Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 181

मथुरा शहर क्षेत्र की यम द्वितीया/ भैय्या द्वूज के अवसर पर यातायात व्यवस्था जनपद मथुरा वर्ष-2023

0

प्रतिबन्धित मार्ग/ डायवर्जित मार्गः-
1- लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । ये वाहन गोकुल बैराज मोड से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2- मसानी चौराहे से डींगगेट की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं आ सकेगा, ये वाहन सौ-सैय्या तिराहे व गोकुल रेस्टोरेन्ट की तरफ से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- गोवर्धन चौराहे से कृष्णानगर एवं मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे , ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
4- मण्डी चौराहे से कोई भी भारी वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
5- हाइवे कट एवं पुराना आरटीओ कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
6- रोडवेज की बडी बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर तथा नये बस अड्डे से भूतेश्वर की ओर नहीं आयेंगी , ये बसे मालगोदाम रोड से अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।
7- हाईवे कट से रोडवेज की बडी बसे जो धौली प्याऊ की ओर आती है , पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , ये बसे मालगोदाम होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।
8- गोकुल बैराज मोड से सभी प्रकार के भारी वाहन उक्त अवसर पर शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे ।

यम द्वितीया / भैय्या द्वूज के अवसर पर पार्किंग व्यवस्स्थाः-
1- जीआई.सी. कालेज सदर बाजार
2- सेठ बी.एन. पौद्दार स्कूल परिसर ।
3- रामलीला ग्राउण्ड सदर बाजार ।

बैकल्पित पार्किंग व्यवस्थाः-
1- रेलवे ग्राउण्ड धौली प्याऊ ।
2- रामलीला ग्राउण्ड गोविन्दनगर ।

बैरियर व्यवस्थाः-
1- जी.आई.सी. कालेज गेट बैरियर ।
2- कृष्णापुरी तिराहा बैरियर ।
3- सेठ बी.एन. पौद्दार कालेज गेट बैरियर ।
4- क्वालिटी तिराह बैरियर ।
5- विकास बाजार बैरियर।
6-भरतपुर गेट बैरियर ।
7-आर्य समाज फाटक बैरियर ।
8-चौक बाजार बैरियर ।
9-मिलन तिराहा बैरियर ।
10-मसानी चौराहा बैरियर ।
11- गौकरन तिराहा बैरियर ।
12-भैंस बहोरा बैरियर ।

धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं यम द्वितीय/ भैय्या द्वूज के अवसर पर कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था वर्ष- 2023

0

वृन्दावन की यातायात व्यवस्था – दीपावली व अन्य त्यौहारों के समय में वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

  1. सौ सैया अस्पताल- मथुरा की तरफ से जाने वाले ऑटो चार पहिया वाहन कस्वा वृन्दावन की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे उन वाहनों को सौ- सैय्या पर स्थित दारुख पार्किंग, मण्डी पार्किंग में पार्क किये जायेंगे ।
  2. पानीगांव / एक्सप्रेस वे व मांट की तरफ से आने वाले भारी / कॉमर्शियल एवं ऑटो ,चार पहिया वाहन कस्वा वृन्दावन की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे उन वाहनों को वैरियर लगाकर मण्डी व दारुख पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे ।
  3. नन्दनवन कट तिराह से ऑटो व चार पहिया वाहन वृन्दावन की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  4. छटीकरा एन.एच. -19 की ओर से आने वाले हल्के वाहन मल्टीलेविल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे एवं बडी बसें वैष्णो माता मंदिर के सामने बनी पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी, ये वाहन वृन्दावन की ओर नहीं जायेंगे ।
  5. मल्टीलेविल पार्किंग से सभी प्रकार के ई-रिक्शा नन्दनवन कट व सुनरख तिराहा तक आ सकेंगे इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।

धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था । वर्ष- 2023

0

जनपद मथुरा एक धार्मिक स्थान है यहा प्रायः समय समय पर धार्मिक पर्व के समय में बाहरी जनपदों से श्रद्धालु गण दर्शन करने हेतु अलग अगल स्थानों से आते है । यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु यातायात व्यवस्था में कुछ स्थानों पर परिवर्तन किया गया है । जिसको समस्त जन मानस को प्रेस विज्ञप्ति देकर सूचित किया जायेगा ।

प्रतिबन्धित मार्ग, डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था

होलीगेट की यातायात व्यवस्था – जैसा कि विदित है कि धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी ।

1- क्वालिटी तिराहा/ विकास बाजार की तरफ से कोई भी ऑटो, ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें इनकी पार्किंग की व्यवस्था सेठ बी.एन पोद्धार स्कूल में रहेगी ।
2- आर्य समाज फाटक की तरफ से होलीगेट को जाने वाले समस्त ऑटो, ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे इन वाहनों की पार्किंग हेतु आर्य समाज फाटक बृज बिहार पार्किंग में पार्क किये जायेंगे ।
3- भरतपुर गेट से होलीगेट की तरफ कोई भी ऑटो ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे इन वाहनों को स्टेट बैंक होते हुए टैंक चौराहे से होकर बी.एन.बौद्दार स्कूल के परिसर में पार्क कराया जायेगा ।
4- भैंस बहोरा से कोतवाली के पीछे से होलीगेट जाने वाले सभी प्रकार के ऑटो, ई- रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ये वाहन डेम्पियर नगर होते हुए पुराने बस अड्डे से सीधे बी.एन. पौद्दार स्कूल परिसर में पार्क किये जायेगें।
5- चौक बाजार से होलीगेट की तरफ कोई भी ऑटो ,ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
6- मिलन तिराहे की तरफ से होलीगेट की ओर किसी भी प्रकार का ऑटो ,ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन नहीं आ सकेंगे ।

नोटः- डींग गेट की तरफ से भरतपुरगेट/ होलीगेट की ओर आने वाले वाहन स्टेट बैंक की तरफ से डायवर्ट किये जायेंगे ये वाहन मल्टीलेवल पार्किंग एवं सेठ बीं.एन. पौद्दार स्कूल में बनी पार्किंग में पार्क होंगे । इसी प्रकार स्टेट बैंक की ओर से भैंस बहोरा होकर भरतपुर गेट व होली गेट आने वाले वाहनों को डींगगेट की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित/ डायवर्जन मार्गः-
1- मसानी चौराहे से डीगगेट की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं आ सकेगे तथा गोकुल रेस्टोरेन्ट से सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन मसानी चौराहा तक आ सकेगे , मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
2- गोवर्धन चौराहे से कृष्णानगर एवं मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे , ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- मण्डी चौराहे से कोई भी भारी वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
4- हाइवे कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
5- रोडवेज की बडी बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर तथा नये बस अड्डे से भूतेश्वर की ओर नहीं आयेंगी , ये बसे मालगोदाम रोड से गन्तब्य तक जायेंगी ।
6- हाईवे कट से रोडवेज की बडी बसे जो धौली प्याऊ की ओर आती है , पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , ये बसे मालगोदाम होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।

वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली एवं धनतेरस का त्योहार

वृंदावन। त्योहार जहाँ हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं वहीं दूसरी और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा उल्लास व नवीनता का संचार करते हैं परिवार व विद्यालय वह माध्यम हैं जो इनको उल्लास पूर्वक आयोजित करने का अवसर देते हैं। इसी क्रम में मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल एवं सेवाकुंज स्थित वृंदावन नर्सरी स्कूल के छात्रों ने दीपावली आयोजन के अवसर पर रंगोलियां बनाई, तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता माॅडलिंग, रैम्पवाॅक तथा संगीत, नृत्य तथा नाट्य मंचन द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
छात्रों ने वेस्ट मैटेरियल से आकर्षक सुन्दर बुके (गुलदस्ता) झालर, दीपक, लड़ियां शादी सजावट सामग्री बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा चावल वेस्ट पेपर, मिट्टी बालू, बुरादा, गुलाल आदि से रंगोलियां बनाईं। छात्रों ने ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संकल्प लिया कि वे आतिशबाजी पटाखे रहित दीपावली मनायेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डाॅ॰ ओमजी ने छात्रों व समस्त वीपीएस परिवार को सौहार्द समानता व एकजुटता तथा प्रेमपूर्वक अपनी संस्कृति को अग्रसित होने का संदेश देते हुए दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।
इस समारोह के पावन अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाॅ ओम जी एवं प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने समस्त वीपीएस परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के सफल संयोजन में दमयन्ती गोस्वामी, रागिनी श्रीवास्तव, अशोक सैनी, सीमा पाहूजा, दिशी गोस्वामी, हेमलता वर्मा, स्वेका राज, सपना शर्मा, आदित्य शर्मा, निधि गौड़, जूही मिश्रा, रिचा दुबे, पारुल वाष्र्णेय, शालू अग्रवाल, अंजना शर्मा, सृष्टि कौशिक, प्रियदर्शिनी आचार्य, मनोज सारथी आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया तथा समस्त वीपीएस परिवार की उपस्थिति सराहनीय रही।

विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता

-विद्यार्थियों को कराया नोएडा का शैक्षिक भ्रमण

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में गुरुवार का दिन विद्यार्थियों के लिए हर्षोल्लास एवं मौज मस्ती से भरा रहा। विद्यालय द्वारा कक्षा 4 से 8 वीं तक विद्यार्थियों को नोएडा का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। वहीं कक्षा पीजी से 3 तक के विद्यार्थियों को छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र का भ्रमण कराया गया। जहाँ बच्चों ने मौज मस्ती के साथ-साथ विभिन्न ज्ञानवर्धन एवं सामाजिक जागरुकता के प्रति ज्ञान अर्जन किया। भ्रमण की शुरुआत से ही हतोत्साहित विद्यार्थियों का जोश देखने लायक रहा। इस दौरान विद्यार्थियों को नोएडा स्थित किडजानिया इंटरैक्टिव इन्डोर थीम पार्क का भ्रमण कराया गया। जहाँ बच्चों ने बेबी ट्रेन, कैटरपिलर, मोनो साइकिल्स और जेट प्लेन आदि खेलकूदांे के मध्य जमकर मस्ती की। वहीं बाहरी भ्रमण के दौरान बच्चों को भौगोलिक एवं पुरातात्विक ज्ञानवर्धन जानकारी भी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पिकनिक विद फन ऐक्टिविटी भी आयोजित की। जिसमें खाने-पीने के साथ-साथ विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल-कूदों के माध्यम से भ्रमण में जमकर आनन्दलाभ लिया। इधर छोटे बच्चों के दल ने छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र में जमकर मस्ती की। इस दौरान उन्हें अक्षयपात्र की विशाल रसोई एवं हरितमा युक्त वातावरण में ज्ञानवर्धन जानकारी दी गई।
भ्रमण में साथ रहे विद्यालय निदेशक डाॅ ओम जी ने कहा कि वृन्दावन पब्लिक स्कूल विद्यार्थी के बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक प्रत्येक प्रकार के विकास को तत्पर है। ऐसे भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ समाज से जुड़ी विभिन्न उपयोगी गतिविधियों से खुद को जोड़ सकते हैं। इस दौरान स्वेका राज, सपना शर्मा, शिवानी गोयल, शालू अग्रवाल, निधि गौड़, पारुल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

वृंदावन। 21वां अखिल भारतीय विज्ञान मेला 4 से 7 नवंबर तक माधव विद्या निकेतन अमृतसर में आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय की छात्रा तान्या यादव ने किशोर वर्ग पत्रवाचन में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में भारत के 11 क्षेत्र से विद्या भारती विद्यालय के 270 बालक बालिकाओं ने सहभागिता की।
तान्या यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर पत्र वाचन करते हुए अपनी योग्यता का परिचय देकर तृतीय स्थान के साथ प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। छात्रा की सफलता में विज्ञान विषय के आचार्य आचार्य नेहा शर्मा,योगेश कुमार सैनी , केशव अग्रवाल, हेमंत शर्मा,, प्रिया शर्मा , सीमा दीक्षित , गौरी रावत , सूरज मोदक ने सहयोग दिया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद आदि ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपना शुभाशीष दिया।

इण्डस्ट्रियल विजिट से लौटे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

याकुल्ट कम्पनी में रोग प्रतिरोधी खाद्य पदार्थों की जानकारी हासिल की

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में अध्ययनरत एमबीए के छात्र-छात्राओं ने सोनीपत स्थित याकुल्ट कम्पनी का इण्डस्ट्रियल विजिट किया। इस विजिट में छात्र-छात्राओं ने कम्पनी पदाधिकारियों से भोजन में द्रवरूप में लिए जाने वाले रोग प्रतिरोधी खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की तथा उसे नोट किया।
कम्पनी की एच.आर. हेड स्वाति यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि हम सभी की रसोई में ऐसे पदार्थ होने चाहिए जोकि प्रतिदिन हमें तरोताजा बनाए रखने के साथ रोग प्रतिरोधी क्षमता भी प्रदान करते रहें। स्वाति यादव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि याकुल्ट कम्पनी इसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कम्पनी ऐसे कई प्रकार के लिक्विड फूड तैयार करती है जोकि इंसान के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हों।
इण्डस्ट्रियल विजिट में छात्र-छात्राओं ने कम्पनी के फूड प्लाण्टों का बारीकी से अवलोकन करने के साथ ही प्लाण्टों के मैनेजमेंट की पूरी जानकारी हासिल की। कम्पनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रोबायोटिक पदार्थों का महत्व और मानव स्वास्थ्य में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने इण्डस्ट्रियल विजिट को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्राचीन भारत में भी इसी प्रकार के पदार्थों के बारे में गुरुकुलों में बताया जाता था और उस काल में भी हमारे पूर्वजों की रसोई हेल्दी खाद्य पदार्थों से परिपूर्ण रहती थी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रोबायोटिक पदार्थों का बहुत महत्व है। अतीत में लोग लम्बी यात्राओं पर जाते समय ऐसे ही खाद्य पदार्थों का उपयोग किया करते थे और उन्हें अपने पास रखते थे।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में हुई मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 99वीं बोर्ड बैठक, पुनः संसोधन के साथ मास्टर प्लान 2031 को किया गया स्वीकृत

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत आवासीय योजना के प्रस्ताव और लैंड पूल योजना योजनांतर्गत तलपट मानचित्र में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव को मंडलायुक्त महोदया द्वारा किया गया पारित

मीराबाई जी के 525वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक आयोजित बृज रस उत्सव 2023 की तैयारियों की मंडलायुक्त महोदया ने की समीक्षा

मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में आज बुधवार को आगरा स्थित लघु सभागार में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 99वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मथुरा वृंदावन मास्टर प्लान 2031 पर चर्चा हुई। शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में पुनः संशोधन के साथ मास्टर प्लान को स्वीकृत करते हुए मंडलायुक्त महोदया ने एमवीडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि संसोधित मास्टर प्लान 2031 को लागू कराने हेतु जल्द शासन को भेजा जाए।

बैठक में एमवीडीए उपाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत आवासीय और व्यावसायिक कॉलोनी के विकसित हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिस पर चर्चा करने के बाद मंडलायुक्त महोदया द्वारा बरसाना, छाता और रहीमपुर में आवासीय योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत दो योजना हेतु राजस्व ग्राम वाटी और जैंत के तलपट मानचित्रों में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति के बाद मंडलायुक्त महोदया द्वारा पारित किया गया।

अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की स्थिति देखी। मंडलायुक्त महोदया ने निर्माणाधीन कॉलोनियों को प्रमुखता से ध्वस्तीकरण किये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रभु श्रीकृष्ण की परमभक्त मीराबाई जी के 525वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, ब्रजतीर्थ विकास परिषद, उ०प्र० पर्यटन और मथुरा-वृंदावन जिला प्रशासन द्वारा हस्त शिल्प मंत्रालय के सहयोग से 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक आयोजित किये जा रहे बृज रस उत्सव 2023 की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस आयोजन को भव्य एवं यूनिक बनाने के लिए जिलाधिकारी मथुरा और एमवीडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए।

चावल बेचने होडल जा रहे ट्रैक्टर को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

बदमाश घटना स्थल पर चावल से लदी ट्रॉली को छोड़ गए

रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना: सहार क्षेत्र से चावल लेकर होडल बेचने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा। बदमाश चावल से लदी ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर को ले गए। घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बरसाना क्षेत्र के नगला सेट्टी से सतवीर अपने भाई खड़क सिंह के साथ चावल बेचने होडल जा रहा था। तभी शिवाल व बझेड़ा के बीच बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ट्रैक्टर को रोक लिया। ड्राइवर सतवीर व उसके भाई से मारपीट कर ट्रैक्टर को ले गए। बदमाश चावल से लदी ट्रॉली को मौके पर ही छोड़ गए। घटना के बाद पीड़ित ने बरसाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर सतवीर की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम अज्ञात लुटेरों के तलाश में जुटी हुई है।

जीएलए के छात्रों ने आईआईटी जोधपुर में झटके 6 मेडल

-कबड्डी और वालीबाल मे आईआईटी जोधपुर में जीएलए बना चैंपियन

-जीएलए के छात्रों ने आईआईटी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्पोर्टस फेस्ट में किया बेहतर प्रदर्शन

मथुरा : आईआईटी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्टस फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के छात्र खिलाड़ियों ने पदकों की बौछार कर दी। वॉलीबॉल में स्वर्ण, कबड्डी में स्वर्ण, बास्केटबॉल में सिल्वर, फुटबॉल में कांस्य एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 मीटर में एवं 4 गुणा 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।

कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिन आईआईटी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्टस फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट में कई प्रदेशों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जीएलए विश्वविद्यालय की तरफ से करीब 69 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया।

जीएलए से कबड्डी खिलाड़ी विपिन कुमार, दीपक, दुर्गेश, नरेश सिंह, माधव शर्मा, अंकुश यादव, सौरभ सिंह, आलोक कुमार, हिमांशु प्रताप सिंह, पवन सिंह, योगेंद्र कुमार और गौतम की टीम ने सलोनी विद्यालय, आइआइटी जोधपुर, आइआइटी जबलपुर, जेएसी पाली आदि छात्र खिलाड़ियों की टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल में जीएलए ने सलोनी विद्यालय की टीम को 56-21 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

वॉलीबॉल कोच श्याम नारायण राय के अनुसार जीएलए खिलाड़ी विशाल कौशिक, प्रियांशु यादव, यशराज सिंह, मयंक पटेल, मोंटी शर्मा, आदित्य पांडे, आयुष्मान वर्मा, लावण्या शर्मा, भास्कर कुशवाहा, संचित मित्तल की टीम ने आईआईटी जोधपुर, आईआईटी जबलपुर, वाईएमसीए, चितकारा यूनिवर्सिटी आदि की टीमों को हराकर विजेता बनी और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बास्केटबॉल कोच आशीष कुमार राय के अनुसार खिलाड़ी ऋतिक कौशिक, उत्कर्ष कंवर, विकल्प पचौरी, विष्णु सोलंकी, दीपेंद्र माहेश्वरी, आलोक राय, राहुल कश्यप, आर्यंस भाटी, शिवांश त्रिपाठी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।

फुटबॉल कोच ब्रिज बिहारी सिंह के अनुसार खिलाड़ी प्रियांशु सिंह, राहुल रुद्रा, आदित्य राजपूत, हर्ष कुमार, आकाश पटेल, यश रावत, राज गुप्ता, आर्य सिंह, डार्विन मैथ्यूज, आर्यन मलिक, मृगांग गोई, सार्थक शर्मा, ओंकार सिंह, विकास परवानी की टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनिल कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य, चार गुणा 400 मीटर की रेस में पारस करब, गौतम, रिशांक शर्मा, भूपेश की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर सभी विजयी छात्र खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र निरंतर खेलों में बेहतर खेलने के लिए वचनबद्ध हैं। डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से निरंतर छात्र एवं छात्राएं विभिन्न स्थानों पर खेलने के दौरान अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं, जो कि विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है।

इस मौके पर जीएलए खेल विभाग के के कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, राहुल उपाध्याय, श्याम नारायण राय, आशीष कुमार राय, आकाश कुमार, हरिओम शुक्ला, रितु जाट, सोनिका आदि का आशीर्वाद छात्रों को प्राप्त हुआ।