंग पूजा पूर्ण श्रद्धा के साथ की। इस मौके पर
पार्थिवलिंग पूजा में अन्नू वैद्य जी, सोनू होडलिया,दीपक दलौतिया, बंटू, विनोद गोयल, बबिता , राखी,सतीश उपाध्याय जी ,दीपिका ,तनुजा, राहुल क्रेसर वाले आदि उपस्थित थे ।

प्रयास ने आशाएं बच्चों को दीपोत्सव पर बाँटे उपहार

0

वृंदावन। प्रयास समिति द्वारा दीपोत्सव पर आशाएं स्कूल ( सकराया – वृंदावन) के बच्चों और शिक्षक – शिक्षिकाओं को उपहार बाँटे गये।
आपको बताते चलें कि आशाएं में आर्थिक कमजोर बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसका संचालन अग्रणी सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा वृन्दावन और सकराया में किया जाता है, जिसमें कुल 130 बच्चे अध्ययन करते हैं।
दीपावली त्यौहार पर सभी बच्चों के बीच ख़ुशीयों के साथ उपहार के रूप में चिप्स, बिस्किट, रोशनी वाले पटाखे, मोम्बत्तियां, फ्रूटी दिए गये जिसे पाकर बच्चे बहुत ख़ुश हो गये।
संस्था अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ने प्रयास के कार्यों को सभी को बताया और हस्ताक्षर प्रकल्प आशाएं पर विशेष प्रकाश डाला। सचिव विवेक आचार्य ने सभी अतिथियों का पटुका पहना कर स्वागत किया।
प्रोजेक्ट हेड गार्गी श्रीवास्तव और डिंपल शर्मा ने आने वाली योजनाओं को साँझा किया। इस अवसर पर श्याम शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, प्रीति अरोड़ा, किशोरी मांझी, अपर्णा दास, गायत्री निषाद, सपना निषाद, योगीता , गोपाल वाजपेयी, श्याम कुमार, बंटी निषाद उपस्थित रहे।

बरसाना पुलिस के हत्थे पर चढ़े तीन शातिर गांजा तस्कर

0

धार्मिक नगरी बरसाना में खुलेआम बिक रहा था गांजा

रिपोर्ट – राघव शर्मा

बरसाना: तीर्थ स्थल बरसाना में आए दिन स्मैक गांजा के अवैध बिक्री को देखते हुए। बरसाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से तीन किलो गांजा बरामद किया।

धार्मिक नगरी बरसाना में कई दिनों से स्मैक गांजा का अवैध कारोबार फल फूल रहा था। जिसकी चपेट में बरसाना क्षेत्र के दर्जनों युवा आ रहे थे। इस दौरान बाग मौहल्ला, सुदामा चौक, प्रिया कुंड, मैन बाजार में खुलेआम स्मैक गांजा बिकता था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्बा इंचार्ज रोहित तेवतिया ने गोवर्धन बरसाना रोड से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गांजा तस्करों ने अपने नाम हुकम सिंह निवासी चैना का थोक, बनवारी निवासी बाग मौहल्ला, मुकेश निवासी लोधौली बताया। पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों के कब्जे से तीन किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि तीनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरसाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी नशा का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।

राधा वैली में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

0

मथुरा। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का राधा वैली में निवासियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
बार के नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान का सिलसिला जारी है । बाईपास स्थित राधा वैली में नवनियुक्त पदाधिकारी एवं विधायक पूरन प्रकाश का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत सम्मान किया । इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं विधायक को पटुका ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। बार के अध्यक्ष मदन गोपाल, सचिव गोपाल गौतम, संयुक्त सचिव सुनील शर्मा , कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम एवं ऑडिटर मधु भार्गव का माल्यार्पण और पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के साथ अन्य लोगों के हितों के संरक्षण की जिम्मेदारी एक अधिवक्ता की होती है और उन्होंने भरोसा दिलाया की किसी का विश्वास नहीं तोड़ेंगे। स्वागत करने वालों में संस्कृति यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी किशन चतुर्वेदी, डॉलर ब्रदर्स अकादमी के प्रोपराइटर ठाकुर आरके सिंह, पूर्व सीओ पीपी सिंह, चौधरी जे पी सिंह,गोपाल पंडित,इंजि.शैलेंद्र सिंह,प्रीतम सिंह,योगेश सिसोदिया,विष्णु पहलवान,सुरेश अग्रवाल,अनूप अग्रवाल, डॉ राजेश बसेड़ी,कैप्टन बी राम,मनोज गुप्ता,चेतबीर सिंह,अशोक मौर्या,बी डी राणा,लव ठाकुर,सोनाली सिंह,प्राची,अशोक,मोहन,नरेश,तेज,शेर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।