Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़प्रयास ने आशाएं बच्चों को दीपोत्सव पर बाँटे उपहार

प्रयास ने आशाएं बच्चों को दीपोत्सव पर बाँटे उपहार

वृंदावन। प्रयास समिति द्वारा दीपोत्सव पर आशाएं स्कूल ( सकराया – वृंदावन) के बच्चों और शिक्षक – शिक्षिकाओं को उपहार बाँटे गये।
आपको बताते चलें कि आशाएं में आर्थिक कमजोर बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसका संचालन अग्रणी सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा वृन्दावन और सकराया में किया जाता है, जिसमें कुल 130 बच्चे अध्ययन करते हैं।
दीपावली त्यौहार पर सभी बच्चों के बीच ख़ुशीयों के साथ उपहार के रूप में चिप्स, बिस्किट, रोशनी वाले पटाखे, मोम्बत्तियां, फ्रूटी दिए गये जिसे पाकर बच्चे बहुत ख़ुश हो गये।
संस्था अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ने प्रयास के कार्यों को सभी को बताया और हस्ताक्षर प्रकल्प आशाएं पर विशेष प्रकाश डाला। सचिव विवेक आचार्य ने सभी अतिथियों का पटुका पहना कर स्वागत किया।
प्रोजेक्ट हेड गार्गी श्रीवास्तव और डिंपल शर्मा ने आने वाली योजनाओं को साँझा किया। इस अवसर पर श्याम शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, प्रीति अरोड़ा, किशोरी मांझी, अपर्णा दास, गायत्री निषाद, सपना निषाद, योगीता , गोपाल वाजपेयी, श्याम कुमार, बंटी निषाद उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments