Tuesday, May 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में हुई मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की...

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में हुई मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 99वीं बोर्ड बैठक, पुनः संसोधन के साथ मास्टर प्लान 2031 को किया गया स्वीकृत

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत आवासीय योजना के प्रस्ताव और लैंड पूल योजना योजनांतर्गत तलपट मानचित्र में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव को मंडलायुक्त महोदया द्वारा किया गया पारित

मीराबाई जी के 525वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक आयोजित बृज रस उत्सव 2023 की तैयारियों की मंडलायुक्त महोदया ने की समीक्षा

मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में आज बुधवार को आगरा स्थित लघु सभागार में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 99वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मथुरा वृंदावन मास्टर प्लान 2031 पर चर्चा हुई। शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में पुनः संशोधन के साथ मास्टर प्लान को स्वीकृत करते हुए मंडलायुक्त महोदया ने एमवीडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि संसोधित मास्टर प्लान 2031 को लागू कराने हेतु जल्द शासन को भेजा जाए।

बैठक में एमवीडीए उपाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत आवासीय और व्यावसायिक कॉलोनी के विकसित हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिस पर चर्चा करने के बाद मंडलायुक्त महोदया द्वारा बरसाना, छाता और रहीमपुर में आवासीय योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत दो योजना हेतु राजस्व ग्राम वाटी और जैंत के तलपट मानचित्रों में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति के बाद मंडलायुक्त महोदया द्वारा पारित किया गया।

अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की स्थिति देखी। मंडलायुक्त महोदया ने निर्माणाधीन कॉलोनियों को प्रमुखता से ध्वस्तीकरण किये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रभु श्रीकृष्ण की परमभक्त मीराबाई जी के 525वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, ब्रजतीर्थ विकास परिषद, उ०प्र० पर्यटन और मथुरा-वृंदावन जिला प्रशासन द्वारा हस्त शिल्प मंत्रालय के सहयोग से 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक आयोजित किये जा रहे बृज रस उत्सव 2023 की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस आयोजन को भव्य एवं यूनिक बनाने के लिए जिलाधिकारी मथुरा और एमवीडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments